detail news only from Chhattishgarh ,dated: 21 march 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मलेन के अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा सर्वाधिक प्राचीनतम् चिकित्सा विद्या है, जो हमारे लिए अत्यंत उपयोगी एवं कारगर है। डॉ. महंत ने सम्मलेन में राज्यभर से आए आयुष चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे आमजनों तक आयुष चिकित्सा पद्धति को सजगता से पहुंचाए। कोरोना संक्रमण काल में लोगों ने आयुर्वेद चिकित्सा को बेहतर ढंग से जाना एवं उपयोग किया। छत्तीसगढ़ राज्य में औषधीय पौधो का भंडार है, ऐसा कोई पौधा नहीं है, जिसका उपयोग औषधि में न होता है, सिर्फ शोध की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि आयुर्वेद के प्रति लोगो का रुझान एवं विश्वास बढ़ा है। आयुष चिकित्सकों को भी उनके विश्वास पर खरा उतरना होगा। यदि आयुर्वेद के अनुसार जीवन शैली अपनाया जाये तो लोगो का स्वास्थ हमेशा अच्छा रहेगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद अधिकारी संघ के अधिकांश मांग पूरा हो गए है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान धन्वन्तरि की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रान्ताध्यक्ष डॉ. परस शर्मा ने संघ के गतिविधियों की जानकारी देते हुए एक सूत्रीय मांग पत्र संविदा आयुष चिकित्सकों को नियमित करने हेतु मुख्य अतिथी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष को सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व प्रान्ताध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला ने भी उद्बोधन दिया।

********Advertisement********

इस अवसर पर शासकीय सेवा एवं संघ से सेवानिवृत्त होने पर डॉ. कुमार अडवानी, डॉ. परस शर्मा, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. घनश्याम दुबे, डॉ. सुधाकर बिबे, डॉ. राम सनेही दुबे का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ महंत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह, डॉ सुनीलदास संयुक्त संचालक आयुष, डॉ संजय शुक्ला रजिस्ट्रार आयुर्वेद बोर्ड का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पतंजलि दीवान एवं आभार प्रदर्शन डॉ विश्वास परिब्राजक ने किया।

डॉ पतंजलि दीवान प्रान्ताध्यक्ष बने

सम्मलेन के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में नवीन प्रान्तीय कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ पतंजलि दीवान प्रान्ताध्यक्ष, डॉ प्रशांत कश्यप, डॉ लक्ष्मण भारती उप प्रान्ताध्यक्ष, डॉ बी.आर.नायक, डॉ रजनीश जायसवाल, डॉ बेदराम पटेल, डॉ कोमल सिंह, डोटे महामंत्री, डॉ अनिल कालमेघ कोषाध्यक्ष, डॉ गदाधर पंडा, डॉ मकसूदन साहू, डॉ कमल सिदार, डॉ राजकुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने 15 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा की है। इसमें जिला पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शामिल हैं। एक रिटायर्ड डीएफओ से वसूली की कार्रवाई भी की जा सकती है।मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने ध्यानाकर्षण के जरिए यह मामला उठाया था। उनका कहना था, मरवाही वन मंडल के ग्राम चुकतीपानी, टाड़पथरा, पकरिया, केंवची, पंड़वनिया और तराईगांव में पुलिया और स्टापडैम का निर्माण कराना था। इन गांवों में 33 काम के लिए सामग्री की राशि निकालकर गबन कर लिया गया, जबकि काम हुआ ही नहीं है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर की जांच में यह साबित भी हो गया है।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, हमारे काम करने की एक सीमा है। हम प्रथम श्रेणी के अधिकारियों और रिटायर्ड डीएफओ पर कैसे कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा, प्रथम श्रेणी के अधिकारियों का मामला उनके विभागों में समन्वय के लिए भेजेंगे। शेष 14 लोगों को निलंबित कर दिया जाएगा। इस मसले पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा, आप जिम्मेदारों को निलंबित कर सामान्य प्रशासन विभाग को सूचना भेज सकते हैं। इसके बाद सिंहदेव ने कहा, अगर ऐसा हो सकता है तो मैं जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओ सहित 15 अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा करता हूं।

********Advertisement********

इन वन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई

राकेश कुमार मिश्र, सेवानिवृत्त - तत्कालीन प्रभारी वन मंडलाधिकारी

केपी डिंडौरे - तत्कालीन उप वन मंडलाधिकारी गौरेला

गोपाल प्रसाद जांगड़े - तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी

अंबरीश दुबे - तत्कालीन परिक्षेत्र सहायक गौरेला

अश्वनी कुमार दुबे -तत्कालीन परिक्षेत्र सहायक केंवची

उदय तिवारी - तत्कालीन परिक्षेत्र सहायक पिपरखुंटी

अनूप कुमार मिश्रा - तत्कालीन परिक्षेत्र सहायक पंकरिया

राजकुमार शर्मा, सेवानिवृत्त – तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी गौरेला

वीरेंद्र साहू - तत्कालीन वन रक्षक चुकतीपानी

दीपक कोसले - तत्कालीन वन रक्षक ठाडपथरा

देवेंद्र कश्यप – तत्कालीन वन रक्षक पंडवनिया

पन्नालाल जांगड़े - तत्कालीन वन रक्षक आमानाला

नवीन बंजारे - तत्कालीन वन रक्षक, पकरिया

लाल बहादुर कौशिक – तत्कालीन वन रक्षक, केंवची

नीतू ध्रुव – तत्कालीन वन रक्षक ठेंगाडांड

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मोदी सरकार के द्वारा थोक उपभोक्ताओं के डीजल के दामों में 25रु के मूल्य वृद्धि किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार पेट्रोलियम कंपनियों से सीधा डीजल खरीदने वाले थोक उपभोक्ताओं के डीजल के दामों में 25 रु लीटर मूल्य वृद्धि कर महंगाई से पीड़ित आम जनता के ऊपर कुठाराघात और वज्रपात की है।कहने को केंद्र सरकार कह रही है कि डीजल के दामों में 25 रु की मूल्य वृद्धि का प्रभाव आम उपभोक्ताओं पर नही वल्कि सीधे पेट्रोलियम कम्पनी से थोक में डीजल खरीदने वाले उद्योगपतियों, ट्रांसपोर्टरों एवं अन्य प्रकार से थोक उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ेगा।इस प्रकार की बयानबाजी मोदी सरकार सिर्फ डीजल पेट्रोल में अपनी मुनाफाखोरी को छुपाने और आम जनता को महंगाई से राहत देने से बचने गुमराह करने और धोखा देने के लिए कह रही है ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों से वही सीधा डीजल खरीदते हैं जो आम उपभोक्ताओं के दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य प्रकार के सामग्रियों का निर्माण करते हैं। एक और मोदी सरकार जिन वस्तुओं पर 5% जीएसटी लग रही थी उसे बढ़ाकर 8% करने जा रही है दूसरी ओर इंडस्ट्रियल डीजल के दामों में 25% वृद्धि कर अपने चंद्र उद्योगपति मित्रों के मुनाफाखोरी को बढ़ा रही है और आम जनता के दैनिक उपयोग की वस्तुओं को महंगा कर रही है मोदी सरकार के इस निर्णय से अब खाद्य तेल शक्कर किचन के सभी समान और सीमेंट स्टील के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे साथ यात्री किराया और परिवहन भाड़ा भी बढ़ जाएगी उद्योगपतियों के डीजल में जो 25रु की बढ़ोतरी की है उसके एवज में अब उद्योगपति अपने यहां बनने वाले वस्तुओं के दामों में 2 गुना 3 गुना वृद्धि कर आम जनता से कमाई करेंगे।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नोटबंदी के दौरान भी केंद्र सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी का प्रभाव गरीब जनता के ऊपर नहीं बल्कि कालाधन रखने वालों के ऊपर पड़ेगा और ठीक इसका विपरीत हुआ था रोजी मजदूरी करने वाले प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले ठेला खोमचा वाले मध्यम वर्गीय परिवार बैंकों के कतारों में खड़ी रही और काला धन वालों के लिए मोदी सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट योजना लाकर उनको लाभान्वित किया और देश की गरीब जनता नोटबंदी के दुष्प्रभाव में आज भी प्रभावित खड़ी हुई है ठीक उसी तरह थोक उपभोक्ताओं के डीजल में दामों में बढ़ोतरी का भी सीधा सीधा असर आम उपभोक्ताओं को ही पड़ेगा भले ही आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल पंप में डीजल खरीदने के दौरान बढ़ी हुई 25रु के दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे लेकिन दूसरे रास्ते से डीजल के 25रु बढ़े दाम की 4 गुना कीमत आम भुगतान को दैनिक वस्तुओं के महंगी दरों में चुकाना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दिनांक 21.3.2022, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग, रायपुर की पहल से, दुर्ग निवासी उर्मिला खटिक को अन्त्योदय श्रेणी का बी.पी. एल राशन कार्ड मिला है|

ज्ञात हो, आवेदिका उर्मिला खटिक द्वारा इस आशय से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, कि वर्तमान में उसके पास गरीबी रेखा से ऊपर का “ए.पी.एल राशन कार्ड” है, जबकि कोरोना काल के कारण आवेदिका एवं उसके पति का काम बंद हो चुका है, एवं आवेदिका को जीवन यापन में भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, अत: आवेदिका को गरीबी रेखा के अंतर्गत यथाशीघ्र अन्त्योदय बी.पी. एल राशन कार्ड प्राप्त हो, इस हेतु उनके द्वारा आयोग में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था|

********Advertisement********

आयोग द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर, इस संबंध में पत्र के माध्यम से आयुक्त, नगर निगम, दुर्ग से कार्यवाही अपेक्षित की गई थी, आयोग के निरंतर विधिवत पत्र व्यवहार उपरान्त, आयुक्त, नगर निगम, दुर्ग द्वारा आयोग को अवगत कराया गया, कि आवेदिका के प्रकरण में कार्यवाही उपरान्त श्रीमती उर्मिला खटीक को अन्त्योदय श्रेणी का बी.पी. एल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है| आयोग द्वारा पूर्व में भी, विभिन्न जिलों के आवेदकों के राशन कार्ड से सम्बन्धी प्रकरणों में, आवश्यक विधिवत कार्यवाही कर, प्रकरणों का निराकरण कराया गया है|

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन 22 मार्च से 31 मार्च 2022 तक छत्तीसगढ़ हाट परिसर, पंडरी रायपुर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मुख्य आतिथ्य में 22 मार्च को शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी करेंगे।

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पंडरी में आयोजित प्रदर्शनी सह विक्रय मेला 22 से 31 मार्च तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। उक्त आयोजन में प्रदर्शनी व विक्रय हेतु 39 स्टॉल लगाया गया है तथा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद का भी आनंद लिया जा सकता है। प्रत्येक दिवस संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही बोर्ड द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रदर्शनी में आम जनता का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

********Advertisement********

गौरतलब है कि बोर्ड में संचालित राज्य शासन की योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत ग्रामीण अंचलों में निवासरत बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार के सेवा क्षेत्र एवं विनिर्माण क्षेत्र में कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु लोन प्रदाय किया जाकर अनुदान का लाभ दिया जाता है। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बोर्ड के उत्पादन केन्द्रों में निर्मित खादी वस्त्रों तथा वित्त पोषित इकाईयों द्वारा उत्पादित ग्रामोद्योग सामग्रियों के प्रचार-प्रसार एवं विपणन हेतु एक बाजार व्यवस्था के तहत सतत प्रयत्नशील है।

इसके लिए बोर्ड द्वारा समय-समय पर जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहा है। उक्त प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग से पंजीकृत विभिन्न राज्यों के वित्त पोषित/पंजीकृत इकाईयां भाग लेंगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के परंपरागत खादी वस्त्र, रेशम वस्त्र, हाथकरघा वस्त्र, बेलमेटल, बांसशिल्प, बनारसी, चंदेरी, भागलपुरी, राजस्थानी आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक खादी एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जावेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित श्रीसीमेंट के प्लांट में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें और उससे उठने वाला काले धुएं का गुबार इतना ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई दे रहा है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान आग लगी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, खपराडीह में श्रीसीमेंट का प्लांट है। यहां कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान प्लांट के लाइन-3 के पास खड़े टैंकर में आग लग गई। इससे पहले कि कोई समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि चिंगरी पड़ने के कारण आग डीजल टैंक में लगी थी। अत्यधिक गर्मी के चलते भी आग लगने की बात कही गई है।

********Advertisement********

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान न तो इमरजेंसी अलार्म बजा और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम थे। फिलहाल किसी जन हानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। प्रबंधन की ओर से किसी को भी प्लांट के अंदर नहीं जाने से दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।

वहीं प्लांट प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि तेल लेकर एक टैंकर प्लांट में पहुंचा था। सुबह करीब 10.30 बजे वेल्डिंग करने के दौरान चिंगारी टैंक पर गिरी, जिसके चलते आग लग गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आम आदमी पार्टी ने जिन पांच उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया हैं, उनमें से एक नाम छत्तीसगढ़ के रहने वाले संदीप पाठक का है. संदीप पाठक का जन्म तत्कालिन बिलासपुर जिले के लोरमी में 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था. संदीप का पैतृक गांव लोरमी के करीब बटहा है. उनकी पांचवी तक की पढ़ाई भी बटहा गांव में हुई थी. कक्षा 6वीं में संदीप बिलासपुर में अपनी बुआ के घर बंगालीपारा गली नंबर 3 में रहने लगे. सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर में उन्होंने 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की बाद में वे हैदराबाद पहुंचे. वहां डिप्लोमा किया. यहां से आक्सफोर्ड जाकर पढ़ाई की. बाद में कैंब्रिज से उन्होंने पीएचडी की पढ़ाई की. सन 2016 में वे दिल्ली आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बने. आम आदमी पार्टी से जुड़े रहते हुए इन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसका परिणाम यह हुआ कि, आम आदमी पार्टी ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.

पिता शिवकुमार रह चुके हैं बीजेपी के मंडल अध्यक्ष

प्रोफेसर संदीप पाठक के पिता का पैतृक काम खेती किसानी है. इसके आलावा वे भागवत कथा का वाचन भी करते हैं. वे जनसंघ के जमाने से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे हैं. जरहागांव मंडल में वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और मुंगेली जिले के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका कहना है कि, वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन राजनीतिक ​दृष्टीकोण से उन्होनें कभी संदीप के वैचारिक रूप से अपने रास्ते पर आने के लिए दबाव नहीं डाला. वे कहते हैं कि, संदीप वयस्क हैं उन्हें अपनी राजनीतिक विचाराधारा के चयन करने का अधिकार है. वे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद बन रहे हैं इसकी उन्हें खुशी है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दुर्ग जिला मुख्यालय में शहर के नामी कारोबारी इंडियन कॉफी हाउस में रूम बुक करके जुआ खेलते हुए गिरफ्तार हुए हैं। सीएसपी दुर्ग की टीम ने देर रात छापेमारी करके यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 37 हजार रुपए नगद व 52 पत्ती जब्त किया है।सीएसपी दुर्ग जितेंद्र यादव ने बताया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने इंडियन कॉफी हाउस संचालित है। वहां के स्टॉफ ने रविवार देर रात उन्हें फोन करके सूचना दी थी कि कुछ लोग उनके यहां रूम लेकर ठहरे हुए हैं। वह लोग रूम के अंदर जुआ खेल रहे हैं। दुर्ग सीएसपी व आईपीएस जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ जाकर इंडियन कॉफी हाउस के उस कमरे में रेड की। जब पुलिस ने रूम को खुलवाया तो वहां पांच लोग जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से ताश पत्ती व नगदी रकम जब्त किया। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इंडियन हॉकी हाउस के कमरे से जुआ खेलते हुए विक्की जसवानी, दीपक रतनानी, श्याम भावनानी, रितेश मंगलानी, स्वप्निल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। सभी लोग दुर्ग शहर के बड़े कारोबारी हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सायबर सेल के पुलिस जवान ASI विकास शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक परिवार से दो बेटे और उनका पिता तथा दूसरे परिवार से दो सगे भाई शामिल हैं। तीन डॉक्टरों की संयुक्त शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। सिटी कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश कन्नौजे की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 147, 149 (बलवा) और धारा 302 (हत्या) का अपराध पंजीबद्ध कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी शेर सिंह बन्दे ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि वे थाना प्रभारी के पद पर थाना महासमुन्द में पदस्थ हैं। आज 20 मार्च 2022 को उनि0 कपिश्वर पुष्पकार द्वारा मृतक विकास शर्मा को आरोपी सन्नी नामदेव, शेखर नामदेव, अनिल सूर्यवंशी, ओजस्वी नामदेव एवं इन्द्रराज सूर्यवंशी सभी निवासी महासमुन्द द्वारा मारपीट कर चोट पहुंचाने से डक्टर साहब द्वारा ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया है। सूचक दुर्गेश कुमार कन्नौजे की सूचना पर बिना नम्बरी अपराध 0/2022 धारा 147, 149, 302 भादवि के तहत पंजीबध्द कर वापस पुलिस स्टेशन आया।

********Advertisement********

रिपोर्ट के अनुसार दुर्गेश कुमार पिता युरेन्द्र कन्नौजे उम्र 28 साल साकिन क्लब पारा महासमुन्द ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक 19 मार्च 2022 के रात करीब नौ बजे की है। घटना स्थल PWD ऑफिस के सामने महासमुन्द में मारपीट की गई। आरोपी सन्नी नामदेव, शेखर नामदेव, अनिल सूर्यवंशी, ओजस्वी नामदेव एवं इन्द्रराज सूर्यवंशी सभी निवासी महासमुन्द के हैं। P.W.D ऑफिस के सामने में सन्नी नामदेव, अनिल सूर्यवंशी गाली गलौच कर रहे थे। उसी समय विकास शर्मा आया और समझाने लगा। तो इन लोगों ने धक्का देकर उसे जमीन में गिरा दिया और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। उसी समय शेखर नामदेव , ओजस्वी नामदेव और इन्द्रराज सूर्यवंशी आये। पांचों मिलकर विकास शर्मा से मारपीट करने लगे। जिससे विकास शर्मा वहीं पर बेहोश हो गया। तब उन लोग छोड़कर भाग गए ।

तब दुर्गेश और आशीष वर्मा दोनों ने उसे उठाया और लालविजय सिंहदेव के कार में बेहोशी हालत में डॉ चोपडा के जैन नर्सिंग होम ले गए। अस्पताल में जाकर भर्ती कराये। उपचार के दौरान विकास शर्मा की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार विकास शर्मा को सन्नी नामदेव, शेखर नामदेव, अनिल सूर्यवंशी, ओजस्वी नामदेव एवं इन्द्रराज सूर्यवंशी ने मारपीट कर हत्या किया है। जिसकी रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


हाल में बेहतर सेहत और शरीर को फिट रखने के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है। जिससे लोगों ने ब्लैक टी, ग्रीन टी और लेमन टी की ओर रुख कर लिया है। इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया के प्रयास से जिले में अपराजिता के फूलों से बनी ब्लू टी तैयार की जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. केशव चन्द्र राजहंस ने बताया कि जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में इसका शुरुआती प्रयोग सफल रहा है, आगे चाय को बाजार तक लाने के लिए आदिवासी किसानों को इससे जोड़कर पैकेजिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराजिता का नीला फूल आमतौर पर अधिकांश घरों में दिख जाता है। यह फूल दिखने में जितना सुंदर है, उतने ही इसमें औषधीय गुण मौजूद है। इसके फूलों से ब्लू टी बनाने की कृषि विज्ञान केन्द्र, जिस तकनीक पर काम कर रहा है, उसमें अपराजिता के फूलों से सुखाकर इसकी पैकेजिंग की जाएगी।

इसके साथ ही इसके फ्लेवर डाले जाएगें, इससे यह चाय टेस्टी और हेल्दी भी होगी। ये ब्लू टी जहां थकान और तनाव को झट से दूर भगाकर आपको स्वस्थ रखेगी। वहीं अपराजिता के फूलों से बनी चाय डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी होगी, क्योंकि इसमें पाये जाने वाले तत्व ब्लड शुगर लेवल को कम करते हैं। इससे भोजन से प्राप्त होने वाले ग्लूकोज की मात्रा कंट्रोल होती है। साथ ही इसमें मिनरल्स और विटामिंस है, साथ ही भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जिससे त्वचा और बालों की रंगत निखरती है। इसका स्वाद ग्रीन टी से बेहतर होता है। कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया ने किसान उत्पाद संगठन के माध्यम से अभी तक 50 किलो ब्लू टी की बिक्री की है।

********Advertisement********


जानिए ब्लू टी पीने से क्या होते हैं फायदे

शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकालती है - ब्लू टी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही स्किन और बालों को भी खूबसूरत बनाता है। यह शरीर मे मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में काफी कारगर है।

आंखों में रोशनी बढ़ाने में कारगर- इस चाय के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ सकती है। इसके साथ ही आंखों की थकान जलन और सूजन को कम करने के काम भी यह आती है।

रोज पीने से झुर्रियों को करती है कम- यदि आप अपने डेली रुटीन में इस चाय को शामिल कर लें, तो ब्लू टी पीने से चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती है। चेहरे पर होने वाला फाइन लाइंस और बढ़ती उम्र के निशान से भी छुटकारा मिल सकता है।

>किसानों को इससे जोड़ेंगे - डॉ. राजहंस ने बताया कि ब्लू टी तैयार करने का प्रारंभिक प्रयोग कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया में सफल हुआ है। आदिवासी किसानों को इसका प्रशिक्षण देकर अपाजिता के फूलों को चाय के लिए तैयार कराया जाएगा, इसके बाद यह बाजार तक पहुंचेगा। blu

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 21 march 2022

बलरामपुर : 21/Mar/2022

🌐 CG Job Opportunity : रोजगार मेला का आयोजन 23 मार्च को,लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह में होगा आयोजन🌐

जिले में शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 23 मार्च को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह बलरामपुर में सुबह 11.00 बजे से लेकर दोपहर 3.00 बजे तक किया जाएगा। रोजगार मेले में माइक्रोफाइनेंस, मारुति सुजुकी, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, एसआईएस सिक्योरिटी सहित कुल 11 प्रतिष्ठित नियोजक शामिल होंगे। जिसमें शामिल होने अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य विषय में स्तानक युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी कम्पनी के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सुरक्षा जवान के 200 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा 21 से 35 वर्ष तक की आयु सीमा, इसी प्रकार सुरक्षा सुपरवाईजर के 20 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास व आयु सीमा 21 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। एसआईएस सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा आवेदकों से वर्दी हेतु 350 रूपये तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं रोजगार पंजीयन कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दंतेवाड़ा : 21/Mar/2022

🌐 प्रधानमंत्री महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही एकलव्य खेल परिसर जावंगा की टीम नेपाल रवाना🌐

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सोमवार को कलेक्टोरेट कक्ष में प्रधानमंत्री महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही एकलव्य खेल परिसर जावंगा की टीम से मुलाकात कर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने एवं उत्कृष्ट खेल भावना की सीख देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। महिला वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता नेपाल में आगामी 24 मार्च से आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि देश से एकमात्र जावंगा की टीम को आमंत्रण मिला है। प्रतियोगिता में लगभग 10 टीम हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 24 मार्च से 29 मार्च 2022 तक (नेपालगंज) में आयोजित है। कलेक्टर श्री सोनी ने बच्चों से अच्छे खेल के साथ खिलाड़ी भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। एकलव्य खेल परिसर से कु. दीक्षा पुजारी, कु. प्रिया कोवाची, कु. सत्यमाया, कु. प्रगति, कु. रंजीता, कु. चन्द्रवती, कु. आशा आदि शामिल है। इस मौके पर टीम कोच श्रीकांत मोदी, श्री रजनीश ओश्वाल एवं सहायक खेल अधिकारी श्री सतीश श्रीवास्तव मौजूद थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 21/Mar/2022

🌐 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत खण्डसरा मे हुआ 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह🌐

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा द्वारा कल रविवार को 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न किया गया। प्रत्येक जोड़े को उपहार के तौर पर सामग्री आलमारी, बर्तन, गद्दा, तकिया, कुकर, पंखा, गैस चुल्हा, बिछिया, मंगलसूत्र, घड़ी तथा एक हजार रुपये नगद राशि नवविवाहिता को दी गई। विवाह पश्चात सभी जोड़ों को विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया। विवाह में सम्मिलित हुए वर-वधु के परिवार के सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य, क्षेत्र के सरपंच, परियोजना अधिकारी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Mar/2022

🌐 छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की वार्षिक महासभा 25, 26 और 27 को🌐

छत्तीसगढ़ देसहा यादव समाज की वार्षिक महासभा दिनांक 25, 26 और 27 मार्च को महादेव घाट रायपुर में आयोजित हैं। देसहा यादव समाज के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने बताया है कि 25 और 26 मार्च को सामाजिक चर्चा परिचर्चा के साथ-साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, समाज सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं 27 मार्च को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और पदाधिकारी चुनाव के साथ-साथ आदर्श विवाह होगा। आखिरी दिन शाम को नवनियुक्त अध्यक्ष और समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में महासभा की समापन एवं आभार व्यक्त किया जायेगा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 21/Mar/2022

🌐 CG Police Transfer : बिलासपुर-अंबिकापुर के 6 दरोगाओं का हुआ तबादला, SP ने आदेश किया जारी🌐

प्रदेश की न्यायधानी के साथ अम्बिकापुर के 6 थाना प्रभारियों के पदस्थापना में परिवर्तन किया गया है। पदस्थापना परिवर्तन में बिलासपुर के 4 व अम्बिकापुर के 2 दरोगा को बदला गया है।

बिलासपुर में तारबाहर के प्रभारी सुनील कुर्रे को पचपेढ़ी थाने का प्रभार सौंपा गया है। प्रवीण राजपूत को पचपेढ़ी से यातायात थाने भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी शीतल सिदार काफी समय से छुट्टी पर चल रहीं थीं इस कीरण प्रदीप आर्या प्रभारी थानेदार का कार्यभार सम्हाल रहे थे। उन्हें कोतवाली में पूर्णकालिक थाना प्रभारी बनाकर कोतवाली की थाना प्रभारी शीतल सिदार को तारबाहर थाने का प्रभार सौप दिया गया है।

वहीं अम्बिकापुर में अम्बिकापुर थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन भेजा गया हैं वही निरीक्षक भारद्वाज सिंह को जिला विशेष शाखा से थाना प्रभारी अम्बिकापुर बनाया गया हैं। सहायक उप निरीक्षक इस्दोर एक्का को गांधी नगर थाने से रक्षित केंद्र अम्बिकापुर भेजा गया हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 21/Mar/2022

🌐 TENDER NOTICE FOR COMPUTER CCTV INSTURMENTS : विभिन्न उपकरणों के रख-रखाव हेतु 30 मार्च तक निविदा आमंत्रित🌐

कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव जिले में संचालित 02 देशी एवं 03 विदेशी सहित कुल 05 मदिरा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा, एनव्हीआर एवं उससे संबंधित समस्त उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए निर्धारित प्रारूप में निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रस्तुत करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, शर्तों एवं जिले की मदिरा दुकानों की सूची निविदा सूचना की प्रारंभिक तिथि 21 मार्च से कार्यालयीन समय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष क्रमांक 75 जिला आबकारी अधिकारी में 300 रूपये राशि आवेदन शुल्क के रूप में जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 दोपहर 3.00 बजे तक नियत है एवं उसी दिन सायं 5.00 बजे तकनीकी निविदा शर्तों के अधीन उपयुक्त पाये जाने पर वित्तीय निविदा खोली जाएगी। निविदा शर्त, नियम, निविदा प्रपत्र तथा मदिरा दुकानों अवस्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उपरोक्त कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Mar/2022 🌐 🌐

"गलत" लोग आपकी "अच्छाई" से भी "नफरत" करते हैं और "सही" लोग आपमें "बुराई" जानकर भी आपसे "प्यार" करते हैं यही "सम्बन्ध" की "परिभाषा" है।