🌐 नवमीं की छात्रा मोक्षदा ने मुख्यमंत्री को स्कूल की खूबियां गिनाईं🌐
आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा नवमीं की छात्रा मोक्षदा ने मुख्यमंत्री को स्कूल की खूबियां गिनाईं और कहा कि पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी,भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मोक्षदा ने मुख्यमंत्री से कहा की पहले बहुत पैसा लगता था, अब नहीं लगता। मुख्यमंत्री ने मोक्षदा को शुभकामनाएं दीं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी के निर्देशन और फील्ड मॉर्शल मॉनेक शॉ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने शौर्य और बलिदान की सर्वाेच्च परम्परा का निर्वाह करते हुए अदम्य साहस दिखाया। युद्ध में 16 दिसम्बर के दिन भारतीय जवानों की जीत हुई और पाकिस्तान के हजारों सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के विभाजन से विश्व पटल पर एक नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ। यह श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय और पराक्रमी नेतृत्व का कमाल था। इंदिरा जी न डरीं, न सैनिकों का हौसला कम होने दिया। इस जीत ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया। देश सदा इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा-महासमुंद के ग्राम-सिरपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं🌐
1. ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी ।
2. सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी।
3. तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।
4. तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जायेगी।
5. तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जायेगी।
6. महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा।
7. बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 CG Job Opportunity : शिक्षित युवाओं के लिए होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसंबर 2022 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर द्वारा मार्केटिंग, अकाउंटेट, सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डिलीवरी बॉय के 10-10 पद, टैली कॉलर के 05 पद एवं सिक्युरिटी गार्ड के 20 पद के लिए 10वीं से 12 वीं पास, स्नातक एवं बीई सिविल इंजीनियर पास आवेदकों की भर्ती मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 एसडीएम रजनी भगत ने किया धान खरीदी केंद्र अड़भाड़ का औचक निरीक्षण🌐
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के आदेश अनुसार एसडीएम रजनी भगत ने धान खरीदी केंद्र अड़भाड़ का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम भगत ने खरीदी केंद्र में उपस्थित किसानों से खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं तथा राशि से भुगतान के संबंध में चर्चा की जिसमें किसानों के द्वारा खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया।निरीक्षण के दौरान कुछ बारदानों में स्टेंसिल नहीं लगाया जाना पाया गया जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। एसडीएम मालखरौदा ने किसानों की सुविधा का ध्यान रखने तथा निर्धारित समय अनुसार ही टोकन जारी करने तथा खरीदी करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अधिकारी अड़भाड़, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 दो दिवसीय संभागस्तरीय युवा महोत्सव 16 दिसंबर से 1500 से अधिक प्रतिभागी करेंगे शारीरिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन🌐
दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 16 दिसंबर से कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस महोत्सव में संभाग के सातों जिलों के 1500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जो यहां शारीरिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, चित्रकला, पारंपरिक खेलकुद जैसे फुगड़ी, भौंरा, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही प्रतिभागियों की सहुलियत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हेतु अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page