detail news only from Chhattishgarh ,dated: 20th January 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री शैलजा कुमारी के साथ राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित कल्पतरु रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचे। उन्होंने वहां महिला समूहों द्वारा संचालित बेकरी यूनिट, सिलाई यूनिट, नर्सरी, सीएमटीसी, सोलर ड्रायर, सोलर कोल्ड स्टोरेज, हर्बल गुलाल, चाक, फिनायल, सोप और मिक्सचर यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वहां कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके जीवन में आये परिवर्तन की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी भी ली। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री को बेकरी यूनिट में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि उनका समूह कोदो, कुटकी और रागी से बिस्कुट और कुकीज बनाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल और सुश्री शैलजा कुमारी ने कोदो से बने बिस्कुट का स्वाद चखा और कुकीज के स्वाद की सराहना की। उन्होंने महिलाओं के आजीविका मूलक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।



सिलाई मशीन की इकाई में काम करने वाली श्रीमती ईश्वरी डहरिया ने बताया कि उनका समूह कपड़ा निर्माण का कार्य करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से टी शर्ट सिलाई के लिए आवश्यक मशीन की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके समूह को इंटर लॉक सिलाई से कपड़े तैयार करने के कुछ आर्डर मिले थे, लेकिन मशीन नहीं होने से हम लोग यह काम नहीं कर सके। ईश्वरी ने उन्हें बताया कि इस यूनिट में काम कर रही महिलाओं को माह में 7 हजार रुपए की आमदनी होती है। चर्चा के दौरान ईश्वरी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से बीस बड़ी सिलाई मशीन और इंटर लॉक मशीन की मांग करते हुए कहा कि इससे हम लोगों को काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री द्वारा मशीन की कीमत पूछने पर उन्होंने बताया कि बड़ी सिलाई मशीन 28 हजार रुपए और इंटर लॉक मशीन 80 हजार रुपए की आती है। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही इस केंद्र के लिए बीस बड़ी सिलाई मशीन और इंटर लॉक मशीन देने की घोषणा की। महिलाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू को निर्देशित किया।



********Advertisement********



रीपा के प्रशिक्षण केन्द्र में 16 हजार से अधिक महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण

नर्सरी निर्माण यूनिट की श्रीमती यमुना ध्रुव ने बताया कि वे विगत 5 वर्षों से यहाँ कार्य कर रही हैं। इस इकाई में महिलाएं छोटे पौधे तैयार कर उसका विक्रय निजी नर्सरियों को करती है। जिससे 5 से 6 हजार प्रतिमाह आमदनी होती है। लक्ष्य महिला संगठन द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी इकाई की अध्यक्ष ने बताया कि यहां अब तक 195 प्रशिक्षण सत्र सम्पादित किये जा चुके हैं, जिससे 16 हजार 6 सौ महिलाओं को विभिन्न आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य से अब तक 1 करोड़ 20 लाख रुपए की आमदनी हुई है। जिसमें महिलाओं को 30 लाख रुपए का लाभ हुआ है। यहां 40 ट्रेनर प्रशिक्षण देते हैं। महिलाओं ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के रहने और भोजन की अच्छी व्यवस्था की जाती है।



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बटन मशरूम को संरक्षित करने के लिए लगाए गए सोलर कोल्ड स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण कर उसकी कार्यशैली की जानकारी ली।

रीपा में कार्यरत महिलाओं के बच्चों की देखरेख एवं पोषण के लिए स्थापित आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचने पर आंगनबाड़ी केंद्र के मासूम बच्चों ने फूल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। महिलाओं ने अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया और बताया कि यहाँ सुबह 09 बजे से शाम 5 बजे तक महिलाएं कार्य करती हैं। इस दौरान उनके बच्चों को आंगनबाड़ी में बुनियादी शिक्षा एवं पोषक आहार भी प्रदान किया जाता है। मिक्सचर यूनिट के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल और सुश्री शैलजा कुमारी ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे नवकलेवा राईस चिप्स की प्रक्रिया की जानकारी ली। महिलाओं के आग्रह पर अतिथियों ने राईस चिप्स का स्वाद भी लिया। इस केन्द्र में लगाए गए सोलर ड्रायर में लेमन ग्रास फूलों की पंखुड़ियां, मशरूम, हल्दी आदि सुखाए जाते हैं।चाक निर्माण यूनिट में कार्यरत सुश्री टिकेश्वरी यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे यहाँ काम कर 6000 रुपये प्रतिमाह कमा लेती हैं। वह राजधानी के दुर्गा कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। रीपा से जुड़कर वह निर्बाध रूप से अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने लिए एक स्कूटी भी खरीदी है।



महिला समूह को साबुन बेचकर हुई 5 लाख रूपए की आमदनी

सोप निर्माण यूनिट से जुड़ी श्रीमती मोमिन धीवर ने मुख्यमंत्री एवं अतिथियों को उपहार स्वरूप साबुन भेंट किया। उन्होंने बताया कि अब तक उनका समूह 5 लाख रुपए की आमदनी कर चुकी हैं। श्रीमती धीवर ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क महिलाओं के जीवन में एक नई क्रांति लेकर आया है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। हाथ करघा लूम यूनिट और गोदना आर्ट यूनिट के अवलोकन के दौरान महिलाओं ने इस यूनिट में तैयार किया गया राजकीय गमछा भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।



इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सन्नी अग्रवाल भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) में सेंट्रल पूल में सबसे अधिक धान जमा कराने वाला छत्तीसगढ़ देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि लगातार चार वर्षों से छत्तीसगढ़ कृषि क्षेत्र में लगातार नये-नये कीर्तिमान रच रहा है। यह किसानों की मेहनत और खेती पर लौटे उनके भरोसे का ही परिणाम है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों को बधाई देते हुए कहा है कि पुराने रिकॉर्ड टूटने के बाद ये एक और बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि इस साल राज्य में धान खरीदी का भी नया रिकार्ड कायम हो रहा है। कल शाम तक 103 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी थी। उम्मीद है कि निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी तक हम 110 लाख मीट्रिक टन के अनुमानित आंकडे़ को भी पार कर जाएंगे।

भारत सरकार द्वारा 15 जनवरी को जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ केंद्रीय पुल में 92 लाख मीट्रिक टन धान का योगदान दे चुका था। इस सीजन में सर्वाधिक धान जमा कराने वाला वह दूसरा प्रदेश बन चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते खेती-किसानी और किसानों के जीवन में सुखद बदलाव आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में फसल उत्पादकता एवं फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अलावा गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई कर माफी से राज्य के किसानों को एक नई ताकत मिली है, जिसके चलते राज्य में किसानों की संख्या और खेती के रकबे में लगातार वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से इन चार वर्षों में लगातार किसानों की पंजीयन संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनमें 2.30 लाख नए किसान हैं। किसानों को धान विक्रय में सहूलियत हो इस लिहाज से इस साल राज्य में 135 नए उपार्जन केन्द्र शुरू किए गए, जिसके कारण कुल उपार्जन केंद्रों की संख्या 2617 हो गई है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शिक्षकों को स्वस्थ जीवन शैली और योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली का महत्व समझाने और योगासनों की जानकारी के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था के द्वारा रायपुर के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल सिंह ग्रामीण विकास संस्थान प्रशिक्षण केंद्र में संभागीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 106 शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन को योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा शिक्षकों को योग का महत्व समझाया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण केन्द्र में बस्तर, बिलासपुर, अंबिकापुर तथा रायपुर संभाग के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है।





********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में नियोक्ता एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली धमधा रोड दुर्ग हेतु विभिन्न पद जैसे नर्सिंग स्टाफ हेतु 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, ए.एन.एम वेतनमान 10000 से 13000, फील्ड ऑफिसर हेतु 20 पद योग्यता स्नातक वेतनमान 10000 से 15000, पैथोलॉजी ओ.टी. टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, जिसमें वेतनमान 10000 से 20000, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद योग्यता आईटीआई वेतनमान 10000, ड्राइवर के 10 पद योग्यता 8वीं लाइसेंस वेतनमान 10000, कॉरपोरेट मैनेजर योग्यता एमबीए वेतनमान 20000 से 40000, मेडिकल ऑफिसर के 6 पद योग्यता एम बी.बी.एस डेंटिस्ट योग्यता बीडीएस वेतनमान 10000 से 20000 पर भर्ती किया जाना है। कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।

अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 23 जनवरी 2023 सोमवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भारतीय जनता पार्टी की अंबिकापुर कार्यसमिति के प्रस्ताव को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा और मोदी की चाटुकारिता का दस्तावेज बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की कार्यसमिति के प्रस्ताव में छत्तीसगढ़ भाजपा के मुद्दो का दिवालियपन साफ दिख रहा है। देश की सबसे निकम्मी और अकर्मण्य मोदी सरकार के लिये धन्यवाद का प्रस्ताव पारित कर भाजपा कार्यसमिति ने चाटुकारिता की सारी हदों को पार कर दिया। मोदी सरकार ने देश की जनता से विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं किया। जिस मोदी सरकार के राज में बेरोजगारी और महंगाई 50 साल में सबसे ऊंचे पायदान में है, जिस मोदी सरकार के राज में किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत नहीं मिल रही, किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने का वायदा मोदी ने नहीं निभाया, हर के खाते में 15 लाख आना जुमला साबित हो गया, डीजल, पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गये, रसोई गैस 1200 हो गया, आखिर किस बात के लिये मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहे भाजपाई? चीन, नेपाल जैसे देश भारत को आंख दिखा रहे सरकारी नौरत्न कंपनियां बिक रही छत्तीसगढ़ के भाजपाई मोदी के इन नाकामियों को बेशर्मीपूर्वक स्वर्णिम युग बता रहे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के राजनैतिक प्रस्ताव में छत्तीसगढ़ सरकार के संबंध में लाया गया राजनैतिक प्रस्ताव भी भाजपा की बौखलाहट को दिखाता है। छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा के कुशासन के 15 साल बाद एक ऐसी सरकार मिली जो जनता के हितों के लिये निर्णय ले रही, किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत मिल रहा। छत्तीसगढ़ का किसान कर्ज मुक्त हो गया है। राज्य में किसान आत्महत्या का बुरा दौरा समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब सरकारी नौकरी मिलने लगी है, 4 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार मिला, अनुसूचित जाति एवं आदिवासियों को उनका अधिकार मिल रहा, महिला सशक्त हो रही। कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत से अधिक वायदों को पूरा कर दिया है। खेती का रकबा बढ़ गया, 100 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गयी है। स्वामी आत्मानंद स्कूल से शिक्षा का उजियारा फैल रहा, भाजपा राज में बंद स्कूल फिर से शुरू हो गये। 4.5 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टे वितरित हो गये, तेंदूपत्ता संग्राहको को 2500 से 4000 कर दिया गया, बस्तर में शांति बहाली हो रही। राजीव युवा मितान क्लब से युवा स्वावलंबी बन रहे, महिलाओं के प्रति अपराधों में 62 प्रतिशत की कमी हो गयी, राज्य में झलियामारी जैसी घटनाओं का दौर समाप्त हो गया। भाजपा को तो भूपेश सरकार के प्रति धन्यवाद का प्रस्ताव लाना चाहिये था।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने बड़ी बेशर्मीपूर्वक आरक्षण के बारे में भी राजनैतिक प्रस्ताव लाया है। भाजपा के षड़यंत्र के कारण सर्व समाज का 76 प्रतिशत आरक्षण राजभवन में रूका हुआ है। भाजपा की नीयत का खोट इसी से एक बार फिर से साबित हो गया कि भाजपा राजभवन से आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिये अपने राजनैतिक प्रस्ताव में कुछ नहीं कहा। भाजपा नहीं चाहती आदिवासी समाज को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत तथा सवर्ण गरीबों को 4 प्रतिशत आरक्षण मिले।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुद्दाविहीन भाजपा ने अपनी कार्यसमिति में भी प्रदेश की जनता को भरमाने और झूठ परोसने का काम किया है। उसके पास किसान, नौजवान, महिला, मजदूर, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी के लिये बोलने को कुछ नहीं है इसलिये वह छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने फर्जी धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के घिसे-पीटे राग को अलाप रही है लेकिन उसका झूठ छत्तीसगढ़ में नहीं चलने वाला।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एक कन्वर्जेन्स योजना है। विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित योजनाओं में कौशल विकास हेतु पात्र युवाओं को एक ही मंच पर एकरूपता के साथ (जैसे कोर्स, प्रशिक्षण, मूल्यांकन, प्रमाण-पत्र इत्यादि) कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत अन्य प्रायोजित योजनाओं यथा श्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, कृषि इत्यादि विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से भी कौशल प्रशिक्षण का संचालन तथा आवेदित युवाओं को योजनान्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत जशपुर जिले में भी कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

< इसी कड़ी में जिले की कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कुरकुंगा की रहने वाली नंद कुमारी के रोजगार प्राप्त करने के सपने को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने सच कर दिखाया है। नंदकुमारी को योजना के तहत सिलाई मशीन आपरेटर के ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत हितग्राही का नियोजन केपीआर सुगर एण्ड ऐपेरल लिमिटेड, तिरूपुर में हो गया। जहां उन्हें अच्छे वेतन के साथ ही निःशुल्क आवासीय सुविधा भी प्राप्त हो रही है।

< नंद कुमारी के परिवार में माता पिता के साथ ही दो भाई है। उनके पिता खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते है। परिवार की आय का मुख्य साधन खेती ही है। परंतु छोटे किसान होने के कारण परिवार की जरूरतों को पूरा करने में दिक्कतें आती थी। इस हेतु नंद कुमारी बचपन से ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और परिवार का सहारा बनना चाहती थी।

< नन्दकुमारी को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वो इस योजना से जुड़ी और इसका लाभ लिया। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा उन्हें एक नया हुनर प्रदान करते हुए उनका कौशल विकास किया गया और उसमें वह निपुण भी हो गई। नंद कुमारी ने बताया कि इस हुनर से उन्हें रोजगार प्राप्त हुआ है। अब वह अपने परिवार का सहारा बन गई है। जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रही है। उन्होंने रोजगार के अवसर दिलाने हेतु जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में मछली पालन को कृषि का दर्जा देने, 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी, राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और बढ़ते फायदे के चलते पढे़ लिखे युवाओं का भी मछली पालन की ओर रूझान बढ़ा है और वे उसमें भविष्य देखने लगे हैं। बस्तर विकासखण्ड के छोटे से गांव भरनी के युवा सुजीत प्रजापति ने मछलीपालन का व्यवसाय कर लाखों की आमदनी की है। सेवानिवृत्त विद्युत लाईनमेन के 24 वर्षीय पुत्र सुजीत प्रजापति ने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के बाद मछलीपालन में रुचि दिखाई। मछलीपालन की नई तकनीक बॉयोफ्लॉक को देखकर सुजीत इस व्यवसाय के प्रति आकर्षित हुए और तीन वर्ष पूर्व उन्होंने इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने का निश्चय किया। इस दौरान उन्होंने बीबीए की पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने तीन बॉयोफ्लॉक टैंक के साथ व्यवसाय की शुरुआत की। बिलकुल नई तकनीक तथा कोई मार्गदर्शक के नहीं होने के कारण पहले वर्ष उन्हें व्यवसाय में नुकसान हुआ, मगर उन्होंने हार नहीं मानी और व्यवसाय को जारी रखने का निर्णय लिया। दूसरे साल अनुभव बढ़ने के साथ उन्हें लाभ मिलने लगा।



सुजीत के मछलीपालन के प्रति रुचि को देखते हुए मत्स्यपालन विभाग ने भी सहयोग किया। इसके बाद सुजीत ने सात बॉयोफ्लॉक टैंकों में मछलीपालन प्रारंभ किया। इसकी लागत लगभग साढ़े सात लाख रुपए आई। विभाग द्वारा 40 फीसदी अनुदान दिया गया, जिससे सुजीत को मात्र साढ़े चार लाख रुपए खर्च करना पड़ा। पिछले वर्ष सुजीत ने मात्र 40 हजार रुपए के मछली बीज से लगभग नौ लाख रुपए से अधिक की मछली तैयार की। मछलीपालन के खर्च को जोड़ भी दिया जाए, तब भी उन्होंने लगभग चार लाख रुपए की आय प्राप्त की। अब सुजीत के अनुभवों का लाभ दूसरे किसान भी उठा रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में मछली की खेती कर रहे हैं। सुजीत भी अब मछलीपालन के साथ ही उसके चारा उत्पादन का व्यवसाय भी प्रारंभ करने की योजना बना रहे हैं, ताकि क्षेत्र के मछलीपालक किसानों को मछली चारा के लिए दूसरे क्षेत्रों पर निर्भर न रहना पड़े।



सुजीत अपनी इस सफलता के लिए मछलीपालन विभाग के साथ ही अपने माता-पिता और भाई को श्रेय देते हैं। सुजीत ने कहा कि व्यवसाय की शुरुआती असफलता के बावजूद माता-पिता और भाई ने पूरा समर्थन दिया, जिससे उनके भीतर कभी भी निराशा नहीं आई और परिश्रम व अनुभव से इस व्यापार में लाभ प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वे तिलापिया और पंगेशियस मछली का पालन कर रहे हैं, जिसकी तेजी से वृद्धि होने के कारण यह अत्यंत लाभदायक है।

********Advertisement********



क्या है बायोफ्लॉक तकनीक-

उल्लेखनीय है कि बायोफ्लॉक तकनीक एक कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला मछली पालन का उन्न्त तरीका है, जिसमें बड़े बड़े टैंक में मछली पालन किया जाता है। इन टैंकों में पानी भरने, गंदा पानी निकालने, पानी में ऑक्सीजन देने की व्यवस्था होती है। इस तकनीक के तहत टैंक में मछलियों द्वारा छोड़े गए अपशिष्ट पदार्थ जैसे अमोनिया, नाइट्रेट और नाइट्राइट को बैक्टीरिया की मदद से प्रोटीन सेल में तब्दील कर दिया जाता है, जो मछलियों के लिए पोषण का काम करता है। इस तकनीक में कार्बन और नाइट्रोजन की मात्रा सदैव संतुलन में रहती है, जिससे मछलियों को वृद्धि करने का पूरा मौका मिलता है। बायोफ्लॉक बैक्टीरिया की तकनीक के इस्तेमाल से ना सिर्फ एक तिहाई फीड की बचत होती है बल्कि पानी और श्रम का खर्चा भी सामान्य मछली पालन के मुकाबले कम आता है। इससे मछलियों की गुणवत्ता बेहतर रहती ही है, साथ ही दाम भी बाजार में अच्छे मिल जाते हैं। इस विधि से थोड़ी निगरानी के साथ कम जगह में भी सफलतापूर्वक मछली पालन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत महासमुन्द सहित विकासखण्ड बागबाहरा, बसना, सरायपाली और पिथौरा में हर हफ्ते लगने वाली हाट-बाजार में क्लिनिक स्वास्थ्य शिविर में जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। वहीं मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। जिले 1 अप्रैल 2022 से 16 जनवरी 2023 तक (साढ़े 9 माह में) 84 हाट बाजारों में 3159 चिकित्सक दल की टीम गयी। 2 लाख 60 हजार 559 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाईयां दी गयी।

इस योजना से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ हो इसके लिए समय-समय पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटक/कलाजत्था के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में शिविर के बारे में लोगों को जानकारी देकर जन जागरूकता निर्मित की जाती है। कोरोना काल के चलते चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी से लोगों के स्वास्थ्य रक्षा में लगे होने एवं लॉकडाउन के कारण इस योजना पर भी असर पड़ा। ज़िले के विकासखंड बागबाहरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुरकी, खट्टी, तुसदा आदि के साप्ताहिक हाट-बाजार में आये ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन की यह योजना बहुत ही फायदेमंद है। इस योजना के बारे में ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब हमारे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार ने खुद उठा ली है। परिवार के सदस्यों को भी स्वास्थ्य जांच के लिए बाजार में लगे हाट-बाजार में भी लाते हैं। हाट-बाजार में नियमित क्लिनिक लगने से अब पहले की अपेक्षा भीड़ बढ़ी है। ग्रामीण अपनी दैनिक उपयोग की सामग्री क्रय करने हेतु साप्ताहिक बाजार में आते हैं। जहां खरीदी के साथ-साथ वे अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवा लेते हैं। दुर्गम इलाकों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना किसी देवदूत से कम नहीं है।



छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएॅ पहुंचाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (02 अक्टूबर 2019) पर पूरे प्रदेश में यह योजना लागू की। प्रदेश के कई जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में न जाने कितने ऐसे इलाके हैं, कितने गांव हैं, जहां से निकलकर जिला मुख्यालय तक की दूरी तय कर इलाज के लिए अस्पताल आना लोगों के लिए बेहद कठिन काम होता था। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर होती थी, यहां प्रत्येक दिन मलेरिया से लेकर दूसरी अन्य बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। गर्भवती महिलाओं के लिए इन इलाकों से निकलकर अस्पताल आना बेहद कठिन काम होता था। इस योजना में स्वास्थ्य अमला हाट-बाजारों में शिविर लगाकर लोगों का इलाज करने के साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराते हैं। इससे ग्राम के ही नजदीक ग्रामवासी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण और उपचार कराते हैं।

********Advertisement********

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि कोरोना काल के चलते पहले महासमुंद जिले के 15 हाट-बाजारों में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था। लेकिन कोरोना की तीव्रता कम होने के साथ-साथ दूरस्थ अंचलों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों सहित शिविरों की संख्या बढ़ती-घटती रही। वर्तमान में 84 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनांतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, प्रसवपूर्व संपूर्ण जांच एवं पूर्ण टीकाकरण सहित बी.पी, शुगर, मलेरिया, जांच किट के माध्यम से पैथोलॉजी जांच, नेत्र जांच, जागरूकता के अभाव में होने वाले अकाल मृत्यु को रोकना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, कुपोषण दर कम करना आदि है।

महासमुंद विकासखंड सहित सभी बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में लगने वाली हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक शिविर का संचालन किया जा रहा है। साप्ताहिक हाट बाजारों में चिकित्सक, पैरा मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। जिले में लगाये जा रहे हाट-बाजार में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, डायरिया, कुपोषण, एनीमिया, सिकल सेल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के साथ ही गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन के अलावा गर्भधारण परीक्षण भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त चर्म रोग और एच.आई.वी. की भी जॉच की गई। पहले जानकारी एवं अशिक्षा के कारण अंदरूनी इलाके के ग्रामीण आसपास के बैगा-गुनिया और सिरहा से झाड़-फूक के जरिये अपना इलाज करवाते थे। सही इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो जाती थी। उन दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अब बेहद लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थिया ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविनाश प्राईड में रहती है। प्रार्थिया को दिनांक 04.07.2022 को शाम 05.30 बजे उसके मोबाईल नंबर में किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर 87570-87202 धारका का फोन आया और उसने प्रार्थिया से कहा कि आपके फोन-पे की केवाईसी नहीं हुई है, इसलिए कल आपके अकाउंट से 2,200/- रूपये कट जाएगा, यदि आपको 2,200/- रूपये नहीं कटवाना है तो जैसा मैं बताता हूं, आप करिये कुछ ही मिनट में आपका केवाईसी कंपलीट हो जाएगा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा हां कहने पर उसके द्वारा मैं अपने सिनियर से आपकी काॅल कनेक्ट कर रहा हूं तथा काॅल काट कर दूसरे मोबाईल नंबर 9060185892 से प्रार्थिया को काॅल किया, जिस पर प्रार्थिया द्वारा अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे में जाकर उसके बताए अनुसार प्रोसेस किया गया कुछ देर पश्चात् उसके द्वारा केवाईसी वेरिफिकेशन का मैसेज आया या नहीं पूछने पर प्रार्थिया द्वारा नहीं आया बताया गया, तो उसके द्वारा प्रार्थिया को एटीएम कार्ड को फोन-पे स्केनर से स्केन करने बोलने पर जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपना एटीएम कार्ड स्कैन किया गया।स्कैन करते ही प्रार्थिया के स्टेट बैंक अकाउंट नंबर से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे प्रार्थिया द्वारा पूछने पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक ने कहा कि किसी टेक्नीकल एरर की वजह से पैसे कटने के मैसेज आ रहे हैं, आपके पैसे वापस आ जाएंगे एवं फोन मत काटिये, इसके बाद प्रार्थिया को कटे हुए पैसे वापस प्राप्त करने हेतु ।एप्प डाउनलोड करने बोला जिस पर प्रार्थिया द्वारा डाऊनलोड करते ही उसके दूसरे अकाउंट नंबर 10080xxxxx से भी पैसे कटने शुरू हो गए एवं प्रार्थिया के दोनों खातो से कुल 2,95,000/- रूपये कट गये। इस प्रकार अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे पर के.वाय.सी अपडेट करने के नाम पर प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की गई।

जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 420, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक श्री मयंक गुर्जर(भा.पु.से), थाना प्रभारी कबीर नगर एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर काॅल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को झारखण्ड के गोड्डा में लोकेट किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों को झारखण्ड रवाना किया गया।

********Advertisement********

टीम के सदस्यों द्वारा गोड्डा (झारखण्ड) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। झारखण्ड के गोड्डा में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी सुनील कमार मण्डल के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी सुनील कुमार मण्डल को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखांे रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देशभर में के.वाय.सी. अपडेट करने के नाम पर अलग-अलग लोगोें को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताने के साथ ही ठगी की घटनाओं में प्रयुक्त ए.टी.एम. कार्ड, सिम एवं मोबाईल फोन को नष्ट करना बताया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 7000/- रूपये नगदी रकम जप्त कर कार्यवाही किया गया।गिरफ्तार आरोपी - सुनील कुमार मण्डल पिता रिंकू मण्डल उम्र 22 साल निवासी ग्राम डहरलंगी परसपानी थाना मुफ्फसील जिला गोड्डा झारखण्ड।कार्यवाही में निरीक्षक एलेक्जंेडर किरो थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से आर राजकुमार देवांगन, आशीष पाण्डेय, म.आर. बबीता देवांगन एवं थाना कबीर नगर से उनि चेतन दुबे तथा आर. रोशन सोनकर की महत्वूर्ण भूमिंका रही

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 20th January 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 20/Jan/2023

🌐 कोदो, कुटकी और रागी से निर्मित इडली, दोसा, उपमा, खीर आदि व्यंजनों का मिलेगा स्वाद🌐

कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित ‘‘मिलेट कैफे’’ का लोकार्पण किया। इस मिलेट कैफे में कोदो, कुटकी, रागी तथा अन्य लघु धान्य फसलों से निर्मित विविध व्यंजन-इडली, दोसा, पोहा, उपमा, भजिया, खीर, हलवा, माल्ट, कुकीज के साथ ही इनसे निर्मित छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, चाकोली, सेवई, पिढ़िया आदि आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा लघु धान्य फसलों से निर्मित अन्य उत्पाद भी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। मिलेट कैफे आम जनता में लघु धान्य फसलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ किया गया है। यह देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किया जाने वाला प्रथम मिलेट कैफे होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 20/Jan/2023

🌐 सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज:ED ने कहा- प्रभावशाली महिला हैं🌐

छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। ED ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि, वह प्रभावशील महिला हैं, उन्हें जमानत मिलने से जांच प्रभावित होगी। बचाव पक्ष की ओर से गुरुवार को कहा गया था कि, जिन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी हुई है, वह केस उन पर बनता ही नहीं है। ED की तलाशी में सौम्या चौरसिया के यहां से कोई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद नहीं हुई है। कोल परिवहन मामले से उनका कोई लिंक भी नहीं है। मनी लांड्रिंग केस में एक महिला को इतने अधिक समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। उनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनकी देखभाल प्रभावित हो रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 20/Jan/2023

🌐 MP की महिला ने बिलासपुर में लगाई फांसी:सुबह बेटे से बोली- स्कूल से सीधे घर आना🌐

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मध्यप्रदेश के सतना जिले की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, महिला के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने बेटे से बात की थी और कहा था कि वह स्कूल से सीधे घर आ जाए। इधर-उधर नहीं जाना, मैं सोने जा रही हूं। पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें महिला ने लिखा है कि मैं जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मूलत: मध्यप्रदेश के सतना जिले के मंझगवां की रहने वाली सविता पाठक (38) ने करीब 14 साल पहले राजीव अग्रवाल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बिजूरी में शादी रचाई थी। सभी यहां मंगला के सांई विहार कॉलोनी में रहते हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 20/Jan/2023

🌐 500 से 1 हजार वाली टिकटें 4200 से लेकर 6500 रुपए में मिली,कल होगा मुकाबला🌐

रायपुर में शनिवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होगा। इसकी टिकटें नहीं मिल रही हैं। चंद हजार लोग ही ऑनलाइन टिकट खरीद पाए, पूरा शहर एक दूसरे से यही पूछ रहा है - भाई टिकट है क्या ? शुक्रवार को पूरे दिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मैदान के बाहर टिकटें ब्लैक में बेंची गईं। 500 से 1 हजार वाली टिकटें 4200 से लेकर 6500 रुपए तक बेची गईं,छत्तीसगढ़ स्टेट िक्रकेट संघ की ओर से व्यस्था की गई थी कि ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को प्रिंटेड टिकट, बुकिंग डीटेल्स दिखाने पर दी जाएगी। ये प्रिंट छत्तीसगढ़ स्टेट िक्रकेट संघ के छोकरा नाला इलाके में बने मैदान में दिए जा रहे थे। यहां इसके लिए काउंटर बनाए गए हैं। शुक्रवार को इन्हीं काउंटर के बाहर 6 गुना अधिक दामों पर टिकटें बेची जाती रहीं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 20/Jan/2023

🌐 अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाला एवं मेडिकल संचालक गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही🌐

राजू कहरा निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर ओम स्वीट्स के सामने अवैध रूप से नशीली दवाई बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना थाना जांजगीर को प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर राजू कहरा की तलाशी लेने पर उसके पास से 110 नग नशीली दवाई एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया गया। उक्त नशीली दवाई के सम्बंध में पूछताछ करने पर अवैध रूप से नशीली दवाई सप्लाई / बिक्री करने वाले आनंद सिंह मेडिकल संचालक दुर्गा मेडिकल से खरीदना बताने पर आनंद सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 स्ट्रिप एल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया गया, आरोपी दवा दुकान संचालक बिना prescription के अवैध लाभ अर्जित करने के लिए नशीली दवाई की खुलेआम बिक्री कर रहा था आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 67/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। अवैध रूप से नशीली दवाई सप्लाई / बिक्री करने वाले राजू कहरा एवं आनंद सिंह को गिरफ्तार कर दिनांक 19.01.23 को माननीय विशेष न्यायालय जांजगीर पेश किया जा रहा है। आरोपी मेडिकल संचालक आनंद सिंह के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी जांजगीर को प्रेषित की जायेगी। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पुष्पराज साहू, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर० दिलीप सिंह, आर0 मनीष राजपूत एवं आर0 आकाश कलोशिया, खिलेन्द्र कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 20/Jan/2023

🌐 शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

अपने दोस्त के साथ घर के पास बातचीत कर रहा था उसी समय तनेश्वर उर्फ चिंगारु साहू एवं अविनाश महंत शराब पीने के लिए प्रार्थी से पैसे की मांग करने लगे। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर मारपीट करने लगा जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 49/23 धारा 327, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी तनेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी कोरबा रोड तिलक नगर चाम्पा एवं अविनाश महंत उम्र 25 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक वार्ड 22 नयापारा चांपा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को दिनांक 18.01.23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि नागेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी आरक्षक संदीप सोनंत, ओम प्रकाश वर्ष एवं माखन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जगदलपुर : 20/Jan/2023

🌐 शासकीय मेडिकल कांकेर: मेडिको सोशल वर्कर की भर्ती हेतु दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत दावा आपत्ति आमंत्रित🌐

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर बस्तर कांकेर में मेडिको सोशल वर्कर की सीधी भर्ती हेतु दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थी की सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि 3 जून 2022 के द्वारा अभ्यर्थियांे के दस्तावेजों का सत्यापन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग से परीक्षा उपरांत प्राप्त मेरिट सूची अनुसार किया गया था। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र/अपात्र की सूची जारी की जा रही है। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र/अपात्र एवं त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है वे 20 से 27 जनवरी तक कार्यालयीन समय प्रातः 10. बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नांदनमारा उत्तर बस्तर कांकेर में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय द्वारा दावा आपत्ति हेतु निर्धारित प्रोफार्मा जो कि वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जीएमसी कांकेर डॉट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कांकेर डॉट जीओव्ही डॉट इन में अपलोड उसे डाउनलोड कर उक्त प्रोफार्मा में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति निर्धारित प्रोफार्मा में ही प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से किया गया दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। निर्धारित समय एवं तिथि पश्चात किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



दंतेवाड़ा : 20/Jan/2023

🌐 नवा रायपुर में वाहन चालन प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के नवा रायपुर स्थित ग्राम-तेन्दुआ (सेक्टर-30) में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रेफिक रिसर्च सेंटर में बैकहो लोडर (लोडर कम एक्सावेटर) वाहन चालन 15 दिवस कुल 30 घण्टा का प्रशिक्षण दिया जाना है, इस हेतु दंतेवाड़ा जिले से बैकहो लोडर (लोडर कम एक्सावेटर) वाहन चालन प्रशिक्षण हेतु योग्यता- इच्छुक आवेदक 1 वर्ष पुराना लाईट मोटर व्हीकल लाइसेंस धारी लाइसेंस का मूल प्रति, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ 23 जनवरी 2023 समय 11 बजे लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में उपस्थित होवें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




अंबिकापुर : 20/Jan/2023

🌐 आंचल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन,स्कूल शिक्षा मंत्री के हाथों मिला सर्टिफिकेट🌐

सत्र 2021-22 के राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में कुमारी आँचल तिग्गा द्वारा बनाये गए एडजेस्टेबल स्टोव एंड गैस स्टैंड मॉडल को उत्कृष्ट स्थान मिला और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने गुरुवार को दुर्ग जिले के खालसा स्कूल में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता कार्यक्रम में आंचल को प्रमाण पत्र प्रदान किया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अंचल ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आंचल की सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं आदर्श प्रतियोगिता दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। लखनपुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला सिंगिटाना की छात्रा कुमारी आंचल तिग्गा ने राज्य स्तरीय प्रर्शनी में एडजेस्टेबल स्टोव एंड गैस स्टैंड के मॉडल को प्रदर्शित किया। इस मॉडल को उत्कृष्ट दर्जा देते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए राज्य के 22 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 20/Jan/2023

🌐 TENDER INVITED:फायर वाहन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु दर आमंत्रित🌐

महासमुंद जिले में फायर वाहन, उपकरण एवं आपदा से संबंधित सामग्री क्रय हेतु निर्माताओं तथा उनके अधिकृत विक्रेताओं से दर आमंत्रित की गई है। दर आवेदन कार्यालय कलेक्ट्रेट राहत शाखा आवेदन प्रस्तुत कर एक हजार रुपए नगद भुगतान कर 23 फरवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय दिवस में प्राप्त कर सकते है। निविदा दर जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 अपराह्न 3:00 बजे तक है। दर इसी दिन शाम 4:00 बजे खोली जाएगी। संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें कार्यालयीन समय पर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा जिले के वेबसाइट mahasamund.gov.in पर भी देखी जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page