detail news only from Chhattishgarh ,dated: 12 September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर पहुंचे। उन्होंने वहां ग्राम राजपुर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की पूजा अर्चना की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात स्थल में स्थानीय महिलाओं ने हाथ से बने कांसा घास और धान बाली का हैट पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने साड़ी देकर हैट बनाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित किया। इस अवसर पर कदम्ब का पौधा लगाया।




प्रमुख घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने ग्राम राजपुर में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई विकास कार्याें की घोषणाएं की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा, ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी, लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा, कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे, लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी, लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम राजपुर के हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल का नामकरण दानदाता स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के नाम पर करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय श्री हिमसागर बेहरा व स्वर्गीय श्री कीर्तन प्रसाद बेहरा द्वारा शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी लगभग 6 एकड निजी जमीन दान दिया गया। जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री व हाई स्कूल संचालित है।

********Advertisement********

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने आई लैलूंगा की श्रीमती अंजना कुजूर ने श्री बघेल को बताया कि उनके चार साल के बेटे युवान के दिल में छेद था, जिसके बचने की उम्मीद उन्होंने छोड़ दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर चिरायु योजना से उसका इलाज हुआ और अब युवान पूरी तरह से स्वस्थ है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री की शुक्रगुजार हैं।
>
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूछा कितने परिवार को 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिलता है, जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में हां कहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है।

दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टापर्स मुस्कान और मयंक को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 3रा स्थान लाने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा मुस्कान अग्रवाल और 5वां स्थान लाने वाले छात्र मयंक गोयल को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टॉपर्स के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का सहज, सरल रूप फिर सामने आया। उन्होंने बारिश में भीग रहे ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था खुद करवाई और सुरक्षा घेरा हटवाकर बारिश में भीग रहे लोगों को अपने सामने बिठाया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के झंवरपुर गांव की रहने वाली 40 साल की सुशीला पैंकरा का बचपन से एक ही सपना था, हवाई जहाज में सफर करना। लेकिन उन्हें ये बताया गया था कि दूरस्थ आदिवासी अंचल के लोगों के लिए ये ऐसा सपना है जिसका साकार हो पाना संभव नहीं है। सुशीला को भी ढलती उम्र और परिवार की बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ ऐसा ही महसूस होने लगा था और वह अपने सपने को लगभग भूल चुकी थी।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना की जानकारी सुशीला को मिली। इस महत्वकांक्षी योजना ने सुशीला की महत्वकांक्षा को फिर से जिंदा कर दिया और उसे हवाई यात्रा करने के लिए एक नई राह दिख गई। सुशीला ने अपने साथ 9 और महिलाओं को जोड़कर एक स्व सहायता समूह बनाया जिसका नाम रखा महादेव।

इस समूह की सभी महिलाओं ने कड़ी मेहनत की और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीद कर उससे 600 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचा, इससे महादेव स्व सहायता समूह के बैंक खाते में 2 लाख 16 हजार रूपए लाभांश की राशि जमा हुई। शासन की योजना ने इन दस महिलाओं के हौंसले को उड़ान भरने में मदद की और सुशीला के साथ सभी महिलाओं ने इस पैसे से हवाई जहाज का टिकट खरीदा। झारसुगुड़ा से रायपुर तक की हवाई यात्रा की और अपने उस अहसास को हकीकत का रूप दिया जिसे वो भूल चुकी थीं। गोधन न्याय योजना की मदद से सपनों को सच करने के बाद अब महादेव स्व सहायता समूह की महिलाएं दोगुने उत्साह के साथ वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन का कार्य कर रही हैं ताकि वो न सिर्फ आर्थिक समृद्धि की तरफ अग्रसर हों बल्कि दूसरों को भी ये संदेश दे सकें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं से छत्तीसगढ़ अब तेजी से बदलाव की राह पर है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ जिले के शिक्षा विभाग में तबादलों की लिस्ट निकली जा रही है,अभी जारी नयी लिस्ट में सकती जिले के शिक्षको का तबादला किया है , सक्ती जिले के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया हैं। यहाँ 41 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया हैं।



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा में बदलाव की बयार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हर संगठन समय-समय पर अपने अंदर बदलाव करता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने 15 साल के भ्रष्टाचारी चेहरो को छुपाने के लिये ऊपर से नीचे तक बदलाव की कवायद में लगी है। भाजपा सोचती है बदलाव से उसके भ्रष्टाचारी चेहरे ढक जायेंगे लेकिन 15 साल में भाजपा में एक भी छोटा-बड़ा नेता नहीं बचा जिसके दामन में दाग नहीं हो। 2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद लगातार जनता का भरोसा खोती जा रही है। चार उपचुनाव नगरीय निकाय के दो चरण, पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया। भाजपा ने हर चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष बदला तीन प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और दो प्रभारी तथा दो बार प्रदेश कार्यकारणी बदला गया। भाजपा को अपने ही कार्यकर्ताओं और नेताओं की क्षमता पर भरोसा नहीं रहा, वह किसी को भी जिम्मेदारी देने के बाद उन पर भरोसा नहीं जता पा रही है। भाजपा सोचती है वह नेताओं के चेहरो को बदलकर अपने 15 सालो के पापों से जनता का ध्यान हटा लेगी तो वह मुगालते में है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की सारी कवायद फिजूल साबित होने वाली है, क्योंकि जनता की वायदा खिलाफी भ्रष्टाचार को भूली नहीं है। इन नये चेहरो की डोर उन्हीं लोगों के हाथों में है जो 15 साल तक राज्य की जनता का शोषण करते रहे है। भाजपा ने 15 साल के कुशासन के बाद कांग्रेस सरकार के रूप में एक जनकल्याणकारी सरकार बनाया है जो राज्य के हर वर्ग के लिये योजना बना कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा कार्यकारणी का बदलाव कर अपने जनता के दिये गये धोखे पर पर्दा नहीं डाल सकती। जनता भूली नहीं है 2003 में भाजपा ने हर बेरोजगार युवा को 500 बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था, हर आदिवासी को 10 लीटर वाली जर्सी गाय देने का वायदा किया था, हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा भी भाजपा ने किया था लेकिन इन वायदों को तीन बार सरकार बनाने के बाद भी पूरा नहीं किया था। 2008 के चुनाव में भाजपा ने किसानों को पूरे पांच साल 200 रु बोनस देने का वायदा किया लेकिन एक साल के बाद नहीं दिया, अकेले 2008 से 2013 के बीच 3880 करोड़ रु धान के बोनस का पैसा जो वायदा किया था भाजपा ने नहीं दिया था। 2013 के चुनाव में भी भाजपा ने धान की कीमत 2100 देने का वायदा किया और 300 रु बोनस पूरे पांच साल देने की बात कही, साथ ही किसान के द्वारा पैदा किये एक-एक दाना धान खरीदी का वचन भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिया था सरकार बनाने के बाद भाजपा भूल गयी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और सोशल मीडिया पर संघ के खिलाफ किए पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए डॉ वैद्य ने कहा कि कांग्रेसियों के बाप-दादा ने तो हमेशा संघ का तिरस्कार किया। मगर संघ बढ़ा, संघ क्यों बढ़ा, क्योंकि राष्ट्र के लिए सत्य सिद्धांत पर काम करता रहा।

दरअसल, बीते तीन दिनों से जो बैठक रायपुर में संघ कर रहा था, ये बातचीत उसी को लेकर थी। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी मौजूद रहे। संघ की विचारधारा के तहत काम कर रहे देश के 36 संगठनों के 250 से अधिक प्रमुख लोग इस बैठक में शामिल थे। सोमवार को ये बैठक खत्म हुई। एयरपोर्ट के पास मानस भवन में चली बैठक के बाद संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने अहम जानकारी दी।

बैठक में शामिल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश के सभी संगठनों से चर्चा की। तय किया गया कि, आने वाले दिनों में देश में कुछ सकारात्मक बदलावों पर काम होना चाहिए। इसमें देश के स्कूल कॉलेजों में हिंदुत्व के कोर्स की बात भी है। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि बैठक में ये तय किया गया कि देश के विद्यापीठों में हिंदुत्च की पढ़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूएस और यूके में हिंदुत्व पर पढ़ाई हो रही है तो यहां भी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीडीपी के बजाए भारतीय मानक इंडेक्स तैयार करने पर भी विचार किया गया।

********Advertisement********

क्या भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। इसके जवाब में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा राष्ट्र मतलब समाज होता है तो समाज यहां हिंदू ही है, रविंद्र नाथ टैगोर ने एक बात कही थी। उन्होंने अनेकता में एकता देखना यही भारत के अंतर में पड़ा धर्म है। कहा तो धर्म का मतलब यहां रिलिजन से नहीं है। इसलिए भारत विविधता को भेद नहीं मानता, पराए को दुश्मन नहीं समझता। इसलिए नए मानव समूह के संघात से भयभीत नहीं होगा उनको सुरक्षति रखते हुए उनको साथ लेकर आगे बढ़ेगा। भारत में हिंदू मुसलमान लड़ते दिखेंगे। मगर मर नहीं जाएंगे, वह सामंजस्यता स्थापति करेंगे, वही हिंदुत्व होगा। इसकी घोषणा नहीं करनी, है ही।

संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि यहां हम तीन दिनों तक बंद कमरे में बैठक कर रहे थे। लोग सोच रहे होंगे कि क्या कर रहे होंगे अंदर। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा- ऐसा कुछ होता नहीं है, कमरा बंद इसलिए होता है। वहां ऐसे ही चलता रहता है, बाकि कुछ नहीं। संघ के स्वयं सेवक राष्ट्रीय विचार के लिए अखिल भारतीय स्तर पर काम करते हैं। छात्र, मजदूर, वैज्ञानिक, कलाकार, शिक्षण समाज के लोग नए लोगों से मिलना होता है। अपने-अपने अनुभव साझा करने को बैठक होती है, ये निर्णय करने वाली बैठक नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिये भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 09.30 बजे से शुरू होगी।

प्रतियोगिता मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के 35 वर्ष पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग’’ है। भाषण प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में रखी गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय- ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा प्रतियोगिता 01.30 घंटे की रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को ड्राईंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर 2500 रूपए, दूसरे स्थान के लिये 2000 रूपए, तीसरे स्थान पर एक हजार रूपए और 500-500 रूपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। विजेताओं को उसी दिन दोपहर ढाई बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एण्ड इन्वायरमेंटल साइंस, हेड सेन्टर फॉर साइंस एण्ड सोसाईटी इंडियन इन्सिटीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाल डॉ रमया सुन्दर रमन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।

********Advertisement********

मण्डल के सदस्य सचिव श्री आर.पी. तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना है। छात्र-छात्राओं में वायु मण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण के लिये विश्व स्तर पर एकजुट हो कर इसे पुनर्स्थापित किये जाने के महत्व को समझने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज का आई कार्ड अथवा प्राचार्य का प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रतिभागी को निर्धारित स्थल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 9.30 बजे पहुंच कर अपना पंजीयन कराना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर- 9827936887 एवं 8871545711 पर संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जन-जागरूकता लाने नवा रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितम्बर से एक अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन होगा। क्रिकेट मैच के आयोजन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मैच के आयोजन के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा और अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती रेणु जी पिल्ले मौजूद थी।

मुख्य सचिव ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा को मैच के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में मैच के आयोजक, लोक निर्माण विभाग, एनआरडीए, पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए है।

********Advertisement********

मुख्य सचिव ने मैच के आयोजन के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारी तय करने के निर्देश भी दिए। बैठक में यातायात, सुरक्षा, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा सहित मैच के आयोजन के संबंध में तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व विभाग के सचिव एन.एन.एक्का, एनआरडीए की सीईओ श्रीमती किरण कौशल, खेल संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा सहित, ऊर्जा, पर्यटन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और रायपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त विशेष रूप से शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जशपुर/कुनकुरी जिले में इन दिनों मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है वही मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है जहां मुखबीर की सूचना पर थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि तपकरा लवाकेरा के रास्ते यूपी नंबर की दो चारपहिया वाहन नेक्सान और सेलेरियो कुनकुरी की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखकर तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी पुलिस टीम के द्वारा जयस्तंभ चौक के पास रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी किया गया एवं एक पुलिस टीम को आरोपियों की रेकी करने के लिए खरीझरिया की ओर रवाना किया गया।

रास्ते में उक्त यूपी नंबर की दोनो चारपहिया वाहन कुनकुरी पुलिस के गाड़ी को देखकर तेज गति से अपने वाहन को चलाना शुरू कर दिए, नेकसान गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण खंभा से टकराने से लेफ्ट साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया दोनो गाड़ियों को जयस्तंभ चौक कुनकुरी में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहनों की तलाशी लेने पर अलग-अलग वाहन से 20 किलो एवं 21 किलो कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्र. यूपी 25 डी डी 0934 टाटा नेक्सन कार एवं सेलेरियो वाहन क्रमांक यूपी 25 सी ए 9431 को भी जप्त किया गया।

********Advertisement********

उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने पर आरोपीगण- (1) पप्पू सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी चौवारी थाना केंट जिला बरेली, (2) करण सिंह उम्र 32 वर्ष सा. चौवारी, (3) किशन कुमार उम्र 42 साल निवासी जगतपुर जिला बरेली, (4) अतुल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चौवारी जिला बरेली यूपी को दिनांक 12 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, तुलसी रात्रे, विनोद तिर्की, चन्द्रशेखर बंजारे, जितेंद्र गुप्ता, नन्दलाल यादव, नगरसैनिक अजय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरबा जिले में बांगों थाना इलाके में सोमवार को तड़के हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) सात लोगों की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई. हादसे में करीब एक दर्जन अन्य यात्री घायल हो गये. घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हादसा यात्री बस के खड़े ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ. हादसे के बाद बस का एक हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया और वहां खून ही खून बिखर गया. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कटघोरा एसडीओपी ईश्वर द्विवेदी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के करीब चार बजे नेशनल हाईवे नंबर130 पर मडई के पास हुआ. उस समय यात्रियों से भरी मेट्रो बस रायपुर से रेनूकोट जा रही थी. इसी दौरान वह मडई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी की बस एक तरफ से पूरी तरह से चीर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गये.

********Advertisement********

हादसे के बाद हाईवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंची और संबंधित बांगों थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर बांगों थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शवों और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां अस्पताल में एक और घायल ने दम तोड़ दिया. हादसे में मारे गये यात्रियों में चार पुरुष, दो महिलायें और एक बालक शामिल है. दोपहर तक केवल चार मृतकों की शिनाख्त हो पाई है. उनके परिजनों को सूचना दी. घायलों में से चार की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 12 September 2022


भिलाई : 12/Sep/2022

🌐 गणपति प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसी कार:प्रसाद बांट रहे दो युवकों की मौत, 3 गंभीर घायल🌐

भिलाई सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक तेज रफ्तार कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार को गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसा दिया। इससे कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई। ट्रेलर में पीछे बैठकर कर सेक्टर 6 सड़क 37 निवासी रामा शंकर (30) और नेवई थाने के मरोदा का रहने वाला नीरज वर्मा (37) लोगों को प्रसाद बांट रहे थे। कार सीधे उनसे टकराई। इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




लैलूंगा : 12/Sep/2022

🌐 जब छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा - आपकी मुस्कुराहट का राज क्या है🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज राजपुर में भेंट मुलाकात के दौरान आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा शालिनी मिश्रा ने पूछा सर आपके हर पल मुस्कुराते चेहरे का राज क्या है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुस्कुराने का गुण ईश्वर ने सिर्फ हम मनुष्यों को ही दी है, आपने कभी किसी पशु को मुस्कुराते नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा कि हमें केवल मुस्कुराने के लिए ही बनावटी रूप से नहीं मुस्कुराना चाहिए। हमें अपने काम को एंजॉय करते हुए काम करना चाहिए। हमें अपने माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों और बीमारों की सेवा करनी चाहिए। सेवा भाव से काम करने से मुस्कुराहट खुद ब खुद आती है। जब मैं लोगों की सेवा करता हूँ,मुझे खुशी मिलती है और मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आती है। उसी तरह से आपको भी बिना किसी तनाव के अपनी पढ़ाई खुशी से करनी चाहिए जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट बनी रहेगी। छात्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्कूल में टीचर की कमी है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी दूर करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 12/Sep/2022

🌐 सिलतरा में 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख का मादक पदार्थ पकड़ाया🌐

एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के पास टायर दुकान के सामने सर्विस रोड में 03 व्यक्ति खड़े है जो अपने बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा/थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी, अमन शुक्ला एवं विनीत द्विवेदी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 463/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 12/Sep/2022

🌐 शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, गुस्से में फावड़े से वार कर उतारा मौत के घाट🌐

कोरबा जिले से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक महिला से मिलने उसके घर आया था, लेकिन युवक के वापस जाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच गुस्से में आकर युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका ही हत्या कर दी। फिलहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पसान थाना क्षेत्र का है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 12/Sep/2022

🌐 जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा जिले में चलाया गया विशेष अभियान 🌐

विशेष अभियान के तहत् सार्वजनिक एवं आम स्थानों पर शराब पीने वालों तथा पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही, जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सार्वजनिक एवं आम स्थानों पर शराब पीने वाले तथा शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। विशेष अभियान के तहत थाना चांपा 08, बलौदा 05, शिवरीनारायण 03, पामगढ़ 02, बिर्रा 02, नवागढ़ 02, अकलतरा 01 एवं मुलमुला 01 कुल 24 प्रकरणों में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जगदलपुर : 12/Sep/2022

🌐 बलराम मांझी बने बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष🌐

बस्तर दशहरा समिति की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित की गई। सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, जगदलपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम, माटी पुजारी बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव, कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, बस्तर दशहरा समिति के सचिव पुष्पराज पात्र सहित मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरिन, पुजारी आदि उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम राजपुर पहुंचे। उन्होंने यहां स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भी शामिल हुए। व्यासपीठ पर बैठे कथावाचक पंडित तारेंन्द्र कृष्ण जी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार भी उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने मड़ई घाट सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली बस के एक खड़ी ट्रेलर के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। श्री बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 12/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने श्री के. एस. मण्डावी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री के.एस. मण्डावी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री मण्डावी इसी वर्ष जून में जशपुर जिले से जिला पंचायत सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page