🌐 बाल विवाह होने के पूर्व दो बलिकाओ का बाल विवाह रोकवाया गया🌐
जिले में दो बाल विवाह रोकवाया गया। जिसमें विकासखण्ड नवागढ के ग्राम बिरसिंघी व ग्राम टुरा सेमरिया के दो परिवार मे दों नाबालिग बालिकाओ का बाल विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा बाल विवाह रोकवाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सह जिला बाल विवाह प्रतिशेघ अधिकारी के निर्देश पर एवं परियोजना अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन पर ग्राम ग्राम बिरसिंघी में एक नाबालिक बालिका का तथा ग्राम टुरा सेमरिया में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोकवाया गया। वधु पक्ष को समझाईश दी गई, जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के निर्धारित आयु पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई, बालिका के परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि वर्तमान में मैाजूदा कानून के तहत् 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बाथ क्रिएशन सेनेटरी स्टोर पर सेंट्रल जीएसटी का छापा🌐
राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की 11 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। रायपुर के पचपेड़ीना का स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की और दस्तावेजों को खंगाला रहा है। बताया जा रहा है कि कारोबारी के साथ पूछताछ के साथ ही सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी संख्या में इलेक्टानिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि कारोबारी इलेक्टानिक सहित कई व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि जीएसटी टीम ने कर चोरी के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल सेंट्रल जीएसटी की टीम इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 सिलतरा में अवैध खनन करते जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग द्वारा किया गया जब्त🌐
कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ठेकेदार द्वारा वन भूमि का मिट्टी अवैध रूप से खनन करने लगाई गई जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है। वन परिक्षेत्र कांकेर के ग्राम सिलतरा में किसी ठेकेदार के द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई एवं उप वनमण्डलाधिकारी श्री अवधेश सिंह मौका स्थल पर पहुंचे, जहां वन खण्ड कक्ष क्रमांक 02 सिलतरा के वन भूमि में जेसीबी एवं पोकलेन द्वारा अवैध रूप से खुदाई करते पाया गया। अवैध खनन को रोकते हुए मौके पर उपलब्ध एक नग जेसीबी, एक नग पोकलेन और दो नग हाईवा वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 9 डीएसपी की पदस्थापना, आदेश जारी🌐
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 डीएसपी के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. ट्रेनिंग के बाद पदस्थापना आदेश जारी किया गया है । इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। कुल 9 डीएसपी के पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें सौरभ उईके जिला रायगढ़, राहुल शर्मा जिला रायपुर, सुश्री नुपुर उपाध्याय जिला बिलासपुर, सुश्री गरिमा दादर जिला महासमुंद, प्रशांत देवांगन जिला सरगुजा, मनीष रात्रे जिला जांजगीर-चांपा, सुश्री दीपमाला कुर्रे जिला सूरजपुर, आशीष कुमार नेताम जिला बस्तर, मनोज कुमार मंडावी जिला दंतेवाड़ा शामिल है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह कल महासमुंद प्रवास पर🌐
केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले भारत सरकार, नई दिल्ली श्री हरदीप सिंह पुरी कल गुरुवार 14 अप्रैल को महासमुंद प्रवास में रहेंगे। मंत्री श्री पुरी राजधानी रायपुर से सबेरे 8:00 बजे कार द्वारा रवाना होकर 9:30 बजे महासमुंद पहुंचेंगे। वह यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी अपराह्न 3:30 बजे महासमुंद से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आईटीआई बेमेतरा में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल को🌐
.आईटीआई बेमेतरा कैम्पस में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को होगा। जिले के सभी उद्योगों/प्रतिष्ठानों तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवा अप्रेंटिसशिप पोर्टल में अपना पंजीयन करें तथा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के सांथ 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे संस्था में उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेंटिसशिप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रतिष्ठानों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल में स्पॉट पंजीयन की सुविधा आईटीआई कैम्पस में रहेगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page