detail news only from Chhattishgarh ,dated: 13th December 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा तहसील के गांव गोपालपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्थानीय जनता ने फूल-माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोपालपुर में क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने आमजनता के प्रशासनिक कार्यों में तेजी और सहूलियत को देखते हुए बसना में अनुविभागीय कार्यालय प्रारंभ करने घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण, बाघ नदी में एनीकट निर्माण, देवगांव जलाशय में नहर जीर्णाेद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के साथ पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण और बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण करने की घोषणा भी की। उन्होंने ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा के दायरे को विस्तार देते हुए ग्राम मेमरा हाईस्कूल के हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन करने और ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।











आमजनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई हैं, ताकि हर वर्ग को लाभ मिलना सुनिश्चित हो। हम विधानसभा में नीति-कानून बनाते हैं, उसका क्रियान्वयन हो रहा या नहीं यह पता करने आये हैं। हम हितग्राहियों से मिलकर सुख-दुख के गोठ करते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हैं। राज्य सरकार को चार साल पूरा होने में चार दिन ही बचे हैं। इन चार साल मंें आम लोगों के हित के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए त्वरित रूप से कई निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि 17 दिसम्बर को शपथ के बाद सीधे मंत्रालय जाकर उन्होेंने किसानों की कर्ज माफी और समर्थन मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया। पहले ही निर्णय में 19 लाख किसानों के 9 हजार 50 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। जो वादा हमने जनता से किया, उसे पूरा करने का कार्य कर रहे हैं।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को सीधे उनके एकाउंट में चार क़िस्त में राशि दी गई। इसका उपयोग किसान त्यौहार, शादी जैसी जरूरी कामों के लिए कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत भी की गई है, जिसके तहत हर ब्लॉक में 2 रीपा होंगे, हर रीपा के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नौजवान इस योजना का लाभ उठाएं, इस योजना से महिलाएं भी जुड़ी हैं। उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था भी की गई है। लोगों की आय बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य में काम लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा भी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ी बोलियों की लिपि तैयार कर रहे हैं।











भेंट-मुलाकात के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षा तीसरी की छात्रा कुमारी प्रज्ञा साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष संविधान की प्रस्तावना को अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित होकर नन्हीं छात्रा से कहा कि- बहुत अच्छा लगा कि एक बच्ची संविधान के बारे में जानती है। सबको अपने संविधान की जानकारी होनी चाहिए। छात्रा कु. प्रभारानी पटनायक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनके व्यक्तित्व पर केंद्रित स्वरचित कविता भी सुनाई। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिथौरा की छात्रा कुमारी कृति साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले स्कूल की 80 हजार फीस लगती थी, लेकिन अब नहीं लगती। इस अवसर पर एक छात्रा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीडीह की दो स्थानांतरित शिक्षिकाओं का ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए। गोपालपुर की श्रीमती बफूलबाई द्वारा पट्टा न मिलने की शिकायत मिलने पर सरपंच को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिये।







भेंट-मुलाकात के दौरान श्रीमती डोमेश्वरी ने बताया कि उन्होंने 1054 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है। इससे अब तक 04 लाख 02 हजार रूपए से अधिक का लाभ हुआ है। वर्मी कम्पोस्ट से मिले पैसों से वे अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं। यह योजना बहुत अच्छी है। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी जी के मार्ग स्वावलंबन की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। 09 हजार गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था भी की गई है। यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी गौठान के माध्यम से ग्राम विकास के लिए भी राशि दी जा सकती है।







मुख्यमंत्री से मिलने ग्राम मेमरा से आए किसान श्री संजय पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे सुगंधित धान का उत्पादन कर रहे हैं। खेत में वर्मी कम्पोस्ट डालने से स्वास्थ्य और खेती दोनों को बड़ा फायदा हो रहा है। गोपालपुर के कपूरचंद यादव ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोबर 2 रुपये किलो में विक्रय होगा। अब तक उन्होंने 50 क्विंटल से ज्यादा का गोबर बेच लिया है। शोभाराम पटेल ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 किश्त मिलने पर योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। किसान श्री राजेन्द्र डडसेना ने बताया कि धान विक्रय के लिए टोकन मिल गया है। खैरखूँटा के श्री कबीर साहू ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत हर शुक्रवार को बाजार में गाड़ी आती है। इससे उन्हें ब्लड टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरी सलाह निःशुल्क मिल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासपुर से नागपुर के बीच शुरू हुई वंदेभारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सूचना तक नहीं दी गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा, भारत सरकार के रेल विभाग ने छत्तीसगढ़ में ऐसा दूसरी बार किया है। अंतागढ़ से ट्रेन संचालन की सूचना भी उनको नहीं दी गई थी।भेंट-मुलाकात के लिए महासमुंद रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वंदे-भारत पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, जब ट्रेन छत्तीसगढ़ से शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो दे देते। आप नागपुर से शुरू किये यह अच्छी बात है।

रेल विभाग ने अभी अंतागढ़ से ट्रेन शुरू किया तब भी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई। छत्तीसगढ़ से ही ट्रेन शुरू हो रही है नागपुर जा रही है, उसमें भी कोई सूचना नहीं है। भारत सरकार का एक विभाग है रेल। वह जिस प्रदेश से रेल चला रहा है, उस प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक सूचना तक नहीं दे रहा है। कार्ड छपवाना तो दूर की बात है। सूचना तक देना मुनासिब नहीं समझा। यह एक बार नहीं है, ऐसा दूसरी बार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, वंदे भारत शुरू हुआ है। प्रदेश को सौगात दिया है प्रधानमंत्री ने। लेकिन किराया इतना अधिक है कि आम आदमी इसमें चढ़ नहीं सकता उसमें। बड़े लोग चढ़ेंगे उसमें, पइसे वाला लोग चढ़ेंगे। जो मध्यम वर्गीय लोग, गरीब लोग हैं, लोवर मीडिल क्लास के हैं वे जिन ट्रेनों में यात्रा करते थे उसे तो बंद कर दिया।

********Advertisement********

सीएम ने आगे कहा कि 30-30-40 ट्रेन तो महीनों बंद रही। तब सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। एक ट्रेन शुरू हो गई तो पूरे छत्तीसगढ़ को सर पर उठा लिया। हम भी बधाई देते हैं, अच्छा है। एक नहीं 10 चले। पहली बात तो किराया कम होना चाहिए और दूसरी बात यह है कि जो 40 ट्रेनें बंद हुई हैं उसपर इनके सांसद चुप क्यों हैं। इतने दिनों तक चुप क्यों रहे। हमारे लोग मांग करते रहे लेकिन सांसद अरुण साव एक शब्द नहीं बोले। राजनांदगांव के सांसद भी एक शब्द नहीं बोले और न रमन सिंह ने कुछ कहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले रायपुर के गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर का घेराव किया। बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोपहर एक बजे बिजली दफ्तर का घेराव कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की बीच झड़प देखने मिली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें पूर्व विधायम नंदकुमार साहू, वरिष्ठ नेता मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ,युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता अमित साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं थे।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस की घेराबंदी के बावजूद बिजली दफ्तर का घेराव करने सफलता पा ली। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स कार्यकर्ताओं को रोक नहीं सकी और घेराबंदी के लिए लगाए गए बैरिकेड को पार करते हुए कार्यकर्ता बिजली दफ्तर के भीतर दाखिल हो गए और अपनी आवाज़ बुलंद की।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि जनता में भूपेश बघेल सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। जनघोषणा में वादे के मुताबिक बिजली बिल हाफ नहीं किया है ,बल्कि बिजली बिल में चार गुना की वृद्धि कर दी है ,जिसके कारण जनता में आक्रोश है। मूणत ने कहा कि मैंने अगर मैंने रायपुर पश्चिम क्षेत्र में काम किया है,तो जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। मूणत ने बिजली दफ्तर घेराव से पहले आयोजित सभा क दौरान कहा कि एक रिक्शा चालक ने उन्हें बताया है की उसके घर में 5000 बिजली का बिल आया है। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर में जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं ने उन्हें बताया है कि 7 से 12 हज़ार रुपये तक का बिल आ रहा है,इसका भुगतान गरीब परिवार नहीं कर सकता है। मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपने बजट में उद्योगपतियों के बिजली का बिल माफ़ कर रही है और उन्हें 37 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है।

********Advertisement********

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाली जाने वाली हाथ जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक यात्रा निकालने वाली है,जिसका नाम हाथ जोड़ो यात्रा है,लेकिन जनता कांग्रेस से कह रही है कि पीछा छोडो ,जाओ घर । उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के झूठ से त्रस्त हो चुकी है और 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश देगी।

मूणत ने कांग्रेस सरकार और नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह गरीब ठेले वालों से उनका रोजगार छीनने का षड़यत्र रच रही है। उन्होंने खुलासा किया कि नगर साइंस कॉलेज मैदान के पास ठेले वालो को हटाकर चौपाटी बनाने की योजना बनाई गई है,जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी। मूणत ने ऐलान किया कि वह कल बुधवार को दोपहर 2 बजे चौपाटी के लिए प्रस्तावित स्थान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर धरना देने के साथ चक्काजाम करेंगे। उन्होंने जनता से भी इस विरोध प्रदर्शन में इकठ्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 दिसंबर को पीएम आवास योजना के तहत गरीबो का मकान छीनने के विरोध में और गरीब परिवारों को पट्टा देने की मांग लेकर नगर निगम का घेराव करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ माटी पुत्र, आप, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर आप छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर हमारे छत्तीसगढ़ का जनजन आज गौरांवित महसूस कर रहा है । आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज उन्हे इस गौरव पूर्ण जिम्मेदारी के लिए खुशी से बधाई प्रेषित कर रहा है।

कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में अपनी कुशल कार्यशैली और प्रतिबद्धता से छत्तीसगढ़ माटी पुत्र संदीप पाठक जी ने जो मकाम हासिल किया है वह तारीफे काबिल है। इस उपलब्धता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी भी गौरांवित महसूस कर बधाई और शुभकानाए प्रेषित कर रहे है।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी और पत्रकार साथियों और मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर को शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन राज्य के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, सभी जिलों में संचालित हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश भी देंगे।

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके अनुसार राज्य के सभी गौठानों में 17 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन द्वारा विगत 04 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी। प्रदेश के वन क्षेत्रों में इसी दिन सुबह 11 बजे तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सभी जिलों में संचालित हाट बाजार स्थलों में भी लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी।

नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की 4 वर्षों की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 17 दिसंबर 2018 को कामकाज शुरू किया था। सरकार बनने के दो घंटे के भीतर ही ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, किसानों का कर्ज माफ करने, सिंचाई कर माफ करने जैसे वादे शासन ने पूरे कर दिए। सरकार ने उस वर्ष 2500 रुपए क्विंटल की दर से 80.37 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की थी। इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए किसानों को फसलों पर इनपुट सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई। इस योजना के लागू होने के बाद हर साल किसानों की संख्या, खेती के रकबे और धान खरीदी की मात्रा में बढ़ोतरी होती गई। वर्ष 2019-20 में 84 लाख मीटरिक टन, 2020-21 में 92 लाख मीटरिक टन, 2021-22 में 98 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी हुई। इस साल 110 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत चार सालों में अब तक 16,401 करोड़ 45 लाख रुपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब इसमें खरीफ की सभी फसलों, उद्यानिकी फसलों, वृक्षारोपण और कोदो-कुटकी-रागी को भी शामिल कर लिया गया है। अपने कार्यकाल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने 17 लाख 82 हजार किसानों पर बकाया 9270 करोड़ रुपए का कृषि ऋण माफ कर दिया था। इसी तरह 17 लाख से अधिक किसानों पर वर्षों से बकाया 244 करोड़ 18 लाख रुपए का सिंचाई कर भी दो घंटे के भीतर माफ कर दिया। इसके बाद वर्ष 2018 से जून 2021 तक का 80 करोड़ रुपए का और बकाया सिंचाई कर भी माफ कर दिया गया। इसी तरह सरकार ने अपना एक और वादा पूरा करते हुए बस्तर के लोहंडीगुड़ा में 1707 किसानों की 4200 एकड़ अधिग्रहित भूमि लौटा दी।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देते हुए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की, इसके अंतर्गत संचालित नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का आधार बना। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लक्ष्य को भी हासिल किया। न्याय योजनाओं की श्रृंखला की शुरुआत करते हुए राज्य में गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी योजनाएं भी लागू की गईं। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रुपए किलो में गोबर और 4 रुपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना। राज्य में सुराजी गांव योजना के गरवा घटक के तहत निर्मित 9 हजार 619 से अधिक गौठानों में गोधन न्याय योजना के साथ-साथ आजीविका मूलक गतिविधियों की भी शुरुआत की गई, इससे हजारों की संख्या में महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों को रोजगार मिला। रीपा योजना की शुरुआत करते हुए 300 गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में उन्नत किया जा रहा है। वन क्षेत्रों के निवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा कर दी गई। इसी तरह समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या 07 से बढ़ाकर 65 कर दी गई। वनक्षेत्रों में लघु वनोपजों के संग्रहण के साथ-साथ उनके वैल्यू एडीशन और प्रसंस्करण के माध्यम से भी सैकड़ों की संख्या में रोजगार के नये अवसरों का निर्माण किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य में उपलब्ध कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्वि करने एवं अविद्युतीकृत क्षेत्रों में कृषि की सिंचित रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश में सौर सुजला योजना का शुभारंभ छ.ग.राज्य निर्माण दिवस 01 नवम्बर 2016 को किया गया। इस योजनांतर्गत कृषि भूमि में 03 एचपी एवं 05 एचपी सोलर पंप की स्थापना की जाती है। इसी के तहत् राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठान/चारागाह तथा पंजीकृत गौशालाओं में भी सोलर पंप की स्थापना की जाती है। योजनांतर्गत प्रदेश में अब तक 01 लाख से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी कड़ी में जिला-बेमेतरा अंतर्गत क्रेडा द्वारा अभी तक 842 कृषकों के यहां सोलर पंप स्थापित कर लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजनांतर्गत शासन द्वारा कृषकों को सोलर पंप स्थापना हेतु 90-95 प्रतिशत तक अनुदान प्रदाय किया जाता है, 05 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापना हेतु सामान्य वर्ग के कृषकों को हितग्राही अंशदान के रुप में 24,800, अ.पि.व को 19,800, अ.जा./अ.ज.जा. को 14,800 इसी प्रकार 03 एचपी क्षमता के सोलर पंप हेतु सामान्य वर्ग के कृषकों को हितग्राही अंशदान के रुप में 21,000, अ.पि.व को 15,000, अ.जा./अ.ज.जा. को 10,000 वहन करना पड़ता है।



ग्राम-हड़गांव, वि.ख.-बेरला के कृषक श्री मन्नु लाल पटेल के कृषि भूमि में वर्ष 2016-17 में सौर सुजला योजनांतर्गत 05 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, कृषक द्वारा बताया गया कि पिछले 05 वर्ष से सोलर पंप से सिंचाई कर भरपूर लाभ लिया जा रहा है तथा प्रति वर्ष कृषि भूमि पर 02-03 फसल लिया जाता है। कृषक द्वारा बताया गया कि सोलर पंप प्रतिदिन सूर्य की रोशनी से संचालित होता है, जिससे हमे निशुल्क पानी प्राप्त होता है। सोलर पंप के संचालन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है, यह संचालन में बहुत आसान है तथा इसके उपयोग पर विद्युत देयक का भुगतान करना नहीं पड़ता है। इस प्रकार सोलर पंप आर्थिक रुप से भी बहुत लाभदायक है। मेरा सोलर पंप पिछले 05 वर्षो में निरंतर कार्यशील रहा है, इसमें आज तक किसी प्रकार की खराबी नहीं आई है।

********Advertisement********

ग्राम-कंदई, वि.ख.-साजा के कृषक श्री मनीराम के कृषि भूमि में वर्ष 2016-17 में सौर सुजला योजनांतर्गत 03 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापित है, कृषक द्वारा बताया गया कि पिछले 05 वर्ष से सोलर पंप से सिंचाई कर भरपूर लाभ लिया जा रहा है तथा प्रति वर्ष 1.5 एकड़ कृषि भूमि पर सब्जी का फसल लिया जा रहा है। कृषक द्वारा बताया गया कि सोलर पंप स्थापित होने के पूर्व कृषि भूमि पर बिजली नहीं होने के कारण कोई फसल नहीं लिया जाता था, केवल मौसम पर निर्भर रहना पड़ता था किन्तु सोलर पंप स्थापित होने से सिंचाई के लिये आत्मनिर्भर हो गये है, अब सोलर पंप से वर्ष भर सिंचाई करते है, जिससे हमे बहुत अच्छी आमदनी हो रही है। सोलर पंप मेरे लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है। क्रेडा से स्थापित संयंत्र पर 05 वर्ष तक वारंटी मिलता है, संयंत्र में खराबी आने पर तत्काल स्थापनाकर्ता कंपनी मेसर्स शक्ति पंप, को सूचित करके सुधार कार्य कराया जाता है। इस प्रकार जिले के कृषक शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘सौर सुजला योजनांतर्गत‘‘ सोलर पंप स्थापित करके एवं इसका समुचित उपयोग करके लाभान्वित हो रहे है। सोलर पंप स्थापित होने से कृषक सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर होकर आर्थिक बचत कर रहे है साथ ही पर्यावरण को अनुकूल बनाये रखने एवं जल संवर्धन करने में सहयोग दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बेलबहरा के पास जंगल में देर रात पेड़ से कार टकरा गई। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। राहगीरों ने कार से सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। घायलों को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकाला और फेसबुक लाइव कर पुलिस व लोगों से मदद मांगी।घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। 4 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दो लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 43 में मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग पर देर रात सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर लगभग 11.30 बजे बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और कार में भीषण आग लग गई। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे पटना (कोरिया) निवासी दो युवक अरविंद सिंह और अखिलेश गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर 6 लोगों को जलती कार से बाहर निकाला। जिसमें से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

उस वक्त मोहम्मद ख्वाजा नाम के एक शख्स की शिनाख्त हो पाई थी। सभी लोगों को कार से निकालने के बाद दोनों युवकों ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दी और फेसबुक लाइव के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। इस दौरान पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना के काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान एक घायल की और मौत हो गई। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से प्रधानमंत्री पद की गरिमा का मान सम्मान का ध्यान रखती है राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बयान दिया उसकी कांग्रेस ने कड़ी निंदा की कांग्रेस का स्पष्ट मानना है प्रधानमंत्री ही नहीं किसी भी व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार से अमर्यादित टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लेकिन भाजपा का नैतिक पतन हो चुका है इसलिए भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की ना ही खेद प्रकट किया है और बल्कि भाजपा की परिपाटी बन गई है देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना और उनकी छवि को धूमिल करना। भाजपा के प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की जनता की चुनी हुई भाजपा की राजनीतिक रोटी सेकने सरकार को थूक कर बहाने की बात कर जनमत का अपमान किया था भाजपा के दूसरे प्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति लगाने को लेकर अशोभनीय टिप्पणी किया छत्तीसगढ़वाद के खिलाफ बात किया।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अजय चंद्राकर लगातार छत्तीसगढ़ के मान सम्मान को चोट पहुंचा रहे हैं छत्तीसगढ़ के राजकीय चिन्ह छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभद्रता कर रहे है अजय चन्द्राकर की अभद्रता का शिकार तो भाजपा से जुड़े भी हो चुके है सरकार के मंत्रियों के खिलाफ टिप्पणी करना अजय चंद्राकर की आदत हो गई है यही हरकत बृजमोहन अग्रवाल की भी है किसान आंदोलन के दौरान पूरा देश ने देखा है किस प्रकार से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने किसानों को नक्सली करार दिया था सांसद सुनील सोनी ने अधिकारी के साथ किस प्रकार से गाली गलौज किया था पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने तो पुलिस के अधिकारियों के साथ गाली गलौज किया। भाजपा की नेत्री ने एक टीवी चैनल प्रदेश के आदिवासी महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी किया था आज भाजपा में पार्षद है तो भाजपा नेताओं का चरित्र ही है विपक्षी दल के नेताओं को अपमानित करना जनता के साथ दुर्व्यवहार करना और भाजपा इन सभी नेताओं को प्रश्रय देती है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है भाजपा के भीतर इतनी क्षमता नहीं है कि वह अपने इन नेताओं को नोटिस जारी करें उनसे सवाल-जवाब करें और राजनीति की शुचिता को बचाए रखें। भाजपा नेता मोदी सरकार की आलोचना करने वालों के खिलाफ निरंतर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के इस प्रकार से अभद्रता से स्पष्ट हो गया कि भाजपा के पास पर मुद्दा नहीं है ओछी बयानबाजी कर मीडिया में बने रहना चाहते हैं और भाजपा में गुंडा संस्कृति हावी हो गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के द्वारा जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम बगौद निवासी उन्नत मत्स्य कृषक श्री मुश्ताक खान की कम्पनी भारतबाला एक्वा कल्चर को उनके द्वारा उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय मछलीपालन, उत्पादन एवं उससे रोजगार सृजन के लिए पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें आज केन्द्र शासित प्रदेश दमन में केन्द्रीय मछलीपालन मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला के हाथों प्रदान किया गया।श्री मुश्ताक खान को ‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म‘ का अवॉर्ड आज राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी) की ओर से केन्द्र शासित प्रदेश दमन के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम दुनेथा में केन्द्रीय मंत्री के द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मछलीपालन एवं पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. एस.के. बलियान, राज्य मछलीपालन मंत्री डॉ. एल. मुरूगन और केन्द्र शासित राज्य के प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल भी उपस्थित थे।



मछलीपालन के क्षेत्र में ग्राम बगौद के मत्स्य कृषक श्री मुश्ताक खान की कंपनी को देश की सबसे उत्कृष्ट मछली फर्म के तौर पर आज केन्द्रीय मंत्री श्री रूपाला के द्वारा दो लाख रूपए, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस संबंध में बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में श्री खान की फर्म भारतबाला एक्वा कल्चर में चार हजार टन मछली का वार्षिक उत्पादन किया गया। इस कार्य में 9 करोड़ 63 लाख का टर्नओवर रहा तथा इससे 55 लाख 91 हजार रूपए की शुद्ध आय हुई। पूरे उत्पादन में उनके द्वारा 2100 लोगों को रोजगार भी मिला। साथ ही श्री खान के द्वारा केज कल्चर, आकर्षक रंग-बिरंगी मछली, चिताला एवं देसी मांगुर कल्चर के श्रेष्ठ उत्पादन किया।

********Advertisement********

यह भी बताया गया कि उत्कृष्ट मछलीपालन के लिए पूर्व में श्री खान को राज्य स्तरीय बिलासाबाई केंवटीन पुरस्कार और राज्य स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को मात्स्यिकी के क्षेत्र में दो श्रेणी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पहला पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य को बेस्ट इनलेण्ड स्टेट का पुरस्कार तथा दूसरा बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म की श्रेणी में जिले के ग्राम बगौद की फर्म भारतबाला एक्वाकल्चर को सम्मानित किया गया। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मछलीपालन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे सहित कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने उन्नत मछलीपालक श्री खान को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 13th December 2022

जांजगीर-चांपा : 13/Dec/2022

🌐 अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही🌐

दिनांक 13.12.22 को थाना सारागांव को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेंदुआ चोरिया निवासी रामकुमार सूर्यवंशी अवैध कच्ची महुआ शराब रखा है जिस पर सारागांव पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 194/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामकुमार सूर्यवँशी निवासी तेंदुआ चोरिया को दिनांक 13.12.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक श्याम राठौर, प्रधान आरक्षक सहेत्तर पाटले, आरक्षक सुनील रमन, रामखिलावन भारद्वाज एवं महिला आरक्षक हेमलता राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 13/Dec/2022

🌐 नाबालिक बालिका का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले 01 आरोपी चढ़ा पामगढ़ पुलिस के हत्थे🌐

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनाँक 08.07.2022 को बिना बताये घर से कही चली गयी थी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 282/22 धारा 363 अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही के सम्बंध में साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। पीडिता द्वारा अपने कथन में आरोपी डमेश्वर वर्मा द्वारा अपहरण कर इलाहाबाद ले जाना जहाँ जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण मे धारा 366, 376 भादवि, 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी डमेश्वर वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी पेंड्री थाना पामगढ़ को दिनांक 13.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. सनत मांत्रे, सउनि सुनील टैगोर,शिव चंद्रा एवं म. प्रधान आरक्षक बालमती यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 13/Dec/2022

🌐 भूपेश बघेल ने बसना के तहसीलदार रामप्रसाद बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया🌐

भेंट मुलकात कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री फुल फॉर्म में नजर आये ,जनता की एक शिकायत पर तुरंत अधिकारी को निलंबित किया .भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बसना के तहसीलदार रामप्रसाद बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 13/Dec/2022

🌐 जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है मरीजों को 🌐

जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीज लाभान्वित हो रहे है। शासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी है, जिससे किडनी के मरीजों को अब जिला मुख्यालय बालोद में ही निःशुल्क डायलिसिस कर अपना समय व पैसा बचा रहे हैं। जिला चिकित्सालय बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले रहीं दल्लीराजहरा निवासी श्रीमती बृजमोहिनी तिवारी ने बताया कि वह पिछले 02 साल से डायलिसिस करा रही हैं, इसके लिए पहले उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता था, किन्तु अब जिले में ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से उनका समय और पैसा दोनो ही बच रहा है। श्रीमती बृजमोहिनी ने निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने पर शासन-प्रशासन को धन्यावाद देते हुए कहा कि यह सुविधा उनके लिए वरदान साबित हुई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा पिछले चार वर्षों में जिला मुख्यालय बालोद स्थित जिला चिकित्सालय में सभी जरूरी सुविधाएॅ उपलब्ध कराकर एक सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे कि आम लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 13/Dec/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने आदिवासी किसान श्री राजेश सिदार के घर भोजन किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान श्री राजेश सिदार के घर पहुंचकर भोजन किया। श्री सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।मुख्यमंत्री को किसान श्री सिदार के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, हाथ से पिसा मूंग दाल का बड़ा एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं उनके साथ श्री राजेश सिदार ने भी भोजन किया। यहां मुख्यमंत्री श्री बघेल को छोटी बच्ची ने भोजन परोसा इस पर मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उसे थैंक्यू कहा। भोजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान श्री केदार के परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भेंट किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 13/Dec/2022

🌐 जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 14 दिसम्बर को🌐

जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में 14 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10.30 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा होंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विविध कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थल निर्धारित किए गए हैं। जिसमें स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय में शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, निबंध, चित्रकला, एकांकी, नाटक (हिन्दी) का आयोजन होगा। इसी प्रकार विवेकानंद सभागार में वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, क्विज, पारम्परिक वेशभूषा का आयोजन, सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में लोकनृत्व व लोक गीत का आयोजन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में खेल (भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़) का आयोजन, सरयु प्रसाद अग्रवाल इन्डोर स्टेडियम में कुश्ती का आयोजन और सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो का आयोजन किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 13/Dec/2022

🌐 18 दिसम्बर को मदिरा दुकानें रहेंगी बंद🌐

छत्तीसगढ़ आबकारी देशी/विदेशी मदिरा व्यवस्थापन नियम के तहत रविवार 18 दिसम्बर 2022 ”गुरू घासीदास जयंती“ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शुष्क दिवस पर मादक पदार्थ की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 13/Dec/2022

🌐 CG Job Opportunity : अतिथि कम्प्यूटर अनुदेशक एवं स्टॉफ नर्स के चयन हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 19 दिसम्बर को🌐

बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के शिक्षा सत्र 2022-23 में अध्यापन व्यवस्था हेतु कालखण्ड आधारित अतिथि कम्प्यूटर अनुदेशक एवं स्टॉफ नर्स के चयन हेतु पात्र पाये गए आवेदकों का वॉक इन इन्टरव्यू 19 दिसम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। पात्र पाये गए उम्मीदवारों की सूची जिले के वेबसाईट www.bastar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे वेबसाईट पर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 13/Dec/2022

🌐 केशकाल के सभी विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में 86 मिले अनुपस्थित🌐

शनिवार को केशकाल विकासखण्ड में सभी शासकीय विद्यालयों की जांच कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम द्वारा किया गया। विगत दिनों जनदर्शन में विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा समयानुसार कक्षाओं के संचालन ना किये जाने तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अनुभाग अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर शनिवार को एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के द्वारा तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार दयाराम साहू, बीईओ प्रभुलाल केमरो, मंडल संयोजक गजेंद्र धुर्डे, राजस्व निरीक्षक ईश्वर नाग, रामलाल नेताम एवं संकुल समन्वयकों के 8 दलों का गठन कर सभी स्कूलों में एक साथ जांच हेतु किया गया था। शनिवार प्रातः स्कूलों को देखते हुए प्रातः 7रू30 बजे से ही स्कूलों की जांच प्रारम्भ कर दी गयी। जहां एसडीएम द्वारा सभी स्कूलों में जा कर स्वयं जांच की गई। 27 स्कूलों की जांच में 86 विद्यालयीन कर्मचारी बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाये गए। जिसमें प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान अध्यापक, सीएसी, शिक्षक, सहायक शिक्षक, क्लर्क, पीटीआई, भृत्य शामिल थे। जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला जामगांव, प्राथमिक शाला कोदोभाट में सभी कर्मचारी अनुपस्थित प्राप्त हुए। जिसपर एसडीएम द्वारा प्रकरण तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Dec/2022

🌐 'मैं तो बिना पढ़े मिनिस्टर बन गया'- कवासी लखमा🌐

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कवासी लखमा स्कूली बच्चों को कहते दिख रहे हैं कि 'मैं तो बिना पढ़े मंत्री बन गया हूं। आप लोग मेरे चक्कर में मत फंसों। अच्छे से पढ़ो, लिखो और खूब तरक्की करो'। कवासी लखमा का भाषण देते हुए करीब 30 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page