detail news only from Chhattishgarh ,dated: 20th July 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द और मूंग की खरीदी की जाएगी। इसका उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मार्कफेड के माध्यम से किया जाएगा। किसानों से अरहर और उड़द 6600 रूपए तथा मूंग की खरीदी 7755 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। उड़द एवं मूंग का उपार्जन 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसम्बर 2022 तक तथा अरहर का उपार्जन 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की अवधि में किया जाएगा। गोदाम एवं भण्डारण की सुविधायुक्त 25 कृषि उपज मंडियों को अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य में अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों सहित मार्कफेड एवं मंडी बोर्ड को जारी किया गया है। उपार्जन केन्द्र पर आवश्यक भौतिक संसाधनों, उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जाएगी। यूनिफाईड फार्मर पोर्टल पर कृषक का पंजीयन कर उपलब्ध डाटा नाफेड को दिया जाएगा। नाफेड द्वारा उक्त डाटा ई-समृद्धि पोर्टल में उपार्जन हेतु इंटीग्रेड किया जाएगा एवं चयनित उपार्जन केन्द्रों से उक्त कृषकों की टैगिंग की जाएगी। उक्त डाटा के आधार पर ही किसानों से खरीदी कर भुगतान किया जाएगा। किसानों की भूमि, बोयी गई फसल का रकबा आदि का मैदानी सत्यापन एवं रेंडम सत्यापन किया जाएगा।

********Advertisement********

किसानों को दी जाएगी प्रिंटेड रसीद

उपार्जन केन्द्रों में कृषकों की सामान्य जानकारी हेतु एफएक्यू उत्पाद का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एफएक्यू मानक का अरहर, उड़द एवं मूंग का समर्थन मूल्य से कम पर उपार्जन केन्द्र में विक्रय न हो। एफएक्यू गुणवत्ता की खरीदी की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। रेंडम सैम्पलिंग हेतु नाफेड के साथ राज्य स्तरीय संयुक्त टीम गठित की जाएगी, जो उपार्जन केन्द्र के खरीदी कार्य की तैयारी से लेकर संग्रहण तक का निरीक्षण करेंगे। किसान से क्रय की गई मात्रा की प्रिंटेड रसीद जिसमें देय राशि का उल्लेख हो, उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर कर किसान को दी जाएगी।

अनुमानित उत्पादन 1.76 लाख मेट्रिक टन

गौरतलब है कि खरीफ सीजन 2022 में राज्य में एक लाख 40 हजार हेक्टेयर में अरहर, 22 हजार हेक्टेयर में मूंग तथा एक लाख 75 हजार हेक्टेयर में उड़द की खेती का लक्ष्य है। कृषि विभाग द्वारा राज्य में 94,500 मेट्रिक टन अरहर, 12,100 मेट्रिक टन मूंग तथा 70,000 मेट्रिक टन उड़द का उत्पादन अनुमानित है।

25 मंडियों में होगी खरीदी

राज्य में भाटापारा, गरियाबंद, महासमुन्द, बसना, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, खैरागढ़ डोंगरगढ़, गंडई, कवर्धा, पण्डरिया, मुंगेली, लोरमी, सक्ती, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, जशपुर, कोण्डागांव, केशकाल, नारायणपुर, सम्बलपुर, पखांजूर कृषि मंडी मंे अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग में पुलगांव इलाके के शिवनाथ नदी में एक कार पुल से गिर गई थी. तीन दिन से इस कार का कोई अता पता नहीं था. लगातार गोताखोरों की टीम कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही थी. बुधवार को शिवनाथ नदी से गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने कार को बरामद कर लिया (Nishant Bhansali dead body recovered from car) है. इस कार से एक शव बरामद (Car found in Shivnath river of Durg) हुआ है.

दुर्ग शिवनाथ नदी में कार के अंदर जिस शख्श की लाश मिली है वह रायपुर के टिकरापारा का रहने वाला था। 17 तारीख से वह अपने घर से निकला था। 18 जुलाई को उसके परिजनों ने टिकरापारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए और खोजबीन शुरू हुई। आज 20 जुलाई को शव मिला है, जिसकी शिनाख्त निशांत भंसाली के रूप में हुई है।32 वर्षीय निशांत पिता मनोहर लाल भंसाली रायपुर में एकाउंटेंट है। बताया जा रहा है कि घरवालों से कुछ अनबन हुई थी। कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि वह अपने काम से गुंडरदेही और राजनांदगांव गया था। जहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ‌ या फिर खुदकुशी कर ली? आखिर निशांत भंसाली ने खुदकुशी क्यों की है? इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है।निशांत भंसाली उम्र 32 वर्ष टीकरापारा रायपुर निवासी है।जो कि अपनी स्विफ्ट कार सीजी 0 4 LW 1177 से मे था।

यह भी कहा जा रहा है कि निशांत अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। लेकिन सवाल तो ये है कि निशांत बेरिकेड्स को निकालकर छोटे पुल में अपनी कार लेकर क्यों आया, जिससे ये हादसा हुआ। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा है कि, मामले की जांच की जा रही है। खुदकुशी और हादसे वाले एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया है कि, पत्नी से विवाद था। इसी के बाद से वह घर से निकला था। आज शाम 5.30 अंतिम संस्कार किया जा रहा है। निशांत भावेश भंसाली के छोटे भाई थे। रायपुर के अरिहंत हाइट्स के रहने वाले थे।

********Advertisement********



कैसे मिली कार

रविवार रात में शिवनाथ नदी में गिरी कार को ढूंढने आज तीसरे दिन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू कर रही थी,उसके बाद स्थानीय मछुआरों ने नदी में पूजा पाठ करके कार को ढूंढने नदी में उतरे।स्थानीय मछुआरों श्याम ढीमर के साथ अन्य मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली जाल के सहारे से ही 15 लोगों के टीम के साथ नदी में उतरे।छुआरों के समूह के सदस्य ने बताया कि सड़क से 500 मीटर की दूरी पर कार होने का अनुमान लगा उसके बाद बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के अंदर जाकर पता किया गया।उसके बाद अंदर जाकर रस्सी के सहारे से पूरे कार को मछुआरों ने बांधा।उसी रस्सी के सहारे उस कार को किनारे तक खींचकर लाया गया।उसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा क्रेन बुलाया गया जिसके सहारे से कार को नदी से बाहर निकाला गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने एसपी श्री त्रिलोक बंसल के साथ बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज तैयार करने चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया और एसडीएम बैकुंठपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। शासन के निर्देश अनुसार नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज तैयार किये जा रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज ’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।

********Advertisement********



शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नगर और नगर से रटगा सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नगर का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान उन्होंने कक्षा 11 वीं के कृषि संकाय के बच्चों से बात कर पढ़ाई पर चर्चा की। कलेक्टर स्वयं छात्र-छात्राओं के साथ बैठे और बच्चों ने समकोण त्रिभुज का गणित पढ़ाया। कलेक्टर ने बच्चों से अच्छे से पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी।

इसके बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने नगर तिहाई पारा से रटंगा टेमरापारा 2.3 किमी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करें, समय वृद्धि नही दी जाएगी और लापरवाही पर पेनल्टी की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पूर्व लोकसभा सांसद श्री चक्रधारी सिंह और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री भजन सिंह निरंकारी को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्री चक्रधारी सिंह और श्री भजन सिंह निरंकारी के निधन का उल्लेख करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी दी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री चक्रधारी सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे सरल, सहज और लोकप्रिय आदिवासी नेता थे। आदिवासी ग्रामीण अंचल में उनका जन्म हुआ और शिक्षा-दीक्षा हुई। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनकी पहचान गरीबों के मददगार अधिवक्ता के रूप में रही। सरगुजा से वे 1980 से भारी बहुमत से जीते थे। लोकसभा में वे आदिवासी अंचल सरगुजा की मुखर आवाज बनकर उभरे। उन्होंने संगठन में भी अनेक पदों पर काम किया। मुख्यमंत्री ने श्री चक्रधारी सिंह के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री भजन सिंह निरंकारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री भजन सिंह निरंकारी जुझारू, व्यवहार कुशल और लोकप्रिय नेता थे। वे दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने संगठन में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दी। वे साडा के चेयरमेन और मध्यप्रदेश में ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। सामाजिक जीवन में वे बहुत सक्रिय रहे। समय-समय पर मुझे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। श्री बघेल ने कहा कि उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने श्री निरंकारी के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री अरूण वोरा ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया ओरिजिन (एएपीआई) ने छत्तीसगढ़ को 75 लाख रूपए कीमत के छह नग 'एलाइड मेडिटेक विस्टा इंटेंसिव केयर वेंटिलेटर विद कंप्रेसर' प्रदान किया है। एसोसिएशन ने अपने कोविड राहत कार्यक्रम के तहत ये मशीनें राज्य को दी हैं। ये वेंटिलेटर्स राजनांदगांव और गरियाबंद के जिला अस्पतालों तथा रायपुर के गुढ़ियारी स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया ओरिजिन को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रवि कोल्ली, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनुपमा गोटीमुकुला और कोविड राहत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुजीत पुन्नम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से प्रदेश में कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और एएपीआई के बीच समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ एनआरआई नाचा के अध्यक्ष श्री गणेश कार को भी धन्यवाद दिया है जिनकी पहल से प्रदेश को ये उपकरण मिले हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई) में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रेक्टिस कर रहे 80 हजार से अधिक डॉक्टर सदस्य हैं। यह एसोसिएशन 1982 से काम कर रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम हो गयी है। मोदी सरकार आम आदमी पर टैक्स का बोझ लगातार बढ़ाते जा रही है। जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई बढ़ेगी यह जनता के साथ क्रूर मजाक है। अब तो 25 किलो के नीचे खाद्य सामाग्री खरीदने पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा। रोजी मजदूरी करने वाले दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक सुबह शाम राशन खरीद कर अपने एवं परिवार का पेट भरते है। गरीब एकमुश्त 25 किलो से ऊपर चावल, दाल, बेसन दही मिर्च मसाला की खरीदी कैसे खरीदेंगे? और बाजार में 100 ग्राम से लेकर 5 किलो तक के मिर्च मसाला आटा चावल बेसन दही और अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट ही मिलते हैं जिस पर मोदी सरकार ने 5 परसेंट जीएसटी लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक ओर खुदरा महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के कारण आम आदमी अपनी रोजमर्रा के जरूरत की चीजों से दूर होते जा रहा है वही अब थोक महंगाई दर में 14.55 प्रतिशत का उछाल यह बताता है कि आम आदमी को अब खाने और पहनने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। हर जगह महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है,मगर देश की गूंगी-बहरी सरकार को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। केवल आम जनता से लूटना और अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भरना मोदी सरकार का मुख्य धंधा बना हुआ है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी निर्मित महंगाई देश के आम आदमी पर चौतरफा अत्याचार कर रही है। ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले आठ सालों में केंद्र सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि कर जनता से 26 लाख करोड़ रुपये वसूल लिए हैं। इसके बावजूद मोदी सरकार के वसूली का सिलसिला थम नहीं रहा है। मोदी सरकार के चालचलन से साफ समझ आता है कि देश की पूंजीवादी सरकार चंद औद्योगिक घरानों की चाकरी और चौकीदारी कर रही है। देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी ने उत्पात मचा रखा है, मगर जनता की चुनी केंद्र सरकार उद्योगपतियों को राहत देने में लगी है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश में हर रोज गरीबों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, हर रोज किसी न किसी उपक्रम पर ताला लग रहा है, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार में हर रोज सैकड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। देश के आजाद होने के बाद नई योजनायें बनाया। सिंचाई सुविधायें बढ़ाकर नये कल कारखाने लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधायें बढ़ाकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा किया। मोदी सरकार की नीतियों से देश का आम आदमी बदहाल और कर्जदार हो रहा है। भाजपा देश को आजादी के तुरंत बाद वाली उस स्थिति में लाना चाहती है, जब लोगों के पास खाने के लिए अनाज और पहनने के लिए कपड़ा नहीं था। जनता को दाने-दाने का मोहताज करने वाली मोदी सरकार को सत्ता में रहने का बिल्कुल भी नैतिक अधिकार नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में चोरों ने ‌BSP(बहुजन समाज पार्टी) के विधायक के घर को निशान बनाया है। विधायक केशव चंद्रा विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान देर रात को उनके घर में चोर घुसे, इसके बाद कैश और सोना समेत 10 लाख का माल ले उड़े हैं। बुधवार सुबह इस मामले का पता चल पाया है। खबर मिलने पर मौके पर जिले के एसपी विजय अग्रवाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है।



विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो गया है। इसी सत्र में शामिल होने जांजगीर जिले के जैजैपुर से बीएसपी विधायक केशव चंद्रा 13 जुलाई को ही रायपुर चले गए थे। इस बीच 19 जुलाई को उनकी पत्नी गीता चंद्रा भी रायपुर आ गई थीं। इस दौरान उनके घर में उनका केयरटेकर राजेंद्र चंद्रा था।

********Advertisement********

इधर, घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। खबर मिलने पर एसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे थे। विजय अग्रवाल ने बताया कि वे स्वयं मौके पर हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है।इधर जानकारी मिलने के बाद विधायक भी जैजैपुर पहुंचे। जिसके बाद घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, ये पता चला पाया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घर से 2 लाख 15 हजार कैश और 15 तोला सोना चोरी हुआ है। कुल मिलाकर चोरों ने 10 लाख का माल पार किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बीवी की पहले तो हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। बताया गया कि महिला ने समय पर खाना नहीं दिया था। जिसके चलते दोनों के बीच में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

रुमगढ़ा बस्ती में रवि राजपूत(41) अपनी पत्नी बुधवारा बाई(38) के साथ रहता था। रवि अपना घर चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता था। पता चला है कि सोमवार दोपहर को रवि कहीं से आया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा था। मगर उसकी पत्नी ने खाना देने में लेट कर दिया। इससे रवि काफी नाराज हो गया और झगड़ा करने लगा। बाद में उसने डंडे से पीट-पीटकर बुधवारा बाई की हत्या कर दी।

********Advertisement********

घटना के बाद उसने शव के घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था और घर पर ही रहा था। अगले दिन वह खुद ही थाने पहुंच गया और उसने अपनी पत्नी की गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं बुधवारा बाई का भाई भी आरोपी के घर पहुंचा था। जब उसे उसकी बहन नहीं मिली थी तो उसने अपने जीजा पर ही अपनी बहन की हत्या करने का शक किया था। पुलिस को भी उसने इस बात की जानकारी दी।

ये पता चलने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिर उसे बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तब उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को भी बताया। इसके बाद शव को सेप्टिक टैंक से निकाला गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक डॉक्टर को पुलिस ने लड़की पर बुरी नीयत रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोंडागांव के धनौरा अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुधांशु साहू के खिलाफ थाना धनौरा में धारा 354 का अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी डाॅक्टर की तलाश में जुटी थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने फरार आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. डाॅक्टर पर आरोप है कि उसने 19 वर्षीया लडकी के इलाज के बहाने बद नीयत से बैड टच किया था.

डॉक्टर की हरकत की जानकारी मिलने पर धनौरा के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पंहुचकर मामले की जानकारी लेकर आरोपी डाक्टर से भी उनका पक्ष सूना. गोलमोल जानकारी देकर भ्रमित करने पर आरोपी डाॅक्टर को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाया और पीड़िता के साथ थाना पंहुचकर लिखीत रिपोर्ट और कथन बयान दर्ज कराया. प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाये जाने पर पुलिस ने अपराध कायम करके आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्त में लेने अस्पताल और उसके क्वार्टर पंहुची तो वह वंहा पर नहीं मिला. इसके बाद फरार डाॅक्टर की पुलिस इधर उधर पतासाजी करने में जुटी हुई थी.

********Advertisement********

अंतत: फरार डाॅक्टर को पुलिस ने पकड़कर बीते मंगलवार को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है. ग्रामवासियों एवं विभागीय लोगों का कहना है कि- साहू डाक्टर महिलाओं के प्रति गंदी नीयत रखता है और पहले भी ऐसा कर चुका है. लेकिन पद की मर्यादा को देखते हुए उसे छोड़ दिया गया. आरोपी डाक्टर अपने क्वार्टर मे भी इलाज किया करता था. डाक्टर के मनोवृत्ति एवं कार्य व्यवहार को लेकर धनौरा क्षेत्र वासी बहुत क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने भी लोगों को समझाइस दी कि घटना पर तत्काल पुलिस को जानकारी दे दें. उसे किसी भी कारण से छिपा कर न रखें. क्योंकि इससे आरोपी का मनोबल बढ़ता है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर






👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सुदूर अंचलों में स्थित शालाओं में निरीक्षण के दौरान प्रोक्सी मतलब अपने स्थान पर एवजी शिक्षकों के कार्यरत होने की जानकारी प्राप्त होने पर स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री नरेन्द्र दुग्गा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी 10 दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही प्रोक्सी अथवा एवजी शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर संकुल समन्वयकों के माध्यम से तत्काल इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को करवाते हुए एक्शन लेने कहा गया है।

एवजी या प्रोक्सी शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए आगामी दस दिनों के भीतर सभी शालाओं में कार्यरत शासकीय शिक्षकों के फोटो और उनके नाम सहित विवरण बाहरी दीवार पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शासकीय शिक्षकों के दस्तावेजों का कार्यालय में वेरिफिकेशन करते हुए प्रमाणीकरण करने कहा गया है। शाला प्रबन्धन समिति के साथ सभी कार्यरत शासकीय शिक्षकों का परिचय सत्र आयोजित कर प्रत्येक शिक्षक द्वारा उनके समक्ष शाला गुणवत्ता सुधार हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रस्तुतीकरण करने भी कहा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी शालाओं में आगामी दस दिनों के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है, जिससे राज्य स्तर से निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में यह व्यवस्था लागू होने की सूचना मिल सके।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 20th July 2022


कोरबा : 20/Jul/2022

🌐 रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रही लड़की का सरेराह अपहरण, जंगल में 4 युवकों ने किया रेप🌐

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बीते मंगलवार को मामले में खुलासा किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक लड़की का अपहरण और उसके साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने आशीष कुमार (26), रवि सिंह (19), साहिल सागर (22) और दीपेश प्रजापति (19) को गिरफ्तार किया है. जरूरी प्रक्रिया के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोरबा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच में जानकारी मिली कि आरोपी वारदात के बाद बिलासपुर भाग गए और वहीं छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस दल ने बीते सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 20/Jul/2022

🌐 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के लिए दावा-आपत्ति 29 जुलाई तक आमंत्रित🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। परियोजना अधिकारी श्री चंद्रहास नाग ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र में संलग्न प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित अंक प्रदान किए गए हैं। प्रत्येक आवेदिकाओं द्वारा कुल प्राप्तांकों की गणना कर वरीयता क्रम में प्राविधिक मेरिट सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को भेजा गया है। प्राविधिक मेरिट सूची पर यदि कोई दावा-आपत्ति है तो आवेदिका लिखित प्रमाणित दस्तावेजों सहित अपनी आपत्ति 29 जुलाई 2022 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 20/Jul/2022

🌐 CG Job Opportunity : स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए 05 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌐

समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में एक-एक स्पेशल एजुकेटर के कुल 5 पदों के लिए निर्धारित मानदेय 20 हजार रुपए देय पर 3 माह के लिए अभ्यर्थी रखे जाने है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 5 अगस्त 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, बी.टी.आई. रोड महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएं एवं आवेदन का प्रारूप व नियम एवं शर्तों आदि की जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 20/Jul/2022

🌐 प्रदेश की सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में श्रम मित्र संयोजक मनोनित🌐

प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के फायदे की योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदेश की सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में श्रम विभाग द्वारा श्रम मित्र संयोजक मनोनित किए गए है। श्रम मित्र संयोजक श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में निर्माण, असंगठित श्रमिकोें का पंजीयन तथा पंजीकृत श्रमिकों को मंडल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने श्रमिकों के हितों के लिए संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कार्य करेंगे तथा शासन द्वारा समय-समय पर श्रमिक हित में लिए गए निर्णयों से श्रमिकों को अवगत कराएंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page