खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने करीब 20 हजार 167 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी कोमल सिंह जंघेल को हरा दिया है. अब तक खैरागढ़ में कब्जा जनाए JCCJ को नोटा से भी कम वोट मिल है. JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी को जमानत तक जबत हो गई है. कांग्रेस की योशोदा वर्मा को 87879 वोट, जबकि बीजेपी के कोमल सिंह जंघेल को 67703 वोट मिले.
कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थीं. यह सिलसिला आखिरी राउंड तक कायम ही रहा. हालांकि बीच आठवें, नौंवे राउंड में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को जरूर कम करने का प्रयास किया, लेकिन वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा हो गया कि जीत उनके हाथों से 10वें राउंड के बाद ही खिसक गई.
********Advertisement********
18 राउंड पूरा होने के बीजेपी के कोमल जंघेल बाहर निकल गए. उन्होंने जमता के निर्णय को स्वीकार किया, हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब, साड़ी और रुपयों के बल पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने जिला बनाने के साथ जो घोषणाएं की, उसका भी असर हुआ है. अब हम लोग उसके पूरा होने का इंतजार करेंगे कि कांग्रेस अपनी घोषणाएं पूरी करे.
चिटफंड कंपनी मेसर्स साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड की कुर्क संपत्ति की नीलामी अब 20 अप्रैल 2022 को की जाएगी। तहसीलदार कोरबा ने बताया कि पूर्व में यह नीलामी 11 अप्रैल को निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से नीलामी की तिथि बढाई गयी है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा जिले के चिटफंड पीड़ितो को राहत दिलाने के लिए चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की गई है। मेसर्स साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड कंपनी के कोरबा शहर के प्राइम लोकेशन में साईं वंदा कॉम्प्लेक्स विजया टॉकिज के पास टीपी नगर में स्थित परिसंपत्तियों को कुर्क किया गया है। कुर्क किए गए संपत्ति की 20 अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजे नीलामी की जाएगी।
नीलामी से प्राप्त राशि को कंपनी में निवेश किए गए निवेशको को लौटाई जाएगी। कंपनी का कोरबा शहर में पटवारी हल्का नं. 16 के अंतर्गत खसरा नं. 188/1/क/1 भूखंड क्रमांक 177 में दो मंजिला भवन है। यह संपत्ति 40 बाइ 60 कुल दो हजार 400 वर्गफुट में फैला हुआ है। यह पूरी संपत्ति नीलाम की जाएगी। संपत्ति की ऑफसेट मूल्य सरकारी कीमत पर एक करोड़ 33 लाख 91 हजार 355 रूपये है। नीलामी की कार्रवाई 20 अप्रैल 2022 को तहसील कार्यालय कोरबा में की जाएगी। इच्छुक खरीदारों को 20 अप्रैल सुबह 10:30 बजे तक अमानत राशि के रूप में ऑफसेट मूल्य का दस प्रतिशत 13 लाख 39 हजार 135 रूपये एफ.डी.आर. या डिमांड ड्राफ्ट ’’कलेक्टर कोरबा’’ के नाम से तहसील कार्यालय कोरबा में जमा करना होगा।
********Advertisement********
उल्लेखनीय है कि मेसर्स साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक गुरूशरण सिंह के विरूद्ध थाना बालको नगर मेें लोगों को झांसा देकर अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए अवैध रूप से पैसा जमा करवाने का अपराध पंजीबद्ध है। न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार गुरूशरण सिंह को भारतीय दंड विधान के विभिन्न धाराओं, ईनामी चिटफंड धन परिचालन अधिनियम 1978 एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितो के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत आरोपी घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कंपनी में निवेश किये गए निवेशकों को राहत देने के लिए चिटफंड कंपनी साई प्रसाद फूड्स लिमिटेड की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। निवेशकों को राशि लौटाने के लिए कुर्क संपत्ति की नीलामी की जाएगी।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग एवं इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बायो डीजल भंडारण एवं विक्रय करने वाले सीजी एग्रोटेक बायोफ्यूल प्रोपराइटर प्रशांत अग्रवाल एवं जय रामेश्वर फ्यूल बायो डीजल झलप प्रोपराइटर वेगडा आलाप कुमार के पम्पों की जाँच की गई। जाँच के समय मौके पर दोनों पम्प के प्रोपराइटर एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। खाद्य विभाग की जांच में यह मामला पकड़ में आने के बाद दोनों पम्पों को सील कर दिया गया है।
अधिकारियों द्ने बताया कि संबंधित से मोबाईल से सम्पर्क करने पर दोनों ने अन्यत्र स्थान पर होना बताया गया। दोना फर्म के द्वारा बॉयोडीजल पम्प के संचालन से सम्बंधित वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण दोनो पम्पों को सील किया गया एवं पम्प पर नोटिस चस्पा किया गया । नोटिस में कहा गया कि स्वयं कलेक्टर खाद्य शाखा में सम्पूर्ण कागजात के साथ उपस्थित हो। खाद्य शाखा महासमुन्द व इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों पम्पो को कोई वैध अनुमति छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदाय नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा बड़े नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों द्वारा अत्याधुनिक ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया और इन ड्रोन्स की मदद से एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू और समाप्त किया गया। सुरक्षा बलों ने बस्तर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के अंदरूनी हिस्से में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसमे उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ इन ड्रोन्स का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया गया।
सूत्रों के अनुसार, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने इस एंटी नक्सल ऑपरेशन की निगरानी की और इसके पूरा होने के बाद, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ गए। सूत्रों ने पुष्टि की है कि नक्सलियों की ओर से बड़े पैमाने पर हताहत हुए हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि मोस्ट वांटेड नक्सली नेता माडवी हिडमा अब भी जिंदा है। रिज़र्व बल ने शुक्रवार तड़के करीब 1 बजे इस अभियान को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया नक्सलियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के कुछ ही मिनटों में सुरक्षा बलों ने आक्रामक तरीके से हमला किया और पूरे इलाके में ड्रोन से बमबारी की। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को करीब दो महीने की तैयारियों के बाद अंजाम दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस एंटी नक्सल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां एक साथ काम कर रही थीं और केंद्रीय गृह मंत्रालय सीधे इसकी निगरानी कर रहा था।
********Advertisement********
भारत में नक्सलवाद पर गृह मंत्रालय के सलाहकार के. विजय कुमार सहित शीर्ष अधिकारी इस एंटी नक्सल ऑपरेशन की योजना को अंतिम रूप देने में शामिल थे। पिछले 40-50 दिनों में विवरण एकत्र किया गया था, फिर स्थान की पुष्टि होने के बाद, सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया। विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस ऑपरेशन में नक्सलवादियों को भारी नुकसान हुआ है और वे जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
जशपुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में एक पत्रकार की मौत हुई है। रितेश वर्मा छत्तीसगढ़ के सीनियर जर्नलिस्ट थे और पत्रिका अखबार में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। रितेश वर्मा उर्फ दद्दू आज सुबह जशपुर के किलकिलाधाम मंदिर में पूजा के लिए गये हुए थे। पूजा के लिए आते वक्त उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में रितेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक रितेश वर्मा पूजा करने के लिए किलकिलाधाम निकले थे। 55 वर्षीय रितेश वर्मा की कार पत्थलगांव आते वक्त संकरी पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पत्थलगांव के तालगांव के पास घटी है।
रितेश वर्मा पत्रकार के साथ-साथ वकील भी थे और लंबे तक पत्रिका अखबार में अपनी सेवाएं दी थी। हादसे के बाद पत्रकार जगत शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना तुमला क्षेत्र का रहने वाला प्रार्थी पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर एवं थाना तुमला में अपनी 22 वर्षीय पुत्री को वापस लाने के संबंध में आवेदन पत्र दिया था।
पुलिस द्वारा मामले की संवदेनशीलता को देखते हुये तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आवेदन में उल्लेखित मोबाईल नंबर का सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर जिला राजगढ़(मध्य प्रदेश) भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से पता-तलाश कर उक्त युवती को ग्राम झरखेड़ा से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ करने पर उसने बताई कि मोबाईल फोन से अनिल विष्वकर्मा से लगातार बात होने पर वह अपनी ईच्छा से रायगढ़ तक गई, उसके बाद अनिल विष्वकर्मा उसे अपने घर में ले जाकर शादी करना बताई। युवती द्वारा शादी करने के पश्चात् वहां रहने की ईच्छा नहीं होने पर वापस अपने घर आना चाहने पर पुलिस टीम द्वारा युवती को दिनांक 15.04.2022 को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया।
युवती को बरामद करने में प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव थाना दुलदुला, आर. 582 दिनेष्वर यादव का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ती सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। 16 अप्रेल को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “21 दिवस टी॰बी-मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में टी॰बी-संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य को 5 करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में प्रथम पुरस्कार मिला है।
उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए ‘क्षय उन्मूलन कार्यक्रम’ के छत्तीसगढ़ के राज्य नोडल अधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र गहवई ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 21 दिवस तक क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में अभियान के रूप में टी॰बी॰ उन्मूलन संबंधी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गयी । इस अभियान के दौरान घर-घर भ्रमण कर टी॰बी॰ के संभावित मरीज़ों की पहचान, जाँच एवं उपचार संबंधी सेवाओं के साथ टी॰बी॰ से बचाव हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
********Advertisement********
अभियान के दौरान राज्य में टी॰बी॰ संभावितों की स्क्रीनिंग, जाँच, पोर्टल में पंजीकरण, उपचार की पूर्णता, प्रत्येक मरीज को पांच सौ रुपये का भुगतान इत्यादि मानकों के आधार पर दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला है | स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 16 april 2022
रायपुर : 16/Apr/2022
🌐 कल रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे आप सांसद संदीप पाठक🌐
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र सांसद डॉ. संदीप पाठक 17 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से कार्यकर्ता स्वागत के साथ सर्किट हाउस लाएंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता जो कि रायपुर प्रेस क्लब में रखी गई है, उसे संबोधित करेंगे. अगले दिन 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे से बिलासपुर में उनके स्वागत में स्वागत रैली और रोड शो का आयोजन किया गया है.18 अप्रैल को बिलासपुर के गणमान्य और संगठन अभिनदंन करेंगें और उनसे सौजन्य मुलाकात करेंगे. 19 अप्रैल को आप के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक के साथ ट्रेनिंग रखी गई है, जिसका गोपाल राय और संजीव झा सयुंक्त रूप से जायजा लेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगें.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 16/Apr/2022
🌐 महिला से छेड़छाड़ और गांजा परिवहन के आरोपी जेल दाखिल🌐
घर में खाना बना रही पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने वाले और बिक्री हेतु स्कूटी में गांजा परिवहन कर रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर अलग – अलग मामलों में बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पहली घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय ने अरविन्द तिवारी को बताया पीडिता थाना बलौदा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि गत 13 अप्रैल को जब वह अपने घर में खाना बना रही थी। उसी समय आरोपी उमेश भारती जबरन घर अंदर घुसकर बेईज्जती करने की नियत से उसका हाथ बाह पकड़ने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 160 / 22 धारा 454 , 354 , 354 (क) भादवि कायम कर विवेचना में लेकर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 17 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन जी ने एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपने जीवन में भी शिक्षा के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को निभाया। वे शिक्षा को एक मिशन मानते थे। उन्होंने समाज, धर्म और दर्शन का गहरा अध्ययन किया और कई पुस्तकंे लिखीं। डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन अपने पीछे ज्ञान और शिक्षा की अमूल्य धरोहर छोड़ गए हैं। उनके ज्ञानमूल्य भावी पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईस्टर पर्व की दी बधाई🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से मसीही समुदाय के लोगों को ईस्टर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईस्टर के पवित्र दिन यीशु मसीह पुनर्जीवित हुए थे, ऐसी मान्यता है। यह दिन हमें यीशु मसीह की शिक्षाओं की याद दिलाता है। श्री बघेल ने ईस्टर के अवसर पर यीशु मसीह द्वारा दी गई प्रेम, त्याग और करूणा की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए लोगों से मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री 17 अप्रैल को बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, दुर्ग और रायपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम सलौनीकला पहुंचेंगे और वहां स्कूल मैदान में आयोजित चंद्रनाहू समाज के 76वें वार्षिक महाधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.15 बजे गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम बोडराबांधा (ब) पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय गांेड समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बोडराबांधा (ब) से 2.35 बजे रवाना होकर 2.55 बजे रायपुर जिले के ग्राम टीला (चम्पारण) पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चंद्रखुरी राज के 76वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद शाम 4.05 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम तेलीगुण्डरा पहुंचकर वहां तहसील स्तरीय आदर्श सामूहिक विवाह एवं भक्त माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.10 बजे दुर्ग जिले के ग्राम परसदा में आयोजित आदर्श विवाह एवं भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
खैरागढ़ : 16/Apr/2022
🌐 खैरागढ़ चुनाव जीतने के साथ ही खैरागढ़ को जिला बनाने के कवायद शुरू🌐
खैरागढ़ को नया जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को रविवार को भी काम पर बुला लिया है। कोशिश हो रही है कि शाम तक जिला गठन का शुरुआती नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। इस जिले का नाम ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी जनसभाओं में यह वादा बार-बार दोहराते रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था, 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ नया जिला बन जाएगा
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Apr/2022
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 17 अप्रैल 🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 28 वीं कड़ी का प्रसारण 17 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार "नवा छत्तीसगढ़ नवा बजट" विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलाईगढ़ : 16/Apr/2022
🌐 मेला जा रहे युवक को बस ने मारी ठोकर, हुई मौत🌐
हिंगलाज के दर्शन करने जा रहे युवक की सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक देव सागर मेले में मा हिंगलाज के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी बीच अमलीभाटा के बीच सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया। मृतक का नाम भुनेश्वर पटेल बसना निवासी बताया जा रहा है। मामला बेलादुला चौकी का है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 16/Apr/2022
🌐 दक्षिण छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिलेगी कुछ राहत,गरज-चमक के साथ बारिश के आसार🌐
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 17 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। इसके प्रभाव से वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet