मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान नगरी प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेल साय सिंह, राज्य तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री संदीप साहू, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल सहित श्रीमती भागवती राजवाड़े तथा अनेक जनप्रतिनिधि, सरगुजा कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेंद्र, सरगुजा आईजी श्री अजय कुमार यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा श्री अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
अमृत मिशन के तहत प्रदेश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 9 नगरीय निकायों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, अम्बिकापुर, जगदलपुर, रायगढ़ और कोरबा में जलप्रदाय परियोजना, सेप्टेज मैनेजमेंट और उद्यान विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। मिशन के तहत जल प्रदाय परियोजना कोरबा का कार्य लगभग 98 प्रतिशत तथा जलप्रदाय परियोजना भिलाई का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार जल प्रदाय परियोजना राजनांदगांव, अम्बिकापुर, रायपुर एवं बिलासपुर की प्रगति लगभग 70 प्रतिशत है। जल प्रदाय परियोजना दुर्ग एवं रायगढ़ की प्रगति लगभग 50 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत प्रदेश के इन 9 शहरों के लिए 2236 करोड़ रूपए की कार्ययोजना वर्ष 2015-20 से स्वीकृत की गई है। मिशन के तहत चयनित शहरों में 1804 करोड़ रूपए की लागत से जल प्रदाय परियोजना के कार्य किए जा रहे हैं। इसी प्रकार से 399 करोड़ रूपए से सेप्टेज-सीवरेज मैनेजमेंट और 33 करोड़ रूपए की लागत से उद्यान विकास के कार्य किए जा रहे हैं।
********Advertisement********
सीवरेज/सेप्टेज घटक अंतर्गत रायपुर शहर में प्रवाहित होने वाले गंदे नालों के उपचार हेतु तीन नग एसटीपी (कुल क्षमता 200 एमएलडी) स्थापित करने हेतु 235 करोड़ रूपए स्वीकृति प्रदान की गई है, योजना की प्रगति लगभग 45 प्रतिशत है। इसी प्रकार रायगढ़ में दो नग एसटीपी (कुल क्षमता 32 एमएलडी) तथा जगदलपुर में 25 एमएलडी क्षमता का एक एसटीपी स्थापित करने हेतु 112 करोड़ स्वीकृत किए गए है, जिसकी भौतिक प्रगति लगभग 17 प्रतिशत है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिफार्म के लक्ष्य की प्राप्ति करने पर विभाग को कुल 70 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है (वर्ष 2015-16) में 13 करोड़, वर्ष 2016-17 हेतु 25 करोड़, वर्ष 2017-18 हेतु 14 करोड़ एवं वर्ष 2018-19 में 18 करोड़ रूपए प्राप्त हुए थे। मिशन के अंतर्गत समस्त परियोजनाओं में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है। इस दौरान करीब 78% मतदान हुई है। 78.92 प्रतिशत पुरुष और 77.74 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग किया है। ऐसे में प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है। हालांकि जैसी संभावना जताई जा रही थी, मतदान की रफ्तार वैसी नहीं बढ़ी। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह दिखाई दिया।
उप चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक 65.68 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें 65.04 प्रतिशत पुरूष और 66.33 फीसदी महिलाएं मतदान किया। इससे पहले दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 52.74 था। तब महिला और पुरूष मतदाता बराबर की संख्या में वोट करने पहुंच चुके थे। अब तक जहां 52.88% पुरुषों ने मतदान किया है, वहीं 52.59% महिलाएं भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुकी हैं। आंकड़ों की बात करें तो सुबह 11.30 बजे तक 34.56 फीसदी और सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ था।
********Advertisement********
2018 में खैरागढ़ में किसको कितने वोट
2018 खैरागढ़ विधानसभा सीट में जेसीसी ने जीत हासिल की थी। यहां जेसीसी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह को 61,516, भाजपा के कोमल जंघेल को 60646 और कांग्रेस के गिरवर जंघेल को 31811 वोट मिले थे। वहीं इस सीट में जीत का मार्जिन केवल 870 वोट का था।
राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्राचार्य पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 57 कर्मचारियों की सेवाएं संबंधित विद्यालय के संचालन एवं प्रबंधन समिति को सौंपी हैं। यह कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एलबी के पद पर कार्यरत रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा आज महानदी भवन नवा रायपुर से जारी आदेशानुसार बीजापुर जिले के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम के लिए श्री एन. राजेश, भैरमगढ़ स्कूल के लिए श्री देवानंद मेश्राम, बस्तर जिले के स्कूल करपावण्ड विकासखण्ड बकावण्ड के लिए श्री दसमत कश्यप, बस्तर जिले के स्कूल बास्तानार के लिए श्री संजय कुमार झा, बस्तर स्कूल के लिए श्री पी.आर.लाउत्रे, दरभा स्कूल के लिए श्री एम.जी. काछी, कांकेर जिले भानुप्रतापपुर स्कूल के लिए श्री एस. के. भारद्वाज, अंतागढ़ स्कूल के लिए श्री गौतम सिन्हा, कोयलीबेड़ा स्कूल के लिए श्री आशुतोष मजुमदार, नरहरपुर स्कूल के लिए श्री डिलेश्वर साव, कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी बड़ेराजपुर स्कूल के लिए श्री शैलेन्द्र सोनी, माकड़ी स्कूल के लिए श्री एच.आर. नाग, फरसगांव स्कूल के लिए श्री महावीर जायसवाल की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य पद के लिए सौंपी गई हैं।
कोरबा जिले के पोड़ीउपरोड़ा स्कूल के लिए श्री रविन्द्र कुमार सिंह, कटघोरा स्कूल के लिए श्री महेन्द्र सिंह कंवर, मुंगेली जिले के लोरमी स्कूल के लिए श्री अशोक कुमार राजपूत, पथरिया स्कूल के लिए श्री सुरजीत सिंह टण्डन, बिलासपुर जिले के कोटा स्कूल के लिए श्री राकेश दिघ्रस्कर, मस्तुरी स्कूल के लिए श्री कमल डहरिया, चक्रभाठा बालक स्कूल के लिए श्रीमती रीना साहा, तखतपुर स्कूल के लिए श्रीमती मौसमी राबिन्सन, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्कूल के लिए श्री हकीम उल्लाह खान, सारंगढ़ स्कूल के लिए श्री सुदीप्त प्रधान, जांजगीर जिले के जैजेपुर स्कूल के लिए श्री मनमेल लकड़ा, सक्ती विकासखण्ड के मालखरोदा स्कूल के लिए श्री होरीलाल भारती, पामगढ़ स्कूल के लिए श्रीमती निर्मल जसिंता एक्का, बम्हनीडीह स्कूल के लिए श्रीमती श्वेता शुक्ला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत धमतरी जिले के शासकीय श्रृंगी ऋषि स्कूल नगरी के लिए श्री एस.के. प्रजापति, मगरलोड विकासखण्ड के भैसमुड़ी स्कूल के लिए श्री अशोक कुमार ध्रुव, बलौदाबाजार जिले के कसडोल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत गुरूघासीदास विद्यालय के लिए श्री संतोष कुमार वर्मा, गरियाबंद स्कूल के लिए श्री दीपक कुमार, मैनपुर स्कूल के लिए श्री बिसराम सिंह नागेश की सेवाएं प्राचार्य पद हेतु प्रतिनियुक्ति पर सौंपी गई है।
********Advertisement********
सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के धौरपुर स्कूल के लिए श्री अमित कुमार सिंह, लखनपुर स्कूल के लिए श्री संजय कुमार वर्मा, मैनपाट के नर्मदापुर स्कूल के लिए श्री हेमचरण पटेल, उदयपुर स्कूल के लिए श्री चन्द्रभूषण सिंह, सूरजपुर जिले के जयनगर स्कूल के लिए श्री विरेन्द्र कुमार जायसवाल, नवापारा स्कूल सूरजपुर के लिए श्री शशिभूषण कुजूर, प्रेमनगर स्कूल के लिए श्री रामबरन सिंह, रामानुजनगर विकासखण्ड के भुवनेश्वरपुर स्कूल के लिए श्री यादवेन्द्र कुमार दुबे, ओडगी स्कूल के लिए श्री योगेन्द्र सिंह राठिया, भैयाथान स्कूल के लिए श्री सुखेन्द्र सिंह चौहान, जशपुर जिले के फरसाबहार स्कूल के लिए श्री प्रदीप कुमार कुजूर, पत्थलगांव स्कूल के लिए श्रीमती तनु सिंह ठाकुर, बगीचा स्कूल के लिए श्री सुदर्शन पटेल, कांसाबेल स्कूल के लिए श्री तेजकुमार केरकेट्टा, कुनकुरी स्कूल के लिए श्रीमती अगुस्टिना तिग्गा, मनोरा स्कूल के लिए श्री आर.बी. निराला, बालोद जिले के स्कूल गुरूर के लिए श्री भुनेश्वर प्रसाद यादव, डौण्डीलोहारा स्कूल के लिए श्रीमती अनिता सिंह, बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्कूल के लिए श्री राजेन्द्र प्रसाद कुर्रे, बेरला स्कूल के लिए श्री भगवती प्रसाद बानी, कबीरधाम जिले के बोड़ला स्कूल के लिए श्री अश्वनी कुमार सोरी, सरसपुर लोहारा स्कूल के लिए श्री मनहरण लाल तुरके, राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान के गंडई स्कूल के लिए श्री पवन ददरिया, मानपुर स्कूल के लिए श्री ए.आर. कौर और दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के जामगांव स्कूल के लिए श्री राजेश पिल्लई की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य पद के लिए सौंपी गई है।
जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम खम्हरिया के खेल मैदान में अवैघ अतिक्रमण का मामला लेकर स्पोर्टस एंड कल्चर एसोसिएशन ने अपनी दस्तक जनदर्शन में दी। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि 2016 में अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर पर स्टेडियम के लिए लगभग 24 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्ताव व पंचनामा तैयार कराकर राज्य शासन को जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जा चुका है। जिसमें वर्तमान मे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नियमा विरूद्ध खेल मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है। मैदान में व्यक्तिगत रूप से ट्रेक्टर, हार्वेस्टर और अन्य उपकरण भी रखे जा रहे हैं। मैदान परिक्षेत्र के लगभग 2 एकड़ जमीन को फेंसिंग कर लोहे का गेट लगाकर अतिक्रमित किया जा चुका है। इससे खेल संबंधित विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
परिणामस्वरूप इसका प्रभाव यहां ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों के दक्षता पर भी पड़ रहा है। घेरा न होने के कारण यहां असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा हमेशा बना रहता है। जिसका असर विशेष रूप से महिला खिलाडियों पर देखा जा सकता है। एसोसिएशन ने कलेक्टर से अपील की कि यदि प्रस्तावित जमीन सुरक्षित हो जाए तो आने वाले समय में मैदान में एथलीट ट्रेक से लेकर, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, क्रिकेट और कबड्डी इत्यादि खेलों के लिए अलग-अलग सेक्शन स्थापित किए जा सकते हैं। जिससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर का मैदान हमें अपने शहर के समीपस्थ ही उपलब्ध हो जाए। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी को स्थिति का जायजा लेकर विधिपूर्ण कार्रवाई के लिए आवेदन प्रेषित किया।
********Advertisement********
इसके अतिरिक्त उरला व्यपवर्तन की नहर नाली में संरचना निर्माण को लेकर भी आवेदन आया था। जिसमें आवेदक ने बताया कि निगम का पानी भी उसी नहर में प्रवाहित होता है और इसके पानी से सिंचाई कार्य भी किया जाता है। इसलिए आवेदक ने कलेक्टर से जल्द से जल्द कार्य को शुरू करवाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदन प्रेषित किया।
वर्तमान में स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही हैं। जनदर्शन के अंतर्गत भी स्कूलों में एडमिशन और फीस माफी को लेकर कुछ आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से विशेष चर्चा करते हुए उन्हें स्कूलों की मॉनिटरिंग और एडमिशन और फीस संबंधी मामलों पर शासन की गाइडलाईन का पालन हो ऐसी पारदर्शी व्यवस्था निर्मित करने की बात कही है ताकि सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त हो सके।
कलेक्टर जनदर्शन में लोग अपनी समस्याओं का निदान पाने के लिए सोमवार और मंगलवार को अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहे हैं। जनदर्शन में आज 22 आवेदन प्राप्त हुए।
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं और उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसकी एक बानगी कोरबा में देखने को मिलती है, जहां महिलाएं रेशम के धागों से अपनी जिंदगी की कहानी नए सिरे से बुन रही हैं। यहां राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के तहत स्व-सहायता समूह की महिलाएं कोसा फल से धागे निकालकर उन्हें रेशम बैंक में बेच रही हैं और हर महीने 70 हजार रुपये से ज्यादा लाभ कमा रही हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने अनेक प्रयास कर रही है। राज्य सरकार गांव के विकास से छत्तीसगढ़ के विकास को दृष्टिगत रखते हुए काम कर रही है। इसी कड़ी में महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इन सरकारी प्रयासों से का परिणाम है कि कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहीं कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक की महिलाएं अब परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने में सक्षम हो चुकी हैं। यहां ग्राम पंचायत सलोरा (क) की महिलाओं ने स्व-सहायता समूह बनाकर काम करना शुरू किया। स्व-सहायता समूह की इन महिलाओं को रेशम विभाग द्वारा कोसा से रेशम धागा निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विभाग की ओर से धागा निकालने के लिए कोसा धागाकरण मशीन भी दिया गया।
********Advertisement********
स्व-सहायता समूह से जुड़ीं श्रीमती संतोषी बाई तंवर ने बताया कि समूह की प्रत्येक सदस्य दिन में 200 से 250 रूपये तक का कोसा धागा निकाल लेती हैं। इस प्रकार समूह की 10 महिलाएं एक महीने में 70 हजार रूपये से ज्यादा का कोसा धागा निकालकर रेशम बैंक में बेच रही हैं। विभागीय सहयोग से मिले मशीन से महिलाओं का कोसा धागा निकालने का काम भी सरल हो गया है। रेशम बैंक, रेशम विभाग द्वारा समूह की महिलाओं को कोसा से धागा निकालने के लिए कोसा फल दिये जाते हैं। समूह की सदस्यों का कहना है कि कोसा धागाकरण कार्य से वह आत्मनिर्भर हो गई हैं और स्वाभिमानी जीवन व्यतीत कर रही है। यह सब बिहान योजना की देन है। बिहान योजना से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर दी प्रतिक्रिया
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा इसे सामान्य न्यायिक प्रक्रिया बताये जाने पर पलटवार करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष अपने सरगना को बचाने की व्यर्थ कोशिश कर रहे हैं। माननीय न्यायालय ने इस मामले को सुनवाई के लिए मंजूर किया है और रमन सिंह के साथ ही सीबीआई तथा ईडी से भी जवाब तलब किया है तो मामले की गंभीरता स्पष्ट है। जैसा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की वकालत करते हुए कह रहे हैं कि चुनाव आयोग और आयकर विभाग जांच कर चुका है तथा इसमें कोई विसंगति नहीं पाई गई है तो क्या वे यह कहना चाहते हैं कि बिना आधार के ही रमन सिंह के खिलाफ याचिका मंजूर हो गई?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह और भाजपा को जनता को जवाब देने की भी जरूरत है। लेकिन यहां तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। कौशिक यह अच्छी तरह से समझ लें कि कांग्रेस के पास केवल विकास और जनहित के मुद्दे हैं। कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के हित में काम करते हैं। भाजपा ने पंद्रह साल में जो लूटमार की है, उसकी कलई खुल रही है तो भाजपा के तमाम अस्थि पंजर ढीले पड़ रहे हैं। मुद्दों के अकाल से जूझ रही भाजपा को एक मुद्दा मिला है कि रमन सिंह को बचाने के काम में जुट जाएं। कांग्रेस के पास जनता के हित में करने के लिए बहुत से काम हैं। कांग्रेस की सरकार साढ़े तीन साल से जनता की खुशहाली व छत्तीसगढ़ के विकास के काम में दिन रात लगी हुई है। जबकि भाजपा की भ्रष्ट मंडली ने पंद्रह साल तक सिर्फ काली कमाई की है। अब ये बेपर्दा हो रहे हैं तो तिलमिला रहे हैं।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बतायें कि भाजपा की सरकार में कमीशनखोरी, घपले, घोटाले के अलावा किया क्या है? छत्तीसगढ़ को अपराधियों के हवाले कर रखा था। तरह तरह के माफिया पैदा किये गए थे। युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट किया गया था। किसानों, गरीबों, मजदूरों के हक पर डाका डाला गया था। बहन बेटियों की आबरू संकट में थी। छत्तीसगढ़ को नक्सलगढ़ बनाकर रख दिया था। अब काले कारनामों की काली कमाई को लेकर कानून का शिकंजा कस रहा है तो फड़फड़ा रहे हैं। कांग्रेस न्याय की राजनीति करती है। विकास की राजनीति करती है। बदले की राजनीति तो भाजपा कर रही है जिसकी केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों से लेकर मनरेगा के गरीब मजदूर तक के साथ भेदभाव किया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. चोरों एक समूह ने सरकारी दस्तावेजों की ही चोरी कर ली. चोरों ने धीरे-धीरे कर वन मंडल कार्यालय से 21 क्विंटल दस्तावेज चोरी कर लिए. वन मंडल कार्यालय दुर्ग के गोदाम से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जब एक दिन गोदाम अधिकारियों के सामने खोला गया तो मामले का खुलासा हुआ. वन विभाग की ओर से मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वन मंडल के गोदाम में रखे 40 वर्षों के रिकार्ड को 20 दिन के दरम्यान में चोरों ने पार किए थे. रिकार्ड ढूढ़े जाने पर गोदाम का ताला टूटा देखा गया. इसके बाद जांच में 21 क्विंटल से ज्यादा बहुमूल्य शासकीय दस्तावेज की चोरी का पता चला. पुलिस की जांच में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बहुमूल्य दस्तावेजों को उन्होंने रद्दी के भाव में 60000 रुपयों में कबाड़ी वाले को बेचा था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दस्तावेजों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में 2 चौकिदार, 3 रद्दी खरीददार सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी फरार है. पुलिस ने बीते सोमवार को मामले का खुलासा किया.
********Advertisement********
9 अप्रैल को चौकी पदमनाभपुर में जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पदमनाभपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को मुखबिर से सूचना मिली की देवारपारा के जीतू देवार एवं उसे साथी बोरियों में भराकर कुछ दस्तावेज अपने घर में छुपाकर रखे हैं. पुलिस ने जीतू देवार, करण देवार, अर्जुन नेवाल, गोलू देवराज को पकड़ाऔर उनकी निशानदेही पर मिनाक्षी नगर दुर्ग निवासी कबाड़ी सुभाषचंद अग्रवाल, रावणभाठा सुपेला निवासी कबाड़ी शम्भु निगम एवं दुर्ग गयानगर निवासी कबाड़ी देवानंद सोनी को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दस्तावेजों को रद्दी में बेचने के बाद मिले पैसों से मुर्गा और दारू पार्टी की थी.
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 12 April 2022
रायपुर : 12/Apr/2022
🌐 सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना संबंधी आदेश निलंबित🌐
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 25 मार्च 2021 को जारी सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करने संबंधी आदेश को राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (held in abeyance) कर दिया है। मंत्रालय द्वारा इस संबंध में विगत 8 अप्रैल को आदेश जारी किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Apr/2022
🌐 राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा : सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी🌐
राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत् प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़कों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अप्रैल माह में छत्तीसगढ़ के 08 जिलों का भ्रमण करेंगे।
गुणवत्ता समीक्षक नीरज गुप्ता-बलौदा बाजार एवं दुर्ग, मोबाइल नम्बर +91-9815219790, एम. गोविन्दराजन कांकेर एवं राजनांदगांव, मोबाइल नम्बर +91-7812899970, जगदीश राय गर्ग- बस्तर एवं दंतेवाड़ा मोबाइल नम्बर +91-8008516763 और बिमल कुमार टिक्कू, सुकमा एवं बीजापुर, मोबाइल नंबर +91-9415323836, जिले की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर श्री आलोक कटियार द्वारा दी गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Apr/2022
🌐 अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल 2022 की गई🌐
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण की तिथि में वृद्धि करते हुए 25 अप्रैल 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव ने पंचायत विभाग के आयुक्त और संचालक नगरीय प्रशासन को पत्र प्रेषित कर सर्वेक्षण की अंतिम तिथि में वृद्धि की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र के माध्यम से उन्हें यह भी अवगत कराया है कि सर्वेक्षण की अंतिम तिथि में वृद्धि के कारण सर्वेक्षण हेतु नवीन समयबद्ध कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा 26 मार्च 2022 को सर्वेक्षण हेतु जारी किया गया समयबद्ध कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई थी। आयोग द्वारा सर्वेक्षण कार्य हेतु नोडल विभागों नगरीय प्रशासन विभाग तथा पंचायत विभाग को 25 अप्रैल तक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 12/Apr/2022
🌐 बिलासपुर में साईंस कालेज मैदान में राज्य स्तरीय किसान मेला आज से 🌐
साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित राज्य स्तरीय विशाल किसान मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने आज स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, डोम आदि का आंकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरीश एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, एसडीएम श्री पुलक भट्टाचार्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस मेले मंे पूरे राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। राज्य स्तरीय किसान मेले में राज्य के सभी 28 जिलों के किसान शामिल होंगे। मेले में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मुंगेली : 12/Apr/2022
🌐 थाना मुंगेली से गोलबाजार तक अतिक्रमण हटाने चलाया गया विशेष अभियान🌐
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश में जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज थाना मुंगेली से लेकर गोलबाजार तक अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रातः 08 बजे शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए 06 जेसीबी और 04 ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। इस दौरान तहसीलदार मुंगेली श्री मायानंद चंद्रा, नगरपालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे. बी. सिंह, सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका परिषद मुंगेली की टीम मौजूद थे। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के दिशानिर्देश में गोलबाजार का सौंदर्यीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 12/Apr/2022
🌐 सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लिया चपेट में🌐
जिले के पलारी थानाक्षेत्र के ग्राम कोसमंदा के पास बड़ी घटना घटी है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल से वापस आ रही शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई है. शिक्षिका पलारी विकासखंड के ग्राम सोनारदेवरी में पदस्थ थी. मृत शिक्षिका का नाम अनुष्का शर्मा बताया जा रहा. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामले की कार्रवाई कर रही है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Apr/2022
🌐 रायपुर में राज्य महिला आयोग ने बेटी को सम्पत्ति में दिलाया हक🌐
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज शास्त्री चौक स्थित, राज्य महिला आयोग कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 5 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 3 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया।
सुनवाई में प्रस्तुत एक प्रकरण में महिला आयोग की समझाइश पर आवेदिका बेटी को पैत्रिक सम्पत्ति में उसका हक प्राप्त हुआ। आवेदिका के अपनी मर्जी से विवाह करने के कारण उसे सम्पत्ति में हक नहीं दिया गया था। आवेदिका के पिता द्वारा उसे सम्पत्ति में हक देने की बात कही गई थी, इस आधार पर उसने आयोग में आवेदन प्रस्तुत किया था। प्रकरण में उभय पक्षों के मध्य नोटरी द्वारा निष्पादित सहमति पत्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आवेदिका ने पिता की पुश्तैनी सम्पत्ति के हक त्याग करते हुए अनावेदक से 11 लाख रूपये का चेक, 60 हजार रूपये नगद एवं 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण लेकर आपसी राजीनामा किया। इस तरह प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Apr/2022
🌐 विधानसभा अध्यक्ष के काफिले ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौत🌐
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के काफिले की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। महंत का काफिला बिलासपुर से रायपुर आ रहा था। इसी बीच नेशनल हाईवे में काफिला हादसे का शिकार हो गया। काफिले के पायलेटिंग वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक युवक का नाम गोपाल दास था, जो नांदघाट का रहने वाला था
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दंतेवाड़ा : 12/Apr/2022
🌐 CG Govt Job Opportunity : आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमड़ा पटेलपारा, कारली झामूपारा एवं गीदम बैलबाजारपारा में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित की किया गया है। सभी पात्र आवेदिकाएं 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक बंद लिफाफा, डाक या स्वयं उपस्थित होकर परियोजना कार्यालय गीदम में कार्यालयीन समय में 10:30 से 5:30 बजे तक आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए परीयोजना कार्यालय महिला बाल विकास गीदम से संपर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने संत कंवर राम की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संत कंवर राम की 13 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सिंधी समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने कहा है संत कंवर राम बचपन से ही संतों के सानिध्य में रहे। संतों के प्रभाव के कारण वे ईश्वर भक्ति में रम गए और लोगों तक अपने भजनों, सूफी कलामों के माध्यम से मानव प्रेम का संदेश पहुंचाया। उनकी आवाज की मधुरता और सादगी ने आम-खास सभी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने सारे विश्व को सत्य, अहिंसा, विश्वबंधुत्व, त्याग और बलिदान का मार्ग दिखाया। उन्होंने सिंधी सूफी संस्कृति के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाया। श्री बघेल ने कहा कि संत कंवर राम ने अपने जीवन मूल्यों से परोपकार एवं मानव आदर्शों को नई दिशा प्रदान की।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Apr/2022
🌐 रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक🌐
छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता इस माह के 25 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। कार्यक्रम में 26 अप्रैल को विशेष सूर्य नमस्कार और अन्य योगाभ्यास कराए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक- https://forms.gle/EexUe3UyxacHD4HDA के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष श्रेणी में तीन आयु वर्ग तय हैं। प्रतिभागी 15 वर्ष से कम, 15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता एकल और समूह दोनों वर्गो में होगी, जिसके लिए पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा। समूह में भाग लेने के लिए एक समूह में 05 से 12 सदस्य भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त 26 अप्रैल को सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास के लिए अलग से पंजीयन किया जा सकता है। पूर्व में आवेदन कर चुके प्रतिभागियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet