detail news only from Chhattishgarh ,dated: 14th September 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में 205 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत के 13 विभिन्न विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 19 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित 8 कार्यो का लोकार्पण एवं 185 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 5 कार्यों का शिलान्यास कार्य शामिल हैं।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान जिन कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 11 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से दो सड़क निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से तुरेकेला-हालाहुली मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, शिक्षा विभाग द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से बरभौना में हाईस्कूल भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 91 लाख रुपये की लागत से हमर लैब एवं ब्लड बैंक, आयुर्वेद विभाग द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से शासकीय आयुर्वेद औषधालय हेतु मुरा में नवीन भवन निर्माण तथा 16 लाख रुपये की लागत से शासकीय होम्योपैथी औषधालय हेतु हालाहुली में नवीन भवन निर्माण कार्य शामिल है।



शिलान्यास कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से खरसिया के छोटे मुड़पार में हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा 64 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से रेलवे ओव्हर ब्रिज एवं रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 120 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से खरसिया, रायगढ़ एवं पुसौर में 36 रेट्रोफिटिंग योजना, 129 सिंगल विलेज योजना एवं 01 सोलर योजना के कार्य शामिल है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG-TET 2022) के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तीन वेब लिंक के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर 18 सितम्बर को होनी है.बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 4 लाख 50 हजार लोगों ने आवेदन किया है. 18 सितम्बर को प्रदेश के सभी 28 जिला मुख्यालयों में बने केंद्रों पर इसकी परीक्षा होनी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होनी है. यह पेपर केवल प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के लिए होगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होनी है.

व्यापमं की ओर से जारी किए गए तीन वेब लिंक

http://slcm.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/

http://online.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/

http://exam.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/

********Advertisement********

इन स्टेप के जरिए करें डाउनलोड ( Download Admit Card CG TET 2022)



- ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं

- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जाएं

- सीजी टीईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

- अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें

- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें

- अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में विधायकों को वर्षों से मिल रहे अर्दली भत्ते की सुविधा खत्म कर दी गई है। हालांकि सरकार ने उनके वेतन-भत्ते में लगभग दोगुने का इजाफा किया है। अब विधायकों को एक लाख 60 हजार रुपए हर महीना मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भी वेतन भत्तों में बड़ी वृद्धि की गई है।

राज्य सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता और पेंशन संशोधन अधिनियम पारित कराया था। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद अब इसे राजपत्र में प्रकाशित करा दिया गया है। यानी 12 सितम्बर से बढ़ा हुआ वेतन-भत्ता लागू हो गया है। संशोधित कानून के मुताबिक विधायकों को हर महीने 20 हजार रुपए वेतन के तौर पर मिलने हैं। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के तौर पर 55 हजार रुपए मिलना है। हर महीने 10 हजार रुपया टेलीफोन भत्ता और 15 हजार रुपया चिकित्सा भत्ता के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा दो हजार रुपए प्रतिदिन की दर से दैनिक भत्ता भी तय है। यह रकम मिलकर एक लाख 60 हजार रुपए होती है। पहली बार इसमें अर्दली भत्ते को शामिल नहीं किया गया है।

अब तक विधायकों को 20 हजार रुपया वेतन के तौर पर, 30 हजार रुपया निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, पांच हजार रुपया टेलीफोन भत्ता, 10 हजार रुपया चिकित्सा भत्ता और 15 हजार रुपया महीने अर्दली भत्ता के तौर पर मिलता था। अब तक दैनिक भत्ता एक हजार रुपया महीने हुआ करता था। संसदीय सचिवों का वेतन-भत्ता एक लाख 75 हजार रुपया महीना कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं। इनमें से 13 लोग मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं। विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और एक नेता प्रतिपक्ष और 15 संसदीय सचिवों को मिलाकर 31 विधायक अलग वेतन समूह में शामिल हैं। इस विधेयक को विधानसभा में बिना किसी चर्चा के सर्वसम्मति से पारित करा लिया गया था।

********Advertisement********

विधानसभा अध्यक्ष को अब से एक लाख 96 हजार रुपया महीने का वेतन-भत्ता मिलेगा। अब तक अध्यक्ष का वेतन-भत्ता एक लाख 32 हजार रुपया महीना हुआ करता था। विधानसभा के उपाध्यक्ष को अब तक एक लाख 28 हजार रुपया महीने वेतन-भत्ता मिलता रहा। अब उन्हें एक लाख 81 हजार रुपया महीना वेतन-भत्ता मिलने लगेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष को अब हर महीने एक लाख 30 हजार रुपए की जगह एक लाख 91 हजार रुपया मिला करेगा

मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वेतन-भत्ते में वृद्धि की अधिसूचना सरकार 8 सितम्बर को ही प्रकाशित कर चुकी है। नई व्यवस्था में मुख्यमंत्री को वेतन-भत्ते के तौर पर दो लाख छह हजार रुपए महीना मिलेगा। अभी तक मुख्यमंत्री को एक लाख पांच हजार रुपया महीने मिलता था। मंत्रियाें का वेतन-भत्ता भी बढ़ाकर एक लाख 91 हजार रुपया कर दिया गया है। पहले यह एक लाख 30 हजार रुपया ही निर्धारित था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सी-मार्ट (छत्तीसगढ़-मार्ट) यानी की एक ऐसा बाजार जहां पर सभी प्रोड्क्टस एक ही छत के नीचे मिलने लगे हैं और यह उत्पाद किसी बड़े दुकानदार से नहीं बल्कि उन महिलाओं, शिल्पिकार, बुनकर, दस्तकर और अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योग से खरीदे जाएंगे जो गांव में तैयार किये जाते हैं। यह वह महिलाएं, संस्था हैं जो गांव में रहते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम कर रही है। सी-मार्ट का संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल विक्रय किया जा रहा है। सी-मार्ट द्वारा अब तक 16.80 लाख रुपये की समाग्री का विक्रय किया गया। जिसमें महिला स्व-सहायता समूह को 5.20 लाख की आमदनी हुई।

प्रदेश के कृषिमंत्री ने इस साल मई माह में जिले का पहला सी-मार्ट का लोकार्पण किया। यह सी-मार्ट बेमेतरा के हृदय स्थल डीईओ ऑफिस के पास संचालित है। जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण कामकाजी महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ही जिले में सी-मार्ट बनने से अब एक ही छत के नीचे राशन सहित विभिन्न स्थानीय उत्पाद बाजार से किफायती दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।

सी-मार्ट मील का पत्थर साबित-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने सी-मार्ट मील का पत्थर साबित हो रहा है। वर्तमान में अलग-अलग समूह की महिलाओं द्वारा गांवों में उत्पाद तैयार किये जाते हैं, जिन्हें हाट बाजार एवं आसपास के दुकानदारों को बेचकर मुनाफा कमाती हैं, लेकिन सी-मार्ट के खुलने से इन ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद को शहरों में आसानी से बेच सकेंगे और शहरों के अन्य दुकानदार भी यहां से सामान खरीद सकेंगे।

महिला समूहों को मिलेगी नई पहचान-पारंपरिक उत्पादकों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रेडिंग एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तार से महिला स्व सहायता समूहों को अवगत कराया जा रहा है। जिसके बारे में विभिन्न विभागों के समन्वय करते हुए उन्हें सिखाया जाएगा। इससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को नई पहचान मिलेगी और उनका गांव से निकलकर उत्पाद शहरों में आसानी से बिक सकेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सड़कों पर खुले में विचरण करने वाले मवेशी बैठे या घूमते पाये जाने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अन्तर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। यह चेतावनी कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा के दौरान दी। इस दौरान यह बात ध्यान में आया कि सड़कों पर मवेशी बैठे रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हाल ही में पड़ोसी जिले कबीरधाम के एक युवा पशुचिकित्सक की सहसपुर-लोहारा के पास महाराजपुर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इसका कारण सड़क पर मवेशी बैठे होने के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराया।

प्रदेश सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना अन्तर्गत गौठान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील किया है कि वे अपने पशुओं को खुले में न छोड़कर गौठान में भेजें, जिससे फसलों की सुरक्षा हो सके और सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। पशुपालाकों की आय में वृद्धि करने के लिए गोधन न्याय योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य पशुधन की खुली चराई पर रोक लगाकर खरीफ और रबी फसलों की सुरक्षा जैविक खाद की उपयोग को बढ़ावा देकर रसायनिक उर्वकों के उपयोग में कमी लाना है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर जाएंगे। वे इस दौरान बस्तर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे मेडिकल कॉलेज में आयोजित भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव 15 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे रायपुर से नियमित विमान द्वारा जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री शाम सवा चार बजे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर में भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। श्री सिंहदेव शाम छह बजे मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों की बैठक लेकर बस्तर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे रात साढ़े आठ बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

श्री सिंहदेव अगले दिन 16 सितम्बर को सवेरे साढ़े दस बजे जगदलपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। वे सवेरे साढ़े 11 बजे पत्रकार भवन में प्रेस-वार्ता को संबोधित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर ढाई बजे से

शाम चार बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिंहदेव शाम चार बजे चेम्बर भवन में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में शामिल होने के बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री अगले दिन 17 सितम्बर को सवेरे साढ़े दस बजे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे जगदलपुर से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 42 ट्रेनों को 18 दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंकशन (C) में रेल लाइन दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का काम किया जाएगा। वहीं संबलपुर रेल मंडल में भी लाइन दोहरीकरण का काम होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां



16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

115 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

115 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

115 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

21 एवं 28 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 सितंबर से 28 सितंबर तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 सितंबर से 29 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 30 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 से 30 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 सितंबर से 30 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 सितंबर 1 अक्टूबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 एवं 28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।

19 एवं 26 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20 एवं 27 सितंबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 एवं 28 सितंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को बलसाड से चलने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25 सितंबर और 2 अक्टूबर को पूरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पूरी से चलने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22 एवं 29 सितंबर को विशाखापट्नम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाडियां



115 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी–जबलपुर- कछपुरा जंक्शन-गोंदिया होकर चलेगी।

16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी।

17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।

18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं - प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी।

17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी।

20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं- चांडिल जंक्शन-टाटानगर होकर चलेगी।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के देवबहल-बरगढ़ रोड-बरपाली स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग का काम होगा। इसके चलते इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।



23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

22 सितंबर से 30 सितंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

22 सितंबर से 30 सितंबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जगदलपुर शहर में दलपत सागर के किनारे रिवर्स वेंडिंग मशीन का लोकार्पण ससदीय सचिव श्री रेखचंद जैन और महापौर श्रीमती सफीरा साहू द्वारा किया गया। इस रिवर्स वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की बोतलें और झिल्ली डालने पर कूपन निकलेगी, जिस पर बस्तर कॉफी तथा दलपत सागर के सामने स्थित पारस डेली नीड्स और चाहत डेली नीड्स में सामान खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा।

संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि स्वच्छता का अभियान लोगों के सहयोग के बिना साकार नहीं हो सकता। यह रिवर्स वेंडिंग मशीन स्वच्छता के प्रति लोगों की उदासीनता को खत्म करेगी, जिससे स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर शहर का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि जगदलपुर और चित्रकोट को रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाने के लिए चुना गया, जो बस्तर के लिए खुशी की बात है। प्लास्टिक कचरा अधिक निकलने वाले अन्य क्षेत्रों में भी यह मशीन लगाने का प्रयास किया जाएगा। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रिवर्स वेंडिंग मशीन से लोगों को प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प उपलब्ध हुआ है।

********Advertisement********

कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि हम सभी स्वच्छ स्थानों में रहना चाहते हैं। विदेशों में स्वच्छता देखने पर हमारी भी इच्छा होती है कि हमारा वातावरण भी ऐसा ही स्वच्छ हो। यह स्वच्छता सामाजिक सहभागिता से ही संभव है। आज बस्तर जिले के जगदलपुर और चित्रकोट में सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रिवर्स वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई है। इससे कचरा संग्रहण का कार्य सहजता से होगा और इसकी रिसाइकलिंग के कार्य से स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बड़े शहरों में उपलब्ध थीं, किंतु विधायक और महापौर की पहल से जगदलपुर में भी यह सुविधा उपलब्ध है।

सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन के प्रभज्योत सिंह सोढ़ी ने बताया कि प्लास्टिक बोतल और झिल्ली को डिस्पोज करने वाली यह पहली मशीन है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए इसके उपयोग को कम करने, इसके रिसाइकलिंग, पुनः उपयोग को आवश्यक बताया। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक श्री राज पटेल ने परिवर्तन कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर निगम की लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री यशवर्धन राव, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्र प्रमुख चिन्मय रथ सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विजुअल क्लीननेस ऑफ विलेज थीम कल गुरुवार 15 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के गांवों में श्रमदान से सामुदायिक स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों को भी सहयोग का आग्रह कर इस अभियान से जोड़ा जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर को ग्राम स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रमदान किया जाएगा। 16 सितम्बर को जनपद पंचायत स्तर पर प्रत्येक विकासखण्ड के ग्राम पंचायत में श्रमदान किया जाएगा। इसमें सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। 17 सितम्बर को जिला स्तर पर ग्राम खल्लारी के मंदिर परिसर, जनपद पंचायत बागबाहरा में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक साफ-सफाई, स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा।

पंचायत विभाग के साथ-साथ शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को गीला और सूखा कचरे को अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा कचरा निष्पादन के लिए कदम उठाए जायेंगे। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सफाई कर्मी प्लास्टिक आदि ठोस कचरे के निष्पादन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसका लाभ जल घर, तालाब आदि के आस-पास स्वच्छता व पौधारोपण, ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के बारे में बताया जाएगा। वहीं जूट व कपड़े की थैले के प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिले के सभी विभागीय कार्यालय अपने-अपने कार्यालय शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई करेंगे। सफाई के पूर्व तथा सफाई के बाद ग्रुप में फोटोग्राफ भी प्रेषित करेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर, जे.एम.चेरिटेबल ट्रस्ट जगदलपुर, एस पी एस एजुकेशन एंड चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौसर, सकल जैन समाज सुकमा एवम सकल जैन समाज जगदलपुर के साथ मिलकर जयपुर से पधारे 15 अनुभवी टेक्नीशियन द्वारा सुकमा में 13 से 17 सितंबर तक एवम 19 से 22 सितंबर तक जगदलपुर में दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित किया गया है। इस 9 दिवसीय शिविर में 1400 से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित होने की आशा है।

इस शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र निशुल्क वितरित किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगों एवम उनके परिजनों की रहने एवम खाने की व्यवस्था भी निशुल्क है।

कल मंगलवार 13 सितम्बर शिविर के पहले दिन सुकमा में 200 से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित हुए। शिविर के उदघाटन एवम लाभार्थियों की कुछ झलक।



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 14th September 2022

बलौदाबाजार : 14/Sep/2022

🌐 निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता,तहसील कार्यालय के बाबू को किया निलंबित🌐

कलेक्टर रजत बंसल ने आज राजस्व अधिकारियों को कड़ी सन्देश देते हुए पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी को निलंबित कर दिया गया है। 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी तहसील कार्यालय पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया था।

इस दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार पलारी के कोर्ट में कार्यरत हेमंतदास मानिकपुरी, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय पलारी द्वारा ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में आदेश पत्र ऑनलाईन जारी नहीं किया गया है और न हीं ऑफलाईन आदेश पत्र को अपलोड किया गया है।इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को 12 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार नियत किया निलंबन अवधि में मूलभुत नियमदृ53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Sep/2022

🌐 ट्रक चालक माल सहित पकड़ाया, उरला से हुआ था फरार 🌐

अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को चोरी का माल ले जाते हुए 1 आरोपी को ट्रक सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से लोहे का सामान स्क्रेब आदि बरामद किया गया है। रात्रि उरला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का लोहे का सामान स्क्रेब आदि ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीटी 9286 में भरकर सरोरा से सिंधानियॉ चौक की ओर आ रहा है, तथा चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक ढॅूढ़ रहा है। सूचना पर तत्काल उरला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहॅुची। मुखबीर द्वारा बताये गये ट्रक क्रमांक सीजी 04 बीटी 9286 को चेक करने पर ट्रक में भरा लोहे का सामान स्क्रैप आदि 16.360 टन वजनी कीमती लगभग 4,90,800 रू. एवं ट्रक को बरामद कर, आरोपी के विरूद्ध 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के तहत् इस्तगासा क्र. 20/22 तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 14.09.22 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Sep/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1135.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 14 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2249.9 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 523.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 862.7 मिमी, बलरामपुर में 849.3 मिमी, जशपुर में 898.4 मिमी, कोरिया में 786.5 मिमी, रायपुर में 809.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1047.3 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1067.9 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1294.4 मिमी, मुंगेली में 1168.5 मिमी, रायगढ़ में 1045.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1220.5 मिमी, कोरबा में 1081.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 971.8 मिमी, दुर्ग में 924.8 मिमी, कबीरधाम में 1006.9 मिमी, राजनांदगांव में 1126.0 मिमी, बालोद में 1218.0 मिमी, बेमेतरा में 659.6 मिमी, बस्तर में 1650.0 मिमी, कोण्डागांव में 1174.7 मिमी, कांकेर में 1444.8 मिमी, नारायणपुर में 1309.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1696.5 मिमी और सुकमा में 1389.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलरामपुर : 14/Sep/2022

🌐 बिना आवेदन शिक्षक स्कूल से थे गायब,प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी🌐

कलेक्टर विजय दयाराम ने विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल डौरा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्कूल में बच्चों से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, कलेक्टर ने स्कूल में दर्ज संख्या के अनुरूप उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य को स्कूल में बच्चों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक संचालक शिक्षा आशा रानी टोप्पो उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




पामगढ़ : 14/Sep/2022

🌐 शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार, थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही 🌐

पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 18.07.22 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कुरदा थाना चांपा निवासी रिंकू बरेठ जो सेना का जवान है उससे जान पहचान माह अप्रैल 2021 में हुई थी। रिंकु बरेठ द्वारा पीड़िता से जान पहचान बढ़ाकर शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता द्वारा रिंकु बरेठ को शादी करने के लिए बोलने पर उसके द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया तब पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रिंकु बरेठ के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 293/2022 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी जवान को अपने विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर गिरफ्तारी के डर से अपने युनिट भाग गया था। आरोपी जवान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके यूनिट पंचकूला भेजी गई थी जहॉ जाने पर पता चला कि आरोपी प्रशिक्षण पर अन्य स्थान गया हुआ था तब आरोपी जवान के सम्बंधित यूनिट में पत्राचार किया गया तब आरोपी रिंकू बरेठ को उसके यूनिट के सीनियर ऑफिसर द्वारा निर्देशित करने एवं गिरफ्तारी के डर से आरोपी जवान थाना पामगढ़ उपस्थित हुआ जिसे दिनाँक 14.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




खरसिया : 14/Sep/2022

🌐 राज्य का पहला सिविल अस्पताल जहाँ मिलेगी ब्लड बैंक की सुविधा🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक का आज शुभारंभ किया। सिविल अस्पताल खरसिया प्रदेश का पहला सिविल अस्पताल होगा जहां ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ब्लड की समस्या एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां अत्याधुनिक हमर लैब का शुभारंभ भी किया। जहां सीबीसी, एचबी 1सी, इलेक्ट्रॉनिक ई एसआर, बायो कैमिस्ट्री, यूरिन एनालाइजर, ट्रू नॉट (टी.बी. जांच) जैसे सुविधाएं स्थानीय सिविल अस्पताल में लोगों को मिल पाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ब्लड बैंक के शुभारंभ के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों और उनके अभिभावकों से मिले। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के देखभाल के बारे में जानकारी ली। अभिभावकों ने बताया कि यहां बच्चे की बेहतर देखभाल की जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को सुपोषण आहार भी प्रदान किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




धरमजयगढ़ : 14/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ऊँ.अमृतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत ग्राम छाल (वृंदावन) स्थित "ऊँ अमृतेश्वर" महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर की। उन्होंने ऊँ अमृतेश्वर महादेव की विधिवत जल अभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर परिसर में धार्मिक एवं आयुर्वेदिक महत्व के लाल चंदन के पौधा लगाया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 14/Sep/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम को दी जन्म दिन की बधाई🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज खरसिया में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने केक काटकर डॉ टेकाम का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदर दास भी उपस्थित थे।इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुंदर दास भी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 14/Sep/2022

🌐 ऊर्जा विभाग की वितरण सुधार समिति की बैठक सम्पन्न🌐

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत वितरण सुधार समिति (डीआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधोसंरचना के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में केन्द्र सरकार के रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम योजना के तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 14/Sep/2022

🌐 गृह विभाग की सीसीटीएनएस की अपेक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न🌐

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से गृह विभाग की सीसीटीएनएस की अपेक्स कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ में क्राइम और क्रिमिनल टेªकिंग नेटवर्क सिस्टम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा फॉरेंसिक, कोर्ट, अभियोजन एवं जेल को डिजिटल प्लेटफार्म के लिए विकसित किए गए एप्लीकेशन के संबंध एवं सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., सचिव गृह श्री धनंजय देवांगन सहित गृह विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page