detail news only from Chhattishgarh ,dated: 10th November



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और आरोप प्रत्यारोप को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोला है, हिमाचल में चुनाव प्रचार से लौटे भूपेश बघेल ने रमन सिंह के आरोपों पर कहा कि नॅान घोटाले में सीएम का नाम आने पर कहा गया कि वह चिंतामणि है तो डायरी में सीएम मैडम लिखा है वो कौन है, और उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसके अलावा भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर कई तीखे वार किए।

बता दें कल एक पत्रकारवार्ता में रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही थी साथ ही उनके औऱ उनके पुत्र पर लगे तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया था, आज मीडिया द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रमन सिंह पाक साफ है तो उन्हें बौखलाहट क्यों हो रही है, उन्होंने नॅान मामले का हवाला देते हुए कहा कि डायरी में साफ तौर पर सीएम और सीएम मैडम का उल्लेख है ये कहते हैं कि सीएम का मतलब चिंतामणि है तो सीएम मैडम कौन है इसकी जांच क्यों नहीं की गई और जो सीएम मैडम है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह कहते हैं उनकी संपत्ति के मामले में उन्हें आयकर विभाग से क्लीन चिट दी गई तो कैसे उनकी संपत्ति 1500 गुना बढ़ गई। भूपेश बघेल ने पूछा गढ़मुक्तेश्वर में रिसार्ट है जिसके बारे में सब जानते हैं वो किसका है, रमन सिंह को स्पष्ट करना चाहिए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने उज्जैन प्रवास के दौरान आज नगर निगम उज्जैन द्वारा प्रस्तावित दशहरा मैदान स्टेडियम का भूमिपूजन किया और इस बहुप्रतिक्षित निर्माण के प्रारंभ होने पर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सुश्री उइके ने इस सार्थक पहल के लिए मध्यप्रदेश सरकार और नगर निगम उज्जैन को शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण न केवल युवाओं की खेल क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा बल्कि खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की एकजुटता का भी एक बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शहर में अन्य जरूरी अधोसंरचनाओं की तरह खेल के लिए भी एक समर्पित स्थान होना बहुत जरूरी है। उज्जैनवासियों के लिए स्टेडियम इस कमी को दूर करेगा।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि बच्चे, युवा विद्यार्थी और खेल प्रेमियों के लिए यह स्थान मनोरंजन का केंद्र बनेगा। साथ ही खिलाड़ी सतत् अभ्यास के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा और क्षमता निखारने में अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेल को शासन की प्राथमिकताओं में शामिल किया है। इसके लिए अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए गए निर्णयों के कारण ही पिछले कुछ वर्षों में भारत के अनेकों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धाओं में सफलता हासिल की है। खेलो इंडिया की पहल से पिछले कुछ वर्षों में भारतीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए एक नया मंच मिला है।

********Advertisement********

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि मैं हमेशा युवाओं से संवाद करती रहती हूं और उनसे कहती हूं कि उनकी ऊर्जा ही देश की सबसे बड़ी शक्ति है। युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, उन्हें अपनी ऊर्जा का सदुपयोग राष्ट्रहित में करना चाहिए और यह बात खिलाड़ियों के लिए भी लागू होती है। जब खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का कार्य करते हैं, तो देश को नई पहचान मिलती है। भारत के युवाओं में क्षमता का अभाव नहीं है बस हमें अधिक से अधिक अवसर सृजित कर युवाओं को साथ जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत गर्वित महसूस करती हूं, जब हमारी बेटियां देश के लिए पदक या कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर आती है। इसलिए हमें खेल के क्षेत्र में भी बेटे-बेटियों के फर्क को दूर करना होगा और उन्हें समान अवसर उपलब्ध करवाने होंगे। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के समान मैच फीस देने के हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की मैं खूब सराहना करती हूं। हमें हर तरीके से असमानताओं को दूर करना होगा, बेटियों की प्रतिभा को अवसर मिले तो वे समाज और देश को सदैव गौरवान्वित करेंगे।

राज्यपाल ने इस दौरान उज्जैन के स्वर्णिम इतिहास का भी उल्लेख किया और पुनः स्टेडियम के लिए शुभकामनाएं देते हुए संबोधन का अंत किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन लोकसभा के सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन के विधायक श्री पारस जैन, नगर निगम उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में मनी लान्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और IAS समीर विश्नोई को थोड़ी राहत मिल गई है। ED की विशेष अदालत ने चारो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर एक दिन के लिए जेल भेज दिया है। इस मामले में शुक्रवार को फिर से सुनवाई होगी

बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया, ED ने कर्नाटक के बेंगलुरु में दर्ज जिस केस के आधार पर शिकायत दर्ज की थी, उसपर कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्टे कर दिया है। आज की सुनवाई में बचाव पक्ष ने कहा, अगर मूल एफआईआर पर किसी कार्रवाई से स्टे मिल गया है तो उससे संबंधित सभी कार्रवाईयां रुक जानी चाहिए। इस मान से ED की यह पूछताछ भी गैरकानूनी होगी। इसलिए सभी आरोपियों को तत्काल रिहा किया जाए। ED के वकीलों ने सूर्यकांत तिवारी के लिए दो दिनों की रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया था। वहीं पहले से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे जा चुके तीनों आरोपियों की न्यायिक रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग थी। कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्णय और उसपर मद्रास हाईकोर्ट के न्यायनिर्णय का हवाला मिलने के बाद ED ने जवाब देने के लिए समय मांगा। अदालत ने ED को जवाब देने के लिए शुक्रवार तक का वक्त दिया है। तब तक सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी हुआ। शुक्रवार को फिर से सभी को न्यायालय लाया जाएगा। ED अपना जवाब पेश करेगी। अगर ED अपने जवाब से अदालत को संतुष्ट कर ले गई तो उसे रिमांड मिल सकती है। नहीं तो अदालत चारो को रिहा करने का आदेश जारी कर सकती है।

बचाव पक्ष के एक और वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में जो केस दर्ज है वह मोबाइल तोड़ने और कागज खा लेने जैसे आरोपों पर है। हमने अदालत से कहा है, इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग केस बनता ही नहीं है। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से स्टे है। जब मुख्य अपराध की जांच ही स्टे है तो ED कार्रवाई कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा, इस मामले में आरोपियों को जेल न भेजा जाए। अगर जेल ही भेजना है तो हाउस अरेस्ट में रख सकते हैं।

ED ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में अफसरों-कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान कोयला ढुलाई के कारोबार में अवैध लेन-देन की बात सामने आई। ED ने दो दिन की पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को चिप्स के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS समीर विश्नोई, कोल वॉशरी के संचालक सुनील अग्रवाल और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उनको न्यायालय में पेश कर पहले 8 दिन और फिर छह दिन की रिमांड ली।

********Advertisement********

बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। जिसमें बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम राजधानी पहुंची थी।बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल के घर आईटी का छापेमार कार्रवाई जारी हुई थी।बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल राइस मिल और रियल स्टेट का काम भी करते हैं।

सक्ती शहर में आयकर विभाग की टीम ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 6 लोगों के यहां छापेमार कार्रवाई हुई थी। आयकर विभाग की टीम इन सबसे पूछताछ की है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल, अनुराग कपड़ा दुकान के संचालक कमलेश अग्रवाल, स्टांप वेंडर जगदीश बंसल, प्रियंका मोबाइल दुकान के संचालक राहुल अग्रवाल और सत्यविद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल के यहां कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मोहारा में हुए राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसके बाद हिंदू संगठनों और समाज के लोगों में आक्रोश है. हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर गुरुवार को वैष्णव समाज ने राजगामी संपदा न्यास के कार्यालय को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. राजगामी संपादन आज के अध्यक्ष विवेक वासनिक का वैष्णव समाज के लोगों ने पुतला दहन किया.

बता दें कि शहर के मोहारा स्थित ऑक्सी जोन में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बौद्ध धर्म गुरुओं के द्वारा हिंदू देवी देवता गणेश दुर्गा गौरी इनकी पूजा न करने और इनको न मानने के लिए लोगों को धर्मगुरुओं द्वारा शपथ दिलाई गई थी. इसमें राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने भी हाथ उठाकर शपथ ली थी. जिसके बाद से वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वैष्णव समाज के लोग और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

वैष्णव समाज के लोगों ने विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. गुरुवार को राजगामी संपदा न्यास का कार्यालय घेरने जा रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस ने आधे रास्ते में रोक दिया. इसके बाद भी समाज के लोगों ने विवेक वासनिक का पुतला दहन किया. समाज के लोगों की मांग है कि जब तक विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक ऐसे आंदोलन होते रहेंगे और आने वाले समय में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

********Advertisement********

लगातार हो रहे वीडियो के वायरल से समाज के लोगों में और हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए शहर में आंदोलन और धरना प्रदर्शन तेज हो गया है. समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि विवेक वासनिक को उनके पद से हटाया जाए. बहरहाल, देखना होगा कि यह आंदोलन कब तक जारी रहेगा और यह भी देखने वाली बात होगी कि विवेक वासनिक को पद से हटाया जाता है कि नहीं.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए और लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए पूरे देश में 11 नवम्बर को ‘‘राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस’’ मनाया जा रहा है। इस दिवस के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए और फाइलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और समुदाय को साथ लेकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

फाइलेरिया या हाथी पांव देश के 16 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में सामुदायिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है। फाइलेरिया के कारण चिरकालिक रोग जैसे; हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) व काइलुरिया (दूधिया सफेद पेशाब) से ग्रसित लोगों को अक्सर सामाजिक बहिष्कार का बोझ सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति राज्य पूरी तरह प्रतिबद्ध है और फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं।

संचालक, महामारी नियंत्रण, डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में दवा दी जा रही है। फाइलेरिया मुक्ति अभियान में कार्यक्रम की सफलता के लिए मितानिन, आंगनबाड़ी एवं प्रशिक्षित वॉलेंटियर को लगाया गया है जो घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा की खुराक देंगे। उन्होंने फाइलेरिया से बचाव के लिए सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं घर के आसपास साफ-सफाई रखने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने बताया कि घरों के इर्द-गिर्द गंदगी रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है जिससे कई प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलती है। फाइलेरिया राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.जे. राव ने बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति काफी आवश्यक है और इसका एक ही माध्यम है, डीईसी की एक गोली। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मुक्ति अभियान को घर-घर तक लेकर जाएं ताकि इस अभियान से एक भी व्यक्ति ना छूटे। उन्होंने कहा कि डीईसी की गोली पूरी तरह सुरक्षित है।

********Advertisement********

इस गोली को ख़ाली पेट नहीं खाना चाहिए। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी मरीज में अगर कोई साइड इफेक्ट होता है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए फोन नंबर पर संपर्क कर चिकित्सक से सुझाव ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के तीन जिलों रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाज़ार-भाटापारा में आगामी 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) शुरू करने का निर्णय लिया है । इस कार्यक्रम में फाइलेरिया से मुक्ति के लिए 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार डीईसी और अल्बंडाज़ोल की निर्धारित खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने खिलाई जाएगी। 12 दिसम्बर (प्रथम दिवस) को प्रत्येक आंगनबाड़ी, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बूथ लगाये जायेंगे। 13 से 15 दिसम्बर (तीन दिवस) तक घर-घर जाकर दवाओं का सेवन करवाया जायेगा और 16 से 18 दिसम्बर तक मॉप-अप राउंड संपन्न किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड सीतापुर एवं मैनपाट की 34 सड़को नवीनीकरण होगा। इनमें से अधिकांश सड़कों कमी काम शुरू भी हो गया है। सीतापुर विकासखण्ड में 22 सड़कों के 81.23 किलोमीटर लंबाई हेतु नवीनीकरण के लिए 11 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये तथा विकासखण्ड मैनपाट में कुल स्वीकृत 12 सड़कों के 50.99 किलोमीटर लंबाई हेतु 5 करोड़ 48 लाख 81 हजार रूपये की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर विकासखण्ड के गेरसा पटेलपारा से गिरूहुलडीह बैंगापारा, परसा खासपारा से बगडोली खासपारा, बनेया हरिजनपारा से एरेण्ड बहेरापारा, सरगा सुखनाथपारा से शिवनाथपुर खूधरपानी, ललितपुर खासपारा रोड़ से ललितपुर कठरापारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरूहुलडीह बैगापारा रोड़ से ललितपुर खासपारा, अम्बिकापुर रोड़ पेटला से कठबुढ़ा, सुरेशपुर खासपारा से धरमपुर खासपारा (यूजी), बखरीपारा से कोरवापारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरुहुलडीह बैगापारा आर.डी. 1.5 कि.मी. से राधापुर महुआपारा लंबाई, एन.एच. 78 कटनी गुमला नियर माण्ड रिवर-राधापुर तेन्दूपारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला गिरूहुलडीह बैगापारा से आरा नावापारा, बनेया हरिजनापारा से केरजू ढिगरापारा (एन.सी.), एन.एच. 78 कटनी गुमला रोड़ नियर माण्ड रिवर से हर्राटिकरा कोलतापारा, केरजू खालपारा से कुनमेरा बुढाआमा, गुतुरमा खासपारा से लिचिरमा खासपारा, एन.एच. 78 कटनी गुमला कि.मी. 432.62 से देवगढ़ मोरडापारा, देवगढ़ मोरड़पारा से देवगढ पण्डरीपानी . एन. एच. 78 कटनी गुमला रोड़ कि.मी 431.1 से बमलाया गौटियापारा, भरतपुर खासपारा रोड़ से भरतपुर जूनाडीह, एन.एच. 78 कटनी गुमला रोड़ 447 कि. मी. से लिचिरमा जोकडांड़, सोनतराई सूर से बखरीपारा शामिल है।

********Advertisement********

इसी क्रम में विकासखण्ड मैनपाट के नर्मदापुर- बिहीपारा से कंडराजा- मांझापारा, नर्मदापुर पटेलपारा से नर्मदापुर बैधवारपारा, कतकालो खूटनपारा से खरगांव रघुवांपारा, वंदना उपरपारा से कोट बैगापारा, पीडब्लयूडी मेन रोड़ से कठरापारा, नर्मदापुर काराबेल रोड़ (कि.मी. 20) से जजगा जामडीह, महारानीपुर प्योरपारा से पेट पटेलपारा, सरभंज्जा तिब्बती कैम्प से असगंवा सेरवापारा, कुनिया- बिजलहवा अमगांव रोड़ मालतीपुर- अहिरपारा से सपनादर- पुरानाटोला, कुनिया बिजलहवा अमगांव रोड़ मालतीपुर- अहिरपारा से सपनादर- पुरानाटोला, रोपाखार- पकरीपारा से कमलेश्वरपुर, कुनिया बिजलहंवा अमगांव रोड़ नियर तिब्बती कैम्प-7 से मालतीपुर- कलजीवा शामिल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उपज के आधार पर बीमा दावा भुगतान हेतु फसल कटाई प्रयोग का आयोजन राजस्व एवं कृषि विभाग के सहयोग से किया जाता है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज गुरुवार को बेमेतरा तहसील के ग्राम जेवारा में फसल कटाई प्रयोग का मुआयना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता, राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

रेण्डम नम्बर के आधार पर खसरा नं का चयन फसल के प्रयोग हेतु किया जाता है। राजस्व निरीक्षक पटवारी, ग्रा.कृ.वि.अ. तथा सभी राजस्व अधिकारीयों द्वारा चयनित खसरा नं के खेत 5बाय5 मी. को चिन्हाकित कर फसल काटा जाता है तथा उसका वजन किया जाता है। जिसके आधार पर फसल की उत्पादकता का आंकलन किया जाता है। ग्राम जेवरा प.ह.न. 39 रा.नि.म. बेमेतरा ग्रामीण खसरा नं. 1030 रकबा 0.35 है. कृषक का नाम गणेश पिता बंशीलाल के धान के फसल की कटाई हेतु रेण्डम नं. 1027 तथा खाना सं. 45 में ग्राम के कुल खसरा सं. 1542 के आधार पर चयन किया गया तथा उस खसरा नं. पर 5बाय5 मी के प्लाट को चिन्हाकिंत कर फसल की कटाई की गई तथा उसका वजन किया गया। जिसका वजन 16.550 कि.ग्रा. हुआ।

अभिलेख संबंधी जांच-पटवारी अभिलेख में किये गये गिरदावरी तथा नक्शे के आधार पर चयनित खसरा का स्थल पर मिलान किया गया तथा उसी स्थान पर फसल प्रयोग किया गया। फसल प्रयोग के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कर्मचारी ग्राम कोटवार ग्राम पंचायत सरपंच तथा भूमिस्वामी उपस्थित रहें। उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। उनके द्वारा खाद-बीज के संबंध में शिकायत की गई जिसे कलेक्टर बेमेतरा द्वारा गम्भीरता से ली गई तथा किसानों को जागरूक होने हेतु तथा शासन के विभागों जैसे कृषि विभाग, राजस्व विभाग की मदद लेने की अपील की गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने बुधवार को राजधानी रायपुर के 20वें निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 के नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में यह केंद्र शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि योग आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं।




श्री ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार योग के प्रचार प्रसार तथा इसका लाभ आमजनों तक पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। सभी लोगों की सहभागिता व सहयोग नियमित योगाभ्यास केंद्र की सफलता हेतु महत्वपूर्ण है।



कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री निशा देवेंद्र यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री नंदकुमार पटेल, योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निःशुल्क नियमित योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 से 07 बजे तक नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत माह नवंबर में जिले भर के उप स्वास्थ्य,केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं वैलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता एवं स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि, शासन के निर्देश अनुसार साल में दो बार इस वर्ष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है पूर्व में माह अप्रैल में विकासखंड मुख्यालयों पर बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया गया था अभी माह नवंबर में जिले के उक्त केंद्रों में इसे आरंभ किया गया है। इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन जन आरोग्य समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमे ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, आंगनबाड़ी पंचायत सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।

मेले में ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ गैर संचारी रोग संबंधित जांच जैसे बीपी शुगर का परीक्षण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त टेलीमेडिसिन सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं । साथ ही नेत्र परीक्षण,हेल्थ आईडी कार्ड का निर्माण परिवार नियोजन परामर्श और योग भी बताया जा रहा है। साथ में आवश्यक दवाइयां निरूशुल्क वितरित की जा रही हैं। स्वास्थ्य मेले से आम जनता को अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में ही एक साथ आसानी से कई सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं तथा लोग इसका लाभ ले रहे हैं। सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर के स्वास्थ्य मेला में आये 70 वर्षीय रामू को शुगर एवं बीपी की समस्या है जिसकी जाँच और दवाई लेने वह आये ।

इसी प्रकार 60 वर्षीय शालिनी जो आँखों की जाँच करवाने आईं उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के मेला से घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिल जाती है । दिव्यांग युवक दयानन्द के परिजन चिकित्सक द्वारा कृत्रिम अंग अनुशंसा प्रमाण पत्र के लिए मेले में आये जो उनको प्रदान किया गया। मरीजों ने कहा कि समय-समय पर यह आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता पैदा होती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एक दिल दहला देने वाला मामला दुर्ग से सामने आया है. स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में जुनवानी मार्ग पर स्थिति होटल कृष में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होटल के कमरे में शादीशुदा प्रेमी के साथ युवती की लाश पंखे में झूलती मिली जिसे देख होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

खबरों के मुताबिक, अफरोज खान शादीशुदा था और उसका तापसी नाम की युवती के साथ कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दोनों ने मंगलवार को शहर के कृष होटल में रूम लिया था और तब से दोनों कमरे में ही थे. अगले दिन बुधवार सुबह काफी देर दोनों न तो होटल के कमरे से बाहर निकले और न ही किसी कर्मचारी से संपर्क किया. तब एक कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया.

काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने के बाद, होटल मैनेजर द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. होटल में जिस कमरे में दोनों ने सुसाइड किया था पुलिस ने पहले उस कमरे के गेट को तोड़ा और देखा कि एक पंखे में युवक-युवती दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे और दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद, पुलिस ने शवों को नीचे उतारा.

********Advertisement********

वहीं, मामले की जांच करने पर पुलिस को जल्द ही मृतकों की पहचान का पता चल गया. मृतक युवती का नाम तापसी था और वह कोहका की रहने वाली थी और मृतक युवक का नाम अफरोज था जो कि कटुलबोर्ड का रहने वाला था. जांच के दौरान पुलिस को एक और बड़ी बात का पता चला कि मृतका ने मृतक युवक के खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद मृतक अफरोज ने 50 दिनों तक जेल में सजा भी काटी थी. बहरहाल, जिस तरह से दोनों का शव जिस तरह पंखे पर लटका मिला उससे यह मामला संदेहास्पद भी लग रहा है. वहीं, इस घटना के बाद स्मृतिनगर पुलिस ने मामले ने मर्ग पंचनामा कर दोनों के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 10th November

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 10/Nov/2022

🌐 CG में फिर देखा गया सफेद भालू,2 साल के बाद काले भालू के साथ घूमता आया नजर🌐

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में करीब 2 साल के बाद दुर्लभ सफेद भालू देखने को मिला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वनमंडल में गुरुवार को सफेद भालू दिखाई दिया, जबकि इसे इस इलाके से विलुप्त मान लिया गया था। ये सफेद भालू काले भालू के साथ घूमता और खेलता हुआ नजर आया। मरवाही रेंज के माड़ाकोड़ गांव में सफेद भालू को दूर से देखकर लोग रोमांचित हो उठे। सफेद भालू वयस्क नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत सफेद भालू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। माड़ाकोड़ मरवाही वनमंडल का सघन भालू क्षेत्र है। यहां काफी संख्या में भालू रहते हैं, लेकिन सफेद भालू लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहे थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



भिलाई : 10/Nov/2022

🌐 भिलाई तीन एसबीआई के सामने बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपए पार🌐

दुर्ग में हुई 2 लाख रुपए की उठाईगिरी का मामला सुलझा भी नहीं है और भिलाई तीन में फिर से डेढ़ लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई है। भिलाई तीन एसबीआई के सामने गाड़ी की डिग्गी से किसी ने डेढ़ लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस मामले का पता लगा रही है। सीएसपी छावनी प्रभात कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी पवन कुमार गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब एसबीआई बैंक पदुम नगर भिलाई तीन बाइक से आया था। उसने एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले और रुपए गाड़ी की डिग्गी में रख दिया था। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि डिग्गी में रुपए नहीं है। आसपास खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत भिलाई तीन थाने में की।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Nov/2022

🌐 योजनाओं की जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर जारी🌐

समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनों, वरिष्ट नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनर्वास हेतु विभिन्न योजना/कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपातकालीन सेवाएं, संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु हेल्पलाईन नम्बर 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 का संचालन 01 नवम्बर 2022 से समाज कल्याण संचालनालय, समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प रायपुर से प्रारंभ किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Nov/2022

🌐 सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 को🌐

प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कुल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। अंबिकापुर सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.ac.in पर आगामी 30 नवम्बर शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य, सैनिक स्कूल अंबिकापुर मेण्ड्राकला, जिला सरगुजा के दूरभाष क्रमांक +91-7774-261609 और +91-77470-32999 पर सम्पर्क कर सकते हैं साथ ही वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in से भी जानकारी ली जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 10/Nov/2022

🌐 एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण🌐

शासकीय काम-काज में कसावट लाने और सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह ने आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने डॉक्टर्स एवं स्टाफ की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, ओपीडी की जानकारी ली और सेनेटाईजेशन करने एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किए। स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों से उनके इलाज एवं आयुष्मान भारत का जायजा लिया। खराब दंत कुर्सी को मरम्मत करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होने खण्डसरा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर समिति प्रबंधक को उपार्जन केन्द्र में किसानों के लिए पानी एवं बैठने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि धान के नाप-तौल के समय अधिकता दिखने पर कार्यवाही करने की बात कही। खण्डसरा के पश्चात उन्होने लोलेसरा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने किसानों से कहा कि धान की बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, धान उपार्जन केन्द्र में अनियमितता पाये जाने पर समिति प्रबंधक के उपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु किसानों को आश्वासन दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 10/Nov/2022

🌐 लाइवलीहुड कॉलेज में 14 नवंबर को काउंसलिंग आयोजित🌐

जिले में कारली स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, प्लंबर, टैक्सी ड्राइवर और इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायंसेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस हेतु 14 नवंबर 2022 को काउंसलिंग आयोजित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज-एक फोटो, आधार कार्ड फोटोकॉपी, पासबुक फोटो कॉपी 10वीं 12वीं मार्कशीट की फोटोकॉपी जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ 10:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं, पूर्व में जो फॉर्म भर चुके हैं वह भी उपस्थित हो ताकि कोर्स की जानकारी दी जा सके। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 14 नवंबर को 10:30 बजे दस्तावेजों के साथ लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होंवे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 10/Nov/2022

🌐 विभागीय परीक्षा हेतु आवेदन 20 दिसंबर तक🌐

विभागीय परीक्षा माह जनवरी 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2022 तक कलेक्टोरेट कार्यालय के वित्त शाखा में प्रस्तुत करना होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार विभागीय परीक्षा 1 जनवरी 2023 से 6 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत अंकों तक की छूट प्रदान की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारी- कर्मचारियों को अपना जाति प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Nov/2022

🌐 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा🌐

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक नवम्बर माह में प्रदेश के 10 जिलों के दौरे पर आ रहे है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी साझा की जा सकती है। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री महल सिंह सोढ़ी नवम्बर माह में छत्तीसगढ़ के कांकेर और कोण्डागांव जिले का दौरा कर सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9414038390 है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अश्वनी कुमार ओबेराय बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर जिले का दौरा करेेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9418152966 है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री शशांक कुमार रस्तोगी नारायणपुर और बीजापुर जिले का दौरा कर वहां सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +91-9415181442 है। इसी प्रकार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री बिमल कुमार टिक्कू कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर +91-9419186339 है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Nov/2022

🌐 सहायक संपरीक्षक के पदस्थापना आदेश जारी🌐

संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा परिणाम के प्रावीण्यता सूची के आधार पर चयनित सहायक संपरीक्षक के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। इनको तीन वर्ष की परीवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया गया है। संचालनालय से जारी आदेश अनुसार सुश्री अंजू दिनकर को कार्यालय संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा बिलासपुर, श्री दीपक कुमार पाण्डेय को संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अम्बिकापुर और श्री मुकेश कुमार मगेन्द्र को संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा दुर्ग पदस्थ किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



गरियाबंद : 10/Nov/2022

🌐 शासन द्वारा गरियाबंद के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित 🌐

शासन द्वारा गरियाबंद के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोपाल ताण्डेय को छत्तीगसढ़ भण्डार क्रय नियम के विपरीत कार्य को गंभीर कदाचार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर नियत किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा तत्कालीन कलेक्टर के मौखिक निर्देशानुसार प्रशासकीय स्वीकृति अथवा सक्षम अधिकारी की अनुमोदन के बगैर 14 सितम्बर 2020 द्वारा क्रेडिबल कारर्पोरेशन सत्ती बाजार रायपुर से 3 करोड़ 27 लाख 22 हजार 347 रूपए का 4287 सेट फायर एस्टिंगयूसर सप्लाई के लिए कार्यादेश जारी किया गया। इसी प्रकार 25 अगस्त 2020 द्वारा लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क इंडस्ट्रीयल एरिया कोरबा जिला जांजगीर-चांपा से शैक्षणिक संस्थाओं को 1400 राईटिंग बोर्ड के लिए एक करोड़ 99 लाख 29 हजार 649 रूपए का कार्यादेश जारी किया गया। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत एवं छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम के विपरीत गंभीर कदाचार है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 10/Nov/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को याद करते हुए कहा है कि आजाद भारत में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ शिक्षा व्यवस्था के सुधार में मौलाना अबुल कलाम आजाद जी का बड़ा योगदान रहा है। उनकी याद और सम्मान में उनके जन्मदिन 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के पदचिन्हों पर चलकर छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुविधायुक्त वातावरण देने के लिए आत्मानंद स्कूलों की स्थापना की गई है। निर्धन और दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को भी अब शहरों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तरह शिक्षा के अवसर और संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं। वास्तविक अर्थों में यह देश के प्रथम शिक्षा मंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page