मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए मंगलवार को लुंड्रा विधानसभा के सहनपुर ग्राम पहुंचे. यहां आम के पेड़ के नीचे लोगों से भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं. मुख्यमंत्री ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए धौरपुर में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आए इसके लिए मुख्यमंत्री ने धौरपुर में एसडीएम कार्यालय कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने मछली नदी पर पुल निर्माण, रघुनाथपुर में उप तहसील खोलने, सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने के साथ ही सहनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने साप्ताहिक बाजार में शेड और चबूतरा का निर्माण, शासकीय उ.मा. स्कूल लुंड्रा एवं कुदारी लमगांव में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, शासकीय उ.मा. विद्यालय करौली, बरगीडीह, रघुनाथपुर में भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी है.
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह भी कहा है कि जनता की सुविधा के लिए जहां जिस चीज की आवश्यकता होगी वहां उसे जरूर पूर्ण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के सातवें दिन आज सरगुजा(अम्बिकापुर) जिले के विधानसभा क्षेत्र लुंड्रा के ग्राम करजी-कतकालो पहुंचे। उन्होंने ग्राम करजी में आम के पेड़ों के बीच पारंपरिक रूप से बांस और पैरे से बनी छप्पर के नीचे बैठकर आमजनों से भेंट-मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। गौरतलब है कि बांस और पैरे से बने इस पारंपरिक छप्पर का निर्माण पड़ोसी गांव परसोढ़ी खुर्द के बंसोड़ समुदाय के लोगों द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस दौरान ग्राम करजी में कक्षा 11वीं की छात्रा मधुलिका प्रजापति के आग्रह पर हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करजी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, एसबीआई का ए.टी.एम. प्रारंभ करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ग्राम टपरकेला में सामुदायिक भवन निर्माण, कुबेरपुर और आमादरहा में सोलर लिफ्ट इरिगेशन की स्थापना की जाएगी।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान करजी के ग्रामीणों से उनका हाल-चाल जाना और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में भी आमजनों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं आवेदन लिए और सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर करजी की श्रीमती यूनिता सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका बच्चा दिव्यांग है। वह बीमार रहता है और पैरों में काफी तकलीफ है। श्रीमती सिंह ने अपने दिव्यांग बच्चे का इलाज कराने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती यूनिता सिंह को आश्वस्त करते हुए तत्काल उनके बच्चे का इलाज कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
********Advertisement********
गांव के पटवारी के मुरीद हुए मुख्यमंत्री बघेल-
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान गांव के पटवारी के काम-काज के संबंध में भी लोगों से पूछा। ग्रामीणों ने पटवारी श्री गया राम सिंह की तारीफ करते हुए बताया कि वे सवेरे 7-8 बजे कार्यालय आ जाते हैं और सारे राजस्व रिकॉर्ड दुरूस्त रखते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी पटवारी श्री गया राम सिंह के मुरीद हुए और पटवारी की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सरगुजा में पहली बार ग्रामीणों से सुनने को मिला कि पटवारी बहुत अच्छा काम करता है।
कतकालो के नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण शहीद श्री श्याम किशोर शर्मा के नाम पर
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान कतकालो में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण शहीद उप निरीक्षक श्री श्याम किशोर शर्मा के नाम पर करने की घोषणा की। लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने शहीद के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने शहीद के बारे में जानकर की स्टेडियम के नामकरण की तत्काल की घोषणा। मदनवाड़ा की नक्सली मुठभेड़ में उप निरिक्षक स्वर्गीय श्री श्याम किशोर शर्मा ने शहादत दी थी।
शहर में हो रही दुपाहिया वाहनों की चोरी केे मद्देनजर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् नैला रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में खड़े 07 संदिग्ध वाहनों को जप्त कर दुपहिया वाहन पर विधिवत कार्यवाही कर चौकी नैला में सुरक्षार्थ रखकर वाहन स्वामी के बारे मे पता किया जा रहा है।उक्त कार्यवाही दौरान 01. स्प्लेंडर क्र. सीजी 12 के 7788, 02. सीडी डिलक्स सीजी 04 डीएच 0424, 03. सीजी 10 ईक्यू 1076, 04. पैशन प्रो सीजी 10 ईडी 5227, 05. प्लेजर स्कुटी सीजी 11 एएच 0955, 06. डियो स्कुटी तथा एक सोल्ड पल्सर वाहन को जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही दौरान 01. स्प्लेंडर क्र. सीजी 12 के 7788, 02. सीडी डिलक्स सीजी 04 डीएच 0424, 03. सीजी 10 ईक्यू 1076, 04. पैशन प्रो सीजी 10 ईडी 5227, 05. प्लेजर स्कुटी सीजी 11 एएच 0955, 06. डियो स्कुटी तथा एक सोल्ड पल्सर वाहन को जप्त किया गया है। चेंकिंग दौरान जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा रेल्वे प्रबंधन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किया गया।
********Advertisement********
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मित्तल यातायात शाखा जांजगीर चांपा के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी जिसमें चौकी नैला प्रभारी वाय.एन.शर्मा व स्टाफ तथा थाना चांपा प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने दिनांक 10.05.2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर में ग्राम चड़िया मनोरा का रहने वाला भूपेन्द्र प्रसाद वर्ष 2015 से 2019 तक घर जमाई के रूप में रह रहा था तथा इस दौरान वह शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने से युवती तीन बार गर्भवती हुई थी किन्तु शारीरिक कमजोरी के कारण क्रमशः 06 माह, 09 माह तथा 09 माह का गर्भपात हो गया। युवती की मॉं आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद के माता-पिता के पास कई बार विवाह करने का प्रस्ताव लेकर गई थी किन्तु वे टाल-मटोल करते रहे। आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद ने युवती के परिजनों को मोटर सायकल खरीदकर देने का दबाव बनाया, मोटर सायकल खरीदकर नहीं देने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित युवती को जानकारी मिली कि आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2)(ढ), 506 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
करण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल चौकी दोकड़ा से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद को अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी चड़िया चौकी मनोरा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 10.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी दोकड़ा प्रभारी स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. 27 सुधीर मिंज, आर. 23 मुकेश कुमार, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. 773 प्रकाश मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ के बालोद में व्यापारी की लापरवाही से खोए 25 लाख रुपए बरामद हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में बाइक सवार पति-पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सड़क पर गिरा बैग उठाकर भाग निकले थे। CCTV फुटेज में दिखाई देने के बाद से पुलिस उन्हें तलाश रही थी। दोनों आरोपी अपने गांव भागने की फिराक में थे। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अन्य जगहों पर लगे CCTV खंगाले और आसपास के गांवों में आरोपियों की फोटो वायरल कर दी। इस बीच मंगलवार को पुलिस को दोनों आरोपियों के बालोद मुख्यालय बस स्टैंड के पास होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को मौके से बैग सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी हैं। दानीटोला गांव निवासी प्रीतम लावणीय अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बालोद आया था। इसी दौरान उसे सड़क पर बैग पड़ा दिखाई दिया। एक झलक में अंदर नोट देखे तो नीयत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी बैग लेकर भाग निकले। पुलिस ने उनसे रुपए बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
********Advertisement********
क्या था मामला
दरअसल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और शहर के बड़े होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। समकित को इसका पता ही नहीं चला। जब बैंक पहुंचने पर बैग नहीं मिला तो समकित ने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के बाद SP, एडिशनल SP और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच शुरू की गई तो एक दुकान में लगे CCTV में लगा मिल गया। चेक करने पर बैग सड़क पर पड़ा दिखाई दिया, पर थोड़ी देर में बाइक सवार महिला और पुरूष आए। आदमी ने जैसे ही बाइक रोकी महिला नीचे उतरकर गई और बैग उठा लिया। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले थे।
ठंडी हवाओं की वजह से प्रदेश के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है। मंगलवार को रायपुर और कुरुद में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां फिलहाल 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाएं चल रही हैं।
शहर के बाहरी हिस्सों का मौसम कुछ और ठंडा रहा है। माना हवाई अड्डे के पास यह 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। राजनांदगांव में 38.8 डिग्री, दुर्ग में 38.7 डिग्री और पेंड्रा में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री है, जो सामान्य से 5 डिग्री तक कम है। उत्तर के शहर अंबिकापुर में सामान्य से 3 डिग्री कम अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के शहर जगदलपुर में अधिकतम तापमान केवल 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। दिन के तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, चक्रवात असानी अभी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। अब इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना बन रही है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात भी संभव है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से बस्तर संभाग हो सकता है।
पीलिया यानि जॉन्डिस लीवर से जुड़ा रोग है। लीवर शरीर का अत्यंत महत्त्वपूर्ण अंग है, इसलिए इसे सेहतमंद रखना बहुत जरूरी है। पीलिया एक सूक्ष्म वायरस से होता है। इसके संक्रमण के कारण व्यक्ति का लीवर सामान्य ढंग से कार्य नहीं कर पाता। फलस्वरूप खून में बिलिरुबिन बढ़ जाता है।
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आमतौर पर गर्मियों के मौसम में पीलिया संक्रमण के रोगी बहुतायत में मिलते हैं। इस रोग का प्रमुख कारण दूषित खाद्य तथा पेय पदार्थों का सेवन, दवाओं का दुष्प्रभाव, अनेक रोग एवं आवश्यक साफ-सफाई का अभाव है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के रक्तदान करने एवं पीलिया संक्रमित व्यक्ति के मल, मूत्र से भी यह रोग होता है। इस मौसम में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बाजार में बिकने वाले बर्फ मिले शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते हैं। कभी-कभी दूषित पानी से बने बर्फ तथा सड़े-गले फलों के कारण पीलिया की संभावना बढ़ जाती है।
सामान्यतः पीलिया के रोगी में बुखार आना, सिर दर्द, भूख न लगना, भोजन देखकर मिचली और उल्टी, पेट फूलना, कमजोरी व थकावट, त्वचा, नाखून और आंखों के सफेद भाग का रंग पीला होना, त्वचा में खुजली होना, पेशाब का रंग गाढ़ा पीला होना, पैरों में सूजन, पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण मिलते हैं। पीलिया जहां एक गंभीर बीमारी है, वहीं यह अन्य रोगों का लक्षण भी है। इसलिए इन लक्षणों के दिखाई देने पर रोगी को तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए अन्यथा यह जानलेवा भी हो सकता है।
********Advertisement********
डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद में पीलिया को कामला रोग कहा गया है। इसका मुख्य कारण अनुचित खान-पान व दिनचर्या के कारण पित्त दोष की वृद्धि को बताया गया है। आधुनिक एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के अनुसार पीलिया रोग से बचाव के लिए खान-पान में आवश्यक सावधानी तथा वैयक्तिक स्वच्छता अपनाने की जरूरत है। जहां तक संभव हो बाजार में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों तथा बर्फ मिले गन्ना या अन्य फलों के रसों के सेवन, वसायुक्त भोजन, स्ट्रीट फूड, मांसाहार, शराब एवं धूम्रपान का परहेज करें। इस मौसम में ताजा व गर्म भोजन और उबले हुए पानी, दही, छाछ में काला नमक व जीरा मिलाकर पीएं। नीबू की शिकंजी, गन्ना रस, अनार, मौसंबी, अंगूर इत्यादि फल को खान-पान में शामिल करें तथा नियमित व्यायाम करें। शौच के बाद एवं भोजन के पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। इन सावधानियों को अपनाकर पीलिया बीमारी से बचा जा सकता है।
आमतौर पर यह देखा जाता है कि पीलिया के रोगी इस रोग के उपचार के लिए अंधविश्वास या झाड़-फूंक के फेर में पड़ जाते हैं जो जानलेवा हो सकता है। पीलिया रोग का उपचार आधुनिक एवं आयुर्वेद दोनों पद्धतियों में संभव है। इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेद अस्पतालों अथवा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह तुरंत लेनी चाहिए।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 10 May 2022
बालोद : 10/May/2022
🌐 बालोद जिले के दो नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना🌐
कलेक्टर महोबे ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यालयीन कार्य के संचालन के लिए डौण्डीलोहारा के नायब तहसीलदार दीपक चन्द्राकर को आगामी आदेश पर्यन्त तहसील कार्यलय अर्जुन्दा में पदस्थ किया है। इसी प्रकार अर्जन्दा के नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव को आगामी आदेश पर्यन्त जिला कार्यालय बालोद में कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 10/May/2022
🌐 बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा मुलमुला पुलिस के हत्थे🌐
थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 20.04.2022 के रात्रि 08ः00 बजे आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य घर अन्दर घुसकर जोर जबदरस्ती करते हुए बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर थाना मुलमुला अप.क्र. 105/2022 धारा 450,376,506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी दीनदयाल कैवर्त्य से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. व्ही. एन. भारद्वाज थाना प्रभारी मुलमुला व प्र.आर नरेन्द्र पात्रे, बलदेव सिंह राजपूत, सरोज पाटले, आर. राजा रात्रे का विशेष योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/May/2022
🌐 केन्द्रीय पूल में अब तक 41.05 लाख मीट्रिक टन चावल जमा🌐
राज्य में कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 97.87 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी तेजी से काम किया जा रहा है। अब तक केन्द्रीय पूल में 41.05 लाख मीट्रिक टन चावल जमा कराया जा चुका है, जिसमें भारतीय खाद्य निगम में 21.85 लाख मीट्रिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 19.19 लाख मीट्रिक टन चावल शामिल है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 74 लाख 97 हजार मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार 22 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध समितियों से 22 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल जमा कराया जाना है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 10/May/2022
🌐 CG Job Opportunity : रोजगार कार्यालय कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 मई को🌐
जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 मई को प्रातः 11 से सायं 03 बजे तक किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 290 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जायेगा, जिसमें हेल्पर के 50 पद, टेलर के 100 पद, चेकर के 50 पद, लोडर के 30 और पीकर (समान पेक) के 60 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, चयन की सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दी जायेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 10/May/2022
🌐 संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा नोडल अधिकारी नियुक्त🌐
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी.ई.टी. तथा पीपीएचटी 2022 रविवार 22 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली में पी.ई.टी. प्रवेश परीक्षा प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा को सम्पूर्ण परीक्षा अवधि के लिए संपूर्ण परीक्षा कार्य सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : 10/May/2022
🌐 QUOTATION INVITED :जनसंपर्क कार्यालय में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कार्य के लिए कोटेशन 19 मई तक आमंत्रित🌐
जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी हेतु वर्ष 2022-23 में स्थानीय स्टूडियो से न्यूनतम दर पर कराया जाना है। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कार्य के लिए राजनांदगांव के स्थानीय स्टूडियो से कोटेशन मंगाया गया है। राजनांदगांव के स्थानीय स्टूडियो 19 मई 2022 को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन पत्र के साथ कोटेशन जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में जमा कर सकते हैं। जिसमें निजी फोटोग्राफर के स्वयं का कैमरा, कार्ड रिडर, पेन ड्राईव एवं अन्य फोटोग्राफी से संबंधित सामग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए कार्यालय द्वारा अलग से कोई भी राशि देय नहीं होगी। फोटोग्राफर द्वारा प्रति कार्यक्रम का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी तारीखवार कार्यालय के समाचार शाखा के कम्प्यूटर में अपलोड करना होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/May/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की दी बधाई🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 11 मई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर वैज्ञानिकों सहित सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि वैज्ञानिकों ने देश के विकास, सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई उल्लेखनीय काम किए हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस वैज्ञानिकों के द्वारा देश के लिए किये गए अतुल्य योगदान की याद दिलाता है। यह दिन हमारी ताकत, कमज़ोरियों, लक्ष्य के विचार मंथन को प्रोत्साहित करता है। यह हमारे वैज्ञानिकों के रचनात्मक कार्यों का ही परिणाम है कि देश-दुनिया में कई सकारात्मक बदलाव हम देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भारत को प्रौद्योगिकी विकास और दक्षता में ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet