🌐 कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई ,30 शिक्षक होंगे बर्खास्त🌐
कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होनें राजस्व,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,नगरीय प्रशासन,पंचायत विभाग के काम काज से नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही लगातार अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 3 माह से अधिक लगभग 30 अनुपस्थित शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्देश देते हुए अग्रिम कार्रवाई के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए है
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 इस बार 102 फीट का रावण, 70-70 फीट के होगे मेघनाथ, कुंभकरण का होगा दहन🌐
रायपुर के प्रसिद्ध डब्ल्यू. आर. एस. दशहरा उत्सव में इस बार एक सौ फीट से अधिक ऊंचे रावण और लगभग 70-70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलेंगे। डब्ल्यू. आर. एस मैदान पर दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर है। यहां बडे़-बडे़ बांसों से रावण का पुतला भी बनना शुरू हो गया है। आज दोपहर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर और दशहरा समिति के पदाधिकारियों के साथ डब्ल्यू.आर.एस. मैदान पर विजयदशमी के ऐतिहासिक दशहरा उत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी इस दौरान साथ रहे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 नहर में मिली 11वीं के स्टूडेंट की लाश,कोरबा में ट्यूशन के लिए निकली थी छात्रा🌐
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की बड़ी नहर में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा की लाश मिली है। वो घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में उसकी मौत की खबर सामने आई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नैला थाना क्षेत्र का है।पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की कोरबा की रहने वाली है। उसका नाम प्रियंका साहू(16) है। वो कोरबा के लक्ष्मण बन तालाब क्षेत्र की रहने वाली थी। लड़की की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी थी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 रायपुर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने उसने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय परिसर में खुदकुशी की 🌐
रायपुर में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। उसने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय परिसर में जान दे दी। कर्मचारी की इस मौत से अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संगठनों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि छंटनी का शिकार हुआ कर्मचारी बेरोजगारी से परेशान था, और इसी वजह से उसने जान दे दी है।
राखी थाने के प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि खुदकुशी करने वाले कर्मचारी का नाम योगेश वानखेड़े हैं। योगेश भिलाई का रहने वाला था। वो मंत्रालय के फूड डिपार्टमेंट में डेली वेज में काम किया करता था। कुछ दिनों से वो अपने काम और वेतन को लेकर परेशान था। योगेश के घरवालों ने भी इसकी पुष्टि की है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 चाईल्ड पोर्नग्राफी वीडियों अपलोड करने वाला 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली सफलता 🌐
सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर आरोपी चन्द्रशेखर कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी भारत पीपल पुरानी द्वारा अपने मोबाईल के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया।
तत्संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 93/21 धारा 67 बी आई टी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी चन्द्रशेखर कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी भारत पीपल पुरानी बस्ती अकलतरा को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 19.09.2022 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, उनि गजालाल चन्द्राकर, आर. विरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मल का सराहनीय योगदान रहा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों का तबादला 🌐
उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग जिला सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। श्री शिवकुमार पट्टीबंधक पशु चिकित्सालय रेवटी प्रतापपुर से पशु चिकित्सालय बिहारपुर, श्री हीरा लाल पट्टीबंधक पशु चिकित्सालय सूरजपुर से पशु चिकित्सालय सिलफिली, श्री मनोज कुमार साहू स्वच्छकर्ता सह परिचारक, चौकीदर पशु चिकित्सालय बिहारपुर से पशु चिकित्सालय सूरजपुर, श्री गनेश्वर प्रसाद परिचायक कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र तेलगंवा, भटगांव से पशु औषधालय जरही, कुमारी आगा परवीन परिचायक पशु औषधालय जरही से कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र तेलगवां, श्री अम्बिका प्रसाद पटेल परिचायक पशु चिकित्सालय ओड़गी से पशु औषधालय धरसेड़ी पदस्थ किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ में अब तक 1178.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🌐
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 20 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2278.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 542.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 920.5 मिमी, बलरामपुर में 886.6 मिमी, जशपुर में 934.2 मिमी, कोरिया में 830.7 मिमी, रायपुर में 818.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1094.2 मिमी, गरियाबंद में 1195.0 मिमी, महासमुंद में 1099.9 मिमी, धमतरी में 1246.2 मिमी, बिलासपुर में 1322.6 मिमी, मुंगेली में 1211.8 मिमी, रायगढ़ में 1099.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1283.0 मिमी, कोरबा में 1137.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1004.6 मिमी, दुर्ग में 916.7 मिमी, कबीरधाम में 1062.4 मिमी, राजनांदगांव में 1147.8 मिमी, बालोद में 1239.5 मिमी, बेमेतरा में 676.3 मिमी, बस्तर में 1729.2 मिमी, कोण्डागांव में 1229.2 मिमी, कांकेर में 1471.7 मिमी, नारायणपुर में 1385.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1729.3 मिमी और सुकमा में 1497.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page