detail news only from Chhattishgarh ,dated: 10th January 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गांव-गांव में छिपी नैसर्गिक खेल प्रतिभाओं को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ने सामने आने का बेहतरीन अवसर दिया है। इसी क्रम में कबीरधाम जिले के छोटे से गांव तालपुर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने आई आठ साल की कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी स्नेहा पटेल ने 02 घंटा 20 मिनट तक फुगड़ी खेलकर सबको अचंभित कर दिया। स्नेहा के नन्हें कदम फुगड़ी खेलते हुए जब 2 घंटे के बाद भी नहीं रूके और लगातार चलते रहे तो लोग अचंभित होकर उत्सुकता से उसकी खेल प्रतिभा को टकटकी लगाकर देखते रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फुगड़ी खेलकर स्नेहा सबकी फेवरेट बन गई, और उसकी जमकर सराहना हुई।

प्रतियोगिता में 18 से कम आयु की महिला वर्ग में स्नेहा ने अपने से बड़े उम्र के प्रतिभागियों को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। शांत और संकोची स्नेहा के कदमों में गजब की स्फूर्ति और चपलता दिखाई दी। स्नेहा के पिता श्री भीखम पटेल ने बताया कि स्नेहा ने खुद-बखुद बच्चों के बीच फुगड़ी खेलना सीखा है। उसने जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर जीत हासिल की है इसकी उन्हें बेहद खुशी है। उसके कारण उन्हें राजधानी तक आने का सौभाग्य मिला। पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद भी दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की है। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन राजधानी रायपुर के विभिन्न खेल परिसरों में किया जा रहा है। विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को फिर से मुख्यधारा में लाने की पहल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को खेल प्रेमियों की मुक्तकंठ से सराहना मिल रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गौठानों में सोलर ड्रायर उपलब्ध कराए जाएंगे। धमधा और पत्थलगांव में टमाटर के बड़े पैमाने पर उत्पादन को देखते हुए इन क्षेत्रों के गौठानों में टमाटर को सूखा कर विक्रय का काम प्रारंभ किया जा सकता है। इसी तरह अन्य स्थानों में छत्तीसगढ़ की भाजियों को सूखा कर उनके विक्रय की शुरूआत की जा सकती है। इस नये कार्य से भी किसानों और समूहों की आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि के ऑनलाईन अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में गौपालकों, गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 7 करोड़ 05 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया। उन्होंने 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.29 लाख क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 59 लाख रूपए, गौठान समितियों को 1.46 करोड़ रुपए और महिला समूहों के खाते में 01 करोड़ रूपए की लाभांश राशि अंतरित की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

********Advertisement********



37 गौठानों में शुरू होगी गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि प्रदेश के 25 जिलों के 37 गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की 37 यूनिटें इस माह के अंत तक स्थापित हो जाएंगी। वर्तमान में रायपुर और दुर्ग जिले में 2-2 और कांकेर में 01 प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है, 8997 लीटर उत्पादित प्रकृतिक पेंट में से 3307 लीटर की बिक्री से स्व-सहायता समूहों को 7 लाख 2 हजार 30 रुपए की आमदनी हुई। 

ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत के विक्रय से महिला समूहों को 22.43 लाख रूपए की आय

96 गौठनों में 4 रुपए लीटर में 1 लाख 15 हजार 423 लीटर गौमूत्र की खरीदी की गई है। जिससे बनाए गये कीटनाशक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत की बिक्री से महिला स्व- सहायता समूहों को 22.43 लाख रूपए की आय हुई है। मुख्यमंत्री की पैरा दान की अपील पर किसानों ने गौठनों में 10.32 लाख क्विंटल पैरा दान किया है। 

स्वावलंबी गौठान कृषि विभाग की तुलना में खरीद रहे हैं ज्यादा गोबर

पिछले पखवाड़े में खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.59 करोड़ रुपए की राशि में से 1.76 करोड़ रुपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया, जबकि 4564 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से गोबर खरीदी के एवज में 2.83 करोड़ रूपए का भुगतान किया है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 ओलंपिक के आखरी दिन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। कब्बडी में महिला वर्ग की 0 से 18 वर्ष में दुर्ग संभाग ने प्रथम, रायपुर संभाग में द्वितीय और बस्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 18 से 40 वर्ष के उम्र में दुर्ग संभाग ने प्रथम, रायपुर संभाग ने द्वितीय और बिलासपुर संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। सबसे अधिक प्रभावित किया 40 से अधिक उम्र की महिलाओं के वर्ग ने जिसमें प्रथम स्थान में दुर्ग संभाग रहा दूसरे स्थान में रायपुर संभाग में बाजी मारी तो वही तीसरा स्थान बिलासपुर संभाग ने हासिल किया। 



कब्बडी में पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों में 0 से 18 आयु वर्ग में बिलासपुर संभाग प्रथम, द्वितीय बस्तर संभाग और तृतीय सरगुजा संभाग रहा। 18 से 40 आयु वर्ग के पुरुष खिलाड़ियों में रायपुर संभाग ने प्रथम, बस्तर संभाग ने द्वितीय और दुर्ग संभाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। 40 से अधिक आयु वर्ग के पुरुष खिलाड़ियों में दुर्ग संभाग को प्रथम, रायपुर संभाग को द्वितीय और बस्तर संभाग को तीसरा स्थान मिला।



उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला गया, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 खेल विधाओं का आयोजन किया गया। विभिन्न स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ, जिसका भव्य आयोजन राजधानी रायपुर 08 जनवरी से 10 जनवरी तक हुआ।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022- 23 के अंतिम दिन आज यहां राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग से जीत कर आए बच्चे से लेकर बुजुर्ग खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। बस्तर संभाग के खिलाड़ी महिला एवं पुरूष वर्ग के तीन श्रेणियों में पहला स्थान पाने में सफल रहे। 



खो-खो प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु के पुरुष वर्ग में दुर्ग संभाग ने बाजी जीती और पहला स्थान प्राप्त किया। रायपुर संभाग को दूसरा और बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 18 से 40 वर्ष के पुरुष वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, दुर्ग द्वितीय और बिलासपुर संभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 40 वर्ष से अधिक के पुरूष वर्ग में रायपुर संभाग का दबदबा कायम रहा और उसने पहला स्थान पाया। इस वर्ग में दुर्ग संभाग दूसरे और बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहा।



खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेशभर से जीत कर आई महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया। 18 वर्ष से कम आयु की महिला वर्ग में बस्तर संभाग को पहला, दुर्ग संभाग को दूसरा और बिलासपुर संभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 18 से 40 वर्ष की महिला वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, दुर्ग द्वितीय और बिलासपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित मैच में बिलासपुर संभाग प्रथम, दुर्ग द्वितीय और रायपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। खिलाड़ियों ने कहा - ग्रामीण खेल आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक पहंुचे



रायपुर संभाग से सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोडा से खो-खो खेलने राजधानी आए श्री क्षीरसागर केंवट ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों का यह पहला और सफल आयोजन है। इससे छत्तीसगढ़ के भंवरा, बांटी, गिल्ली-डंडा, खो-खो, कबड्डी जैसे ग्रामीण खेल उभर कर सामने आएं हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने खेलों में उत्साह से भाग लिया और जोरदार खेले। अपने प्रदर्शन के बल पर पूरे प्रदेश से छनकर खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने आए हैं। ऐसा आयोजन बार-बार होता रहे। ग्रामीण खेल आगे बढ़ें और अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक पहंुचे। बच्चे, महिलाएं आगे बढ़कर पदक लाएं और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।



********Advertisement********



महिलाओं ने घर की चार-दिवारी से बाहर निकलकर प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

दुर्ग संभाग के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के भैंसबोड़ गांव से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खो-खो खेलने आईं श्रीमती उमेश्वरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के लिए आभार जताते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों के आयोजन से हम जैसी कई महिलाओं को घर से बाहर निकलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। हमारी खो-खो टीम में 12 सदस्य हैं। इस साल उनकी टीम ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अगले साल पहले स्थान के लिए तैयारी करेंगे। उनकी टीम की सदस्य श्रीमती चित्ररेखा मंडावी ने कहा कि उन्होंने शादी के पहले खो-खो खेला था। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से शादी के बाद पहली बार उन्हें खो-खो खेलने का अवसर मिला। इससे उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हम सभी महिलाओं में खेल से नया उत्साह आया है। अगले साल हमारी टीम पहला स्थान लाने का प्रयास करेगी। महिला टीम के प्रभारी खेल अधिकारी श्री सोन सिंह दुग्गा ने कहा कि उन्होंने गांव से राज्य स्तर तक ओलंपिक खेल आयोजन देखा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं में अपने परंपरागत खेलों को लेकर गजब का जोश और उत्साह दिखाई दिया। आगे भी यह आयोजन होते रहना चाहिए। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


विशेष सचिव सहकारिता श्री हिम शिखर गुप्ता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। विशेष सचिव सहकारिता श्री हिम शिखर गुप्ता ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को धान खरीदी के 48 घंटे के भीतर किसानों के धान की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सहकारी बैंकों की शाखाओं में 31 मार्च तक 115 एटीएम लगाने का लक्ष्य है। नाबार्ड सहायता अंतर्गत आरआईडीएफ योजना से 725 गोदाम निर्माण की स्वीकृति किया गया है। इस सभी गोदामों का निर्माण वर्षाकाल के पूर्व समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में धान खरीदी की समीक्षा में पाया कि छŸाीसगढ़ में 2616 धान उपार्जन केन्द्र के माध्यम से अब तक 89 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी किया जा चुका है। अब तक 17,772 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा चुका है। ऋण के विरूद्व वसूली की समीक्षा में बताया गया कि 5663 करोड़ रूपए की मांग के विरूद्व 4580 करोड़ रूपए की वसूली हो चुकी है, जो कि 80 प्रतिशत है। अधिकारियों ने बताया कि छŸाीसगढ़ में सहकारी बैंेकों की कुल 326 शाखाएं है, जिसमें 110 एटीएम कार्यरत हैं। बैठक में निर्देशित किया गया कि 31 मार्च 2023 तक 115 एटीएम लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इससे किसानों को राशि आहरण में सहुलियत होगी। छŸाीसगढ़ में 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां है। इन समितियों में 1365 माइक्रो एटीएम प्रदान किया जा चुका है।

नाबार्ड सहायता अंतर्गत आरआईडीएफ योजना से स्वीकृत 725 गोदामों में से 624 गोदाम निर्माण का कार्यादेश जारी किया जा चुका है एवं निर्माण कार्य प्रगति पर है। विशेष सचिव सहकारिता ने अधिकारियों को इन सभी गोदामों का निर्माण वर्षा काल के पूर्व करने का निर्देश दिया गया।

नेशनल डेटाबेस के अनुरूप कम्प्यूटराईजेशन किया जाना है। इस संबंध में 2058 पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इसके लिए समितियों के समस्त लेखा पत्रकों में दर्ज कर उनका 31 मार्च तक मिलान सुनिश्चित कर लिया जाए।

बस्तर एवं सरगुजा संभाग में बैंकिंग विस्तार की समीक्षा के दौरान बस्तर संभाग में बैंकिंग विस्तार एवं एटीएम स्थापना के प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। इसके लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के सीईओ श्री एस. के. जोशी पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। नाबार्ड सहायता अंतर्गत आर.आई.डी.एफ. योजना से गोदाम निर्माण की जिलेवार समीक्षा में राजनांदगांव जिले में स्वीकृत गोदाम का निविदा नहीं निकाले जाने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के सीईओ श्री सुधीर सोनी के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। उप पंजीयक जिला दुर्ग श्री अवधेश मिश्रा को आडिट, अंकेक्षण वसूली एवं समितियोें के परिसमापन की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया।

********Advertisement********

उप पंजीयक राजनांदगांव के द्वारा बैठक में राजनांदगांव जिले के मेढ़ा समिति में लगभग 2 से 2.50 करोड़ रूपए एवं मुढ़ीपार समिति में 50 लाख रूपये का ऋण असंतुलन प्रकरण की जानकारी दी गई। इस संबंध में जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के सीईओ श्री सुधीर सोनी को दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा फोरेंसिक आडिट का निर्देश दिया गया। साथ ही संयुक्त पंजीयक संभाग दुर्ग को इन समितियों का स्पेशल आडिट के निर्देश भी दिए गए। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, नवीन एटीएम स्थापना, माइक्रो एटीएम की उपलब्धता एवं संचालन एवं सहकारी शक्कर कारखाना का संचालन एवं गन्ना क्रय राशि भुगतान की समीक्षा में बिलासपुर जिले में विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाये जाने के कारण उप पंजीयक बिलासपुर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया गया। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में निर्माणाधीन ईथेनाल प्लाट स्थापना की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर पंजीयक श्री हितेश दोशी, अपर पंजीयक श्री एच.के.नागदेव, उप सचिव सहकारिता श्री पी.एस.सर्पराज, संयुक्त पंजीयक श्री उमेश तिवारी, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के. एन. कान्डे सहित सभी संभागों के संयुक्त पंजीयक और जिलों के उप पंजीयक, सहकारी शक्कर कारखानों के प्रबंध संचालक एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आज जिला संयुक्त कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

कलेक्टर ने कहा कि संवेदनशील पहलुओं तथा मुद्दों पर सतर्कता व सजगता बरतते हुए किसी भी घटना के मूल में जाकर उसके कारणों का पता लगाएं और सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर हर संवेदनशील मुद्दों पर गम्भीरता से रणनीति तैयार करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों पर सतत निगरानी रखते हुए नियंत्रित करने पर जोर दें। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। बैठक में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले मुद्दों, धार्मिक एवं समुदाय आधारित मुद्दों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

एसपी ने कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए राजस्व व पुलिस सभी आपस में बेहतर समन्वय करें और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखें। किसी प्रकार की घटना या मामला होने पर तत्काल सूचना दें, कहीं पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सूचना तंत्र मजबूत होगी उतनी ही बेहतर तरीके से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी रायपुर में भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ अनोखा विरोध जताया। विकास ताश की गडि्डयां के साथ दिखे, लखमा खरीद रहे थे चखना, जुनेजा स्कूटर पर ढेबर को बिठाए घूमते नजर आए। कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं का ये रूप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरा। भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताया।

दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास भाजपा नेता अवैध चौपाटी का विरोध कर रहे हैं। राजेश मूणत की अगुवाई में जारी इस आंदोलन में कुछ अलग तरह का विरोध प्रदर्शन भी दिखा। भाजपा के लोगों ने कांग्रेस नेताओं का मुखाैटा लगाया, सिगरेट सेंटर, अपराध सेंटर, सट्‌टा सेंटर का बोर्ड उन दुकानों पर लगा दिया जिसे नगर निगम बना रहा है।भाजपा के प्रदर्शनकारी हर दुकान के बाहर विभागीय मंत्री का मुखौटा पहन कर युवा खड़े हो गए और दुकानों के माध्यम से उन विभागों की विफलताएं नाकामियां और भ्रष्टाचार को दिखाया । युवाओं ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा , कानून व्यवस्था , माफियाराज , भ्रष्टाचार , अपराध , सड़क , परिवहन , सामाजिक समरसता और नशे का कारोबार, अवैध शराब विक्रय जैसे विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पूर्णतः विफल है।

साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास बन रही चौपाटी का मामला कोर्ट जा पहुंचा है। खुद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसके लिए याचिका लगाई है। राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के विधिक सलाहकारों ने न्यायालय के समक्ष चौपाटी निर्माण की रोक के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विचार करते हुए न्यायालय ने 1 सप्ताह के भीतर जवाब तलब के आदेश दिये हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दस्तवेज और साक्ष्य के आधार पर एक हफ्ते में अपना पक्ष रखना होगा ।

********Advertisement********

पूर्व मंत्री राजेश मूणत का दावा है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड पर सड़क किनारे चौपाटी बनाना अवैध है। छोटे ,गरीब ठेले, खोमचे वालों की रोजी रोटी छीनने की साजिश है। कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है।भाजपा सरकार के शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल ,सेंट्रल लाइब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया,लेकिन एजुकेशन हब में बीते 4 साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं,उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं। हम उच्च न्यायालय भी जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। यूथ हब की आड़ में यहां चौपाटी विकसित कर कांग्रेस अपने लोगों को जगह दे देंगे। यहां हॉस्टल में स्टूडेंट रहते हैं उनकी सुरक्षा का भी मसला है।

इस मसले पर कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दावा किया गया कि साइंस कॉलेज मैदान के पास जिस यूथ हब के विरोध में पूर्व लोक निर्माण मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत धरना देकर बैठे हैं, उसका प्रस्ताव खुद उनकी सरकार में तैयार हुआ था। कांग्रेस ने शनिवार को दस्तावेजों के सहारे भाजपा के स्टैंड पर पलटवार किया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने दस्तावेज जारी कर कहा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट बचाने के लिए राजेश मूणत इसके जरिए राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आरक्षण संशोधन विधेयक को राजभवन में अटके 40 दिन पूरे हो गये है। अभी तक राजभवन ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के आदिवासी नेता आरक्षण विधेयक पर अपना रुख साफ करें। आरक्षण संशोधन विधेयक में आदिवासी समाज के लिये 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। बिलासपुर हाई कोर्ट से 58 प्रतिशत आरक्षण को 50 प्रतिशत किये जाने पर आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आरक्षण विधेयक राजभवन में रुका है तो इसका खामियाजा आदिवासी समाज को सबसे ज्यादा हो रहा। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है वह हस्तक्षेप कर आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल को हस्ताक्षर करने को कहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पारित करवाये गये आरक्षण संशोधन विधेयक में ओबीसी के लिये भी 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ओबीसी वर्ग से आते है लेकिन ओबीसी वर्ग के हितों के खिलाफ जाकर वे लोग भी आरक्षण विधेयक को राजभवन में रोकवाये है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वर्तमान विधेयक को बनाने के ठोस आधारों का अध्ययन किया है। कांग्रेस ने सर्व समाज को आरक्षण देने अपना काम पूरी ईमानदारी से करके सभी वर्गो के लिये आरक्षण का प्रावधान किया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति को उनकी जनगणना के आधार पर तथा पिछड़ा वर्ग को क्वांटी फायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का प्रावधान किया। इस विधेयक में अनुसूचित जनजाति के लिये 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिये 13 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो को भी 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। 72 प्रतिशत का आरक्षण सभी वर्गो की आबादी के अनुसार निर्णय लिया है। यह विधेयक यदि कानून का रूप लेगा तो हर वर्ग के लोग संतुष्ट होंगे। सभी वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने सामाजिक न्याय को लागू करने यह विधेयक बनाया गया है। इस विधेयक को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया है इसको रोकना जनमत का अपमान है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गरियाबंद जिले में 200 रुपए मांगने पर 7 दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त का पहले अपहरण किया और बाद में चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी की रात से उरमाल का बाइक मैकेनिक वाहिद अली (26 वर्ष) अपनी दुकान को छोड़कर लापता हो गया था। उसका छोटा भाई शामिद अली जब दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान खुली हुई है और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। पहले तो उसे लगा कि भाई यहीं आसपास कहीं होगा, लेकिन जब वो वापस नहीं लौटा, तो उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

7 जनवरी को देवभोग थाने में परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया। वाहिद का उसके दोस्तों के साथ पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था, इसलिए परिजनों को उसके दोस्तों पर कुछ गलत कर देने की आशंका थी। SDOP अनुज गुप्ता ने संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि 9 जनवरी की सुबह एक बार फिर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या कर उन्होंने वाहिद की लाश को दफना दिया था। उनकी निशानदेही पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर खून से लथपथ लाश निकलवाई गई।

********Advertisement********

पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की जो वजह बताई, वो बेहद चौंकाने वाली है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को जयप्रकाश और भोज अपनी बाइक बनाने वाहिद के पास आए थे। बाइक बनाने का खर्च 200 रुपए आया। जब वाहिद ने अपने पैसे मांगे, तो दोस्तों को ये नागवार गुजरा। उन्होंने अपनी दोस्ती का हवाला देते हुए पैसे नहीं देने की बात कही, जिस पर वाहिद और दोस्तों का आपस में विवाद हो गया। वाहिद ने पैसे नहीं देने पर जयप्रकाश और भोज को गालियां दे दीं, जिससे वे आक्रोशित हो गए।

आरोपी जयप्रकाश ने लगभग 12 इंच वजनी चाकू ऑनलाइन मंगाया था। पकड़े गए आरोपियों में से उमाशंकर सोनवानी ओडिशा में युवक का गला रेतने के मामले के वारदात में भी शामिल था। आरोपी अक्सर फिल्मी स्टाइल की कॉपी करते देखे जाते थे। वाहिद का अपहरण करने के बाद उसका भी फिल्मी स्टाइल से पहले गला रेता गया, फिर एक के बाद एक 10 से भी ज्यादा वार पेट और सीने पर करके उसे मौत के घाट उतार दिया। अपहरण की रात 6 जनवरी को ही वाहिद की हत्या कर दी गई थी। उसके शव को पास के एक श्मशान में डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर आरोपियों ने दफना भी दिया था।

देवभोग थाना प्रभारी बोधन लाल साहू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 365, 364, 201, 147, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी किशन हरपाल (27 वर्ष) निवासी सरगिगुड़ा, जय प्रकाश मरकाम (20 वर्ष) निवासी मूंनगापदर, कौशल पावड़े (22 वर्ष) निवासी उरमाल, बृजलाल मांझी (22 वर्ष) निवासी उरमाल, भवानी शंकर हरपाल (18 वर्ष) निवासी सरगिगुड़ा, उमाशंकर सोनवानी (19 वर्ष) निवासी मटिया को गिरफ्तार कर जेल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 4 साल में जो काम किया है वह काम किसी भी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री में करने की क्षमता नहीं है न ही उनके पास सोच है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 4 साल के भीतर प्रदेश की जनता से किए गए लगभग 90 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। आज छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है। ऐसी क्षमता किसी भी भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में नहीं है। भाजपाशासित राज्यों का एजेंडा वादाखिलाफी करना है। प्रदेश के 20 लाख किसानों के 11 हजार करोड़ का कर्ज एवं सिचाई कर 350 करोड़ रुपए का माफ किया गया है जो भाजपा शासित राज्यों में नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ के किसानों को इस वर्ष धान की कीमत 2640 रुपये एवं 2660 रुपए मिल रहा है। वह किसी भी राज्य की भाजपा सरकारे नही दे रही है। बल्कि भाजपा शासित राज्यों में किसानों की हालत खराब है। उनकी उपज का सही कीमत नहीं मिल रहे हैं। सरकार उपज नहीं खरीदनी है और समय पर किसानों को बिजली और रासायनिक खाद नही भी नहीं दे रही है। प्रदेश में ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को गांव में रहने वाले पंडितों को लोहार मोची बैगा गुनिया जाति के लोगों को 7000रु सालाना आर्थिक मद्द की जा रही है जो अन्य भाजपा की सरकारें अपने राज्यों में नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली आधी दरों पर दे रही है। भाजपा शासित राज्यों में बिजली की महंगाई दरों से जनता परेशान है। 24 घंटा बिजली भी वहां नहीं मिलता है। प्रदेश में 2 किलो में गोबर की खरीदी और 4 रु. लीटर में गोमूत्र की खरीदी हो रही है। 65 वनोपज के समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है देश में कुल खरीदे गए वनोपज में प्रदेश की भागीदारी लगभग 80 प्रतिशत है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 280 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर प्रदेश के किसान गरीब मजदूर के बच्चों को निशुल्क में अंग्रेजी की शिक्षा दे रही है और नए शिक्षा सत्र में लगभग साढे 400 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की है जो किसी भी भाजपाशासित सरकारे अपने राज्यों में अंग्रेजी की शिक्षा निशुल्क नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ में होने वाले कंपटीशन एग्जाम प्रवेश परीक्षा भर्ती परीक्षा निशुल्क लिया जा रहा है। प्रदेश में 2 साल में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोला गया है जिसके चलते प्रदेश में 728 सीटों में बढ़ोतरी हुई है और नेट में 500 नंबर प्राप्त करने वाले बच्चे भी अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं यह सुविधा किसी भी भाजपा शासित राज्यों में नहीं है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना, नोनी दाई क्लिनिक, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपए तक की मदद गंभीर बीमारी का इलाज के लिए प्रदान कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 10th January 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Jan/2023

🌐 आज इंदौर में होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू; छत्तीसगढ़ को मिलेगी सौगात🌐

आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में काफी कुछ खास होने जा रहा है. इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन होगी, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी.आज इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीसरा और आखिरी दिन है. समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. इस दौरान वो 30 प्रवासी भारतीयों को भारत सरकार की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार देंगीं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 10/Jan/2023

🌐 एनडीआरएफ की टीम झुमका बोट क्लब में बाढ़ की स्थिति से निपटने 12 जनवरी को करेगी मॉक एक्सरसाइज🌐

झुमका बोट क्लब में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 03 री बटालियन मण्डली कटक की टीम द्वारा झुमका बोट क्लब में 12 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का अभ्यास किया जाएगा जिसमें बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बचावकर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा। टीम द्वारा बाढ़ की स्थिति में, आपदा के समय बचने और सावधानी बरतने के तरीके, लोगों को रेस्क्यू, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित निकालने, राहत शिविर तक लाने, मेडिकल सुविधाएं और भोजन पानी उपलब्ध कराने का अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के सम्बंध में कल 11 जनवरी को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव प्रशिक्षण हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12.00 बजे से किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 10/Jan/2023

🌐 रायपुर पहुंची ये बॉलीवुड अभिनेत्री; फिल्म मिसेज फलानी’ के शुभ मुहूर्त में हुई शामिल🌐

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की आगामी फिल्म मिसेज फलानी का मुहूर्त आज रायपुर में किया गया। इस मौके पर स्वरा भास्कर और फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा कई नामी हस्तियां भी मौजूद थी। स्वरा भास्कर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित नजर आई। उन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती की काफी सराहना भी की। बता दे, इस फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा और फिल्म की हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। मतलब ये कि इस फिल्म में स्वरा भास्कर 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस श्री परोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाई जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Jan/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की 11 जनवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने शास्त्री जी के देश के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि शास्त्री जी ने आजादी के पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद सशक्त भारत के निर्माण में अतुल्य योगदान दिया। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और इसके कारण उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने जवानों के बलिदान के साथ अन्नदाता किसानों की मेहनत को भी सम्मान दिलाया। शास्त्री जी के काम के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति उनके निर्णयों और कार्यों में दिखाई देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करने वाले शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया, उनके जीवन मूल्य हमेशा सब को प्रेरित करते रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Jan/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने ग्राम बतरा पहुंचकर संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े की माता स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े को दी श्रद्धांजलि🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले में संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े के गृह ग्राम बतरा पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती बालकुंवर राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शोक संतप्त परिवार से भेंटकर इस शोक की घड़ी में ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है कि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े की माता श्रीमती बाल कुंवर राजवाड़े का विगत 30 दिसंबर को निधन हो गया था। 

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 10/Jan/2023

🌐 अवैध शराब परिवहन करने वाले 01 आरोपी को थाना पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मो सा. से भारी मात्रा मे देशी शराब लेकर खोखरा से कुटरा की तरफ बिक्री करने लेकर जा रहा है, सूचना पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा भड़ेसर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी विजय कश्यप उम्र 35 वर्ष ग्राम कुटरा थाना पामगढ़ निवासी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में 90 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जिसकी कुल मात्रा 16.200 लीटर कीमती 7200/- रुपए एवं मोटर साइकिल कुल जुमला कीमती 37200/- रुपए बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 20/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी विजय कश्यप को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुसुम, प्र.आर.संतोष पाण्डे, राजेश कोशले, आरक्षक राजेश कश्यप, श्याम ओग्रे, उमेश दिवाकर का योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page