🌐 निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितता,तहसील कार्यालय के बाबू को किया निलंबित🌐
कलेक्टर रजत बंसल ने आज राजस्व अधिकारियों को कड़ी सन्देश देते हुए पलारी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 हेमंतदास मानिकपुरी को निलंबित कर दिया गया है। 9 सितंबर को कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी तहसील कार्यालय पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया था।
इस दौरान न्यायालय नायब तहसीलदार पलारी के कोर्ट में कार्यरत हेमंतदास मानिकपुरी, सहायक ग्रेड-03, तहसील कार्यालय पलारी द्वारा ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में आदेश पत्र ऑनलाईन जारी नहीं किया गया है और न हीं ऑफलाईन आदेश पत्र को अपलोड किया गया है।इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को 12 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलौदाबाजार नियत किया निलंबन अवधि में मूलभुत नियमदृ53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 ट्रक चालक माल सहित पकड़ाया, उरला से हुआ था फरार 🌐
अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को चोरी का माल ले जाते हुए 1 आरोपी को ट्रक सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से लोहे का सामान स्क्रेब आदि बरामद किया गया है।
रात्रि उरला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का लोहे का सामान स्क्रेब आदि ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीटी 9286 में भरकर सरोरा से सिंधानियॉ चौक की ओर आ रहा है, तथा चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक ढॅूढ़ रहा है। सूचना पर तत्काल उरला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहॅुची। मुखबीर द्वारा बताये गये ट्रक क्रमांक सीजी 04 बीटी 9286 को चेक करने पर ट्रक में भरा लोहे का सामान स्क्रैप आदि 16.360 टन वजनी कीमती लगभग 4,90,800 रू. एवं ट्रक को बरामद कर, आरोपी के विरूद्ध 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के तहत् इस्तगासा क्र. 20/22 तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 14.09.22 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1135.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 14 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2249.9 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 523.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 862.7 मिमी, बलरामपुर में 849.3 मिमी, जशपुर में 898.4 मिमी, कोरिया में 786.5 मिमी, रायपुर में 809.3 मिमी, बलौदाबाजार में 1047.3 मिमी, गरियाबंद में 1134.9 मिमी, महासमुंद में 1067.9 मिमी, धमतरी में 1189.8 मिमी, बिलासपुर में 1294.4 मिमी, मुंगेली में 1168.5 मिमी, रायगढ़ में 1045.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1220.5 मिमी, कोरबा में 1081.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 971.8 मिमी, दुर्ग में 924.8 मिमी, कबीरधाम में 1006.9 मिमी, राजनांदगांव में 1126.0 मिमी, बालोद में 1218.0 मिमी, बेमेतरा में 659.6 मिमी, बस्तर में 1650.0 मिमी, कोण्डागांव में 1174.7 मिमी, कांकेर में 1444.8 मिमी, नारायणपुर में 1309.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1696.5 मिमी और सुकमा में 1389.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बिना आवेदन शिक्षक स्कूल से थे गायब,प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी🌐
कलेक्टर विजय दयाराम ने विकासखण्ड बलरामपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल डौरा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्कूल में बच्चों से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, कलेक्टर ने स्कूल में दर्ज संख्या के अनुरूप उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य को स्कूल में बच्चों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक संचालक शिक्षा आशा रानी टोप्पो उपस्थित रहे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page