🌐 SBI के ATM में लगी भीषण आग:आसपास की दुकानों को कराया गया बंद🌐
राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। पुलिस की टीम भी घटनास्थ्ल पर मौजूद है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। फिलहाल आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।SBI प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी गई है। कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया, हालांकि अब हालात काबू में है। पुलिस ने ATM के बगल में स्थित इलेक्ट्रॉनिक और बुक स्टॉल को बंद कर दिया है। इस इलाके में कई दुकानें हैं, इसलिए एहतियातन उन्हें बंद रखने को कहा गया। फिलहाल मोहल्ले की बिजली बंद कर दी गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 डांस करने को लेकर हुआ विवाद, 3 बदमाशों ने की चाकूबाजी 🌐
रायपुर में गणेश झांकी निकालने के दौरान चाकूबाजी हो गई। डांस करने को लेकर एक युवक का विवाद 3 बदमाशों से हो गया था। जिसके बाद उन तीनों ने मिलकर युवक को चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद तीनों फरार हो गए थे। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।घटना के बाद इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दीपक साहू, ठाकुर श्याम साहू और ओंकार साहू को गिरफ्तार किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 10 में से 7 जोन के कमिश्नर बदले गए, आयुक्त ने जारी किया आदेश🌐
रायपुर के अलग-अलग जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे कमिश्नरों का तबादला कर दिया गया है। शहर के 10 जोन में से 7 जोन के कमिश्नरों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर दिए हैं।आदेश के मुताबिक, जोन नंबर-01 की जिम्मेदारी संभाल रहीं कृष्णा खटीक अब जोन नंबर-03 की जोन कमिश्नर होंगी। विनय पांडेय को जोन-02 से जोन-07 भेजा गया है। आर. के डोंगरे को जोन नंबर-09 का कमिश्नर बनाया गया है। डोंगरे अब तक जोन नंबर-03 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसी प्रकार अरुण ध्रुव को जोन-08 से जोन नंबर-04। वहीं नेतराम चंद्राकर को जोन नंबर 6 से 8 भेजा गया है। इसी प्रकार ए.के हलदार जोन-07 से जोन-06 के कमिश्नर बनाए गए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क हादसे में नर्स की मौत🌐
छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक नर्स की मौत हो गई। जिले से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कोतरी में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने नर्स को कुचल दिया।इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।मृतक नर्स प्रियंका रात्रे बासीन बहरा की रहने वाली थी। प्रियंका उपस्वास्थ्य केंद्र रेड़ा में स्टाफ नर्स थी.हादसे में नर्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख यातायात बाधित कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोग नर्स प्रियंका रात्रे के नाम पर हॉस्पिटल बनाने की मांग पर भी अड़े थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1124.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 13 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2249.9 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 507.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 823.6 मिमी, बलरामपुर में 808.3 मिमी, जशपुर में 850.7 मिमी, कोरिया में 763.1 मिमी, रायपुर में 809.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1045.8 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1067.9 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1274.5 मिमी, मुंगेली में 1161.3 मिमी, रायगढ़ में 1037.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1209.7 मिमी, कोरबा में 1036.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 949.3 मिमी, दुर्ग में 924.8 मिमी, कबीरधाम में 998.7 मिमी, राजनांदगांव में 1122.0 मिमी, बालोद में 1218.0 मिमी, बेमेतरा में 653.8 मिमी, बस्तर में 1649.0 मिमी, कोण्डागांव में 1174.6 मिमी, कांकेर में 1444.7 मिमी, नारायणपुर में 1298.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1695.7 मिमी और सुकमा में 1388.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी🌐
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 18 सितम्बर को आयोजित छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-22) के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 3 लिंकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
इनमें लिंक http://slcm.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ तथा http://online.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ और http://exam.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ हैं। ये लिंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), जनसंपर्क संचालनालय तथा संचालक एन.सी.ई.आर.टी. शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री ने श्री अशोक तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक संचालक श्री अशोक तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री ने हिंदी दिवस पर दी शुभकामनाएं🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हिन्दी सहज ग्रहणीय भाषा है। हिन्दी के सहज-सरल होने के कारण इसने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी के गुण उसे भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित करतेे हैं। हिन्दी भाषा आज जन-जन की भाषा बन गई है। श्री बघेल ने कहा है कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी हैै। इसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी का शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है। श्री बघेल ने कहा है कि प्रसिद्ध रचनाकार श्री भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा है कि ‘‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’’ मतलब मातृभाषा की उन्नति बिना, किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। इसके गौरव और महत्व को और आगे ले जाने के लिए सब संकल्पित रहें।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page