मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘जल मितान-युवा उद्यमी‘ उद्यमिता कौशल विकास परियोजना का किया शुभारंभ,छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पेयजल योजनाओं के स्थायी रखरखाव की अनूठी पहल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में पेयजल योजनाओं के संचालन और स्थायी रख-रखाव के लिए अपने तरह के पहले और अनूठे कार्यक्रम ‘जल मितान-युवा उद्यमी‘ उद्यमिता कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ किया। जिसके तहत ग्रामीण अंचलों में कुशल जल मितानों की उपलब्धता हेतु जल जीवन मिशन और यूनिसेफ की सहभागिता से प्रारंभ किए गए। इस कार्यक्रम के ग्रामीण युवाओं को जल गुणवत्ता परीक्षण सर्विसेज, नल-पाइप फिटिंग रिपेयरिंग, आरो फिटिंग-रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल फिटिंग-रिपेयरिंग, सोलर पैनल फिटिंग-रिपेयरिंग, पम्प आपरेटर सर्विस आदि ट्रेडों मंे 21 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 58 हजार ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप प्रशिक्षण प्राप्त 90 जल मितान एवं युवा उद्यमियों को निःशुल्क टूल किट प्रदान किए। 15 हजार रूपए की कीमत के टूल किट में युवाओं को सुरक्षा जूता, हेलमेट तथा उपकरण आदि दिए गए हैं। राज्य के 540 युवाओं तथा 90 युवा उद्यमियों को 21 दिनों की उच्च स्तरीय आवासीय ट्रेनिंग दी गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रूद्रकुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन निदेशक श्री आलोक कटियार, यूनिसेफ की वाश विशेषज्ञ सुश्री श्वेता पटनायक भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें जल मितान, युवा उद्यमी तथा जल दीदी के रूप में योजनाओं के संधारण और संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में नल-जल योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ऐसे में उनके संधारण और संचालन के लिए ग्रामीण स्तर पर बड़ी संख्या में कुशल जल मितान की आवश्यकता होगी। इसे ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत यूनिसेफ के सहयोग से पूरे प्रदेश में 58 हजार युवाओं को जल मितान के रूप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें से ग्राम पंचायतों की अनुशंसा पर 11 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 540 युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें आज मुख्यमंत्री श्री बघेल ने निःशुल्क टूल किट वितरित किए हैं। प्रत्येक टूल किट की कीमत 15 हजार रुपए है।
यूनिसेफ की वाटर एंड सेनिटेशन, हाईजिन विशेषज्ञ सुश्री श्वेता पटनायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ‘जल मितान‘ कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है। छत्तीसगढ़ में पंचायत स्तर पर जल आपूर्ति योजनाओं के स्थायी रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इसके तहत बहुकुशल और उद्यमिता मॉडल के माध्यम से पेयजल संरचनाओं के रखरखाव के लिए ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन‘ की अवधारणा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के मिशन संचालक श्री आलोक कटियार ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता : छत्तीसगढ़ फुटबाल विमेंस टीम ने जीता गोल्ड,झारखंड की टीम को ट्रायब्रेकर में 2-0 से हराया ,किरण पिस्दा और मुस्कान ने दागे 1-1 गोल
ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। छत्तीसगढ़ और झारखंड के विमेंस फुटबाल टीम के बीच आज फाइनल मैच खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने झारखंड को ट्रायब्रेकर में 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीतने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
भुवनेश्वर में आयोजित छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीम ने मैदान में अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया।
मैच में बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर में अभ्यासरत खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके पहले छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबाल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 जून को खेले गए विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया। खेल सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं अधिकारियों और खेलप्रमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
********Advertisement********
खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज से पहले हुए इस प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह को 30 मीटर में सिल्वर मेडल मिला और वे ओवरऑल चौंपियनशिप में दूसरे पोजीशन में रहे। इसी तरह आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर वीमेन्स स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
भाजयुमो द्वारा 19 जून 2023 को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा जिसमें दक्षिण बैगलोर लोकसभा सांसद व भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी भी उपस्थित रहेंगे। इस आंदोलन के लिए विभिन्न जगहों में युवाओं से संपर्क लगातार किया जा रहा है। प्रदेश के तमाम युवा जिनके साथ इस भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पीएससी भ्रष्टाचार में उनके भविष्य के साथ खेला है सभी का साथ भाजपा को मिल रहा है।
रवि भगत ने कहा पीएससी के चेयरमैन ,सचिव सबने मिल के अपने निजी लोंगो को अधिकारी बना दिया।पहली बार हुआ है कि जब नतीजा आता था तो कहीं कोचिंग सेंटर श्रेय लेते थे कि ये अभ्यर्थी हमारे यहाँ से पढ़ाई करने से अधिकारी बना है पर इस परिणाम में ऐसा कुछ नही हुआ।ऐसे अभ्यर्थी पास हुए है जिनको किसी ने ना कभी किसी कोचिंग या किसी गुरु से अपने तैयारी को ले कर के चर्चा किया हो या ना किसी लाइब्रेरी में अध्ययन करते हुए देखा हो।तमाम ऐसे और भी कई बिंदु है जो पीएससी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ,मीडिया ,जनता के मन में उत्पन्न हो चुके है और सरकार के पास जवाब नहीं। इस परिणाम से सरकार के कमीशन मास्टर मुख्यमंत्री की पोल खुल चुकी है और अब इन्हें उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएससी घोटाला मुद्दे पर भाजपा और ज्यादा बड़ा आंदोलन छेड़ सकती है। पार्टी इसी घोटाले को लेकर एक बड़ा वादा जनता से कर सकती है कि सरकार में आने पर वह इस समय की सारी पीएससी नियुक्तियों को निरस्त कर देगी, हालांकि ऐसा वादा भाजपा कर सकती है, ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि यह अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन पार्टी को ठोस वादा जनता से करना ही होगा.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां की भाजपा के टिफिन पॉलिटिक्स का भाजपा परिवार के गृहणीयो ने बढ़ती महंगाई के चलते बहिष्कार कर दिया। कार्यकर्ताओ ने बढ़ती महंगाई के चलते टिफिन लाने से इंकार कर महंगाई को नकारने वाले ओम माथुर जैसे मोदी के चाटुकार नेताओ को आईना दिखाया है। भाजपा ने धरसींवा के कार्यकर्ताओं को टिफिन लेकर बैठक में बुलाया था विरोध के बाद रेस्टोरेंट में खाने की व्यवस्था कर ओम माथुर के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा कहा कि भाजपा मोदी सरकार की 9 साल असफलता छिपाने कितनी भी रंग बिरंगी पुस्तक छपवा ले बड़े बड़े होडिंग लगवा ले 24 घण्टा टीवी में विज्ञापन चलवा ले सच्चाई पर पर्दा नही कर सकते देश की जनता मोदी निर्मित आपदा से पीड़ित है और भाजपा के कार्यकर्ता भी अछूते नही है। जिन कार्यकर्ताओ से दबावपूर्वक गुणगान करने मोदी चालीसा पढ़ाया जा रहा था वही कार्यकर्ताओं ने टिफिन लाने से इंकार कर महंगाई का विरोध किया है अब तो भाजपा के मोदीभक्त नेताओ को शर्म आना चाहिए और जनता की परेशानी समझना चाहिये।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने इन्हीं कार्यकर्ताओं से 410 रु में मिलने वाला रसोई गैस के सिलेंडर, 54 रु लीटर में डीजल 68 रु लीटर में पेट्रोल को महंगा बताकर विरोध करवाया था और महंगाई को डायन बताकर 100 दिनों में महंगाई कम करने,अच्छे दिन लाने,सभी के खाता में 15-15 लाख रु जमा कराने 30 से 35 रु प्रति लीटर के दर में डीजल पेट्रोल देने, किसानों को फसल का लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने, 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने,दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने,सस्ते दरों में खाद्य सामग्री, दवाईयां उपलब्ध कराने सहित अनेक लोक लुभावने वादा किये थे जिसे मोदी सरकार 9 साल में पूरा नही कर पाई और उल्टा आवश्यक वस्तुओं के दामों में जीएसटी लगाकर लूट रही है। 410 रु के रसोई गैस को जनता 1200 रु में खरीदने मजबूर है दाल तेल दवाइयों को दाम आसमान छू रहे है किसान परेशान है मोदी की महंगाई से भाजपा के कार्यकर्ता भी पीड़ित जिसका गुस्सा सामने रहा है।
मिलेट्स मिशन के अंतर्गत संचालित कैफे रच रहे हैं सफलता का कीर्तिमान,लोगों को लुभा रहे हैं मिलेट्स से बने स्वादिष्ट व्यंजन, रीपा केंद्रों में बनाए जा रहे उत्पादों का भी विक्रय
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलेट्स से बने ब्यंजनो को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में मिलेट्स कैफे की शुरूआत की जा रही है। योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में भी 10 मई से कोरिया मिलेट्स कैफे का संचालन शुरू किया गया है। संचालन के एक माह के भीतर ही कोरिया मिलेट्स कैफे ने सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया है।
कोरिया मिलेट्स कैफे ने 12 महिलाओं के साथ ही कुल 18 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और इनके सामुहिक प्रयास से कैफे को एक माह में ही 2 लाख रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है।
कोरिया मिलेट्स कैफ़े कोरिया जिले में ज्वार, बाजरा, रागी, झंगोरा, बैरी, कंगनी, कुटकी (लघु धान्य), कोदो, चेना (चीना), सामा या सांवा, कुटकी और जौ आदि मिलेट से बने लजीज ब्यंजनो जैसे डोसा, चीला, इडली, खीर, गुलाबजामुन, कूकीज, का स्वाद लेने का एक मात्र स्थान है। ये कैफे शुरू होने के पहले दिन से ही लोंगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है । यहां आने वाले उपभोक्ताओं के लिए मिलेट्स के स्वादिष्ट ब्यंजनो के साथ बैठने की बेहतरीन ब्यवस्था, उत्तम सर्विस और सेल्फी प्वाइंट का भी प्रबंध किया गया है। कैफे में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को म्यूजिक नाईट प्रोग्राम किया जाता है जिसकी वजह से लोग यहां आकर अपनी आउटिंग को मजेदार और खुशनुमा बनाते हैं।
********Advertisement********
कोरिया मिलेट्स कैफ़े का संचालन रोशनी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। विगत एक माह में समूह ने कैफे का संचालन करते 2 लाख रूपए की आय अर्जित करते हुए भविष्य की नई संभावनाओं को जन्म दिया है। इससे मिलेट्स का उत्पादन करने वाले किसानों को अपने उत्पाद बेचने का स्थान प्राप्त हुआ है तो दूसरी तरफ कैफे में कार्यरत लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का एक नया रास्ता भी मिला है।
रायपुर के पंजाब केसरी भवन में 17 से 19 जून तक आम महोत्सव का किया जा रहा आयोजन,महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक किसान 14 जून तक अपने निकटतम उद्यान अधीक्षक से कर सकते है संपर्क
प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा रायपुर के पंजाब केसरी भवन, जोरा में आगामी 17 जून से 19 जून 2023 तक आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग ने आम महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महोत्सव में राज्य के 33 जिलों में उत्पादित विभिन्न किस्मों के आम की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी 02 वर्गो में आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत उद्यान रोपणी के आम तथा कृषकों द्वारा उत्पादित आम महोत्सव में प्रदर्शित किए जाएगें। किसानों को प्रत्येक किस्मों के आम के 10 प्रादर्श लाना अनिवार्य है।
आम महोत्सव में भाग लेने के जिले के इच्छुक कृषक 14 जून 2023 तक अपना नाम, पूरा पता, मोबाईल नंबर, आम का किस्म, पौधे की संख्या, आम पौधा प्राप्ति का स्त्रोत उपलब्धता की जानकारी अपने निकटतम शासकीय उद्यान रोपणी के उद्यान अधीक्षक से संपर्क कर अपने प्रादर्श की जानकारी दर्ज करा महोत्सव में भाग ले सकते है।
इस हेतु विकासखंड कोरबा के शासकीय उद्यान रोपणी पताड़ी के उद्यान अधीक्षक श्रीमती संजना बंजारे मोबाईल नंबर 7697678999, करतला विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली के उद्यान अधीक्षक श्री डी.पी.मिश्रा मोबाईल नंबर 9907905061, कटघोरा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी के उद्यान अधीक्षक श्री विश्वनाथ सिंह पैंकरा मोबाईल नंबर 6266327047, पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी नगोई के उद्यान अधीक्षक श्री सर्वेश्वर कुमार पटेल मोबाईल नंबर 8770947767 एवं पाली विकासखंड के शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ीलाफा के उद्यान अधीक्षक श्री अर्जुन सिंह मरावी मोबाईल नंबर 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है। सहायक संचालक उद्यानिकी ने जिले के अधिक से अधिक कृषकों को महोत्सव में भाग लेने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर आये दिन हुल्लड़ बाजी करते हुए कुछ लड़कियों और अपने दोस्तों के साथ बीच सड़कों में शराब के नशें में धुत बीच सड़क में गाड़ी रोककर डांस करने लगे। इस हरकतों का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया । यह वीडियों सोशल मीडिया खुब वायरल हो रहा है। इन रईसजादों ने अपनी SUV और कारें खड़ी कर दीं इसमें गाने बजाए और जैसे मंत्री और पुलिस वाहनों हूटर होते हैं वैसे हूटर भी बजाते रहे। यह सब कुछ 11 जून की आधी रात 2:30 बजे हुआ। इनका वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा इसके बाद पुलिस ने इस रईसजादों के खिलाफ कार्रवाई की गई है...
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रायपुर की खम्हारडीह इलाके की है । दूरदर्शन केंद्र के बाहर लड़के- लड़कियां डांस करने लगे। पीछे से आ रही गाड़ियों को जगह नहीं दी। राहगीरों ने इनका वीडियो बनाया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई। गाड़ियों के नंबर के आधार पर हुड़दंग करने वालों का पता लगाया गया, यभी युवकों को पुलिस ने पकड़ा और थाने लाया गया।
********Advertisement********
वीडियो वायरल होते ही पुलिस आई हरकत में
इस हरकत में शामिल लड़के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले हैं। संजय सिंह राजपूत, निखिल एस पिल्ले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना खम्हारडीह में रहते हैं इनके साथ उनके पांच दोस्तों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। सड़क पर हुड़दंग की वजह से पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 283 मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इन युवकों को थाने में लेकर आई, कान पकड़कर लड़कों ने माफी मांगी और आगे इस तरह की हरकत नहीं करेंगे।
जांजगीर द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.06.2023 को प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की ग्राम सेमरा के सुरेंद्र रत्नाकर दिनांक 17 /7/2022 को पीड़िता के घर ग्राम बेल्हा आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है उसके बाद शादी करूंगा कह कर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया अब शादी करने से इंकार कर रहे हैं । पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में 263/23 धारा 376, 506 भा द वि 4,6 पास्को एक्ट के अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सुरेंद्र रत्नाकर पिता मंगलू राम रत्नाकर उम्र 23 वर्ष साकिन सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12/06/2023को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, पर प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक 403 रूद्र नारायण कश्यप ,आरक्षक द्वारिका साहू, प्रवीण साहू, महिला आरक्षक पूजा कटकवार का योगदान सराहनीय रहा।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में गाजीनगर बिरगांव के तीन युवकों की दर्दनाक हादसे में डूबने से मौत हो गई. मामले में दो शव बरामद कर लिए गए हैं
छत्तीसगढ़ (CG News) के नवा रायपुर में ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौत हो जाने से दर्दनाक हादसा हो गया है. डूबने वालों की पहचान नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम के रूप में हुई है, जो गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे. माना थाना पुलिस अधिकारियों और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अब तक, दो शवों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, जबकि शेष एक की तलाश अभी भी जारी है. घटना माना थाना क्षेत्र में हुई.
अभी तक मिली रिपोर्टों से पता चलता है कि चार युवकों का एक ग्रूप नहाने के लिए ब्लू वाटर में गया था, जिसके कारण डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस और बचाव दल तीसरे युवक के शरीर का पता लगाने अथक प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना कर रहा है. हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी हुई हैं और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चला रहा है.
********Advertisement********
बता दें कि ब्लू वॉटर लेक में भयानक दुर्घटना जिन तीन युवकों की मौत हुई, उनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी. वहीं पुलिस ने पीड़ितों की पहचान छात्रों के रूप में की है और फिलहाल उनके बारे में और जानकारी जुटा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपने दोस्त असगर अली के साथ,रविवार की शाम को खदान के पास इंजॉय करने के लिए एकत्र हुए थे. कपड़े उतारने के बाद तीनों पानी में उतरे, लेकिन अचानक नजरों से ओझल हो गए.
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2023 के परिणाम आज घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड श्री अलताफ अहमद ने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड कार्यालय में घोषित किया। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 97.59 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 94.45 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 88.89 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 96.15 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 96.97 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में 93.93 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम में बालक 95.18 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा कला संकाय में बालक 90.91 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में बालक 92.31 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में बालक 77.78 प्रतिशत तथा बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 100 प्रतिशत तथा बालिका 96.16 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 92.86 प्रतिशत तथा बालिका 95 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की वेब साइट http://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result पर देख सकते हैं।
********Advertisement********
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आई. ए. अंसारी, सहायक संचालक श्री पी.पी.द्विवेदी, प्रभारी रजिस्ट्रार श्रीमती अख़्तर ख़ान, श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री पाशी अली, श्री इस्माईल अहमद सहित छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 12th june 2023
रायपुर : 12/Jun/2023
🌐 नशे के सौदागार गिरफ्तार, 27 हजार की ब्राउन शुगर बरामद🌐
11 जून को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल कोटयार्ड मेरियेट के बाजू वाली गली में दो युवक ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये हुलिये के युवकों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपेश चन्द्राकर एवं सूर्यप्रकाश शाही निवासी रायपुर बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उनकी पेन्ट के जेब में ब्राउन शुगर मिली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 27,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा नगर में अपराध क्रमांक 352/2023 धारा 21ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
दीपेश चंद्रा पिता देव चंद्रा उम्र 26 साल निवासी सिमरन हाईट्स बी/205 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
सूर्यप्रकाश शाही पिता उदय प्रकाश शाही उम्र 29 साल निवासी गोरखपुर हरैया थाना चोरी चोरा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
हाल पता : म.नं. डी/54 खनिज नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Jun/2023
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आधा अध्याय शीर्षक से प्रकाशित का किया विमोचन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार एवं नवभारत बिलासपुर के सम्पादक श्री अरुण उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक ’आधा अध्याय’ का विमोचन किया। उन्होंने श्री उपाध्याय को उनकी इस नवीन रचना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती स्वर्णा उपाध्याय एवं श्री ओम उपाध्याय भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि श्री उपाध्याय ने अपने 35 वर्षों के पत्रकारिता के अनुभवों पर केंद्रित पुस्तक की रचना की है। जिसमें उन्होंने इस पूरे दौर के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आर्थिक और सम्पूर्ण जन-जीवन में बदलाव को एक रिपोर्टर से लेकर सम्पादक तक की नजर से देखने-समझने और प्रकाशित करने के अपने अनुभवों को दस्तावेज के रूप में दर्शाया है जो नए पत्रकारों के लिए उपयोगी साबित होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 12/Jun/2023
🌐 CG Job Opportunity : महासमुंद कृषि विभाग में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
उप संचालक कृषि महासमुंद में विभिन्न पदों हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र अभ्यर्थी 25 जून 2023 तक कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद में आवेदन जमा कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ जमा कर सकता है। पृथक-पृथक पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा। रिक्त पदों में प्रबंधन विशेषज्ञ, लेखापाल, डब्ल्यूडीटी सदस्य (यांत्रिकी), डब्ल्यूडीटी सदस्य (आजीविका), डब्ल्यूडीटी सदस्य (समूह विकास), लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है या जिले की वेबसाइट
www.mahasamund.cg.nic.in
का अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 12/Jun/2023
🌐 CG Job Opportunity : रोजगार कार्यालय परिसर महासमुंद प्लेसमेंट कैम्प 14 जून को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 जून 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्युरिटी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 80 पद हेतु 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 12 हजार से 15 हजार के मासिक वेतन पर की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सुकमा : 12/Jun/2023
🌐 CG Job Opportunity : सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पदों की पूर्ति के लिए प्लेसमेंट कैम्प 15 जून को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा के माध्यम से 15 जून को लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक गार्डियन्स सिक्योरिटी एण्ड फैसिलीटी प्राइवेट लिमिटेड एसएसडी हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के लिए 400 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। जिनमें सिक्योरिटी गार्ड के 350 पदों में आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, शरीरिक कद 167.5 सेमी, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 10वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 पदों में आयुसीमा 30-35 वर्ष, शरीरिक कद 172 सेमी, शैक्षणिक योग्यता स्नातक और एनसीसी की सी प्रमाण पत्र निर्धारित की गई है। उक्त दानों पदों में शरीरिक वजन न्यूनतम 50 किलो और प्रतिमाह वेतन 14500 से 17500 रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को गार्डियंस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में एक माह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा से संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 12/Jun/2023
🌐 मूलमुला त्रिमूर्ति चौक में तलवार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार🌐
मूलमुला त्रिमूर्ति चौक में मुखबिर की सूचना पर मूलमुला पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी मनीष शर्मा को हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए भयाक्रांत करते हुए पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के आधिपत्य से एक लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी मनीष शर्मा पिता छोटेलाल शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया .उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एस के शर्मा थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि के आर साहू, प्रआर बलदेव राजपूत आरक्षक राजा रात्रे, अंजनी कुमार कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 12/Jun/2023
🌐 केवड़ाबाडी मटन मार्केट के पास हथियार लहराने वाला गिरफ्तार🌐
कल शाम केवड़ाबाड़ी मटन मार्केट के पास मुर्गा दुकान लगाने वाले सुकांशु बंजारे और उसके साथी रितेश सारथी के साथ उसी के मोहल्ले पूछापारा का अरुण टंडन गाली, गलौज झगड़ा मारपीट करते हुए दुकान में रखे मुर्गा काटने वाले लोहे के धारदार कत्ता को उठाकर दोनों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया था ।सुकांशु की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर तत्काल उत्पाती युवक आरोपी अरूण टंडन की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये कोतवाली स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया जिसे केवडाबाडी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 12/Jun/2023
🌐 दो IAS अधिकारीयों को मिली बड़ी जिम्मेदारी🌐
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गए है। जनक प्रसाद पाठक को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं ललितादित्य नीलम को तमिलनाडु संवर्ग में स्थांनांतरित किये जाने पर राज्य शासन ने उन्हें कार्यमुक्त किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जशपुर : 12/Jun/2023
🌐 नहाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, डॉक्टर की पानी में डूबने से मौत🌐
छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां डॉक्टर की डेम के गहरे पानी में डूबने से मौत (Doctor died due to drowning in dam) हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अपने साथियों के साथ डेम में नहाने गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. यह मामला मनोरा थाना क्षेत्र का है.जानकरी के अनुसार, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक नीरज वैभव मिंज आज अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकेट (डेम) में नहाने गया था. दोस्तों के साथ डेम में नहाते वक्त नीरज गहरे पानी में चले गया. उसे पानी में तैरना नहीं आता था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मृत डॉक्टर नीरज वैभव मिंज के शव को मनोरा अस्पताल लाया गया है. फ़िलहाल, मनोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 12/Jun/2023
🌐 स्कूल वाहनों का फिटनेस जांच चेकिंग कार्यवाही पुलिस लाइन जांजगीर में १५ जून को 🌐
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नई गाइडलाइन के अनुसार यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा जिला परिवहन विभाग के सहयोग से जिले के समस्त स्कूलो के वाहनों का फिटनेस जांच पुलिस लाइन जांजगीर में दिनांक 15.06.2023 को प्रातः 10:00 से किया जावेगा। अतः जिले के समस्त स्कूल संचालको को सूचित किया जाता है कि पुलिस लाइन जांजगीर में दिनांक 15,06,2023 को प्रातः 10:00 समस्त स्कूल संचालकों को अपना अपना स्कूल वाहनों का फिटनेस जांच कराने हेतु यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा अपील किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others