राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य पहुँची पिथौरा , जिला अधिकारियों और महासमुंद जिले के गैर सरकारी संगठनों के साथ बच्चों से संबंधित कानून संबंधी चर्चा की
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( एनसीपीसीआर ) की सदस्य सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल ने आज महासमुंद ज़िले के विकासखंड पिथौरा पहुँची। उन्होंने जनपद कार्यालय के सभागार में लगाये गये शिविर में जिला अधिकारियों और महासमुंद जिले के गैर सरकारी संगठनों के साथ बच्चों से संबंधित कानून संबंधी चर्चा की। ज़िले में बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, सीपीएस श्री आकाश राव, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री समीर पांडे सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी गणमान्य नागरिक व आवेदकगण उपस्थित थे। आयोग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग, बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, आदिवासी विकास विभाग से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के माध्यम से निराकरण भी किया गया।
सुश्री भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बच्चों को सुविधाएं व सरक्षण सुनिश्चित हो। साथ ही सभी सपोर्ट पर्सन भी सरकारी निर्देशों का पालन करें और निर्धारित समय सीमा में संबंधित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी और बेहतर तरीक़े से आपस में तालमेल करके चाइल्ड लेबर जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग का कौन सा अधिकारी बाल अधिकार संरक्षण के नोडल अधिकारी है इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्यों तथा अन्य प्रतिनिधियों को होनी चाहिए।
शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गयी। दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता पेंशन और दिव्यांग संबंधी सुविधा तथा आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाने राज्य और विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, आदिवासी विकास विभाग, मानसिक स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए। प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। श्री समीर पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया गया। जिले में बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
भारतीय जैन संघटना के मार्गदर्शन में मानव सेवा के तहत "निशुल्क मेडिकल कैंप" का आयोजन 26 से 29 जून तक जैन भवन, टिकरापारा में किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम लोग स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निजात पाने के लिए शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
सकल जैन समाज, बिलासपुर के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित शिवर में 26 जून सोमवार को बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श, परीक्षण एवं सलाह शिविर लगेगाा। वहीं 27 जून मंगलवार को रायपुर के नेत्र चिकित्सालय अरविंदो नेत्रालय के माध्यम से आंख से संबंधित बीमारियों का परीक्षण एवं सलाह दिया जाएगा।
इसी तरह 28 जून बुधवार को मंगला हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा कई रोगों के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें डॉ. शंभू नाथ अग्रवाल (जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. अविनाश अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. उज्ज्वला कराडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ शर्मा (मैक्सीलो फैसियल सर्जन), डॉ. मीनल जैन (फिजियोथैरेपी) शामिल हैं।
29 जून गुरुवार को डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. अंशुमन जैन (होम्योपैथिक), डॉ. सतीश चौरसिया (आयुर्वेदिक), डॉ. मोनिका पाठक, (योगा) लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व सलाह देंगे। शिविर प्रभारी डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. अंशुमन जैन, प्रवीण कोचर हैं। रजिस्ट्रेशन प्रभारी अमरेश जैन 9669615981, डॉ. सुप्रीत जैन 9770373492, अभिनव डाकलिया 9691307110 व अमित जैन 9827319618 हैं, जिनके फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
राजस्व अधिकारी और थानेदार संयुक्त रूप से करेंगे क्षेत्रों का भ्रमण,सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सभी खबरों, वीडियों, फोटो सहित संदेश का मॉनिटरिंग करें-एसपी
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की प्रारंभिक समीक्षा की गई। बैठक में तहसील एवं थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले एक-एक ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गई और वहां की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई। संवेदनशील ग्राम पंचायतों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सुश्री दिप्ती गौते सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बेहतर समन्वय और टीम भावना के साथ फील्ड पर काम करें। अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों और आश्रित ग्रामों का सघन भ्रमण करें। गांवों की कानून व्यवस्था एवं शांति की स्थिति का जायजा लें। गांवों में अपना संपर्क बढ़ाएं और सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावशाली और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी ग्रामीणों से संवाद स्थापित करें और गांवों की जन हित से जुड़ी समस्याओं से अवगत हो और पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि हमे अपना सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। अधिकारी-कर्मचारी अपने सिविल सेवा आचरण का पालन करें और ग्रामीणों से अपना संपर्क बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के बहु प्रचारित व्हाट्अप गु्रप, सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली सभी खबरों, विडियों, फोटो सहित संदेशों का मॉनिटरिंग करने की जरूरत है। अगर सोशल मीडिया में भ्रामक और शांति व्यवस्था को भंग करने वाले खबरों, विडियों, फोटो सहित संदेश वायरल हो रही है तो इसकी तत्काल जानकारी उच्च कार्यालय को दे। क्षेत्र में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी रखे और उनका अपने स्तर पर तत्काल समाधान करें।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर भाजपा के नेता विचलित है जब-जब भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को नशा से मुक्त के लिए सकारात्मक पहल किए हैं विपक्ष में बैठे भाजपा के नेताओं के मुंह जब भी खुली नकारात्मक ही बात कहें हैं। भाजपाई कभी नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ नशे से मुक्त हो।पूर्ववर्ती भाजपा सरकार डॉक्टर रमन सिंह की नाक के नीचे हुक्का बार और नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलता था। भूपेश बघेल के सरकार में हुक्का बार पर कार्यवाही करते हुए हुक्का बार को बंद कर दिया गया। भाजपा के नेता कमीशन कमाने के चक्कर में शराब के सरकारी करण किया और स्वयं सरकार शराब बेच करके 4400 करोड़ शराब घोटाला किया गया।
बेटियों और बच्चियों को होटल में शराब परोसने का ट्रेनिंग भाजपा के सरकार में दिया जाता था। 15 साल तक छत्तीसगढ़ को नशे के गर्त में धकेलने का काम किया गया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कभी भी यह विचार सामने नहीं आया कि शराबबंदी या नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे। गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन भाजपा के सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती। हर दो-तीन महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो भारत के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं के कमीशन खोरी के चक्कर में आज पूरा देश बर्बाद हो रहा है। जिस जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां पर नशा को लेकर के आंदोलन किया जाता है लेकिन जिस जिस राज्य में भारतीय जनता पार्टी का सरकार है जहां धड़ल्ले से नशा का कारोबार चल रहा है वहां पर भाजपा नेताओं के मुंह में दही जम जाती है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ को नशा से मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं राज्य सरकार ने पहले भी ऐसे कई संस्थाएं खोल रखी है जो नशा मुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रही है लेकिन अब यह अभियान व्यापक स्तर पर होगा जिसमें एन.जी.ओ सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं से सहयोग मिलेगा. नशा एक सामाजिक बुराई है और जब सभी एक साथ इस नशे के खिलाफ लड़ेंगे तो जरुर सफलता मिलेगी।
महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत टेमरी में दो पक्षों के बीच जोरदार खुनी संघर्ष हुवा है जानकारी के अनुसार ,गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं जिसका ईलाज सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा हैं ।जानकार के अनुसार गाड़ा समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष का कहना है , की गाड़ा सामाज को सही रुप में सामाज में दर्ज़ा नहीं मिल पा रहा है ।
वही एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार इस खुनी संघर्ष के बारे में बलौदा थाना प्रभारी अनील पालेश्वर से पुछे जाने पर कहा कि आगामी रथयात्रा को लेकर गांव में बैठक की जाती है , जिसमें गांव के सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होती है साथ ही गांव में भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर है , जिसमें एक पुजारी पुजा करता है , वहीं एक दुसरा व्यक्ति मंदिर का भोग का कार्य का दायित्व लेता है ,मगर इस बार गांव के लोगों के द्वारा इस विषय में पुजारी और भोग दाता को रथयात्रा को लेकर नहीं पुछा गया था जिसके कारण पुजारी , भोगदाता के साथ ग्रामीणों से कहासुनी हुई और यही बात पूरे गांव में हवा की तरह तेजी से फैल गयी , जिसमें गांव के कुछ लोग आक्रोश में आकर उन दो व्यक्ति पुजारी और भोग दाता को मारने हेतु उनके घर चले गये , जहां पर ग्रामीणों के द्वारा डंडे से खुनी संघर्ष का खेल खेला गया और उसी वक्त गाड़ा समाज के लोग बचाव हेतु आए जिनके कारण उनको चोटे आयी है , वहीं इस खुनी संघर्ष में शामिल आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है
********Advertisement********
बलौदा थाना प्रभारी अनील पालेश्वर ने बताया लगभग बीस लोगों का नामजद एफआईआर हुआ है और अन्य दस – बारह लोगों का भी । साथ ही सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहे गाड़ा समाज के लोगों से मिलने जिलाध्यक्ष के.आर. मुखर्जी पहुंचे उचित इलाज को लेकर डाक्टर से बातचीत की एवं कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद को अवगत कराने की बात कही।
आखिरकार इस मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुटीं हुई है , जांच पड़ताल पश्चात ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा , की आखिरकार ये खुनी संघर्ष का खेल का मुख्य कारण क्या है
खमतराई थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों द्वारा बाहर खड़ी बाइक भी तोड़ दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। वहीं कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।दरअसल, खमतराई थाने में अमित कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्रार्थी ने बताया कि वह विगत 12 वर्षो छत्तीसगढ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित भनपुरी जोन कार्यालय में काम कर रहा है। वे उक्त कार्यालय मे परिचारक श्रेणी एक के पद पर पदस्थ है। अमित ने बताया कि 15-16 जून की रात करीबन 12 बजे बजे कार्यालय में शरद साहू, नरेंद्र साहू, रजत वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, डागेश्वर साहू व अन्य भनपुरी सब स्टेशन पहुंचे। प्रार्थी सहित अन्य स्टाफ से गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद वहां के कर्मचारी से मारपीट करने लगे। शासकीय शिकायत रजिस्टर को फेंकने व कार्यालय के टेबल कुर्सी, काल सेंटर का फोन कर्मचारियों की बाइक और विभाग द्वारा अधिगृहित वाहन, मोबाइल बैटरी चार्जर आदि में तोड़फोड़ की गई।
********Advertisement********
बिजली कार्यालय में शरद साहू, नरेंद्र साहू, रजत वर्मा, चंद्रकांत वर्मा एवं डागेश्वर साहू सभी निवासी उरकुरा व आस-पास के अन्य लोगों के साथ पहुंचे। वहां पहुंचकर यहां का इंचार्ज कौन है, उरकुरा बाजार चौक का लाइट क्यों बंद हैं, कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मारपीट कर दी। मारपीट से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद कार्यालय के बाहर पहुंच बैठकर नारेबाजी की। इस मामले में देर रात एफआरआर दर्ज की गई।
रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा आयोजित की गई । सचिव भाविक शाह ने सदस्यों का स्वागत कर, वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा एवं वर्षभर की गतिविधियों को बताया ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में आलोक अग्रवाल ने सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वर्ष भर उनकी टीम के सदस्यों ने एकमत होकर लगन के साथ कार्य किया, सदस्यों के लिए वर्षभर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किये गए, वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन से विभाग से सदस्यों की समस्याओं का समाधान कराया गया । कोषाध्यक्ष अखिलेश अवधिया ने वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया । बार के वरिष्ठ सदस्यों और सेमिनार के वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी हेतु मतदान कराया जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए - अध्यक्ष - महेश शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय - के. पी. तोमर एवं मनीष बजाज, कोषाध्यक्ष - सी. ए. मोहम्मद यूसुफ दाउदी, सचिव - अखिलेश अवधिया, सह सचिव द्वय - मनोज धामेचा और यशवंत नायक, प्रचार सचिव - गोपीचंद लालवानी ।
********Advertisement********
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि सदस्यों को हो रही विभागीय समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं उनके ज्ञान अर्जन हेतु कार्यक्रम आयोजित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने अंकेक्षक के रूप में सी ए रसिक चौहान को नियुक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने तथा नवनिर्वाचित सचिव अखिलेश अवधिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी. आर. लड्ढा, विनोद माहेश्वरी, ललित बांठिया, सुरेश जैन, दयाल राजपाल, संजय कंदोई, शिव सोनी, गोपाल तावनिया, साक्षी गोपाल अग्रवाल, अटल हंसपाल सहित लगभग 150 सदस्य उपस्थित
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 17th june 2023
कोंडागांव : 17/Jun/2023
🌐 नीलगिरी बल्ली से छिलका निकाल रही थी युवती, मशीन में साड़ी फंसने से हुई मौत🌐
कोंडागांव। CG News जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के बोरगांव में नीलगिरी बल्ली से छिलका निकालने का काम किया जा रहा था। इस दौरान मशीन में युवती की साड़ी फंसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मशीन को जब्त कर लिया है। मृतिका संजुका नेताम 19 वर्ष ग्राम बोरगांव की रहने वाली थी.ट्रैक्टर और नीलगिरी छिलका निकालने वाली मशीन के बीच में लगे साफ्ट में युवती की साड़ी फंस गई, जिसके चलते युवती के गले, दोनों पैर, और सीने में गंभीर चोट आई और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 17/Jun/2023
🌐 AGM ने किया रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई जगह मिली गंदगी🌐
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के एजीएम ने शनिवार शाम रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में कई जगहों पर गंदगी और 7 नंबर प्लेटफार्म में चल रहे निर्माण कार्य में कई प्रकार की खामियां मिली. जिसके बाद एजीएम ने रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ पूछों तो खाली मुंह लटकाकर खड़े हो जाते हो.एजीएम ने रायपुर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि रायपुर रेलवे स्टेशन में इतनी गंदगी है, लेकिन बावजूद इसके सफाई ठेकेदार को पेमेंट पूरी मिल रही ही होगी.
इसके बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में अधिकारी हरकत में आए और एजीएम के निरीक्षण के आगे-आगे सफाई करवाते रहे.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ कैडर के इन दो IPS को मिली केंद्र में IG रैंक में पोस्टिंग🌐
छत्तीसगढ़ कैडर के दो IPS को सेंट्रल में नयी पोस्टिंग मिली है। सेंट्रल डिप्टेशन में चल रहे 2004 बैच के IPS अभिषेक पाठक को BSF का IG बनाया गया है। अभिषेक पाठक अभी SSB में DIG पोस्टेड थे। वहीं 2004 बैच की ही IPS नेहा चंपावत को NCRB में IG बनाया गया है। नेहा चंपावत अभी NCRB (National Crime Record Beuro) में DIG थी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Jun/2023
🌐 ED की बड़ी कार्रवाई, कोयला कारोबारी की 2 कोल वाशरी को सील कर कब्जे में लिया🌐
छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल की कोरबा और बिलासपुर में संचालित 2 कोल वाशरी को ईडी ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि मामले में ईडी ने पहले ही कोयला कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनकी चल अंचल संपत्ति को अटेच कर लिया था। इसके बाद 1 जून को ईडी के दिल्ली स्थित निर्णायक प्राधिकारी से आदेश आने के बाद ED ने कोल वाशरी को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की गयी हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 17/Jun/2023
🌐 पटवारियों के संशोधित वेतनमान का आदेश हुआ जारी🌐
पटवारियों के संशोधित वेतनमान का लाभ प्रदान करने बाबत कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी किए हैं। पटवारियों का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2200 को संशोधित कर 1 अप्रैल 2017 से 5200-20200 ग्रेड पे 2400 निर्धारित किया गया है।
पटवारी संघ द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई है कि कुछ जिलों में उक्त ग्रेड पे के अनुसार वेतनमान का लाभ प्रदाय नहीं किया जा रहा है। अतः संशोधित ग्रेड पे के वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Jun/2023
🌐 छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष पर लग सकता है बैन, मामला कोर्ट पहुंचा🌐
छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगने की आशंका है। मामला कोर्ट पहुंचा है। फिल्म को लेकर सीएम भूपेश बघेल भद्दे डायलॉग पर नाराज हैं। उन्होंने कहा है इनकी भाषा अमर्यादित है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
इधर फिल्म को बैन करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच, आदिपुरुष में प्रभु श्रीराम के गलत चित्रण पर सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हमारे आराध्यों की गलत छवि पेश की गई है। हनुमानजी के संवाद बजरंग दल वालों जैसा है। भगवान श्रीराम को युद्धक रूप में पेश किया गया है। उनका कहना है जनता ने मांग की तो फिल्म को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरबा : 17/Jun/2023
🌐 ट्रक में मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी…🌐
किंग कोबरा वाले जिले की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया है. यहां दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी देखने को मिली है. उड़ने वाली गिलहरी कहां से आई ये पता नहीं चल पाया है क्योंकि एक ट्रक में मिली थी. वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में ट्रक चालकों ने ट्रक में एक अजीब जीव देखा. जिसे वे पहचान नहीं पाए. कहीं दूर से आने के चलते जीव भी काफी डरा हुआ था. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान किसी ने वन विभाग की वन्य जीव संरक्षण टीम को सूचना दी.वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनोखे जीव की पहचान की. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये उड़ने वाली गिलहरी है. जो दुर्लभ रूप में पाई जाती है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 17/Jun/2023
🌐 हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर..फिर लगी आग🌐
चांपा कोरबा रोड में हाईवा और माजदा की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे माजदा में भीषण आग लग गई। इसमें माजदा में बैठे ड्राइवर और परिचालक की जलकर मौत हो गई। जिनके शव को क्रेन की मदद निकाला गया. दोनो मृतक लछनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, माजदा में प्लास्टिक भरा था और हाईवा में कोयला लोड था। इस हादसे में हाइवा में भरे कोयले में भी आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 17/Jun/2023
🌐 कलयुगी बेटे की करतूत बेटी ने किया उजागर, पुलिसिया जांच शुरू🌐
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर थानाक्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी और रिश्तेदारो और ग्रामीणों को गुमराह करते हुए हार्ट अटैक से मौत बताकर शव का कफन दफन भी कर दिया। मामला 7 जून का है जब बजरूराम पटेल की हार्टअटैक से मौत बताकर उसके बेटे सुनील पटेल ने आननाफान में शव का कफन दफन कर दिया था। मृतक की बेटी जानिकी पटेल ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके भाई ने ही उसके पिता की हाथ मुक्का से छाती में वार कर उसकी हत्या की है। मृतक की बेटी से मिली जानकारी के बाद पुलिस एक्शन में आई। फिलहाल पोस्टमाटर्म किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
गुंडरदेही : 17/Jun/2023
🌐 नाबालिग बालिका को बेज्जती कर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल🌐
नाबालिग बालिका को बेज्जती करने के नियत से पीछा करना ,रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देकर हाथ पकड़कर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ एवं अश्लील गाली गलौज करने की रिपोर्ट पर व्यक्ति को किया गिरफ्तार लड़के कई दिनों से लड़की का पीछा रोककर अश्लील हरकत करते रहता था लड़की परेशान होकर अपने घर वालों को सूचना देकर लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत कि शिकायत को देखते हुए लड़के की खोज में शुरू किए
कुछ दिनों से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर के बाहर से ही लड़के को निकाला और रिमांड में लेकर उन्हें न्यायालय से जेल भेजा गया
आरोपी अंकित साहू पिता चाणक्य किशोर साहू उम्र 20 साल साकिन ग्राम देवरी थाना गुंडरदेही जिला बालोद छत्तीसगढ़
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 17/Jun/2023
🌐 भाई के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार🌐
11 जून की देर रात भाई ने अपने ही भाई के घर चोरी की घटना को अंजाम अंजाम दिया था. आरोपी अमित सोनकर रिश्ते में प्रार्थी का चचेरा भाई है. वह प्रार्थी के घर आना-जाना करता था. आरोपी के कब्जे से 14 तोला सोना, एक लैपटॉप, एक मोबाइल एवं 6 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. कुल 7 लाख 50 हजार रुपए के जेवरात जब्त किया गया है.बताया जा रहा कि पहले भी आरोपी दुष्कर्म एवं पास्को के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ 457, 380 धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Jun/2023
🌐 प्रदेश कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर संपन्न🌐
कांग्रेस के पदाधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, निगम मंडल बोर्ड आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगणों, प्रदेश कांग्रेस मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण शामिल हुये।
प्रशिक्षण की शुरूआत में अध्यक्षीय स्वागत भाषण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा विशेष संबोधन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 17/Jun/2023
🌐 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुलाकात🌐
देशभर के विधायकों को मार्गदर्शन देने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न संवैधानिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मुंबई में हो रहा है। जिसमें छग के सभी MLA शामिल होने पहुंचे है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ महतारी की सपूत रमेश बैस से राजभवन में मुलाकात की।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी : 17/Jun/2023
🌐 जिले में 26 दिनों तक चलेगा नेत्र ज्योति एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान🌐
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सघन कुष्ठ रोग खोज एवं नेत्र ज्योति अभियान का आगाज किया गया है। यह कार्यक्रम 15 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। 26 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर प्रत्येक घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेगी। सभी नागरिकों को कुष्ठ रोग, नेत्र रोग, मलेरिया तथा अन्य संबंधित बीमारी के संभावित मरीजों को चिह्नांकित किया जाएगा। प्रारंभिक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारियों एवं नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जांच एवं सत्यापन कर मरीजों को ऑपरेशन और बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेजा जायेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कवर्धा : 17/Jun/2023
🌐 वन विभाग की कार्यवाही : रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से 06 नग सागौन प्रजाति के लकड़ी तस्कर करते हुए आरोपी गिरफ्तार 🌐
वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज वनमण्डल कवर्धा के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के ग्राम धवला में अवैध रूप से सागौन प्रजाति के 06 नग चौखट 0.102 घ.मी. ले जाते हुए पाए जाने पर उक्त लकड़ी एवं वाहन (मोटर सायकल) जप्त किया गया। वनमंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा के द्वारा टीम बनाकर परिक्षेत्र में 16 जून को विशेष रात्रि गश्त किया गया। गश्ती के दौरान ग्राम धवला में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जेसी 8625 से अवैध रूप से सागौन प्रजाति के 06 नग चौखट 0.102 घ.मी. ले जाते हुए पाये जाने पर टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17184/22, 16.06.2023 दर्ज कर आरोपी श्री विष्णु व. समूल,, उम्र 38 वर्ष ग्राम बोटेसूर, तहसील स.लोहारा एवं श्री जगेलाल पिता चैनू ग्राम भादूटोला से उक्त लकड़ी एवं वाहन जप्त कर सुपुर्द में लिया गया। रात्रि गश्त टीम में श्री अमित कुमार धु्रव, उपवनक्षेत्रपाल, श्री ओंकार चंद्रवंशी, वनरक्षक तथा श्री शिवकुमार साहू, वनरक्षक की विशेष भूमिका रही।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 17/Jun/2023
🌐 अमरजीत भगत ने बेनई से बम्बा मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का किया शुभारंभ🌐
खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम गिरूलडीह में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने मंत्री श्री भगत का पारंपरिक नृत्य कर आत्मीय स्वागत किया। मं़त्री श्री भगत ने इस मौके पर सीतापुर को जशपुर से जोड़ने वाली बेनई से बम्बा मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इस सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 4 लाख रूपए है।
मंत्री श्री भगत ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जलप्रदाय सुविधा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम बेनई में जल-जीवन मिशन की शुरूआत की। उन्होंने ग्राम वासियों के मांग पर बेनई में विधायक निधि से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 17/Jun/2023
🌐 विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही🌐
मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत जिले में कुल 73 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 21900 रूपये समन शुल्क लिया गया।।थाना पामगढ़ में 27 mv act कार्यवाही में 8,100 रुपया, थाना शिवरीनारायण में 15 mv act कार्यवाही में 45,00 रुपया, यातायात जांजगीर में 31 mv act कार्यवाही में 93,00 रुपया का समन शुल्क लिया गया .
मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले, बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, मौके पर कागजात नही रखने, एवम अन्य धाराओं के तहत वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर यातायात पुलिस, थाना शिवरीनारायण, पामगढ़ पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जिले में कुल 73 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 21,900 रूपया समन शुल्क लिया गया। साथ ही वाहन चालकों भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others