detail news only from Chhattishgarh ,dated: 13 May 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आंखों में उम्मीदों के सपने हो और मन में हौसला, तब बड़े से बड़े सपने भी साकार हो जाते हैं। राजनांदगांव जिले के ग्राम अंजोरा के वृंदावन गौठान की मेहनतकश महिलाओं ने भी एक सपना देखा अपने आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन का। उनके सपनों को राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना से उड़ान मिली। 26 एकड़ में फैले वृंदावन गौठान के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तब्दील होने से वहां काम कर रहे समूह की महिलाओं की कोशिशों ने रफ्तार पकड़ी। यहां महिलाओं के लिए आजीविका वर्क शेड का निर्माण किया गया है। अब ये महिलाएं छत्तीसगढ़ी व्यंजन, पूजा का सामान से लेकर मशरूम उत्पादन कर अपने परिवार का सहारा बन रही हैं।







जिला प्रशासन की मदद से उन्होंने गणेश गुलाल प्राईवेट लिमिटेड से अनुबंध कर गुलाल, चंदन, कुमकुम, अगरबत्ती निर्माण का कार्य व्यापक पैमाने पर प्रारम्भ किया है। यहां आर्डर पर समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, भजिया, फरा, गुलगुला भजिया, बड़ा, मुंगोड़ा बना रही हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का परिचय कराती कलाकृतियों से सजी रसोई में शहरवासियों के लिए कुल्हड़ की चाय और गर्मी से राहत के लिए मिट्टी के थर्मस के ठंडे पानी की भी व्यवस्था है। जय बाबा कुटी समूह की माधुरी, अनिता ने बताया कि वे रसोई को इस तरह से बनाना चाहती हैं, कि यहां शहर के लोग आकर पारिवारिक पार्टी कर सकें।

********Advertisement********

गौठान में महिलाएं पूजा के लिए गोपीचंदन बनाने, अगरबत्ती निर्माण के साथ पैकेजिंग का कार्य भी सफलतापूर्वक कर रही हैं। समूह की श्रीमती लोकेश्वरी निर्मलकर ने बताया कि यहां काम करने से घर की माली स्थिति में सुधार हुआ है। अब उन्हें कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ता। वहीं इससे परिवार के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं अपने काम से विशेष पहचान बनाना चाहती हैं। कई महिलाएं पहली बार घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर काम कर रही हैं। आर्थिक रूप से मजबूत होने से महिलाओं को मान-सम्मान भी मिला हैं जिससे वे खुश हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा है। मेघा यादव ने कहा कि यहां कार्य करने से जीवन स्तर बढ़ा है। अब वे बैंक में राशि जमा कर रही हैं। वहीं श्रीमती शांति साहू ने बताया कि यहां से प्राप्त राशि से उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी की है और घर का खर्च अच्छी तरह से चल रहा है।



गौठान के व्यापक पैमाने पर पपीते की खेती भी की जा रही है। मछली पालन और बतखपालन किया जा रहा है। यहां गोबर से लगभग 55 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है। गौठान में साढ़े 10 एकड़ में आम, जाम, नीबू, नारियल, कटहल, मुनगा, काजू के फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में सी-मार्ट का शुभारंभ मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना से किया। मंत्री श्री चौबे ने इस अवसर पर बेमेतरा जिले के लोगों को विशेषकर स्व-सहायता समूह की बहनों बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप महिला समूहों के उत्पाद के मार्केटिंग के लिए प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों में सी-मार्ट खोले जा रहे हैं, ताकि समूहों के उच्च गुणवत्ता के वाजिब दाम पर लोगों को उपलब्ध हो सके। अब प्रदेश एवं जिले में महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट सी-मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।



मंत्री श्री चौबे ने सी-मार्ट का शुभारंभ करने के बाद वहां प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए महिला समूहों के उत्पादों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने एकता महिला स्व-सहायता समूह चारभाटा बेमेतरा द्वारा संचालित गढ़कलेवा में बनाये गये छत्तीगढ़ी व्यंजन चिला, फरा, ठेठरी, चौसेला को चखा और इसकी सराहना कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी।



इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धमेंन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्री शकुंतला मंगत साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किए जा रहे है। इससे महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल का पोहा, चॉवल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दूसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा हर्बल प्रोडक्ट ईमली, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, शहद जैसे वन उत्पाद की बिक्री की जा रही है। सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपड़े भी खरीदे जा सकते है। इसके अलावा बेमेतरा जिले के ग्राम राखी में उत्पादित केला तना के रेशा से निर्मित हस्तशिल्प एवं हथकरधा से बने उत्पाद का भी विक्रय किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 12.05.2022 को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना चंद्रपुर व डभरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण दौरान थाना के पेंडिग अपराध एवं चालान कायमी के हिसाब से अधिक प्रतिशत में लंबित होने से शीघ्र निराकरण करने तथा पेंडिग अपराधो का गोसवारा बनाने हिदायत दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के तख्तियों में निगरानी बदमाश,गुंडा बदमाश,माफी बदमाश की चेकिंग दर्ज नही करने पर आपत्ति व्यक्त किया गया तथा सभी विवेचको को सभी बदमाशो का लगातार चेक करने आदेशित किया गया ।



थाने में लगे सीसीटीवी कक्ष में लगे वायरिंग व इलेक्ट्रानिक्स उपकरण तथा थाने में लगे कैमरे का निरीक्षण कर रखरखाव संबंध में हिदायत दिया गया।पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार गंभीर अपराधो का एक सप्ताह में कायमी पश्चात कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देश दिया गया।थाने के रिकार्ड रूम में बहुत पुराने रिकार्ड का समीक्षा कराकर नष्टिकरण करने निर्देशित किया गया।

********Advertisement********

थाना डभरा को थाना परिसर के प्रवेश द्वार एवं थाने के अंदर साफ सफाई का स्तर निम्न होने पर सुधारने आदेशित किया गया।थाना के सीमा का बोर्ड सभी सीमाओं पर लगाने आदेशित किया गया।थाना में जप्त शुदा मोटर सायकिल एवं अन्य सामग्रियों का पृथक पृथक सूची बनाकर नियमानुसार नष्टीकरण कराने आदेशित किया गया।महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने तथा सायबर संबंधी अपराधों में जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करने हेतु जगह जगह जागरूकता संदेश के पोस्टर लगाने हिदायत दिया गया। थाना के समस्त स्टाफ को साफ सुथरी वर्दी में रहने अच्छे आचरण का प्रदर्शन करने समझाईस दिया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना चंद्रपुर से उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे, सउनि. दौलत सिंह,मोती सूर्यवंशी प्रधान आरक्षक 449 आर.287,875,856 तथा थाना डभरा में निरीक्षक डी.आर.टंडन,उप निरीक्षक वीरेंद्र मनहर, सउनि. आदित्य प्रताप सिंह एवं प्र आर 210,342,596,260 आर.618,1008,697,661 एवं उपस्थित रहें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कोण्डागांव जिले में 12 ‘परिवहन सुविधा केंद्रों‘ की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ‘परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022‘ जारी करते हुए सभी जिलों में उसकी स्थापना के निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों में लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन केंद्रों हेतु इच्छुक आवेदक 12 परिवहन सुविधा केंद्र हेतु अपना आवेदन 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर 31 मई 2022 तक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।

********Advertisement********


परिवहन केंद्र संचालन हेतु आवश्यक शर्तें
प्रणाम सुविधा केंद्र संचालन हेतु और कोई व्यक्ति संगठन संघ पंजीकृत स्व सहायता समूह सहकारी समिति या कोई विधि की इकाई जिसके पास कम से कम 100 वर्ग फुट या स्वयं का भवन अथवा किराए अनुबंध भवन उपलब्ध हो एवं उसी के पास जीएसटी प्रमाण पत्र अथवा नगरी निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। सुविधा केन्द्र संचालन के लिए मूलभूत व्यवस्था सहित कार्य हेतु पृथक से तकनीकी सुविधायुक्त कक्ष, आवेदकों हेतु पार्किंग, पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, कैमरा, बॉयोमेट्रिक डिवाइसेस, सिग्नेचर पैड, इंटरनेट कनेक्टीविटी, कार्यस्थल एवं प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने आवश्यक है। नियुक्ति हेतु आवेदक उच्चत्तर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा न्यूनतम कम्प्यूटर शैक्षणिक आर्हता आवश्यक है। जो कि संगठन, संघ, सरकारी समिति अथवा कोई भी विधिक ईकाई के लिए लागू नहीं होगा। आवेदन के साथ 01 लाख रूपये की बैंक गारंटी ली जावेगी, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग एवं थर्ड जेन्डर के लिए बैंक गारंटी 25 हजार रूपये होगी। नियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक से जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष करना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर 12 बजे मंडल के कार्यालय में जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के परिणाम इस बार 15 मई तक आएंगे। इस बार मंडल परिणाम के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट सूची भी जारी करेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं- 12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस बार माशिमं ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी।

इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।

परिणामो की सूची माशिमं की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के द्वारा भेंट मुलाकात को प्रायोजित बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को तो भेंट मुलाकात का मतलब ही नहीं मालूम है। पूर्व भाजपा सरकार के दौरान तो रमन सिंह और उनका मंत्रिमंडल चोरी छिपे पहुँचते थे, उनके वापस जाने के बाद जनता को पता चलता था कि रमन सिंह आये थे। रमन सिंह जब विकास यात्रा करते थे तो जनता उन तक पहुंच ही नहीं पाती थी उनके ब्लेक कैट कमांडो जनता को दूर से ही खदेड़ देते थे। असल में पूर्व के रमन सरकार के दौरान मंत्रियों का दौरा कब, किस गांव में होगा? इसे बताने से डरते थे?

क्योंकि रमन सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, प्रशासनिक अराजकता और वादाखिलाफी के चलते जनता में भारी आक्रोश था। जनता व्यथित और प्रताड़ित रहती थी और रमन सरकार को पता था सूचना देकर जनता के बीच जाने से उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। रमन सिंह के विकास यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ ने देखा है किस प्रकार से उसके विकास यात्रा में समस्या रखने वाले स्कूल बच्चों पर लाठियां बरसाई गई थी। मूलभूत की सुविधाएं मांगने वाले जनता को सलाखों के पीछे भेजा गया था। किसानों, युवाओं, महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया और विकास यात्रा के पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि को पुलिस उठाकर थाने में बैठा देती थी।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भेंट मुलाकात का मतलब ही लोगों को सूचित कर, आमंत्रित कर, उनसे मुलाकात करने जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस विधानसभा क्षेत्र के गांव में जाकर भेंट मुलाकात कर रहे हैं पूर्व सूचना होने के चलते जनता का भारी भीड़ है। जनता अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

भेंट मुलाकात की पूर्व सूचना होने के कारण एक माता को अपने बच्चे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए 4 लाख रु की सहायता राशि मिल पाई। स्कूल की दूरी की समस्या को लेकर आए छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मिला और गैरजिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ किसान और आम जनता ने शिकायत की, तो उस पर कार्यवाही हुई। भाजपा के नेता पहले भेंट मुलाकात का मतलब समझ लें फिर बयानबाजी करें। हवा में बात करना और झूठे बात करना भाजपा नेताओं का चरित्र है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नई दिल्ली में आयोजित आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में श्रम विभाग को श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए आत्मनिर्भर भारत समिट में राजभवन के सचिव और श्रम विभाग के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री खलखो ने आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही भविष्य में छत्तीसगढ़ की योजनाओं को लेकर भी अपने अनुभव साझा किए।

आत्म निर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ, जिसमें भारत सरकार के सचिव श्री यू.पी. सिंह, केंद्र सरकार एडिशनल सेक्रेटरी श्री संजय जाजू, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री बी. पुरूषार्थ, सी.ई.ओ. श्री डॉ. अभिषेक सिंह, एन.आई.सी. की डायरेक्टर जनरल श्रीमती नीता वर्मा, इलेट्स समूह के सी.ई.ओ. डॉ रवि गुप्ता समेत देशभर के कई राज्यों से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

********Advertisement********

श्री खलखो ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है, जिसमें संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिक आवश्यक न्यूनतम दस्तावेजों के साथ पोर्टल में स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इनके लिए एकीकृत श्रम पंजीकरण प्रणाली लागू की गई है। पी.डी.एस. डाटाबेस का उपयोग करके श्रमिक पंजीकरण का कार्य किया गया। श्रम विभाग की अधिकांश सेवाएं लोक सेवा अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और एक निर्धारित समय के भीतर प्रदान की जाती हैं। विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। पहले इसे ऑफलाइन किया जा रहा था लेकिन अब इसे ऑनलाईन भी किया गया है।

148 ब्लॉकों में श्रम संसाधन केंद्र खोले गए हैं। मातृत्व लाभ और सामाजिक योजनाओं और उसके लाभों के बारे में श्रमिकों के बीच जागरूकता लाई जा रही है। महिला प्रवासी कामगारों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद की जा रही है। बच्चों को उचित औपचारिक शिक्षा देने के लिए श्रम मित्र योजना और शैक्षणिक छात्रवृति योजना चालू की गई है। मजदूरों को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्पलाईन के माध्यम से सहायता दी जा रही है। इलेट्स समूह द्वारा आयोजन कमेटी की ओर से श्री मयंक ठाकुर ने श्रम विभाग के सचिव श्री अमृत खलखो से मुलाकात कर यह प्रशस्ति पत्र आज भेंट किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ की बोहार भाजी के स्वाद, रूचि एवं कीमत को देखते हुए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में विगत दो वर्षों से बोहार भाजी के पौधे तैयार किये जा रहे हैं। बेमेतरा जिले के रहवासी किसानों ने इसके पौधे खरीदने में अपनी रूचि दिखाई है। यदि किन्हीं को ज्यादा मात्रा में बोहार भाजी के पौधे की आवश्यकता हो तो कृषि महाविद्यालय, ढोलिया में अग्रिम आदेश दें ताकि उस हिसाब से पौधे तैयार किये जा सके।

किसी भी जगह की खान-पान का तरीका वहाँ की प्राकृतिक तथा भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करती है, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहाँ मैदानी और जंगली इलाके ज्यादा है जिसके कारण सब्जियों में भाजी का अधिकतम उपयोग होता है। भाजीयों में पालक, मेंथी, लाल भाजी, चौंलाई साथ ही कई प्रकार की लोकल भाजी जैसे- तिनपनिया, चरौटा, कोईलार, बथुआ, तिवरा भाजी, मुनगा भाजी, चना, प्याज, खोटनी, गोभी, जरी, मूली, करमत्ता, कांदा, बर्रे, कौना केनी, कंदईल, उरला, पटवा, चेंच, अमारी भाजी, घमरा, सरसों, सिलियारी, खट्टा, सिंगारी, गोल, चनौरी, गुमी, भाजियाँ यहाँ लोकप्रिय है, और इन्हीं में से बोहार भाजी (कॉर्डिया डाइकोटोमा) एक लोकप्रिय और महंगी भाजी है। जिसे अंग्रेजी में बर्ड लाईम ट्री, इंडियन बेरी, ग्लूबेरी भी कहा जाता है। भारत के कई राज्यों में इसे अन्य नामों जैसे लसोड़ा, गुंदा, भोकर आदि नामों से जाना जाता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़िया भाजियों में सबसे महंगी बोहार भाजी होती है। यह वर्ष भर में कुछ दिनों तक ही मिल पाती है, परंतु इसके लाजवाब स्वाद के कारण लोग इस भाजी के लिए हर कीमत देने को तैयार रहते हैं। बोहार भाजी पनीर से भी महंगी सब्जी है, यह बाजार में उपलब्धता के आधार पर 250 से 500 रूपये प्रति किलोग्राम में बिकती है। बोहार भाजी के फूल, फल, कली तथा पत्तियों से सब्जी, फल से अचार, इसके पके फल से एक चिपचिपा द्रव्य निकलता है, जिसका उपयोग औषधी के रूप में किया जाता है। बोहार भाजी में पोषक तत्व भरपुर मात्रा में पाये जाते हैं। यह पाचन तंत्र में सुधार, कफ तथा दर्द को दूर करने वाला तथा शरीर को शीतलता प्रदान करती है। इसके छाल का उपयोग खुजली उपचार के लिए किया जाता है तथा कृमि को खत्म करने में भी यह सहायक है।

यह जंगली पौधा है। बीज तथा जड़ से निकली हुई शाखाओं से इसका नया पौधा तैयार किया जा सकता है। इसे खाली पड़ी बंजर भूमि तथा खंत के मेड-बाड़ी में लगाकर खाली जगहों का उपयोग कर अतिरिक्त आय की प्राप्ति की जा सकती है। इस पौधे को किसी भी प्रकार के प्रबंधन की आवश्यकता नहीं पड़ती, यह थोड़े पानी मिल जाने पर जीवित रहते हैं। इसकी पुरानी पत्तियों को समय-समय पर तोड़ते हैं ताकि नयी कोमल पत्तियाँ प्राप्त हो सके। यदि बाड़ी में लगे पेड़ को गर्मी सीजन में समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाये तो उत्पादन (मुलायम पत्तियाँ तथा फल-फूल ज्यादा मात्रा में तथा अच्छी गुणवत्ता वाली प्राप्त होंगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कान हमारे शरीर का अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण अंग है। यह श्रवण शक्ति के साथ ही हमारे शरीर को संतुलित बनाए रखता है। आज की इस शोरगुल भरी जिंदगी में कान का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। कान में दर्द, कान में संक्रमण, कान में भारीपन आदि किसी भी समस्या को नज़रअंदाज़ न करें। यह समस्या समय के साथ बहरेपन की वजह भी बन सकता है।

कान की देखभाल कैसे करें

नहाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कान में पानी न जाए। कान में मैल और गंदगी की परत न जमने दें एवं कान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कान में खुजली होने पर किसी नुकीली वस्तु, तेल या अन्य कोई तरल पदार्थ न डालें, गंदी और संक्रमण फैलाने वाली किसी भी चीज से कान की सफाई न करें। कान के दर्द को बिल्कुल नजरअंदाज न करें।

आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल जितना तेजी से बढ़ा है, उसका बुरा असर भी कानों पर पड़ता दिख रहा है। ईयर प्लग से मोबाइल में ज्यादा तेज म्यूजिक सुनने या फोन पर लंबी बात करने से बचें। फोन को गर्दन और कानों के बीच दबाकर सुनने की आदत भी परेशानी खड़ी कर सकती है, इससे बचें। यदि घर का कोई सदस्य तेज आवाज में टीवी देखता है और आपके बार-बार पुकारने पर भी नहीं सुनता तो इसे नजरअंदाज न करें। गले व शरीर की एलर्जी की वजह से भी कान के पर्दे के पीछे पानी जमा हो सकता है, इससे पीड़ित को कम सुनाई देने के साथ-साथ कान में दर्द की शिकायत भी रहती है। यही आगे जाकर कान में मवाद और संक्रमण का कारण बन जाती है। कान संबंधी किसी भी समस्या का उपचार तुरंत अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र जाकर या चिकित्सक से जांच करवाएं ।

********Advertisement********

राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रदेश के 28 शासकीय चिकित्सालयों में कान से जुड़ी समस्याओं वाले एक लाख 61 हजार 393 लोगों की जांच की गई। इनमें से 13 हजार 989 लोग बधिरता से ग्रसित पाए गए। बधिरता से पीड़ित 2798 रोगियों की माइनर सर्जरी तथा 157 रोगियों की मेजर सर्जरी की गई। 1912 लोगों को हियरिंग ऐड तथा 2399 लोगों को स्पीच थैरेपी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि कान संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या को हल्के में न लें। इससे संबंधित कोई भी जाँच आप अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में जाकर करवा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 13 May 2022


छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/May/2022

🌐 डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला मनोज खरे ने🌐

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नए प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे नियुक्त किये गए हैं। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आज शाम को उन्होंने प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।ऊर्जा विभाग से जारी आदेश के अनुसार में उनकी नियुक्ति आगामी एक वर्ष तक या आगामी आदेश पर्यंत तक की गई है। श्री खरे वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत हैं। श्री खरे ने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शासन की रीति-नीति के अनुरूप सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 13/May/2022

🌐 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित🌐

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2022-23 के लिए इच्छुक आवेदकों से उद्यम, सेवा एवं व्यवसाय हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेज दो प्रतियों में 31 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किया गया है। उद्योग हेतु अधिकतम राशि 25 लाख, सेवा उद्यम हेतु अधिकतम राशि 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख तक परियोजना हेतु आवेदन स्वीकार किये जायेगें। योजनान्तर्गत पात्रतानुसार 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक अधिकतम राशि 1.50 लाख तक अनुदान प्रदान किया जायेगा। योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण हो, उम्र 18 से 35 वर्ष हो तथा परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर गिरवरगंज, सूरजपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 13/May/2022

🌐 CG Job Opportunity : दंतेवाड़ा में गुरूवार 26 मई को प्लेसमेन्ट कैम्प 🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 26 मई 2022 दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। संस्था का नाम एलआईसी ऑफ इंडिया ब्रांच दन्तेवाड़ा में ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता हेतु 100, शहरी वृत्तिक अभिकता हेतु 100 रिक्तियां पद प्राप्त हुई है, इच्छुक आवेदक, आवेदिका प्रातः 11 से 03 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक-सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र एलआईसी ऑफ इंडिया ब्रांच दंतेवाड़ा होगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 13/May/2022

🌐 रायपुर के डॉक्टर 19 मई को करेंगे जिला अस्पताल धमतरी में हृदय रोग के बच्चों का इलाज🌐

जिला अस्पताल धमतरी में आगामी 19 मई को हृदय रोग से संबंधित बच्चों का सम्पूर्ण जांच और परीक्षण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुरे ने बताया कि रायपुर के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा चिन्हांकित 37 बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित सभी प्रकार के उपचार एवं ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा तथा वहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिला अस्पताल में एक दिवसीय सेवाएं देंगे। यह भी बताया गया कि जिले की चिरायु टीम द्वारा आंगनबाड़ी और स्कूलों में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य की जांच करती है, जिसके तहत जिले से 37 बच्चों का चिन्हांकन हृदय रोग संबंधी बीमारी मे तौर पर किया गया है। डॉ. तुरे ने पालकों से अपील की है कि जिला सहित अन्य जिलों के ऐसे बच्चे, जो हृदय रोग से पीड़ित हैं, की निःशुल्क जांच एवं उपचार उक्त तिथि को जिला अस्पताल में उपस्थित होकर करा सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जैजेपुर : 13/May/2022

🌐 दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार मे थाना जैजैपुर पुलिस को मिली सफलता🌐

प्रार्थिया द्वारा अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसका पति कामता नाथ बरेठ शादी के बाद से ही नगदी पैसा, जेवर के नाम पर दहेज दहेज की माँग कर अपने माता पिता व अन्य के साथ मिलकर प्रताड़ित करते है कि रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर 77/22 धारा 498 ए, 34 भादवि. कायम किया गया।दिनांक 13.05.22 को आरोपीगण 01. कामता नाथ बरेठ 02.डोरीलाल बरेठ, 03. श्रीमती वृंदा बाई बरेठ, 04. गेंदबाई बरेठ,05. श्रीमती सविता बरेठ साकिनान बर्रा थाना जैजैपुर जिला जाजगीर चांपा (छ.ग.)को हिरासत में लेकर थाना लाया जाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरी० गोपाल सतपथी सउनि जयराम सिदार, आर. रमेश धिरहे,जयप्रकाश उरांव, महिला आर. राज कुमारी खरे का विशेष योगदान रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/May/2022

🌐 CG Govt Job Opportunity : सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021,दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप परीक्षण सभी रेंज मुख्यालयों में प्रवेश-पत्र 14 मई से वेबसाईट में उपलब्ध🌐

.छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती-2021 के अंतर्गत दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप परीक्षण की कार्यवाही छत्तीसगढ़ के सभी रेंज मुख्यालयों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों के अभ्यर्थियों का परीक्षण निर्धारित तिथिवार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को इस परीक्षण में शामिल होने के लिए प्रवेश-पत्र 14 मई से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट cgpolice.gov.in एवं web.cgstate.gov.in/CGPOLICE/ से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षण तिथि एवं परीक्षण स्थल की जानकारी प्रवेश-पत्र में अंकित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/May/2022 🌐 🌐

.