detail news only from Chhattishgarh ,dated: 18 may 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सरगुजा संभाग में भेंट-मुलाकात का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद 18 मई से बस्तर संभाग में दूसरा चरण शुरु हो चुका है। उन्होंने पहले चरण की शुरुआत राज्य के बिलकुल उत्तरी छोर पर स्थित बलरामपुर जिले से की थी, अब दूसरे चरण का आगाज उन्होंने बिलकुल दक्षिणी छोर पर स्थित सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से किया है। जब वे छिंदगढ़ पहुंचे तब दोपहर के भोजन का वक्त हो चुका था। छिंदगढ़ के एक ग्रामीण श्री आयता मंडावी ने बस्तर की परंपरागत शैली में अपने घर की छपरी की छांव में उनके भोजन की व्यवस्था की थी। उन्होंने जमीन पर बैठकर दोने-पत्तल में कोलियारी भाजी, आम की चटनी और दाल-भात का स्वाद लिया। उनके इस लंच में सबसे खास था मड़िया-पेज, जो बस्तर की पहचान भी है। यह एक ऐसा पेय है जिसे पीने के बाद लू का भी मुकाबला किया जा सकता है।
कहीं बासी-बोरे तो कहीं मड़िया पेज, भेंट-मुलाकात में कल्चर को भी दिलचस्प अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं श्री भूपेश बघेल




भेंट-मुलाकात की उनकी हर दोपहर तब और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाती है, जब सब की नजरें श्री बघेल की थाली में सजे ठेठ छत्तीसगढ़िया पकवानों पर केंद्रित हो जाती है। उनके लंच में कभी बासी होती है तो कभी मड़िया-पेज, वे कभी पेहटा-तिलौरी का स्वाद ले रहे होते हैं तो कभी लकड़ा-चटनी और कोलियारी भाजी का।

मुख्यमंत्री ने सुकमा में किया पुलिस अधिकारी मेस का लोकार्पण...

मुख्यमंत्री ने सुकमा में किया पुलिस अधिकारी मेस का लोकार्पण 80 लाख रुपये की लागत से तैयार पुलिस अधिकारी मेस में 1 लाउंज, 2 बेडरूम, 2 सूट रूम सहित 16 लोगो के एक साथ बैठने की है व्यवस्था पुलिस अधिकारी मेस का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन मुख्यमंत्री को पुलिस लाइन सुकमा में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम ने कहा: मुख्यमंत्री जी आपने सड़क, कैम्प और स्कूलों को सुधारकर बदल दी है नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर



कभी नक्सली संगठन में कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने कोंटा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आप बीती सुनाई और कहा कि मैं आपसे हाथ मिलाना चाहता हूं। इस पर मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता से मड़कम के कंधे पर हाथ रखा और हाथ भी मिलाया। मुख्यमंत्री ने मड़कम के मुख्यधारा में लौटने पर सराहना की और उनके लिए ताली भी बजवायी। मड़कम के हाथों में बंदूक पहले भी थी और आज भी है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले खौफ ग्रामीणों में था और आज नक्सली इनके नाम से कांपते हैं। मड़कम ने बताया कि वे राह भटककर नक्सली संगठन में शामिल हो गए थे। लेकिन अपने ही भाई बन्धुओं का खून बहाने से आत्मग्लानि के चलते नींद नहीं आती थी। फिर एक दिन आत्मसमर्पण करने की ठान ली। आत्मसमर्पण के बाद एसपीओ बने। इसके बाद सिपाही, एएसआई, एसआई और अब डीआरजी में इन्स्पेक्टर हैं

********Advertisement********


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 100 देवगुड़ियां एक साथ समर्पित की

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम अभियान के तहत सुकमा जिले छिन्दगढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां मुसरिया माता का दर्शन एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुकमा जिले की 100 देवगुड़ियां समर्पित की। आदिवासियों के आस्था के केन्द्र इन देवगुड़ियों का जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अभी हाल ही में 5 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है।





मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दो देवगुड़ियों के जीर्णाेंद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इन दोनों देवगुड़ियों की मरम्मत एवं रंगरोगन का कार्य 10 लाख रूपए की लागत से होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर देवगुड़ियों के पुजारियों से भेंट-मुलाकात की और उन्हें उपहार स्वरूप धोती, कुर्ता और पगड़ी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने मुसरिया माता मंदिर प्रांगण में बरगद के पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारियों का बड़ा तबादला किया है। जिले भर के 23 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। कुल 27 निरीक्षकों के तबादले में 23 लोग पुलिस लाइन की प्रतीक्षा सूची से निकालकर थानों और विभिन्न कार्यालयाें में भेजा गया है।राजधानी के तेलीबांधा थाने की प्रभारी रहीं सोनल ग्वाला को खमतराई का प्रभारी बनाया गया है। वहीं डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे को विधानसभा थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। विधानसभा थाने में तैनात रहे संजीव मिश्रा अब राजेंद्र नगर थाने के प्रभारी होंगे। वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी बृजेश तिवारी को खरोरा भेजा गया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं कबड्डी बालिका खिलाड़ियो के लिए खेल अकादमी (अवासीय) प्रारंभ की जा रही है। जिसमें एथलेटिक्स एवं कबड्डी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हे आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।

अकादमी में प्रवेश हेतु 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो एथलेटिक्स एवं कबड्डी में रूचि रखते हैं तथा बिलासपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय सलेक्शन दुर्ग में कबड्डी हेतु बैगापारा दुर्ग एवं एथलेटिक्स हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे सायं 6ः00 बजे से 7ः00 बजे तक होगा।

जिले के प्रतिभागियों का टेस्ट एवं खेल के आधार पर कौशल टेस्ट लिये जाएगें। जिला चयन ट्रायल 20 मई 2022 को होगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कबड्डी के लिए श्री रामदास यादव मोबाइल +91-99071-57120, एथलेटिक्स के लिए श्री ताजुद्दीन मोबाइल नं. +91-96853-34597 एवं जिला कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दुर्ग में संपर्क कर सकते है एवं चयन ट्रायल के समय भी इच्छुक खिलाडी मैदान पर आ कर अपना पंजीयन करा सकते है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है। इसी प्रकार विलंब शुल्क के साथ 550 रूपए प्रति छात्र आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 7 जून 2022 तक निर्धारित की गई है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने समस्त पूरक, अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वे अपने निकटस्थ मंडल द्वारा निर्धारित अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश एवं अग्रेषण संस्था की सूची मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 जून 2022 को और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई 2022 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के फैसले को अमल में लाते हुए इस बार इन परीक्षाओ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी परीक्षार्थियों से किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले राज्य के मूल निवासी सभी विद्यार्थियों को परीक्षा फीस से छूट मिलेगी।

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 27 से 29 मई तक किया जा सकेगा।

********Advertisement********

एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 30 मई से एक जून तक ही हो सकेगा। बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 मई, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं प्रेरक रावनभाठा, गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जकेटिव, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर/परामर्शदाता, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, कर्मचारी (चौकीदार) एवं स्वीपर आदि के 99 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

एजेंसी सेल्स आफिसर व सेल्स एक्जकेटिव हेतु 12वीं पास, स्पीच थेरेपिस्ट हेतु संबंधित डिग्री/डिप्लोमा, कांउसलर/परामर्शदाता पद हेतु स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू/ समाजशास्त्र/मनोविज्ञान, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी पद हेतु स्नातक व सिलाई/पीजीडीसीए/डीसीए, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक) पद हेतु विशेष बीएड/डीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित/मानसिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक पद हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, सामान्य शिक्षक हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, केयर टेकर पद हेतु 10वीं एवं रसोईया, सहायक रसोइया, आया, भृत्य, सुरक्षा कर्मचारी (चौकीदार) व स्वीपर पद हेतु कक्षा 8वीं निर्धारित है।

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर+91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना और सुराजी गांव योजना का लाभ जेल में बंद कैदियों को भी मिल रहा है। इससे कैदियों को न सिर्फ स्वरोजगार की नई दिशा मिली है, बल्कि जेल परिसर में हरियाली लिए खुशनुमा माहौल तैयार किया जा रहा है। महासमुंद जिले में गोधन न्याय योजना का विस्तार बारनवापारा के अंचलों के साथ जेल तक कर दिया गया है। यहां कैदियों ने पहली खेप के रूप में 7 क्विटल वर्मी कंपोस्ट तैयार किया है। आने वाले कुछ दिनों में लगभग 25 क्विटल वर्मी भी तैयार हो जाएगा। तैयार वर्मी कंपोस्ट को जेल प्रशासन द्वारा खरीदकर जेल के भीतर बाड़ी विकास के तहत बनाई जा रही पोषण वाटिकाओं में उपयोग किया जाएगा। इस तरह कैदियों की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाकर उनकी मनःस्थिति और व्यवहार में सुधार की उम्मीद भी की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जेल के भीतर कैदियों को स्वरोजगार से जोड़ते वर्मी कंपोस्ट निर्माण, मशरूम उत्पादन और अन्य रोजगार मूलक गतिविधियां शुरू की गयी हैं। इसके प्रथम चरण में 40-40 चयनित कैदियों द्वारा जेल परिसर में बने टैंक में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया गया है। साथ ही पोषण वाटिका में साग भाजी के रोपण की तैयारी है। पहले चरण में मिट्टी का पटाव कर प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वर्मी कंपोस्ट का प्रशिक्षण नगर पालिका परिषद और पोषण बाड़ी का प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त क्रेडा द्वारा 6 लाख 30 हजार रुपये का बायो गैस लगाने की तैयारी चल रही है। जिसका उपयोग खाना बनाने में किया जाएगा।

********Advertisement********

नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा जेल के चारो तरफ ब्लॉक प्लांनटेंशन का भी कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त भूमि पर फलदार पेड़ लगाएं जाएंगे। परिसर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर पशु पालन विभाग द्वारा चारागाह विस्तार हेतु नेपियर घास लगाने की तैयारी की जा रही। इन सभी कार्याे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरी तरह नजर रखी गयी है।

सहायक जेल अधीक्षक श्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जेल में गतिविधियां प्रारंभ की गई है, इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। मनोचिकित्सक डॉ. राकेश प्रेमी का कहना है कि कैदियों को ऐसे प्रशिक्षण एवं कार्याे में लगाने से उनके व्यवहार में सकारात्मक सुधार होता है। उन्हें डिप्रेशवेर्नमी- से बचाव होने के साथ अच्छे इंसान बनने में मदद मिलती है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.8 फीसदी के ऊपर होने पर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई के दर उच्चतम स्तर पर पहुँच गई है और इधर मोदी सरकार गहरी निंद्रा में है, बेतहाशा महंगाई दिखाई नही दे रहा है। जनता को महंगाई के मोर्चे पर एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। मोदी सरकार के गलत नीति के कारण महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है। महिला बहनों से महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता हासिल किया। मोदी ने जब से केंद्र का बागडोर संभाला तब से महंगाई हर रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ-साथ दैनिक जीवन के हर आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा महंगाई बढ़ती जा रही है। आज मोदी सरकार से महिला बहनें सवाल कर रही है मोदी जी महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार ने यूपीए सरकार में 400 रुपए मिलने वाले सिलेंडर को 1100 रुपए कर दिये। 71 रुपये प्रति लीटर मिलने वाले पेट्रोल को 112 रुपये कर दिये। 70 रुपए लीटर था सरसों का तेल वो अब 180 हो गया है। खाद्य फल्ली तेल जो 70 रुपए प्रति लिटर था अब 200 रुपए लीटर हो गया। राहर दाल 65 रुपए प्रति किलो मिलता था अब 130 रुपए हो गया। बिस्कुट जो 15 मे मिलता था ओ 40 रुपये हो गया।

********Advertisement********

हर एक किचन के समान में महंगाई ने कहर ढाया है। आमदनी बढती नही लेकिन खर्चों तो बढ़ती ही जा रही है। अच्छे दिन का झूठा वादा किया था मोदी ने। महिलाएं बड़े आशा से वित्त मंत्री सीता रमण, स्मृति ईरानी, सरोज पांडे, रेणुका सिंह से भी उम्मीद लगाये हुए थे कि महिला होने के नाते महिलाओं के तकलीफ सुलझायेगें लेकिन ये सब को तो महिलाओं के तकलीफ से कोई लेना देना नही है बस अपनी कुर्सी प्यारी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार के नियत ही नही है महंगाई को कम व नियंत्रित करने को इसलिए बेलगाम महंगाई को रोकने के लिये एक भी आवश्यक कदम नही उठाये। मोदी सरकार केवल चंद उद्योगपतियों के भला करने के लिये गरीबों का गला काट रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 29.04.2022 प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शादी के बाद से ही आरोपी दिव्यांश पटेल व उसके परिजन के द्वारा दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर रहे कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 152/22 धारा 498ए,34 भादवि. कायम किया गया।मामले में प्रार्थिया द्वारा शादी दिनांक 13.07.2021 को कोरबा निवासी दिव्यांश पटेल के साथ सामाजिक रिति रिवाज से विवाह होना बतायी थी। शादी के 15 दिन बाद से इसके पति, सास, ससुर एवं नंनद चारों मिलकर दहेज की नाम पर 500000/रू., कार या पांच एकड़ जमीन की मांग कर प्रताड़ित करना चालू कर दिये थे।

प्रार्थिया के आवेदन पत्र को परिवार परामर्श केन्द्र जॉजगीर भेजकर काउसलिंग कराया गया जहां तीनों बार आरोपीगण उपस्थित नहीं हुए, प्रार्थिया के आवेदन पत्र केे आधार पर थाना सक्ती में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।प्रकरण महिला प्रताड़ना से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना सक्ती पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर विशेष टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था।

********Advertisement********

सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर प्रकरण के 02 आरेापी राजूराम पटेल उम्र 59 वर्ष (ससुर), सतरूपा पटेल उर्फ अन्नपूर्णा पटेल उम्र 55 वर्ष (सास) को दर्री कोरबा में होने की जानकारी मिलने पर आरेापियों को दर्री कोरबा से हिरासत में लिया गया।सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर प्रकरण के 02 आरेापी राजूराम पटेल उम्र 59 वर्ष (ससुर), सतरूपा पटेल उर्फ अन्नपूर्णा पटेल उम्र 55 वर्ष (सास) को दर्री कोरबा में होने की जानकारी मिलने पर आरेापियों को दर्री कोरबा से हिरासत में लिया गया।

सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर प्रकरण के 02 आरेापी राजूराम पटेल उम्र 59 वर्ष (ससुर), सतरूपा पटेल उर्फ अन्नपूर्णा पटेल उम्र 55 वर्ष (सास) को दर्री कोरबा में होने की जानकारी मिलने पर आरेापियों को दर्री कोरबा से हिरासत में लिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2022 तक रखी गई है। इच्छुक युवक-युवती अपना आवेदन कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र न्यू कंपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में जमा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख तथा किसी भी प्रकार के व्यवसाय के लिए अधिकतम 02 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से स्वीकृत किया जाता है। इसके लिए आवेदक को राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तथा न्यूनतम आठवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन के लिए परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आवेदक एस.टी., एस.सी., ओ.बी.सी., महिला तथा निःशक्तजन वर्ग से संबंधित है तो उन्हें आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। इच्छुक आवेदक आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मो. नं. +91-9407775844, सहायक प्रबंधक श्री श्रीधर राव मो.नं. +91-7587097969 तथा कार्यालय के फोन नं. +91-07752-250082 पर संपर्क कर सकते है।

********Advertisement********

ऋण के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, ड्रायविंग लायसेंस में से कोई एक प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। योजना के अंतर्गत विभिन्न वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार मार्जिन मनी अनुदान की भी पात्रता होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य साइबर पुलिस थाना द्वारा ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों को बड़ी सजगता के साथ विवेचना कर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर को राज्य साइबर पुलिस थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ठगी की राशि 96 लाख रूपये जिन खातों में जमा की गई थी, उसे फ्रिज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा स्वयं को सिंगापुर की एक फाइनेंसर कंपनी का फाइनेंशियल एनालिस्ट बताकर व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती की और उस कंपनी की एक शाखा भारत में होने की जानकारी दी। ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का लिंक भेज कर रजिस्टर्ड कराया और इन्वेस्ट करने पर म्युचुअल फंड से ज्यादा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया और 87 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई। ठगी का एहसास होने पर प्रार्थी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाओं के समक्ष 26 अक्टूबर 2021 को शिकायत दर्ज कराया। राज्य साइबर पुलिस थाना में धारा 420 सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के लिए लिए राज्य साइबर पुलिस थाना की टीम गठित की गई। जांच के लिए महाराष्ट्र एवं कर्नाटक टीम रवाना की गई। जांच में पाया गया कि क्रिएटिव टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ ही अन्य कंपनी ठगी के उद्देश्य से खोली गई है। जो रजिस्टर आफ कंपनीज में कराई गई थी। मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स द्वारा पूर्व में उपरोक्त कंपनियों पर कार्रवाई हेतु रजिस्टार आफ कंपनी को निर्देशित किया गया था।

********Advertisement********

गिरफ्तार हुए कंपनी के डायरेक्टर मोहसीन एन ने बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्रिएटिव टेक्नोलॉजी एवं अन्य कंपनी को विदेशी नागरिक के साथ मिलकर रजिस्टर कराया था। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया। धोखाधड़ी के लिए जिन बैंक अकाउंट का उपयोग किया गया था, उसे बैंक दस्तावेजों के आधार पर 96 लाख रुपये डेबिट सीज कराया गया है। विवेचना एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक निशीथ अग्रवाल, उपनिरीक्षक अपारिजात सिंह सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 18 may 2022

बेमेतरा : 18/May/2022

🌐 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में एलकेजी-यूकेजी प्रवेश हेतु लॉटरी 20 मई को🌐

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में राज्य शासन द्वारा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. की कक्षाये सत्र 2022-23 से प्रारंभ किया जाना है। जिस हेतु एल.के.जी. के लिए 236 एवं यू.के.जी. के लिए कुल 191 आवेदन प्राप्त हुए । प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा ने बताया कि एल.के.जी. के लिए 182 एवं यू.के.जी. के लिए 161 आवेदन पात्र पाए गए हैं । प्राप्त आवेदनों में से पात्र एवं अपात्र आवेदनों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। विद्यालय में कक्षा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के कुल 20-20 सीटों के विरुद्ध दिनांक 20 मई 2022 को प्रातः 11 बजे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के प्रांगण में लॉटरी निकाली जानी है। अतः जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पालक गणों को उक्त तिथि एवं समय पर विद्यालय में उपस्थिति होने की अपील की गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 18/May/2022

🌐 श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 7 दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का आयोजन।🌐

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा जानकारी दी गई। कि दुर्ग के रॉयल सिटी ओनर्स एसोसिएशन पोटिया कला बोरसी दुर्ग गणपति विहार के आगे, बोरसी से हमने अपने पहले समर कैम्प की शरुवात की है।जिसमे कूडो एसोसिएशन की कोच लीलीमा सोनी जी वह उनके टीम के बच्चो का विशेष योगदान संस्था को प्राप्त हो रहा है।संस्था के सदस्य श्री शंकर सक्सेना जी ने भी इस कैम्प में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को कुडो-कराटे बेशिक पंच-किक, सेल्फ-डिफेन्स निम्न सैडो फाइट. रिंग फाइट. ओपन एवं स्कूल गेम फाइट के बारे में की जानकारी दी गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/May/2022

🌐 डीएलएड मुख्य एवं अवसर परीक्षा 15 जून से🌐

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मुख्य एवं अवसर परीक्षा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समय-सारणी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 15 से 30 जून तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत समय-सारणी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 18/May/2022

🌐 छात्राओं को दी गई लीगल एड की जानकारी🌐

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के सचिव श्री अमित जिंदल ने बताया है कि 17 मई 2022 को हॉली क्रास वूमेन कॉलेज अम्बिकापुर के विद्यार्थियों को लीगल एड की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 12 के अनुसार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति सदस्य को संविधान में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि स्त्री, बालक मानसिक रुप से अस्वस्थ, नेत्रहीन, कुष्टरोगी या श्रवण ह्रास की निर्योगिता या मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति के पक्ष में निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। उपरोक्त व्यक्तियों के कार्रवाई में न्यायालयीन शुल्क में दिए जाने वाले छूट तथा अन्य सहूलियत के बारे में बताया गया। उन्हें विधिक कार्यवाहियों के निर्णयों, आदेशों एवं साक्ष्य की टिप्पणियों सहित अन्य दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां दिए जाने की जानकारी दी गई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 18/May/2022

🌐 धमतरी शहर के महात्मा गांधी वार्ड और गोकुलपुर में अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध की गई कार्रवाई🌐

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज धमतरी शहर के महात्मा गांधी वार्ड और गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से बनाए जा रहे अवैध सड़क को हटाने की कार्रवाई राजस्व, नगर निवेश और निगम अमले द्वारा की गई। बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग एवं अप्राधिकृत विकास के संबंध में नगरपालिका अधिनियम के तहत अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद संयुक्त दल द्वारा सड़क संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, तहसीलदार श्री केतन भोयर, एसडीओ नगर निगम श्री एस.आर. सिन्हा और पटवारी इत्यादि मौजूद रहे। बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 18/May/2022

🌐 माइक्रो फायनेंस योजना के अंतर्गत मिलेगा टर्म लोन🌐

जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों को माइक्रो फायनेंस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टर्म लोन प्रदान किया जाएगा। लोन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई कार्यालयीन समय तक रखी गई है। इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर स्थित जिला अंत्याव्यसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। आवेदन के लिए व्यक्ति को बिलासपुर जिले का निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ-साथ सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित जाति, निवास, अंकसूची तथा आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। लोन के लिए आवेदक की वार्षिक आय 03 लाख से कम होनी चाहिए तथा संबंधित व्यक्ति को आवेदन के साथ-साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति भी जमा करनी होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 18/May/2022

🌐 कमिश्नर डॉ. अलंग अवकाश पर, के.एल.चौहान होंगे प्रभारी कमिश्नर🌐

बिलासपुर के कमिश्नर के अवकाश से सबंधित खबर सामने आ रही है . कमिश्नर डॉ. संजय अलंग अवकाश पर गये हैं। खबर ये है की अवकाश की अवधि पांच दिनों की है तब तक के लिए कार्यालय के अपर आयुक्त श्री के.एल.चौहान प्रभारी कमिश्नर के रूप में शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page