detail news only from Chhattishgarh ,dated: 21st April 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक शिल्प और कलाओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता तथा लोगों में इनके प्रति रूचि जागृत करने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “पारंपरिक शिल्प एवं विविध कला प्रशिक्षण शिविर आकार" का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर के सिविल लाइन स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में आगामी 1 मई से 19 मई तक इसका आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को 19 दिनों तक चलने वाले शिविर में दो पालियों सवेरे सात बजे से दस बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

‘आकार-2023’ में पंजीकृत प्रतिभागियों को म्यूरल आर्ट, पेपरमेसी, क्ले आर्ट, काष्ठ, बांस शिल्प एवं मूर्तिकला, चित्रकला, मधुबनी आर्ट, पटचित्र, धान ज्वेलरी, ड्राई फ्लावर, ग्लास पेंटिंग, गोदना आर्ट, पैरा आर्ट, टेराकोटा, गोदना, रजवार भित्ती, क्लासिकल नृत्य, नाटक, फोक डांस, जूट शिल्प, मेहंदी आर्ट, गोबर आर्ट, वारली आर्ट, पिछवाई आर्ट, सेंड आर्ट, मंडला आर्ट, मांदना आर्ट, गोंड आर्ट, सौरा आर्ट, स्केच पेंटिंग, केनवाश पेंटिंग, बोनसाई आर्ट, वाद्य-यंत्र प्रशिक्षण एवं मेंकिंग विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी आकार कार्यालय में 200 रूपए का पंजीयन शुल्क जमा कर शिविर में भाग ले सकते हैं। दिव्यांग एवं अनाथ आश्रम के प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में वाद्य-यंत्रों के प्रशिक्षण व प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

********Advertisement********

‘आकार-2023’ के बारे में और अधिक जानकारी संचालनालय, पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में फोन नम्बर +91-0771-2537404 पर संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल आईडी deptt.culture@gmail.com और वेबसाइट https://cgculture.in के माध्यम से भी प्रशिक्षण शिविर से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है और आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है। प्रशिक्षण के बाद समापन के दिन प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं समानों को परिसर में प्रदर्शित करने के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को चंदखुरी में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। कौशल्या माता महोत्सव 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आरंग विधानसभा क्षेत्र के चंदखुरी में आयोजित होगा। महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।



उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में स्थित यह कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: 22 अप्रैल

महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में माधुरी महिला मानस मंडली, गरियाबंद की श्रीमती पुष्पांजलि सिन्हा, राम की शक्ति पूजा वाराणसी के श्री व्योमेश शुक्ला और मुम्बई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री कविता पौडवाल द्वारा भक्तिमय गीत-संगीत भजन प्रस्तुति दी जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: 23 अप्रैल

महोत्सव के दूसरे दिन 23 अप्रैल को वीणा वादिनी मानस परिवार, भाटापारा से श्रीमती वीणा साहू ,हरि दर्शन मानस मंडली जांजगीर-चांपा से श्री देवेंद्र कुमार श्रीवास ,दंतेवाड़ा से ज्ञान गंगा मानस परिवार के श्री कुशल सिंह साहू , मुंबई की सुश्री रविंदर खुराना भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य नाटिका और श्री प्रभंजन चतुर्वेदी भिलाई भक्तिमय गीत संगीत भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 23 अप्रैल को महोत्सव के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगममंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।

********Advertisement********



सांस्कृतिक कार्यक्रम: 24 अप्रैल

महोत्सव के तीसरे दिन 24 अप्रैल को प्रज्ञा महिला मानस परिवार, कुरूद सिलयारी की श्रीमती कुमुदिनी चंद्रवंशी ,श्री देवेश शर्मा रायगढ़ भक्तिमय गीत संगीत भजन और मुंबई की सुश्री तृप्ति शाक्य भक्तिमय गीत संगीत भजन की प्रस्तुति देंगे।

24 अप्रैल को महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगममंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को चंदखुरी में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। कौशल्या माता महोत्सव 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आरंग विधानसभा क्षेत्र के चंदखुरी में आयोजित होगा। महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।



उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में स्थित यह कौशल्या माता का एक मात्र मंदिर है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: 22 अप्रैल

महोत्सव के पहले दिन 22 अप्रैल से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में माधुरी महिला मानस मंडली, गरियाबंद की श्रीमती पुष्पांजलि सिन्हा, राम की शक्ति पूजा वाराणसी के श्री व्योमेश शुक्ला और मुम्बई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री कविता पौडवाल द्वारा भक्तिमय गीत-संगीत भजन प्रस्तुति दी जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: 23 अप्रैल

महोत्सव के दूसरे दिन 23 अप्रैल को वीणा वादिनी मानस परिवार, भाटापारा से श्रीमती वीणा साहू ,हरि दर्शन मानस मंडली जांजगीर-चांपा से श्री देवेंद्र कुमार श्रीवास ,दंतेवाड़ा से ज्ञान गंगा मानस परिवार के श्री कुशल सिंह साहू , मुंबई की सुश्री रविंदर खुराना भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य नाटिका और श्री प्रभंजन चतुर्वेदी भिलाई भक्तिमय गीत संगीत भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 23 अप्रैल को महोत्सव के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगममंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।

********Advertisement********



सांस्कृतिक कार्यक्रम: 24 अप्रैल

महोत्सव के तीसरे दिन 24 अप्रैल को प्रज्ञा महिला मानस परिवार, कुरूद सिलयारी की श्रीमती कुमुदिनी चंद्रवंशी ,श्री देवेश शर्मा रायगढ़ भक्तिमय गीत संगीत भजन और मुंबई की सुश्री तृप्ति शाक्य भक्तिमय गीत संगीत भजन की प्रस्तुति देंगे।

24 अप्रैल को महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं समस्त मंत्रीगण, सांसदगण, संसदीय सचिव, विधायकगण, निगममंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 22 अप्रैल को अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम की शुरूआत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र में बीज पूजा एवं माटी पूजन के साथ करेंगे। बीजों की पूजा के उपरान्त वे खेतों में ट्रेक्टर अथवा हल चलाकर इन बीजों की बुआई करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 11.37 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित कृषक सभागार का लोकार्पण करेंगे तथा इसके साथ ही महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि महाविद्यालय परिसर में 8.96 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित क्लस्टर क्लास रूम का लोकापर्ण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस समारोह में श्री बघेल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं प्रमाणीकृत बीजों की ‘‘इंदिरा बीज’’ ब्रान्ड नेम से लॉन्चिंग करेंगे। वे इस अवसर पर आयोजित वृहद कृषक सम्मेलन में कृषकों को उन्नत बीज, पौध सामग्री एवं कृषि यंत्रों तथा उपकरणों सहित अन्य आदान सामग्री का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर आयोजित एक वृहद कृषक सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ओबसी, एसटी और एससी वर्ग के लोगों को बड़ा झटका लगा है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आरक्षण संशोधन विधेयक (Reservation Amendment Bill) को लौटा दिया है. बता दें कि आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के साइन का काफी लंबे समय से इंतजार था. लेकिन अब राज्यपाल ने इसे लौटा दिया है. गौरतलब है कि इस आरक्षण संसोधन विधेयक के चलते कई भर्तियां रुकी हुई है.अब इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- विधेयक लौटाने की जानकारी आई है. छत्तीसगढ़ का लगातार अहित हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आरक्षण लागू नहीं होने दिया गया. राज्यपाल ने वापस लौटाया है ऐसी जानकारी आई है. अब जो भी प्रक्रिया होगी उसे अपनाएंगे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ लोक सेवा (Sc, st, obc) वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 को पास किया गया था. इस आरक्षण संशोधन में एससी 13, एसटी 32, ओबीसी 27 और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 4 फीसदी करने का बिल सदन में पारित हुआ है. सदन में एक साथ दो विधेयक छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2022 तथा छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2022 सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

वहीं मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने कहा कि मैंने तो प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिया है, लेकिन उधर से जवाब नहीं आ रहा है. बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है. सीएम ने कहा कि विधानसभा में जो विधेयक पारित है, वो राजभवन में अटका हुआ है. हमें प्रदेश में कई महाविद्यालय खोलना हैं. स्टॉफ, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करनी है, लेकिन आरक्षण बिल अटका हुआ है.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दायर तीन याचिकाओं को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह भी आदेश पारित किया है कि यदि किसी तरह का अवरोध हो, तो याचिकाकर्ता जिला अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा, और जस्टिस संजय के अग्रवाल की डबल बैंच ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पिंकी सिंह, अभिषेक सिंह, और नितेश पुरोहित की अलग-अलग रिट याचिकाओं पर पिछले दिनों प्रारंभिक सुनवाई की थी। कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए ऑर्डर सुरक्षित रखा था।

याचिकाकर्ता पिंकी सिंह की तरफ से कहा गया कि याचिकाकर्ता महिला होने के नाते सीआरपीसी की धारा 46 (4) के उल्लंघन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसके परिसर में तलाशी ली गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि बिना सक्षम प्राधिकार के बिना तलाशी और जब्ती अवैध है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को अवैध, मनमाना और कानून के अधिकार के बिना और अधिनियम की धारा 17 के तहत जारी किए गए बयान के बिना है।

इसी तरह अभिषेक सिंह, और नितेश पुरोहित ने भी बिना समन, और वारंट के कार्रवाई को गलत ठहराया था। कोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद तीनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब हम बुझाएंगे जंगलों की आग........यह कहना है जंगल को आग की लपटों से बचा रही हरियाली के प्रतीक स्वरूप हरे रंग की साड़ी पहने बेलतरा सर्किल के अंतर्गत जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का। ये महिलाएं जंगल की महत्ता को समझ उसे आग से बचाने के लिए स्वयं आगे आयीं और वनकर्मियों के साथ अपना निःशुल्क योगदान देते हुए बराबर की भागीदारी निभा रही हैं।



गौरतलब है कि वनों को अग्नि से बचाव अत्यंत आवश्यक है। वन विभाग के अनुसार अग्नि सीजन 15 फरवरी से प्रारंभ हो गया है तथा 15 जून तक वनों को अग्नि से बचाना विभाग की प्राथमिकता में है। इस तारतम्य में वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को किए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर वनमंडल बिलासपुर अंतर्गत जय मां शारदा महिला समूह की महिलाएं जंगल को आग की लपटों से बचाने के लिए स्वयं आगे आकर वन विभाग के सामने अपना प्रस्ताव रखा।

********Advertisement********

महिलाओं की उत्सुकता एवं जागरूकता को देखते हुए वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत द्वारा अपने अधीनस्थ वन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाएं जो इस विशेष कार्य के लिए आगे आयी हैं उन्हें जंगल में लगे आग को बुझाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए और प्रोत्साहित भी किया जाए। वन विभाग द्वारा हरियाली के प्रतीक स्वरूप इन महिलाओं को हरे रंग की साड़ी का वेश-भूषा दिया गया है और फायर ब्लोवर मशीन से जंगल के आग को काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया। जंगल को आग से बचाने ग्रामीण महिलाओं द्वारा निःशुल्क कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में वनकर्मी भी इनके साथ में रहते हैं।



छत्तीसगढ़ राज्य में पहला वनमंडल बिलासपुर है जो अपने जंगल के प्राकृतिक पुनरोत्पादन, जड़ी-बूटी, कीमती लकड़ी, फल-फूल को बचाने के लिए अनोखा प्रयास किया गया है। वन ही जीवन है को चरितार्थ करते हुए ये महिलाएं समझ गयी हैं कि वन में होने वाले जड़ी-बूटी, फल-फूल का उपयोग हम लोग स्वयं करते हैं, इससे हमें अतिरिक्त आय होती है और ये सभी हमारे अनमोल धरोहर हैं। आने वाले कल को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इन्ही भावनाओं के साथ ये सभी महिलाएं जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल वनकर्मियों के साथ आग बुझाने निकल पड़ती हैं। जिन महिलाओं ने ये बीड़ा उठाया है, उनमें प्रमुख रूप से रमशीला बाई सोरठे, अनारकली आयाम, सोनम बाई, सत कुमारी मरावी, उमा महंत व जानकी बाई उइके आदि शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


उर्जाधानी कोरबा में संचालित विभिन्न पॉवर प्लांटों से निकालने वाली राख शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है. दरअसल राख का सही ढंग से निष्पादन नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान हैं. हवा के साथ उड़कर राख लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है. इससे न सिर्फ प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तमाम शिकायतों के बाद भी पर्यावरण विभाग मूक दर्शक बनकर बैठा हुआ है. यही वजह है कि राख की समस्या झेल रहे बालको शांतिनगर के लोगों ने पर्यावरण विभाग के कार्यालय में राख फेंक अपना आक्रोश जताया.

कोरबा शहर में राख की समस्या कितनी विकराल हो गई है, इस बात का अंदाजा लोगों के द्वारा आए दिन किए वाले विरोध प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. पॉवर प्लांट से निकलने वाले राख का निष्पादन बेहतर से ढंग से नहीं किए जाने के कारण उसे जहां तहां फेंका जा रहा है. जिसके कारण प्रदूषण का स्तर तो बढ़ ही रहा है. वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. हवा के साथ राख लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है जिससे आम जनता काफी परेशान है.

राख की समस्या झेल रहे लोगों ने कई दफा कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग से शिकायत की बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ. यही वजह है कि बालको के शांति नगर में रहने वाले लोग पर्यावरण संरक्षण मंडल के कार्यालय पहुंचे और वहां राख फेंककर अपना आक्रोश जताया. इस विरोध के जरिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बताने का प्रयास किया, कि घरों में राख के प्रवेश करने से कितनी समस्याएं होती है.पर्यावरण विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदगी से आक्रोशित लोग अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले के पास पहुंचे और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और उसके निराकरण को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब हम बुझाएंगे जंगलों की आग........यह कहना है जंगल को आग की लपटों से बचा रही हरियाली के प्रतीक स्वरूप हरे रंग की साड़ी पहने बेलतरा सर्किल के अंतर्गत जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का। ये महिलाएं जंगल की महत्ता को समझ उसे आग से बचाने के लिए स्वयं आगे आयीं और वनकर्मियों के साथ अपना निःशुल्क योगदान देते हुए बराबर की भागीदारी निभा रही हैं।



गौरतलब है कि वनों को अग्नि से बचाव अत्यंत आवश्यक है। वन विभाग के अनुसार अग्नि सीजन 15 फरवरी से प्रारंभ हो गया है तथा 15 जून तक वनों को अग्नि से बचाना विभाग की प्राथमिकता में है। इस तारतम्य में वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को किए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर वनमंडल बिलासपुर अंतर्गत जय मां शारदा महिला समूह की महिलाएं जंगल को आग की लपटों से बचाने के लिए स्वयं आगे आकर वन विभाग के सामने अपना प्रस्ताव रखा।

महिलाओं की उत्सुकता एवं जागरूकता को देखते हुए वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत द्वारा अपने अधीनस्थ वन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाएं जो इस विशेष कार्य के लिए आगे आयी हैं उन्हें जंगल में लगे आग को बुझाने के लिए प्रशिक्षित किया जाए और प्रोत्साहित भी किया जाए। वन विभाग द्वारा हरियाली के प्रतीक स्वरूप इन महिलाओं को हरे रंग की साड़ी का वेश-भूषा दिया गया है और फायर ब्लोवर मशीन से जंगल के आग को काबू पाने के संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया। जंगल को आग से बचाने ग्रामीण महिलाओं द्वारा निःशुल्क कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में वनकर्मी भी इनके साथ में रहते हैं।



छत्तीसगढ़ राज्य में पहला वनमंडल बिलासपुर है जो अपने जंगल के प्राकृतिक पुनरोत्पादन, जड़ी-बूटी, कीमती लकड़ी, फल-फूल को बचाने के लिए अनोखा प्रयास किया गया है। वन ही जीवन है को चरितार्थ करते हुए ये महिलाएं समझ गयी हैं कि वन में होने वाले जड़ी-बूटी, फल-फूल का उपयोग हम लोग स्वयं करते हैं, इससे हमें अतिरिक्त आय होती है और ये सभी हमारे अनमोल धरोहर हैं। आने वाले कल को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इन्ही भावनाओं के साथ ये सभी महिलाएं जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल वनकर्मियों के साथ आग बुझाने निकल पड़ती हैं। जिन महिलाओं ने ये बीड़ा उठाया है, उनमें प्रमुख रूप से रमशीला बाई सोरठे, अनारकली आयाम, सोनम बाई, सत कुमारी मरावी, उमा महंत व जानकी बाई उइके आदि शामिल हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अक्षय तृतीया के त्यौहार में बाल विवाह की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में बाल विवाह रोकथाम केे प्रयास तेज हो गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ में पिछले 4 वर्षों में लगभग एक हजार 718 बाल विवाह रोकने में सफलता पाई है। इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास विभाग ने समन्वित प्रयास और समाजिक सहयोग से बाल विवाह रोकने की तैयारी कर ली है।

मंत्रालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी जिलों के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी सहित विभागीय जिला अधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिये गए हैं। निर्देश में बताया गया है कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता,सगे-संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके लिए अधिकारियों को पटवारी, कोटवार, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम स्तरीय शासकीय अमले से सहयोग लेने कहा गया है। प्रत्येक ग्राम या ग्राम पंचायत में विवाह पंजी संधारित कर क्षेत्र में होने वाले सभी विवाह को पंजीबद्ध करने कहा गया है। राजस्व विभाग के समन्वय से शतप्रतिशत विवाह पंजीयन सुनिश्चित करने कहा गया है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के कुल 248 जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के रूप में अधिसूचित किए गए हैं। बाल विवाह की जानकारी और रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक भागीदारी भी जरूरी है। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे गांव में मुनादी,दीवार पर नारा लेखन, पॉम्पलेट्स, रैली, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज शहर के ह्रदय स्थल महामाया चौक पर सोनामहल दी ज्वैलरी मॉल में हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा निर्मित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी की भव्य नवीन शोरूम का बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत व वरिष्ठजनों की उपस्थिति में हुआ है। इसके साथ ही शोरूम में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय हीरे एवं सोने के आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला से जुड़ी प्रर्दशनी का आयोजन किया जाएगा । शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अभिनेत्री सयाली भगत ने बताया की इस भव्य शोरूम में सोने एवं हीरे के आभूषणों की अत्याधुनिक डिजाइंस की विस्तृत भंडार है, जों अंबिकापुर शहर व क्षेत्र के युवा ग्राहकों के लिए विशेष ध्यान में रखकर आभूषणों की उपलब्धता के लिए शोरूम का संचालन आरंभ किया गया है।

अम्बिकापुर शहर में नवीन शोरूम आरंभ होने पर संस्थान के संचालकों ने चर्चा के दरम्यान कहा की ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए एक साल तक आभूषण बीमा के साथ हीरे के आभूषणों पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज पॉलिसी प्रदान किया जा रहा है। इन असाधारण ऑफर्स के साथ प्रदर्शनी में स्वयं के लिए या अपने प्रियजनों हेतु खरीददारी के लिए एक आदर्श उपहार हेतु एक शानदार अवसर है। इसके साथ ही किसना द्वारा आभूषण प्रदर्शनी का आयोजन बड़े शहरों के साथ रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग-भिलाई सहित सभी शोरूम में एक साथ आयोजित हो रही है। इस दरम्यान हर उम्र के लोगों की रूझान अनुसार विविध डिजाइनों के आभूषणों को प्रदर्शित करने के साथ ही प्रदर्शनी में खुदरा विक्रय एक ही मंच के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्धता कराने, उनसे जुड़ने व स्थायी भरोसे की डोर जोड़ने वाली होगी । साथ ही उपभोक्ताओं के लिए एक स्थायी अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित होगा। उक्त संस्थान की शुरुआत वर्ष 2005 में

किसना, हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा आरंभ किया गया था जो वर्तमान में भारत का एक प्रतिष्ठित ब्रांड बतौर अपनी पहचान स्थापित करने के साथ ही देशभर में अबतक करीब 3500 से अधिक रिटेलर्स का व्यापक श्रृंखला स्थापित कर लगातार अग्रसर है। विशेष तौर पर हिरे के आभूषण में विश्व की सबसे बड़ी वितरित ब्रांड होने का विश्वास दिलाती है। किसना ने रिटेल के माध्यम से अपने व्यावसायिक विकास को तेजी से आगे बढ़ने हेतु फ्रैंचाइज़ी मॉडल का विस्तार किया है जिसमे 2022 में सिलीगुड़ी में अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया उसके बाद हैदराबाद,हिसार,अयोध्या,बरेली और रायपुर में भी अपने शोरूम खोले है एवं अन्य शहरो में भी विस्तारित हो रहा है।

********Advertisement********

किसना डायमंड ज्वेलरी छत्तीसगढ़ के सेल्स हेड पंकज ढोलकिया ने कहा - "किसना की यह आभूषण प्रदर्शनी हमारे रिटेलर्स के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमे अपने उपभोक्ताओं हेतु उत्कृष्ट डिजाइन के साथ गुणवत्ता वाले असली हीरे जड़ित गहने खरीदने का बेहतरीन अवसर देता है। इस तीन दिवसीय एक्सहिबिशन में आभूषणों के शौकीन ग्राहकों के लिए निश्चित रूप से यह शानदार अवसर होगा जिसमे अपने मन पसंद आभूषणों को आसानी से खरीद सकेंगे।

संतोष कुमार सोनी ने कहा - "इस प्रदर्शनी में पारम्परिक से लेकर समकालीन एवं ट्रेंडी डिजाइनों को शामिल किया है अतः जो लोग आभूषणों में कुछ नवीनतम रुझान की खोज करते है उनके लिए यह उत्कृष्ट अवसर है। हम अंबिकापुर में ज्वेलरी के प्रति उत्साहित लोगो का स्वागत करते है और आप सभी को यह विश्वास दिलाते है की आप सोनामहल दी ज्वैलरी मॉल का दौरा करेंगे तो आपको हमारी प्रदर्शनी में बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइंस के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों का अच्छा अनुभव होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 21st April 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Apr/2023

🌐 IFS संजय शुक्ला होंगे रेरा ने नए अध्यक्ष, आदेश जारी 🌐

राज्य सरकार ने पीसीसीएफ संजय शुक्ला को रेरा के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी है। चयन कमेटी की अनुशंसा के बाद आवास पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी किया है।राज्य सरकार ने पीसीसीएफ संजय शुक्ला को रेरा के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी है। चयन कमेटी की अनुशंसा के बाद आवास पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 21/Apr/2023

🌐 स्कूल में 1 करोड़ रूपये से अधिक का गबन,एक दर्जन पर FIR🌐

जिले के पाली विकासखंड के एक हायर सेकंड्री स्कूल के पूरे स्टाफ ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर से कोषालय से बड़ी रकम निकाली और बंदरबांट कर लिया। इस पूरे मामले की जांच में उप कोषालय के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आयी, जिसके बाद एक दर्जन लोगों के खिलाफ एक करोड़ चार लाख रूपये के गबन का मामला थाने में दर्ज कराया गया है।दरअसल यह पूरा खेल शास उ.मा. वि. (बालक) हरदीबाजार में किया गया, जहां पदस्थ सहायक ग्रेड 03 ऋषि कुमार जायसवाल ने प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर से देयक बनाये और कटघोरा स्थित उप कोषालय से रकम का आहरण करता चला गया। जांच में कुल रकम 01 करोड़ 04 लाख 46 हजार रूपये निकली।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Apr/2023

🌐 सभी जिलों में अंधड़, गर्जना तथा ओला वृष्टि की चेतावनी🌐

रदेश के मौसम में बढ़ रही गर्माहट पर फिर से ब्रेक लगने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में सभी जिलों में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेष के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर संभागों के सभी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने, अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सरगुजा : 21/Apr/2023

🌐 गुमकरा जंगल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू🌐

सरगुज़ा लखनपुर के गुमकरा और उसके आसपास के क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। जंगल में आग लगने की सूचना तुरंत लोगों ने वन विभाग, पुलिस व सूचक डायल 112 के अधिकारियों को दी।सरगुजा में सूचक डायल 112 एवं फारेस्ट आफिसर सूर्य कुमार कांत के द्वारा बताया गया कि गुमगरा वन विभाग के लगभग 3-4 किलोमीटर एवं कई घरों के आसपास में आगजनी की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी सूचना मिलते जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर प्रथम टर्न आउट सीजी 15 ए 9788 के फायर टीम गौरव पाठक, गुरुपाल सिंह, अंजेश शुक्ला व सुशील खलखो तत्काल मौके के लिए रवाना हुए और अग्निदुर्घटना स्थल पहुंचकर गांव के घरों के आसपास के आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Apr/2023

🌐 छत्तीसगढ़ में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद, शहर काजी फारुख अली ने की पुष्टि …🌐

सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में आज ईद उल फितर यानी मीठी ईद 21 अप्रैल को मनाई गई. वहीं छत्तीसगढ़ में 21 अप्रैल को चांद दिख गया. ऐसे में 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. चांद देखने के बाद सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने आज ईद मनाने की घोषणा की थी. जल्द ही ईद मनाने का आदेश जारी किया जाएगा. शहर काजी फारुख अली ने इसकी पुष्टि की है.बता दें कि, रमजान का पाक माह खत्म होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल माह के पहले दिन ईद मनाई जाती है. दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय इस पाक माह में रोजा रखते हैं और पूरे इबादत का दौर चलता है. सऊदी अरब में 29 दिनों का रमजान हुआ है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में चांद दिख जाने से 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 21/Apr/2023

🌐 उधारी में अंडा नहीं देने पर कर लिया अपहरण🌐

बिल्हा पुलिस ने अपहृत युवक को चंद घंटे में ही अपहरण कर्ताओं से बरामद किया है। आरोपी युवक को अपहरण कर कोहरौदा के मुक्तिधाम में ले जाकर मारपीट कर रहे थे। आरोपी उधार में अंडा नहीं देने से युवक से नाराज था।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 20.04.23 के शाम 5.30 बजे के आसपास मोबाईल से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरतोरी के योगेश वर्मा पिता उत्तरा कुमार वर्मा उम्र 22 साल निवासी बरतोरी को कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती बोलेरो वाहन में अपहरण कर ले गये है। सूचना पर तत्काल थाना बिल्हा पुलिस टीम रवाना किया गया। सूचना के आधार पर ग्राम बरतोरी अमलडीहा के लोगो से बोलेरो के संबंध में पुछताछ करने पर ग्राम कोहरौदा तरफ जाने की जानकारी मिली। तब पुलिस की टीम ने ग्राम कोहरौदा नदी किनारे मुक्तीधाम के पास जाकर घेराबंदी की। यहां से अपहृत योगेश वर्मा को सकुशल आरोपी दीपक चतुर्वेदी के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी दीपक चतुर्वेदी के अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग गये। प्रार्थी योगेश वर्मा आरोपी दीपक चतुर्वेदी व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को साथ थाना लेकर आये। योगेश वर्मा व आरोपी से पुछताछ पर पता चला कि प्रार्थी योगेश वर्मा ग्राम बरतोरी में बिरयानी सेंटर में काम करता है। आरोपी अपने साथियों के साथ 20.04.2023 को उधारी में अंडा लेने गया था जिसे प्रार्थी ने मना किया था। उसी बात पर दीपक चतुर्वेदी और उसके साथियों ने दिनांक 20.04.23 को शाम करीबन 5.30 बजे अपने बोलेरो वाहन CG 10 BL 0634 में जबरदस्ती रोड से उठाकर ग्राम कोहरौदा नही किनारे मुक्तीधाम के पास लेजाकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ, मुक्का, बेल्ट, डंडा से मारपीट कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 187/2023 धारा 365, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 21/Apr/2023

🌐 कांग्रेस ने बीजेपी और आप को दिया बड़ा झटका, दो नेताओं ने की घर वापसी🌐

छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस ने भाजपा और आप को झटाका दे दिया. दो नेता आज कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें कि भाजपा नेता डॉ. शिवनारायण द्विवेदी और आप नेता पुष्पेंद्र परिहार ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेसी गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 21/Apr/2023

🌐 माइक्रोवाटर शेड हेतु संविदा सचिव पद पर नियुक्ति हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी, 28 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित🌐

उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक ने बताया कि डब्ल्यूसीडीसीके - पीएमकेएसवाय 2.0 योजनान्तर्गत माइक्रोवाटर शेड हेतु संविदा सचिव पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है। प्रकाशित सूची कार्यालय उप संचालक कृषि कोरिया के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट https://korea.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता हैं। किसी भी आपत्तिकर्ता द्वारा जारी पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची में दिनांक 28 अप्रैल 2023 तक आपत्तियों को डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर दर्ज कराई जा सकती है। समयावधि के उपरांत प्राप्त आपत्तिया पर कोई विचार नही किया जायेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 21/Apr/2023

🌐 पीपीईस साफ्टवेयर में अधिकारी, कर्मचारियों के डेटा प्रविष्टि का कार्य 15 दिवस के भीतर करें पूर्ण🌐

छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों एवं राज्य शासन के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डेटा प्रवष्टि पीपीईएस साफ्टवेयर वर्जन-3.6 में संबंधित विभाग द्वारा 15 दिनों की अवधि में किया जाना है। उप जिला निवार्चन अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है वे अपने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डेटा प्रविष्टि का कार्य सावधानीपूर्वक 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें। यदि किसी विभाग को किसी कारण वश प्रतियां प्राप्त नहीं हुई हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा प्रविष्टि के संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के निराकरण हेतु कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से संपर्क कर सकते है। पीपीईएस साफ्टवेयर में प्रविष्टि नहीं किये जाने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख की होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 21/Apr/2023

🌐 निजी एक्स-रे एवं रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबंध के लिए आवेदन आमंत्रित🌐

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा क्षय रोगियों के निःशुल्क टेस्ट हेतु जिले में संचालित निजी एक्स-रे, रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबन्ध किया जाना है। मरीजों की जांच उपरान्त सेन्टरों का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के इच्छुक निजी एक्स-रे एवं रेडियोलॉजी सेन्टर संचालकों से 25 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में जमा किये जा सकते हैं और विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 21/Apr/2023

🌐 उप संचालक लोक अभियोजन के रूप में गजेन्द्र कुमार साहू ने पदभार किया ग्रहण🌐

छत्तीसगढ़ गृह विभाग के आदेशानुसार कार्यालय उप संचालक लोक अभियोजन बलौदाबाजार के रूप में श्री गजेन्द्र कुमार साहू ने कार्यभार ग्रहण कर लिए है। श्री साहू इसके पूर्व जिला अभियोजन अधिकारी के रूप में जीआरपी बिलासपुर में कार्यरत थे। उन्हें लगभग 5 साल से अधिक अवधि तक विधि और विधायी कार्य विभाग के कामकाज का अच्छा अनुभव है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Apr/2023

🌐 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने परशुराम जयंती की दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शस्त्र विद्या के गुरु, भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान परशुराम पराक्रम के प्रतीक माने जाते हैं। अन्याय के विरोध और मानवहित के लिए किये गए कार्यों के लिए भी उन्हें जाना जाता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page