मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जयंती समारोह का आयोजन फूल चौक स्थित व्यावसायिक परिसर में किया गया। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। उनकी गिनती छत्तीसगढ़ के प्रथम पंक्ति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में होती है। वे ऐसे बिरले फ्रीडम फाइटर रहे, जिनकी मां एवं पत्नी तथा स्वयं उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल की यात्राएं की । डॉ. बघेल एक अच्छे राजनेता रहे, उन्होंने विधायक, सांसद, संसदीय सचिव, नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों में रहते हुए विधानसभा और लोकसभा में आम जनता की आवाज बुलंद की। उन्होंने पंक्ति तोड़ो, नाता जोड़ो का नारा देकर समाज में व्याप्त विसंगतियों और कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया।.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए पहली आवाज डॉ. खूबचंद बघेल ने उठाई। समाज मे जहां भी शोषण, अत्याचार हुए डॉ. साहब ने विरोध किया। उन्होंने सदैव आदिवासी, मजदूर, किसान वर्ग पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार डॉ.खूबचंद बघेल के बताए रास्ते पर चलते हुए किसानों, आदिवासियों के उत्थान के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जगाने और अपनी संस्कृति को नई पहचान दिलाने का काम कर रही है। हमारी संस्कृति से जुड़े हरेेली, तीजा जैसे त्यौहारों और गेड़ी, भौंरा जैसे खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने डॉ. खूबचंद बघेल के छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के काम में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि बासी के बारे में जो हमारी हीनता है, संकोच है उसे दूर करने के लिए डॉ. बघेल ने कविता लिखी थी कि ’बासी के गुण कहूं कहां’ तक, इसे न टालो हासी में, बिकट विटामिन भरे हुए हैं, छत्तीसगढ़ के बासी म’। हमने एक मई, मजदूर दिवस को बोरे-बासी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। डॉ. बघेल ने किसान, मजदूर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जो स्टैंडर्ड तैयार किया है, जो लकीर खींची है, वो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जीवन भर किसानों के हित के लिए लड़ाईयां लड़ी।
त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम विस्फोट में एक आदिवासी महिला घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केतुलनार गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर ग्रामीण महिला सोमली हेमला घायल हो गई. महिला किसी काम से पास के जंगल में गई थी. उन्होंने बताया कि महिला ने अनजाने में प्रेशर बम के ऊपर पैर रख दिया. इससे बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में महिला के पैर में चोटें आई हैं. इलाज कराया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि महिला को निकट के नेलसनार गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी अक्सर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान जंगल के भीतरी मार्गों का उपयोग करने वाले सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम लगाते हैं. उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम में विस्फोट होने से कई आम नागरिक हताहत हुए हैं. प्रेशर आईडी बम के अलावा और भी कई तरीकों का इस्तेमाल नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को इसको लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहना पड़ता है.
********Advertisement********
बता दें कि बस्तर सभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में आए दिन नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईडी की चपेट में आम नागरिक और मवेशी आते हैं. कई बार प्रेशर आईडी ब्लास्ट होने से आम ग्रामीणों की मौत भी हो जाती है. प्रेशर आईडी के अलावा स्पाइक होल का इस्तेमाल भी नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. ताजा मामले में घायल आदिवासी महिला का इलाज कराया जा रहा है.
रायपुर की पुलिस ने भारत में रहकर आतंकवादियों के लिए काम करने वाले एक शख्स को पकड़ा है। मूलत:बिहार के जुमई का रहने वाला ये शातिर कुछ वक्त पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहता था। यहां इसके अन्य साथी पहले ही साल 2013 में गिरफ्तार हो चुके थे। पुलिस को इसी की तलाश थी। झारखंड के देवघर से ये भी पकड़ा गया।
पकड़े गए शख्स का नाम श्रवण मंडल (41) है। श्रवण का मौसेरा भाई धीरज रायपुर में रहकर फास्ट फूड का ठेला चलाता था। साल 2013 में धीरज पाकिस्तानी कनेक्शन की वजह से पकड़ा गया था । दरअसल वो अपने मौसेरे भाई श्रवण का ही साथ दे रहा था, इसी वजह से वह गिरफ्तार हुआ। पाकिस्तान से डायरेक्ट लिंक रखते हुए फंडिंग का काम श्रवण किया करता था। जब पुलिस ने 2013 में धर पकड़ की थी तब श्रवण भाग गया था।
********Advertisement********
रायपुर पुलिस को सबूत मिले हैं कि श्रवण ने भारतीय लोगों के नाम पर ICICI बैंक में खाते खुलवाए। पाकिस्तान से आने वाली रकम को इन खातों के जरिए आतंकियों के काम करने वाले दूसरे लोगों का भेजा करता था। ये रकम आतंकी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े लोग इस्तेमाल करते थे। श्रवण एक तरह से दोनों आतंकी संगठनों के लिए स्लीपर सेल की तरह काम किया करता था, वो आम लोगों के बीच आम मजदूरी वगैरह करके जिंदगी बिता रहा था, मगर इसके संबंध पाकिस्तानी आकाओं से थे।
पाकिस्तान में रहने वाले खालिद नाम के शख्स ने श्रवण को फोन किया था। उसके कहा था कि बैंक में खाते खुलवाओ, तुम्हें भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा, खाते में आने वाली रकम का 13% कमीशन काटकर बाकी के पैसे राजू खान, जुबैर हुसैन और आयशा बानो नाम के लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं। श्रवण और इसका भाई धीरज साव ही बताए गए खातों में रकम ट्रांसफर करता था।
NIA को भी इसके सबूत मिले थे कि ये पैसे SIMI और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों तक पहुंच रहे हैं। साल 2013 में धीरज की गिरफ्तारी रायपुर में हुई। इसके मौसेर भाई श्रवण की तभी से तलाश जारी थी। इस केस में धीरज, जिनके खातों में रकम जाती थी। उनमें मैंगलोर के रहने वाले जुबैर और आयशा का नाम शामिल था। पप्पू मंडल और राजू खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत दी है. लंबे समय से बंद 2 एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को बहाल किया है. पहले कोरोना के कारण लॉकडाउन और फिर मेंटेनेंस का हवाला देकर ट्रेनें बंद कर दी गईं थीं. अब इन्हें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से बिलासपुर से वाया शहडोल, अनूपपुर, चिरमिरी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है.
रेल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीआर ने लंबे समय से बंद पड़े 2 एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर दिया है. 25 और 26 जुलाई से इन ट्रेनों की सुविधा फिर से मिलने लगेगी. जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है, उसमें अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल- अम्बिकापुर एक्सप्रेस और चिरिमिरी-अनूपपुर और अनूपपुर – चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल है. ट्रेनों के फिर से शुरू होने से अंबिकापुर, चिरमिरी, अनूपपुर और शहडोल रूट के रेल यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा. इस रूट पर बड़ी संख्या में छात्र, नौकरी पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोग आवाजाही करते हैं. ट्रेनें बंद रहने से उन्हें बस या फिर निजी वाहन पर ही निर्भर रहना पड़ता था. अब ट्रेनें शुरू होने से ऐसे यात्रियों को लाभ मिलेगा. इन ट्रेनों के अलावा अन्य बंद यात्री ट्रेनों को भी शुरू करने की मांग अलग-अलग संगठनों द्वारा की जा रही है.
********Advertisement********
इन चार ट्रेनों को किया गया बहाल
-18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन
-18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन
-08269 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन
-08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन
चिटफण्ड कम्पनी जी.एन. गोल्ड लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम-2005 के अंतर्गत अपेक्षित जानकारी छिपाए जाने, साथ ही निक्षेपकों के हितों के विपरीत कार्य किए जाने और निक्षेपकों को धोखा देने के इरादे से सोच-समझकर कपटपूर्ण तरीके से कार्य करते हुए निक्षेपकों की निक्षेप राशि समय पर वापस न करने के कारण उक्त अधिनियम के नियम 7 कंडिका (1) के नियम (एक) एवं (दो) के तहत धारित भूमि को कुर्क करने का आदेश जिला दण्डाधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी श्री पी.एस. एल्मा द्वारा जारी किया गया है।
तत्संबंध में जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि उक्त कंपनी/वित्तीय स्थापना के सम्प्रवर्तक, भागीदार निदेशक, प्रबंधक या सदस्य की जिले की कुरूद तहसील के ग्राम मरौद में धारित भूमि जिसका कुल रकबा 0.80 हेक्टेयर है, को अंतःकालीन आदेश 29 नवंबर 2017 द्वारा कुर्क कर विशेष न्यायालय धमतरी के न्यायालय में आत्यांतिक बनाने हेतु वाद प्रस्तुत किया गया, जहां जिला दण्डाधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा विविध आपराधिक प्रकरण जी.एन.गोल्ड लिमिटेड धमतरी के विरूद्ध दर्ज कर एवं 28 जून 2022 को पारित आदेश द्वारा उक्त अंतरिम कुर्की आदेश को आत्यांतिक (अंतिम) पुष्टि की गई है। इस प्रकरण में जिला दण्डाधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी श्री एल्मा द्वारा उपरोक्त कुर्क की गई संपत्ति का व्ययन सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश 21 के अंतर्गत उपबंधित नियमों के अनुसार विक्रय तथा निक्षेपकों को नियमानुसार निक्षेप राशि की वापसी की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद को प्राधिकृत किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्राधिकृत अधिकारी का दायित्व होगा कि वह धमतरी जिले की तहसील में स्थित सभी संपत्तियों का विधिसम्मत तरीके से तत्परतापूर्वक निष्पादन की कार्रवाई पूर्ण कर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय को अवगत कराएंगे।
भारी बारिश के चलते एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बिजली सप्लाई निर्बाध रखने में भी बाधाएं आ रही हैं। लगातार बारिश होने के कारण पोल एवं केबल टूट गए हैं तथा कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर एवं पोल पानी से घिर गए हैं या डूब गए हैं। परन्तु फिर भी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में विद्युत विभाग के कर्मचारी योद्धा की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना जुटे हुए हैं। जरुरत पड़ने पर कभी नाव से तो कभी तैरकर फॉल्ट सुधारकर विद्युत व्यवस्था बहाल करने में लगे हुए हैं विद्युत कर्मी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग बेमेतरा के अंर्तगत 11 के.व्ही नवागढ़ फीडर की लाईन 09 जुलाई 2022 फॉल्ट हो गई थी। जिसे सुधारने बांध के अंदर लाइन कर्मियों की टीम नाव से पहुंची। फॉल्ट के कारण ग्राम मुड़पार, बेमेतरा एवं चारभाठा खार की लाईन बंद हो गई। 11 के.व्ही. लाईन की पेट्रोलिंग करने पर मुड़पार बांध में एक नग पिन इंसुलेटर पंचर पाया गया। सहायक अभियंता श्री गुलाब राम साहू ने बताया कि 11 के.व्ही लाइन बांध से गुजरी है। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण बांध में पानी अधिक है इसलिए नाव की व्यवस्था कर मौके पर पहुंचकर विद्युत कंपनी की टीम ने बड़ी सूझबूझ से पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त किया, जिससे मुड़पार बस्ती में बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।
सहायक अभियंता श्री गुलाब साहू ने बताया कि उक्त कार्य करने हेतु बेमेतरा (ग्रामीण) के सहायक लाइनमेन श्री सुगनचंद कोशले, लाइन परिचारक श्रेणी दो श्री अमित गिरी एवं श्री डामेश्वर नेताम की टीम तैयार कर लाइन सुधार हेतु भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी अधिक होने के कारण पोल तक नाव के सहारे जाना पड़ा। मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने कहा कि लाइन कर्मचारी पॉवर कंपनी के आधार स्तंभ हैं जो जीवन संकट में डालकर सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थितियों में भी लाइन कर्मियों के सूझबूझ से कार्य करने का जस्बा प्रशंसनीय है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी उनके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
श्री गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक, ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा महगाई भत्ता, गृह भाडा तथा कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में किये गए वादे के अनुरूप अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितीकरण एवं किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने की मांग के समर्थन में 25 से 29 जुलाई 2022 तक घोषित आन्दोलन कालम बंद-काम बंद हड़ताल में शामिल होंगें|
श्री रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष कहा कि प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 2 सूत्रीय मांग के समर्थन में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, श्री कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित में आन्दोलन तथा निर्धारित कार्यक्रम यथा 25 से 28 जुलाई जिला/ब्लाक/तहसील में धरना प्रदर्शन, 29 जुलाई को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन, महारैली एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने में अपनी सहभागिता प्रमुखता से निभाएगा|
श्रीमती भगवती शर्मा तिवारी, सुश्री रीना दिल्लू, श्री अजित नाविक, श्री सूरज सिंह ठाकुर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री संजय सोनी संगठन मंत्री, श्री धर्मेन्द्र वैष्णव, श्री तारकेश्वर साहू मिडिया प्रबंधक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 10 दिन में नियमितीकरण का वादा जो साढ़े 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा 1 साल बाद नियमितीकरण करेंगे, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है। पिछले तीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। आउटसोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। इससे अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश है|
श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री श्रीकांत लास्कर, सचिव, श्री देवी चंद्राकर संगठन मंत्री, सचिन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, सुदेश यादव, भूपेंद्र साहू, ने अवगत कराया की वर्तमान सरकार असंवेदनशीलता ने हमें आन्दोलन करने मजबूर कर रहे है एवं आपके माध्यम से समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है कि निर्धारित प्रारूप में व्यक्तिगत रूप से 5 दिवस अवकाश लेकर आयोजित आन्दोलन में सम्मिलित होवें|
पेट संबंधी विकारों के लिए लाभकारी है जामुन,शुगर नियंत्रित करने में जामुन की छाल कारगर, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, आयरन और विटामिन से भरपूर है जामुन
मौसमी फल होने के कारण इन दिनों जामुन कई चौक-चौराहों पर बिकते दिख जाता है। इसे जामुन के अलावा जंबुल, ब्लैक प्लम, जावा प्लम, जंबोलन के नाम से भी जाना जाता है। अपने गहरे रंग और खट्टे-मीठे स्वाद की वजह से यह फल काफी पंसद किया जाता है। यह फल कई तरह के आयुर्वेदिक गुणों और विटामिन्स से भरपूर है। जामुन विटामिन-ए और विटामिन-सी का अच्छा स्रोत है जो आंखों व त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। त्वचा को चमकदार बनाने और मुंहासों को जड़ से खत्म करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि जामुन का फल 70 प्रतिशत खाने योग्य होता है। इसमें ग्लूकोज और फ्रक्टोज दो मुख्य स्रोत होते हैं। फल में खनिजों की संख्या अधिक होती है। अन्य फलों की तुलना में यह कम कैलोरी प्रदान करता है। एक मध्यम आकार का जामुन 3-4 कैलोरी देता है। इसके बीज में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और कैल्शियम की अधिकता होती है। यह आयरन का बड़ा स्रोत है। प्रति 100 ग्राम जामुन में एक से दो मिलीग्राम आयरन होता है। इसमें विटामिन-बी, कैरोटिन, मैग्नीशियम और फाइबर भी होता है।
जामुन को मधुमेह, एनीमिया, पेट की समस्याओं, यकृत व पथरी रोग के उपचार के साथ-साथ दस्त, मेनोरेजिया (अतिरिक्त रक्तस्राव), मतली और उल्टी की समस्या से परेशान लोगों के लिए अमृत के समान बताया गया है। इसके ये विशिष्ट गुण इसे हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद बनाते हैं। डॉ. शुक्ला ने बताया कि जामुन का केवल फल ही नहीं, बल्कि इसके बीज, छाल और पत्तियों का उपयोग विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। जामुन एंटीऑक्सिडेंट का सबसे समृद्ध स्रोत है। साथ ही इसमें फ्लेवोनोइड पाया जाता है जो पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है
********Advertisement********
जामुन में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी है। जामुन की तरह जामुन की छाल भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के आवश्यक तत्व जैसे फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, आयरन और विटामिन पाए जाते हैं। जामुन के छाल का इस्तेमाल आयुर्वेद की कई औषधियों में किया जाता है। खासतौर पर मधुमेह के रोगियों को जामुन की छाल का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अक्सर डायबिटीज रोगियों को जामुन की गुठली का पाउडर खाने की सलाह दी जाती है। आयुर्वेद में शुगर को नियंत्रित करने के लिए जामुन की छाल का सेवन करने की भी सलाह दी जा सकती है। जामुन की गुठली की तरह इसमें भी ब्लड-शुगर को कंट्रोल करने का गुण होता है, जो डायबिटीज की समस्याओं को कंट्रोल करने में प्रभावी है।
गले में होने वाले दर्द, खराश और जलन को दूर करने के लिए जामुन की छाल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जामुन की छाल को एक कप पानी में उबाल लें। अब इस पानी से नियमित रूप से सुबह-शाम कुल्ला करें। इससे गले में होने वाले दर्द और खराश से आराम मिलता है। आयुर्वेद के अनुसार, जामुन के फल को खाली पेट खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस फल को खाने के कम से कम एक घंटे बाद और पहले तक दूध का सेवन करने से भी बचना चाहिए। ऐसा नहीं करने से फायदे की जगह स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की संभावना रहती है। जामुन की छाल गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होती है। हालांकि इसका सेवन करने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
छत्तीसगढ़ साहित्य सृजन परिषद भिलाई व्दारा "पावस ऋतु"पर काव्य गोष्ठी का आयोजन राज-राजेश्वरी मंदिर पावर हाउस भिलाई में किया गया। मुख्य अतिथि साहित्य -संस्कृतमर्मज्ञ एवं शिक्षाविद आचार्य डॉ महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ संजय दानी कवि एवं साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि प़दीप वर्मा वरिष्ठ कवि एवं गीतकार तथा अध्यक्षता कवि एन एल मौर्य "प़ीतम"ने किया।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया गया और ओशीन काम्बोज व्दारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह संयोग ही कहा जाएगा कि मंदिर के प्रांगण में "पावस ऋतु"पर गोष्ठी शुरू हो रही थी और बाहर में सावन के बादल झूम -झूम के बरस रहे थे, फिर क्या था कवि और कवियित्रियों ने भी वर्षा ऋतु पर काव्य गोष्ठी शुरू कर दिए ।
निज़ाम राही-मौसम हुआ सुहाना बरसात के दिनों में, छेड़ो कोई राग बरसात के दिनों में। खूब बाहवाही लूटे। टी आर कोसरिया अलकरहा- बरसात के बूंद परे ल माटी ह ममहावथे,धुर्राउडावत धक-धक छाती भुइयां के डाह भुतावथे।सराहे गए।रामबरन कोरी कशिश वहीं चिरपरिचित अंदाज में समां बांधा -मेघो ने मंडप ताना अम्बर में, सौदामिनी को दमकना होगा। तालियां बटोरे। रियाज़ ख़ान गौहर ने अपनी बात यौ रखी -जो मिला ही नहीं है मूलाकात में,वो मजा आयेगा बरसात में। लोगों के दिल को छू लिया। नवेद रज़ा दुर्गवी पावस ऋतु पर कविता पढ़कर खूब बाहवाही लूटी -दुशाला हरा ओढ़ के, भूमि करें श्रृंगार। पावस ऋतु अब आ गई, शीतल लगे बहार। डा नरेंद्र देवांगन देव ने भी इन पंक्तियों पर बाहवाही लूटे -माटी की सौंधी महक,जीने को जो दे ललक,मन का मयूरा नाचे,होत बरसात है।माला सिंह ने भी बरसात पर अपनी बात रखी -सावन की बूंदें वर्षा की बहार है।सराही गई।नीलम जायसवाल के हृदय उदगार ये थे -दो बातें हो सकती हैं सावन की बहार मैं,एक तो भक्ति करुं पावन इस त्यौहार में। अच्छी तालियां बजी।
डाक्टर वीना सिंह "रागी"वर्तमान समय पर व्यंग कसती हुई -ठंड हो रही चाय नज़र नहीं नमकीन पर,नचा रहे अंगूलिया क्यों मोबाइल स्क्रीन पर।सराही गई। विद्यानंद कुशवाहा ने कहा कि -कह रहीं हैं नदियां समुद्र से, इतना भी अभिमान अच्छा नहीं है।सराहे गए। श्रीमती रश्मि पुरोहित प्राचीन नारी का चित्र खिंचा और सराही गई -सदियों के कर्तव्य मर्यादा के धागों में बुनी हुई स्त्री,कुंठा की वेदी पर चढ़ाई जाती है। प्रीति सरु की इन पंक्तियों पर खूब दाद मिली -मुझे तूं जान ले दुनिया के हिम्मत नाम है मेरा,हुजू पे गम का सीना चीरकर रस्ता बनाती हूं। गजेन्द्र व्दिवेदी "गिरीश"की भाव व्यक्ति -प़ेम स्नेह अनुराग लिखूंगा, नहीं किसी के दाग़ लिखूंगा। तालियां बटोरे। ओशीन काम्बोज प्रेम को परिभाषित करती हुई खूब बाहवाही लूटी-ये न समझो रुक जायेगी,ये न समझो झुक जायेगा , प्रेम नहीं डरता किसी से ये न समझो झुक जायेगा। गीतकार नभनीर हंस अपने अतंस की वेदना व्यक्त करते हुए कहा- तेरा-मेरा प्यार नहीं संसार के जैसा,तेरा-मेरा प्यार है बस दिल दप्यार के जैसा। खूब तालियां बजी। सोनिया सोनी ने रस परिवर्तन करते हुए कहा कि -मेरी वफ़ा में कमी थी शायद, जो तूने मेरा यूं दिल दुखाया। लोगों ने खूब सराहा।
********Advertisement********
त्रिलोकी नाथ कुशवाहा "अंजान"ने भी अपनी रचना पर बाहवाहि लूटे -प्यार के दरिया किनारे,लहर गिनने वाले, डूबने वाला ही कोई पार हो जायेंगे। बैकुंठ महानंद ने भी बरसात पर अपने विचार रखे है -बरसता था धरा पर बनकर पानी,वो अब बचा नहीं, कहा से बरसेगा पानी।सराहे गए।
विशिष्ट अतिथि डॉ संजय दानी की सस्वर प़स्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं -बादलों से करार कर रहा हूं, तुझपे एतबार कर रहा हूं।
विशिष्ट अतिथि श्री प़दीप वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार छत्तीसगढ़ी में रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए -करिया बादर आ जा रे आ,झन टुहू देरवा बरस तो जा।
मुख्य अतिथि आचार्य डॉ महेश चंद्र शर्मा उपस्थित कवि एवं कवियित्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि -पहले आदि कवि शंकर भगवान है और ये खुशी की बात है उनका प़िय मास सावन है और इस मास में पावस ऋतु पर काव्य गोष्ठी आयोजन करना उनको प़सन्न करना है। उनके लिए कुछ पंक्तियां -सावन मास अति सुहावन,बम भोले का दर्शन पावन,दूध दही बेलपत्र फूल भांग गांजा धतुरा,जल चढ़ा वरदान मांग रहे हैं सब अनूठा, शिवालय -शिवालय भक्तों का रेलम-पेला, दशो दिगंत गूंज रहा हर -हर महादेवा।
आगे उन्होंने कहा कि प़तिभाशाली कवि धीरे धीरे श्रेष्ठ रचनाकार भी बन जाते हैं। जन्म जात प़तिभा के धनी कवि शैने शैने अच्छा काव्य लेखन भी करने लगते हैं। काव्यमर्मज्ञों के सानिध्य से धीरे धीरे वे श्रेष्ठ कवि भी बन जाते हैं।यश धन के साथ उन्हें व्यवहार ज्ञान भी सुलभ हो जाता है।दशरथ पुत्र श्री राम को यश मिला और रावण की जो बदनामी हुई, इसका श्रेय तो आदि कवि बाल्मीकि को जाता है। इस लिए कवियों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। सरस्वती पुत्र साहित्यकार ब़हृमा के समान इस संसार में क़ातिंकारी रचनात्मक परिवर्तन करने में समर्थ होत है।
ये संयोग ही है कि जिस दिन पावस ऋतु पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था उसी दिन मुख्य अतिथि का जन्मोत्सव था सभी कवियों एवं कवियित्रियों ने आचार्य डॉ महेश चंद्र शर्मा को उनके जन्मोत्सव पर उनको दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि वे शतायु हों।
अध्यक्षता करते हुए एन एल मौर्य "प़ीतम"ने कहा कि -आसमां से उतर वर्षा रानी धरा पर आ गई है, पावस ऋतु विरह का नहीं "प़ीतम"ये मिलन की रुत आ गई है।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की उपाध्यक्षा नीता कम्बोज "शीरी"ने किया और अभार प़दर्शन गजेन्द्र द़िवेदीजी।
अंत में दिवंगत कवि एवं साहित्यकारों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शिकारियों के लिए कमीशन एजेंट के रूप में काम करते थे। खाल बेचने के बदले दोनों को 50-50 हजार रुपए दिए जाते। बरामद खाल की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तेंदुए की शिकारी की तलाश में है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम राजपुर से दो युवक बाइक पर तेंदुए की खाल बेचने खरखरा की ओर निकले हैं। इस पर टीम को अलर्ट किया गया और खरखरा बांध तिराहे के पास सड़क की घेराबंदी की गई। तभी दोनों युवक आते दिखाई दिए। खरखरा के पास पुलिस देख भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से पुलिस को एक बोरी में तेंदुए की खाल बरामद हुई।
********Advertisement********
पुलिस ने युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक पीलूराम ठाकुर (28) व अगनुराम सिंह ठाकुर (21) छुरा ब्लाक के ही ग्राम राजपुर के रहने वाले हैं। दोनों ओडिशा के एक शिकारी के पास से तेंदुए की खाल बेचने के लिए लाए थे। ये शिकारी के साथ मिलकर तेंदुए की खाल बेचने में मदद करते थे। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों तस्कर किसी बड़े तस्कर के लिए कमीशन एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्हें 50-50 हजार रुपए कमीशन मिलता है। इसके बदले में वे खाल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। फिर चैनल से जुड़ा बड़ा तस्कर इसे कहीं भेजकर उसका सौदा करता है। बताया जा रहा है कि बड़ा तस्कर खाल की डिलीवरी लेने के लिए आसपास के किसी ब्लॉक में आया था। तेंदुए की खाल के सिर से पूंछ तक की लंबाई 77 इंच, गर्दन की लंबाई 10 इंच एवं बीच भाग की चौडाई 19 इंच होना पाया गया।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 19th July
धमतरी : 19/Jul/2022
🌐 महिला आयोग की अध्यक्ष 27 जुलाई को करेंगी प्रकरणों की सुनवाई🌐
महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा आगामी 27 जुलाई को महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक यह सुनवाई होगी।महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा आगामी 27 जुलाई को महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक यह सुनवाई होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सूरजपुर : 19/Jul/2022
🌐 शासकीय उचित मूल्य दुकान कोटया के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आमजनों, सहकारी समितियों, वृहद आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय को सूचित किया जाता है कि विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम कोटया का नवीन एजेंसी नियुक्त किया जाना है। अतः इस शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के इच्छुक संस्था 29 जुलाई 2022 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 19/Jul/2022
🌐 खाद्य मंत्री श्री भगत ने रेडी-टू-ईट को चखकर किया गुणवत्ता जांच🌐
गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान रेडी-टू-ईट को चखकर गुणवत्ता की जांच की। बैठक में उपस्थित राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल सहित अधिकारियों ने भी रेडी-टू-ईट का स्वाद चखा। मंत्री श्री भगत ने कहा कि सरकार रेडी-टू-ईट के तहत दी जाने वाली पैक्ड भोजन की गुणवत्ता की जांच की और निरंतर रेडी-टू-ईट की क्वालिटी मेंटेन करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के 47 सेक्टर में 1460 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। रेडी-टू-ईट का निर्माण छतीसगढ़ राज्य बीज निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने केंद्रों में रेडी-टू-ईट का वितरण महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
गरियाबंद : 19/Jul/2022
🌐 पर्यटन स्थल जतमई धाम वाटरफाल में डूबा युवक, 16 घंटे में मिला शव🌐
जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई धाम वाटरफाल में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शाम को यहां नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हुए थे। वहीं तालेसर ग्राम के पहुंचे 5 युवक नीचे के रास्ते से झरने के नीचे बने कुंड तक पहुच गये। पांचों युवक में से एक युवक तूफान पिता प्रेम (18) झरने के नीचे बने कुंड में छलांग लगा दी। जिसके बाद युवक झरने के नीचे बने गहरे पानी के कुंड से वापस नहीं निकला।
युवक के साथियों ने बहुत देर तक पतासाजी की लेकिन पता नहीं चला, जिसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी मंदिर समिति के लोगों को दी। समिति बचाव कार्य में जुट गई। इधर युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। पुलिस और गरियाबंद से गोताखोर पहुंचे और युवक की खोज में जुट गए। झरना के नीचे बने कुंड में पानी ज्यादा होने की वजह से देर रात युवक का शव नहीं मिल पाया था। सोमवार सुबह फिर से युवक की खोज में गोताखोर लगे हुए। करीब 8 बजे शव मिला।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
महासमुन्द : 19/Jul/2022
🌐 CG Job Opportunity : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा महासमुंद में प्लेसमेंट कैम्प 21 जुलाई को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 जुलाई 2022 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टैंगो सिक्यूरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 20 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 20 पद के लिए 10वीं एवं 12वीं पास आवेदकों की भर्ती 12000 से 15000 रुपए के मासिक वेतन पर की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 19/Jul/2022
🌐 जगदलपुर में सहायक ग्रेड-3 की पदों पर नियुक्ति आदेश जारी🌐
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग द्वारा सहायक ग्रेड-3 (तृतीय) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना सूची जारी किया गया है। जिसमें में तहसील कार्यालय जगदलपुर के लिए हरीश कुमार देवांगन, नव गठित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तोकापाल के लिए दिपेश सिन्हा, जिला कार्यालय के लिए अमित कुमार निषाद, नरसिंग पटेल, शिल्पा, भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय के लिए सनपत कश्यप, रोमन कुमार, जनपद कार्यालय तोकापाल गिरीराज सिंह सलाम, उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय हितेश कुमार नाग, तहसील कार्यालय बास्तानार के लिए रामेश्वर और ललीत की नियुक्ति की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 19/Jul/2022
🌐 छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों और प्रदेश की कला संस्कृति व साहित्य को संजोने एन.आर.आई. सेल का गठन🌐
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न देशों में निवासरत छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को एक सूत्र में जोड़ने तथा प्रदेश की कला संस्कृति एवं साहित्य को संजोए रखने के लिए एन.आर.आई. सेल का गठन किया गया है। भारतीय मूल के कोरबा निवासी श्री पल्लव शाह को एन.आर.आई. सेल का समन्वयक मनोनीत किया गया है। श्री शाह वर्तमान में बोस्टन (एम.ए), यू.एस.ए. में निवासरत है। एन.आर.आई. सेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति एवं साहित्य को संजोए रखने के साथ-साथ उनका व्यापक प्रचार-प्रसार तथा अप्रवासी भारतीयों के साथ जीवंत सम्पर्क बनाए रखने तथा राज्य की प्रगति के लिए ऐसे अप्रवासी भारतीयों से सुझाव-सूचनाएं प्राप्त करने तथा उनके क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others