कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा फर्म मां महालक्ष्मी स्पोर्ट्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक और आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर को किया गया ब्लेक लिस्ट
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा फर्म मां महालक्ष्मी स्पोर्ट्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक एवं आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर को ब्लेक लिस्ट किया गया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था। फर्म आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर का न्यूनतम दर प्राप्त होने पर लेखन सामग्री प्रदाय किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। फर्म द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर जिला स्तरीय दल गठित कर उक्त फर्म का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आपके दुकान में लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं होना पाया गया। परंतु आपके द्वारा पत्र में दर्शित सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। आपके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने एवं स्टेशनरी दुकान को बंद करने की सूचना दी गई है एवं अनुमोदित दर पर लेखन सामग्री प्रदाय करने में असमर्थता जाहिर कर मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई।
इसी प्रकार मां महालक्ष्मी स्पोटर्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक कांकेर को न्यूनतम दर प्राप्त होने पर लेखन सामग्री क्रय करने निविदा आमंत्रित किया गया था। बताये गये पते पर दुकान संचालित नहीं होना पाया गया। इस संबंध में फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। फर्म द्वारा जवाब में अनुमोदित दर पर लेखन सामग्री प्रदान करने में असमर्थता जाहिर करते हुए सामान देने से इंकार किया गया। मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। आपके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने एवं मांग की गई लेखन सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण भंडार क्रय नियम 4-12, 4-13 के विपरीत पाये जाने एवं निविदा के शर्त 3 एवं 8 के उल्लंघन किये जाने के कारण समिति प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर फर्म द्वारा जमा की गई प्रतिभूति की राशि 50-50 हजार रूपये को राजसात करते हुए फर्म मां महालक्ष्मी स्पोर्ट्स एण्ड स्टेशनरी ज्ञानी चौक एवं आशु इलेक्ट्रिकल एण्ड स्टेशनरी श्रीराम नगर कांकेर को ब्लेक लिस्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने वाले यूट्यूबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। राजेन्द्र कुमार स्वामी नामक इस यूट्यूबर को सिविल लाइन पुलिस की एक टीम ने जयपुर से पकड़ा है.बीते 28 मई को रात लगभग 9 बजे के यूट्यूब के RIH 777 नामक न्यूज़ चैनल पर एक फ़र्जी ख़बर फैलाई जा रही थी कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ED के छापे में 2000 रुपये के करोड़ों नोट बरामद हुए हैं, साथ ही अन्य नेताओं के पास से भी इस तरह की रकम बरामद हुई है, जो कि सरासर झूठी खबर थी।
इस फर्जी खबर के विरोध में शांतनु झा और एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्त्ता आधी रात को सिविल लाइन थाने पहुंचकर उक्त फर्जी न्यूज़ चैनल जिसका नाम RIH News 777 है, के खिलाफ शिकायत का ज्ञापन सौंपा और आईपीसी की धारा 504,505 (1) (बी) के तहत FIR दर्ज कराई।इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि यूट्यूब के RIH 777 नामक न्यूज़ चैनल का संचालन राजस्थान से राजेन्द्र कुमार स्वामी नामक यूट्यूबर द्वारा किया जा रहा है, जिसके बाद सिविल लाइन थाने से सब इंस्पेक्टर वासुदेव परगनिहा के नेतृत्व में एक टीम को राजस्थान भेजा गया, जहां प्राप्त लोकेशन के आधार पर राजेन्द्र कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आईपीसी की जिन धाराओं 504,505 (1) (बी) के तहत राजेन्द्र कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया गया वह छत्तीसगढ़ में अजमानतीय है, इसलिए आरोपी को पेश करने के बाद न्यायलय ने जेल भेज दिया।
आरोपी राजेंद्र स्वामी के यूट्यूब के RIH 777 न्यूज़ चैनल पर नजर डालें तो इसके द्वारा किसी भी खबर को सनसनीखेज ढंग से बनाकर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही इसकी अधिकांश खबरें फर्जी हैं। इसके द्वारा छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ही नहीं बल्कि उप्र के CM योगी आदित्यनाथ, बंगाल की CM ममता बनर्जी सहित नामचीन लोगों के बारे में फर्जी खबरें लगाई गईं हैं। बता दें कि इसकी सनसनीखेज ढंग से प्रस्तुत की गईं फर्जी खबरों के चलते ही इसके एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और कई खबरों को तो लाखों लोगों ने देखा है। मगर इस बार छत्तीसगढ़ के CM के खिलाफ फर्जी खबर चलाना इस युट्यूबर को महंगा पड़ा और आज वह गिरफ़्तारी के बाद यहां के जेल की हवा खा रहा है।
रायपुर में डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल की बिक्री करने वाले दो दुकान संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शाहिद हुसैन शाह निवासी लक्ष्मी नगर नई दिल्ली जो डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी का प्रतिनिधि है तथा कम्पनी की ओर से नकली समान बिक्री करने वालों के विरूद्ध शिकायत देने हेतु अधिकृत है, ने दिनांक 13.06.2023 को थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत नयापारा स्थित पूजा ट्रेडर्स के संचालक संजय देवानी द्वारा डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी का नकली समान बिक्री किया जा रहा है।
प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा निरी. योगेश कुमार कश्यप थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर प्रतिनिधि डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के सामग्रियों को चेक करने पर सामग्रियां नकली होना पाया गया।
********Advertisement********
जिस पर पूजा ट्रेडर्स शॉप के संचालक संजय देवानी के कब्जे से डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्न स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल जुमला कीमती लगभग 36,985/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी संजय देवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 63 कॉपी राईट एक्ट, 103 ट्रेडमार्क एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसके साथ ही अन्नपूर्णा सेल्स शॉप के संचालक कुमार रंगवानी के कब्जे से डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्न स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल जुमला कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी कुमार रंगवानी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 169/23 धारा 63 कॉपी राईट एक्ट, 103 ट्रेडमार्क एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खालेपारा में रहने वाले युवक दिनेश नेताम 31 साल ने फरसगांव में रहने वाली एक युवती से पहले दोस्ती की। इस बीच दोनों मोबाईल के जरिये घंटो बात करना शुरू कर दिये। फिर एक दिन युवक ने युवती को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाते हुए प्यार का इजहार कर दिया, जिसके बाद युवती ने प्यार के इजहार का कबूल कर लिया। फिर दोनों फोन पर अक्सर वीडियो काल में बात करने लगे। एक दिन अचानक आरोपी युवक ने वीडियो काल में युवती की न्यूड स्क्रीनशाट ले ली।
स्क्रीनशाट लेने के बाद आरोपी युवक ने अपनी ही प्रेमिका को ब्लैकमेल करते हुए लगातार कई बार उसके साथ अवैध संबंध बनाए। युवती जब मना करती तब आरोपी युवक उसके साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो जाता था। साथ ही साथ आरोपी के द्वारा युवती को धमकी दी गई थी कि इसके बारे में किसी से जिक्र करने पर वह स्क्रीनशाॅट को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। लेकिन आरोपी की बढती हुई हैवानियत से युवती ने हिम्मत करते हुए 12 जून को फरसगांव थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक के घर में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व रमन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल के भाजपा सरकार के दौरान प्रदेश में 1 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। हर विभाग, हर योजना में वित्तीय गड़बड़ियां किया गया। 20 लाख फर्जी राशन कार्ड और चावल की बोरी में वजन कम करके किया गया 36 हजार करोड़ का नान घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है। 4400 करोड़ का शराब घोटाला, 1677 करोड़ का गौशाला अनुदान घोटाला, 5 हजार करोड़ का मोबाईल घोटाला, 6400 करोड़ का ई-टेंडरिंग घोटाला, सरस्वती सायकल योजना, स्कूल ड्रेस खरीदी घोटाला, दवा खरीदी घोटाला, परिवहन घोटाला, अगुस्ता हेलीकाफ्टर खरीदी घोटाला, डीकेएस अस्पताल घोटाला, पनामा पेपर्स घोटाला, चरणपादुका खरीदी घोटाला, तेंदूपत्ता बोनस एवं बीमा घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, अमृत नमक योजना में घोटाला, चना, गुड़ वितरण में घोटाला, रसायनिक खादों में घोटाला, कृषि यंत्रों के खरीदी में घोटाला, बारदाना खरीदी घोटाला, धान परिवहन घोटाला, 170 करोड़ रुपए का मच्छरदानी खरीदी घोटाला, स्काईवॉक, एक्सप्रेस-वे, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण में घोटाला, पशु चारा घोटाला, मुर्गी दाना घोटाला, मछली पालन घोटाला, परिवहन विभाग में घोटाला, आबकारी विभाग में घोटाला, चिकित्सक की उपकरण खरीदी घोटाला, वन विभाग में घोटाला, दिव्यांग जनों के नाम से 1000 करोड़ का घोटाला, आदिवासी बच्चों को हॉस्टल में बर्तन देने के नाम से घोटाला सहित अनेक घोटाले हैं जो 15 साल के रमन सरकार के घोटालों के इतिहास के साक्षी हैं और इन्हीं घोटालों के कारण डॉ रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार के अंतर्राष्ट्रीय पितामह कहती है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते ही भाजपा के रायगढ़ कार्यसमिति की बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कहना पड़ा था कि 1 साल के लिए कमीशनखोरी बंद कर दिया जाए तो 30 सालों तक छत्तीसगढ़ को लूटा जा सकता है। रमन सरकार बनने के बाद उनके सहयोगी जो मंत्री थे जिनके पास मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालने का पैसा नहीं होता था, 15 साल में बड़े-बड़े मॉल, रेस्टोरेंट, जमीन और लग्जरी कारों में घूमने लगे हैं। कई हजार एकड़ सरकारी जमीनों पर भाजपा नेताओं ने कब्जा कर लिया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सरकार के दौरान घोटाले हुए हैं उनका प्रमाण 2008 एवं 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन कार्यालय को दी गई शपथ पत्र है। 2008 में जो भाजपा नेताओं के खुद के पास पांच से दस लाख रुपया होने का शपथ पत्र दिए थे वही भाजपा नेताओं ने 2018 में 10 करोड़ से 20 करोड़ तक की सम्पत्ति होने का शपथ पत्र दिए है। डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, महेश गागड़ा सहित कई भाजपा प्रत्याशियों का शपथ पत्र भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है।
अंबिकापुर में एक हिंदू युवती के साथ चार बच्चों का बाप निकाह करने के चक्कर में पकड़ा गया है। युवती कोंडगांव की रहने वाली है। मुस्लिम व्यक्ति ने खुद को हिंदू बताकर लड़की को कोंडागांव से अंबिकापुर लाया था। निकाहनामा बनाने के दौरान कुछ लोगों को इस पर संदेह हुआ, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोग कोर्ट पहुंचे और लड़की से पूछताछ की। वहीं हिंदू संगठन ने मुस्लिम व्यक्ति को भी पकड़ा। विवाद के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ थाने ले आयी, वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अब युवती का बयान दर्ज करा रही है। युवती ने पूछताछ में बताया कि वो कोंडगांव की रहने वाली है। काम की तलाश वो कर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी ने खुद का नाम राहुल बताया था, जबकि वो मुस्लिम है। आरोपी ने युवती को झांसा देकर अंबिकापुर बुलाया और कोर्ट ले गया। युवती को बताया गया कि वो एक कागज तैयार कर रहा है, जो कोर्ट बनाया जायेगा।
उसके बाद उसे गुजरात में एक कंपनी में काम पर लगा दिया जायेगा। युवती को झांसा देकर कोर्ट लाया गया, लेकिन युवती को मालूम नहीं था कि वो निकाहनामा तैयार कर रहा है। युवती ने बताया कि उसे ये नहीं पता था कि युवक मुस्लिम है, क्योंकि युवक ने उसे अपना नाम राहुल बताया था। सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे, पूछताछ के दौरान आरोपी ने संगठन के लोगों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक नौकरी के नाम पर युवती को गुजरात भेजने की युवक तैयारी कर रहा है। युवती ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति नाम पहचान बदलकर युवती से बात करता था।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 14th June 2023
बिलासपुर : 14/Jun/2023
🌐 वाहन चालन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 26 तक🌐
जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे युवकों को जिन्हें राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, उन्हें फोर व्हीलर, हल्का वाहन एवं भारी वाहन चलाने का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक युवक 26 जून 2023 तक अपना आवेदन पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय कक्ष क्र. 17 एवं अंत्यावसायी प्रशिक्षण केंद्र रतनपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 14/Jun/2023
🌐 बस्तर की प्रतिभावान खिलाड़ियों का उद्योग मंत्री, सांसद और विधायकों ने किया सम्मान🌐
खेलो इंडिया के तहत आयोजित आदिवासी नेशनल टूर्नामेंट में बस्तर की प्रतिभावान खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा रहे, इन खिलाडियों का उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज,संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., सी ई ओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए।
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा आयोजित पहली खेलो इंडिया के तहत आदिवासी नेशनल टूर्नामेंट भुनेश्वर उड़ीसा में छत्तीसगढ़ राज्य की फुटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता, टीम में बस्तर की 8 बालिका खेल रही थी, फाइनल मैच में बस्तर की मुस्कान, अर्पिता ने गोल मारा। एथलेटिक्स में 5 हजार मीटर दौड़ में प्रमिला मांडवी रजत पदक प्राप्त किया। खो खो में छत्तीसगढ़ टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया टीम में बस्तर दो खिलाड़ी ममता कश्यप और ममता मांडवी शामिल थे। कबड्डी में छत्तीसगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता, टीम में बस्तर से एक खिलाड़ी गीता मंडावी शामिल थे। हॉकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी के 5 बालक और 5 बालिका ने राज्य के टीम की ओर से भाग लिया टीम ने क्वार्टर फाइनल तक खेले। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे, खेल विभाग के कोच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 14/Jun/2023
🌐 16 जून को निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का होगा आयोजन🌐
जिले में कैंसर की रोकथाम के प्रयास अंतर्गत आगामी 16 जून शुक्रवार को जिला अस्पताल में स्तन एवं गर्भाशय के कैंसर की जांच हेतु एक बड़े निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार विकासखंड स्तर पर मितानिन,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्तन कैंसर के आशंकित मरीजों की कैंप के पूर्व ही लाइन लिस्टिंग तैयार कर ली गई है एवं इन्हें लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था विभाग द्वारा स्वयं की जा रही है। कैंसर की स्क्रीनिंग शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं एम्स रायपुर के विशेषज्ञ सम्मिलित रहेंगे। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से डॉ मंजू सिंह विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग ,डॉ अमित अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर सहित एक पैथोलॉजिस्ट एवं एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी सम्मिलित रहेंगे। इसके साथ ही रायपुर एम्स के 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी सहयोग इस स्क्रीनिंग शिविर में प्राप्त होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 14/Jun/2023
🌐 एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान🌐
छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी परचनपाल के कमान अधिकारी कर्नल संयज चावला, वीएसएम ने बताया कि ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीएस चैहान, वाईएसएम के दिशा निर्देश पर 14 जून 2023 को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। जिसमें इस यूनिट के अधीनस्थ एनसीसी संचालित संस्था झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्याल जगदलपुर के 40 कैडेट एवं शासकीय गुण्डाधूर पीजी महाविद्यालय कोण्डागांव के 25 कैडेटों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर, पीआई स्टाफ, प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Jun/2023
🌐 भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के अधिकारियों ने मुख्य सचिव से की सौजन्य मुलाकात🌐
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के छत्तीसगढ़ राज्य को आबंटित अधिकारियों ने आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन से मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। भेंट करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के अधिकारी सुश्री नम्रता चौबे, सहायक कलेक्टर बलौदाबाजार, श्री प्रखर चंद्राकर सहायक कलेक्टर जिला कांकेर और सहायक कलेक्टर रायगढ़ श्री युवराज मरमट शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी.सी.महावर भी मौजूद थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 14/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ के 297 हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज के लिए रवाना🌐
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज 2023 के लिए आज नागपुर के अंतरराष्ट्रीय विमानतल से फ्लायनास की फ्लाइट नंबर एक्स वाए 5578 से राज्य के 297 हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज के लिए रवाना हुआ। हज हाउस नागपुर से बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, साथ ही छत्तीसगढ़ की खुश हाली और तरक्की की दुआ करने हज यात्रियों से को कहा गया।
इस अवसर पर विशेष रुप से अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हाफिज खान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, मोहम्मद शाहिद ने उपस्थित होकर प्रदेश के हज यात्रियों को यात्रा की दिली मुबारक बाद दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव श्री साजिद मेमन, हज कमेटी सदस्य मौलाना कारी अशफाक अंजुम, मौलाना कारी इमरान अशरफी, मोहम्मद इमरान, श्री अब्दुल रज्जाक खान, डॉ. रुबीना अल्वी, लुतरा दरगाह कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अकबर बख्सी. मोहम्मद रियाज, श्री अब्दुल इमरान जावेद नाना अब्दुल कय्यूम असलम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अनवर मोहम्मद यूसुफ, सलीम अशरफी, मोहम्मद हुसैन मलकानी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 14/Jun/2023
🌐 खमतराई में 1 लाख का गांजा पकड़ाया, ओव्हर ब्रीज के नीचे बेच रहा था तस्कर🌐
सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अब्दुल सकुर निवासी खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी अब्दुल सकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 516/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 14/Jun/2023
🌐 मौसाजी ऑटोकॉर्प पर उपभोक्ता आयोग ने लगाया 50 हजार का जुर्माना🌐
जानकारी के अनुसार, मेलुराम कर्मकार ने मौसाजी ऑटोकॉर्प बिलासपुर से एक कार बुक कराई थी, जिसमें पूरी राशि जमा करने के बाद उसे उसी शोरूम से टाईअप कंपनी का बीमा कराने के लिए बाध्य किया गया, इसके साथ महंगे असेसरीज भी शोरूम से लेने कहा गया था. परिवादी मेलु राम कर्मवीर ने इससे इनकार करते हुए अपनी पसंद की बीमा कंपनी से स्वयं बीमा कराने को कहा, जिस पर मौसाजी ऑटोकार्प ने वाहन की डिलीवरी देने से इनकार किया दिया.
जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनवाई पश्चात पाया कि मौसाजी ऑटोकॉर्प द्वारा अवरोधक व्यापारी व्यवहार के तहत उपभोक्ता के अधिकारों का उल्लंघन किया गया है. परिवाद में वर्णित शिकायत साबित पाते हुए उसे 50000 रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में देने का तथा परिवाद के व्यय के रूप में 2000 रुपए दिए जाने का आदेश दिया गया है. साथ ही मौसाजी ऑटोकॉर्प को यह भी आदेशित किया गया है कि भविष्य में किसी भी उपभोक्ता के साथ इस प्रकार का अवरोधक व्यापारी व्यवहार नहीं करेगा.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 14/Jun/2023
🌐 वाटरफॉल में 2 गुटों में मारपीट, युवकों ने एक दूसरे को जमकर पीटा🌐
जानकारी के अनुसार, लिब्रा वाटरफॉल में आज अंबिकापुर के दो गुटों के लड़के भी मस्ती करने पहुंचे थे. जहां नहाने की जगह को लेकर दो गुटों में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के लोग पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा कर चुके थे. ऐसे में नहाने की बात को लेकर दोनों गुटों में पुरानी रंजिश की वजह से फिर लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि झगड़े में 1 नाबालिग और एक युवक को गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस घटना में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 14/Jun/2023
🌐 पूर्व केबिनेट मंत्री का निधन,CM भूपेश ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया🌐
रायगढ़ राजपरिवार के स्व महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र कुंवर भानूप्रताप सिंह का 90 वर्ष की उम्र में आज 14 जून को तकरीबन 12 बजकर 10 मिनट में रायपुर के निजी चिकित्सालय में दुखद निधन हो गया। वे कुछ दिनों से काफी अस्वस्थ थे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ राजपरिवार के स्वर्गीय महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र और अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री रहे कुंवर भानू प्रताप सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। कुंवर भानू प्रताप सिंह का आज रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुंवर भानू प्रताप सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 14/Jun/2023
🌐 सब्जी मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक…🌐
न्यायधानी के बुधवारी बाजार में आज तड़के सुबह भीषण आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि 55 से अधिक दुकानें व गुमटियां जलकर खाक हो गई। घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।बुधवारी बाजार में सालों पुराना सब्जी बाजार है, जहां व्यापारियों को अलग से जगह दी गई है।अलग-अलग चबूतरा बनाकर व्यापारियों ने गुमटीनुमा दुकानें बनाई है, जिसमें ऊपर से छप्पर के साथ बोरियों का छज्जा बनाया गया है। मंगलवार की तड़के 2.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मार्केट में आग लग गई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गय़ा। लेकिन तब तक पूरा बाजार जलकर खाक हो गया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी के नुकसान का अभी अनुमान नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 14/Jun/2023
🌐 शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐
प्रार्थिया एवं आरोपी का वर्ष 2016 से सम्पर्क में था, स्कुल में दोनो साथ ही पढते थे तब से गोविन्द इसके से शारिरीक सम्बन्ध बनाने के लिए जोर डालता था, मना करने पर भी इसे शादी का झासा देकर प्रार्थिया के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाता था और तथा शारिरीक शोषण करता था और शादी के बारे में बोलने पर उसने 5 अक्टूबर 2020 को प्रार्थीया के मांग में सिन्दुर लगाकर शादी की और भरोसा दिलाया, जब भी शादी के लिए बोलती थी तब आरोपी टाल मटोल करता था आरोपी वर्ष 2021 में नौकरी के लिए बाहर चला गया, अवकाश में जब भी घर आता तो पीड़िता गोविन्द को शादी के लिए बोलती थी तो मना कर्ता था और घर में आ जाता था और मना करने पर भी शारिरीक सम्बन्ध बनाता था अपने घर में भी बुला लेता और शारिरीक सम्बन्ध बनाने के लिए धमकी देता मारपीट करता, आरोपी द्वारा शादी नही करूंगा जो करना है कर लो तु मेरा कुछ नही बिगाड सकती कहकर धमकी दिया ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में 389/23 धारा 376 भा द वि 6 पास्को एक्ट के अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
⏩महिला पर घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी गोविंद कुमार धीवर पिता लक्ष्मी प्रसाद धीवर उम्र 24 वर्ष साकिन बनारी वार्ड क्र 15 थाना जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14/06/2023 को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राम कुमार जैन सउनि माधव सिंह, आरक्षक सोमश शर्मा, फिरत सिदार एवं थाना जांजगीर स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
पामगढ़ : 14/Jun/2023
🌐 रुपए की मांग कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार🌐
मृतिका राधिका कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी केसला थाना पामगढ़ की मृत्यु दिनांक 25.08.2022 को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मर्ग इंटीमेशन कायम जांच कार्यवाही में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक का सेवन करने से मृत्यु होना लेख किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों एवम स्वतंत्र सक्षियो का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति नरेश कश्यप हमेशा जुआ खेलने व शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर मृतिका जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 253/23 धारा 498ए,306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
➡️ महिला पर घटित अपराध की, प्रकरण को गंभीरता से देखते हुये आरोपी मृतिका के पति नरेश कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
➡️ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, स उ नि रामदुलार साहू, आरक्षक संदीप डहरिया,अनुज खरे,रोहित साहू,टिकेश्वर राठौर,सैनिक संतोष सिंह की सराहानीय भूमिका रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 13/Jun/2023
🌐 प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विद्यालयों का ग्रीष्म कालीन अवकाश बढ़ाया गया🌐
प्रदेश मे पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए माननीय मुख्य मंत्री ने ग्रीष्म कालीन अवकाश को 26 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष 16 जून से नए सत्र की शुरुआत होती है , लेकिन इस वर्ष वर्तमान में भीषण गर्मी , उमस और लू चलने के कारण स्कूल खुलने के तिथि में 10 दिनों की वृद्धि की गई है। अब प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विद्यालय 16 जून के बजाय 27 जून से खुलेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others