मंत्री मोहम्मद अकबर के बाद आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। धान खरीदी पर सीएम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी का चरित्र झूठ बोलने में है। उन्हें झूठ बोलने का प्रैक्टिस है। सीखकर आए हैं।
एक झूठ को सौ बार बोलते हैं। एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। यदि केंद्र सरकार अनुदान देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट केवल हरियाणा और पंजाब में एफसीआई के माध्यम से धान खरीदती है। एफसीआई केवल चावल लेती है। यदि ऐसा है तो केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से धान की खरीदी कर लें नहीं तो 3 साल पहले हमें धान की नीलामी क्यों करनी पड़ी। जो हम कम रेट में बेचे। 1900 का भाव था, हमने 1300 में बेचा तो उसका अंतर केंद्र सरकार ने नहीं दिया। घाटा राज्य सरकार ने उठाया। आप चावल खरीदो चाहे मत खरीदो। हम किसान का धान खरीदना नहीं बंद करेंगे। ये बात हमने उस समय भी कही थी।
सीएम ने कहा कि चावल केवल केंद्र सरकार ही नहीं खरीदी है। राज्य सरकार भी खरीदती है। नागरिक आपूर्ति निगम में चावल किसका है, राज्य सरकार का है। केंद्र सरकार एक परिवार को केवल 5 किलो चावल देती है। हम 35 किलो चावल दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 3-4 सालों में पीडीएस सिस्टम में 5000 करोड़ का अनुदान दे चुकी है। जो डिफरेंट का रेट है, वह राज्य सरकार देती है। ये बीजेपी की दूसरी झूठ है। झूठ फैलाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उन्होंने अनुरोध किया कि वे बस बिलासपुर में उड़ान चालू करवा दें।
पीएससी को लेकर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुद्दों की कमी से जूझ रही भाजपा राज्य लोकसेवा आयोग की छवि को खराब करने का काम कर रही है। अपनी राजनैतिक दुकान चलाने के लिये भाजपा प्रदेश के युवाओं की विश्वसनीय संस्था पर गलत आरोप लगा कर राज्य में भ्रम का वातावरण बना रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार ने पीएससी की पारदर्शिता समयबद्धता और निष्पक्षता को बनाये रखने का पुख्ता इंतजाम किया है। छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग एक संवैधानिक एजेंसी है, यह एक स्वायत्तशासी संस्था है। कांग्रेस सरकार में हमेशा से ही संवैधानिक संस्थानों की मर्यादा और गरिमा के अनुरूप उनकी निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बनाए रखने की जिम्मेदारी, सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। भर्ती, परीक्षा और चयन प्रक्रिया में राज्य सरकार का सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं रहा है। संवैधानिक संस्थानों, केंद्रीय जांच एजेंसियों और राजभवन तक का राजनीतिक उपयोग भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन राज में 15 साल के कुशासन को भी भोगा है। रमन सरकार के दौरान 2003 और 2005 में पीएससी भर्ती घोटाला भी सर्वविदित है। 2003 के मामले में अभ्यर्थियों के शिकायत पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा था कि रमन सरकार के दौरान उक्त भर्ती में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी साफ दिख रही है, जांच और स्कैलिंग में षडयंत्र पूर्वक किए गए गड़बड़ी को लेकर उच्च न्यायालय ने कड़े कमेंट किए और उस सूची को निरस्त कर मानव विज्ञान की कॉपीयों को पुनः जांचने और फिर से स्कैलिंग कर नई सूची जारी करने का आदेश दिया था। रमन सरकार के दौरान उक्त भर्ती की जांच में यह भी पाया गया कि किसी अभ्यर्थी को 50 नंबर के पूर्णांक के आधार पर तो किसी को उपकृत करने 75 नंबर के पूर्णांक के आधार पर कापियां जांची गई थी। वर्ष 2005 के पीएससी भर्ती के मामले में सभी चयनित अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन अशोक दरबारी सस्पेंड हुए, बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने पूरी नियुक्ति सूची को ही निरस्त कर दिया था, लेकिन रमन सरकार की मिलीभगत से सुप्रीम कोर्ट से वह सूची बहाल करा दी गई। आज भी 2005 का मामला न्यायालय में लंबित है स्थानीय युवाओं के हक और हित का गला घोट ना रमन सरकार का चरित्र था।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान की गई सभी भर्तियों में इस नियम का पालन हुआ है। 170 में से अधिकांश बच्चे सामान्य परिवारों से सेलेक्ट हुए हैं। सिमगा के निकट जरौदा गांव से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बेटा डीएसपी बना है। तिल्दा के पास का ग्रामीण युवा और भाटापारा क्षेत्र का एक ग्रामीण युवा भी डीएसपी बना है। बस्तर की बेटी का चयन भी डीएसपी के रूप में हुआ है मध्यम वर्ग और साधारण परिवार के चयनित अभ्यर्थियों की बहुतायत है। रमन सिंह के कुशासन में 15 साल में 6 बार पीएससी की भर्ती निरस्त हुई केवल 9 बार ही भर्ती कर पाए। युवाओं के सरकारी नौकरी में रोजगार के अधिकार को आउटसोर्सिंग करके भाजपा की सरकार बेचती रही और आज जब भूपेश सरकार में सरकारी नौकरी में नियमित पद पर भर्ती के अवसर मिल रहे हैं, युवाओं में उत्साह है तो मुद्दा विहीन भाजपाई केवल राजनैतिक लाभ के लिए अनर्गल बयानबाजी करके संवैधानिक संस्थानों को भी बदनाम करने नहीं चूक रहे हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बेसबॉल फेडरेशन ऑफ एशिया द्वारा हांगकांग में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिले की खिलाड़ी सुश्री नेहा जायसवाल का सम्मान किया। कलेक्टर श्री झा ने नेहा का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। सुश्री नेहा ने भी जिला प्रशासन से मिले के सहयोग के लिए कलेक्टर श्री झा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि कटघोरा के मोहलाइन भांठा की रहने वाली 25 वर्षीय बेसबॉल खिलाड़ी नेहा जायसवाल रावतपुरा सरकार कॉलेज रायपुर में बीपीएड की पढ़ाई की है। उसके अच्छे प्रदर्शन से उसका चयन छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ में किया गया। तत्पश्चात वह बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम की सदस्य बनी एवं हांगकांग में बेसबॉल फेडरेशन एशिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में शामिल हुई। बेसबॉल फेडरेशन ऑफ एशिया की ओर से चीन के हांगकांग में प्रतियोगिता विगत माह 21 मई से 2 जून तक खेला गया। हांगकांग में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने जाने से पहले नेहा कलेक्टर श्री झा से मिली थी। जिला प्रशासन द्वारा नेहा को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया था।
नेहा ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की है। कलेक्टर श्री झा ने नेहा को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उप स्वास्थ्य केन्द्र मझगांव, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दुल्ला, पीपरोल, पीथमपुर, शिवप्रसादनगर, ससहा, दकई को जारी किया एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन
उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के आठ और स्वास्थ्य केन्द्रों को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने विगत अप्रैल से मई माह के बीच इन आठ अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया था। टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया था।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिलासपुर जिले के मझगांव उप स्वास्थ्य केंद्र, गरियाबंद के दुल्ला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बस्तर के कलचा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बलरामपुर जिले के पीपरोल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पीथमपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सरगुजा के शिवप्रसाद नगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बलौदाबाजार के ससहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा सरगुजा के दकई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र से नवाजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के मूल्यांकन में मझगांव उप स्वास्थ्य केंद्र को 81 प्रतिशत, दुल्ला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 82 प्रतिशत, कलचा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 89 प्रतिशत, पीपरोल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 73 प्रतिशत, पीथमपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 89 प्रतिशत, शिवप्रसाद नगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 93 प्रतिशत, ससहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 96 प्रतिशत एवं दकई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले इन सभी अस्पतालों के स्टॉफ को बधाई दी है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे और प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। दूरस्थ अंचलों में स्थित शासकीय अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिलना इस बात का संकेत है कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सभी क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 13th June 2023
बिलासपुर : 13/Jun/2023
🌐 CG ढाई करोड़ की ठगी: वॉटर प्लांट लगाकर.. पैसे इन्वेस्ट करने पर 6 महीने में डबल कमाई होने का दिया झांसा🌐
छ: महीने के भीतर डबल कमाई होने का झांसा देकर ढाई करोड़ रुपए की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित महिला से पुराना जान-पहचान होने का फायदा उठाकर तीन लाख से अधिक पैसे वसूल लिए। इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने इस तरह से कई लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने उन्हें कोरबा से गिरफ्तार किया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।इस केस की जांच के दौरान ही कोरबा के बालको निवासी सुभाष(48) ताती पिता दिवंगत गोविंदराम ताती और उसकी पत्नी मीना(38) ताती उर्फ नीना ताती की जानकारी जुटा ली थी। इसके साथ ही पुलिस ने उसके सहयोगियों की भी कुंडली बना ली है। सोमवार को पता चला कि दोनों पति-पत्नी कोरबा छोड़कर भागने की फिराक में है। कोरबा में दबिश देकर उन्हें दबोच लिया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सरगुजा : 13/Jun/2023
🌐 सरगुजा में 5 नए आत्मानंद स्कूल खुले, 39 शिक्षकों को मिली मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति🌐
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में 11 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित थे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 5 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल घोलने की घोषणा की थी।घोषणा पूरी होने के बाद अब जिले में कुल 16 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 39 शिक्षकों की भर्ती की गयी है।मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन 39 नव नियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 13/Jun/2023
🌐 सेंदरी ब्लैक स्पॉट के खिलाफ एनएचएआई के दफ्तर में आज तालाबंदी🌐
राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 130) में सेंदरी -पेंड्रीडीह बाईपास के लिये मोड़ ब्लैक स्पॉट बन चुका है 18 से 20 लोग इस खूनी जगह और काल के गाल में समा चुके हैंइस गंभीर मुद्दे पर नागरिक सुरक्षा मंच एवम् छेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर एन एच को अल्टीमेटम दिया था कि एक सप्ताह के भीतर इस गंभीर समस्या के निदान की दिशा में कोई ठोस पहल करने की बात कही थी अन्यथा एन एच के स्थानीय कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी थी , परंतु उनके द्वारा आज आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई दिस पहल अथवा आश्वासन नहीं मिला , फलस्वरूप आज ( मंगलवार ) को हाईटेक बस स्टैंड के पीछे स्थित एन एच के चेत्रीय कार्यालय में अपरान्ह एक बजे तलबंदी की जाएगी ।
इस आशय की जानकारी देते हुये नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी , कांग्रेस नेता पिनाल उपवेज़ा ने कहा है कि सेंदरी के उस खूनी तिराहे पर फ़्लाई ओवर ब्रिज अथवा अंडर ब्रिज का निर्माण शीघ्र कराया जाये नहीं तो बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा , एन एच द्वारा कोई ठोष पहल नहीं होने की स्थिति में आज से 15 दिनों के बाद महा चक्काजाम किया जायेगा । जिसके लिये राष्ट्रिय राजमार्ग प्रशासन ज़िम्मेदार होगा ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Jun/2023
🌐 9 परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों को इन जिलों में मिली नवीन पदस्थापना🌐
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्य में पदस्थ परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों का जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण उपरांत नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया हैं। इस आदेश में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं। इस आदेश में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 9 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 13/Jun/2023
🌐 पुलिस ने पकड़े एक नंबर के दो ट्रेलर,टैक्स चोरी के लिए एक वाहन के नंबर प्लेट कई गाड़ियों में लगाकर चलाते हैं ट्रांसपोर्टर🌐
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में RTO टैक्स चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां ट्रक मालिक एक गाड़ी का नंबर प्लेट कई गाड़ियों में लगाकर चला रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब दुर्ग पुलिस ने एक नंबर के दो-दो ट्रेलर को एक साथ पकड़ा। पुलिस दोनों ट्रेलर को पकड़कर थाने ले आई है। मोटर मालिक से दोनों ट्रकों के कागज मंगाए गए हैं।
भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में गुरु कृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक एक ट्रेलर का नंबर कई ट्रेलर में लगाकर चला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम डबरापारा ट्रांसपोर्ट नगर मंदिर के पास पहुंची। उन्होंने देखा कि वहां दो ट्रेलर खड़े हैं। दोनों ट्रेलर का नंबर CG 04 JC 7212 है। ट्रक मालिक का पता करने पर पता चला कि दोनों ट्रक किसी दादा रेडिएटर नाम के व्यक्ति के हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 13/Jun/2023
🌐 BSP को 1 लाख टन रेल पटरी का ऑर्डर:इस साल सप्लाई करनी होगी 13.20 लाख टन🌐
इंडियन रेलवे ने भिलाई स्टील प्लांट को इस साल पिछले साल की तुलना में 1 लाख टन अधिक रेल पटरी का ऑर्डर दिया है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में भिलाई स्टील प्लांट ने 12 लाख 53 हजार 227 टन से अधिक रेल पटरी की आपूर्ति की थी। इस साल 1 लाख टन अधिक यानी 13 लाख 20 हजार टन से अधिक की सप्लाई करनी होगी।
भिलाई स्टील प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) शुरू होने के बाद बीएसपी के पास रेलपांत उत्पादन करने की क्षमता बढ़कर २० लाख टन हो गई है। बीएसपी पहले पुराने रेल स्ट्रक्चर मिल (आरएसएम) से ही 7 से 8 लाख टन तक सालाना रेलपांत उत्पादन कर रहा था। यूआरएम की उत्पादन क्षमता करीब 12 लाख टन प्रतिवर्ष है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 13/Jun/2023
🌐 6 घंटे अंधेरे में रहे भिलाई टाउनशिप के लोग:कई सेक्टर की बिजली सप्लाई एक साथ बंद🌐
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई टाउनशिप में मेंटेनेंस के कारण सोमवार शाम कई सेक्टरों में 5-6 घंटे तक बिजली गुल रही। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे। अधिकतर लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ताला लगाकर घूमने निकल गए। रात में 12-1 बजे के बीच जब बिजली आई तो लोग अपने घरों में वापस लौटे।जानकारी के मुताबिक भिलाई टाउनशिप में सेक्टर- 6, 7, 10, रिसाली सेक्टर, रुआबांधा सेक्टर आदि क्षेत्रों की लाइट शाम से गुल रही। यहां रहने वाले 50 हजार से अधिक लोग गर्मी में परेशान रहे। बताया जा रहा है कि रिसाली सेक्टर की लाइट रात 12.30 बजे सबसे पहले आई। इसके बाद सेक्टर 10 और 8 व अन्य जगह की लाइट बहाल हुई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 13/Jun/2023
🌐 तेंदुए की खाल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, Wild Life Crime Control के इनपुट पर एक्शन🌐
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तेंदुए की खाल तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर को इनपुट मिले थे, जिसके बाद सूरजपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल जबलपुर को सूचना मिली थी. भैयाथान के क्षेत्र में तेंदुए की खाल का व्यापार किया जा रहा है.
इसके बाद वन मंडल अधिकारी के टीम द्वारा घेराबंदी कर तेंदुए के एक खाल और 2 मोटरसाइकिल सहित 3 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 13/Jun/2023
🌐 नया रायपुर के निमोरा और उपरवारा के बीच निर्माणधीन रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली🌐
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नया रायपुर के निमोरा और उपरवारा के बीच निर्माणधीन रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। वहीं लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, निमोरा और उपरवारा गांव के बीच में रेलवे ट्रैक बन रहा है, जहां एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि, युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और मृतक युवक कि उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Jun/2023
🌐 मानसून सत्र ब्रेकिंग : 18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना🌐
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होगी।18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
सिर्फ छत्तीसगढ़ की शहर-गाँव की छोटी बड़ी खबरे एक लिंक एक क्लिक अपने मोबाइल और डेस्कटॉप में रोज देखने हेतु हमारा न्यूज़ ग्रुप ज्वाइन कर सकते है >>>
https://chat.whatsapp.com/IIpYoBeM2Am516c12J5vXp
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 13/Jun/2023
🌐 भिलाई में मुक्तिधाम से अरविंद सिंह को ED ने लिया था हिरासत में… उसी हालत में किया अदालत में पेश.🌐
छत्तीसगढ़ में लगातार ED की रेड कार्रवाई जारी है। दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में सोमवार को ED ने अपने मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अरविंद सिंह को हिरासत में लिया था। मंगलवार को ED ने अरविन्द को कोर्ट में पेश किया गया। अरविंद सिंह उसी हालत में कोर्ट पहुंचा, जिस हालत में उसे भिलाई के मुक्तिधाम से ED ने हिरासत में लिया था। अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि अरविंद सिंह करीब महीने भर से फरार था. ईडी को उसकी तलाश थी। इसी बीच रविवार को अरविंद की मां कमला देवी के निधन की खबर मिली। +इसमें शामिल होने के लिए जैसे ही अरविंद भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में पहुंचा तो सीआरपीएफ जवानों के साथ मौजूद ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया। ईडी अफसर उसे अपने साथ ले जाने लगे तो वहां मौजूद पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय व कुछ अन्य राजनीतिक लोगों ने आग्रह किया कि मां को मुखाग्नि देने के बाद ले जाएं। ED अफसर मान गए और अंतिम संस्कार तक उन्होंने इंतजार किया। इसके बाद हिरासत में लिया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 13/Jun/2023
🌐 बलोदा बाजार कलेक्टर हुए सख्त, हड़ताली कर्मचारियों पर कारवाई के दिए निर्देश🌐
कलेक्टर चंदन कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के लिए अधिकारियों की आज समीक्षा बैठक ली।बैठक में आज हड़ताली कर्मचारियों जैसे पटवारियों एवं सहकारी बैक से जुड़े कर्मचारियों को नोटिस जारी करनें के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही आज समय सीमा की बैठक में बिना पूर्व जानकारी दिए अनुपस्थित होने पर 3 अधिकारी सहायक संचालक मत्स्य वी के वर्मा,सीएमओ टुण्ड्ररा अखिलेश भारद्वाज,लवन सीएमओ प्रवेश प्रधान एवं ग़ोबर खरीदी में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर सीएमओ सिमगा यशवंत वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए 3 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 13/Jun/2023
🌐 भिलाई में इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट, जल कर खाक, पास में रखी कार भी जली बड़ाई दुर्घटना टली🌐
आज सुबह मंगलवार 4 बजे अपनी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज पर लगाया था। थोड़ी देर बाद एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर विनय जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार भी सहम गया। ब्लास्ट के साथ जॉय कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धू कर जलकर ख़ाक हो गया। हादसे के दौरान घर के सभी लोग सोए हुए थे, स्कूटी ने बाजू में ही खड़ी कार भी आगजनी की इस घटना में जल गई। हालांकि कार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ईधर ब्लास्ट होने के बाद घर वालों की नींद खुली और तत्काल उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पाया। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही भिलाई पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 13/Jun/2023
🌐 रील्स बना रहे लड़कों को ट्रक ने रौंदा, 4 की हुई मौत, गुस्साई भीड़ ने नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम🌐
कोरबा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी हैं, यहां सड़क के किनारे बैठकर बात कर रहे चार लड़कों को एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर हुई, जिसमे नितेश कुमार पटेल (17), निर्मल सिंह टेकाम (16), यशवंत कुमार पटेल (17) और प्रकाश कुमार प्रजापति (17) की मौत हो गई है।हादसा सोमवार देर रात साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। चारों नाबालिग मृतक चैतमा के कुम्हारपारा मोहल्ले के रहने वाले हैं।
इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को करीब 3 घंटों तक जाम कर दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही चैतमा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मृत नाबालिगों के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि दी गई। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद चक्काजाम खुल सका। फिलहाल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 13/Jun/2023
🌐 आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत भोजन व्यवस्था हेतु फर्मों से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित🌐
जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा इस जिले के मेधावी छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग तैयारी हेतु आकांक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सत्र 2023-24 में छात्र/छात्राओं को भोजन व्यस्था कराने हेतु इच्छुक फर्मों से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। जिसमें आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 एवं जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित है। इच्छुक फर्म 1 हजार रुपए नगद जमा कर रूचि की अभिव्यक्ति संबंधी आवेदन फार्म आकांक्षा आवासीय विद्यालय जिला पंचायत परिसर जांजगीर चांपा से प्राप्त कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 13/Jun/2023
🌐 कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आमजनों की शिकायतें ,अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश🌐
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। आवेदकों ने एक-एक कर कलेक्टर श्री झा के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की। जनचौपाल में आज कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, अपराधिक प्रकरण की जांच, आर्थिक सहायता, मुआवजा दिलाने, मजदूरी भुगतान, लंबित राशि का भुगतान, वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, सड़क पर ब्रेकर बनाने, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार प्रदाय की मांग जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू एवं विजेंद्र पाटले, निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव सहित सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलरामपुर : 13/Jun/2023
🌐 बीजेपी ने अपने 5 पार्षदों को पार्टी से किया बाहर, सामने आयी ये बड़ी वजह🌐
बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आयी हैं, यहां भाजपा ने 5 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया हैं। दरअसल, कुछ समय पहले भाजपा के कुछ पार्षदों ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। इसलिए ऐसे पार्षदों को भाजपा ने चुनाव से पहले निष्कासित कर दिया है। बता दें, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने सभी पार्षदों पर कार्यवाही की हैं।राजपुर नगर पंचायत में पार्षदों का 12 मई को फ्लोर टेस्ट किया गया था। फ्लोर टेस्ट के दौरान भाजपा के 5 पार्षदों में बगावत की बात आ गई थी। जिसके बाद उन्हें भाजपा में नहीं रहने देने का फैसला किया गया था। पार्टी के खिलाफ कार्य करने को लेकर इन सभी पर कार्यवाही की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 13/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ के 326 हाजी सफर-ए-हज के लिए हुए रवाना🌐
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की हज 2023 के लिए 12 जून को नागपुर के अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से फ्लायनास की फ्लाइट नंबर गल 5576 से राज्य के 326 हाजियों का पहला जत्था हज के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर विशेष रुप से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ला, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर ने उपस्थित होकर प्रदेश के हज यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव श्री साजिद मेमन, सदस्य मौलाना कारी अशफाक अंजुम, मौलाना कारी इमरान अशरफी मोहम्मद इमरान, शमीम अख्तर, अब्दुल रज्जाक खान, मोहम्मद रियाज , अब्दुल इमरान जावेद नाना अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर मोहम्मद यूसुफ उपस्थित रहे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 13/Jun/2023
🌐 अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बुंदेला भुतहा पारा में सुरेंद्र सिन्हा नाम की आरोपी अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर हेतु जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर सुरेंद्र सिन्हा के कब्जे से एक सफेद रंग के जेरीकेन 10 लीटर वाली क्षमता में करीबन 7 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। जिस पर आरोपी सुरेंद्र सिन्हा के विरुद्ध अपराध कमांक 264/ 23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध आरोपी सुरेंद्र सिन्हा पिता शिव प्रसाद सिन्हा उम्र 29 वर्ष साकिन भुतहापारा बुंदेला को दिनांक 12.06.2023 को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि विजय केंवट,प्रधान आरक्षक 516 शिवनंदन जलतारे , आरक्षक लीला राम साहू,कृष्णा पटेल ,श्रीकांत सिंह, महिला आरक्षक मोनिका जोगी का योगदान सराहनीय रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अकलतरा : 13/Jun/2023
🌐 अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,🌐
थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना मिला की ग्राम कोटमीसुनार के पास एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है, जिसे रेड कार्यवाही कर किया गया मौके पर आरोपी विजय बंजारे पिता माखन लाल बंजारे उम्र 52 वर्ष निवासी गढोला को पकड़ा जिसके कब्जे से 33 पाव देसी प्लेन शराब कुल जुमला 5.940 लीटर शराब को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 317/23 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 13.06.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा प्रधान आरक्षक संतोष यादव आरक्षक विनोद राठौर अजय भानु का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others