detail news only from Chhattishgarh ,dated: 12th December 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गौठानों द्वारा खुद की जमा पूंजी से गोबर खरीदना गोधन न्याय योजना की बड़ी सफलता है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आधे से अधिक गौठान स्वयं के संसाधनों से गोबर की खरीदी कर रहे हैं। राज्य शासन को इन गौठानों को गोबर खरीदने के लिए राशि देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 376 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। योजनांतर्गत कोरिया जिले में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के मझगंवा गौठान की प्रगति महिला स्व सहायता समूह की 03 महिलाएं बाड़ी का कार्य कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ कर रहीं हैं। साथ ही अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहीं हैं।



बाड़ी विकास से बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन, हो रही है कमाई

समूह की अध्यक्ष शमशुन निशा बताती हैं कि समूह के गठन से वे गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर कार्य कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समूह में 10 सदस्य हैं, जिनमें से 03 महिला सदस्यों के द्वारा बाड़ी विकास का कार्य किया जा रहा है। समूह की सचिव अंजुलता ने बताया कि हम पहले ही घरों में छोटे स्तर पर आवश्यकतानुसार सब्जियां लगाते थे, और जब गौठान में बड़े पैमाने पर समूह की महिलाओं के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला तो पहले की प्रैक्टिस से ये काम और आसान हो गया। उन्होंने बताया कि विगत 5 महीनों से हम बाड़ी विकास का कार्य कर रहें हैं। 25 हजार की लागत से बाड़ी विकास का काम शुरू किया। वर्तमान में यहां मटर, बैगन, मूली, आलू तथा भाजी लगाए गए हैं। जिसका विक्रय कर महिलाओं को 45 हजार रुपये तक का शुद्ध लाभ हुआ है और लगातार मुनाफा बढ़ रहा है। स्थानीय बाज़ारों में ही सब्जियों की खपत हो जाती है। महिलाएं कहती हैं कि जब से हम यह कार्य कर रहीं हैं अच्छी आमदनी से आर्थिक रूप से सशक्त होकर घर-परिवार की ज़रूरतों को पूरा कर पा रहीं हैं।

********Advertisement********



प्रदेश में 98690 बाड़ियां, 4429 सामुदायिक बाडियां

नरवा गरूआ घुरूवा बाड़ी योजना विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में अद्यतन 98690 बाड़ियां विकसित कर ली गई हैं। प्रदेश में निर्मित 8408 गौठानों में 39090 हितग्राहियों के साथ 4429 सामुदायिक बाडियां संचालित हैं ।



गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी और गोधन न्याय योजना आमजनों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। ग्रामीण परिवेश में निवासरत लोगों के लिए यह योजना आर्थिक उन्नति का माध्यम बनकर उभरी है। योजनांतर्गत जिले के गौठानों में स्वसहायता समूह की महिलाएं सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें कार से रायपुर के लिए रवाना होना पड़ा। दरअसल, सीएम बघेल सोमवार दोपहर बिलासपुर प्रवास पर थे, जहां वे निजी कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए। उनका हेलिकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल के हेलीपैड में है, जो तकनीकी खराबी की वजह से टेकऑफ नहीं हो सका।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को हिमाचल प्रदेश से राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां से दोपहर करीब 3 बजे हेलिकॉप्टर से जैन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम बघेल हमेशा की तरह अपने निजी प्रवास पर उसलापुर पहुंचे थे।

उनके प्रवास के दौरान शहर के कोई कांग्रेस नेता भी मिलने नहीं पहुंचे। बताया गया कि सिक्यूरिटी ने अफसरों को उन्होंने किसी से भी मिलने से मना किया था। यही वजह है कि बिलासपुर आने पर उन्हें मीडिया से भी मिलने नहीं दिया गया। इस दौरान IG बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, SSP पारुल माथुर सहित प्रशासनिक अफसरों ने हेलीपैड में उनकी अगुवाई की और उनके जाने तक हेलीपैड में ही डटे रहे।

सीएम बघेल को महज एक घंटे के भीतर ही रायपुर लौटना था। लिहाजा, उनका हेलीकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल के हेलीपैड में खड़ा रहा। सीएम के वापस हेलीपैड आने के पहले ही पायलट ने इसकी जानकारी सीएम सिक्योरिटी को दी, तब अफसरों ने रिस्क लेने के बजाए सीएम को सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया। इसके बाद सीएम बघेल का काफिला सड़क मार्ग से ही रायपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में देर शाम से पूरी रात तैनात रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नगर निगम रायपुर के भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेस के खिलाफ एक बार फिर हल्ला बोल दिया है। भाजपा पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान को ‘मोर मकान, मोर आस’ योजना के तहत आबंटित करने का आरोप लगाया। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता कर महापौर समेत कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने निगम प्रशासन पर आवास आबंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान को ‘मोर मकान, मोर आस’ योजना के तहत आबंटित करने की कोशिश की जा रही है।

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई मकान बन चुके हैं, और कई अधूरे पड़े हैं। ऐसी स्थिति में रायपुर नगर निगम द्वारा योजना के नाम को बदल कर ‘मोर मकान – मोर आस’ के नाम से अपनी सरकार की योजना संचालित कर रहे हैं और योजना के तहत बिना एक मकान बनाए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों को दे रहे हैं।

मीनल चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हजार हितग्राहियों को बदल कर नगर निगम रायपुर के कांग्रेस महापौर और आयुक्त अन्य लोगों से पैसे लेकर मकान देने का काम कर रहे हैं। आज इसकी शिकायत शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल से की जाएगी। इसके साथ ही इस मामले को लेकर दुर्ग में प्रदेश स्तर पर 20 जनवरी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के पीएम आवास संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार अपना हिस्सा न देने पड़े इसलिये प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति में हमेशा कोताही बरतती है। गरीबों के आशियाने के सपने को चकनाचूर करने वाले गरीबों के हितैषी बनने का पाखंड कर रहे हैं। भाजपा छत्तीसगढ़ में राज्य शासन पर झूठा आरोप लगाकर प्रधानमंत्री आवास पर भ्रम फैलाती है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इस दिशा में सतत प्रयासरत रहती है कि प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिले, चाहे वह केंद्र की योजना हो अथवा राज्य की। धरमलाल कौशिक को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्रांश और राज्यांश क्रमशः 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत है इसलिए इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार हमेशा अपने अंश को देने कोताही बरतती है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास शहरी के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को पुरस्कृत कर रही है। भाजपा शासित राज्यों से बेहतर छत्तीसगढ़ को बता रही है। वही भाजपा नेता प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने का झूठा आरोप लगा रही। भाजपा नेताओं को जनता को बताना चाहिए राज्य के लिये स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना को रद्द क्यों किया? छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना का आबंटन केंद्र सरकार के पास फंड की कमी के चलते रद्द किया गया है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मात्र 40 प्रतिशत काम हुये है। मध्यप्रदेश 30 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है ऐसे में भाजपा नेता मोदी सरकार के नाकामी पर पर्दा डालने झूठे आरोप लगा रहे है।

********Advertisement********

रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा 72,103 आवास पूर्ण किए जा चुके थे और 78,969 प्रगतिरत थे। मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 2021 से लेकर 2023 तक एक भी मकान स्वीकृति ही नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत भी राज्य में 19,594 आवास बनाए जा चुके हैं और 43,304 आवास प्रगतिरत थे, वहीं 38,183 आवास को शुरू किया जाना बाकी है। इससे पहले की भूपेश सरकार प्रगतिरत और बचे हुए आवासों का निर्माण करती मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पीएम आवास का आवंटन ही रद्द कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को यदि वाकई में गरीबों की चिंता है तो मोदी सरकार से यह सवाल पूछना चाहिए कि उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में पीएम आवास का आवंटन रद्द क्यों किया गया? मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन को बाधित करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र कर रही है और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता दलीय चाटुकारिता के कारण गरीबों के सपनों को भूलकर भूपेश सरकार पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीडी दिल्ली में 15साल के भाजपा कुशासन को उखाड़ फेंकने में आप सफल हुई है ये दिल्ली की जनता का आम आदमी पार्टी के कार्यों और वादों को पूरा करने की राजनीति पर मुहर है।कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। गुजरात ने “आप” को राष्ट्रीय पार्टी बनाया इसके लिए गुजरात के लोगों के प्यार और सहयोग के लिए बहुत बहुत शुक्रिया और बधाई। गुजरात बीजेपी के अभेद्य क़िला माना जाता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ माना जाता रहा है। हमने ताकत से लड़ कर उस क़िले में लगभग 13% वोट लेकर भेद दिया। ये बहुत बहुत बड़ी सफलता है। गुजरात के लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला, उनका क़र्ज़ हम कभी नहीं उतार पायेंगे।

कोमल हुपेंडी ने अंत में कहा कि प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन और रणनीतिक निर्देशानुसार भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी एक बड़ा अभियान शुरू करने की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है , शिक्षा का स्तर बदहाल है और स्वास्थ्य सेवाए सिर्फ खानापूर्ति के रूप में चल रही है इसलिए आम आदमी पार्टी इन तीनों ही मुद्दों के साथ प्रदेश वासियों के पास जायेगी।संगठन के रूप में हमने प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों की यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर अंजाम देना शुरू कर दिया है,जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा गांव गांव तक पहुंचेगी ।

********Advertisement********

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन 2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी और पत्रकार साथियों और मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल रात्रे द्वारा थाना चांपा में दिनांक 07.12.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 13 घोघरा नाला चांपा का पार्षद है। दिनांक 07.12.22 को सुबह करीबन 09.00 बजे के आसपास इसे मोहल्ले के लोगों से पता चला कि सामुदायिक भवन के सामनेे रहने वाली पालाबाई संवरा अपने घर के अंदर मृत पड़ी हुई है। तब प्रार्थी पहला पारा सामुदायिक भवन के पास आकर देखा तो मृतिका का घर का दरवाजा बंद था जिसे धक्का देने पर खुल गया। अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर खाट मेें पालाबाई संवरा चित हालत में पड़ी थी। पालाबाई की मृत्यु हो गई थी तथा उसका शव खाट ऊपर पड़ा था। गले के पास साड़ी में खुन का दाग लगा हुआ था खाट ऊपर कंबल साड़ी गमछा पड़ा हुआ था। पालाबाई संवरा की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई है। पालाबाई के गलेे में लगी चोंट को देखकर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर कर देना प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 555/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सुजीत यादव एवं अमन केंवट उक्त घटना में संलिप्त है तब दोनो संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि चोरी करने के लिए मृतिका के घर में घुसे थे मृतिका के जाग जाने एवं पहचान लेने के कारण मुंह को दबा कर गले में चाकू मार कर हत्या करना बताया तथा आरोपी सुजीत कुमार घटना में उपयोग किये हुये चाकू तथा उसके पहने हुये कपड़े खून लगा तथा चोरी किये हुये 01 नग कांसे की थाली व 01 नग मलिया तथा आरोपी अमन केंवट चोरी किये हुये सामान में से 01 नग कांसे की थाली व 01 नग कटोरी तथा मृतिका के गैस कार्ड, पास बुक, राशन कार्ड को पेश किये है तथा आरोपियों द्वारा चोरी किये हुये कुल 1200 रूपये को खर्च करना बताया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 460,34 भादवि जोड़ी गई।

********Advertisement********

आरोपी सुजीत कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी तिसरा पारा घोघरानाला एवं अमन केंवट उम्र 19 वर्ष निवासी अधुरा चौक बेलदार पारा चांपा को दिनांक 12.12.22 को गिरफ्तार किया गया।

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी, नागेश तिवारी, सउनि बेलसज्जर लकड़ा, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. राकेश तिवारी, अजय चतुर्वेदी, आर. रोहित कहरा, ईश्वरी राठौर एवं माखन साहू का विशेष योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के नौ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 24 करोड़ 79 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए है। योजना के पूरा होेने से 28 हजार 670 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखण्ड-बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदा शाखा नहर के छह नग डेªनेज क्रासिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 39 लाख 41 हजार स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 23288 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार/पलारी की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदा शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-08 का रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के कार्य के लिए तीन करोड़ 36 लाख 36 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 850 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदाबाजार शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-19 का जीर्णोद्धार सी.सी. लाईनिंग एवं पक्के कार्यों के लिए तीन करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।

योजना के पूरा होने से 440 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत बलौदाबाजार शाखा नहर वितरक शाखा क्रमांक-06 एवं सरकीपारा माईनर का रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 62 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 1004 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-07 के बिटकुली माईनर का रिमॉडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए 46 लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 212 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की बलौदा शाखा नहर के चण्डी माईनर एवं वितरक क्रमांक-14 इसकी उपशाखा नहरों का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 95 लाख 22 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 938 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

********Advertisement********

विकासखण्ड बलौदाबाजार की महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-11 के खैरा माईनर का रिमॉडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए 69 लाख 71 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 122 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बलौदाबाजार की लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-12 के डोटोपार-01, डोटोपार-02 एवं बिटकुली माईनर नहरों का रिमाडलिंग, सी.सी. लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 58 लाख 78 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 461 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड सिमगा की सोंढूर परियोजना अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के सिमगा वितरक नहर की सिमगा माईनर नं.-02 एवं 03 का लाईनिंग कार्य के लिए चार करोड़ 87 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 1355 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कांकेर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित 4 लोग शामिल हैं। शनिवार की रात कांकेर से शादी समारोह में शामिल होकर कार से लौट रहे थे। तभी जंगलवार कॉलेज के पास उनकी कार गायब हो गई थी। सोमवार सुबह NH-30 पर हाईवे से करीब 15 मीटर दूर कार कुएं में गिरी मिली। पुलिस ने कार बाहर निकलवाई तो उसमें चारों के शव मिले हैं। कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों का मोबाइल बंद बताने लगा।

पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए जंगलवार कॉलेज के पास स्थित कुएं के पास पहुंची तो संदेह हुआ। कुआं हाईवे से करीब 15 मीटर की दूरी पर था, काफी पुराना होने के चलते इस्तेमाल नहीं होता था। आसपास काफी झाड़ियों उग आई थी। झाड़ियां हटाकर देखा गया तो अंदर कार गिरी हुई थी। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला

********Advertisement********



पेट्रोल पंप में आखिरी ट्रांजेक्शन

दुधावा चौक से आगे बढ़ने के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भी डलवाया गया । पुलिस की जांच में आखिरी ट्रांजेक्शन पेट्रोल पम्प का आया था। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही थी। जिले में इस तरह का अब तक का पहला मामला था, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप गया था।

जिस लोकेशन में मोबाइल बंद, वहां के सभी रास्ते में तलाशी

जिस लोकेशन में चारों के मोबाइल बंद हुए, वहां से कई अलग अलग रास्ते हैं। पुलिस सभी रास्तों में भी तलाशी अभियान चलाई। वहीं इस घटना से कांकेर से लेकर कोंडागांव तक चर्चा गर्म थी। लोग यही जानने की कोशिश में लगे थे कि कार सवारों के साथ आखिर क्या हुआ।

लापता लोगों में नायब तहसीलदार भी थे

शहर के गोविंदपुर में शनिवार रात शादी में शामिल होकर ओडिशा और कोंडागांव लौट रहे चार लोग अचानक नेशनल हाईवे 30 से गायब हो गए थे। सभी एक ही कार में सवार थे। सभी का मोबाइल बंद बता रहा था। रविवार दोपहर तक जब इनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन कांकेर थाना पहुंचे। लापता लोगों में ओडिशा के नायब तहसीलदार भी शामिल थे। कार भी उन्हीं की है। चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद से पुलिस भी सकते में थी और चारों की तलाश कर रही थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


80 लाख की जालसाजी का मामला सामने आया है. बैंक में तैनात महिला कैशियर ने 6 साल के दौरान फर्जी हस्ताक्षर कर खाताधारक किसानों के खातों से 80 लाख रुपये निकाल लिये. जांच के बाद बैंक प्रबंधक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया। सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर में रहने वाले हितेश सलूजा जगमाल चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मंडी शाखा के प्रबंधक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह में वह धान खरीदी की तैयारियों को देखने के लिए समितियों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान लिपिक मनोज कश्यप व विभरनी मसीह अपनी आईडी से लेनदेन कर रहे थे. जबकि कैशियर खुशबू शर्मा की आईडी से 15 हजार रुपए से कम का लेनदेन किया जा रहा था। समितियों के दौरे के बाद वे दो नवंबर की शाम को शाखा पहुंचे। इस बीच बैंक के कार्यालय सहायक सोम तिवारी ने वाउचर उनके सामने हस्ताक्षर करने के लिए रख दिया। हस्ताक्षर के दौरान उन्हें एक किसान प्यारेलाल के नाम दो वाउचर दिखे। एक में किसान ने पांच हजार रुपए जमा किए थे। वहीं, दूसरे वाउचर से उनके खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। दोनों का एकाउंट नंबर एक ही था। वहीं, इसमें हस्ताक्षर अलग थे। शक होने पर बैंक मैनेजर ने किसान का खाता चेक किया। इसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। इस बारे में उन्होंने कैशियर से पूछताछ की। इसमें कैशियर खुशबू शर्मा ने बताया कि उन्होंने किसान के खाते से पैसा निकाल कर अपने निजी काम में लगा लिया है. पैसे जमा करने की बात भी कही। इसके बाद बैंक मैनेजर ने अन्य खातों की जांच की। इसमें करीब 80 लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई।

********Advertisement********

इसकी सूचना अधिकारियों को देने के बाद बैंक प्रबंधक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस ने धारा 420,409,468,467,471,109,120बी 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसके सास-ससुर की समझाइश पर 2016 से खातेदारों के पैसे उसके फर्जी हस्ताक्षर से निकालकर उसके पति शशांक शर्मा को दे दिये गये और बताया जा रहा है. धोखा दिया। खास बात यह है कि आरोपित के ससुर स्वयं भी सहकारी बैंक से शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हैं। पुलिस खुशबू शर्मा के सास, ससुर और पति की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर पुलिस ने लाखों रूपयों की ठगी करने वाले सीपीडीएल सर्विसेज प्रा.लिमिटेड फर्म के निदेशक देव सिन्हा उर्फ वकील को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई दुर्ग निवासी AKB Engineering के प्रोपराईटर प्रार्थी अनिल कुमार बंछोर के साथ ठगी किये थे। आरोपी कोरिया जिले में ऑप्टिकल फाईबर बिछाने के कार्य का कॉन्ट्रेक्ट कर किये गये कार्य का भुगतान नहीं कर रहे थे। आरोपियों ने 58 लाख रूपए से अधिक का ठगी किये है। वहीं इस मामले में एक आरोपी सूरज विश्वकर्मा अभी भी फरार है। जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध दर्ज है।

बता दें कि प्रार्थी अनिल कुमार बंछोर ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज करया कि उसका भिलाई दुर्ग में AKB Engineering नाम से रजिस्टर्ड फर्म है तथा वह पेशे से इंजीनियर है। प्रार्थी का टिकरापारा क्षेत्र के रियो कॉम्प्लेक्स स्थित सी.डी.पी.एल सर्विसेज प्रा. लिमिटेड के निदेशकों सूरज विश्वकर्मा एवं देव सिन्हा से जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ में ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछाने (1000 किमी. 225 रूपये प्रति मीटर) की दर से 22 करोड़ 50 लाख रूपये का अनुबंध दिनांक 21.10.2020 को हुआ था।

********Advertisement********

जिसके अनुसार प्रार्थी द्वारा 18 लाख रूपये सिक्युरिटी डिपोजिट किया गया था। प्रार्थी द्वारा उक्त कॉन्ट्रेक्ट अनुसार लगभग 40,50,000/- का कार्य करने के पश्चात् किये गये कार्य के भुगतान करने की बात कही गई। जिस पर उक्त फर्म सी.डी.पी.एल सर्विसेज प्रा. लिमिटेड के निदेशकों द्वारा किये गये कार्य का भुगतान न करते हुए प्रार्थी को गोलमोल जवाब देने के साथ-साथ प्रार्थी के द्वारा फोन करने पर फोन रिसीव नही किया जाने लगा। इस प्रकार उक्त फर्म के निदेशक सूरज विश्वकर्मा एवं देव सिन्हा द्वारा प्रार्थी के साथ कुल 58,50,000/- रूपयों का ठगी किया गया। जिस पर आरोपियों कि विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के रायपुर संभागीय कार्यकारणी का विस्तार संभाग अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने करते हुए दो उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व दो सह-सचिव नियुक्त किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब संदीप तिवारी राज,प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब रायपुर संभागीय कार्यालय में रविवार को ख़बरभूमि के प्रधान संपादक अजय दुबे का जन्मदिन भी मनाया गया और उपस्थित पत्रकारों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों व आयोजनों को लेकर चर्चा की गई।



छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के रायपुर संभाग में नव नियुक्त कार्यकारणी में कौशल विश्वकर्मा , दीपक श्रीवास्तव को संभाग उपाध्यक्ष, निखिल भटनागर को कोषाध्यक्ष व पिंकू घोष एवं पीएलएन लकी को सहसचिव नियुक्त किया गया है।संभाग अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी साथियो के सहयोग व साथ से हम छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संभाग के सभी जिलों में जल्द ही कार्यकारणी का विस्तार करेंगे और पत्रकार हितों के लिए बनी योजनाओं को गति देंगे।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के संभागीय कार्यकारणी विस्तार के अवसर पर प्रदेश मीडिया इंचार्ज प्रशांत नरवरे के साथ अब्दुल हमीद, मो. शमीम, मनदीप सिंह, हैरी बैरागी, अविनाश जॉन, भगत परिहार, हेमराज डोंगरे व अन्य साथी शामिल हुए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस कर्मियों के भविष्य निधि के खाते से लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर फरार होेने वाली महिला एएसआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार महिला एएसआई फंड शाखा प्रभारी के पद पर थी,जिसका फायदा उठा कर पुलिसकर्मियों के भविष्य निधि का गबन उसने एक हवलदार के साथ मिलकर कर लिया था। उसने रुपए निकलने के लिए फर्जी हस्ताक्षर कर सहारा लिया था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी आई ( एम) के पद पर एसपी ऑफिस में पदस्थ थी। अपने पति की जगह उसे अनुकम्पा नियुक्ति मिली हुई थी। वह यहां फंड शाखा का प्रभार देखती थी। एसपी आफिस में फंड शाखा के पद पर रहते हुए आरोपी महिला एएसआई ने करीब 59 लाख 75 हजार रूपये का गबन किया गया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद से वह फरार हो गयी थी।

एसएसपी पारुल माथुर को एक दिन फंड शाखा के फाइलों के अवलोकन के दौरान उसमें कई कांट- झांट व गड़बड़िया मिली। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर उन्होंने डीएसपी हेडक्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए। डीएसपी की जांच में इस बात की जानकारी मिली कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फण्ड शाखा प्रभारी सउनि (अ) मधुशीला सुरजाल अपने पदस्थापना के दौरान विभागीय भविष्य निधि के खाता धारको के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है। तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद 15,75,000 रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर 59,75,000 का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है। उक्त अनियमितता के संज्ञान में आने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया व उनसे लिखित जवाब मांगा गया जिस पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया। तथा यह भी पता चला कि जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न है।

********Advertisement********

इसके बाद डीएसपी की जांच प्रतिवेदन मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक (एम) मधु शीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। आरोपी सउनि (एम) मधुशीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक 88 संजय श्रीवास्तव द्वारा मिलकर षडयंत्र पूर्वक भविष्य निधि के खाते से उपलब्ध धनराशि से अधिक आहरण करना तथा नोट शीट में पुलिस अधीक्षक का कूट रचित एवं मिथ्या हस्ताक्षर करना एवं मिथ्या बैंक चालान व बैक सील तैयार कर उपयोग करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध धारा409,420,467,468,471,477(क),120(बी) भादवि का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

एफआईआर के बाद से ही एएसआई मधुशीला सुरजाल फरार थी। जिसकी गिरफ़्तारी का प्रयास सिविल लाइन पुलिस कर रही थी। फिर मुखबिर से सूचना मिली कि मधुशीला सुरजाल उड़ीसा के पदमपुर में अपने रिश्तेदार के घर छुप कर रह रही है। जिसे सिविल लाइन थाना की पुलिस टीम व उसमे शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने उड़ीसा के पदमपुर में छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 12th December 2022

जांजगीर-चांपा : 12/Dec/2022

🌐 संकल्प सामाजिक परिवर्तन का, बेटे का फर्ज निभाया बेटियों ने🌐

कुछ दिन पहले ही कुमुदिनी वाघ द्विवेदी एवं बहनों ने मिलकर वृद्ध, बीमार पिता की सेवा करते हुए पितृधर्म का निर्वहन कर पिता की अर्थी को कंधा दिया बल्कि मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार रस्म किया था अब दिवंगत पिता का 15-दिन भी नही हुआ था कि पति के निधन सदमा बर्दाश्त नही कर पाई 1दिसम्बर22 को दुनिया से अलविदा हो पति मिलन स्वर्ग सिधार गई पुनः एक बार तीनों बेटियों ने मिलकर ममतामयी दिवंगत मां के अर्थी को कंधा देकर अश्रुपूरित नेत्रों से मुखाग्नि रस्म पूरा किया। जांजगीर-चांपा जिले की होनहार बेटी कुमुदिनी वाघ द्विवेदी बेटे का धर्म निभा बेटियां दिवंगत पिता की तरह ही मां का अंतिम संस्कार कर बड़ा संदेश दिया हैं।भाई ना होने मिसाल पेश की चाहे बेटें हो या बेटियां संतान में कोई फर्क नहीं होता हैं ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 12/Dec/2022

🌐 सतरेंगा से पिकनिक मनाकर लौट रहे 3 दोस्त हुए हादसे का शिकार🌐

जांजगीर-चांपा के बम्हनीडीह में रहने वाले 3 दोस्तों का एक्सीडेंट रविवार को कोरबा के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट से लौटते हुए हो गया। हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई, वहीं 2 युवक घायल हो गए। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बम्हनीडीह के रहने वाले जयप्रकाश (18 वर्ष), मुकेश (19 वर्ष) और भरत बिंझवार (19 वर्ष) तीनों बचपन के दोस्त हैं। तीनों कॉलेज के छात्र हैं और रविवार को छुट्टी होने के कारण उन्होंने कोरबा के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट पर जाना तय किया। तीनों दोस्त रविवार सुबह पिकनिक मनाने निकले और दिनभर वहां खूब एंजॉय किया। इसके बाद शाम 5 बजे वे अपने गृह ग्राम जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह वापस लौट रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जब इनकी बाइक बालकोनगर से सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर पहुंची, तो अचानक सामने से एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन आ गया।पिकअप से खुद को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और पेड़ से टकराने के कारण उसके परखच्चे उड़ गए। बाइक चला रहे युवक जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश और भरत गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कवर्धा : 12/Dec/2022

🌐 संदिग्ध अवस्था में मिला लापता युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका🌐

संदिग्ध हालात में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों पहले लापता हो गई थी, और आज उसका शव खेत में नग्न अवस्था में मिला है। शव का हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा भी गायब है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 12/Dec/2022

🌐 रेलवे के अफसरों ने राज्य गीत का किया अपमान🌐

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे के कार्यक्रम में राजगीत 'अरपा पैरी के धार' की धुन और गीत के सम्मान में रेलवे के अफसर खड़े होना ही भूल गए। दरअसल, देश में सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के बाद बिलासपुर पहुंचने पर रेलवे ने स्वागत समारोह का आयोजन किया था, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजगीत 'अरपा पैरी के धार' से हुआ। स्टेज में जैसे ही राजगीत शुरू हुआ, अफसरों को उसके सम्मान में खड़ा हो जाना था। लेकिन, अफसर अपनी सीट पर बैठे रहे। उनकी देखादेखी मौजूद लोग भी कुर्सी पर बैठे नजर आए। हालांकि, रेलवे के अधिकारी अब इस मामले में सफाई दे रहे हैं। सीनियर डीसीएम ने कहा कि किसी भी अफसर के मन में ऐसी मंशा नहीं थी कि राजगीत का अपमान हो।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दंतेवाड़ा : 12/Dec/2022

🌐 मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया दन्तेश्वरी मां का दर्शन🌐

दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज दंतेश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज दंतेश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 12/Dec/2022

🌐 उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर के जानकारी अनुसार आमजनों, सहकारी समितियों, वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति, लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय नगरीय निकाय को सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान नावापाराकलॉॅ-02 जनपद पंचायत प्रेमनगर का नवीन आबंटन किया जाना है। अतः शा. उ.मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक संस्था अपना आवेदन 16 दिसम्बर 2022 कार्यालयीन समय सायं 05: 30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 12/Dec/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity : आंगनबाड़ी केन्द्र में पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत ग्राम मोलसनार बड़ेपारा में 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मसेनार बुरूमपारा, बड़े कमेली मुंचापारा, दुगेली घसियापारा, दुगेली इमलीपारा, दुगेली माड़ाकापारा, दुगेली, मंझारपारा, गंजेनार घुमकापारा, गंजेनार खालेपारा, धुरली स्कूलपारा, कुहचेपाल, मसेनार खालेपारा-2 में 11 सहायिका पद रिक्त है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 09 दिसंबर से 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 12/Dec/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity : आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली अंतर्गत वर्तमान में सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र बचेली वार्ड क्रमांक 01-5, बचेली वार्ड क्रमांक 05, बचेली वार्ड क्रमांक 10-2 बचेली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 12, बचेली वार्ड क्रमांक 16-2, बचेली वार्ड क्रमांक 17-2, बचेली वार्ड क्रमांक 18 काठमांडू, चालकीपारा बचेली, महारापार बचेली, कुम्हारपारा बचेली में 10 सहायिका पद रिक्त है।

उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 08 दिसंबर से 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 12/Dec/2022

🌐 08 जुआड़ी चढ़े जांजगीर पुलिस के हत्थे🌐

दिनांक 11.12.22 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ 01सुनील कुर्रे उम्र 25 वर्ष 02 तेजराम साहू उम्र 45 वर्ष 03 उमेश कुमार बरेठ उम्र 19 वर्ष 04 रवि कुमार साहू उम्र 33 वर्ष 05 टिंकू यादव उम्र 25 वर्ष 06विनय कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष 07 दीनानाथ साहू उम्र 42 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी एवं 08 सुशील कुमार पटेल उम्र 42 निवासी रानीसागर खरसिया जुआ खेलते मिले जिनके फड़ से 3610 रुपये नगदी रकम, 06 नग मोबाइल , 02 मोटर साईकल एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। जिस पर आरोपियो के विरुद्ध सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक दिलीप सिंह खिलेंद्र कर्ष, सोमेश शर्मा एवं तेरस सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page