बच्चे ही सही मायने में भावी राष्ट्र निर्माता हैं। उनका लालन पालन, शिक्षा दीक्षा बड़े ही ध्यान पूर्वक करना चाहिये । बचपन में जो सीखते हैं वो जीवनभर काम आता है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं । उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। आप लोग खूब पढ़िये, खूब खेलिये और समय का सदुपयोग करिये । कार्यक्रम की खासबात रही कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चों द्वारा ही किया गया ।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘सुग्घर पढ़वैया’ और ‘लइका मन के गोठ’ पुस्तकों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं गीत तथा कराटे का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चार प्रतिभाशाली बच्चों राकेश कुमार, संजना बांधे, दीपिका ठाकुर तथा विद्या राजपूत को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है तथा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। भविष्य में इसके और बेहतर परिणाम आएंगे।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव एवं श्री विकास उपाध्याय, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं राज्य के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने सराहा-कार्यक्रम में कांकेर जिले के भानवेड़ा की कक्षा 11वीं की दिव्यांग छात्रा सुश्री भावना साहू द्वारा पैरों से बनायी ड्राईंग को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी सराहा। भावना ने जल ही जीवन की थीम पर पानी के सदुपयोग का संदेश दिया।
स्कूली बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी-बाल दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी भी लगायी। प्रदर्शनी में बालवाड़ी के माध्यम से बच्चों को सिखाना, बहुमुखी प्रतिभाशाली बच्चों का प्रस्तुतीकरण, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, बच्चों द्वारा कुशल वाचन, मौखिक गणित का प्रदर्शन, खिलौनों से सीखना, अंगना में सीखना, व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों द्वारा तैयार सामग्री प्रदर्शन, विभिन्न कौशल में दक्ष कुशल बच्चों का प्रस्तुतीकरण, गणित एवं विज्ञान क्लब के माध्यम से गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना अंतर्गत अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूलों के बच्चों द्वारा स्कूल में की जा रही गतिविधियों का प्रदर्शन, शारीरिक विकास आत्मरक्षा के लिए बालिकाओं का प्रदर्शन, स्थानीय भाषा में शिक्षा एवं संविधान से परिचय आदि विषयों के स्टाल लगाए गए हैं तथा स्टालों का नेतृत्व भी बच्चों द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री मितान योजना जनता का पैसा, समय और श्रम की बचत कर रही है। इस योजना ने सरकारी कार्यालयों से जनता के घर की दूरी मिटा दी है। जिन सरकारी दस्तावेजों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, अब वही दस्तावेज उन्हें घर बैठे उपलब्ध हो रहे हैैं। मितानों ने अब तक 14 हजार से अधिक दस्ततावेज लोगों को घर पहुंचाकर उपलब्ध कराए हैं।
लागों को घर पहुंच शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक मई 2022 से मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना सरकार और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम कर रही है। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके अभी प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में 13 प्रकार की राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग से जुड़ी सेवाएं ली जा सकती हैं। इन सेवाओं में मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज की नकल, डिजिटलाइज्ड भूमि रिकॉर्ड, मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र में सुधार शामिल है।
भविष्य में 100 सेवाएं कराई जाएंगी उपलब्ध
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए निर्णय लिया है कि भविष्य में योजना से मिलने वाली सेवाओं का विस्तार करके 13 से बढ़ाकर 100 सेवाएं घर बैठे जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना का केवल 14 नगर निगम क्षेत्रों में ही नहीं सभी नगरीय निकायों तक विस्तार किया जाएगा।
********Advertisement********
अब घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड भी अब घर बैठे बनवाया जा सकेगा। इस सुविधा की घोषणा राज्योत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अप्वांइंटमेंट बुक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा दी गई नियत तिथि एवं समय अनुसार बच्चे का आधार पंजीकरण के लिए मितान घर आएंगे। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आवेदक द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ’नेहरू का भारत डॉटकॉम’ वेबसाईट का किया लोकार्पण,पंडित नेहरू के विचारों और उनके ’आइडिया ऑफ इंडिया’ को जन-जन तक पहुंचाने तैयार की गई है वेबसाईट
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर उनके विचारों, व्यक्तित्व और कृतित्व पर ’नेहरू का भारत डॉट कॉम http://nehrukabharat.com वेबसाईट का लोकार्पण किया।इस वेबसाईट में पंडित नेहरू, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम पर सत्य और तथ्यात्मक जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस वेबसाईट का उद्देश्य आम जनता तक सत्य और तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों के मध्य प्रेम, सौहार्द्र, समरसता, भाईचारा और आपसी विश्वास कायम करना है।
गौरतलब है कि पंडित नेहरू के विचारों और उनके ’आइडिया ऑफ इंडिया’ से आम जनता को परिचित कराने और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ’पॉलिसी एनालिसिस, रिसर्च एंड नॉलेज फाउंडेशन’ (पार्क फाउंडेशन) द्वारा यह वेबसाइट तैयार कराई गई है, इसके अंतर्गत डिजिटल पाक्षिक बुलेटिन भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, पार्क फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री उमा प्रकाश ओझा, सचिव श्री जीवेश चौबे, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री गौतम बंधोपाध्याय, श्री पवन चन्द्राकर और श्री हरजीत जुनेजा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के विचारों को जन-जन तक पहंुचाने के पार्क फाउण्डेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए फाउण्डेशन के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
********Advertisement********
वेबसाईट में देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वप्नदृष्टा पंडित जवाहर लाल नेहरू का “आइडिया ऑफ इंडिया” जिसमें उनकी वैश्विक समझ, विश्व बन्धुत्व, मानवतावादी दृष्टि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और धर्मनिरपेक्ष सोच के साथ साथ समावेशी विचारधारा, उनके प्रगतिशील विचार समाहित हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू का मानवतावाद, हमारे समाज में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने के बारे में उनकी गहरी चिंता, उनके धर्मनिरपेक्षता के प्रति समर्पण और हमारे देश में लोकतंत्र के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनकी प्रासंगिकता निरंतर बनी हुई है। समाज को आधुनिक तर्कसम्मत बनाने के लिए वैज्ञानिक सोच, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र की प्रक्रियाओं द्वारा निर्धारित अनिवार्यताओं पर विस्तार से काम करना होगा। ’नेहरू का भारत डॉटकॉम’ वेबसाईट की इन विचारों से आम जनता को अवगत कराने में प्रभावी भूमिका होगी।
इस वेबसाइट का उद्देश्य पंडित नेहरू, देश के स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम की सत्य एवं तथ्यात्मक जानकारियों से आमजन को अवगत कराना, समाज में प्रेम, सौहार्द्र, सामाजिक समरसता और आपसी विश्वास कायम करना। पंडित नेहरू के ’आइडिया ऑफ इंडिया’ और संविधानवाद का संरक्षण करना है।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें ओवरऑल परफॉर्मेंस पर 20 स्कूलों को और उप-श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छह स्कूलों को सम्मानित किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है। विद्यालयों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी बालक, पालक और स्कूल प्रशासन की होती है। जिन स्कूलों में इन तीनों की एक समान सहभागिता होती है, वहां चारो तरफ स्वच्छता व हरियाली विद्यमान होती है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई कोई एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि ये घर, समाज, समुदाय और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें स्वच्छता के महत्व और फायदों को समझना चाहिए। स्वच्छता की कमी से खतरनाक संक्रमित रोग एवं जानलेवा बीमारियां फैलती है। स्वच्छता को हमें अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।
डॉ. टेकाम ने कहा कि प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि बिलासपुर जिले के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी तखतपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार के लिए देश भर के 39 स्कूलों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है। डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 55,217 स्कूलों सहित देश भर के लगभग आठ लाख स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021-22 में भाग लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में अधिकतम स्कूल भागीदारी के लिए 97.7 प्रतिशत आवेदन जमा करने के रिकॉर्ड के साथ देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
********Advertisement********
प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि यह पुरस्कार दो श्रेणियों में दिया जाता है, जिसमें सभी उप-श्रेणियों (कुल स्कोर) में समग्र प्रदर्शन और प्रत्येक उप-श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अर्थात पानी, शौचालय, धुलाई, संचालन रख-रखाव, क्षमता निर्माण और व्यवहार परिवर्तन और कोविड-19 की तैयारी के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता के लिए जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर और संकुल स्तर पर स्वच्छता की प्रतियोगिता होनी चाहिए। जिससे अगले वर्ष और अधिक बेहतर परिणाम मिलेंगे। कार्यक्रम को यूनिसेफ के राज्य प्रमुख श्री जाब जकारिया ने भी सम्बोधित किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम द्वारा कार्यक्रम में ओवरऑल परफॉर्मेंस पर 20 स्कूलों को सम्मानित किया गया। इनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रावन जिला बलौदाबाजार, सेंट जेवियर्स पी.एस.राजपुर जिला बलरामपुर, शासकीय उच्च विद्यालय पाली और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी जिला बिलासपुर, शासकीय शिव सिंह वर्मा बालिका हायर सेकंडरी स्कूल धमतरी, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोटिया और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुम्हारी जिला दुर्ग शामिल हैं। इसके साथ ही जशपुर जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक शाला दुलदुला, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, शासकीय उच्च प्राथमिक बासनताला जशपुर, सेंट मैरी इएमएस, कुनकुरी, डीएवी पब्लिक स्कूल, कंडोरा, कवर्धा जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक परसवारा और शासकीय उच्च प्राथमिक भगतपुर, कोरिया जिले की किड्स कैंपस पब्लिक स्कूल, हीरागिरी हल्दीबाड़ी, महासमुंद जिले की शासकीय उच्च प्राथमिक कासेकेरा और जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली, रायगढ़ जिले की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रायकेरा, रायपुर जिले की बीपी पुजारी उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजातालाब और द ग्रेट इंडिया स्कूल आरंग शामिल हैं।
इसी प्रकार उप-श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छह स्कूलों को सम्मानित किया गया। इनमें धमतरी जिले में कुरूद के ग्राम दर्रा का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग जिले का केपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल और बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल, कोरिया जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा, महासमुंद जिले का केंद्रीय विद्यालय और राजधानी रायपुर माना कैम्प स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल है।
कार्यक्रम में एससीईआरटी के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा श्री संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल. ठाकुर सहित संबंधित विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं छात्र भी उपस्थित थे।
न्यूमोनिया से बचाव के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से न्यूमोनिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय की एमसीएच बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, जिसे “सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज न्यूमोनिया सक्सेसफुली यानी ‘सांस’” नाम दिया गया है। यह अभियान 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से न्यूमोनिया के कारण, लक्षण तथा इसके उपचार के उपायों का प्रचार किया जाएगा तथा बच्चों को न्यूमोकोकल कान्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) लगवाने पर जोर दिया जाएगा।
न्यूमोनिया,सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है जो ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करती है जिसमें फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है। न्यूमोनिया संक्रमण होने पर लंग्स में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है। न्यूमोनिया वायरस, बैक्टीरिया और कवक सहित कई संक्रामक वाहकों की वजह से होता है। वहीं अगर संक्रमण के शुरुआती समय में ही उपचार शुरू किया जाए या समय पर टीकाकरण कराया जाए तो इस रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है।
न्यूमोनिया से बचाव हेतु इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 नवंबर को विश्व न्यूमोनिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जेपी मेश्राम के मार्गदर्शन में आयोजित विश्व न्यूमोनिया दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग अरुण वोरा थे। वहीं महापौर धीरज बाकलीवाल ने अध्यक्षता की। निमोनिया दिवस के मौके पर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में न्यूमोनिया की रोकथाम (सुदृढ़ पोषण स्वच्छता द्वारा), जल्द से जल्द न्यूमोनिया की पहचान व उपचार हेतु चिकित्सीय परामर्श की जानकारी दी गई। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. वायके शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश मल्होत्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. हेमंत साहू व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. समीत प्रसाद राज ने सेवाएं दी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया ‘‘न्यूमोनिया एक संक्रामक बीमारी है।
********Advertisement********
ठंड का मौसम न्यूमोनिया के संक्रमण की गंभीरता को बढ़ा सकता है इसलिए शिशुओं की विशेष देखभाल जरूरी है। आमतौर पर न्यूमोनिया का संक्रमण दो से पांच साल के बच्चों को जल्दी प्रभावित करता है, लेकिन कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग तथा बुजुर्ग भी इससे ग्रसित हो सकते हैं। बच्चों को होने वाले न्यूमोनिया को टीकाकरण से रोका जा सकता है। बच्चों को न्यूमोकोकल कान्जुगेट वैक्सीन यानी पीसीवी का टीका 6 सप्ताह, 14 सप्ताह एवं 9 वें महीने पर लगाने होते हैं। इस टीके को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों में आवश्यक टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। पीसीवी का टीका बच्चों को न्यूमोनिया से बचाने में काफी असरदार है। इसलिए समय पर बच्चे का टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।
आगे उन्होंने बतायाः “आगामी 28 फरवरी तक चलाए जा रहे सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज न्यूमोनिया सक्सेसफुली यानी ‘सांस’ अभियान के अंतर्गत स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जिले के सभी क्षेत्र में घर-घर तक न्यूमोनिया से बचाव के आवश्यक उपायों तथा पीसीवी टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी जाएगी।” ‘सांस’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला के आईडीएसपी नोडल डॉ.आरके खंडेलवाल, जिला ब्लड बैंक नोडल डॉ. संजय कुमार जांगड़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे, आरएमएमसीएच कंसलटेंट डॉ. रश्मि भोसले एवं टीकाकरण कार्यक्रम के स्टाफ उपस्थित थे।
न्यूमोनिया के लक्षण
आमतौर पर सर्दी, जुकाम से होती है। जब फेफड़ों में संक्रमण तेजी से बढ़ने लगता है, तेज बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ होती है। सीने में दर्द की शिकायत होती है। कम उम्र के बच्चों को बुखार नहीं आता लेकिन खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आज से आगाज हो गया है। इस बार मेले की थीम ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल" पर आधारित छत्तीसगढ़ के पवेलियन को भी सजाया गया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक (सीएसआईडीसी) श्री सारांश मित्तर ने छत्तीसगढ़ के पवेलियन का उद्घाटन किया।
14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं। मेले में सभी राज्य अपनी प्रगति के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार अपने औद्योगिक, कृषि और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
इस साल हॉल नंबर 2 फर्स्ट फ्लोर पर छत्तीसगढ़ का पवेलियन बनाया गया है। 300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टाल लगाए गए हैं। ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल" की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, 21 नवंबर को राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा, जहां प्रदेश की समृद्ध लोक कला और संस्कृति का लोक कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
********Advertisement********
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया। आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस मेले में अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी।
इस बार मेला 73 हजार वर्ग मीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हाल में आयोजित किया गया है, जो काफी खूबसूरत है। इस बार देशी-विदेशी तीन हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पार्टनर स्टेट जहां बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र है वहीं फोकस स्टेट उत्तर प्रदेश व केरल है। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले में शुरुआती पांच दिन यानि व्यापारी दर्शकों के लिए जबकि बाकी नौ दिन आम जनता के लिए रहेंगे।
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेट्स रन के तत्वाधान हर साल की तर्ज़ पर ‘दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन‘ का आयोजन तीन हज़ार से ज्यादा धावकों के साथ नया रायपुर में किया गया। यह लेट्स रन के अंतर्गत आयोजित हुई वार्षिक मैराथन का सातवां संकरण है। यह हर साल की तरह छह कि.मी, दस कि.मी, 21 कि.मी मैराथन के आयोजन के अलावा मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 कि.मी की फुल मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन नया रायपुर में आयोजित हुई और विशाल जन समूह ने इसमें भाग लिया। लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं, जिन्हे दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं। इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं, जो साल में तीन-चार बड़े-छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं।
दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं, इस बार बैगा समुदाय की महिलाओं में प्रचलित गोदना कला को मैराथन में धावकों के सामने लाया गया। मेराथन के आयोजक डॉक्टर विनय तिवारी ने बताया प्रचलित मान्यता के अनुसार गोदना एक बैगा महिला का वह गहना हैं, जो मृत्यु पर्यन्त उनके साथ रहता हैं और दौड़ना भी धावकों के लिए कुछ ऐसा ही एहसास हैं।
यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से। इस आयोजन में भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक हुए। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल ने भी इस आयोजन मैं अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दिखाई एवं सभी धावकों का भरपूर मनोबल बढ़ाया। कोऑर्डिनेटर श्री सुनील अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार प्रकट किया उनके योगदान के लिए खासकर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल , छत्तीसगढ़ बिजली विभाग , रायपुर नगर निगम, नया रायपुर डेवलपमेंट एटोरिटी, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे, निगम प्रमुख श्री मयंक चर्तुवेदी, हस्त शिल्प बोर्ड के प्रमुख श्री अरूण प्रसाद , रेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड जी सहित लोगों का आभार जताया। इसके अलावा श्री नारायणा हॉस्पिटल और कई प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने भी मैराथन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।
********Advertisement********
ये रहे विजेता-
मैराथन के विजेता इस प्रकार रहे 42 कि.मी सुरेश कुमार साहू प्रथम, योगेंद्र कुमार द्वितीय एवं किशनलाल कोसरिया तृतीय। 21 कि.मी (आयु 16-50 साल वर्ग) युदिष्ठिर साहू प्रथम, ईश्वर प्रसाद सिन्हा द्वितीय एवं दिनेश कुमार राउत तृतीय, 21 कि.मी (आयु 50$ साल वर्ग) गोराचंद्र महापात्र प्रथम, भूपेंद्र कुमार हरदेल द्वितीय एवं घनश्याम लाल साहू तृतीय, 10 कि.मी में पुरुषों (50$) के विजेता रहे गुलजारी लाल चंद्रा, (16-50 आयु) के विजेता रहे विजेंद्र कुमार एवं महिलाओं मैं विजेता रही गीतांजलि साहू।
आयोजन में विजेताओं के लिए 3.2 लाख रुपए रुपए बतौर पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। इस दौड़ को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस ¼AIMS½ और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स ¼IAAF½ ने सर्टिफाई किया है। इस आयोजन का अगला संस्करण 17 दिसंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया है।
पटवारियों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों एवं राजस्व विभाग के कामकाज में कसावट लाने के लंबे अरसे से जमे 23 पटवारियों का हुआ स्थानांतरण,13 नये पटवारियों को दी गयी नई पदस्थापना
पटवारियों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों एवं राजस्व विभाग के कामकाज में कसावट लाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर रजत बंसल ने लंबे अरसे से एक ही तहसील में जमे 23 पटवारियों का स्थानंतरण दूसरे तहसील में की गयी है। यह पहला मौका है जब पटवारियों का स्थानंतरण जिले में ही तहसील के अंर्तगत न करके दूसरे तहसील में कर दी गयी है। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 13 पटवारियों पर कलेक्टर ने विश्वास जताते हुए नई पदस्थापना दी है। 23 ट्रांसफर हुए पटवारियों मेंमहेन्द्र धु्रव अर्जुनी, फणीभुषण बांधे बार, सुरेन्द्र सिंह कोट,करमसिंह बरिहा टोपा, नेहा धाकड़े मोपर, संतोष यादव गिधपुरी,राजीव तिवारी मुढ़पार, सी.एम.सहारे बम्हनी,खिलेश्वर पुरेना अमलीडीह, उत्सव जायसवाल कोट, कंचन जायसवाल अमोदी, विनय कुमार डहरवाल मुढ़पार, आशीष श्रीवास्तव खैरा, कौशिल्या साहू देवरीकला, भावेश वर्मा चरौदा, कोमलचंद कोसले लकड़िया, अजय कुमार प्रभाकर बिटकुली,शंकर बांधे तुलसी, युगल किशोर वर्मा गणेशपुर, मिलन कोसले चौरेंगा, रसपाल सिंह जरौद, अशोक मृचण्डे चंदेरी, रूपाली साहू गिर्रा नाम शामिल है।
उक्त स्थानंतरण आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के चलते एवं 3 वर्षों से जमे एक ही स्थान पर उनके स्थानंतरण करनें के आदेश के चलते किया गया है। इसी तरह 13 पटवारी जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गयी है उनमें स्वाति साहू कुकुरदी,पंकज चंद्रा कोरदा, प्रशांत साहू खरतोरा,ऋतु यादव फरहदा, महेन्द्र कुमार कोनी, रजत कुमार वर्मा तिल्दा, युगराजेश्वर केशला, नरेन्द्र कुमार घृतलहरे मोपका, भेखराज साहू बनसांकरा,बलराम साहू हरिनभट्ठा,ममता पुरेना खम्हरिया, भुपेन्द्र कुमार अर्जुनी, राहुल बरपाली शामिल है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 14th Novmber 2022
रायपुर : 14/Nov/2022
🌐 जी एस टी बार एसोसिएशन के द्वारा वाणिज्यक कर कार्यालय में वाहन चालकों को कैरम बोर्ड भेंट किया गया🌐
आज रायपुर जी एस टी बार एसोसिएशन के द्वारा आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री दीपक पुजारा जी के नेतृत्व में और अध्यक्ष महोदय श्री आलोक अग्रवाल जी की परिकल्पना को साकार करते हुए बाल आश्रम, कचहरी चौक, रायपुर में 2 कैरम बोर्ड एवम वाणिज्यक कर कार्यालय में वाहन चालकों को 1 कैरम बोर्ड भेंट किया गया, इस अवसर पर बार के सचिव श्री भाविक शाह जी, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश अवधिया जी एवम श्री संजय वालगुंजे जी भी उपस्थित थे l
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जशपुर : 14/Nov/2022
🌐 मोहन भागवत ने किया दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण🌐
RSS चीफ मोहन भागवत ने दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया।जूदेव आदिवासियों के बीच घरवापसी (ईसाई बने आदिवासियों को हिंदू बनाने) का चेहरा (Ghar Wapasi campaigner) रहे हैं। वह उन आदिवासियों के पैर धोकर हिंदू धर्म में परिवर्तित कराते थे, जिन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था। जूदेव ईसाई धर्मांतरण को विदेशी षडयंत्र मानते थे। 2009 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले के अखरार गांव में कहा था, “मैं बहुत यात्राएं की हैं। मैं कई देशों में मिशनरियों द्वारा अपनाई गई रणनीति को जानता हूं। यह सिर्फ धर्मांतरण नहीं है, यह देश के चरित्र को बदलने की ओर ले जाएगा। हिंदू मंदिरों के पास क्रॉस आ गया है। क्या हम वेटिकन में कहीं भी हनुमान मंदिर का निर्माण कर पाएंगे? मैं ईसाइयों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन केवल धर्मांतरण के खिलाफ हूं। मैंने खुद रांची के एक ईसाई संस्थान में पढ़ाई की है।”
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 14/Nov/2022
🌐 शिवमहापुराण कथा में निकला सांप🌐
रायपुर में रविवार को हुए शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में सांप घुस आया। भीड़ के बीच बल खाते काले नाग को देखकर कोई डर रहा था तो कोई हैरान था। लोगों ने इसे नाग देवता बताकर पूजना शुरू कर दिया। एक शख्स ने सांप की पूंछ को पकड़ लिया, तो भागकर कुछ महिलाएं और युवतियां करीब आईं और सांप काे छूकर प्रणाम करने लगीं।लोगों की भीड़ में सांप भी कभी दाएं जा रहा था तो कभी बाएं। लोग जय हो नागदेवता का नारा लगाने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है। कुछ श्रद्धालुओं ने इसे अलौकिक घटना बता दिया। लोग सांप के आने को चमत्कार से जोड़कर देखने लगे। उसे पूजने लगे। हालांकि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बाद में सांप को पूंछ से पकड़ा और कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर खुली जगह पर छोड़ दिया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
भिलाई : 14/Nov/2022
🌐 तेज रफ्तार ट्रेलर ने कवि को रौंदा, मौके पर मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस🌐
एक दर्दनाक सड़क हादसे में कवि की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कुटी सवार कवि को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कुटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कवि के ऊपर से ट्रेलर का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में छावनी थाना पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खुर्सीपार निवासी निजामुद्दीन राही पेशे कवि है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Nov/2022
🌐 छत्तीसगढ़ कैडर के IAS गौरव द्विवेदी बने प्रसार भारती के सीईओ🌐
छत्तीसगढ़ कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रसार भारती का सीईओ नियुक्त किया है. वर्तमान में केंद्र में सूचना विभाग और आईटी विभाग का भी काम देख रहे गौरव द्विवेदी शशि शेखर वेम्पति का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिलेक्शन कमेटी की सिफारिशों के बाद राष्ट्रपति ने गौरव द्विवेदी को पांच साल के लिए प्रसार भारती का सीईओ नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रभावी मानी जाएगी. उप राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली कमेटी प्रसार भारती के सीईओ की नियुक्ति करती है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 14/Nov/2022
🌐 बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने एक साथ 52 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया🌐
बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने एक साथ 52 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है। इनमें 30 कॉन्स्टेबल और 22 हेड कॉन्स्टेबल शामिल है। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस आदेश में खास बात ये है कि जितने भी प्रधान आरक्षक हैं। वे सभी रक्षित केंद्र में थे। अब उन्हें जिले के अलग-अलग थानों और चौकी में पोस्टिंग दी गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 14/Nov/2022
🌐 जंगल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, दुष्कर्म के आरोप में युवक गया जेल 🌐
थाना चक्रधरनगर में युवती द्वारा ग्राम भगोरा के विकास गुप्ता द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पिछले 5-6 वर्षों से शारीरिक शोषण करने का लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित युवती अपने आवेदन तथा महिला पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताई कि कॉलेज में पढ़ने के दौरान विकास गुप्ता से परिचय हुआ था। पीड़ित युवती द्वारा थाना चक्रधरनगर में घटना को लेकर आवेदन दिए जाने पर अपराध दर्ज कर दुष्कर्म के आरोप में विकास गुप्ता (22 साल) तथा उसके पिता राम भूषण गुप्ता (47 साल) और बड़े भाई मुकेश गुप्ता (25 साल) को विकास गुप्ता को भगाने की साजिश रचने और युवती को धमकी देने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक संतरा चौहान एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 14/Nov/2022
🌐 रायपुर निगम में जोन कमिश्नरों का हुआ तबादला🌐
नगर निगम रायपुर के 3 जोन कमिश्नरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। नगर निगम जोन क्रमांक 1 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा को जोन 4, जोन 4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव को जोन 8 एवं जोन 8 के कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर को जोन क्रमांक 1 में जोन कमिश्नर के रूप में पदस्थ किय गया है। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 14/Nov/2022
🌐 छेड़खानी करने वाले 01 आरोपी चढ़ा जांजगीर पुलिस के हत्थे 🌐
थाना जांजगीर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थियां अपने घर में टीवी देख रही थी उसी समय आरोपी रोहित साहू प्रार्थियां के घर पानी पीने के बहाने घुसकर पीड़िता से छेड़खानी किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित साहू निवासी लछनपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 828/2022 धारा 354 भादवि कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी रोहित साहू उम्र 38 वर्ष निवासी लछनपुर को दिनांक 14.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. जगदीश अजय, आरक्षक दिलीप सिंह एवं सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 14/Nov/2022
🌐 06 जुआड़ियों को थाना चांपा पुलिस ने दबोचा ⏺️ जुआड़ियों के कब्जे एवं फड़ से 6100 रूपये किया गया बरामद🌐
थाना चांपा क्षेत्र के मोची मोहल्ला में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ राजू उर्फ उपेश देवांगन, सौरभदास, विष्णु महंत, जिरत यादव, प्रेमदास महंत एवं हेमनाथ देवांगन जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे एवं फड़ से 6100 रूपये बरामद किया गया। जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ी राजु उर्फ उपेश देवांगन उम्र 37 वर्ष, सौरभ दास उम्र 19, विष्णु महंत उम्र 27 वर्ष, जिरत यादव उम्र 32 वर्ष, हेमनाथ देवांगन उम्र 52 वर्ष सभी निवासी थाना पारा चांपा एवं प्रेमदास महंत उम्र 40 वर्ष निवासी कोरबा पारा चांपा के विरूद्ध 13(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर. राकेश तिवारी, आर. ईश्वरी राठौर, माखन साहू, गौरीशंकर राय, विरेन्द्र टंडन एवं श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 14/Nov/2022
🌐 कलेक्टर नेे गौठानों में पैरादान करने किसानों से की अपील🌐
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के किसानों से गौठानों में चारे की व्यवस्था के लिए पैरा-दान करने की अपील किए है। ज्ञात हो कि गांवों में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गौठान बनाए गए है। इन गौठानों में गोधन के चारे एवं पानी का निःशुल्क प्रबंध गौठान समितियों द्वारा किया गया है। पशुधन के लिए गौठानों में सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके, इसके लिए किसान से आग्रह है कि धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने के बजाय अपने गांव की गौठान समिति को दान करें। इससे गोधन के लिए चारे का इंतजाम करने में समितियों को आसानी होगी।
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में धान कटाई और मिंजाई का काम तेजी से चल रहा है। धान की कटाई के बाद पराली जलाने के बजाय पैरा को अपने नजदीक के गौठान में दान करने का आग्रह किए है। खेतों में पराली जलाने से प्रदूषण एवं स्वास्थगत समस्याएं पैदा होती है। यह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का भी उल्लंघन है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 14/Nov/2022
🌐 बेमेतरा : जिले में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का होगा आयोजन🌐
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिले में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस शिविर में अनुविभाग स्तर के सभी अधिकारी एवं मैदानी स्तर के सभी कर्मचारी प्रातः 10 बजे से उपस्थित रहकर शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा।
शिविर में विशेष रुप से राजस्व से संबंधित मामले, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित मामले एवं शासन के अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जायेगा। जिले में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन 16 नवम्बर 2022 को अनुविभाग बेमेतरा के ग्राम जेवरा में, साजा के ग्राम ठेलका, बेरला के ग्राम कुसमी और नवागढ़ के ग्राम मल्दा में होगी। इसी तरह 18 नवम्बर को बेमेतरा के ग्राम चंदनू में, साजा के ग्राम मौहाभाठा, बेरला के ग्राम मोहभठ्ठा नवागढ़ के ग्राम झाल, 23 नवम्बर को बेमेतरा के ग्राम बावामोहतरा, साजा के ग्राम देवकर, बेरला के ग्राम सरदा एवं नवागढ़ के ग्राम भदराली, 25 नवम्बर 2022 को बेमेतरा के ग्राम दाढ़ी, साजा के ग्राम थानखम्हरिया, बेरला के ग्राम सांकरा एवं नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर में अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बालोद : 14/Nov/2022
🌐 शहीद वीरनारायण सिंह की स्मृति पर जिले में आदिवासी लोक कला महोत्सव का होगा आयोजन🌐
जिले मेंशहीद वीर नारायण सिंह स्मृति पर आदिवासी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री के.एस.मसराम ने बताया की जिला बालोद में निवासरत् आदिवासी लोक कला नर्तक दल तथा जिला में निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 18 नवंबर 2022 समय सायं 05 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बालोद में जमा कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 14/Nov/2022
🌐 विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन 26 दिसम्बर तक🌐
छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए 02 फरवरी 2023 से 06 फरवरी 2023 तक विभागीय परीक्षा निर्धारित किया गया है। संभाग के आयुक्त द्वारा नियत स्थानों पर विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले से विभागीय परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक विभागीय अधिकारी/कर्मचारी 26 दिसम्बर तक संभागायुक्त कार्यालय में आवेदन प्रेषित कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 14/Nov/2022
🌐 नायब तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की नवीन पदस्थापना🌐
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के कार्यों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रघुनाथपुर श्री अनिरुद्ध मिश्रा को अब तहसील अम्बिकापुर में नायब तहसीलदार, श्री संजय कुमार को नायब तहसीलदार कार्यालय दरिमा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रांजल गोयल को प्रभारी नायब तहसीलदार लखनपुर एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री भुवनेश्वर टोप्पो को प्रभारी नायब तहसीलदार रघुनाथपुर के पद पर पदस्थ किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 14/Nov/2022
🌐 पानी में डूबने से 1 व्यक्ति की मृत्यु🌐
सरगुजा जिले के अम्बिकापुर तहसील के ग्राम घंघरी निवासी कयासो बाई की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के संशोधित प्रस्ताव के तहत मृतका के परिजन को देने के लिए 4 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की है। उन्होंने मृतका के पति सुखसागर को अनुदान राशि वितरित करने का आदेश तहसीलदार को दिए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 14/Nov/2022
🌐 CG Job Opportunity : मारूती-सुजुकी के महेसाणा प्लांट में भर्ती का सुनहरा अवसर,प्लेसमेंट कैंप 16 नवम्बर को आरंग जनपद कार्यालय में🌐
रायपुर सहित प्रदेश के 10वीं पास एक सौ युवाओं को प्रतिष्ठित मारूती सुजुकी कंपनी के महेसाणा प्लांट में भर्ती का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस प्लांट में प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए 16 नवम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से लगभग एक सौ प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। मारूती सुजुकी के महेसाणा के प्लांट के लिए चयनित किए गए इन प्रशिक्षुओं को प्रतिमाह 12 हजार रूपये स्टायफंड मिलेगा।
रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि मारूती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के महेसाणा प्लांट में भर्ती के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं कक्षा पास होना निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीद्वारों को 10वीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की दो-दो प्रतियां, पासपोर्ट साइज की दो फोटो सहित 16 नवम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में उपस्थित होना होग। उम्मीद्वारों की आयु 18 से 20 वर्ष नियत की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी संपर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 14/Nov/2022
🌐 पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु हरदीकला में 23 दिसम्बर को लोक सुनवाई 🌐
बिल्हा तहसील के सिरगिट्टी इण्डस्ट्रीयल एरिया बिलासपुर में स्थापित मेसर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर मिल्स प्राईवेट लिमिटेड को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 23 दिसम्बर 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को छ.ग. राज्य विद्युत मंडल उपकेंद्र सिलपहरी परिसर, ग्राम हरदीकला, तहसील बिल्हा में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम हरदीकला में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 14/Nov/2022
🌐 पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु धौराभाठा में 16 एवं 19 दिसम्बर को लोक सुनवाई🌐
बिल्हा तहसील के ग्राम धौराभाठा में स्थापित मेसर्स शिवशंकर मिनरल्स एण्ड डोलोमाईट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 16 दिसम्बर 2022 को एवं मेसर्स शाह स्टोन सप्लायर्स को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 19 दिसम्बर 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथियों को शासकीय हाई स्कूल परिसर, ग्राम धौराभाठा, तहसील बिल्हा में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथियों को धौराभाठा में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Nov/2022
🌐 उर्वरकों की बिक्री के लिए दरें निर्धारित,कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में उर्वरक क्रय समिति और प्रदायकों के मध्य बैठक संपन्न🌐
कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया। निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20: 20:0:13) उर्वरक की कीमत में 50 रूपए की कमी हुई है, वहीं शेष उर्वरकों का दर यथावत है।
राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिये डीएपी उर्वरक हेतु 1350 रूपए प्रति बोरी, एनपीके हेतु 1350 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी पावडर हेतु 494 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार हेतु 635 रूपए प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर हेतु 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया। उल्लेखनीय है कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित है। बैठक में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी शामिल थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Nov/2022
🌐 मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक : 1.27 लाख से ज्यादा महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज🌐
मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक राज्य में करीब 1709 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। इनसे रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की गरीब स्लम बस्तियों में रहने वाली एक लाख 27 हजार 558 महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास ही दाई-क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज करती है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 22 हजार 831 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 22 हजार 169 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। इससे गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी, उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टॉफ के माध्यम से मिल पा रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Nov/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रसिद्ध गांधीवादी नेता तथा भूदान आन्दोलन के सूत्रधार आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि 15 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने आचार्य विनोबा भावे को याद करते हुए कहा कि भारतरत्न और मेगससे पुरस्कार से सम्मानित श्री भावे ने अहिंसात्मक और आध्यात्मिक तरीके से सामाजिक परिवर्तन के लिए कई काम किए। आचार्य भावे ने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान में लगा दिया। उनका जीवन और विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Nov/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने अमर जननायक बिरसामुण्डा की जयंती पर उन्हें नमन किया🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महान आदिवासी जननेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि बिरसा मुण्डा जी ने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने तत्कालीन ब्रिटिश साम्राज्य की नीतियों का विरोध किया और आदिवासियों के सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए जीवन भर काम किया। वे वास्तव में एक जननायक थे। आदिवासी समुदाय उन्हें भगवान की तरह पूजता है। उनके क्रांतिकारी विचार और देश प्रेम की भावना आज भी लोगों को प्रेरित करती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others