detail news only from Chhattishgarh ,dated: 11 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अयोध्या में रामलला को उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ के देवभोग क़िस्म के चांवल का भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा। अयोध्या स्थित पुरारि सीड्स कंपनी 110 क्विंटल बीज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से 3.5 लाख रुपए में खरीद रही है, जिसे अयोध्या एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के खेतों में बोया जाएगा। रामलला के विशेष भोग प्रसाद के लिए 110 क्विंटल बीज को अयोध्या में लगभग 1200 एकड़ खेत में बोया जाएगा, जिससे लगभग 6 हजार क्विंटल की फसल हो सकती है। कृषि महाविद्यालय के डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया है कि 110 क्विंटल छत्तीसगढ़ देवभोग बीज इस माह के अंत तक अयोध्या सप्लाई होना है। पुरारि सीड्स कंपनी अयोध्या के संचालक श्री रामगोपाल तिवारी ने बताया कि बारिश के मौसम में किसान यहां देवभोग धान का उत्पादन करेंगे। इस धान के चांवल से अयोध्या मंदिर में रामलला के लिए विशेष भोग तैयार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के अंतर्गत उन स्थानों का विकास कर रही है जहां वनवास काल के दौरान श्री राम की स्मृतियां जुड़ी हैं।

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक उत्पादन देने वाली धान की प्रजाति स्वर्णा जो कि आंध्र प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई, उसे और छत्तीसगढ़ की पुरानी धान प्रजाति जीराशंकर दोनों प्रजातियों की प्लांट ब्रीडिंग के बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ देवभोग नाम की प्रजाति विकसित की। जो पतला चांवल की सुगंधित और मुलायम चावलों की प्रजाति में गिनी जाती है। इसका धान 135-140 दिन में पकता है और उत्पादन 45 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आता है। कृषि मंत्रालय भारत सरकार की बीज विकास समिति ने वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ देवभोग को भारत के राज्य पत्र में स्थान दिया और इसे छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए उत्पादन अनुशंसा दी। अब इसी चांवल का भोग अयोध्या में छत्तीसगढ़ के भांचा रामलला को चढ़ाया जाएगा।

********Advertisement********

गौरतलब है कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में किसान छत्तीसगढ़ देवभोग धान की बुवाई कर रहे हैं। रायपुर और इससे जुड़े दुर्ग जिले में पाटन क्षेत्र, धमतरी जिले में देवभोग का उत्पादन जारी है, इन क्षेत्रों के किसानों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां जुड़ रही हैं। पहले इस किस्म के धान का पौधा 130-150 सेंटीमीटर तक होता था, लेकिन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ संयुक्त रूप से परियोजना चलायी, जिसमें परमाणु विकिरण के कारण पौधे की लंबाई 110 सेंटीमीटर तक करने के साथ ही उत्पादकता बढ़ाने में भी सफलता पाई।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा अब तक 200 से भी अधिक वेरायटी निकाली जा चुकी है। जिसमें 1987 से अब तक 40 वेरायटी के धान शामिल हैं। इनमें महामाया, पूर्णिमा, दंतेश्वरी, बम्लेश्वरी, दुबराज, दुबराज सेलेक्शन-1, विष्णुभोग सेलेक्शन-1, बादशाह भोग, तरुण भोग इत्यादि प्रजाति के धान शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की खैरागढ़ के उपचुनाव में ऐतहासिक मतों से जीत होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के अब तक के कामों पर खैरागढ़ की जनता पंजा का बटन दबाकर विश्वास जताएगी। खैरागढ़ विधानसभा की 2 लाख 11 हजार मतदाता बड़े बुजुर्ग, किसान, श्रमिक, माता बहने युवा, व्यापारी एक मत होकर घर- घर से निकलकर 12 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में ईवीएम में पंजा निशान के बटन दबाकर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। खैरागढ की जनता ने जो सालों से खैरागढ को जिला बनाने की मांग की जो सपना देखे है वो सपना अब साकार होने जा रहा है 16 अप्रेल को चुनाव परिणाम आयेंगे यशोदा वर्मा की जीत होगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला का आकार लेगा।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कहते हैं उसको पूरा करते हैं मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद 2 घंटे के भीतर 20लाख किसानों को कर्ज माफी का तोहफा दिए थे। बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल दिये। रमन सरकार द्वारा छीनी गई आदिवासियों की 4200 एकड़ जमीन वापस किये एवं जेल में बंद 1000 आदिवासियों को जेल से मुक्ति दिलाये। ठीक उसी तरह ही 17 अप्रैल को खैरागढ़ छुई खदान गंडई को राज्य के 32वी जिला के रूप में पहचान मिलेगी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनने वहां के लोगों को राजनांदगांव जाने से मुक्ति मिलेगी अपने ही जिले में सभी सरकारी काम पूरा होंगे कलेक्टर एसपी से लेकर सभी विभाग के अधिकारी और उनके कार्यालय उनके घर के समीप होगा जिसका लाभ खैरागढ़ विधानसभा के जनता को भी मिलेगा।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोमल जंघेल दो बार खैरागढ़ के विधायक रहे लेकिन खैरागढ़ के जनता के भावनाओं के अनुरूप काम नहीं कर पाए संसदीय सचिव होने के बावजूद खैरागढ़ को जिला नहीं बना पाए ना ही खैरागढ़ में अन्य सुविधाओं को विकसित कर पाए खैरागढ़ की जनता कोमल जंघेल की निष्क्रियता से भलीभांति वाकिफ है जो कोमल जंघेल अपनी सरकार में खैरागढ़ के जनता के अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाए उस कोमल जंघेल को खड़ा करके जनता इस बार पूर्व की तरह इस बार भी घर बैठाएगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह की राजनीति का अंत होगा। 15 साल तक रमन भाजपा की सरकार ने खैरागढ़ को जिला नही बनाया। खैरागढ की जनता के सपनों को कुचला था। उनकी मांगों को अनसुना किया था खैरागढ़ 15 साल में जिला बन जाता तो खैरागढ़ का छत्तीसगढ़ में अपना अलग स्थान होता।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ रमन सिंह जो खैरागढ़ में गिल्ली डंडा खेलने की बात करते हैं जो खैरागढ़ की माटी को अपना बताते हैं। वह खैरागढ़ के माटी का कर्ज अदा नहीं कर पाए खैरागढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता के साथ धोखा बाजी रमन सिंह की सरकार के दौरान हुआ था। किसानों को धान की कीमत 2100रु प्रति क्विंटल और 300 में बोनस देने का वादा कर वादाखिलाफी भाजपा ने किया था युवाओं के नौकरी को आउटसोर्सिंग से बेचकर राज्य के बाहर से लोगों को बुलाकर स्थानीय युवाओ के हक अधिकार पर डाका डाला था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


परिवार नियोजन के अस्थाई साधन के तौर पर छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं की पहली पसंद बन रही हैं। जागरूकता बढ़ने से शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है। छाया गर्भनिरोधक गोलियों के प्रचार-प्रसार में मितानिनें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में परिवार कल्याण शाखा के उप संचालक डॉ. तरुण कुमार टोंडर ने बताया कि परिवार को नियोजित रखने में छाया गर्भनिरोधक गोलियां काफी कारगर हैं। प्रदेश में इसका उपयोग बढ़ रहा है। वर्ष 2020-21 में जहां इसकी एक लाख 16 हजार 840 स्ट्रिप्स इस्तेमाल हुई थीं, वहीं 2021-22 में एक लाख 56 हजार 411 स्ट्रिप्स का इस्तेमाल हुआ है। छाया गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मितानिनों के द्वारा भी गृह भ्रमण के दौरान किया जा रहा है। राज्य में परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं की रुचि बढ़ रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल छाया का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

********Advertisement********


सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निरूशुल्क उपलब्ध है छाया गोली

छाया गर्भनिरोधक गोली प्रदेश के सभी जिला मातृ एवं शिशु अस्पतालों, जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। अनेक मितानिनें स्वयं परिवार नियोजन के लिए छाया अपनाकर उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। साथ ही अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रहीं हैं।
छाया गोली का नहीं है कोई साइड इफेक्ट

डॉ. टोंडर ने बताया कि स्टेरॉइड न होने की वजह से छाया नॉन-हार्माेनल गर्भनिरोधक गोली है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मासिक चक्र के दीर्घकरण के अलावा छाया का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया है। हार्माेनल गोलियों की तुलना में छाया के सेवन से मोटापा, मतली होना, उल्टी या चक्कर आना, रक्तस्त्राव और मुहांसे जैसे कोई दुष्प्रभाव नहीं होते। इस कारण यह अधिक सुरक्षित है।
कैसे करें छाया गोली का सेवन

डॉ. टोंडर ने बताया कि छाया का सेवन आरंभ करने के लिए मासिक धर्म शुरू होने के दिन पहली गोली लेनी होती है। इसके बाद चौथे दिन दूसरी गोली। उदाहरण के तौर पर यदि किसी का मासिक धर्म रविवार को शुरू हुआ तो पहली गोली रविवार को व दूसरी चौथे दिन यानि बुधवार को लेनी होगी। इसके बाद तीन माह तक हर सप्ताह रविवार और बुधवार को यह गोली लेनी है। तीन महीने बाद हफ्ते में एक गोली सिर्फ रविवार को लेना है जब तक बच्चा नहीं चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित ‘हमर पहुना’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर विलेन और कलाकार जाकिर हुसैन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 12 अप्रैल 2022 को सिविल लाइन स्थित संस्कृति विभाग परिसर के महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ताकाशी मंच पर होगा। ‘हमर पहुना’ कार्यक्रम के तहत जाकिर हुसैन से कार्यक्रम में उनके फिल्मी सफर, संघर्ष और सफलता के साथ ही छत्तीसगढ़ में फिल्मों की बढ़ती संभावनाओं पर चर्चा होगी।

अभिनेता जाकिर हुसैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। वह हिंदी सिनेमा में मुख्यतः नेगेटिव रोल और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं-अभिनेता जाकिर हुसैन ने वास्तु शास्त्र (2004), सरकार (2005), फुल-फाइनल (2007), जॉनी गद्दार (2007), सिंघम रिटर्न्स (2014), अंधाधुन (2018) जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है।

हाल ही में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी राजपत्र में जारी हुई, जिसके तहत राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति लेना और उसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। जिसके बाद बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों का राज्य की ओर रुझान बढ़ने लगा है। प्रदेश में लगातार फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग जारी है, जिसका परिणाम है कि फिल्म जगत के सितारों का छत्तीसगढ़ आना लगातार जारी है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीते 3 वर्षों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुका छत्तीसगढ़ फिर एक बार राष्ट्रीय पटल पर चमका है। इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार-2022 के लिए जिला पंचायत कबीरधाम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। जिला पंचायत कबीरधाम के साथ जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत केजेदाह का भी चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए हुआ है। आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत कबीरधाम का चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए चयन होने पर कलेक्टर कबीरधाम श्री रमेश शर्मा ने कहा कि यह अथक परिश्रम का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिला पंचायत कबीरधाम को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 के दौरान किए गए विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर जिले का चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए हुआ है। भौतिक सत्यापन के उपरांत जिला पंचायत कबीरधाम को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत पुरस्कार के लिए चयन किया गया, जो जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

********Advertisement********

इन उपलब्धियों के कारण हुआ चयन:-


1.वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा 28836 परिवारों को 100 दिवस रोजगार प्रदान किया गया।

2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा 96 लाख से अधिक मानव दिवस रोजगार ग्रामीणों को दिया गया जो कि सालाना लेबर बजट के लक्ष्य का 100 प्रतिशत से अधिक रहा।

3. महिला आजीविका संवर्धन के लिए कम्यूनिटी फार्मिंग का कार्य ग्राम पंचायत राजानवागांव एवं बम्हनी में कराया जा रहा है। राजानवागांव में महिला समूह द्वारा सब्जी उत्पादन कर 1.80 लाख रूपए से अधिक की आमदनी अर्जित किया है। वहीं बम्हनी जनपद पंचायत कवर्धा के महिला समूह द्वारा 1.40 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की गई है।

4. जिले में 158 बैंक सखी कार्यरत हैं, जिनके द्वारा शासकीय योजनाओं की राशि का भुगतान हितग्राहियों के घरों में जाकर किया जा रहा है। अब तक 34 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

5. जिले के 7 अलग-अलग स्थानों में महिला समूह के द्वारा भोर कलेवा नामक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की बिक्री का केंद्र चलाया जा रहा है। इन केंद्रों में 75 महिला जुड़ी हुई हैं, जो प्रति माह में 7 हजार से 8 हजार रूपए महीने की आमदनी अर्जित कर रही हैं।

6. वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के 468 ग्राम पंचायतों में से 220 गौठानों का निर्माण कराया गया, जिसमें 1100 नग वर्मी कम्पोस्ट टैंक तथा 1100 नग नाडेब कम्पोस्ट टैंक का निर्माण कराया गया। इनमें से प्रत्येक 4 माह के अंतराल पर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह दोनांे टैंक (वर्मी/नाडेब) के द्वारा प्रति वर्ष लगभग 39 हजार 600 टन वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है।

7. जल संवर्धन के कार्य हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से नर्मदा नाला का जीर्णाेद्धार का कार्य किया गया है। जिससे जल स्तर में वृद्धि होकर ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है।

8. प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत बागवानी विभाग और रूर्बन मिशन द्वारा सब्जियों एवं फलों का उत्पादन बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर जल संचयन बढ़ाने के लिए ड्रीप सिंचाई प्रणाली स्थापित की गई है। इस तकनीक अच्छा उत्पादन और किसानांे की आमदनी में वृद्धि हुई और पानी की बचत हुई।

9. गौरी कृपा स्व-सहायता समूह राजानवागांव के द्वारा प्रिंटिंग प्रेस की गतिविधि का संचालन किया जा रहा है। जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड के स्व-सहायता समूह की पुस्तकों की आपूर्ति कर समूह द्वारा 3 लाख 45 हजार रूपए का आय अर्जित किया गया है।

10. जय बूढ़ादेव स्व-सहायता समूह पथर्रा विकासखंड कवर्धा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायत विभाग एवं पशु पालन विभाग के साथ मिलकर कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है। इससे महिला स्व-सहायता समूह को 1 लाख 16 हजार रूपए का आय अर्जित हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। इस फैसले से नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अधिकारी-कर्मचारियों को भी अब पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना इसी वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाएगा। इस फैसले से लगभग तीन लाख अधिकारी-कर्मचारी को लाभ मिलेगा

। गौरतलब है कि विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी संगठन लम्बे समय से 01 नवंबर 2004 तथा उसके पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे थे।

********Advertisement********

वित्त विभाग द्वारा पुरानी पेंशन योजना के संबंध में जारी निर्देश के अनुसार भविष्य निधि में 01 अप्रैल 2022 से मूल वेतन का 12 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसी प्रकार वर्ष 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन से नवीन अंशदायी पेंशन योजना के लिए की जा रही 10 प्रतिशत मासिक कटौती 01 अप्रैल 2022 से समाप्त कर दी गई है।

जारी निर्देश में यह भी उल्लेख किया है कि सामान्य भविष्य निधि की कटौती का ब्योरा संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन स्तर पर पृथक से रखा जाएगा तथा संबंधित कर्मचारियों के नवीन सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक आबंटित होने पर यह राशि उसमे दर्शायी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


13 मई 2020 के बाद छ्तीसगढ़ में 10 अप्रैल 2022 ऐसी तारीख थी, जब कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले. जबकि बात जांच की करें तो 1665 लोगों ने जांच कराया था. मसलन यह कि कोरोना की चौथी लहर एक्स ई वैरियंट के धमक के बीच छत्तीसगढ़ कोरोना फ्री राज्य की ओर बढ़ने लगा है. 10 अप्रैल को करीब दो साल बाद छत्तीसगढ़ में एक भी नए मरीज नहीं मिले. इससे पहले प्रदेश के करीब 15 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिल रहा है. बीते रविवार को पहला मौका था, जब दो साल बाद छत्तीसगढ़ में एक भी नए मरीज नहीं मिले.

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने शून्य मरीज को लेकर कहा कि दो साल बाद जरूर यह पहला मौका है, जब एक भी नए मरीज नहीं मिले. लेकिन लगातार एक सप्ताह तक ऐसी स्थिति बनी रही तब प्रदेश को कोरोना फ्री घोषित किया जा सकता है. फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. तेजी से फैलने वाले नए वेरिएंट वाले मरीज भी देश में मिलने लगे हैं. ऐसे में और भी सतर्क रहने की जरूरत है.

********Advertisement********


दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में सर्वाधिक 6-6 एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना फ्री होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान समय में प्रदेशभर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या महज 47 है. दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा जिले में सर्वाधिक 06-06 एक्टिव मरीज हैं. जबकि राजधानी रायपुर में सिर्फ 02 मरीज ही एक्टिव हैं. प्रदेश में 28 में से 10 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं.

देशभर में सबसे पहले लगा था लॉकडाउन
कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का समता कालोनी क्षेत्र ऐसा था, जहां पहली बार लॉकडाउन लगा था. उस वक्त लॉकडाउन लगाए जाने पर रायपुर काफी चर्चाओं में था. मगर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश ही नहीं देशभर में लॉकडाउन लग गया था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला शिक्षा कार्यालय के 5 दल एवं विकासखण्ड स्तर के 4 दल कुल 9 दलों ने अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में निरीक्षण दल ने बच्चों ने स्कूलों में उपयोग किया जाने वाले गणवेश, पुस्तक ,कॉपी की खरीदी किस प्रकार की जाती है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार पढ़ने वाले बच्चे भौतिक रूप से उपस्थित हो रहे है या नहीं का भी भौतिक सत्यापन किया गया।

औचक निरीक्षण में निरीक्षण दलों ने यह भी परीक्षण किया गया की स्कूल ने निर्धारित शुल्क, फीस नियामक समिति ने अनुमोदित है या नहीं, फीस वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक हुई हैं या नहीं इसकी भी जांच की गई। पहल पर इसके अलावा स्कूलों में अग्निशमन यंत्र, पेय जल, शौचालयों की साफ-सफाई अध्यापन कक्ष की व्यवस्था, शिक्षकों की और बच्चों की उपस्थिति, बच्चो का (कोविड-19 ) टीकाकरण किया जा रहा है का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दल के अधिकारी ने सोमवार को कुल 8 निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर, अल्फा पब्लिक स्कूल रायपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा, भारतमाता स्कूल टाटीबंध, भारतमाता स्कूल टाटीबंध, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल विधान सभा रोड, भवन्स आर.के.सारडा विद्या मंदिर सडडू रायपुर, आदर्श विद्यालय मोवा रायपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

********Advertisement********

निजी स्कूलों के निरीक्षणो में नवकार पब्लिक स्कूल रायपुर, में कुछ शिक्षक अप्रशिक्षित पाए गए और साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी, अल्फा पब्लिक स्कूल में पेयजल व्यवस्था नहीं है, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टिकरापारा में शिक्षक की कमी पाई गई तथा मान्यता संबंधी और अन्य दस्तावेज निरीक्षण अधिकारियो का उपलब्ध नहीं कराया गया। इन सभी स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है। ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल विधान सभा रोड में सकारात्मक पहल पाई गई जैसे जिन छात्र/छात्रा के पिता की करोना के कारण या अन्य कारण से मृत्यु हुई है, उन बच्चो को 100 प्रतिशत या 50 प्रतिशत की छूट प्रादन की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 11 april 2022

कोंडागांव : 11/Apr/2022

🌐 श्रमिकों को बेंगलुरू से छुड़ाकर वापस लाया गया छत्तीसगढ़🌐

19 बंधक श्रमिकों को बेंगलुरू से छुड़ाकर छत्तीसगढ़ लाया गया। जिला प्रशासन द्वारा बेंगलुरू कर्नाटक से मुक्त कराकर लाये गये 19 बंधक श्रमिकों को उनके परिजनों के पास भेज दिया गया। ज्ञात हो कि विगत 23 मार्च को कोपाबेड़ा निवासी रामलाल नेताम द्वारा अपने पुत्र तरसीम नेताम के बेंगलुरू कर्नाटक में बंधक बनाकर कार्य कराये जाने तथा मजदूरी भी प्रदान न किये जाने के संबंध में कार्यालय श्रम पदाधिकारी को आवेदन किया गया था। जिसके संबंध में संज्ञान प्राप्त होते ही कलेक्टर पुुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा श्रम विभाग तथा पुलिस विभाग को दल गठित कर जल्द से जल्द श्रमिकों को वापस लाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।जिसपर दल द्वारा कर्नाटक पुलिस से समन्वय कर दिये गये ठिकानों पर दबिश देते हुए विभिन्न कार्यस्थलों से बंधक बनाये गये 19 श्रमिकों को मुक्त कराया गया। जिसमें कोण्डागांव के 11, बस्तर के 5, कांकेर के 2 तथा नारायणपुर जिले का 1 श्रमिक शामिल था।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 11/Apr/2022

🌐 चिटफंड कंपनी की ग्राम बेवरती एवं गोविंदपुर के भूमि का किया गया नीलामी🌐

चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एण्ड डेयरिज केयर कंपनी लिमिटेड की कांकेर के ग्राम गोविंदपुर एवं ग्राम बेवरती के जमीन की तहसीलदार कांकेर द्वारा आज सोमवार को नीलामी किया गया। तहसीलदार श्री आनंद नेताम ने बताया कि ग्राम बेवरती में स्थित भूमि खसरा नम्बर 547/1, रकबा 4.99 हेक्टेयर भूमि की आज नीलामी किया गया, जिसके लिए मोहम्मद अमीन मेमन जगदलपुर द्वारा 86 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाया गया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1ड., रकबा 0.2020 हेक्टेयर के लिए सदगुरू ई.प्रा. राजेश देवनानी कांकेर द्वारा 50 लाख रूपये की उच्चतम बोली लगाई गई। ग्राम गोविंदपुर में ही स्थित भूमि खसरा नम्बर 46/1/घ/3, रकबा 0.020 हेक्टेयर भूमि के लिए मोहम्मद अहमद सा. नारायणपुर द्वारा 31 लाख रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 11/Apr/2022

🌐 बिलासपुर में राज्य स्तरीय किसान मेला 13 अप्रैल से🌐

संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में पहली बार राज्य स्तरीय विशाल किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। इस किसान मेले का आयोजन बिलासपुर स्थित साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। मेले में पूरे राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। मेले के माध्यम से जिले के प्रगतिशील किसानों के उत्पादों तथा महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा उनका विक्रय भी किया जाएगा। मेले में कृषि यंत्रों तथा आधुनिक कृृषि पद्धति की जानकारी किसानों को दी जाएगी। मेले के माध्यम से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन तथा रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 11/Apr/2022

🌐 12 अप्रैल को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर🌐

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 12 अप्रैल को विभिन्न 08 वार्डो में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल मंगलवार को वार्ड क्र. 09 ढेलवाडीह सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 12 चिमनीभट्ठा सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 24 एम.पी.नगर सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 34 बेलगिरी बस्ती अमर सिंह होटल के पास के पीछे मंच, वार्ड क्र. 47 गोपालपुर सांस्कृतिक मंच के पास, वार्ड क्र. 51 श्यामनगर लाटा पूर्व माध्यमिक शाला लाटा स्थिति मंच, वार्ड क्र. 62 चुनचुनी बस्ती पानी टंकी के पास, वार्ड क्र. 67 गजरा आंगनबाड़ी केन्द्र बांधापारा के पास कैम्प लगाए जाएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Apr/2022

🌐 संस्कृति मंत्री श्री भगत दिल्ली में आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' सम्मेलन में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व🌐

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत का प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री भगत आज नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि आज़ादी का अमृत महोत्सव की अब तक की प्रगति के मूल्यांकन, सर्वाेत्तम प्रथाओं और पाठों की पहचान करने तथा भविष्य की गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 17 अप्रैल को🌐

.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 28 वीं कड़ी का प्रसारण 17 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार नवा छत्तीसगढ़ नवा बजट विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 11/Apr/2022 🌐 🌐

.