detail news only from Chhattishgarh ,dated: 14th December 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम-बगारपाली में भेंट मुलाकात में लोगों से संवाद के दौरान कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में लोगों ने उन्हें बताया है कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से पलायन रुका है।मुख्यमंत्री ने बताया की जांजगीर में एक मजदूर साथी ने बताया की गांव में गौठान खुलने से उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ी। आज बगारपाली में हेमलता ने बताया की पहले काम के लिए उसे पलायन करना पड़ता था। मगर अब गौठान में काम मिल रहा है। अभी सरायपाली में भी मुझे एक व्यक्ति ने ऐसा ही संस्मरण सुनाया था। जशपुर में भी पलायन में कमी आने की बात सामने आई थी। इससे यही समझ में आता है कि योजनाओं से लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। ये बहुत अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री ने योजनाओं से आ रहे सामाजिक परिवर्तन का कमेटी द्वारा अध्ययन कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है की आज लोगों को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा। भूमिहीन मजदूरों को भी हम 7 हजार रुपए दे रहे हैं। ये भी भूमिहीन श्रमिकों के लिए एक बड़ा सहारा बना है।




मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक ब्लॉक में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना कर रही है, जिसके लिए शासकीय भूमि और दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में सुगमता से पहुंच के लिए अप्रोच रोड भी बनाएंगे और आधे दर बिजली की उपलब्धता भी की जाएगी ताकि गांव के बच्चों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से पलायन रुकेगा, देश में ऐसी योजना कहीं और नहीं है। मुुख्यमंत्री ने नौजवानों को इस योजना का हिस्सा बनकर आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कही।





********Advertisement********

पैरादान की अपील

मुख्यमंत्री ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने और क्षेत्रवासियों से मिलने आए हैं। उन्होंने नरवा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बड़े सिंचाई प्रोजेक्ट में किसानों के खेत डूब जाते हैं, इसलिए हम छोटे-छोटे स्ट्रक्चर बना रहे हैं। जिसके जरिए पानी रोकते हैं। इससे सतह पर पानी मिल जाता है, साथ ही जल स्तर बढ़ता है। पानी रोकने से जमीन में नमी बनी रहती है। आज जरूरी है कि सभी नरवा में पानी रोका जाए ताकि किसान के साथ पशु-पक्षी को पीने के लिए पानी मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गोबर के साथ गोमूत्र की भी खरीदी कर रही है। हम गौमाता की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों से पैरादान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा के लिए चारा की भी आवश्यकता होगी इसलिए आप सभी पैरादान जरूर करें।



भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता ने मुख्यमंत्री को बताया कि गौठान बनने से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। लोगों को स्थानीय स्तर पर ही काम मिलने से गांवों से पलायन रुका है। हेमलता की मांग पर मुख्यमंत्री ने उनकी बेटी वर्षा कुमारी ठाकुर की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके इसलिए छात्रावास की व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिए।

>मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का पीएचसी में उन्नयन




इसी प्रकार उन्होंने शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम, उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण, कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण, बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन, खुसरूपाली में मंगल भवन, कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर करने और घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या शाम चार बजे के करीब सकरी बाईपास चौक में उस वक्त की गई जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई और दोनों तरफ से हमलावरों ने गोलियां चलाईं। संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी और उसकी वहीं मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस का पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। वो अभी बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बाईपास के पास पहुंचा था। इसी दौरान 2 कार में कुछ बदमाश पहुंचे और स्पीड ब्रेकर के कारण धीमी हुई कार पर ताबड़तोड़ फायर किए। संजू गाड़ी चला रहा था यह हमलावर जानते थे, इसलिए उन्होंने ड्राइविंग सीट की ओर की खिड़की से सीधे संजू के सिर पर फायर किए। कार की दूसरी ओर की विंडो के शीशे भी टूटे हुए हैं, लिहाजा लग रहा है कि फायरिंग दोनों तरफ से की गई थी। 6 से अधिक फायर किए जाने की बात सामने आ रही है।

घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को भी गई दी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते लोग उन्हें नहीं देख पाए हैं। कुछ लोगों के मुताबिक हमलावर दो कारों में सवार थे, लेकिन यह हमला इतने तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर भाग निकले।

********Advertisement********

जहां घटना हुई है, वहां आसपास ठेला-खोमचा लगाने वाले अधिकांश लोग दहशत में दुकानें बंद कर जा चुके थे, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शी अभी भी वहां हैं। इन लोगों के मुताबिक फायरिंग के बाद दो कार तेजी से दो अलग-अलग दिशा की ओर जाती दिखाई दी। इसमें एक कार बिलासपुर की ओर जबकि दूसरी कार पेंड्रीडीह बाईपास की ओर निकली। लोगों का अनुमान है कि इन कारों में बदमाश हो सकते हैं।

जिस तरह से चलती कार में संजू के सिर पर ताबड़तोड़ फायर किए गए हैं, उससे पुलिस को पूरा संदेह है कि यह काम किसी प्रोफेशनल शूटर्स का ही है। कार के धीमे होते ही सामने वाले को संभलने का मौका नहीं देना और एक के बाद एक बिना हिचके भरी सड़क पर गोलियां चलाना, किसी अनाड़ी हत्यारे का काम नहीं हो सकता। इसके साथ ही जिस तेजी से हमलावर निकले उससे भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लोग सुपारी किलर हो सकते हैं, जो दूसरे राज्य से यहां आकर वारदात कर भाग गए हों। पुलिस ने कई स्थानों पर अपनी टीम भेजी है। पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कांग्रेस ने बिलासपुर में गोली बारी की घटना तथा उसमें एक व्यक्ति की मौत की कांग्रेस ने दुख व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बिलासपुर में गोलीबारी हत्या की घटना निंदनीय अस्वीकार्य दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। भाजपा आपराधिक घटना पर राजनीति मत करें। मृतक कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं था। सरकार ने पुलिस को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने के निर्देश दिये है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि सभ्य समाज में एक भी अपराधिक घटना अस्वीकार्य है। कांग्रेस सरकार अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण के लिये काम कर रही है। भाजपा द्वारा घटना विशेष के आधार पर पूरे राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना गलत है। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब की अपेक्षा राज्य में अपराधों में कमी आई है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों विशेष कर महिलाओं को भय मुक्त जीवन जीने का वातावरण देने को प्राथमिकता में रखा। यही कारण है कि राज्य में अपराधों और महिला अत्याचार की घटनाओं में कमी आयी। सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति मुस्तैदी का ही परिणाम है कि राज्य में नक्सल जैसे घटनाओं में भी कमी आयी है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि वर्तमान सरकार में प्रशासनिक सक्रियता और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तेजी से बढ़ी है जिसके चलते ना केवल अपराधों में नियंत्रण हो रहा है, बल्कि अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पहले दिन ही स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति संविधान और कानून से ऊपर नहीं है और अपनी कार्यवाहीयों से इस तथ्य को प्रमाणित भी किया है। कोई भी आरोपी, कोई भी अपराधी, कोई भी षड्यंत्रकारी कानून और संविधान के दायरे से बाहर नहीं है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु श्री लीलाशंकर कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा के नेतृव में दिनांक 14.12.22 को विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसके तहत् ग्राम बुंदेला सबरिया डेरा के गोवर्धन से 14 ली. महुआ शराब, कार्तिक से 25 ली. महुआ शराब, लखेश्वर से 30 ली. महुआ शराब, रामेश्वरी से 15 ली. महुआ शराब तथा रामकृष्ण ऊर्फ राहुल से दुपहिया वाहन मे परिवहन करते हुए 18 ली. महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया गया तथा ग्राम के तलाब के निकट से 35 लीटर महुआ शराब और 800 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया।

ग्राम कमरीद सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 90 लीटर महुआ शराब और 7500 किलो महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया।

ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा मे ग्राम के तलाब के निकट से 20 लीटर महुआ शराब और 1280 किलो महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया।

ग्राम राहौद सबरिया डेरा मे ग्राम के नहर के निकट से 45 लीटर महुआ शराब और 3640 किलो महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1)च के प्रकरण कायम किया गया।

इस प्रकार विशेष अभियान के दौरान कुल 292 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं 13220 किलोग्राम लहान बरामद कर नष्टीकरण किया गया

********Advertisement********

विशेष अभियान में आबकारी दरोगा गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, गुलशन साहू, सलमान अंसारी, व एवम् पुलिस विभाग से अनु. अधि.पुलिस लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो ,निरीक्षक विवेक पाण्डेय, निरीक्षक लखेश केंवट, उ नि पुष्पराज साहू व गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अंबिकापुर के राजमाता श्रीमती देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में प्रतापपुर से रिफर किये गये मरीज श्रीमती सुबुकतारा पति श्री इसराफिल की हाई रिस्क प्रेगनेंसी संबंधी प्रकरण में विगत 29 नवम्बर को हुई मृत्यु के मामले में निलंबित किया गया है। उनके द्वारा चिकित्सालय में ऑन कॉल ड्यूटी के दौरान चिकित्सालय से सूचना प्राप्त होने के बावजूद अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का तत्परतापूर्वक निर्वहन नहीं किया गया।

घटना के संबंध में 1 दिसम्बर को प्राप्त प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि डॉ. मंजू एक्का ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है। डॉ. मंजू एक्का द्वारा पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का तत्परतापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, जिला- सूरजपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें निलंबन काल में मूलभूत नियम 53 के तहत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य में सहकारी बैंकों के माध्यम से अब तक 14 लाख किसानों को 5 हजार 738 करोड़ रूपए का ब्याज मुक्त कृषि ऋण वितरित किया जा चुका है। धान के बदले अन्य फसलों जैसे उद्यानिकी, दलहन-तिलहन एवं मिलेट्स के लिए 17 हजार 818 किसानों को 70 करोड़ रूपए का ऋण वितरण भी किया जा चुका है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी सहकारी बैंकों के अधिकारियों ने दी।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा विगत 4 वर्षों में किसानों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले लिए गए। सहकारी समितियों का विस्तार हुआ और आर्थिक तौर पर मजबूत हुआ। किसानों को सहकारिता के माध्यम से कृषि आदान सहायता राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई, इससे किसान समृद्ध व खुशहाल हुआ। राज्य में किसान हितैषी महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जिलेवार समीक्षा बैठक में बताया गया कि 12 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ में 11 लाख 59 हजार 513 किसानों से 44.57 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से 8 हजार 503 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा चुका है। चालू फसल वर्ष में 6610 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में धान खरीदी, ब्याज मुक्त कृषि ऋण, धान के अलावा अन्य फसलों के लिए कृषि ऋण, मत्स्य पालन, उद्यानिकी फसल के लिए ऋण, ग्रामीण गौठान-रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, वर्मी कम्पोस्ट, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई।

********Advertisement********

बैठक में अपेक्स बैंक के संचालक सदस्य श्री द्वारिका साहू, श्री शंकर सोढ़ी, श्री अजय बंसल, श्री राकेश सिंह ठाकुर, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जगदलपुर श्री शंकर धुरवा, अम्बिकापुर श्री रामदेव राम, दुर्ग श्री राजेन्द्र साहू, बिलासपुर श्री प्रमोद नायक, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन. कांडे, अपेक्स बैंक के डीजीएम श्री भूपेश चन्द्रवंशी, एजीएम श्री अजय भगत, प्रबंधक श्री सी.पी. व्यास, श्री ए.के. लहरे और श्री अभिषेक तिवारी, लेखाधिकारी श्री विमल सिंह एवं श्री प्रभाकर कांत यादव उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के गांवों में इन दिनों खुशी का माहौल है। गांव-गांव धान खरीदी चल रही है। किसानों की जेब में पैसा भी आ रहा है। गांवों में खेती किसानी का तरीका बदलते जा रहा है। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी किसानों को ट्रैक्टर चलाते और आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करते देखा जा सकता है। दरअसल इन बदलावों के पीछे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियां और कार्यक्रम हैं। उन्होंने सरकार बनते ही किसानों का कर्जा लम्बे समय बकाया सिंचाई कर माफ किया इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की पहल शुरू की। पिछले चार सालों में किसानों-मजदूरों और गरीबों की जेब में एक लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि डाली गई है। इसका असर उद्योग और व्यापार जगत में देखने को मिला। कोरोना संकट काल में जहां देश में आर्थिक मंदी रही, वहीं छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

छत्तीसगढ़ में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है, इसके लिए छत्तीसगढ़ में विकास का नया मॉडल अपनाया गया। जहां सभी वर्गों के विकास के लिए न्याय योजनाओं की शुरूआत की गई है। इस मॉडल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर मुख्य फोकस है। राज्य में लगभग 31 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए राज्य में ढाई हजार से भी अधिक धान खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। धान खरीदी की पूरी व्यवस्था कम्प्यूटरीकृत की गई है। इस व्यवस्था के माध्यम से किसानों को धान खरीदी की राशि ऑनलाइन मिल रही है। किसानों को धान बेचने में सुविधा के लिए एक मोबाईल एप ‘टोकन तंुहर हाथ‘ भी बनाया गया है। इसके माध्यम से धान खरीदी के लिए टोकन जारी किया जाता हेै इससे धान बेचने में किसानों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

सुराजी गांव योजना में बनाए जा रहे गौठान से खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगी है। वहीं इससे किसान आसानी से दोहरी फसल ले रहे है। गोधन न्याय योजना में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार किए जा रहे है। इससे किसानों और पशुपालकों की आय में इजाफा हो रहा है। नरवा योजना से भू-जल स्तर को बनाए रखने में मदद मिल रही है। बाड़ी योजना से पोषण स्तर में वृद्धि हो रही है। घुरूवा योजना में स्मार्ट घुरूवा बनाए जा रहे है। इसके अलावा लगभग 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क गौठानों में विकसित किए जा रहे है। इससे युवाओं को स्वरोजगार का मौका मिल रहा है।

********Advertisement********

राज्य में लघू और सीमात किसानों की स्थिति को समझते हुए तथा खेती-किसानी की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इनपुट सब्सिडी की व्यवस्था की गई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को 9 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। धान के बदले उद्यानिकी, कोदो-कुटकी आदि की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इससे किसानों में खेती-किसानी के प्रति उत्साह बढ़ा है। किसानों की संख्या में वृद्धि के साथ ही खेती का रकबा भी बढ़ते जा रहा है।

छत्तीसगढ़ मॉडल से राज्य में कृषि एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में बदलते जा रहा है। इस मॉडल में किसानों को इनपुट सब्सिडी के साथ सस्ते दर पर विद्युत और शून्य प्रतिशत ब्याज पर खेती-किसानी के लिए ऋण की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा इस मॉडल में खेती के सहायक उद्योग-धंधे को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मछली पालन और लाख उत्पादन को खेती का दर्जा दिया गया है। मत्स्य पालन और लाख उत्पादन करने वाले किसानों को कृषि के समान ही दी जाने वाली सुविधाएं मिल रही हैं।

क्लाइमेट चेंज और किसानों की आय बढ़ाने की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। किसानों को सोलर ड्यूल पंप और लघू-सीमांत किसानों को सामुदायिक सौर सिंचाई परियोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इससे वनांचल क्षेत्र में जहां अभी तक विद्युत नहीं पहुचंी है वहां रहने वाले किसानों को भी सिंचाई सुविधा का लाभ मिल रहा है। सामान्य क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के मद्देनजर सोलर ड्यूल पंप अनुदान पर दिये जा रहे हैं।

राज्य में उद्यानिकी फसलों की संभावनाओं को देखते हुए किसानों को उद्यानिकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को माइक्रोइरीगेशन, ग्रीन हाउस, शेडनेट और मलचिंग के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देेने के लिए शाकम्भरी बोर्ड का गठन किया गया है। युवाओं को उद्यानिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए पाटन में उद्यानिकी विश्वविद्यालय के साथ ही नये उद्यानिकी महाविद्यालय भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राजधानी के सड्डू में लापता बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता बच्ची का शव सड्डू के एक खुले मैदान में मिला है। बताया जा रहा है कि बच्ची 7 दिन पहले घर के बाहर से गायब हुई थी और अब उसकी लाश मिली है। परिजनों ने बच्ची के लापता होने की खबर भी थाने में दर्ज कराई थी। बच्ची की हालत देख रेप कर मर्डर करने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मामले में विधानसभा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले 8 साल की दुर्गा अपने ही घर के सामने से लापता हो गई थी। परिजनों को शक था कि किसी ने बच्ची का अपहरण कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने विधानसभा थाने में बच्ची के किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था। लापता बच्ची की तलाश की जा रही थी और अब बच्ची की लाश 7 दिन बाद मिली है। पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप कर मर्डर किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 14th December 2022

जगदलपुर : 14/Dec/2022

🌐 नक्सली बताकर फोर्स ने ग्रामीणों को पीटा!:गांव वालों ने कहा- हम संविधान दिवस मना रहे थे,🌐

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एक गांव में सैकड़ों ग्रामीण पुलिस के खिलाफ लामबंद हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनाने गांव में ही इकट्ठा हुए थे। मौके पर फोर्स पहुंची। नक्सली बताकर कुछ लड़कों की पिटाई की। फिर उन्हें थाना लेकर गए। एक कोरे कागज में दस्तखत करवाकर छोड़ दिया गया। अब उनके खिलाफ FIR करवा दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि फोर्स पर IED ब्लास्ट की थी। ग्रामीणों ने कहा कि, पुलिस हमें फर्जी नक्सल मामले में फंसा रही है। मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Dec/2022

🌐 सौम्या चौरसिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा🌐

छत्तीसगढ़ के खनिज विभाग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री कार्यालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। उनको अब 19 दिसम्बर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय-ED की रिमांड खत्म होने के बाद एजेंसी ने उसे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया।प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के 75 ठिकानों पर छापा मारा था। प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को इस मामले में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के तत्कालीन CEO समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। उनको 14 दिन की ED रिमांड में पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 29 अक्टूबर को इस मामले में एक अन्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी ने अदालत में समर्पण कर दिया। 10 दिन की पूछताछ के बाद सूर्यकांत को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। तबसे चारो आरोपी जेल में बंद हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दुर्ग : 14/Dec/2022

🌐 कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू को पंद्रह लाख रुपए प्रदान करेगी कंपनी, प्रशासन ने कंपनी को दिये निर्देश🌐

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने परिजनों को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने कहा। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था। कंपनी ने इस पर लापरवाही की जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये। इस पर चर्चा के पश्चात प्रबंधन ने पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही। कंपनी प्रबंधन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी डा. अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए की राशि का बिटिया का चेक परिजनों को प्रदान करेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 14/Dec/2022

🌐 रीपा प्रोजेक्ट हेतु रूचि की अभिव्यक्ति 21 दिसम्बर तक आमंत्रित🌐

जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना के तहत् जिला पंचायत नारायणपुर द्वारा स्वीकृत किये जाने वाले कार्यों हेतु टेक्नीकल सपोर्ट एजेंसी फॉर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क रीपा प्रोजेक्ट के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गयी है, जिसमें ईओआई प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है और ईओआई खोलने की अतिथि 23 दिसम्बर शाम पांच बजे रखी गयी है। रूचि की अभिव्यक्ति जमा करने के इच्छुक विस्तृत जानकारी एवं ईओआई प्रपत्र हेतु नारायणपुर जिले की वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ एवं कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 14/Dec/2022

🌐 नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के तहत नोडल अधिकारी, व्यय लेखा प्रशिक्षक,जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त 🌐

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के लिए नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 एवं 9 में उप निर्वाचन होना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संबंधी सभी कार्यों के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती शैल ध्रुव को नोडल अधिकारी एवं व्यय लेखा प्रशिक्षक नियुक्त किया है।त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने सहायक प्राध्यापक, नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी के सहायक प्राध्यापक श्री ओ.पी.चंदे को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 14/Dec/2022

🌐 CG Job Opportunity : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा में 16 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें Ankur Saha senior sales manager pramerica life Insurance संस्था में ऑफिसर परम लाईफ एवं एडवाइजर पद पर रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें इच्छुक आवेदक/आवेदिका प्रातः 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां एक-सेट छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जिला दंतेवाड़ा होगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 14/Dec/2022

🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता पद की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु बचेली वार्ड क्रमांक 1-5, बचेली वार्ड क्रमांक 2-2, बचेली वार्ड क्रमांक 18-2 (काठमांडू), बचेली वार्ड क्रमांक 10-2, बचेली वार्ड क्रमांक 12 (नेताजी सुभाष चंद बोस वार्ड), बचेली वार्ड क्रमांक 16-2, बचेली वार्ड क्रमांक 17-2, में 07 सहायिका पद रिक्त है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित नगरीय क्षेत्र से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 08 दिसंबर से 16 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बाचेली, महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 14/Dec/2022

🌐 CG Job Opportunity : सहायक ग्रेड-03 और हिन्दी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए कौशल परीक्षा 18 दिसम्बर को 🌐

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 और हिन्दी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। लिखित परीक्षा के बाद चयन समिति द्वारा हस्ताक्षरित कौशल परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला न्यायालय धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा की गई। साथ ही वेबसाईट https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari पर भी सूची अपलोड की गई है। अध्यक्ष, चयन समिति एवं एडीजे (एफ.टी.सी.) श्रीमती सुनीता टोप्पो से मिली जानकारी के मुताबिक कौशल परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को किया जाएगा। जिला न्यायालय परिसर धमतरी स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हिन्दी एवं अंग्रेजी स्टोनोग्राफर के लिए सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक और सहायक ग्रेड-03 के लिए दोपहर एक से दो बजे तक कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित होने कहा गया है। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। सहायक ग्रेड-03 के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा के लिए आबंटित अनुक्रमांक को ही कौशल परीक्षा के अनुक्रमांक के रूप में लेंगे। हिन्दी एवं अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के परीक्षार्थी अनुक्रमांक एवं पंजीयन क्रमांक का अवलोकन वेबसाईट पर कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 14/Dec/2022

🌐 अम्बिकापुर में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना के तहत व्यवसाय एसेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। अवेदक को न्यूनतम 8 वीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है तथा छतीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो। आवेदक की अयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला निःशक्तजन उद्यमी, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य, सेवा निवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु में 5वर्ष की छूटद्ध दी जाएगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता न हो। आवेदक को दो प्रतियों में आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, पहचान पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो संलग्न करना होगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय में प्रबंधक श्री एलपी गुप्ता एवं साहायक प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 14/Dec/2022

🌐 CG Job Opportunity : स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्त हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति के पश्चात परिलब्धियों की प्राप्ति हेतु स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत स्कीम-2003 के तहत गठित लोक अदालत की पीठ में वर्ष 2023 के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर अंतर्गत स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। सदस्यों के लिये एक वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कोष एवं लेखा विभाग से उप संचालक के रूप में कार्य किया हो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर से प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष +91-07774299120 पर संपर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Dec/2022

🌐 छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 75 लाख पार🌐

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 75 लाख को पार कर गई है। प्रदेश में अब तक (13 दिसम्बर तक) 75 लाख दो हजार 191 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज ले लिया है। इनमें 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के 57 लाख से अधिक तथा 18 लाख दो हजार 115 स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिक शामिल हैं।प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक कुल पांच करोड़ तीन लाख 22 हजार 782 टीके लगाए गए हैं। इनमें से दो करोड़ 24 लाख 66 हजार 766 टीके पहली खुराक के तौर पर, दो करोड़ तीन लाख 53 हजार 825 टीके दूसरी खुराक के रूप में और 75 लाख दो हजार 191 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के 94 प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Dec/2022

🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 15 दिसम्बर को रायपुर लौटेंगे🌐

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव नई दिल्ली और कलकत्ता प्रवास के बाद 15 दिसम्बर को रायपुर लौटेंगे। वे 15 दिसम्बर को सवेरे 07:35 बजे कलकत्ता से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे 09:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव नई दिल्ली और कलकत्ता प्रवास के बाद 15 दिसम्बर को रायपुर लौटेंगे। वे 15 दिसम्बर को सवेरे 07:35 बजे कलकत्ता से नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे 09:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Dec/2022

🌐 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति नियुक्ति हेतु समिति गठित🌐

राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (2) में निहित प्रावधान अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति नियुक्ति हेतु समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दुबे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ. ए.टी. दाबके तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धारवाड़ के निदेशक प्रोफेसर वेंकप्पाया आर. देसाई सदस्य होंगे। यह समिति अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से 6 सप्ताह के अंदर कुलपति नियुक्ति के लिए तीन व्यक्तियों के पैनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में 13 दिसंबर को राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




खल्लारी : 14/Dec/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने किसान श्री यादराम ध्रुव के घर पर किया भोजन, परिवार के लोगों को दिया उपहार🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम एम.के.बाहरा निवासी आदिवासी किसान श्री यादराम ध्रुव के घर पर भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव ने भी भोजन का स्वाद लिया।किसान श्री ध्रुव के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत आरती एवं तिलक लगाकर पारंपरिक ढंग से किया। उन्हें भोजन में गौठानों की बाड़ी की लाल भाजी, अपने घर के मूनगा भाजी, खेत में लगाए तिवरा भाजी, जिमिकांदा, सील से पीसे टमाटर चटनी फुलकांस की थाली में परोसा गया, जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े ही चाव से खाया।भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषक परिवार के सदस्यों को उपहार दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Dec/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और उसके बाद देश निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका हमेशा अविस्मरणीय रहेगी। स्वतंत्रता के लिए किये संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों का कुशल नेतृत्व किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी सरदार पटेल भारत को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में काम करते रहे। उन्होंने देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने फ़ौलादी संकल्पों के कारण वे लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page