धान उपार्जन केंद्रों में बिचौलियों पर प्रशासनिक कार्यवाही के कुछ घण्टे बाद ही किराना स्टोर्स में धान भंडारण पर भी कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम द्वारा 1100 बोरी धान जब्त किया गया।
सीतापुर एसडीएम श्री अनमोल टोप्पो ने बताया कि सीतापुर के ग्राम ढेलसरा में संजीत किराना स्टोर में भारी मात्रा में धान के भंडारण की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को दुकान में दबिश दी और दुकान में भण्डारित करीब 1100 बोरी धान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि दुकान संचालक से धान के कागजात की मांग की गई तो उसके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे जिस कारण भंडारित 1100 बोरी धान को अवैध धान मानते हुए जब्त किया गया। दुकान संचालक को निर्देशित किया गया कि जब तक धान खरीदी समाप्त नहीं हो जाती तब तक धान का उठाव या परिवहन न किया जाय। इसके साथ ही मंडी बोर्ड के अधिकारियों को इस धान के वेरिफिकेशन के निर्देश दिए गए।
********Advertisement********
सत्यापन के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में दुकान संचालक के पास धान कहां से आया साथ ही मंडी टैक्स भी दुकान संचालक पर अधिरोपित किया जाएगा। दुकान संचालक को यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह के ध्यान का अवैध भंडारण उसके द्वारा न किया जाए ।
जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन सजग है जिससे खरीदी सुव्यवस्थित चल रही है। अधिकारियो के द्वारा उपार्जन केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है तथा गड़बड़ी करने वालो पर कार्रवाही की जा रही है।
कोरबा जिले के अमन ज्योति जाहिरे और धमतरी जिले के शौर्य प्रताप चंद्राकर का चयन राज्य वीरता पुरस्कार के लिये हुआ है। इन्हें राजधानी रायपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके सम्मानित करेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की ज्यूरी समिति ने वीरता पुरस्कारों के लिये दोनों के नामों की घोषणा की है। ज्यूरी समिति की अनुशंसा पर श्री शौर्य प्रताप चंद्राकर और े श्री अमन ज्योति जाहिरे का चयन किया गया है। इन बच्चों ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी सूझबूझ से दूसरों की जान बचाई है। बच्चों को पुरस्कार में 15-15 हजार रूपए की नगद राशि (चेक द्वारा) प्रशस्ति पत्र और चांदी का मेडल प्रदान किया जाएगा।
अपनी जिंदगी दांव में लगा अमन ज्योति ने बचाई दोस्त की जान
कोरबा जिले के अमन ज्योति ने अपने दोस्त को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव में लगा दी थी। यह घटना 01 अगस्त 2021 की है। इस दिन फ्रेंडशिप डे था। दोपहर लगभग 02 बजे अपने एक मित्र साहिल पैगवार का जन्मदिन मनाने के लिए 20 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट परसाखेला बांध के झरना के पास पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत एक छात्र आशीष ठाकुर, जलप्रपात के पहले, किनारे में अपना हाथ-पैर धोने के लिए गया। वहां चट्टान में पैर फिसल कर गिरने के कारण वह पानी के तेज धार में बहने लगा। आगे गहरी खाई होने के कारण उसमें गिरने का खतरा था। खतरनाक फिसलन चट्टान और पानी की तेज धार में आशीष को बहते देख सभी मित्र घबरा गए। आशीष को तैरना नहीं आता था और वे बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। अपने से उम्र में बड़ा आशीष को बचाने 15 वर्षीय छात्र अमनज्योति अपने मित्र पानी के तेज बहाव में कूद गया। अमन को भी तैरना नहीं आता था, किन्तु वह यह सोचकर कि मित्र को किसी भी तरह बचाने की कोशिश कर लेगा, वह पानी में कूद गया। पानी में चट्टानों के बीच बहते हुए अपने मित्र आशीष को अमन ने पकड़ लिया। कुछ देर तक आशीष को रोक कर रखे जाने के बाद एक अन्य मित्र दीपांशु पहुंच जाने से वे दोनों आशीष को किनारे पर ले आए। पानी के तेज बहाव में बहने के कारण आशीष बेहोश हो चुका था। किनारे पर लाकर उन्होंने आशीष के पेट में भरे पानी को बाहर निकाला। अमन की सूझबूझ एवं साहस से उसके मित्र आशीष की जान बच गई। पानी के तेज बहाव और चट्टानों में टकराने के कारण अमन के हाथ की हड्डी खिसक गई थी। हाथ, पैर, गले और छाती में गहरी चोट भी लगी। सभी मित्र आशीष और अमन को लेकर जिला चिकित्सालय में पहुंचे। यहां उपचार के बाद जब सभी सुरक्षित घर लौटे तो सभी ने अमन के साहसिक कार्यों की प्रशंसा की।
********Advertisement********
करंट फैलने से रोका और लोगों की जान बचाई शौर्य ने
यह घटना 13 जून 2021 की है। प्रातः लगभग 11.00 ग्राम सेनचुवा, पोस्ट- छाती, जिला- धमतरी निवासी भूषण चंद्राकर, महेन्द्र तारक, परसराम साहू, योगेश्वर साहू, डोमन पटेल, विजय सभी लोग खेत में साफ-सफाई व आवश्यक कार्य कर रहे थे। इसी समय खेत में से गुजरने वाले बिजली के तार खेत में स्थित बबूल के वृक्ष से टकराया और आग लग गई, जिससे वृक्ष की डाली जलने लगी। वहीं बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर अपने पिताजी भूषण चंद्राकर के साथ खेत देखने गया था। शौर्य आग जलते देखकर सभी को खेत से निकलने के लिये जोर-जोर से चिल्लाया और शीघ्र ही लाइन मेन सुरेन्द्र धु्रव को बिजली ऑफिस छाती में फोन पर विद्युत पावर को बंद करने की सूचना दी। विद्युत पावर के बंद होने से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। खेत में पानी भरा था। पानी के कारण विद्युत करंट फैल सकता था । बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर की सूझबूझ और दूरदर्शिता से वहां उपस्थित सभी लोगों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने शौर्य के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की।
पुलिस परिवार द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सुंदर नगर पुराना टोल प्लाजा स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग रिंग रोड नंबर 01 पर बैठ कर चक्काजाम किया गया था जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इसी दौरान पुलिस अधि./कर्म. द्वारा आंदोलन कारियों को आवागमन राष्ट्रीय मार्ग को अवरूद्ध नहीं किये जाने एवं हटाने के लिए कड़े प्रयास किये गये थे।
इसी से सम्बंधित एक विडियो को मोबाईल नंबर के धारक ने वायरल करते हुए महिला पुलिस अधिकारी पर अश्लील टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया। जिस पर उक्त मोबाईल के धारक के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 21/22 धारा 509(ख) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
********Advertisement********
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मोबाईल नंबर धारक की पतासाजी करते हुए धारक को जिला महासमुंद के थाना खल्लारी में पदस्थ आरक्षक कृष्ण कुमार भोई के रूप में चिन्हांकित किया जाकर आरोपी कृष्ण कुमार भोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
शिक्षा विभाग में एक कथित डायरी के माध्यम से पदस्थापना के नाम पर पैसों के लेनदेन का झूठा आरोप लगाया जा रहा था। लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक श्री आशुतोष चावरे के हस्ताक्षर युक्त फर्जी शिकायती पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को प्रचारित किया जा रहा था कि शिक्षकों के पदस्थापना में लेनदेन की गयी है।
इस फर्जी शिकायती पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग और इसके अधिकारियों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक श्री आशुतोष चावरे ने नवा रायपुर के राखी पुलिस थाने में अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर क्रमांक 09/2022 में राखी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 419 तथा धारा 469 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
********Advertisement********
श्री चावरे ने अपने बयान में कहा है कि विगत दो माह से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके नाम, पदनाम और सील का छद्म उपयोग कर फर्जी शिकायत पत्र तैयार किया जा रहा है और इसे जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न संस्थानों को भेजा जा रहा है। श्री चावरे के अनुसार लेनदेन से संबंधित आरोपों वाले शिकायती पत्र में उनके जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है और इसके माध्यम से उनकी तथा विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है। इसको लेकर उप संचालक श्री चावरे ने अपनी शिकायत राखी पुलिस थाने में की थी। शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए राखी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में एक सवाल है कि जांच के लिए कहां जाएं। कुछ सेंटर्स के बारे में लोगों को जानकारी है मगर पूरे शहर में एक दो नहीं बल्कि 57 सेंटर मौजूद हैं। इन सभी जगहों पर फ्री कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल पंडरी जिला अस्पताल में 24 घंटे सातों दिन कोविड जांच की जा रही है। यानी आधी रात को भी इस सेंटर में जाकर कोविड जांच करवाई जा सकती है।
रायपुर शहर के ग्रामीण, बीरगांच, आरंग, अभनपुर, धरसींवा और तिल्दा में दर्जनों सेंटर्स हैं जहां कोरोना की जांच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क की जाती है। जांच से जुड़ी दूसरी जानकारियों के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर 07712445785, 7880100331, 7880100332 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश के सभी राजकीय, निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्यापन एवं अध्ययन तथा परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाईन, ब्लैन्डेड मोड में आयोजित की जाए। विश्वविद्यालयों द्वारा इस संबंध में उनकी कार्य परिषद के अनुमोदन से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए। शैक्षणिक-अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए। रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से, एवं शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाईन अध्यापन कार्य महाविद्यालय के समय-सारिणी अनुसार नियत समय पर लिया जाये।
दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी अनुसार उपस्थित कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर किया जायेगा किन्तु शेष समस्त कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से दूरभाष तथा ऑनलाईन प्रक्रिया से कार्यों में सहयोग करेंगे। किसी भी स्थिति में अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृति कराये बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय का त्याग नहीं किया जायेगा।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 13 JANUARY 2022
बिलासपुर : 13/Jan/2022
🌐 कालीचरण जमानत के लिए हाईकोर्ट में ,लोअर कोर्ट से बेल खारिज🌐
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कथित संत कालीचरण ने अब जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। लोअर कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद उसके वकील ने जमानत की मांग की है। जमानत याचिका में बताया गया है कि राजद्रोह के अपराध में केवल शासन केस दर्ज कर सकता है। एक सामान्य नागरिक की FIR पर राजद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।गुरुवार को ही रायपुर की अदालत में जज ने कालीचरण को 25 जनवरी तक रायपुर जेल में रहने का आदेश दिया है। लोअर कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर अब उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। गुरुवार शाम उनकी याचिका हाईकोर्ट के रजिस्ट्री विभाग में प्रस्तुत की गई है। हालांकि, अभी कोर्ट ने सुनवाई के लिए बेंच व तारीख तय नहीं की है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में इस प्रकरण की सुनवाई हो सकती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
डोंगरगढ़ : 13/Jan/2022
🌐 बाजार मूल्य से अधिक मूल्य में सामग्री बेचने पर बाजार स्थित किराना दुकान को किया गया सील🌐
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर खाद्य एवं अन्य सामग्री के बाजार मूल्य से अधिक मूल्य में बिक्री, कालाबाजारी और जमाखोरी के नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित कर दुकानों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। नगर पालिका डोंगरगढ़ में सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके और नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र नेताम द्वारा किराना दुकानों में आकस्मिक जांच की कार्रवाई की गई। जांच के दौरान बाजार स्थित किराना दुकान में बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचना पाया गया। जिसके विरूद्ध दुकान सील बंद की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले दुकानों पर लगातार छापामार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी के शिकायत पर इसके नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण जिले में टीम गठित किया गया है। जिसके द्वारा लगातार जांच की कार्रवाई की जा रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 13/Jan/2022
🌐 रायपुर में टूटा कोरोना का कहर ,आज इतने मरीज मिले ,देखिये स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े 🌐
आज रायपुर में दो हजार से अधिक मरीज मिले हैं. रोजाना रायपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं आज 2619 लोगों ने कोरोना को मात दिए है. आज एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.
बता दें कि आज रायपुर में 11603 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 2023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 17.44 प्रतिशत पहुँच गई है. आज पाए गए मरीजों को मिलकर रायपुर में कुल 8816 एक्टिव मरीज हैं. रायपुर जिले में टोटल 75 कन्टेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 13/Jan/2022
🌐 कांग्रेसी नेता के घर दिनदहाड़े डकैती,नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार🌐
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है। यहां एक कांग्रेस नेता के घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती करने का मामला सामने आया है। ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि 6 लोगो ने वारदात को अंजाम दिया है। नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर लूटकर डकैत फरार हो गए है। मौके पर आईजी,एसएसपी, सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Jan/2022
🌐 राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को हुआ कोरोना पॉज़िटिव 🌐
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम कोरोना संक्रमित हो गये है। कई दिनों से सर्दी, खांसी और कोरोना के लक्षण मिलने पर रामविचार नेताम ने RTPCR कोरोना टेस्ट कराया था। जिसके बाद उनकी कोरोना रिर्पोट पॉज़िटिव आई है।
रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद से नेताम होम क्वारन्टीन हो गए है। और अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 13/Jan/2022
🌐 पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कोरोना की दस्तक, प्रोफेसर सहित 4 अन्य संक्रमित 🌐
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है। विश्वविद्यालय के चार लोग संक्रमित हुऐ हैं, जिनमें से दो विद्यार्थी, एक प्रोफ़ेसर और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने कहा कि चार लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के समस्त प्रक्रिया ऑफ़लाइन मोड़ में संचालित हो रही है. रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय परिसर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का दावा किया है। अधिकारी-कर्मचारियों का दोनों डोज लग गए हैं, वहीं पचास प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को दोनों डोज लग चुके हैं, वहीं शत-प्रतिशत छात्रों को पहला डोज लग चुका है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दंतेवाड़ा : 13/Jan/2022
🌐 दंतेवाड़ा में नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रण🌐
दन्तेवाड़ा जिले में संचालित पोटा केबिन कारली में आगजनी दुर्घटना से अवशेष सामग्री की जहां है जैसा है के आधार पर लोहे की अवशेष सामग्री एवं लोहे का चादर/टीना की सीट का नीलामी किये जाने हेतु इच्छुक फर्मों को नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है। नीलामी की तिथि 29 जनवरी 2022 समय सुबह 11.30 बजे पोटा केबिन कारली (गीदम) में किया गया है। नियम, शर्ते दन्तेवाड़ा जिले के अधिकारिक बेवसाइड www.dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है, एवं सामग्री का कार्यालयीन पर स्थल पर अवलोकन किया जा सकता है ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : 13/Jan/2022
🌐 चिटफंड कंपनी शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड की 9.72 एकड़ जमीन की होगी नीलामी🌐
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चिटफंड कंपनी शुभ सांई देवकान इंडिया लिमिटेड की डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम घोटिया में 9.72 एकड़ जमीन को कुर्क की गई है। जिसका प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद माननीय जिला न्यायाधीश ने कलेक्टर के आदेश को अंतिम कर कुर्क कर नीलामी के आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर द्वारा कुर्क की गयी जमीन की नीलामी के लिए डोंगरगढ़ एसडीएम को भेज दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कम्पनी से प्राप्त 1 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान जल्द ही निवेशकों को किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को निवेश की राशि लौटाए जाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चिटफंड कंपनी के निवेशकों को अब तक 11 करोड़ 22 लाख रूपए की राशि वापस कर दी गई है। कुर्क की गई जमीन की नीलामी के बाद प्राप्त राशि निवेशकों को लौटाई जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : 13/Jan/2022
🌐 फ्रंटलाईन वर्कर कार्य करते हुए पति-पत्नी ने एक-दूसरे को कोविड टीका लगाकर स्वयं को किया सुरक्षित🌐
स्वास्थ्य विभाग फ्रंट लाईन में कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए नागरिकों को वैक्सीन लगाने में अपनी ताकत झोकी है। नागरिकों को जागरूक करते हुए फ्रंट लाईन वर्करों ने स्वयं टीका लगाया। जिससे स्वयं सुरक्षित होकर सभी को सुरक्षित कर सकें। मानपुर विकासखंड के वैक्सीनेशन टीम की पति-पत्नी कर्मचारी एक अच्छा उदाहरण है। जिन्होंने वैक्सीनेशन कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक-दूसरे को कोविड टीका लगाया, जो अन्य नागरिकों के लिए जागरूकता की मिसाल है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान में सभी फ्रंट लाईन वर्कर नागरिकों को सुरक्षित करने वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं। जिसमें फ्रंटलाईन वर्करों और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। वहीं दूसरा डोज से छुटे हुए एवं 15 से 18 वर्ष आयु वाले बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 13/Jan/2022
🌐 CG Job Opportunity : लैब टेक्नोलॉजिस्ट, डॉटा-एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेन्डेंट की भर्ती के लिए 20 जनवरी तक आवेदन🌐
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित वायरोलॉजी लैब में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, डॉटा-एंट्री ऑपरेटर और लैब अटेन्डेंट की सीधी भर्ती के लिए 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए विगत 6 जनवरी को विज्ञापन जारी किए गए थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Jan/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की दी शुभकामनाएं🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत उमंग और उत्साह से किया जाता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे मकर संक्रांति और पोंगल पर्व के नाम से मनाते है। मकर संक्रांति का यह त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। श्री बघेल ने कहा है कि यह पर्व देश, प्रदेश सहित सभी लोगों के जीवन में भी सुखद परिवर्तन लेकर आए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 13/Jan/2022
🌐 खैरबार के पूर्व समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज🌐
अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत खैरबार उपार्जन केंद्र के पूर्व समिति प्रबंधक श्री समीनुद्दीन अंसारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री पप्पू राजवाड़े द्वारा फर्जी तरीके से दो किसानों के टोकन काटकर धान बेचने के अनुचित प्रयास करने के मामले में अम्बिकापुर थाना में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 511 एव 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाये द्वारा समिति प्रबंधक श्री समीनुद्दीन अंसारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री पप्पू राजवाड़े के खिलाफ उक्त प्रकरण में अम्बिकापुर थाने में 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू द्वारा मंगलवार को खैरबार उपार्जन केंद्र के निरीक्षण में समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से दो किसानों का करीब 124 बोरी धान फर्जी तरीके से बेचने का मामला पाया गया था जिस पर धान जब्ती एवं प्रबंधक को निलंबित करने की कार्यवाही की गई थी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet