detail news only from Chhattishgarh ,dated: 18TH AUGUST 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में स्कूलों के बाद अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय भी खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्रों के हित में छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे। इसी तरह आगामी तीन साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्य सचिव को इस संबंध में 10 दिनों में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राज्य शासन द्वारा समाज के कमजोर तबके और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। विगत वर्ष 51 स्कूल प्रारंभ किए गए थे, इन स्कूलों की लोकप्रियता के कारण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संख्या वर्तमान में बढ़कर 247 हो गई है। अब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ होने से इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने इस योजना की सफलता को देखते हुए 15 अगस्त को राज्य में आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू करने की घोषणा की है। इनमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे। दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत शासकीय हाई स्कूूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा क्रांति आने वाले समय में देश का सबसे अच्छा ’एजुकेशन माडल’ प्रस्तुत करेगी।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ करने के संबंध में मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है कि राज्य में अंग्रेजी माध्यम के अनेक निजी एवं शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय न होने के कारण राज्य के विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु महानगरों के महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है जिसमें बड़ी राशि व्यय होती है। राज्य के विद्यार्थियों को राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम से महाविद्यालयीन शिक्षा देने हेतु स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह ही गुणवत्तायुक्त महाविद्यालयीन शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय भी आरंभ किये जाएं। इन महाविद्यालयों की चरणबद्ध स्थापना की जाए। प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएं। इसी तरह आगामी 03 वर्षों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के अनुभवी निजी निवेशकों को आमंत्रित कर पर्यटकों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए टूरिज्म बोर्ड अपने मोटल एवं रिसॉर्ट के संचालन के लिए उन्हें 30 वर्षों के लीज पर दिए जाने की कार्यवाही कर रहा है।इसका उद्देश्य ये है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास की दिशा को सक्षम गति प्राप्त हो सके। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के 24 मोटल- रिसॉर्ट को 30 वर्षों के लिए लीज पर लेने के लिए छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के निजी निवेशक 05 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा पूर्व में की गई निविदा के माध्यम से रायगढ़ और सरगुजा में स्थित मोटल के संचालन हेतु सफल निविदाकर्ताओं को उनके द्वारा प्रस्तुत अधिकतम वित्तीय प्रस्ताव को समिति द्वारा मान्य किया गया है और शीघ्र ही इन इकाईयों का संचालन सफल निविदाकर्ताओं को सौंपा जावेगा। निजी निवेशको द्वारा मितान मोटल, चठिरमा (सरगुजा) के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि 15,07,777 रूपए एवं मितान मोटल, कोड़ातराई (रायगढ़) के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि 25,66,899 रूपए पर 35 प्रतिशत वार्षिक किराया प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है और इन दोनों मोटल्स के संचालन की प्रक्रिया भी जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के इस प्रयास से स्थानीय एवं देश-विदेश के पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की 10 संचालित एवं 14 असंचालित कुल 24 इकाईयों को 30-30 वर्ष की अवधि के लिए द्वितीय चरण की निविदा ऑनलाइन के माध्यम से आमंत्रित की गई है । अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ शासन की अधिकृत वेबसाइट eproc.cgstate.gov.in एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.chhattisgarhtourism.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के दूरभाष क्र. +91-771-4224621 एवं मोबाइल नं. +91-9300652548 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में व्यवसाय-विद्युतकार, कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डीजल मेकेनिक एवं मैकेनिक डीजल (एस.सी.व्ही.टी) में सत्र अगस्त 2022-23 एवं 2022-24 में प्रवेश हेतु 30 जुलाई 2022 तक प्रवेश की कार्यवाही की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने पूर्व में किन्हीं कारणों से ऑनाईन आवेदन/रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे अथवा जिनका पूर्व में किन्हीं कारणों से ऑनलाईन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, ऐसे अभ्यर्थी शेष रिक्त सीटों के लिये संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण के वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाइन एप्लीकेशन 2021 पर क्लिक कर 20 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक पुनः ऑनलाईन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के पूर्व प्रशिक्षण विवरणिका जो कि cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। जिसमें प्रवेश हेतु शास. आई.टी.आई. का नाम, व्यवसायवार सीटों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदर्शित है, उसे डाउनलोड कर आवेदक सावधानी पूर्वक अध्ययन कर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। ऑनलाईन आवेदन हेतु पंजीयन शुल्क अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु राशि 40 रू., एवं ओबीसी एवं सामान्य वर्ग हेतु राशि 50 रु., निर्धारित है। ऑनलाईन फीस भुगतान हेतु इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम सब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा।

आवेदक की आयु 01 अगस्त 2022 को 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिय,े उच्चतम आयु सीमा का बंधन नही है। आवेदक का चयन होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जावेगी, अतः आवेदक अपना सही एवं चालू स्थिति में मोबाइल नं. अवश्य दर्शावें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा गठित प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के लिए बीई, बीटेक, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, एमबीए एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए अंतरिम फीस का निर्धारण कर दिया है। समिति ने रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा संचालित एमडी, एमएस क्लिनिकल व नॉन-क्लिनिकल पाठ्यक्रमों के लिए भी अंतरिम फीस निर्धारित की है।

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि प्रदेश में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के फीस का निर्धारण किया जाना है। किन्तु संबंधित संस्थाओं के द्वारा आवश्यक जानकारियां उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इसमें विलम्ब हो रहा था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा 16 अगस्त को कई पाठ्यक्रमों के लिए तीन शैक्षणिक सत्रों हेतु अंतरिम फीस का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भानसोज रोड, रायपुर द्वारा संचालित एमडी और एमएस (पीजी) क्लिनिकल व नॉन-क्लिनिकल पाठ्यक्रमों के अंतर्गत शिक्षण सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 हेतु एमडी (पैथोलॉजी) के लिए आठ लाख 50 हजार रूपए, एमडी पीएसएम के लिए पांच लाख रूपए, एमडी (बायोकेमिस्ट्री) के लिए छह लाख रूपए, एमडी (माइक्रोबायोलॉजी) के लिए सात लाख रूपए, एमडी (जनरल मेडीसिन) के लिए छह लाख रूपए, एमएस (जनरल सर्जरी) के लिए छह लाख रूपए, एसएस (ऑर्थोपेडिक) के लिए छह लाख रूपए, एमएस (ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी) के लिए छह लाख रूपए तथा एमडी (एनेस्थेसिया) के लिए छह लाख रूपए की अंतरिम फीस निर्धारित की गई है।

********Advertisement********

री शास्त्री ने बताया कि समिति ने शिक्षण सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 हेतु बीई, बीटेक, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, एमबीए एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग (प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली) के लिए भी अंतरिम फीस का निर्धारण किया है। वर्तमान में शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। बीई व बीटेक पाठ्यक्रम में अधिकतम फीस 38 हजार 782 रूपए एवं न्यूनतम फीस 36 हजार 532 रूपए प्रति सेमेस्टर प्रति छात्र निर्धारित की गई है। बीएड पाठ्यक्रम में अधिकतम फीस 32 हजार रूपए एवं न्यूनतम फीस 29 हजार 970 रूपए तथा एमएड के लिए अधिकतम फीस 51 हजार 550 रूपए एवं न्यूनतम फीस 49 हजार 050 रूपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। बीपीएड में अधिकतम फीस 32 हजार 140 रूपए एवं न्यूनतम फीस 31 हजार 140 रूपए तथा एमपीएड के लिए अधिकतम/न्यूनतम फीस 44 हजार 225 रूपए प्रति वर्ष तय की गई है। एमबीए के लिए अधिकतम फीस 32 हजार 050 रूपए एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 050 रूपए प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली) के लिए अधिकतम/न्यूनतम फीस 16 हजार 050 रूपए प्रति सेमेस्टर प्रति छात्र निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 अगस्त 2022 लगभग 12 बजे खुशी साहू अपनी सहेली के साथ जो कि कक्षा 9वी स्वामी आत्मानंद स्कूल, जंजगिरी की छात्रा है अपने निवास उरला से साइकिल से विद्यालय जाने के लिए निकली थी जो कि नेशनल हाईवे, रायपुर से दुर्ग मार्ग, रॉयल खालसा कटिंग के पास मिक्सर मशीन ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.एन.-2460 के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही फौत हो गई जिसे हाईवे पेट्रोलिंग,-04 के द्वारा तत्काल शासकीय अस्पताल मरचुरी ले जाया गया। घटनास्थल पर उरला ग्राम के लगभग 70-80 ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है,ये चक्का जाम ८ बाजे रात तक जारी था





मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 31 उरला निवासी खुशी साहू और सलौनी दोनों जजगिरी हाई स्कूल में 9वीं की छात्रा है।गुरुवार को उरला की ओर से स्कूल जाने के लिए निकले थे.पीछे से तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने दोनों छात्राओं को चपेट में लिया है।इस घटना में खुशी की मौत हो गई। वहीं सलौनी का उपचार जारी है।आक्रोशित लोगों ने सड़क को घण्टे भर तक जाम कर रखा गया है,आक्रोशित लोगों ने सड़क को घण्टे भर तक जाम कर रखा गया है,लोगों की मांग थी कि उरला समेत आसपास के लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है।इसलिए अण्डरब्रिज जल्द निर्माण किया जाए,>इसके अलावा मृतक व घायल को मुआवजा राशि दी जाए

********Advertisement********

आलम यह है कि पावरहाउस से टाटीबंध तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर सीएसपी और तहसीलदार से बड़ा कोई भी अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों की 50 लाख सहायता राशि देने की मांग पर निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है। मौके पर मौजूद दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन से संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने 1 लाख नगद और 5 लाख रुपए का चेक देने का आफर दिया। लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पूरी होने पर ही सड़क से हटने की जिद पर अड़े हुए हैं,जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी गण अब तक घटनास्थल पर पहुचना भी उचित नही समझा है.CSP व TI स्तर के अधिकारी मौके पर है।दुर्घटना स्थल पर चक्का जाम है। इसके चलते रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक वहानों की लंबी लाइन लग गई है। यदि जल्द चक्का जाम नहीं खुला तो वाहनों की लाइन रायपुर और दुर्ग शहर को भी टच कर जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना पाटन थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव की है।

बताया जा रहा है कि, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गैर मौजूदगी में कार चालक ने स्टेट गैरेज से फार्च्यूनर लेकर आया था। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि, दुर्घटना के समय मंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे। पाटन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहरसी निवासी प्रकाश चंद्राकर पिता बसन्त चंद्राकर (30 साल) बाइक सीजी 07 एलके 7985 में अपने साथी बंटी चन्द्राकर के साथ बुधवार देर शाम तर्रा से अपने घर लोहरसी जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी सीजी 02- 0011 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक 20 मीटर दूर हवा में उछल कर गिरे। इस दौरान मौके पर ही एक की मौत हो गई। पाटन पुलिस ने फार्च्यूनर चालक राम नेताम पिता (30 साल) निवासी फुंडा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।

********Advertisement********

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी में दोनों लोगों को बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रकाश चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया। बंटी चंद्राकर का इलाज चल रहा है। वह भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक प्रकाश चंद्राकर का शव थाना के सामने गाड़ी में रखकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। लोग लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जब पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया तो उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बीएएमएस-प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से अनाधिकृत रूप से तथा दबावपूर्वक दस-दस हजार रूपए का अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाले दुर्ग के भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पर राज्य शासन द्वारा गठित प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने तीन लाख रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। समिति ने शासन से संस्था की सम्बद्धता एवं मान्यता रद्द करने की अनुशंसा भी की है। प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छात्रों से लिया गया अनाधिकृत शुल्क वापस लौटाए जाने का भी संकल्प पारित कर शासन को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, पुलगांव चौक, दुर्ग द्वारा शिक्षण सत्र 2021-2022 में बीएएमएस-प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त दस-दस हजार रूपए दबावपूर्वक मांगने और लेने के संबंध में छात्रों ने शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को सुनवाई का अवसर दिया गया। सुनवाई के बाद प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने पाया कि बीएएमएस-प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से संस्था द्वारा अनाधिकृत रूप से दस-दस हजार रूपए अतिरिक्त वसूला गया है।

श्री शास्त्री ने बताया कि प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने 16 अगस्त को संकल्प पारित कर 27 छात्रों को उनके पैसे लौटाए जाने, संस्था पर तीन लाख रूपए का जुर्माना अधिरोपित करने तथा संस्था की सम्बद्धता एवं मान्यता रद्द करने की अनुशंसा करते हुए शासन को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की टीम द्वारा धान का उठाव कर कस्टम मिलिंग का काम नही करने वाले जिले के राईस मिलों में छापामार कार्यवाही की गई। गरियाबंद के कोकड़ी स्थित जयदीप राईस मिल की जांच के दौरान श्री जयदीप सिंह कुकरेजा उपस्थित रहे। जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.जे नायक ने बताया कि जयदीप राइस मिल के संचालक द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में कुल 13819 क्विंटल धान उठाव किया गया।

जिसके विरूद्ध जमा किये जा सकने योग्य चावल की कुल मात्रा 9259 क्विंटल के विरूद्ध मात्र 7498 क्विंटल चावल जमा करना पाया गया। उक्त फर्म में शेष धान 2628 क्विंटल अथवा समानुपातिक चॉवल 1761 क्विंटल पाया जाना था। मिल के भौतिक सत्यापन में धान निरंक एवं चावल 270 क्विंटल पाया गया। इस प्रकार उठाये गये धान के बाजार मूल्य/समर्थन मूल्य के आधार पर 45 लाख रूपये का अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करते हुये प्राप्त चावल की संपूर्ण मात्रा 270 क्विंटल मूल्य 10 लाख रूपये लगभग को जप्त किया जाकर मिलर की सुपुर्दगी में दिया गया।

एक अन्य राईस मिल शम्मी पैडी की जांच में धान एवं चावल का स्टॉक निरंक पाया गया। शम्मी पैडी के प्रोप्राइटर तेजपाल सिंह कुकरेजा द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के 12237.83 क्विंटल धान का उठाव कर कुल 8199.35 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। किन्तु इसके विरूद्ध मात्र 3764.31 क्विंटल चावल जमा किया गया है। जबकि 4435.04 क्विंटल चांवल जमा किया जाना शेष है। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उठाये गये धान के बाजार मूल्य/समर्थन मूल्य 1 करोड़ 28 लाख लगभग का अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में मौसमी फल ड्रेगन फ्रुट का उत्पादन किया जा रहा है। यह नागफनी प्रजाती का फल है जिसे हिन्दी में पिताया या कमलम कहा जाता है। दक्षिण अमेरिकी उत्पत्ति वाला यह फल कृषि महाविद्यालय में जोधपुर से मंगाया गया था। जिसे अब 8 वर्ष हो चुका है और यह फल सतत् 3 वर्षों से उत्पादन दे रहा है। कृषि महाविद्यालय में इस फल की रेड डिलिसियस प्रजाति को लगाया गया है। यह फल विभिन्न पौष्टिक तत्वों जैसे फेनोलिब एसिड, एस्कार्बिक एसिड, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपुर है जिसके कारण यह इम्युनिटी बढ़ाने एवं डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है।

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा इस ड्रेगन फ्रुट के स्वाद को पसंद किया गया है। कृषि महाविद्यालय में लगाई गई यह लाल रंग की प्रजाति अपने मीठे सुगंध, एरोमा एवं मिठास के कारण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल द्वारा भी सराहा गया है, इसके साथ-साथ बेमेतरा जिले के जिलाधीश श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा भी इस फल की सराहना की गई है। इसके उत्पादन से संबंधित मुख्य बात यह है कि नागफनी प्रजाति का होने के कारण इसे पथरीली एवं सुखे क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है।

कृषि महाविद्यालय ढोलिया भी इसी तरह के भूमि में ड्रेगन फ्रुट के अनुसंधान में सफल रहा है एवं सतत् तीन वर्षों से कम उर्वरक, खाद्य एवं पानी के बिना उत्पादन दे रहा है। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम. पी. ठाकुर द्वारा इस फल के उत्पादन को बंजर क्षेत्रों में बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 18TH AUGUST 2022

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 राज्यपाल ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की दी शुभकामनाएं🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल सुश्री उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। यह हमें कर्म एवं ज्ञान का पथ दिखाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके से नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने की सौजन्य मुलाकात🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्री नारायण चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की। सुश्री उइके ने श्री चंदेल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में श्री नारायण चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की। सुश्री उइके ने श्री चंदेल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री से अमेरिका के मेकआर्थर फाउंडेशन और ग्लोबल मीथेन हब के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात🌐

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में अमेरिका के मेकआर्थर फाउंडेशन और ग्लोबल मीथेन हब के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ छत्तीसगढ़ में मीथेन उत्सर्जन को कम करने, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मेक आर्थर फाउंडेशन के डायरेक्टर क्लाइमेट प्रोग्राम श्री जार्गन थामसन, ग्लोबल मिथेन हब के सीईओ मार्सेलो मीना, स्वनिती इनीशिएटिव सुश्री उमा भट्टाचार्य तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से प्रसिद्ध मुक्केबाज श्री विजेंदर सिंह ने की सौजन्य मुलाकात🌐

मुख्यमंत्री ने श्री विजेंदर को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता ’द जंगल रंबल’ में विजयी होने पर बधाई दीमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास में देश के प्रसिद्ध मुक्केबाज श्री विजेंदर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गत रात्रि राजधानी रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता ’द जंगल रंबल’ में विजयी होने पर श्री विजेंदर को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 ​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने फोटोग्राफी के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त और साझा कर सकते हैं। फोटोग्राफी इतिहास के साक्ष्य का भी बड़ा आधार होते है। छत्तीसगढ़ के आकर्षक और मनोरम प्राकृतिक, ऐतिहासिक स्थलों के साथ सांस्कृतिक पहलुओं की फोटोग्राफी कर हम कई लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा सकते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने का मार्ग दिखाया है। उनकी जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 18/Aug/2022

🌐 अब 31 अगस्त तक 9वीं से 12वीं तक प्रवेश 🌐

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्रहित में मण्डल की मान्यता प्राप्त शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 तक कर दिया है। नियमानुसार प्रवेश के लिए संबंधित शालाओं के प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व में मान्यता प्राप्त शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव की अनुमति से 16 अगस्त 2022 तक प्रवेश दिया जाना था। जिसे छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page