detail news only from Chhattishgarh ,dated: 11th January 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा पहंुचे। मुख्यमंत्री ने यहां ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आम जनता से जो वायदा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। मैं आपसे मिलने और आपका हालचाल जानने खिसोरा आया हूं। उन्होंने कहा कि धमतरी धान व अनाज का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला जिला है। यहां सबसे ज्यादा राइस मिल है।

मुख्यमंत्री ने किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले हमने किसानों की ऋण माफी की। छत्तीसगढ़ सबसे पहला राज्य है जहां किसानों को समर्थन मूल्य और इनपुट सब्सिडी मिलाकर धान की प्रति क्विंटल 2500 कीमत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 क़िस्त दी जा चुकी है, चौथा क़िस्त 31 मार्च के पहले दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से धान खरीदी, बारदाना, तौलाई, धान के उठाव और पेमेंट की जानकारी ली। हमने जो भी वायदा किया है वो सब पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 1 परिवार को 35 किलो चावल देने का फैसला किया। अब सभी का राशन कार्ड बन रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से राशन कार्ड की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने इसके पहले कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव भी उपस्थित थीं।



मुख्यमंत्री ने ग्राम खिसोरा में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मंाग पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का सप्ताह में दो दिन लिंक कोर्ट प्रारंभ करने, करेलीबड़ी को उप तहसील का दर्जा देने, खिसोरा में हाई स्कूल के निर्माण, खिसोरा के बस्तीपारा में नवीन प्राथमिक शाला भवन के निर्माण, खिसोरा बाला तालाब के सौन्दर्यीकरण, खिसोरा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हेतु नए भवन, ग्राम पंचायत मोतिमपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण, सिंगपुर क्षेत्र के बुढ़ीगढ़ पर्यटन स्थान में सोलर ड्यूल पंप की होगी स्थापना, ग्राम पंचायत सिंगपुर में देवगुड़ी निर्माण व मरम्मत कार्य और खिसोरा मैदान में मिनी स्टेडियम की घोषणा की।

शोभाराम ने किस्त की राशि से बनवाया अपना मकान



भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा किसका-किसका ऋण माफ हुआ। जवाब में सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथ उठाकर कहा हां। ग्राम चन्ना के शोभाराम साहू ने बताया कि उनकी 3 एकड़ जमीन है, 50 हजार ऋण माफ हुआ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तीसरे क़िस्त की राशि का घर बनाने में उपयोग किया। अपने नाती का नामकरण संस्कार किया। उन्होंने धान खरीदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा अन्नदाता प्रसन्न हैं।

********Advertisement********



पहले त्यौहार में साहूकार के पास जाते थे, अब बैंक जाते हैं



ग्राम खिसोरा के कमलेश निषाद ने बताया कि उनकी सवा 4 एकड़ जमीन है। उनका 49 हजार ऋण माफ हुआ। धान बेचने के 2 दिन में ही पैसा खाते में आया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले राशि से सुपर स्पलेंडर गाड़ी खरीदी। अपने ससुराल जाकर अपनी नई गाड़ी का उद्घाटन किया। कमलेश ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभ हुआ। त्यौहार में साहूकार के पास जाते थे अब बैंक जाते हैं। प्यारेलाल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस योजना की तारीफ की। ग्राम खिसोरा के सोमेश कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने 215 क्विंटल गोबर बेचा, 65 हजार मिला। पैसा से बच्चो की पढ़ाई कराई और गोधन न्याय योजना की तारीफ की। महिला समूह की सदस्य ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर उनके समूह ने 02 लाख की आय अर्जित की। कृष्ण कुमार ने गोबर बेचकर 57 हजार 770 रुपये कमाया। गोबर बेचकर घर बनाया और स्वास्थ्य खराब होने पर राशि का उपयोग इलाज करवाने में किया। रूखमणी ने बताया कि डॉक्टर हाट बाजार मुफ्त में इलाज करते हैं। साल भर से इलाज करा रही हूं। रूखमणी ने योजना की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, विशेष स्वास्थ सहायता योजना और वनाधिकार पट्टा की भी जानकारी ली।

विमल नेताम ने बताया कि उन्हें 1 एकड़ 60 डिसमिल का पट्टा मिला है। पट्टा में धान भी बेचता हूं। विमल नेताम ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत के आश्रित गांव में गौठान नही है। उन्होंने आवर्ती चराई बनाने की बात कही। विमल नेताम ने निवेदन किया कि 1 एकड़ में 15 क्विंटल के जगह 20 क्विंटल की खरीदी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी मंशा है कि वे किसानो से 1-1 दाना धान खरीदे और रबी फसल का भी धान खरीदे। सरप्लस धान का एथेनाल बनाने की अनुमति भारत सरकार से मिलने पर 1-1 दाना धान खरीदेंगे और दोनों सीजन का।

ग्राम कपालफोड़ी की महिला ने बताया, सब्जी उत्पादन ढाई एकड़ में से कुछ भूखंड में करती हैं, रेतीली जमीन होने के कारण उत्पादन कम आ रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मक्का और गन्ना से एथेनॉल बनाने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है। एथेनॉल प्लांट के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी गई है। जाति प्रमाण पत्र बनाने के बारे में पूछे जाने पर सुनील नगारची ने बताया 50 साल का रिकॉर्ड मांगा जाता है, जो उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा ग्राम सभा से प्रस्ताव कराकर आवेदन करें। एसडीएम कुरूद को निर्देशित किया कि नगारची जाति के आवेदन के निराकरण की जानकारी आज शाम को ही दें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों की टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्हें लोगों से क्षेत्र के विधायकों के परफार्मेंस की जानकारी भी मिल रही है अगर विधायकों का परफार्मेंस अच्छा है तो टिकट कटने का सवाल ही नहीं उठता लेकिन परफार्मेंस जिन विधायकों का खऱाब है कि उनके बारे में पार्टी को फैसला लेना होगा।

आज भेंट मुलाकात पर रवाना होने से पहले सीएम मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस चुनाव से पहले कुछ विधायकों की टिकट काटने वाली है सीएम ने कहा कि अब तक वे 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए कर चुके हैं। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र की समस्या और मांगों के अलावा क्षेत्र के विधायकों की परफार्मेंस की जानकारी भी मिल रही है। जिन विधायकों ने अइच्छा काम किया है उनकी टिकट तो सुरक्षित है लेकिन जिन विधायकों का परफार्मेंस अपने क्षेत्र में और जनता के प्रति कमजोर या निष्क्रिय है उनके बारे में पार्टी फैसला लेगी कि उन्हें दोबारा टिकट दिया जाए या नहीं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट से केस ट्रांसफर होने के 22 साल बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में मंगलवार को पहली सुनवाई हुई. इस सुनवाई में मुख्य अभियुक्त को प्रस्तुत होने कहा गया था और वह पहली बार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्रस्तुत हुआ. यह मामला अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान 1993 में अंबिकापुर पोस्ट ऑफिस में एजेंट और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा खाता में हेराफेरी कर पैसा निकालने का है.

बता दें कि मामले में सीबीआई इंक्वायरी हुई थी, और सीबीआई कोर्ट द्वारा चार्ज लगाकर 1999 में सभी 6 दोषियों को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा और 4 हजार रुपए जुर्माना लगाया था. दरअसल, ये केस अविभाजित मध्यप्रदेश में अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिस के खाता से रुपए आहरण का है. पोस्ट ऑफिस के एजेंट और पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के द्वारा खाताधारक के खाता से 55 हजार रुपए का आहरण करने के मामले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. 22 सालों में पहली बार सुनवाई में मुख्य अभियुक्त रमेश पंजवानी कोर्ट के समक्ष पेश हुए. मामले की सुनवाई जस्टिस एन के व्यास की कोर्ट में हुई. मामले की अगली सुनवाई 9 फरवरी को होगी.

यह है पूरा मामला

1993 में अंबिकापुर पोस्ट ऑफिस में एजेंट के माध्यम से पैसा जमा कराने वाले खाताधारक श्री सिन्हा के खाता से 55 हजार रुपए की हेराफेरी की गई थी. मामले का खुलासा होने के बाद खाताधारक द्वारा पोस्ट ऑफिस ने इसकी शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद डिपार्टमेंटल इंक्वायरी में सभी बरी हो गए थे, तब मामला सीबीआई तक पहुंच गया. सीबीआई मामले को जांच कर रही थी और जांच में रमेश पंजवानी समेत छह लोगों पर आरोप तय कर सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.

यह मामला 1993 का है और तब से इसकी जांच और कोर्ट में प्रकरण चलता रहा. 1999 में सीबीआई कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त रमेश पंजवानी समेत छह लोगों को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा और 4 हजार रुपए अर्थदंड लगाया था, तब मुख्य अभियुक्त रमेश पंजवानी समेत छह लोगों ने जबलपुर हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील की थी. साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद केस डायरी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दी गई. मामले में 22 साल बाद पहली बार सुनवाई हुई है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 फरवरी तय की है.

********Advertisement********



डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी में थे निर्दोष, सस्पेंशन के दौराम मिली अग्रिम जमानत

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, खाताधारक के खाता से पैसे निकलने के मामले में शिकायत के बाद डिपार्टमेंटल इंक्वायरी की गई थी, और इस मामले में सभी 6 दोषियों को क्लीन चिट दे दी गई थी. मामला सीबीआई तक पहुंचने के बाद सभी 6 दोषियों को सस्पेंड कर दिया गया था. सीबीआई कोर्ट के सजा सुनाने के बाद सभी दोषियों ने अग्रिम जमानत ले ली थी. मामले से जुड़े 3 लोगो की मौत भी हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न इलाकों में निर्माणाधीन ब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज और एक्सप्रेस-वे का सघन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री साहू ने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करें। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने आज रायपुर के गोगांव अंडर ब्रिज एवं तेलघानी नाका के पास के बन रहे ओवर ब्रिज तथा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रिज निर्माण से संबंधित अधिकारियों से कहा कि रेलवे से समन्वय कर कार्य समय पर पूर्ण करें। मंत्री श्री साहू ने एक्सप्रेस-वे और ब्रिज निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शेष बचे कार्यों को त्वरित गति से पूरा करें ताकि इसका शीघ्र लोकार्पण हो सके और आम नागरिकों को इन क्षेत्रों में सुविधाजनक यातायात का लाभ मिल सके।



लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने बताया है कि रायपुर स्टेशन से शदाणी दरबार तक बनी एक्सप्रेस-वे सड़क सहित सभी ब्रिज संबंधित कार्य अब पूर्णता की ओर है। बीते वर्षों में कोरोना महामारी की विषम चुनौतियों के कारण विकास कार्यों में तोड़ा विलंभ अवश्य हुआ था लेकिन अब ये कार्य पूर्ण होने के करीब हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से 2023 तक मैंने एक्सप्रेस-वे सहित सभी ब्रिज संबंधित कार्यों का लगातार निरीक्षण किया है और अधिकारियों को इनके संबंधित कार्यों में प्रगति लाने और गुणवत्तामूलक कार्य करते हुए सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश देता रहा हूं।



श्री साहू ने कहा कि इस दौरान निर्माणाधीन गोगांव और डीआरएम ऑफिस अंडर ब्रिज कार्य की धीमी प्रगति पर पुराने ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया गया और नए सिरे टेंडर प्रक्रिया पूरी कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिले और लोगों को सुगम यातायात का लाभ मिल सके। लोक निर्माण मंत्री ने कहा है कि वर्तमान स्थिति में गोगांव अंडर ब्रिज एवं तेलघानी नाका ओवर ब्रिज में इलेक्ट्रिकल और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही इसे शहर वासियों के लिए प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके साथ ही साथ ही अगले कुछ महीनों में फाफाडीह डीआरएम ऑफिस अंडर ब्रिज का कार्य पूर्ण होते ही उसे भी शहर वासियों के लिए प्रारम्भ कर दिया जायेगा।  निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद नियुक्त किया जाना है। परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत् हलामीमुंजटा एवं बाकुलवाही में आंगनबााड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद, कुकड़ाझोर, करलखा, सुलेंगा, और बोरण्ड में सहायिका के एक-एक पद तथा ग्राम करमरी में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति हेतु 25 जनवरी 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नारायणपुर में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबा़ड़ी केन्द्र स्थित है। ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायांे में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो मान्य किया जावेगा। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए। उक्त ग्रामों में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी आवेदिका न मिलने पर पुनः शिथिल मानकर आठवी बोर्ड एवं इसके उपरांत भी आवेदिका न मिलने पर पांचवीं बोर्ड उत्तीर्ण रखी जावेगी। सहायिका पद में भी शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल कर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पत्र पर भी विचार किया जावेगा। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जावेगा। दावा आपत्ति अवधि में किसी प्रकार के नये दस्तावेज मान्य नहीं होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने 117 दिन पूरे कर लिये है। यात्रा पंजाब पहुंच चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दक्षिण भारत कन्याकुमारी से चली यह यात्रा अपने मुकाम की ओर आगे बढ़ती जा रही है। 10 राज्यों को यात्रा पहुंच चुकी है देश भर से लाखों लोग यात्रा में शामिल हो चुके है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देशवासियों के जख्मों पर मरहम है। जिन 10 राज्यों से गुजरी वहां के नागरिकों ने महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, किसानों की बदहाली जैसे मुद्दो पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा चलाई जा रही मुहिम को पूरा समर्थन दिया। लोग राहुल गांधी से मिलने के लिये उतावले रहते थे। हजारो लोग पैदल चलते तथा रास्ते में, घरों की छत पर खड़े होकर स्वागत करने को तत्पर रहते है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से देश के आम आदमी की समस्याओं को आवाज दे रहे है। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सामाजिक वैमनस्यता के खिलाफ देश की जनता में जनजागरण पैदा कर रहे। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर पंजाब तक भारत के जनमन में रच बस गयी है। सारा भारत अपनी तकलीफों के निदान को लेकर एकजुट हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा देश के लोगो मे उम्मीद की नई किरण जगा रही। राहुल गांधी प्रेम उम्मीद और सद्भावना के नये बीज बोते चल रहे है। देश की जनता राहुल गांधी की पदयात्रा को हाथों हाथ ले रही है। राहुल गांधी की पदयात्रा से विघटनकारी ताकतों के हौसले पस्त हुए है। देश के लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है कि अराजक तत्व भारत की अनेकता में एकता के मूल मंत्र के सामने घुटने टेकने को विवश हुए है। यह राहुल गांधी की यात्रा की बड़ी सफलता है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा की देश की एकता, अखण्डता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। जनाधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले से ही सत्याग्रह को एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे विशाल और परिवर्तक सत्याग्रह साबित होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने देश में सत्याग्रह के द्वारा जनता के महत्वपूर्ण मसलों को हल किया है। यह सत्याग्रह उस विचारधारा को उखाड़ फेंकेगा जो मृत्यु के समय भी राम का नाम लेने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को आदर्श मानता है। आज बर्बादी और वैमनस्यता की ओर बढ़ते देश को भारत जोड़ो पदयात्रा की जरूरत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि देश के वर्तमान हालात में जब क्षेत्र धर्म सांप्रदायिकता के नाम पर देश की सत्ता में बैठे हुये लोग राजनीति कर रहे है वैसे में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश के लोगों के सामने एक नई उम्मीद लेकर सामने आई है। जब देश चलाने वाली दल सत्ताधीश और हुक्मरान आम आदमी की जरूरतों शिक्षा, रोजगार को परिदृश्य पीछे धकेल कर धार्मिक आधार पर धु्रवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हो तब उस समय कांग्रेस जैसी जन सरोकारी वाली पार्टी का यह नैतिक और राजनैतिक कर्तव्य हो जाता है कि वह देश को बचाने देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिये भारत जोड़ो जैसा महाअभियान चलाये भारत जोड़ो यात्रा का यही उद्देश्य है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत जिले में प्रति एकड़ एक हजार पौधों पर कृषिकों को वर्षवार अनुदान की राशि देय होगी। जिसमें कोल नीलगिरी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर सागौन के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, मिलिया डुबिया के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, अन्य आर्थिक लाभाकारी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये अनुदान की राशि देय होगी।

वनमण्डलाधिकारी दुर्ग ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों का वृक्षारोपण कर निजी कम्पनियों से वापस खरीदी सुनिश्चित कर आय में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राही अगर 5 एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम 5 हजार पौधे रोपण करता है तो 100 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। अगर 5 एकड़ भूमि से अधिक पर रोपण करता है तो 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। रोपण का कार्य हितग्राही द्वारा किया जायेगा। हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा। हितग्राही को मांग के अनुसार निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पौधों का जीवित प्रतिशत अनुसार अनुदान हितग्राही के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा। शासन स्तरीय समिति द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जायेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर व जीवनदीप कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज बुधवार को जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला अस्पताल के कॉंफ्रेन्स हॉल में आयोजित की गई। बैठक में आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला अस्पताल को अच्छे से संचालित करने के लिए और क्या-क्या पहल की जा सकती है ताकि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। समिति द्वारा चिकित्सकीय स्टॉफ और डॉक्टरों को मरीजों से व्यवहार संतुलित रखने की हिदायत दी और कर्मचारियों की भोजन व्यवस्था अस्पताल में पावर बैकअप लगाने एवं मानव संसाधन की पूर्ति के लिए नियमानुसार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जीवनदीप समिति के सदस्यों ने कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के संबंध में, जिला चिकित्सालय परिसर में प्लींथ प्रोटेक्शन का कार्य पूर्ण कराने, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किये जाने, परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था, डीएच में स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं ग्लो साइन बोर्ड, मरीजों के परिजन हेतु शुलभ शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु ड्रेनेज सिस्टम निर्माण के संबंध में अपनी बात रखी। जिस पर कलेक्टर द्वारा मांगों के लिए सकारात्मक पहल और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एल.टण्डन, कार्यपालन यंत्री लो.नि.विभाग निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, सिविल सर्जन एस.आर.चुरेन्द्र सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीते दिनों एक्सीडेंट में घायल वाहन चालक से 50 हजार रुपए वसूली करने के मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने प्रधान आरक्षक व आरक्षक को निलंबित कर दिया है. घटना के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी चकरभाठा गरिमा दिवेदी को दी गई थी. जांच में प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे और आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर दोषी पाए गए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.यह हादसा 31 दिसंबर की रात हुआ था। मामले में एसएसपी माथुर ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर को लाइन अटैच कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच में पाया गया कि पूरे घटना की जानकारी प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे को भी थी, जो आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर के साथ मिलकर मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ था।

31 दिसंबर की रात चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक होटल में पार्टी कर घर वापस जा रहा पाली निवासी युवक राजेश देबनाथ कार हादसे का शिकार हो गया. सामने से आ रही इको स्टार CG 14 MM 1466 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सही दिशा से आ रही कार क्रमांक CG10 BD 8055 को सामने से ठोकर मार दिया, इसमें कार में बैठे पाली निवासी राजेश देबनाथ को चोट आई. घटना की सूचना पर चकरभाठा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची।पेट्रोलिंग टीम का एक आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर घायल युवक का इलाज कराना छोड़ उसे नशे में होने की बात कहकर उसे डराने धमकाने लगा और 50 हजार रुपए क़ी मांग की. डरकर घायल राजेश ने आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर द्वारा बताए गए अकाउंट पर 50 हजार रुपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया. दूसरे दिन फिर आरक्षक ने 30 हजार रुपए की मांग की जिस पर प्रार्थी राजेश ने मामले की शिकायत की थी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ श्री भगवान दास गढेवाल, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाकर यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कि पूरे सप्ताह भर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी देगे । साथ ही 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम विलास राठौर, सभापति नगर पालिका जांजगीर, के अलावा श्री हितेश यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जांजगीर, श्री विवेक सिसोदिया, सभापति नगर पालिका जांजगीर, श्री वैद्य जी, अति. केलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा, श्री अनिल सोनी अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा, श्री लीलाशंकर कश्यप अनु अधिकारी (पुलिस) चांपा, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के अधिकारी, पत्रकार बंधुगण, भूतपूर्व सैनिक. विद्यार्थीगण, नगर के सम्मानीय जनसमूह, शिक्षक गण एवं विभागीय कर्मचारी सम्मिलित हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 जनवरी को खालसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित 3552 प्रतिभागियों में से चयनित 241 प्रतिभागियों द्वारा तैयार मॉडल, प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर चयनित मॉडल, प्रोजेक्ट के लिए 19 और 20 जनवरी को राष्ट्रीय नवप्रवर्तक प्रतिष्ठान अहमदाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चयनित प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय मेंटरशीप प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी के विशेष-विशेषज्ञों, प्रोफेसर द्वारा चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया को और अधिक बेहतर और उपयोगी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया को बेहतर बनाने डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (डी.एस.टी.), नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एन.आई.एफ.) द्वारा प्रतिभागियों द्वारा आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करायी जाती है। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया का प्रदर्शन राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में किया जाएगा।

संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील कुमार जैन ने प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में संचालनालय में बैठक लेकर जिलों से आए इंस्पायर आवार्ड मानक के जिला नोडल अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा सत्र 2023-24 में इंस्पायर अवार्ड मानक में पंजीयन के लिए 90 हजार का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य का आपूर्ति के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि सत्र 2022-23 में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंस्पायर अवार्ड मानक की 9वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता 2020-2021 के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित 27 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इनमें रायपुर जिले से दिल्ली पब्लिक स्कूल के अदित सिंह द्वारा निर्मित ‘बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेड डिस्पोजेबल कप विथ इम्बेडेड मेडिसिन इम्यूनोबुस्टर हर्ब मिक्सचर‘ प्रोजेक्ट चयनित हुआ। इसके अलावा विच्क्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी दुर्ग के छात्र हरित चंचानी द्वारा घरों में प्रयुक्त गैस सिलेण्डर के लिए ‘चाईल्ड सेफ्टी लॉक‘ का प्रस्तुत दोनों मॉडल, प्रोजेक्ट राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चयनित हुआ, जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उपलब्धि है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 11th January 2023

दुर्ग : 11/Jan/2023

🌐 भिलाई के इस रोड में SUV पलटी: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खोया कंट्रोल🌐

भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार में सवार घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार स्थित कैनाल रोड में शाम 5.45 बजे स्कार्पियों के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मार दी। घटना में वाहन में सवार 4 लोगों को चोट आई है। घटना नहर पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गई।बताया जा रहा है की स्कार्पियो खुर्सीपार से पावर हाउस की ओर जा रही थी। वाहन की रफ्तार काफी अधिक था इसके चलते चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि खबर लगने पर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सभी को मामूली चोट आई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 11/Jan/2023

🌐 केंद्रीय योजनाओं में फोर्टिफाईड चावल वितरण हेतु दिशा-निर्देश जारी🌐

केंद्रीय योजनाओं में फोर्टिफाईड चावल वितरण के लिए जारी कार्ययोजना के निर्देशानुसार तृतीय चरण में अप्रैल 2023 से जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डाे पर फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निःशक्जतन राशनकार्डाे में (एपीएल राशनकार्ड को छोड़कर) अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। फोर्टिफाईड चावल वितरण हेतु राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाईड चावल के उपयोग एवं लाभ के संबंध में सार्वजनिक स्थानो/उचित मूल्य दुकानों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Jan/2023

🌐 योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा योगाभ्यास शिविर के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल🌐

छत्तीसगढ़ योग अयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा मंगलवार को धमतरी में आयोग के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क नियमित योगाभ्यास शिविर के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए। समारोह में बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, योग आयोग के सचिव श्री एम एल पांडे, वार्ड पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी,समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, योग साधक गण, चित्रा अष्टांग योग सेंटर के संचालक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Jan/2023

🌐 योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा योगाभ्यास शिविर के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल🌐

छत्तीसगढ़ योग अयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा मंगलवार को धमतरी में आयोग के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क नियमित योगाभ्यास शिविर के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए। समारोह में बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, योग आयोग के सचिव श्री एम एल पांडे, वार्ड पार्षद श्रीमती सुशीला तिवारी,समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, योग साधक गण, चित्रा अष्टांग योग सेंटर के संचालक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Jan/2023

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके ने ओड़िशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी से की सौजन्य भेंट🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज ओड़िशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी से सौजन्य मुलाकात की। दोनों ही राज्यपाल ने परस्पर एक दूसरे का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान दोनों राज्यपालों ने अपने अपने प्रदेशों से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की और अपने विचार साझा किये। राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने ओड़िशा प्रवास को सुखद अनुभव बताते हुए प्रोफेसर राज्यपाल गणेशी लाल जी को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया और उन्होंने छत्तीसगढ़ के पर्यटन और विभिन्न विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी को राजकीय गमछा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ओड़िशा के राज्यपाल ने भी सुश्री उइके को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Jan/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को दी बधाई🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 12 जनवरी को विख्यात दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। स्वामी जी के ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘ जैसे कई सूक्त वाक्य युवाओं को नई ऊर्जा से भर देते हैं। उन्तालीस वर्ष की कम उम्र में स्वामी जी जो विचारों की अतुल्य विरासत हमें सौंप गए हैं, वे पीढ़ियों तक हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page