detail news only from Chhattishgarh ,dated: 16th Febuary 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तरह शहरी क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘अर्बन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ की स्थापना की जाएगी। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में युवाओं को स्वयं के छोटे-छोटे उद्योग प्रारंभ करने के लिए विकसित भू-खंड, बिजली, पानी सहित अन्य जरूरी अधोसंरचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनेक संभावनाओं के द्वार खुलते हैं। वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे आने का अच्छा अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव जिला कला-साहित्य के क्षेत्र में पूरे राज्य में विख्यात है। उन्होंने कहा कि यहां के साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए फीस माफ की गई है। साथ ही कमजोर वर्गों के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाविद्यालय के सत्र 2022 के मेधावी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पदक वितरण करते हुए सम्मानित किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रूपए एवं खेल मैदान समतलीकरण के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पार्किंग एवं अन्य अधोसंरचना के लिए आने वाले समय में बजट में प्रावधान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री नवाज खान, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 17 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल स्टार्टअप स्टॉलों एवं लाईव फूड कांउटर का शुभारंभ और अवलोकन के साथ वीडीवीके महिला स्व-सहायता समूहों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित रहेंगे। 19 फरवरी को शाम 4.30 बजे समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। मिलेट फूड स्टॉल्स और स्टार्टअप स्टॉल का प्रदर्शन रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में 17 से 19 फरवरी तक मिलेट कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। भारत के नामी गिरामी शेफ मिलेट के नए-नए व्यंजन बनाना सिखाएंगे और इसे मेहमानों को परोसेंगे। कार्निवाल का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और आईआईएमआर हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अनूठे कार्निवाल में विशेष रूप से मिलेट फूड कोर्ट होगा, जहां आम नागरिक मिलेट के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा मिलेट की खेती के पर्यावरणीय लाभों के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा नुक्कड़ नाटक और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगे।

********Advertisement********

कार्निवाल में 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे, शाम 5.15 बजे और 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मिलेट की खेती और उसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताया जाएगा। कार्निवाल में 18 फरवरी को दोपहर 2.15 बजे से ‘छत्तीसगढ़ में मिलेट की खेती एवं उर्पाजन- चुनौतियां एवं अवसर‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3.15 बजे से मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन होगा जिसमें देश के नामी शेफ श्री विकास चावला, रेस्टोरेंट सलाहकार एवं शेफ श्री नीरज त्यागी मिलेट के नए-नए व्यंजन बनाना सिखाएंगे। शाम 4.15 बजे से ‘मिलेट प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन‘ पर संगोष्ठी और पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी तरह 19 फरवरी को दोपहर 2.15 बजे से छत्तीसगढ़ के शेफ द्वारा मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2.45 बजे से छत्तीसगढ़ में उभरते व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार एवं उद्योग की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 3.45 बजे से मिलेट के व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन होगा। 18 और 19 फरवरी को मिलेट फूड स्टॉल्स और स्टार्टअप स्टॉल का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

मिलेट कार्निवाल का उद्देश्य मिलेट को लोगों के दैनिक आहार में शामिल करने तथा इसके पोषक मूल्य के प्रति जन जागरूकता लाना है। इस आयोजन में प्रतिभागियों और आगंतुकों के साथ मिलेट की विशेषताओं को साझा करने के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। साथ ही मिलेट में मांग पैदा करने के लिए मिलेट स्टार्ट-अप अपने पैकेज्ड मिलेट उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कई पीढ़ियों से भारतीय खान-पान का अहम हिस्सा रहे मिलेट्स कब थाली से गायब हो गए पता ही नहीं चला। मिलेट्स की पौष्टिकता और उसके फायदों को देखते हुए फिर से उसका महत्व लोगों तक पहुंचाने की कोशिश सरकारों द्वारा की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। सामान्यतः मोटे अनाज वाली फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कोदो, कुटकी और कुट्टू को मिलेट क्रॉप कहा जाता है। मिलेट्स को सुपर फूड भी माना जाता है, क्योंकि इनमें पोषक तत्व अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं।



छत्तीसगढ़ की बात करें तो मिलेट्स यहां के आदिवासी समुदाय के दैनिक आहार का पारंपरिक रूप से अहम हिस्सा रहे हैं। आज भी बस्तर में रागी का माड़िया पेज बचे चाव से पिया जाता है। छत्तीसगढ़ के वनांचलों में मिलेट्स की खेती भी भरपूर होती है। इसे देखते हुए मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर मिलेट मिशन चलाया जा रहा है।



छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मिलेट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी का ना सिर्फ समर्थन मूल्य घोषित किया गया, अपितु समर्थन मूल्य पर खरीदी भी की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से प्रदेश में कोदो, कुटकी एंव रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर उपार्जन किया जा रहा है। इस पहल से छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का रकबा डेढ़ गुना बढ़ा है और उत्पादन भी बढ़ा है।



छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नथिया-नवागांव में मिलेट्स का सबसे बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है, जो कि एशिया की सबसे बड़ी मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई है। अब तक राज्य के 10 जिलों में 12 लघु मिलेट प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैैं। गौठानों में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं।



********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में मिलेट्स से बने व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए दोपहर भोज का भी आयोजन किया जा चुका है। रायगढ़ जिले के खरसिया में बीते दिनों प्रदेश के पहले मोबाईल मिलेट कैफे ’मिलेट ऑन व्हील्स का शुभारंभ भी किया है। मोबाइल कैफे का संचालन करने वाली महिला समूह ने महज 8 महीनों में कैफे की मासिक आमदनी 3 लाख रूपये को पार कर गयी है। इस चलते फिरते मिलेट कैफे में रागी का चीला, डोसा, मिलेट्स पराठा, इडली, मिलेट्स मंचूरियन, पिज्जा, कोदो की बिरयानी और कुकीज जैसे लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों, फूड ब्लॉगर्स और युवाओं की यह पहली पसंद बन गए हैं। छत्तीसगढ़ में शुरू हुए मिलेट मिशन का मुख्य उद्देश्य जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में मिलेट (कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार इत्यादि) की खेती के साथ-साथ मिलेट के प्रसंस्करण को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त दैनिक आहार में मिलेट्स के उपयोग को प्रोत्साहित कर कुपोषण दूर करना है। प्रदेश में आंगनबाड़ी और मिड-डे मील में भी मिलेट्स को शामिल किया गया है। स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में मिलेट्स से बनने वाले व्यंजन परोसे जा रहे है। इनमें मिलेट्स से बनी कुकीज, लड्डू और सोया चिक्की जैसे व्यंजनों को शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ में मिलेट्स की खेती के लिए राज्य को राष्ट्रीय स्तर का पोषक अनाज अवार्ड 2022 सम्मान भी मिल चुका है। मिलेट मिशन के चलते राज्य में कोदो, कुटकी और रागी (मिलेट्स) की खेती को लेकर किसानों का रूझान बहुत तेजी से बढ़ा है। पहले औने-पौने दाम में बिकने वाला मिलेट्स अब छत्तीसगढ़ राज्य में अच्छे दामों में बिकने लगा है। बीते एक सालों में प्रमाणित बीज उत्पादक किसानों की संख्या में लगभग 5 गुना और इससे होने वाली आय में चार गुना की वृद्धि हुई है।

प्रदेश में कोदो, कुटकी और रागी की खेती का रकबा 69 हजार हेक्टेयर से बढ़कर एक लाख 88 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया है। मिलेट उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। इस किसानों को भी 9000 रूपए प्रति एकड़ की मान से आदान सहायता दी जा रही है।

आईआईएमआर हैदराबाद के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रयास से मिलेट मिशन के अंतर्गत त्रिपक्षीय एमओयू भी हो चुका है। छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन के तहत मिलेट की उत्पादकता को दोगुना किए जाने का भी लक्ष्य रखा गया है। सीएसआईडीसी ने मिलेट आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ चुंनिदा ब्लॉक में भूमि, संयंत्र एवं उपकरण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी की योजना पेश की है। उम्मीद है कि पीढ़ियों से हमारे स्वाद और सेहत का खजाना रहे मिलेट्स का स्वस्थ जीवन शैली के लिए महत्व को लोग समझेंगे और एक बार फिर यह हमारी दैनिक जीवन का हिस्सा होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेहद जटिल आपरेशन होते हैं मैक्सिलो फेशियल सर्जरी आपरेशन, जिला अस्पताल की मैक्सिलो फेशियल सर्जन डा. कामिनी डड़सेना ने की सर्जरी, डा. बसंत चौरसिया ने दोनों ही सर्जरी में दिया एनेस्थीसिया

जिन मामलों में जबड़े नहीं खुलते, उन मामलों में सर्जरी बेहद कठिन हो जाती है और इसे सामान्यतः प्लास्टिक सर्जन ही करते हैं। आधुनिक टेक्नालाजी और विशेषज्ञ डाक्टरों की वजह से जिला अस्पताल में यह बड़ी उपलब्धि संभव हो पाई है। पहली बार जिला अस्पताल में दो फेशियल सर्जरी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. बसंत चौरसिया ने बताया कि पहला मामला दुर्ग के एक मरीज अजय तिवारी से संबंधित था। गिरने से उनकी जबड़े के ऊपर की हड्डी के साथ ही कंधे की हड्डी में भी फ्रैक्चर हुआ। इस तरह का फ्रैक्चर हजार में से एक होता है और दुर्लभ है। सर्जरी में बड़ी दिक्कत यह थी कि इनका जबड़ा नहीं खुल रहा था। निर्णय लिया गया कि इन्हें बेहोश किया जाए और वेंटीलेटर के माध्यम से साँस दी जाए। मैक्सिलो फेशियल सर्जन डा. कामिनी डड़सेना ने आपरेशन आरंभ किया और डा. चौरसिया ने एनेस्थीसिया दिया और मरीज की स्थिति की मानिटरिंग की।

डा. चौरसिया ने बताया कि फाइबर आप्टिक ब्रोंकोस्कोप को स्टैंड बाय रखा गया। इसकी सहायता से मानिटरिंग आसान हुई और जटिल सर्जरी पूरी करने में मदद मिली। आज मैक्सिलो फेशियल सर्जरी का एक और केस आया इसमें छावनी निवासी जगदीप का जबड़ा टूट गया था। इसके नाक में ट्यूब डाला गया और फिर वेंटीलेटर के माध्यम से साँस दी गई। इस तरह से यह दोनों जटिल सर्जरी पूरी हुई। दोनों ही मरीजों को एयर वे सिक्योर कर यह सर्जरी की गई। दोनों ही मामलों में डा. अखिलेश यादव ने हड्डी का आपरेशन कर फिक्स किया। डा. शिवांशी और डा. मारिया ने आपरेशन में सहयोग दिया। साथ ही स्टाफ नर्स शिबेन, मयूर, रमेश और शिनी ने भी अहम भूमिका निभाई। सिविल सर्जन डा. वायके शर्मा ने इसे अस्पताल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जिला अस्पताल में जिस स्केल की सर्जरी हो रही है उससे पता लगता है कि हमारे चिकित्सकों की विशेषज्ञता से आम जनता को पूरा लाभ मिल रहा है।

सर्जन और उनका स्टाफ पूरी तन्मयता से जटिल सर्जरी भी कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल की अधोसंरचना को बेहतर करने की दिशा में जो काम किया गया है उसका अच्छा नतीजा देखने में आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि मैक्सिलो फेशियल सर्जरी की अमूमन लागत डेढ़ लाख से दो लाख रुपए तक होती है और स्टेट कैपिटल तथा महानगरों में ही इसकी सुविधा उपलब्ध होती है। सीएमएचओ डा. जेपी मेश्राम एवं जीवनदीप समिति के सदस्य श्री दिलीप ठाकुर एवं अन्य सदस्यों ने मेडिकल स्टाफ को इसके लिए बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि कोविड के दौर में फाइबर आप्टिक ब्रोंकोस्कोप जैसे अनेक उपकरणों की खरीदी की गई जिनकी वजह से जिला अस्पताल में अधोसंरचना स्थिति बहुत बेहतर हुई है और लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य के परिवेश की विविधता, बच्चों की कल्पनाशीलता और पढ़ने की ललक को आगे बढ़ाने में कितनी सहायक हो सकती है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय और अंतरराष्ट्रीय संस्था रूम टू रीड ने 13 से 15 फ़रवरी तक रायपुर में एक 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में रूम टू रीड संस्था के विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे एक अच्छा बाल साहित्य बच्चों में जिज्ञासा बढ़ाकर उनके अंदर पढ़ने, जानने और सीखने की ललक बढ़ाने का एक बड़ा माध्यम है। संस्था के विशेषज्ञों ने बताया कि कहानियों का चित्रांकन किसी भी बाल साहित्य का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, जो सिर्फ़ पढ़ पाने वाले बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उन बच्चों के लिए भी महत्वपूर्ण है जो अभी पढ़ना नहीं जानते या पढ़ने की आरंभिक अवस्था में हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा एफ़ एल एन (बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मता मिशन) बच्चों के घर की भाषा और संदर्भ में अच्छे बाल साहित्य की उपलब्धता पर ज़ोर देता है। इसके अनुपालना में, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। संदर्भित बाल सुलभ कहानियों का निर्माण तथा उनके उपयुक्त चित्रांकन की समस्या के समाधान के लिए समग्र शिक्षा विभाग ने एक बड़ी पहल की है। इस क्रम में विभाग अपने ही अंचल खैरागढ़ जिले के कला-संगीत विश्ववियालय के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।

********Advertisement********

समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा बाल कहानियों को लिखने के लिए विभाग ने सितंबर 2022 में 21 शिक्षकों के लिए रूम टू रीड संस्था के साथ मिलकर 3 दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला के माध्यम से कहानी निर्माण के लिए एक राज्य स्तरीय स्रोत समूह का गठन किया गया है। फलस्वरूप 19 बाल कहानियों का निर्माण किया जा सका। शिक्षकों द्वारा बनायीं उन्हीं 8 कहानियों के चित्रांकन के लिए, खैरागढ़ विश्वविद्यालय के 13 शोधार्थियों तथा अच्छे चित्रकारों की क्षमता संवर्धन के लिए रायपुर में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि बच्चों के लिए साहित्य कैसा होता है, उसमें किन-किन चीजों का ध्यान रखा जाता है, उनके चित्र कैसे बनाये जाते है जिससे कि बच्चे उन चित्रों की तरफ आकर्षित होते है और पढ़ने के लिए प्रेरित होते है। कार्यशाला की अध्यक्षता समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय के सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश ने की। विशेषज्ञ के रूप में रूम टू रीड से सिमी सिक्का, नवनीत तथा खैरागढ़ विश्वविद्यालय से डॉ. कपिल सिंह वर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला समापन पर रूम टू रीड संस्था के राज्य प्रमुख प्रतीक बनर्जी ने सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कसारीडीह में पशुधन विकास विभाग द्वारा लगभग 38 एकड़ क्षेत्र में शासकीय पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है और इनमें शेड, गोडाउन, ब्रीडर रूम और अधिकारी-कर्मचारियों के आवास हैं। इनकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। इसे अंजोरा में शिफ्ट करने प्लान बनाया गया है। इसके चलते 38 एकड़ क्षेत्र की शहर के प्रमुख इलाके में स्थित जमीन रिडेवलपमेंट के लिए मुक्त हो जाएगी। आज इस संबंध में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों से चर्चा की। रिडेवलपमेंट योजना मं 38 एकड़ जमीन में से कुछ हिस्से पर जीएडी भवनों का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही मंडल के अधिकारियों ने आवासीय एवं वाणिज्यिक परिसर के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा।

पशुपालन विभाग के पोल्ट्री फार्म के लिए अंजोरा में 20 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है। आज हुई बैठक में इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि पूरे क्षेत्र में 12 हजार वर्गमीटर जमीन उपलब्ध है। यह शहर का बिल्कुल प्राइम लोकेशन है। इसके पास ही सेंट्रल स्कूल और सेंट्रल जेल है। पुराने निर्माण कार्य कवेलू युक्त है और जर्जर स्थिति में हैं जिनको डिस्मैंटल करना और नवनिर्माण आवश्यक हो गया है। अंजोरा में शिफ्टिंग का जो प्लान बनाया गया है उसमें 20 एकड़ भूमि पर शेड, गोडाउन, ब्रिडर्स रूम, लेयर शेड और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रहवास बनाया जाएगा जिसकी लागत 3 करोड़ 80 लाख रुपए होगी।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा के शराब दुकान में अंग्रेजी शराब में मिलावट का मामला आया है। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा में शराब दुकान के कर्मचारी कुछ लोगों से मिलीभगत कर अंग्रेजी शराब में मिलावट करके बिक्री कर रहे थे। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में दुकान का सुपरवाइजर और गार्ड भी शामिल हैं। कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान के पूरे स्टाफ को हटा दिया है।<

बता दें कि मिलावटी शराब के तार रायपुर और अंबिकापुर से भी जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि शराब के बोतलों की नकली शीशी और ढक्कन की सप्लाई बसों से की जाती है। आरोपी दुकान बंद होने के बाद देर रात तक शराब में मिलावट का काम करते थे। इस दौरान एक सेल्समैन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इस मामले की जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है<

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल सहित आयोग के सचिव आनन्द प्रकाश किस्पोट्टा एवं सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा किरण कुजूर ने आज बस्तर जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने अपने कार्यकाल की आज 161 वीं जनसुनवाई की।

सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में अनावेदिका ने बताया कि उनके द्वारा आवेदिका के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है, आवेदिका से पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज हुआ है, और वे जमानत पर हैं। आवेदिका ने बताया कि उसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं किया और भादवि 155 धारा का फैना काटकर दे दिया गया, आयोग द्वारा आवेदिका को समझाइश दिया गया कि वह चाहे तो अनावेदिकागणों के विरूद्ध न्यायालय में अपराधिक प्रकरण दर्ज करवा सकती है। इस निर्देश के साथ प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।

एक अन्य प्रकरण में आवेदिका के पिता स्वास्थ्य विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत् है। व उनकी मृत्यु वर्ष 2013 में हुई थी। आवेदिका 10 वर्ष से अनुकंपा नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रही है अभी तक उसे नियुक्ति नहीं मिली है। अनावेदक तत्कालिन सीएमएचओ ने बताया कि शासन के नियम की त्रुटि के वजह से आवेदिका को अनुकंपा नियुक्ति नही मिली है क्योकि वर्ष 2013 के पहले जिनकी मृत्यु हुयी है उनके लिये वार्षिक 60 हजार रूपये वेतन वाले परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति नही किया जा सकता था, वर्ष 2013 के बाद यह नियम मे संशोधन किया गया है जिसके वजह से आवेदिका को लाभ नही मिल पाया है, आवेदिका ने बताया कि वर्ष 2013 में ही अन्य पीड़ित परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति मिल गयी है, जिसकी जानकारी आवेदिका ने आयोग को बताया। आवेदिका के बताये अनुसार दस्तावेजों को उच्च न्यायालय मे अनुकंपा नियुक्ति के इस आदेश और नियुक्त किये गये परिवारों को पक्षकार बनाकर एक नई याचिका उच्चन्यायालय मे प्रस्तुत करने के निर्देश आवेदिका को दिये गये। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका की ओर से अनावेदक की मृत्यु प्रमाणपत्र आयोग को प्रेषित किया गया है, जिसके आधार पर इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसकी बेटी व 2 बेटे जो तीसरी और पांचवी मे पढ़ते हैं सभी का स्कूल फीस 40 हजार रूपये जमा नहीं होने पर परीक्षा में बैठने नही दिया जायेगा। अनावेदक पति हर बार बहाना बनाता है पैसा दूंगा बोलकर गायब हो जाता है आज की सुनवाई में अनावेदक थाना प्रभारी के माध्यम से उपस्थित हुआ है और अनावेदक की दूसरी औरत सुनवाई में उपस्थित नही हुई है जबकि आवेदिका ने स्वास्थ्य विभाग से दस्तावेज प्रस्तुत किया है जिसमें अनावेदिका दूसरी औरत और अनावेदक पति का नाम है कि वह गर्भवती है यह जानकारी मिली है और अनावेदक पति उसके गायब होने की जानकारी देता है अनावेदिका सास स्वीकार की है उसकी 2 बहु है। आवेदिका का कथन है कि अनावेदक को जब सुनवाई मे बुलाया जाता है तो वह अनावेदक पति दूसरी औरत को लेकर भाग जाता है अनावेदक पति ने आज आयोग के समक्ष स्वीकार किया है कि वह 4 एकड़ में मक्का लगाया है वह 4 माह में तैयार हो जायेगा और फसल का पूरा पैसा आवेदिका को देगा व बच्चों की पढ़ाई व परीक्षा फीस जमा करने के लिए प्रिंसिपल से मोहलत मांगेगा। इसके बाद 1 एकड़ खेत आवेदिका के नाम पर कर देगा इस स्तर पर आवेदिका कहना है कि अनावेदक के पास 10 एकड़ जमीन है और अनावेदक का कथन है कि 5 एकड़ कृषि भूमि के 5 हिस्सेदार हैं आयोग की समझाइश पर 2 एकड जमीन आवेदिका को देने तैयार हुआ चूंकि अनावेदक हर बार झूठी बाते आयोग के समक्ष कहकर बाद में गायब हो जाता है। इस प्रकरण मे जिला संरक्षण अधिकारी नवा बिहान को निगरानी में देते हुये आवेदिका व अनावेदक के गांव जाकर थाना प्रभारी की उपस्थिति में दोनो पक्षों के मध्य ग्राम पंचायत प्रमुखों को बुलाकर दस्तावेज तैयार करायें व आवेदिका को 2 एकड़ जमीन को चिन्हाकिंत कराकर दिलवाने मे सहयोग करें साथ ही मक्के की फसल कटने की स्थिति में अवधि में आवेदिका के फसल अनावेदक से दिलवाना सुनिष्चित करे। अनावेदक अनावेदक अगर इस प्रक्रिया में सहयोग नही करता है तो अनावेदिका दूसरी औरत और सास दोनो को नारी निकेतन भेजने की कार्यवाही किया जायेगा। ताकि आवेदिका के इस प्रकरण का निराकरण हो सके। जिला संरक्षण अधिकारी नवा बिहान को इस प्रकरण में संपूर्ण प्रक्रिया कर आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

********Advertisement********

एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने अपने प्रकरण की जानकारी दिया कि अनावेदक के खिलाफ आंतरिक परिवाद समिति में शिकायत की थी जिसमें ‘‘डिफाल्टर’’ कहा गया जहां दोनो के मध्य समझौता बना था उसके बाद आवेदिका को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है आवेदिका ने दस्तावेज आयोग में प्रस्तुत किये हैं। अनावेदक का कथन है कि आठ-आठ महीने से आवेदिका ड्यूटी नहीं जाती है आठ महीने से बैठक में नही आ रही है जिसके खिलाफ एक दिन का वेतन काटने का आदेश व उनके सेवा पुस्तिका में इन्द्राज करने का आदेश हुआ है जिससे आवेदिका पीड़ित है जिससे उसे भय है कि अनावेदक माह मई में रिटायरमेंट के पूर्व पुनः परेशान कर सकते हैं। इस स्तर पर अनावेदक ने बताया कि विभाग में वह एक वरिष्ठ अधिकारी है संभाग स्तर पर उनके उपर कमिश्नर राजस्व के वरिष्ठ अधिकारी है। आयोग की ओर से कमिश्नर राजस्व को पत्र भेजा जायेगा जिसमें आवेदिका के प्रकरण में अनावेदक वर्तमान में ज्वाइन डायरेक्टर बस्तर है और स्वास्थ्य विभाग बस्तर डिवीजन मे है जिससे इस बात की पूरी संभावना है कि अनावेदक बदले की भावना से कार्यवाही दोबारा कर सकते हैं, आवेदिका के सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया है, इस पर त्वरित कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत करने निर्देशित किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन कर रहे है जो महासमुन्द से होकर दूसरे प्रदेश बिक्री हेतु जाने वाला है। कि उक्त सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई।सूचना मिली कि एनएच 353 ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ समान को थाना खल्लारी क्षेत्र में लोहे की चोरी का माल को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 01 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।

टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 डबरी पारा धरसीवा थाना धरसीवा जिला रायपुर का बताया निवासी होना बताये जिसके कब्जे से चोरी के लोहे का कबाड़ समान वजन लगभग 09 क्विंटल कीमती लगभग 36000 रूपये को सामान जप्त किया गया।चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी को धारा वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो दस्तावेज नही होना बताया। वैध दस्तावेज नही से आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

********Advertisement********

इसी प्रकार (2) आरोपी मोहम्मद अख्तर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी घरौरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 11 AL 9006 जिसमे चोरी का रेलवे का पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, रेल्वे का प्लेट अन्य समान कटा हुआ वजनी 29140 कि ग्रा. कीमती लगभग 2800000 रुपये तथा ट्रक का वजन 12500 कि ग्रा. ट्रक का कीमती लगभग 2500000 रूपये जप्त किया गया चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया। दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह कुछ दूरी पर एक ट्रक खडा हुआ मिला। ट्रक क्रमांक CG 04 NH 9532 जिसका चालक जो पुलिस स्टाप को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे रेल्वे के पटरी, डिब्बा, ज्वाइंट हुक एवम अन्य रेलवे का सामान कटिंग किया हुवा जो चोरी का होने के संदेह होने पर लोड सामान वजनी लगभग 24924 कि ग्रा. कीमती लगभग 2300000 , ट्रक कीमती लगभग 2400000 जो चोरी का सामान होने के संदेह पर धारा 102 जा. फौ. में जप्त कर की पतासाजी हेतु किया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना खल्लारी प्रभारी उमाकांत तिवारी प्रआर0 मुकेश पटनायक, पवन सिन्हा, सतीश पाण्डे, आर0 संतोष सावरा, भोज दिवान, गोविन्द बेहरा, नील सिंग, महेन्द्र यादव के द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 16th Febuary 2023


छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Feb/2023

🌐 बीएड-डीएलएड में 12वीं के अंक के आधार पर मिलेगा दाखिला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश🌐

डीएलएड और बीएड के पाठ्यक्रम में खाली रह गयी सीटों पर अंकों के आधार पर दाखिला होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि सत्र 2022-23 में बीएड और डीएलएड के खाली रह गयी सीटों पर 12वीं के अंक के आधार पर दाखिला दिया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी के संचालक को पत्र लिखा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बस्तर : 16/Feb/2023

🌐 CG के DGP ने लिखा NIA के महानिदेशक को पत्र : बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का किया अनुरोध🌐

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच की मांग की है। अशोक जुनेजा ने कहा है कि माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ रहा है, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है और इससे नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।आपको बता दें की, बस्तर क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में ही 3 बीजेपी से जुड़े lavo की हत्या कर दी गई है ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 16/Feb/2023

🌐 भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री टेकाम के घर का किया घेराव🌐

मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा ने पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम के प्रतापपुर में स्थित आवास का आज घेराव किया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आवास योजना से वंचित हितग्रहियों ने समलेश्वरी मंदिर के पास और खोरमा चौक से प्रतापपुर नगर भम्रण करते हुए थाना चौक से होते हुए विधायक निवास तक रैली निकाली।इस दौरान रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ता और आवास योजना से वंचितों द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर आवास योजना के लाभ से जरूरतमंदों को वंचित करने का आरोप लगाया साथ ही केंद्र सरकार की और भी जनकल्याणी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने से रोके जाने का भी आरोप लगाया है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




महासमुन्द : 16/Feb/2023

🌐 शराब दुकान हटाए जाने पर संसदीय सचिव का किया अभिनंदन🌐

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई महासमुन्द ने दलदली रोड स्थित शराब दुकान को हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है। समाज के पदाधिकारियों ने शराब दुकान हटाए जाने की पहल करने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शराब दुकान हटने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। इस पहल पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष उत्तम कुमार वर्मा, श्रीराम दयाल वर्मा, चोवाराम वर्मा, भूषण वर्मा, शांतनु वर्मा, ललित वर्मा, प्रदीप वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कमला वर्मा, किरण वर्मा, सुनीता वर्मा, नंदकुमारी वर्मा, सरला वर्मा, ऋषि वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, सुमन बधमार, चंद्रकला, संगीता, सुमंत, कुसूम, बलदाउ वर्मा, नरेश, नेमीचंद वर्मा, अश्वनी वर्मा, भेखलाल वर्मा, मोती वर्मा, डीपी वर्मा, जयकांत वर्मा आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दुर्ग : 16/Feb/2023

🌐 कुम्हारी चरोदा के पास ट्रक व स्कूटर की जबरदस्त टक्कर, स्कूटर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत🌐

कुम्हारी थाना अंतर्गत NH 53 पर एक स्कूटर सवार उमेश बंजारे (26) को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के सिर में गहरी चोट आई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुम्हारी पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भिजवाया। कुम्हारी के पुलिस अधीक्षक सुधांशु बघेल ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। रायपुर कोटा निवासी उमेश बंजारे (26) स्कूटर CG 04 HU 7769 पर सवार होकर सीजी रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चरोदा के बाहर कुम्हारी थाना अंतर्गत होटल इंद्रप्रस्थ पहुंचे तो ट्रक का चालक CG 04 MS 7963 तेज व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने के चक्कर में था की सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस ने ट्रक व उसके चालक नागेंद्र यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



भिलाई : 16/Feb/2023

🌐 कल भिलाई में यहां-यहां चक्काजाम… आप इस टाइम पर हाइवे में न निकले, नहीं तो जाम में फंसना तय 🌐

भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के आह्वान पर पिछले एक महीने में पूरे बस्तर क्षेत्र में भाजपा के 4 प्रमुख पदाधिकारियों की माओवादियों द्वारा जघन्य हत्या के विरोध प्रदर्शन में समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक भिलाई नगर विधानसभा का चक्काजाम खुर्सिपार चौक में और वैशाली नगर विधानसभा का चक्काजाम स्थान-टोलप्लाज़ा, कोसानाला में किया जाएगा। भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा ये सब कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुआ है। इसके विरोध में भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में 17 फरवरी को चक्काजाम आंदोलन रखा गया है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस चक्काजाम में शामिल होकर कांग्रेस सरकार के विरोध में कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बालोद : 16/Feb/2023

🌐 तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 1 की थमीं सांसे🌐

शिवरात्रि में मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति लेने जा रहे लोगों की कार की पेड़ से टकरा गई है. घटना के वक्त कार में तीन लोग थे सवार. जहां एक की मौके पर मौत गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.शिवरात्रि में मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति लेने जा रहे लोगों की कार की पेड़ से टकरा गई है. घटना के वक्त कार में तीन लोग थे सवार. जहां एक की मौके पर मौत गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 16/Feb/2023

🌐 खेत के कुंआ में लगे टूल्लू पंप चोरी करने गए आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया🌐

प्रार्थी संजय कुमार ओग्रे उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सिंघरीपारा पनोरा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.02.2023 को शाम करीबन 7ः30 बजे प्रार्थी और उसका भतीजा धर्मेन्द्र ओग्रे तथा उसका दामाद भागवत मुडडे कुआ तरफ गये थे उसी समय देखे की हरदीविशाल का राजू उर्फ दीपक सोनवानी जो प्रार्थी के कुआ में लगे हाफ एचपी का टूल्लू पंप को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जिसे देखकर चिल्लाया तो प्रार्थी को देखकर दीपक सोनवानी भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 83/23 धारा 379,511 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में जूर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग पुराना इस्तेमाली प्लास जप्त कर आरोपी राजू उर्फ दीपक सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी विशाल थाना बलौदा को दिनांक 16.02.23 के को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी ,म.प्र0आर,रामकुमारी मार्को आर, हेंमत साहू, सहबाज खान, दिलीप माथुर एवं अहमद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page