detail news only from Chhattishgarh ,dated: 15 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से जीएसटी क्षतिपूर्ति की वर्तमान व्यवस्था को आगामी 10 वर्ष तक जारी रखना का आग्रह किया है । मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि उत्पादक राज्यों को राजस्व की भरपाई की कोई वैकल्पिक स्थाई व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ जैसे उत्पादक राज्यों के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान बंद किए जाना, बड़ा आर्थिक नुकसान है, जब कि उत्पादक राज्य होने के नाते देश की अर्थव्यवस्था के विकास में हमारा योगदान उन राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है, जो वस्तुओं व सेवाओं के अधिक उपभोग के कारण जीएसटी कर प्रणाली में लाभान्वित हुए हैं। यदि जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के पश्चात नहीं दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ को आगामी वर्ष में लगभग 5 हजार करोड रुपए के राजस्व की हानि संभावित है। इसी प्रकार कई अन्य राज्यों को भी आगामी वर्ष राजस्व में कमी का सामना करना होगा। जिससे राज्य में चल रहे जनहित एवं विकास के कार्यों में राशि की कमी की व्यवस्था करना अत्यंत कठिन होगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं वित्त मंत्रियों के साथ दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय बजट 2022 -23 के पूर्व की चर्चा बैठक का भी उल्लेख किया है और कहा है कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों ने इस बैठक में जीएसटी अनुदान को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। राज्यों को इस संबंध में केंद्र सरकार से सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है

********Advertisement********

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जीएसटी कर प्रणाली लागू होने के पश्चात राज्यों के पास करारोपण के अधिकार अत्यंत सीमित हो गए हैं एवं वाणिज्य कर के अतिरिक्त अन्य कर राजस्व में राजस्व संबंधी बहुत संभावनाएं नहीं हैं। यद्यपि हमारे द्वारा राजस्व के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं किंतु कोविड-19 के कारण राज्यों की अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभावों से उबरने तथा जीएसटी कर प्रणाली के वास्तविक लाभ प्राप्त होने तक कम से कम वर्तमान क्षतिपूर्ति अनुदान व्यवस्था को आगामी 10 वर्ष तक जारी रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उत्पादक राज्यों को राजस्व की भरपाई की कोई वैकल्पिक स्थाई व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से करने की भी अपील की है । मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री राज्यों की इस चिंता से सहमत होंगे तथा सहकारी संघवाद की भावना के अनुरूप इस महत्वपूर्ण विषय पर राज्यों के हित में विचार कर इसका समाधान करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


तीन दिवसीय आईएएस कान्क्लेव का शुक्रवार को औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। कान्क्लेव में सीएम ब्लैक गोलबंद कोट पहनकर पहुंचे । इस दौरान आईएएस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री का मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वागत किया। श्री बघेल ने आईएएस कॉनक्लेव में आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इस प्रदर्शनी में अधिकारियों द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स, कलाकृतियां एवं उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है,कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ी भाषा जय जोहर और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ. इस दौरान आईएएस रानू साहू ने छत्तीसगढ़ी में कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ब्योरोक्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस अफसरों को जनप्रतिनिधियों को सही सलाह देनी चाहिये. जनप्रतिनिधि भले सलाह ले या ना लें, लेकिन कभी गलत सलाह नहीं देनी चाहिए, यही हमारा धर्म है।



















********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासन की कृषि हितैषी योजनाओं से जमीनी स्तर पर बड़ा बदलाव आया है। पहले 15 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था अब 22 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। पहले धान का रकबा 22 लाख हेक्टेयर था अब यह रकबा बढ़ कर 30 लाख हेक्टेयर हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह बात आज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76 वें वार्षिक अधिवेशन में कही। इस अधिवेशन का आयोजन पाटन ब्लाक के देवादा ग्राम में हुआ।



इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कृषकों की तरक्की के लिए समग्र योजना बनाई। कर्ज माफी के माध्यम से किसानों पर पड़ा कर्ज का बड़ा बोझ हटाया। इसके साथ ही राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने का जतन किया। इसके साथ ही गौठान के माध्यम से पशुधन संवर्धन तथा खेती के संरक्षण के लिए भी कार्य किए गए। उन्होंने गौठान के आरंभ होने की पृष्ठभूमि भी बताई। उन्होंने बताया कि एक बार वे दरबारमोखली गए थे वहां पर जब किसानों से मिले तो मालूम हुआ कि आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ गई है। गौठान की विचार इसी दौरान मन में आया। ऐसा महसूस हुआ कि मवेशियों के रखरखाव के लिए यदि एक जगह हो तो न केवल उनका रखरखाव अपितु उनके नस्ल संवर्धन आदि का कार्य किया जा सकता है।

********Advertisement********




इस मौके पर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवा राम वर्मा एवं राज प्रधान श्री मेहत्तरलाल वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। कुर्मी गौरव सम्मान भी दिए गए- इस मौके पर समाज में सार्वजनिक जीवन में अच्छा कार्य कर रहे 25 सदस्यों को कुर्मी गौरव सम्मान भी प्रदान किया गया। सम्मानित जनों में श्री आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री, श्री जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, श्री कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, अमृत संदेश के प्रधान संपादक श्री संजीव वर्मा, पत्रकार तथा पक्षी विशेषज्ञ श्री राजू वर्मा आदि समाज के गणमान्य नागरिक शामिल है। श्री राजू वर्मा को यह सम्मान प्रदेश में पक्षियों के संरक्षण में और इनके लिए जन जागरूकता तैयार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 13 अप्रैल से शुरू हुए तीन दिवसीय किसान मेले में राज्य में खेती-किसानी से किसानों के जीवन में आए बदलाव और खुशहाली का नजारा चहुओर दिखाई दे रहा है। राज्य भर के किसान और किसान संगठनों से जुड़े लोग मेले में पहुंचकर कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचार और नयी तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। 13 अप्रैल से आयोजित किसान मेले में बड़ी संख्या में किसान अपनी सहभागिता निभाने के साथ ही खेती-किसानी के नवाचार, तकनीक, उत्पादन और मार्केटिंग के बारे में भी अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं।



मेले के उद्घाटन दिवस पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं कृषि के अन्य गतिविधियों से जुड़े लगभग 30 हजार से अधिक कृषको ने पंजीयन कराया। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की जीवंत प्रदर्शनी को देखने कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं कृषक बड़ी संख्या में मेला स्थल पहुंचे। उद्यानिकी विभाग द्वारा यहां लगाई गई बागवानी की जीवंत प्रदर्शनी में साग-सब्जी, फल, फूल की खेती के साथ जेरेनियम, चाय एवं काफी की खेती का भी प्रदर्शन किया गया है। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में विभागीय योजना की बुकलेट के साथ बागवानी की महत्वपूर्ण जानकारी वाला नोटपैड भी वितरित किया जा रहा है। उद्यानिकी के स्टॉल्स में विभिन्न प्रकार के पुष्प जैसे जरबेरा, रजनीगंधा, ऑर्किड्स, गुलाब, गेंदा आदि प्रदर्शित किए गए। सब्जी के स्टॉल में नारंगी रंग की जुकिनी, डांगकांदा, गोभी आदि प्रदर्शित की गई। फलों में क्रिकेट बॉल वैरायटी का चीकू, तरबूज, खरबूजा, केले का गुच्छ एवं नारियल आदि प्रदर्शित किए गए हैं।

********Advertisement********





छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में जल संचयन एवं संवर्धन हेतु लोगों को जागरूक कर राज्य में द्विफसलीय क्षेत्र का विस्तार करना, खुली चराई प्रथा पर रोक, पशु संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ नस्ल सुधार, उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं खेती-किसानी में उपयोग कर रायसानिक उर्वरक की निर्भरता तथा खेती की लागत को कम करना और भूमि की उर्वरा शक्ति को बेहतर बनाकर गुणवत्तायुक्त उत्पादन प्राप्त करना हैं। इसके अलावा प्रगतिशील कृषक, कृषक उत्पादक समूह एवं महिला समूहों के विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय, शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देना भी इस तीन दिवसीय किसान मेले का उद्देश्य है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रवेश हेतु भारी मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में 50 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। इन स्कूलों में अब तक प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों को प्रवेश दिया जाता था। उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए कक्षा 01 से 12वीं हेतु बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है। नागरिकों के मांग और भारी उत्साह को देखते हुए प्रत्येक कक्षा में दस सीटंे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षा में 40 के स्थान पर 50 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निर्देश जारी कर दिए है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रूप में अभिनव प्रयास प्रारंभ किया है। इसका उद्देश्य राज्य के गरीब से गरीब बच्चे को भी निजी स्कूलों की तरह अच्छी सुविधाएं दिलाते हुए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उन्हें भावी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की असमानता को दूर किया जा सके और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सकें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रेलवे स्टेशन रायपुर में कांग्रेस विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का आईफोन पार करने वाले दो शातिर चोर रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल बरामद हुए हैं। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी शिव कुमार महतो (26 साल) और दूसरा आरोपीई 13 वर्षीय नाबालिग हैं। आरोप ग्राम बाबूपुर थाना तिनपहाड,जिला साहेबगंज झारखंड के रहने वाले हैं। रायपुर श्रीनगर एवं फाफाडीह में किराए के मकान लेकर चोरी का कार्य करते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में विधायक जायसवाल का आईफोन दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में जाते वक्त चोरी हो गया था। संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के मार्गदर्शन पर मंडल टास्क टीम रायपुर एवं पोस्ट प्रभारी रायपुर को आरोपी की खोजबीन एवं पतासाजी के लिए सक्रिय किया गया। इस दौरान पोस्ट प्रभारी रायपुर एवं मंडल टास्क टीम ने रेलवे स्टेशन रायपुर में लगे हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। संदिग्ध के हुलिया के आधार जनशताब्दी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करते हुए पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया।

इसी तरह शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर प्रभारी एलएस राजपूत एवं पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल रायपुर एमके मुखर्जी एवं मंडल टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक और आरोपी अंकित कुमार पासवान को पकड़ा। आरोपी के पास से 29 मोबाइल फोन बरामद हुए। शासकीय रेल पुलिस रायपुर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाने में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के भीतर भेजा जा रहा है शहर में असामाजिक कृत जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन, चोरी नकबजनी आदि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा विशेष टीम गठित कर स्वयं टीम को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने सख्त कार्यवाही किया जा रहा है

इसी कड़ी में १४ अप्रैल को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि शहर के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में रनवाल विकेट एवं टीम के हार जीत पर मोबाइल फोन पर सट्टा लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं तथा शहर के आम जनों को क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं .मुखबीर की सूचना पर तत्काल अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया, जिनके द्वारा रामनगर स्थित मकान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी 01 हर्ष खुराना पिता किशोर खुराना उम्र 22 साल साकिन सिविलाईन कवर्धा जिला कबीरधाम,, 02 रवि सोनी पिता विजेन्द्र सोनी उम्र 27 साल साकिन रामनगर कवर्धा,,,, 03 राहुल आहूजा पिता आशोक आहूजा उम्र 25 साकिन कालिका नगर के पास दरीपारा कवर्धा,,,, 04 गौरवा पिता गणेश उम्र 36 वर्ष साकिन कालिक नगर कवर्धा ,,,05 फैयाज खान पिता तबजुलखान उम्र 26 साल सकिन बीचपारा कवर्धा ,,,06 हितेश पिता घनश्याम उम्र 33 साल द्वारा आनलाईन रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाते गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया

जिनके कब्जे से अलग-अलग कुल नगदी रकम 28,400/ रू एवं 07 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन, एक नग टीवी एक लेपटाप, एक टेबलेट, चार मोटरसाइकिल कुल जुमला कीमती 585400/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है आरोपीगण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 298,299,300,301,302,303/2022 धारा 4क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही मे अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा सहायक उप. निरीक्षक आशीष सिंह सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी आरक्षक आकाश राजपूत, नीरज सिंह गोपाल धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं। ऐसे ही नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए इंजरम भेज्जी जाने वाले मार्ग पर पुल पर ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं CRPF 219वी बटालियन और DRG की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले।यह मामला कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच का है।

जानकारी के अनुसार, पुल में ब्लास्ट करने के दौरान मौके पर जवान पहुंचे थे। CRPF और DRG के जवानों को देखकर नक्सली वहां से भाग गए। अब क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए फोर्स का बल मौके के लिए रवाना हुआ है।आपको बता दें कि नक्सली आए दिन कोई न कोई अपराध को अंजाम देते रहते हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान माओवादी पर भारी पड़ने लगे तो नक्सली जंगल में भाग निकले।जब माओवादियों ने देखा कि जवानों उनपर भारी पड़ते जा रहे हैं तो वे जंगल का सहारा लेकर मौके से भाग खड़े हुए। जवानों ने मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने आज एक प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस सरकार से उटसोर्सिंग बंद करने के वादे को शीघ्र पूरा करे

गोपाल प्रसाद साहू ने कहा प्रदेश के 48 शासकीय विभागों के 680 अधिक कार्यालयों में लाखों अनियमित कर्मचारियों कर्मचारी कार्यरत है| कांग्रेस ने अपने जन-घोषणा पत्र के बिंदु क्र. 11 में नियमितीकरण करने एवं 30 में शासकीय कार्यालयों में आउटसोर्सिंग से नियोजन बंद करने का वादा किया है परन्तु सरकार के 3 वर्ष से अधिक समय होने के उपरांत भी इन बिन्दुओं पर अमल नहीं किया है जिससे इन कर्मचारियों में भरी आक्रोश है|वर्तमान में 100 अधिक कार्यालयों में 35000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों का नियोजन प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से किया गया है| जिनमें मुख्यरूप से नगरीय प्रशासन, जन संपर्क, कृषि, बिजली, पर्यावरण एवं आवास, श्रम, उद्योग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, स्कुल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पर्यटन, सुचना प्रद्योगिकी, मार्कफेड, उच्च शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीनस्थ कार्यालय शामिल है|

********Advertisement********

गोपाल प्रसाद साहू ने कहा प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियोजित अनियमित कर्मचारियों को वर्तमान में कार्यालय से अनुबंध आधार पर दो प्रकार के वेतन देने का प्रावधान है| पहला संविदा वेतन, श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वेतन या लमसम मूल वेतन वेतन निर्धारित कर, मूल वेतन पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. एवं 5 से 10 प्रतिशत सेवा शुल्क के साथ एजेंसी द्वारा देयक प्रस्तुत किया जाता है जिससे सरकार को 25 से अधिक प्रतिशत की राशि सरकार को देनी पड़ती है, जिससे सरकारी कोष को भारी नुकसान हो रहा है| दूसरी पद्धति में मूल वेतन में ही एजेंसी द्वारा 18 प्रतिशत जी.एस.टी. एवं 5 से 10 प्रतिशत सेवा शुल्क का कटौती कर कर्मचारी को भुगतान किया जाता है जिससे कर्मचारी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण कर्मचारी एवं संस्थाओं के मध्य हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है| इसके अतिरिक्त नौकरी देने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है|

गोपाल प्रसाद साहू ने कहाआउटसोर्सिंग के माध्यम से नियोजित कर्मचारियों को कार्यालयों में नियत समय के बाद भी कार्य करने मजबूर किया जाता है, आए दिन नौकरी से निकालने की धमकियाँ दी जाती है, नियमित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दोयम दर्जे का व्यव्हार किया जाता है, जिससे ये निरंतर मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से प्रताड़ित होते रहते है और नौकरी चले जाने के भय से आवाज उठाने से डरते है| इन परिस्थितियों के कारण कार्यालयों में प्रशासनिक संघर्ष की नौबत आ रही है|

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


साईं बाबा अस्पताल में रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर साईं बाबा अस्पताल और बालाजी ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया। साईं बाबा अस्पताल, न्यू राजेन्द्र नगर परिसर में लगाए गए इस इस शिविर में स्वस्फूर्त ढंग से अनेक लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार था।

साईं बाबा अस्पताल के संचालक आशीष महोबिया ने कहा, “समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए साईं बाबा अस्पताल ने समय-समय पर कई कार्य किए हैं। यह रक्तदान शिविर समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का ही एक भाग है, देश में विभिन्न कारणों से लाखों मरीज़ों को खून की ज़रूरत पड़ती है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया”

********Advertisement********

साईं बाबा अस्पताल की संचालक प्रख्यात गायनाकोलॉजिस्ट डॉ.(श्रीमती) स्वाति महोबिया ने रक्तदान शिविर की आवश्यकता को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमने यह शिविर बालाजी ब्लड बैंक के साथ मिलकर लगाया था। अक्सर प्रसव के दौरान रक्त की कमी हो जाने के कारण जटिलताएँ उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि समय पर रक्त की व्यवस्था हो, रक्तदान शिविर के ज़रिए हम यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को जागरूकता और सदाशयता किसी परिवार की खुशियाँ लौटा सकती हैं”

उल्लेखनीय है कि साईँ बाबा अस्पताल ने न्यू राजेन्द्र नगर में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। साईं बाबा अस्पताल, फाफाडीह के बाद न्यू राजेन्द्र नगर में भी नेत्र रोग चिकित्सालय आरंभ किया गया है। यहाँ अत्याधुनिक पद्धति से मोतियाबिंद एवं अन्य जटिल रोगों का उपचार किया जाता है। साथ ही साईं बाबा अस्पताल में किशोरावस्था से रजोनिवृत्ति तक महिलाओं की संपूर्ण जांच व देखभाल की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 15 april 2022


बेमेतरा : 15/Apr/2022

🌐 राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज 5980 जिला बेमेतरा द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल....🌐

सर्वप्रथम पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ भूमिपूजन किया गया... इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि आज बड़ा हर्ष विषय है राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज जिला बेमेतरा के द्वारा हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले आप सभी को बधाई हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान के जीवन दर्शन को समाज के समक्ष रखना प्रशंसनीय कार्य है पृथ्वीराज चौहान जी हमेशा ही राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया,उनके विचारों को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करना चाहिए, युवाओं को उनके अदम्य साहस से प्रेरणा मिलती है, समाज को नई ऊर्जा व गति प्रदान करने में पृथ्वीराज चौहान जी की कार्यशैली प्रासंगिक है,इस अवसर पर बलराम सिंह चौहान अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज,मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति,रवि रजक,शंकर सिंह चौहान एल्डरमैन, घनस्याम सिंह चौहान, शेखरसिंह चौहान,जमुना सिंह चौहान,नोहर सिंह चौहान,उत्तम सिंह चौहान,भूवाल सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, दाउराम सिंह चौहान, ईश्वरी सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, नीरजन सिंह चौहान, नारद सिंह चौहान, टिकेन्द्र सिंह चौहान,कल्याण सिंह चौहान, तुषार सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 15/Apr/2022

🌐 नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के गेल्हापानी के एसईसीएल स्टोर रूम में भीषण आग लगने के कारण से क्षेत्र में हड़कंप🌐

जिले के इकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के गेल्हापानी के SECL स्टोर रूम में भयानक आग लगने के कारण से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसे फायर ब्रिगेड और नगर निगम चिरमिरी फायर टीम मौके पर पहुंच कर स्टोर रूम में लगी आग पर काबू पाया।आपको बता दें कि कोरिया जिले के इकलौते नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के गेल्हापानी के एसईसीएल स्टोर रूम में लगी भीषण आग लगने के कारण स्टोर रूम में रखे गाड़ियों के टायर में बहुत भीषण आग का रूप धारण कर लियाजिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड टीम और नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ फायर कंट्रोल टीम मौके पर पहुंची के बाद स्टोर रूम में लगी आग पर काबू पाया गया आग लगने का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कवर्धा : 15/Apr/2022

🌐 कवर्धा जिला चिकित्सालय के मेडिकल फर्जीवाड़ा मामले में एफआईआर दर्ज🌐

जिला अस्पताल में फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 420 सहित तीन अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया। विदित है कि बीते साल माह मार्च 2021 में जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से कलर ब्लाइंड से अनफिट नव आरक्षक डेविड लहरे और खेमराज को झूठा जाँच रिपोर्ट लिखकर व नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके फिट प्रमाण पत्र दिया गया था । नेत्र सहायक अधिकारी के शिकायत पर राजनांदगांव से नव आरक्षकों का दुबारा मेडिकल जांच करवाया गया वहाँ भी अनफिट मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया थाइस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 0255/2022 में धारा 420,467,468, 471 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने पुलिस प्रशासन से, नवआरक्षकों के मेडिकल प्रमाण पत्र में झूठा नेत्र जाँच रिपोर्ट लिखने और नेत्र सहायक अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपियों की तत्काल निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने आम जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकट मोचन हनुमान जी सभी विपत्तियों को दूर करने वाले हैं। उनका जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता लोकवाणी का प्रसारण 17 अप्रैल को🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 28 वीं कड़ी का प्रसारण 17 अप्रैल 2022 को होगा। मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में इस बार ‘नवा छत्तीसगढ़-नवा बजट’ विषय पर बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10:30 से 11 बजे तक होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



खैरागढ़ : 15/Apr/2022

🌐 16 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में प्रारंभ होगा। जिसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और मतगणना की पूरी तैयारी सुनिश्चित करेंगे। 🌐

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 के मतगणना के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि16 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में प्रारंभ होगा। जिसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और मतगणना की पूरी तैयारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य में सौंपे गए दायित्वों का सभी अधिकारी निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर्स के मतपत्र एकत्रित कर मतगणना कार्य, टेबुलेशन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य सुचारू रूप से होने चाहिए। मतगणना हाल में जिनकी भी ड्यूटी लगी है, वे मोबाईल लेकर नहीं जाएंगे। उन्होंने मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम को सुरक्षित लाने तथा सुरक्षित वापस ले जाने के लिए ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर कम्प्यूटर, टेलीफोन, इंटरनेट कनेक्शन, फैक्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर जाली लगाना, टेबल-कुर्सी की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर चाय, नाश्ता, भोजन एवं पेयजल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलाईगढ़ : 15/Apr/2022

🌐 गुपचुप खाने के बाद बिगड़ी 7 बच्चों की तबीयत🌐

गुपचुप खाने के बाद से 7 बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। इन बच्चों को सामुदायिक केन्द में भर्ती कराया गया। यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से सामने आया है जहां 7 बच्चे फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बच्चे बाजार में गुपचुप खाने गए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चे ग्राम पंचायत भंडोरा के निवासी हैं। बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद उनके माता-पिता काफी परेशान हैं। वहीं जिला प्रशासन मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। बता दें कि प्रदेश में इसके पहले भी फूड़ प्वाइजनिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जशपुर : 15/Apr/2022

🌐 धूप से बचने के लिए यातायात शाखा के कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ट्रैफिक सफेद कैप प्रदान किया गया🌐

बढ़ती धूप से बचने के लिए एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में १४ अप्रैल को यातायात शाखा के कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ट्रैफिक सफेद कैप को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। सभी यातायात कर्मचारियों को ट्रैफिक कैप पहनाकर अच्छे से यातायात व्यवस्था ड्यूटी करने की सुझाव देते हुए रवाना किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री सौरभ चंद्राकर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022

🌐 राज्यपाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर न्याय व समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। उन्होंने समाज के शोषित, पीड़ित एवं कमजोर तबके के लोगों के सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समाज में महिलाओं के उत्थान पर बल दिया । वे महिलाओं के सशक्तिकरण के पक्षधर थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री और समाज सुधारक भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवँ उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे ।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत और लोक हितैषी संविधान दिया, जिसकी नींव पर भारतीय लोकतंत्र निरंतर पल्लवित हो रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022

🌐 हिन्द दी चादर पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन चरित्र पर लिखी पुस्तक ‘हिन्द दी चादर‘ के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी के जीवन चरित्र पर आधारित इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद श्रीमती सिमरनजीत कौर जुनेजा द्वारा किया गया है। श्रीमती जुनेजा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुस्तक के मूल हिंदी संस्करण को सरदार महेंद्र सिंह सिब्बल ने लिखा था, जिसका उन्होंने अंग्रेजी भाषा में सरल अनुवाद किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘हिन्द दी चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी‘ के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष और विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री हनी जुनेजा, श्री त्रिलोचन चावला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Apr/2022 🌐 🌐

x