🌐 इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति के लिए कटऑफ अंक 406🌐
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बेसिक साइंस में उच्च अध्ययन के लिए इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं के विज्ञान विषय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थी से चयन किया जाता है। वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए कटऑफ मार्क्स- 406 (81.2 प्रतिशत) है। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए 406 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से एडवाईजरी नोट डाउनलोड करके प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन के लिए भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पोर्टल www.online-inspire.gov.in का उपयोग करना होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 गोपनीय सैनिक को नक्सलियों ने मार दिया,घर में घुसकर मारा, फिर रस्सी से लटका दिया था शव🌐
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या की है। हत्या कर गोपनीय सैनिक के शव को उसके घर में ही रस्सी से लटका दिया था। वारदात के करीब सप्ताहभर बाद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। प्रेस नोट के माध्यम से माओवादियों ने गोपनीय सैनिक पर कई आरोप लगाते हुए उसे सजा देने की बात कही है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर🌐
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल में मंगलवार देर रात हादसा हो गया। बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में 50 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से भगत की कोठी एक्सप्रेस मंगलवार को रवाना हुई थी। घटना देर रात करीब 1.20 बजे की है। बताया जा रहा है कि गोंदिया-गुदमा रेल खंड के बीच रेड सिग्नल था। इसके कारण एक्सप्रेस ट्रेन को दो मिनट के लिए रोका गया। इसके बाद ट्रेन फिर से आगे बढ़ने लगी। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 आर्मी की वेबसाइट पर 3 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन; रायपुर में भर्ती रैली🌐
सेना भर्ती नियमों में बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ में 'अग्निवीर' की पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए इस भर्ती रैली का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाना है। इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। थल सेना (ARMY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर युवा अपना पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया तीन सितम्बर तक चलनी है।
अधिकारियों का कहना है, भर्ती रैली निशुल्क है। चयन आवेदक की अर्हता, योग्यता एवं भर्ती रैली में प्राप्त अंको के वरिष्ठता क्रम के आधार पर होगा। भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के फोन नंबर 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 अथवा भारतीय थलसेना की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन, नामांकन कराना पूरी तरह अनिवार्य है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 पावस प्रसंग का आयोजन 24 और 25 अगस्त को रायपुर में🌐
छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा शास्त्रीय संगीत पर आधारित दो दिवसीय पावस प्रसंग का आयोजन 24 व 25 अगस्त को रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित होगा। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के दौरान आकार प्रशिक्षण शिविर 2022 के कला गुरूओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। पावस प्रसंग में शास्त्रीय नृत्य, गीत, संगीत के वरिष्ठ निवोदित एवं प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा ऋतु श्रृंगार पर केंद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कलाकारों द्वारा कुल 12 प्रस्तुतियां दी जाएगी। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 904.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 904.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1906.4 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 362.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 523.0 मिमी, बलरामपुर में 476.2 मिमी, जशपुर में 533.4 मिमी, कोरिया में 542.0 मिमी, रायपुर में 690.1 मिमी, बलौदाबाजार में 909.4 मिमी, गरियाबंद में 971.7 मिमी, महासमुंद में 936.8 मिमी, धमतरी में 976.7 मिमी, बिलासपुर में 1029.2 मिमी, मुंगेली में 970.0 मिमी, रायगढ़ में 870.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1062.6 मिमी, कोरबा में 809.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 774.8 मिमी, दुर्ग में 796.6 मिमी, कबीरधाम में 875.6 मिमी, राजनांदगांव में 949.2 मिमी, बालोद में 1028.1 मिमी, बेमेतरा में 565.0 मिमी, बस्तर में 1291.5 मिमी, कोण्डागांव में 1049.6 मिमी, कांकेर में 1178.1 मिमी, नारायणपुर में 1075.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 1303.2 मिमी और सुकमा में 867.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page