detail news only from Chhattishgarh ,dated: 15th Febuary 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात

 राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास हेतु लगभग 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा

नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा

बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ मिलेंगे

भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़

रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़

बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि

सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़

चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा  

रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने की घोषणा

युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित खुलेंगे बीपीओ

भिलाई में बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन

रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में खुलेंगे अर्बन कार्टेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क

शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा

नगर निगमो में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क- कियोस्क में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की मिलेगी निशुल्क सुविधा

रायपुर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की घोषणा

भूमि विकास नियम को सरलीकरण करने की घोषणा

अम्बिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन, सड़क निर्माण एवं सौंदरीकरण की घोषणा

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जगदलपुर में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सालय में भगवान धनवंतरि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था और उनके दैनिक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में ओपीडी की स्थिति और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज के बारे में भी पूछा।



स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) के निरीक्षण के दौरान बालिका स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे हितग्राहियों से भी बातचीत की। उन्होंने यूपीएचसी में मानव संसाधन बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. राजन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चतुर्वेदी से चर्चा की। श्री सिंहदेव ने वहां दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता, भंडारण की स्थिति, एक्सपायरी डेट आदि की जानकारी ली। उन्होंने परिसर के निरीक्षण के दौरान प्रसाधन कक्ष का भी अवलोकन कर सफाई व्यवस्था की सराहना की।



********Advertisement********

श्री सिंहदेव ने यूपीएचसी में बालिका दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए। परिसर के निरीक्षण के दौरान जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. नेताम, वहां कार्यरत अन्य डॉक्टर एवं स्टॉफ नर्स मौजूद थे। श्री सिंहदेव ने जगदलपुर में 69 लाख 84 हजार रूपए की लागत से निर्माणाधीन यूपीएचसी भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज अपने निवास कार्यालय में ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पॉलिसी का वितरण कर शुभारंभ किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई। इसके साथ ही आज 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसद, विधायक या कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत विपरीत मौसमीय परिस्थितियों से फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यापक फसल बीमा आवरण प्रदान किया जाता है, इन योजनाओं में अनाज, दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1191.06 करोड़ के बदले दावा राशि 6235.24 करोड़ रूपए का भुगतान पात्र कृषकों को किया गया है। मौसम रबी वर्ष 2021-22 अंतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 17.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध राशि 382.10 करोड़ रूपए का दावा भुगतान कृषकों को किया गया है।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि सुश्री रानू साहू, संचालक उद्यानिकी श्री व्ही. माथेश्वरन, कृषि विभाग के अपर संचालक श्री जी.के. पीढ़िहा, संयुक्त संचालक श्री बी.के. मिश्रा, उप संचालक श्री आर.के. कश्यप, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री नीरज शाहा उपस्थित रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 12 किस्त दी जा चुकी है। फरवरी महीने में यह तेरहवीं किस्त दिया जाना है। यह निधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनका बैंक खाता का आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग हो। कृषि विभाग ने प्रदेश के किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कराने का आग्रह किया है।

पीएम किसान सम्मान निधि के राज्य नोडल अधिकारी एवं कृषि विभाग के अपर संचालक श्री एस.सी. पद्म ने बताया कि अब तक राज्य में आधार प्रमाणित 24 लाख 40 हजार 888 किसानों में से 21 लाख 77 हजार 961 के बैंक खातों में आधार सीडिंग हुआ है एवं 2 लाख 62 हजार 871 किसान शेष है। भारत सरकार द्वारा 13वीं किस्त का हस्तांतरण आधार आधारित किये जाने के निर्णय के फलस्वरूप किसानों के खाते में आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में आगामी किस्त प्राप्ति में विलंब हो सकता है।

उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य के लिए जिस बैंक में किसान का खाता है अथवा एक से अधिक बैंक खाता धारक होने पर जिस बैंक खाते में योजना का लाभ प्राप्त करने का इच्छुक है उस बैंक शाखा में स्वयं उपस्थित हो कर आधार सीडिंग करवाना होगा। श्री पद्म ने बताया कि इस कार्य के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ;प्च्च्ठद्ध जो डाक विभाग ;क्व्च्द्ध संचार मंत्रालय के तहत भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ स्थापित है, के प्रस्ताव एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार हितग्राही जिन्हें उक्त कार्य में समस्या का सामना करना पड़ रहा है अथवा किन्ही कारणों से अपने बचत खाते में आधार सीडिंग नहीं करवा पा रहे हैं, संस्था के माध्यम से योजनांतर्गत नवीन खाता खुलवा सकते हैं जिसमें संस्था द्वारा खाता प्रारंभ करने के साथ ही खाते का आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग किया जावेगा। अपर संचालक श्री पद्म ने बताया कि योजनांतर्गत मापदण्डों के संबंध में अपनी स्थिति पता करने हेतु किसान अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/विकासखण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय/जिला स्तरीय कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसम्बर, 2018 से प्रारम्भ की गई है। इसके अंतर्गत योजनांतर्गत सभी वर्ग एवं श्रेणी के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रूपए, दो-दो हजार की तीन किस्तों में प्रदाय किया जाता है। योजनांतर्गत अद्यतन कुल 12 किस्तें जारी की जा चुकी हैं एवं 13वीं किस्त माह-फरवरी, 2023 में जारी किया जाना प्रस्तावित है। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार पंजीकृत समस्त पात्र हितग्राहियों को आगामी किस्त प्राप्त करने हेतु अपने बैंक खातों का आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा के द्वारा गरीबों के मकान नहीं देने का झूठा आरोप लगाकर विधायकों के निवास में किए जा रहे प्रदर्शन को कांग्रेस ने सियासी नौटंकी करार दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता छत्तीसगढ़ में विधायकों के निवास के बजाय दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन करें मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार से 800 करोड़ रुपए राज्यांश लेने के बाद भी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दे रही है।केंद्र में बैठी मोदी भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है गरीबो को न मकान दे रही है न रोजगार न महंगाई से राहत सिर्फ धोखा दे रही है मोदी सरकार ख़ुद केंद्रीय योजनाओं को लेकर गम्भीर नही है ईमानदार नहीं है भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में सियासी नौटंकी कर मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास देने में नाकामी को पर्दा करने में लगे हुए हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि 16लाख मकानों का आवंटन मोदी सरकार ने रद्द कर दिया तो इसके लिए दोषी तो मोदी सरकार है केंद्र की सरकार ही मकानों का आवंटन करती है और केंद्र की सरकार ही रद्द कर देती है तो भाजपा के 9 सांसदों के मुंह में दही जमा रहता है। असल मायने में केंद्र सरकार के पास केंद्रीय योजनाओं को चलाने की क्षमता नही है। अभी संसद सत्र चल रहा है भाजपा के 9 सांसदों को राज्य सरकार के द्वारा जो 800 करोड़ रुपए का राज्यांश प्रधानमत्री आवास योजना के लिए जमा कराया गया है उसके बावजूद छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं देने के विषय में सवाल सदन में उठाना चाहिए? जिसकी क्षमता भाजपा सांसदों में नहीं है? भाजपा के नेता सड़क से लेकर सदन तक झूठ बोलकर राजनीति करते हैं।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार बीते 4 साल में ढाई लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान बनाकर हितग्राहियों को सौंप चुकी है और वर्तमान में एक लाख के करीब प्रधानमंत्री आवास योजना की मकान बन रही है इसके अलावा मोर मकान मोर आवास योजना के माध्यम से भी गरीबों को घर बना कर दिया जा रहे हैं बीते 15 साल में रमन सरकार ने गरीबों के मकान बनाने के लिए कोई काम नहीं किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है खुद केंद्र सरकार जो प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने का लक्ष्य तय करती है उस लक्ष्य के 30 प्रतिशत ही आवंटन कर पा रही है मोदी सरकार अपनी नाकामियों का ठिकरा राज्यों पर फोड़कर गरीबों को धोखा दे रही हैं और इस षड्यंत्र में भाजपा के नेता शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चैनल की एंकर इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इशिका के शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इशिका शर्मा के शव का जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर की टीम ने शॉर्ट पीएम में इशिका के साथ मारपीट और उसके मुंह नाक को कपड़े में दबाने और दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई है। साथ ही बिसरा को उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रीजर्व किया है।

जानकारी के मुताबिक, युवती इशिका शर्मा (22 वर्ष) सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती थी। इशिका स्थानीय यू ट्यूब चैनल में पिछले 3 साल से एंकर थी, साथ ही एलएलबी की फाइनल ईयर की छात्रा थी। रविवार को उसके पत्रकार पिता गोपाल शर्मा और मां किसी काम से कोरबा के लिए गए हुए थे। घर में सिर्फ इशिका और उसका भाई आर्यन थे। भाई आर्यन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को भी घर पर बुलाया था। सभी ने रात में खाना खाया, लेकिन उसे लगता है कि खाने में कुछ मिला दिया गया था, क्योंकि वो गहरी नींद में चला गया था।भाई ने बताया कि जब उसकी नींद खुली, तो सोमवार की दोपहर हो चुकी थी। उसके रूम का दरवाजा बाहर से बंद था। इधर पिता गोपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर को 12 बजे उन्होंने दोनों बच्चों को कॉल लगाया, तो दोनों में किसी ने भी फोन नहीं उठाया। बहुत बार ट्राय करने के बाद भी जब दोनों बच्चों ने फोन नहीं उठाया, तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने चौकीदार को कॉल किया और घर पर जाकर देखने की बात कही।चौकीदार जब घर पहुंचा, तो उसने पाया कि घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है।

वहीं आर्यन के बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद है। चौकीदार ने कमरे का दरवाजा खोलकर आर्यन को जगाया। इसके बाद दोनों इशिका के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी है। वहीं जो दोस्त घर आया था, उसका कोई अता-पता नहीं था। साथ ही उनकी स्कूटी और भाई-बहन दोनों का मोबाइल भी गायब था। चौकीदार के फोन से बेटे ने तुरंत घटना की सूचना पिता को दी।>पिता ने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी और वे तुरंत अपनी पत्नी के साथ कोरबा से जांजगीर-चांपा आने के लिए निकल गए। इधर डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे।

माता-पिता के आने के बाद शाम में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। भाई आर्यन और माता-पिता का बयान दर्ज किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।वहीं आर्यन और इशिका का कौन सा दोस्त घर पर आया था, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वो कुछ भी कहने की स्थिति में होगी। मृत युवती के घर से महज 700 मीटर की दूरी पर जाकर डॉग स्क्वॉड की टीम भटक गई।

वकालत की पढ़ाई कर रही थी इशिका शर्मा-

इशिका शर्मा यूट्यूब चैनल की एंकर होने के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती थी, साथ ही लॉ स्टूडेंट भी थी। वो जांजगीर-चांपा के टीसीएल कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही थी। एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि हर एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की करने की बात एसपी ने कही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा आज औचक निरीक्षण पर दुर्ग तहसील पहुँचे। यहां पर उन्होंने फाइलें निकालकर सभी लंबित प्रकरण देखें। कुछ प्रकरणों को काफी समय से आनलाइन रजिस्टर नहीं किया गया था। इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने रीडर तनसुख देशमुख और सुरेखा तिवारी को निलंबित कर दिया। तहसील न्यायालयों में कुछ केस काफी समय पहले के थे और बार-बार इसकी तिथि टल रही थी जिसके कारण से प्रकरणों के निराकरण में विलंब हो रहा था। इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, प्रीतम सिंह चैहान और सत्येंद्र शुक्ला को शोकाज नोटिस जारी किया। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में रीडर मोहम्मद कादिर को भी शो काज नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने अनुविभागीय परिसर में स्थित सभी तहसील न्यायालयों की फाइलें देखीं। वे तहसील परिसर में आये आवेदकों से भी मिले और उनके आने का कारण पूछा। कुछ आवेदक राजस्व प्रकरणों को लेकर आये थे और कुछ पेशी में। कुछ आवेदक चिटफंड कंपनियों से संबंधित जानकारी के लिए आये थे।

कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है और निवेशकों की राशि लौटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कलेक्टर ने तहसील कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण में पटवारी और आरआई के प्रतिवेदन में विलंब नहीं होना चाहिए। यदि विलंब हो रहा है तो इसका स्पष्ट कारण होना चाहिए। सीमांकन के लिए तय की गई तिथि में टीम पहुंचना चाहिए और आवेदकों को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि इस बात की लगातार मानिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के समयसीमा पर पूरा होने की जिम्मेदारी तहसीलदारों की है और वे इसे सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि प्रकरण के आते ही नियमानुसार इसके आनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्रवाई शुरू हो जाए। समयसीमा से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में लगातार सुनवाई कर फैसला शीघ्र किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि तहसीलों का औचक निरीक्षण इसी तरह से जारी रहेगा और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मीणा नियमित रूप से तहसील कार्यालयों और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं और यहां आवेदनों के डिस्पोजल की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान दुर्ग एसडीएम श्री लक्ष्मण तिवारी भी मौजूद रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि, दिनांक 13.02.2023 को पुलिस को यादव चौक के पास अपने घर में एक युवती की अज्ञात कारणों से मृत अवस्था में बेड में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जांजगीर स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की तस्दीक के बाद थाना जांजगीर में मर्ग क्र. 22/23 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ तथा डॉग स्काट की मदद लेकर घटना स्थल व मृतिका के शव का निरीक्षण किया गया। शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया, मृतिका युवती के शव का पी0एम0 कराया गया, डॉक्टर के द्वारा शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृतिका की मौत की प्रकृति हत्यात्मक प्रतीत होना लेखबद्ध किया गया। संपूर्ण मर्ग जांच में प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का घटित होना पाये जाने से थाना जांजगीर में अप0 क्र0 143/2023 धारा 302, 397, भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल (भा0पु0से0) के निर्देश में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी(रा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर सायबर टीम के माध्यम से तकनीकी जानकारी जुटाई गई, संदेहियों के पतासाजी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर विभिन्न स्थानो पर भेजा गया तथा मुखबीर लगाया गया।

प्रकरण में संदेही रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या को पुलिस हिरासत में लिया जाकर पुछताछ किया गया, पुछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा अलग-अलग कहानी बताकर लगातार पुलिस को गुमराह किया जाता रहा। परन्तु तकनीकी विशलेषण तथा गोपनीय विश्वस्थ सूत्रो से प्राप्त जानकारी के आधार पर मनावैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करने पर आरोपी रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी रोहन पाण्डु मृतिका युवती को पिछले 06 वर्षो से जानता है, और उनका घर आना जाना करता है। मृतिका युवती के द्वारा अन्य व्यक्ति से मोबाईल पर देर रात तक बातचीत करने की वजह से रोहन पाण्डु मृतिका को मना करता था। मृतिका युवती के मोबाईल पर घटना दिनांक से तीन चार पूर्व आरोपी रोहन पाण्डु किसी व्यक्ति का चैट भी देखा था जिस वजह से वाद विवाद किया था। आरोपी रोहन पाण्डु के द्वारा अपने मित्र राजेन्द्र के साथ मिलकर मृमिका युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई गई थी। योजना के तहत दिनांक घटना को आरोपी रोहन व राजेन्द्र जांजगीर आये थे जहां आरोपी रोहन पाण्डु मृतिका युवती के घर जाकर एक होटल से खाना लाकर घर मेंं खाना खाये। मृतिका युवती के भाई के खाना में आरोपी रोहन के द्वारा निंद की गोली मिला दी गई थी। जिससे मृतिका का भाई बेहोषी की हालत में सो गया। आरोपी मृतिका के पास आकर पुनः किसी अन्य व्यकित से मोबाईल में बात करने पर वाद विवाद कर अपने साथी आरोपी राजेन्द्र सूर्या के साथ मिलकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दिया आरोपियों के द्वारा मृतिका के घर से सोने चांदी के जेवरात, 03 नग मोबाईल, एवं स्कुटी लूट कर दोनों फरार हो गये थे। आरोपी रोहन पाण्डु फरार होने के पष्चात् अपने पहचान (हुलिया) छिपाने के लिये, रायगढ़ में जाकर अपना बाल भी कटवा लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट की सम्पति सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल एवं स्कुटी को बरामद कर लिया गया है।

********Advertisement********

आरोपी का नाम पता

-01. रोहन पाण्डु उम्र 23 वर्ष निवासी भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हा0मु0 महामाया चौक कोनी रोड़ बिलासपुर

02. राजेन्द्र सूर्या उम्र 22 वर्ष निवासी भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

बरामद सम्पति - आरोपी रोहन पाण्डु के कब्जे से 03 नग मोबाईल, सोने की अंगुठी, सोने का लॉकेट, सोने का ब्रेसलेट, चांदी का सिक्का, स्मार्ट वार्च (घण्ड़ी), चांदी एवं मोती ब्रेसलेट, कान का फुल्ली, स्कुटी क्रमांक सीजी 11 ए0वाई 6892

आरोपी राजेन्द्र सूर्या के कब्जे से - सोने का चेन, सोने का अंगुठी, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का, एक मोबाईल, घटना प्रयुक्त मोटर सायकल।

विशेष टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारी :- उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक श्री तोबियस खाखा, निरीक्षक मनीष परिहार, निरीक्षक लखेष केंवट, निरीक्षक कामिल हक, उप. निरी. सूरेश ध्रुव, उप निरी. गोपाल सतपती, स.उनि. दिलीप सिंह, सउनि. मुकेश पाण्डये, प्र.आर. बलबीर सिंह, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, प्र.आर. जितेन्द्र सिंह परिहार, आर. मनीष राजपुत, आर. विरेन्द्र टंडन, आर. विवेक सिंह एवं थाना जांजगीर एवं चौकी नैला स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, नवागढ़, देवरबीजा, थानखम्हरिया, साजा, सिंघौरी, बेरला के रिक्त विभिन्न पदों हेतु संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू 22 फरवरी 2023 तथा 23 फरवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा। वॉक इन इन्टरव्यू के लिए उल्लेखित तिथियों में विषयवार समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन भरकर सह- दस्तावेज सहित अभ्यर्थियों को प्रातः 8.00 बजे से प्राप्त 11.00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में पंजीयन कराया जाना अनिवार्य होगा।

22 फरवरी 2023 को विषय व्याख्याता अंग्रेजी शिक्षक अंग्रेजी सहायक शिक्षक विज्ञान एवं कला का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा तथा 23 फरवरी 2023 को प्रयोगशाला सहायक शिक्षक पद हेतु साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। प्रयोगशाला सहायक शिक्षक अनारक्षित पद हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में 23 फरवरी 2023 को पंजीयन क्रमांक 01 से पंजीयन क्रमांक 100 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जावेगा। शेष पंजीकृत अभ्यर्थियों क्रमशः 101 से आगे का साक्षात्कार आगामी तिथि में कमशः प्रतिदिन 100 की संख्या में लिया जायेगा।

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु निर्धारित तिथि व समय में अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेगें। पंजीयन समयावधि के उपरांत उपस्थित अभ्यर्थियों का पंजीयन नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in में वॉक इन इन्टरव्यू संशोधित समय सारणी देखा जा सकता है।कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन जारी किया गया है जिसका विवरण जिले के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in में देखा जा सकता है। विभिन्न पदों हेतु विज्ञापित प्रतिनियुक्ति के पद के लिए 28 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में डाक अथवा सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 15th Febuary 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Feb/2023

🌐 शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए निलंबित, कलेक्टर नवे की कार्रवाई🌐

भरतपुर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बेंदोखाड़ी में पोस्ट शिक्षक पर गाज गिरी हैं। जिनका शराब के नशे में स्कूल कैंपस में बैठा हुआ एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षक का नाम मानसिंह है. शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा हुआ था उसके बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है. दरअसल पिछले दिनों मीडिया में खबरें आयी थी कि शिक्षक मान सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं और अशोभनीय कृत्य करते हैं। सस्पेंशन पीरियड में शिक्षक मानसिंह को बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच किया गया है. कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है. कलेक्टर के निर्देश पर बीईओ ने इस मामले की जांच की थी, जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 15/Feb/2023

🌐 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चौबे कालोनी में 20 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली🌐

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चौबे कालोनी में 20 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का नाम मोनिष्का शारोन मशी है। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है। युवती मुंगेली जिले की रहने वाली थी, अपनी पढ़ाई के चलते पीजी कॉलेज में दो रूममेट के साथ रह रही थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 15/Feb/2023

🌐 जगदलपुर : चित्रकोट महोत्सव का 16 फरवरी को होगा समापन🌐

रंगारंग तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का समापन गुरुवार 16 फरवरी को होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री दीपक बैज उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री योगेश बैज, जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, स्थानीय सरपंच श्रीमती बुटकी कश्यप उपस्थित रहेंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 15/Feb/2023

🌐 दंगल के रोमांच ने भरा दर्शकों में जोश दंगल देखने उमड़ी जनसैलाब🌐

मैनपाट महोत्सव में आयोजित कुश्ती का रोमांच दर्शकों में जोश भर दिया। एक दूसरे को चित्त करने पहलवानों के दांव-पेंच ने दर्शकों को खूब भाया और तालियों की गड़गड़ाहट से अखहड़ा गूंज उठा । मैनपाट महोत्सव में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। पहले वर्ष के लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता महोत्सव के तीनों दिन होगा। दंगल में भाग लेने मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तरप्रदेश के 52 पहलवान जुटे हैं और अपनी पहलवानी का प्रदर्शन कर रहे है। इनमें 42 पुरुष व 10 महिला पहलवान भी शामिल हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन संस्कृति मंत्री श्री अमरजी भगत, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने दंगल के रोमांच का लुत्फ उठाया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Feb/2023

🌐 छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम तेजी से बदलने के आसार,बढ़ सकता है तापमान🌐

छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने वाला है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली हवाओं की रफ्तार में बदलाव हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को प्रदेश में कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का शुष्क रहा। सुबह-सुबह और रात के वक्त थोड़ी ठंडी लगी। दिन में तेज धूप के चलते हल्की गर्मी लगने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कम होगी। बता दें कि इस वर्ष ठंड कम पड़ी जिसकी वजह से गर्म कपड़ों का कारोबार काफी कम रहा।

प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। दुर्ग में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 14/Feb/2023

🌐 एंकर युवती की हुई थी हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा🌐

यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में शार्ट पीएम से हत्या का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार एंकर की हत्या गला दबाकर की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। जिला अस्पताल के तीन डाक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया और डॉक्टर की टीम ने शॉर्ट पीएम में इशिका के साथ मारपीट और उसके मुंह नाक को कपड़े में दबाने और दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि दो दिनों पहले यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या होने की खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के दिन जिस होटल में इशिका और उसका भाई खाना लेने गए हैं, उस होटल का सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि घटना के दिन भाई बहन के अलावा कुछ और भी लोग शामिल थे, जो घटना के बाद से इशिका और उसके भाई का मोबाइल और स्कूटी ले कर फरार हुए हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 14/Feb/2023

🌐 तसर रीलर बुनकर मेला 16 फरवरी को🌐

रेशम तकनीकी सेवा केंद्र द्वारा तसर रीलर बुनकर मेला का आयोजन सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में 16 फरवरी को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न जिलों से तसर कोसा धागाकरण एवं बुनाई से जुड़े हुए लगभग 200 से ज्यादा महिलाएं और कोसा कपड़ा बुनकर कारीगर शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिकों द्वारा धागाकरण तथा बुनाई से संबंधित नये-नये प्रौद्योगिकी की जानकारी दी जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 14/Feb/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। समापन समारोह का आयोजन बुधवार 15 फरवरी को शाम 4.30 बजे पी.टी.एस. माना कैंप, रायपुर में किया जाएगा। समापन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे ।

यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में आल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स मीट की तर्ज पर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दो खेलों रस्सा-कसी और गेंडी दौड़ को भी शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिले की पुलिस और सभी बटालियन के जवान व अधिकारी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस की फेंसिंग टीम, कराटे टीम, पुलिस डॉग एवं अश्व दल के द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 14/Feb/2023

🌐 CG Job Opportunity : बलौदाबाजार में 125 पदों पर होगी भर्ती, 20 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन🌐

बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 20 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक एक्यूरेट होम केयर द्वारा नर्सिंग असिस्टेंट के 30 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष, वेतन 7 हजार से 10 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा फायर मेन के 20 पद, योग्यता डिप्लोमा फायर सेफ्टी उत्तीर्ण एवं अनुभव, सेक्यूरिटी गार्ड के 30 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, ड्रायविंग हैवी लायसेंस के 10 पद, योग्यता दसवीं उत्तीर्ण, उम्र 22 वर्ष से 40 वर्ष, वेतन 9 हजार से 15 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा। सुमीत बाजार रायपुर द्वारा सेल्स एक्सक्यूटीव के 35 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 7 हजार से 9 हजार रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र सिमगा होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 14/Feb/2023

🌐 रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन पर लगी रोक🌐

रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन के संबंध दावा-आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन,दावा आपत्ति प्रस्तुत करने,दावा आपत्ति का निराकरण करने तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया था। इस संबंध में रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ के पत्र क्रमांक 1955 दिनांक 31 जनवरी 2023 अनुसार रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन की कार्यवाही को लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर मे याचिका दायर होना पाया गया है। उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित नही करने का आदेश पारित किया गया है।रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाऐं छत्तीसगढ के उक्त पत्र के परिपालन मे एतद् द्वारा प्रेस क्लब रायपुर के निर्वाचन संबंधी आगामी कार्यक्रम घोषित नही किये जायेगें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page