detail news only from Chhattishgarh ,dated: 13 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ में बिजली की प्रति यूनिट दर में वृद्धि हो गयी है। बिजली की नवीन दरों की सुचना छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने प्रेस वार्ता में दी, जिसमे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, वहीं उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। इसके अलावा स्टील उद्योगों की दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी है।






********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कवर्धा. स्कूल शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. वीआईपी सिक्योरिटी में लगाए गए 6 आरक्षक बिना हथियार के शराब पीकर ड्यूटी में पहुंचे थे. इनकी लापरवाही भरे कारनामे को देखते हुए एसपी लाल उमेंद सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक इन जवानों पर शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है. इस तरह की लापरवाही से कवर्धा जिले की पुलिस की छवि खराब हुई है. क्राइम मीटिंग में भी एसपी ने बार-बार चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे रक्षित केंद्र कवर्धा समेत ड्यूटी लगाने वाले मददगार आरक्षक 786 संजय सिंह और आरक्षक 724 रूपेश पांडेय रक्षित केंद्र कवर्धा को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उन्हें नक्सल प्रभावित कैंप कुण्डपनी अटैच किया गया है.

********Advertisement********

बताया जा रहा है कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था. इस दौरान वह गाड़ी से गिर गया. वहीं एक आरक्षक बिना हथियार के सादी वर्दी में पहुंचा था. इसके अलावा दो आरक्षक ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर पाए गए. इस तरह मंत्री की सुरक्षा में चूक होना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. जिसके बाद जिले के एसपी लाल उमेंद सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा सुविधा को सस्ती और अच्छी बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। राज्य के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को पांच लाख रूपए तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है। अब राज्य शासन के द्वारा किडनी के मरीजों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी दी जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय नि:शुल्क डायलिसिस कार्यक्रम के तहत राज्य के आठ जिला अस्पतालों में ‘जीवन धारा’ नाम से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। किडनी रोगों से ग्रस्त मरीजों को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इससे उन पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है। स्थानीय स्तर पर ही डायलिसिस की सुविधा मिलने से किडनी रोगों से पीड़ितों को अब दूर नहीं जाना पड़ रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों के श्रम, धन और समय की भी बचत हो रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के आठ जिलों दुर्ग, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा, महासमुंद और बीजापुर में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए जशपुर, दुर्ग व कांकेर जिले में पांच-पांच, अंबिकापुर व महासमुंद में चार-चार, कोरबा में छह, बीजापुर में तीन एवं बिलासपुर में चार (सिम्स मेडिकल कॉलेज में तीन और बिलासपुर कोविड अस्पताल में एक), इस तरह कुल 36 मशीनों की स्थापना की गई है।

********Advertisement********

ष्ट्रीय निःशुल्क डायलिसिस कार्यक्रम के तहत अब तक आठ जिला अस्पतालों में कुल 23 हजार 129 डायलिसिस सेशन किए जा चुके हैं। इनमें से दुर्ग जिले में 4885, कोरबा में 4872, कांकेर में 4230, बिलासपुर में 3504, महासमुंद में 2631, सरगुजा में 1390, बीजापुर में 942 एवं जशपुर में 675 सेशन किए गए हैं।

निजी अस्पताल में एक बार डायलिसिस का खर्च 700 से 1200 रूपए, राज्य सरकार कर रही निःशुल्क

निजी अस्पतालों में एक बार डायलिसिस कराने का 700 रूपए से 1200 रूपए लगता है, जबकि राज्य शासन द्वारा निःशुल्क यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विभिन्न जिलों के शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा से दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को डायलिसिस के लिए दूर जाना नहीं पड़ रहा है। इससे उनका पैसा और समय दोनों बच रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ऑडिटोरियम में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया जाएगा। राष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे तथा समापन 21 अप्रैल को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में होगा। राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव, राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रदर्शन और राज्य स्तरीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह आयोजन आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री डॉ.टेकाम ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान राज्य के विभिन्न अंचलों के जनजातीय समुदाय के प्रबुद्ध व्यक्तियों, समाज प्रमुखों, साहित्यकारों एवं कला मर्मज्ञों को भी आमंत्रित किया जाए। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर बैंड का प्रदर्शन, बाल कलाकार सहदेव नेताम और जनजातीय नृत्य मुख्य आकर्षक होंगे। साहित्य सम्मेलन को पद्मश्री साहित्यकार श्री हलधर नाग भी सम्बोधित करेंगे। बैठक में सचिव आदिमजाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास श्री डी.डी.सिंह, आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

महोत्सव में पुस्तक मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों जो जनजातीय विषयों पर विशेष रूप से प्रकाशन किए हैं, ऐसे 10 प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के दो प्रकाशक, भोपाल से वन्या प्रकाशन की प्रदर्शनी एवं इन सभी से सहमति प्राप्त हो गई है। पुस्तक स्टालों के लिए ऑडिटोरियम की आंतरिक परिसर की गैलरी में व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदर्शन सह विक्रय के 30 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। उनमें हस्तकलाओं से संबंधित स्टॉल के लिए हस्तकला बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड से स्टॉल लगाए जाएंगे। वन विभाग का संजीवनी, वनोपज एवं वन औषधि, जनजातीय चित्रकला की प्रदर्शनी, गढ़कलेवा, बस्तरिहा व्यंजन, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रदर्शनी, अंत्याव्यवसायी निगम की विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी, ट्राईफेड आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन सभी से भी सहमति प्राप्त हो गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायधीश श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत सदस्यों बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। नियुक्त सदस्यों में से ही छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, सभापति का चयन किया जाना था। इस संबंध में आज 13 अप्रैल को कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर में बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आहुत की गई। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष के लिए श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर का नाम श्री फैसल रिज़वी (अधिवक्ता), सदस्य के द्वारा प्रस्तावित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। इस प्रकार सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

बैठक में बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यगण श्री फैसल रिज़वी अधिवक्ता, पूर्व विधायक श्री इमरान मेमन, महानिरीक्षक, पंजीयक एवं मुद्रांक रायपुर सुश्री इफ्फत आरा, सदस्य वक्फ बोर्ड श्री मोहम्मद फिरोज खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड श्री साजिद मेमन आदि उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


गौधन न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत गौ पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त करनें एवं अनुकूल समय मे वर्मी कंपोस्ट के अधिक उत्पादन के उद्देश्य से जिले के कसडोल जनपद पंचायत अंर्तगत एक अनूठी प्रतियोगिता गोबर बेचो,कूलर पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 से 30 अप्रैल तक विकासखण्ड़ स्तर में जो भी पशुपालक एवं पंजीकृत गोबर विक्रेता अधिक गोबर गौठान में बेचेगा उसमें प्रथम 5 अधिक गोबर बेचने वाले हितग्राहियों को कूलर, द्वितीय 5 हितग्राहियों को टेबल पंखा एवं तृतीय 5 हितग्राहियों को दीवाल घड़ी प्रदान की जावेगी। साथ ही इसके तहत 16 अप्रैल रविवार को गोबर खरीदों बेचो महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन में कम से कम 2000 क्विंटल गोबर खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त प्रतियोगिता के संबंध में जनपद पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने बताया की इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। हमने सभी गौठान प्रबंधको एवं ग्राम सचिव सरपंच को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत जो भी वर्मी खाद बनेगा उसे किसानों को ब्रिकी की जावेगी। जिससे भूमि में सुधार,कृषि लागत में कमी होगी। हमारे विकासखण्ड़ के गोठानों में अधिक मात्रा में गोबर आयेगा तो अधिक मात्रा में वर्मी खाद बनेगी। इसी कारण यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसके तहत नये गोठानों में गोधन योजना प्रारंभ होगी, गोबर खरीदी, छनाई और ब्रिकी की जावेगी।प्रतियोगिता को लेकर गौपालको एवं हितग्राहियों में काफी उत्साह एवं चर्चा हो रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरिया जिले की भारती ने मीटर रीडिंग और स्पॉट बिलिंग के क्षेत्र में भी महिलाओं के लिए रोजगार का दरवाजा खोल दिया है। अब तक पुरूषों के ही वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में वह कोरिया जिले की पहली महिला है जो यह काम कर रही है। इस काम में अब तक अधिकांशतः पुरूषों को ही देखा गया है। पर इस परिपाटी से अलग अब कोरिया जिले की महिलाएं मीटर रीडिंग और स्पॉट बिलिंग के काम में भी अपना कौशल आजमा रही हैं।



राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के बड़काबहरा में गठित जय लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह की सदस्य भारती विगत मार्च महीने से यह काम कर रही है। भारती अब तक करीब 700 घरों में बिजली के मीटर की रीडिंग कर स्पॉट बिलिंग कर चुकी है। अपने काम के शुरूआती मार्च महीने में ही उसने प्रथम बैच में 218 और दूसरे बैच में 200 बिल तैयार किए हैं। चालू अप्रैल माह में भी वह प्रथम बैच में अभी तक 270 घरों में मीटर रीडिंग और स्पॉट बिलिंग कर लोगों को बिजली बिल उपलब्ध करा चुकी है।

********Advertisement********

कोरिया जिला प्रशासन की पहल पर मीटर रीडर की जरूरत वाले गांवों में ‘बिहान’ की स्वसहायता समूहों की महिलाओं को इस काम से जोड़ा जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में अलग-अलग गांव की पांच महिलाओं का चयन इसके लिए किया गया है। बड़काबहरा की भारती भी इन्हीं महिलाओं में शामिल है। सीएसईबी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वह अपने नए कार्यक्षेत्र में उतर चुकी है। उसे देखकर अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही हैं। मीटर रीडर्स को ग्रामीण क्षेत्रों में सात रूपए प्रति रीडिंग और शहरी इलाकों में पांच रूपए प्रति रीडिंग की दर से भुगतान किया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश और एएसपी (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) के मार्गदर्शन में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में थाना जामुल और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दुबई से लौटे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव बुक एप के ब्रांच प्रभारी चेतन जोशी को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी चेतन जोशी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी 3 महीने पहले अपने भाई भूपेश जोशी और राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक एप की आईडी बनाने का काम करता था. जिसके एवज में आरोपी को सट्टा कारोबारी से मोटी रकम मिलती थी. अभी कुछ महीने पहले आरोपी अपने भाई के कहने पर भारत वापस लौटा था. जो भिलाई से ही ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता था.

********Advertisement********

ऑनलाइन सट्टे से होने वाले पैसो के ट्रानजेक्शन के लिए आरोपी को अजय नाम के व्यक्ति से 20 सिम कार्ड मिले थे. इन सिम कार्ड से ही आरोपी को अकाउंट खुलवाना था और भविष्य में होने वाले सट्टा संबंधी सारे लेन-देन इन्हीं अकाउंट से किया जाना था. आरोपी आज भी सट्टा-पट्टी लिखने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम अपने कॉलोनी आम्रपाली के पास अपनी कार से कर रहा था. मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, 2 हजार रुपए कैश, कार, एक एप्पल मोबाइल, अलग-अलग बैकों के पासबुक और एटीएम कार्ड समेत 20 सिम कार्ड बरामद किया. आरोपी के खिलाफ जामुल थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


धान खरीदी और बारदाने की अफरा-तफरी के मामले में कलेक्टर मुंगेली के निर्देश पर हथनीकला धान खरीदी केन्द्र के चार कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। यह धान खरीदी केन्द्र पथरिया ब्लाक में आता है। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में इस केन्द्र में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर एसडीएम पथरिया ने मामले की जांच की। जिसमें उक्त खरीदी केन्द्र में 1298.40 क्विंटल धान एवं 20570 नग बारदाने की कमी का मामला पकड़ में आया था। इसके चलते धान खरीदी केन्द्र हथनीकला के प्रभारी श्री अजय सिंह, तात्कालिक केन्द्र प्रभारी श्री जयप्रकाश साहू, प्रभारी संस्था प्रबंधक श्री किशुन श्रीवास एवं कम्प्यूटर ऑपेरटर श्री विजय सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने हथनीकला केन्द्र में गड़बड़ी की शिकायत को गंभीरता से लिया और पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेे राजस्व, सहकारिता, खाद्य, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों की दल गठित कर जांच की गई। जांच एवं भौतिक सत्यापन में 1298.40 क्विंटल धान एवं 20570 नग बारदानों की कमी पाई गई।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


उन्नत नस्ल के बछिया उत्पन्न करने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गायों में शुरू की गई कृत्रिम गर्भाधान में सेक्स शॉर्टेड सीमेन के उपयोग का सकारात्मक परिणाम मिलने लगा है। शहर के डीसी रोड निवासी एक पशु पालक के गाय में इस तकनीक का उपयोग किया गया था जिससे उनके यहां एक उन्नत और स्वस्थ बछिया का जन्म हुआ है।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मवेशियों में नस्ल सुधार तथा दूध का उत्पादन बढ़ाने कृत्रिम गर्भाधान में सेक्स शार्टेड सीमेन के उपयोग को बढावा देने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उनके निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा जिले में सेक्स शॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसका लाभ पशुपालकों को मिलने लगा है।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सीके मिश्राने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान का उद्देश्य पशुओं के नस्ल में सुधार करना होता है। नस्ल परिवर्तन से पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ती है और पशुपालक को अधिक लाभ होता है जिससे उनकी आर्थिक स्तर में सुधार होता है। कृत्रिम गर्भाधान का कार्य विभाग पिछले कई सालों से करता रहा है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान से पशुओं में जो बच्चे उत्पन्न होते हैं उसमें मादा और नर होने की संभावना 50-50 प्रतिशत होती है किन्तु अब जिले में नया सेक्स शॉर्टेड सीमेन का उपयोग किया जा रहा है इसमें मादा होने की संभावना 90 प्रतिशत तक होती है। सेक्स शार्टेड सीमेन से जिले में लगभग 300 कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया गया और 65 बछिया अभी तक प्राप्त हो चुके हैं। कलेक्टर के निर्देश पर ये सीमेन उत्तराखंड से मंगाया गया है ताकि जिले के किसानों को इस नई तकनीक से कृत्रिम गर्भाधान का लाभ मिल सके। जिले में सेक्स शॉर्टेड सीमेन 4 नस्ल के उपलब्ध है जिनमे गिर, साहीवाल, जर्सी और होलिस्टिन शामिल है।

********Advertisement********

आवारा मवेशियों की संख्या में आएगी कमी- आजकल खेती में मशीनरी का उपयोग ज्यादा होने से किसान बछड़ांे का उपयोग खेती किसानी में बहुत कम करते हैं। किसान इन बछड़ों को खुला छोड़ देते है जो सड़क में घूमते है और समस्या खड़ी करते हैं। इसके साथ ही इनके कारण सड़क दुर्घटना भी होती है। चूंकि सेक्स शॉर्टेड सीमेन के उपयोग से नर बच्चा पैदा होने की 90 प्रतिशत तक संभावना होती है जिससे मादा की संख्या बढ़ेगी और खुला छोड़ने की समस्या भी अत्यंत कम हो जाएगी ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 13 april 2022

बेमेतरा : 13/Apr/2022

🌐 बाल विवाह होने के पूर्व दो बलिकाओ का बाल विवाह रोकवाया गया🌐

जिले में दो बाल विवाह रोकवाया गया। जिसमें विकासखण्ड नवागढ के ग्राम बिरसिंघी व ग्राम टुरा सेमरिया के दो परिवार मे दों नाबालिग बालिकाओ का बाल विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह रोकवाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सह जिला बाल विवाह प्रतिशेघ अधिकारी के निर्देश पर एवं परियोजना अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन पर ग्राम ग्राम बिरसिंघी में एक नाबालिक बालिका का तथा ग्राम टुरा सेमरिया में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोकवाया गया। वधु पक्ष को समझाईश दी गई, जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के निर्धारित आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई, बालिका के परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि वर्तमान में मैाजूदा कानून के तहत् 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 13/Apr/2022

🌐 बाथ क्रिएशन सेनेटरी स्टोर पर सेंट्रल जीएसटी का छापा🌐

राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की 11 सदस्‍यीय टीम ने छापेमारी की। रायपुर के पचपेड़ीना का स्थित दो प्रतिष्‍ठानों में छापामार कार्रवाई की और दस्‍तावेजों को खंगाला रहा है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के साथ पूछताछ के साथ ही सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी संख्‍या में इलेक्‍टानिक डिवाइस और दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी इलेक्‍टानिक सहित कई व्‍यवसाय से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी टीम ने कर चोरी के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल सेंट्रल जीएसटी की टीम इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 13/Apr/2022

🌐 सिलतरा में अवैध खनन करते जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग द्वारा किया गया जब्त🌐

कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ठेकेदार द्वारा वन भूमि का मिट्टी अवैध रूप से खनन करने लगाई गई जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है। वन परिक्षेत्र कांकेर के ग्राम सिलतरा में किसी ठेकेदार के द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई एवं उप वनमण्डलाधिकारी श्री अवधेश सिंह मौका स्थल पर पहुंचे, जहां वन खण्ड कक्ष क्रमांक 02 सिलतरा के वन भूमि में जेसीबी एवं पोकलेन द्वारा अवैध रूप से खुदाई करते पाया गया। अवैध खनन को रोकते हुए मौके पर उपलब्ध एक नग जेसीबी, एक नग पोकलेन और दो नग हाईवा वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 13/Apr/2022

🌐 श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति🌐

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक 12 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में हुई। बैठक में प्रदेश इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। प्रदेशाध्यक्ष नितिन चौबे ने प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की। इसके बाद पदाधिकारियों ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ व उनकी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की और आगामी कार्यक्रम को लेकर सुझाव दिए। बता दें प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे एवं प्रदेश सचिव श्रवण यदु को प्रदेश प्रवक्ता की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं पवन सिंह ठाकुर को प्रदेश सचिव के साथ क्वाडिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Apr/2022

🌐 ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 9 डीएसपी की पदस्थापना, आदेश जारी🌐

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 डीएसपी के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. ट्रेनिंग के बाद पदस्थापना आदेश जारी किया गया है । इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। कुल 9 डीएसपी के पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें सौरभ उईके जिला रायगढ़, राहुल शर्मा जिला रायपुर, सुश्री नुपुर उपाध्याय जिला बिलासपुर, सुश्री गरिमा दादर जिला महासमुंद, प्रशांत देवांगन जिला सरगुजा, मनीष रात्रे जिला जांजगीर-चांपा, सुश्री दीपमाला कुर्रे जिला सूरजपुर, आशीष कुमार नेताम जिला बस्तर, मनोज कुमार मंडावी जिला दंतेवाड़ा शामिल है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 13/Apr/2022

🌐 केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह कल महासमुंद प्रवास पर🌐

केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले भारत सरकार, नई दिल्ली श्री हरदीप सिंह पुरी कल गुरुवार 14 अप्रैल को महासमुंद प्रवास में रहेंगे। मंत्री श्री पुरी राजधानी रायपुर से सबेरे 8:00 बजे कार द्वारा रवाना होकर 9:30 बजे महासमुंद पहुंचेंगे। वह यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी अपराह्न 3:30 बजे महासमुंद से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 13/Apr/2022

🌐 आईटीआई बेमेतरा में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल को🌐

.आईटीआई बेमेतरा कैम्पस में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को होगा। जिले के सभी उद्योगों/प्रतिष्ठानों तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवा अप्रेंटिसशिप पोर्टल में अपना पंजीयन करें तथा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के सांथ 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे संस्था में उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेंटिसशिप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रतिष्ठानों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल में स्पॉट पंजीयन की सुविधा आईटीआई कैम्पस में रहेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Apr/2022 🌐 🌐

.