detail news only from Chhattishgarh ,dated: 16 MARCH 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


फूलों से बने हर्बल गुलाल से होली सबने खेली होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस बार गोबर के बने गुलाल से होली रंगीन होगी। देश में गोबर से गुलाल बनाने का यह अभिनव प्रयोग पहली बार किया गया है। प्रदेश के दूरस्थ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले की सांई बाबा स्व सहायता समूह की महिलाएं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन मंे गोबर से गुलाल तैयार कर रही हैं। इससे पहले महिलाओं ने फूल, सब्जियों से गुलाल तैयार किया था। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोधन के माध्यम से आर्थिक समृद्धि की तैयार की गई राह से प्रेरित होकर महिलाओं ने गोबर से हर्बल गुलाल तैयार किया हैै, जिसे ’गोमय हर्बल गुलाल’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय किसान मेला में 12 मार्च को गोमय गुलाल लांच किया है।



गोमय गुलाल को छतीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। एनएमडीसी बैलाडीला, बचेली, कलेक्टेªड परिसर दंतेवाड़ा, रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में लगे स्टॉल में भी इसे बेचा जा रहा है इसके साथ ही इसकी खरीदी ऑनलाइन भी की जा सकती है।
औषधीय गुणों से भरपूर है

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नारायण साहू ने बताया कि गोमय हर्बल गुलाल प्रसंस्कृत गोमय (गोबर), प्रसंस्कृत वर्मी कम्पोस्ट और हल्दी, चंदन, चुकन्दर, कत्था, अरारोट, अपराजिता, सिंदूरी, मेंहदी तथा प्राकृतिक पदार्थों का हस्त निर्मित रंग संयोजन है। यह औषधीय गुणों से भरपूर है। यह एंटी रेडिएशन, एंटी बैक्टेरियल गुणों से युक्त है। यह सुगंधित है और त्वचा को ठंडकता प्रदान करता है। बालों और त्वचा की धुलाई, सफाई करता है।

********Advertisement********


इको फ्रेंडली और ह्यूमन फ्रेंडली है

यह गुलाल पूर्णत इकोफ्रेंडली और हयूमन फ्रेंडली है। यह महिलाओं के आय सृजन हेतु कम लागत में तैयार किया गया है जो गोठानों के शुद्ध गोबर से बनाया गया है। सांई बाबा स्वसहायता समूह में 20 महिलाए जुड़ी है। कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर विभिन्न तरीके से गुलाल बनाने के साथ गोबर से गुलाल बनाकर समूह की दीदियां काफी उत्साहित हैं। समूह की शांति कश्यप, पूजा बघेल सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गोबर से गुलाल बनाने की जब बात आई तो हमने भी उत्साहित होकर काम किया। डॉ नारायण साहू ने बताया कि इससे महिलाओं को अच्छी आय प्राप्त हो रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में 12 जुलाई 2009 को हुए नक्सली हमले का सच सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने जस्टिस शंभुनाथ श्रीवास्तव न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की । जांच आयोग की रिपोर्ट में मदनवाड़ा मुठभेड़ के दौरान उपजे हालातों और रणनीतिक खामियों को उजागर करते हुए निलंबित IPS मुकेश गुप्ता की भूमिका पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाया हैं।
आईजी मुकेश गुप्ता की भूमिका संदिग्ध:

आयोग ने रिपोर्ट में कहा है कि इन बयानों के आधार पर यह बात विश्वास करने योग्य नहीं है। बयानों से ऐसा लगता है, उस समय या तो नक्सलियों पर फायर ही नहीं किया था अथवा फिर टारगेट को भटकाया जा रहा था। इस बात में कोई बहादुरी नहीं मानी जा सकती है कि जवान माओवादियों के सामने मूक दर्शक बनकर खड़े थे। अगर पुलिस गोली चलाती ,तो निश्चित ही माओवादी भी घटना में हताहत होते ,क्योंकि यह स्पष्ट है कि इस घटना में कोई नक्सली नहीं मारा गया था। यह दुखद है।

मदनवाड़ा जांच आयोग ने आगे कहा है, अगर हमले के समय पुलिस कमांडर या आईजी जोन साहस दिखाते तो अंजाम कुछ और होता। आयोग ने रिकॉर्ड किया है कि उन्हें ऐसा लगता है कि जब एसपी विनोद चौबे को नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए आगे का दिया दिया ,इस घटना को लेकर साफ़ तौर पर साक्ष्य सामने आया है कि उस समय तत्कालीन आईजी मुकेश गुप्ता अपनी बुलेटप्रूफ कार में बैठे हुए थे। शंभुनाथ श्रीवास्तव जांच आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक कि माओवादियों ने मदनवाड़ा हमले का वीडियो भी बनवाया था ,जिसमे में दिखाया गया है कि नक्सली जवानों की हत्या करने के बाद उनका सामान लूटकर जश्न मना रहे हैं । यह वीडियो आईजी मुकेश गुप्ता की घोर लापरवाही और असावधानी को दिखाती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महारानी अस्पताल जगदलपुर के प्रसव कक्ष एवं मेटर्निटी ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विभिन्न स्तर पर किये गए मूूल्यांकन में प्राप्त हुए अंको के आधार पर किया गया है, जिसमें प्रसव कक्ष में 87 प्रतिशत एवं मेटर्निटी ओटी में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही महारानी अस्पताल बस्तर जिले का प्रथम स्वास्थ्य केंद्र भी बन गया है, जोकि एनक्यूएएस सर्टिफाईड है।

विगत 2 वर्षो में महारानी अस्पताल जगदलपुर में अधोसंरचना, मानव संसाधन एवं सुविधाओं के संबंध में किया गया अभूतपूर्व कार्य एवं स्टाफ की चिकित्सा सेवा में लगन और मेहनत से जिला चिकित्सालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार की टीम ने जनवरी माह में अस्पताल का मूल्यांकन किया था। सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के मूल्यांकन के मापदंड काफी सक्त होते है।

महारानी अस्पताल मूल्यांकन में खरा उतरा और इसे गुणवत्ता सर्टिफिकेट के लिए चुना गया। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल की जो इकाई (कादम्बिनी-मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई) राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित की गई है। इसकी अधोसंरचना के साथ ही साथ मानव संसाधन की उपलब्धता भी जिला प्रशासन के सहयोग से क्रियाशील हो पाई है। शासन स्तर से यह इकाई स्वीकृत नहीं होने के बावजूद भी उपलब्ध अमले के संयुक्त प्रयास से यह उपलब्धि अस्पताल को मिल पाई है।

********Advertisement********

प्रसूति विभाग विभागधाध्यक्ष डॉ शांति पांडे ने बताया कि इसके लिये तीन स्तरों पर (सहकर्मी, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर) मूल्यांकन किया गया है। जिसमें प्रसव वार्ड एवं प्रसूति ऑपरेशन थियेटर के कुल 8 पृथक-पृथम क्षेत्रों में अस्पताल के कार्य को देखा गया है। इसमें अस्पताल में दी जाने वाली सेवायें, मरीजों के अधिकार, अधोसंरचना उपकरणों की उपलब्धता, सपोर्ट सिस्टम, क्लिनिकल, सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल आदि शामिल है।

राष्ट्रीय स्तर के एक्सटर्नल असेसर द्वारा लगातार दो दिवसों तक रात्रिकालीन समय में भी अस्पताल में दी जाने वाली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया गया। क्वालिटी के मापदंडों में प्राप्त अंको को देखते हुए संबंधित स्टाफ को लक्ष्य मेडल (गोल्ड बैज) से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि में विभाग के चिकित्सकीय अमले के साथ ही साथ मातृ शिशु इकाई में सेवारत समस्त नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं प्रबंधकीय अमले का विशेष योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में गैर शासकीय संस्थाओं के साथ निःशुल्क सेवाएं एवं सहयोग प्राप्त किए जाने हेतु अनुबंध करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित गैर शासकीय संस्थाओं को निःशुल्क कार्य करने हेतु पंजीकृत किए जाने के लिए 15 अप्रैल 2022 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में परिषद के प्रभारी श्री ए.के सारस्वत, सहायक प्राध्यापक से 9425515489 मे संपर्क कर सहयोग लिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एससीईआरटी को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए एससीईआरटी के संचालक राजेश सिंह राणा ने बताया कि प्रस्तुतीकरण के पूर्व NGO's को पंजीकरण करना होगा। इसके लिए परिषद की वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर लिंक कर पंजीयन करा सकते हैं। जिन संस्थाओं द्वारा पूर्व में पंजीयन किया है वह वर्ष 2021 के लिए था।

********Advertisement********

इन संस्थाओं को वर्ष 2022 शिक्षा सत्र के लिए पुनः पंजीयन करना आवश्यक है। प्रस्तुतीकरण के पूर्व परिषद द्वारा एक बैठक आयोजित कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए जाएंगे। नियम शर्तों के आधार पर प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। प्रस्तुतीकरण के लिए सभी गैर शासकीय संस्थाएं ¼NGO's½को पीपीटी (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन) की प्रति राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर को परिषद के ईमेल-2021 ngos@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग, रायपुर द्वारा छ.ग. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, रायपुर को इस आशय अनुशंसा की गई है, कि श्रम विभाग द्वारा 20 प्रशिक्षित मजदूरों को यथाशीघ्र मानदेय राशि का भुगतान कर आयोग को सूचित करें|

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी, कि कांकेर जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित मजूदरों को मानदेय राशि प्रदान नही की है। आयोग द्वारा शिकायत पत्र की प्रति, कलेक्टर, उत्तर बस्तर, कांकेर को प्रेषित कर इस संबंध में प्रतिवेदन आहूत किया गया। कलेक्टर उत्तर बस्तर, कांकेर ने अपने उत्तर में आयोग को सूचित किया कि श्रम विभाग जिला कांकेर के द्वारा वर्ष 2018-19 में दिनांक 29.09.2018 से 02.04.2019 तक मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं परिवार सशक्तीकरण योजना अंतर्गत हाथकरघा बुनाई प्रशिक्षण में, 20 महिला हितग्राहियों को प्रशिक्षण उपरान्त मानदेय राशि का भुगतान, बजट उपलब्ध नही होने के कारण नही दिया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित हितग्राहियों को मानदेय भुगतान हेतु श्रम पदाधिकारी जिला कांकेर के द्वारा मांग पत्र सचिव, छ.ग. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर को प्रेषित किया गया है।

********Advertisement********

जाँच प्रतिवेदन में संलग्न श्रम पदाधिकारियों के मांग पत्र से यह प्रतीत होता है कि विभाग द्वारा प्रशिक्षु श्रमिकों के मानदेय भुगतान हेतु बजट की मांग की गयी है, जो कि विभाग को प्राप्त होने पर मजदूरों को भुगतान किया जायेगा। अत: दिनांक 15-3-2022 को कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक और सदस्य श्री नीलमचंद सांखला, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग, रायपुर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार, छ.ग. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, रायपुर को मजदूरों के शीघ्र भुगतान हेतु विधिवत कार्यवाही कर भुगतान की अनुशंसा की गई है| इसके पूर्व अन्य दो प्रकरणों में आयोग द्वारा सिलोकोसिस बीमारी के रोकथाम हेतु कड़ाई से नियम का पालन कराये जाने हेतु तथा कारखानों में उपयुक्त सुरक्षा उपाय के संबंध में अनुशंसा श्रम विभाग को प्रेषित की गई है|

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


साल 2011 में एस्सार और माओवादियों के बीच पैसे की लेन-देन को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर अब NIA की विशेष अदालत का फैसला आ गया है। इस मामले में पुलिस ने सोनी सोढ़ी समेत उनके भतीजे लिंगाराम कोड़ोपी, ठेकेदार बीके लाल और एस्सार महाप्रबंधक डीवीसीएस वर्मा को आरोपी बनाया था। इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत पुलिस पेश नहीं कर सकी, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को दोषमुक्त कर दिया है। विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार देवांगन, NIA एक्ट/अनुसूचित अपराध ने अपना फैसला सुनाते हुए पुलिस की ​जब्त बताई गई 15 लाख रुपए राशि ठेकेदार बीके लाला को लौटाने का भी आदेश दिया है।

पुलिस के दावे के मुताबिक, 8 सितंबर 2011 को दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ठेकेदार बीके लाला किरंदुल में स्थित एस्सार कंपनी की ओर से नक्सलियों को लिंगाराम कोड़ोपी एवं सोनी सोढ़ी के माध्यम से पालनार के साप्ताहिक बाजार के पास 15 लाख रुपए देने वाला है। इसी सूचना के आधार पर 9 सितंबर 2011 को थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश साहू सादी वेशभूषा में पालनार के साप्ताहिक बाजार के आस-पास, पुलिया, जंगल में छिपे थे।उसी दौरान ठेकेदार बीके लाला अपनी बोलेरो पिकअप वाहन से बाजार आया। जिसने यहां पहले से ही मौजूद लिंगाराम कोड़ोपी और सोनी सोढ़ी को 15 लाख रुपए निकाल कर लिंगा राम कोड़ोपी को दे रहा था। उसी समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीके लाला और लिंगा को पकड़ लिया। वहीं सोनी सोढी़ अफरा-तफरी का फायदा उठाकर बाजार की भीड़ में कहीं चली गई थी

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम संचालक मंडल की बैठक अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, सदस्य श्री विजय बघेल और प्रबंध संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय निगमों की संचालित योजनाओं के लिए भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दोगुनी वार्षिक आय राशि 3 लाख रूपए निर्धारित की गई है। इसी आधार पर बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए गरीबी रेखा की वार्षिक आय सीमा 3 लाख रूपए रखने का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया। बैठक में जिला अंत्यावसायी समिति मुंगेली, कोण्डागांव में नवीन पेट्रोल पम्प स्थापित करने का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय निगमों की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों से ऋण वसूली के विषय में हितग्राहियों के हित में बेहतर क्या कार्यवाही की जा सकती है, इस पर चर्चा की गई।

********Advertisement********

बैठक में वित्त विभाग के उप सचिव श्री सीताराम तिवारी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के संयुक्त सचिव श्री एम.आर. ठाकुर, उद्योग विभाग के अवर सचिव श्री एन.एल पवार, ग्रामोद्योग विभाग (हाथकरघा) के अपर संचालक श्री बी.पी. मनहर, आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा विभाग का अंगना म शिक्षा कार्यक्रम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस कार्यक्रम को गत वर्ष पूरे राज्य की सभी महिला शिक्षकों द्वारा बढ़-चढ़कर इस में सहभागिता की गई एवं मेले का आयोजन कर छोटे बच्चों की माताओं को गतिविधियां कराते हुए घर के संसाधनों से ही सिखाने की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम को न केवल राज्य स्तर पर, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। नवीन सत्र प्रारंभ होने से पहले पुनः अंगना में शिक्षा 2.0 की शुरुआत की गई है। रायपुर जिले के धरसीवा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला जरवाय से इसकी शुरुआत की गई है जिसमें जरवाय गांव की 50 माताएं मेले के माध्यम से अपने बच्चों का परीक्षण कर पाई एवं सपोर्ट कार्ड के माध्यम से उनकी गति को अंकित कर पाई। इस वर्ष अंगना में शिक्षा 2.0 के अंतर्गत स्मार्ट माता का चयन प्रत्येक गांव से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जरवाय गांव की सबसे एक्टिव महिला श्रीमती इंदिरा सूर्यवंशी को स्मार्ट माता के रूप में चुना गया। उन्हें राज्य परियोजना कार्यालय के अतिरिक्त मिशन संचालक श्री के.सी काबरा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी संभाग से दो-दो महिला शिक्षिकाएं नेतृत्व करते हुए उपस्थित थी।

स्मार्ट माता के चयन का आधार समुदाय में उनकी पहुंच, प्रभाव, महिलाओं के मध्य उनकी साख, उनका नेतृत्व कौशल एवं उनके पास या परिवार में स्मार्ट फोन का होना है। स्मार्ट माताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने समुदाय से अन्य माताओं को संगठित रखेंगी और उन्हें नियमित रूप से बच्चों को घर पर सिखाने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ संबंधित शाला के शिक्षिकाओं को चल रही स्थितियों के नियमित रूप से अवगत करवाने एवं फीडबैक देने का कार्य कर सकेंगी। स्मार्ट माताओं एवं अन्य सभी माताओं जिनके पास स्मार्ट फोन हैं उन्हें राज्य द्वारा संचालित अंगना म शिक्षा टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। स्मार्ट माता के रूप में चयनित श्रीमती इंदिरा सूर्यवंशी द्वारा इस अवसर पर चयनित होनेपर असीम खुशी महसूस की और कार्यक्रम में जुड़कर बच्चों को लगातार सीखने हेतु सभी माताओं को जोड़कर सक्रिय रखने का प्रण लिया गया। जरवाय गाँव से बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासी एवं शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने राज्य के पहले मेले के आयोजन का अवसर उनके गाँव को मिलने पर अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस किया।

अंगना म शिक्षा 2.0 की दूसरी पारी की शुरुआत राज्य स्तर पर दिनांक 14-15 मार्च को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर राज्य कोर ग्रुप में सभी पाँचों संभाग से दस शिक्षकाओं ने सहभागिता देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मेले का आयोजन कर इसकी शुरुआत की। राज्य में इस दूसरी पारी का पहला मेला रायपुर के जरवाय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक श्री त्रिपाठी एवं उनके शिक्षकों, शाला प्रबन्धन समिति के सहयोग से शुरू हुआ। इस मेले में जरवाय गाँव में संचालित आंगनबाडी शिक्षिकाएं एवं 50 माताओं ने अपने 50 बच्चों के साथ प्रत्येक काउंटर की गतिविधियों को सीखा और अलग से प्रत्येक गतिविधि के घर पर आयोजन हेतु प्रशिक्षण भी लिया।

********Advertisement********

राज्य में कक्षा दूसरी तक पढ़ने वाले अर्थात सात आयु वर्ग तक के बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग देने हेतु महिला शिक्षिकाओं की पहल पर अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इसमें सभी शालाओं से जुड़े स्थानीय बसाहटों में ऐसे बच्चों की माताओं को एक मेले का आयोजन कर आमंत्रित किया जाता है। मेले में माताएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आती हैं। आसपास की शालाओं की महिला शिक्षिकाएं अपने साथ कुछ महिला स्वयंसेवकों को लेकर मेले में नौ अलग अलग काउंटर तैयार कर बच्चों को उनकी माताओं के साथ उनके दक्षता परीक्षण एवं अभ्यास हेतु अवसर प्रदान करती हैं। इन काउंटर में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे अनुमान लगाना, कागज़ के खिलौने बनाना, चित्रों पर चर्चा, कूदना, पढ़ना, अंक पहचान, गिनती, जोड़-घटाना, वर्गीकरण जैसे विभिन्न दक्षताओं की पहचान कर उन्हें सपोर्ट कार्ड में अपने बच्चे की विभिन्न दक्षताओं में सही सही स्थिति को अंकित कर स्वयं हस्ताक्षर करने का अवसर प्रदान किया जाता है। आगामी सत्र में माताएं इन सपोर्ट कार्ड पर बच्चे की स्थिति का अंकन कर अपने बच्चे के स्कूल में उसके शिक्षक को देते हुए यह प्रमाणित करेंगी कि उन्होंने घर पर अपने बच्चे को इतना कुछ सिखा दिया है।

कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय के सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जरबाय शाला के प्रधान पाठक कांति त्रिपाठी, संकुल समन्वयक फिरोज खान एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ओर आजादी के अमृत वर्षा के उपलक्ष्य मेंसेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड में जे के फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजनादगांव की एडिशनल एसपी मेडम श्रीमती सुरेशा चौबे जी थी ,इनके साथ श्रीमती मोनिका पांडे जी नेवई थाना प्रभारी ,श्री साँई राम जाखड़ जी,डॉक्टर श्रीमती दीपा मेंघानी जी, श्री गोपाल खंडेलवाल जी,अनुशा शर्मा जी,क्रिकेट में अमप्यार के रूप में दो दिन अपनी सेवा देने वाले श्री तरुण शर्मा जी भी अतिथि मंच पर उपस्थित थे,कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती सुरेशा चौबे जी दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम का मंच संचालंन श्रीमती माया बनर्जी द्वारा किया गया.इस दो दिवसीय क्रिकेट का आयोजन में श्रीमती टी जया रेड्डी जी एवम खेल प्रभारी श्रीमती ईशा मुदलियार की भूमिका महत्वपूर्ण थी.





क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया.जिसमे जिसमे विजेता के रूप में सेक्टर 7 की टीम को प्रथम स्थान 5 हजार 1 तथा द्वितीय स्थान में सेक्टर 5 की टाइम जिसे इनाम स्वरूप 3001 रुपये की राशि और ट्राफी प्रदान की गयी ,तृतीय स्थान पर दुर्ग की टीम जिसे 2001 रुपये राशि और ट्रांफी प्रदान किया गया बाकी समस्त टीम को भी मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस प्रतियोगिता में एल पी आर सेक्टर 7की कप्तान श्रीमती पेमिन ध्रुव ,प्रतिभा टीम सेक्टर 5 की कप्तान श्रीमती मंजू यादव, स्काय हव्क्स दुर्ग टीम की कप्तान श्रीमती कल्पना गोस्वामी,सेक्टर 1 रेड विंग टीम की कप्तान श्रीमती शशि चंद्रा ,भिलाई 3 टीम की कप्तान मीनाक्षी केदारेश्वरी, मरोदा भिलाई टीम की कप्तान श्रीमती डलिया ढाले,सेक्टर 8 पंखुड़ी टीम की कप्तान श्रीमती चित्ररेखा जोशी,राजनांदगांव टीम के कप्तान श्रीमती शालिनी चितलांगिया की टीम शामिल रही

********Advertisement********

प्रतियोगिता के समारोह में महिलाओं की समिति का सम्मान कार्यक्रम भी किया गया ,जिसमे त्रिमूला तेलगु महिला समाज,एकता महिला समिति,पर्यावरण समिति,एकता गणेशोत्सव समिति एवम श्रीमती मीणा शाख्या,श्रीमती ललिता चोपड़ा,श्रीमती नीतू मंडल श्रीमती अर्चना वर्मा,श्रीमती राधिका देवांगन,श्रीमती रेखा राव,श्रीमती कुशमा,श्रीमती रमा गोत्री,श्रीमती ममता अवस्थी,श्रीमती विमला सोनी,श्रीमती वंदना सिंग ,श्रीमती पदमा राव,श्री गजेंद्र कोठारी,पार्षद , श्रीमती दीप सिंग,कुमारी नंदनी आदि सभी महिलाओं का भी सम्मान किया गया।

समारोह में दामिनी बॉलीवुड डांस रिसाली, टिया एंड ग्रुप सेक्टर 1,शिवानी एंड ग्रुप शारदा ललिता अनिता द्वारा रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी,साथ ही कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमे सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों द्वारा श्रीमती जया रेड्डी जी डायरेकर जे के फाउंडेशन एवम खेल प्रभारी श्रीमती ईशा मुदलियार को सफल आयोजन ओर आंने वाले समय मे ऐसे अनेक कार्यक्रम कर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये सभी लोगो के द्वारा बधाई ओर शुभकामनाएं दिया गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के एक आरआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर सामने आयी है। अधिकारी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। साथ ही घटना के किसी का दोष नहीं होने की बात कही है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।

दो दिन पहले हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एसईसीएल(साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के राजस्व निरीक्षक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली।आरआई श्यामलाल पनिका(59) की पोस्टिंग चिरमिरी क्षेत्र में थी। वे चिरमिरी में ही एसईसीएल कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनका बेटा आशीष बिलासपुर के विजयापुरम स्थित मकान में रहकर पढ़ाई करता है।

********Advertisement********

बीते चार मार्च को श्यामलाल कि तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें 14 मार्च को डिस्चार्ज किया गया। उपचार के बाद वे विजयापुरम में रह रहे थे। बुधवार की सुबह उनका बेटा किसी काम से घर के बाहर गया था। थोड़ी ही देर बाद आशीष लौटकर आ गया। इस दौरान उनके पिता का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

अपने पिता के शव को फांसी पर झूलते देख उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 16 MARCH 2022

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Mar/2022

🌐 स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों पर स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 से 27 मार्च तक🌐

स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों पर सकारात्मक सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने और 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर को जानने के लिए पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी 21 से 27 मार्च तक ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चों की वृद्धि निगरानी आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की जाएगी।

‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’’ का उद्देश्य 06 वर्ष तक आयु के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर समुदाय को संगठित और संवेदनशील बनाना, माता-पिता और बच्चों में स्वस्थ्य बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना, छूटे हुए बच्चों के लिए आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार करना, बच्चों की नियमित विकास की निगरानी तथा 06 वर्ष तक के अधिकांश बच्चों के लिए ऊंचाई, वजन और उम्र के डेटाबेस को मजबूत करना है।

‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’’ अभियान के माध्यम से समस्त 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई, लम्बाई का माप करते हुए पोषण ट्रेकर एप्प पर जानकारी अपलोड की जाएगी। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ सहयोगी एजेंसियों तथा लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, रेसीडेंस एसोसिएशन, पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन, युवा क्लब तथा बच्चों के माता-पिता का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधिगण, पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग एवं भागीदारी होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 16/Mar/2022

🌐 फिल्म देखने पहुंचे सीएम बघेल, साथ में हैं विस अध्यक्ष सहित सभी सदस्य🌐

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के मैग्नेटो माल के पीवीआर में बुद्धवार को फ़िल्म ” कश्मीर फाइल्स ” देखने पहुँचे। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री, विधायक और अन्य नागरिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा था कि चलो आज एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 16/Mar/2022

🌐 मुख्यमंत्री से रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात🌐

मुख्यमंत्री बघेल से बुधवार को उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट में आयोजित होने वाली होली मिलन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया। मुलाकात करने वालों मे रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू और डायरेक्टर प्रमित नियोगी शमिल थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 16/Mar/2022

🌐 कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च को🌐

कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च 2022 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह अप्रेल 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 15/Mar/2022

🌐 राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश🌐

राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा श्रेणी के दो अफसरों को नया प्रभार सौंपा है, जिसमें कोरबा के संयुक्त कलेक्टर विजेंदर सिंह पाटले को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का प्रबंधक नियुक्त किया है। इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक प्रणव सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंधक नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतरिक्त प्रभार सौँपा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 15/Mar/2022

🌐 सदर बाजार रायपुर में मनाई जाने वाले प्रसिद्द होली इस तारीख से मानेगी ,सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने की अपील 🌐

.छत्तीसगढ़ में होली पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।। राजधानी में सबसे अनोखी होली के लिए सदर बाजार जाना जाता है। रायपुर के सदर बाजार में इस बार 17 मार्च से होली मनाई जाएगी। सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने रायपुर नगर एव प्रदेश की जनता को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष दिनाँक 17 मार्च को सुबह से ही सदर मुख्य मार्ग में होलिका दहन के दिन रंग गुलाल की होली प्रारंभ हो जायेगी। सदर बाजार व्यवसायिक संघ ने अपील करते हुए कहा कि जिन्हें रंग गुलाल से परहेज है उनसे विनम्र अनुरोध है कि इस दिन सदर मार्ग का उपयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




.