detail news only from Chhattishgarh ,dated: 22 march 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा जारी किये गये बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़ों ने एक बार फिर विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का परचम बुलंद कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ 1.7 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में तीसरे क्रम पर है। राज्य सरकार के नीतिगत फैसले और बेहतर कार्यप्रबंधन से लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है। फरवरी 2022 की स्थिति में सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर ओडिशा में एक प्रतिशत है। जबकि सर्वाधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में 32.3 और हरियाणा में 31 प्रतिशत है।

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी देशव्यापी आर्थिक मंदी से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अछूती रही। तब भी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर पूरी तरह नियंत्रित रही। नये आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ 1.7 प्रतिशत के साथ कम बेरोजगारी वाले राज्यों में तीसरे क्रम पर है, जबकि पड़ोसी ओडिशा एक प्रतिशत के साथ पहले क्रम पर है। मेघालय 1.4 प्रतिशत के साथ दूसरे क्रम पर और कर्नाटक 2 प्रतिशत के साथ चौथे क्रम पर है। राजस्थान में बेरोजगारी दर 32.3 प्रतिशत, हरियाणा में 31 प्रतिशत, झारखंड में 15 प्रतिशत और बिहार में 14 प्रतिशत है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशत है। शहरी बेरोजगारी दर 8.1 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी 7.2 प्रतिशत है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ ने समावेशी विकास का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीन साल पहले महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के अनुरूप नया मॉडल अपनाया था, जिसके तहत गांवों और शहरों के बीच आर्थिक परस्परता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसी मॉडल के अंतर्गत गांवों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, रूरल इंडस्ट्रीयल पार्कों की स्थापना, लघु वनोपजों के संग्रहण एवं वैल्यू एडीशन, उद्यमिता विकास जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये-नये अवसर सृजित हो रहे हैं। इन योजनाओं से राज्य के विकास को गति मिल रही है, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित धान की उन्नत किस्म छत्तीसगढ़ देवभोग की खुशबू उत्तरप्रदेश के अयोध्या तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी महकेगी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की उपस्थिति में आज यहां कृषि विश्वविद्यालय एवं पुरारि सीड्स कम्पनी अयोध्या के बीच पूर्व में हुए समझौते के तहत कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पुरारि सीड्स को देवभोग धान के 120 क्विंटल बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। यह बीज अयोध्या और आस-पास के 1200 एकड़ खेतों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान एवं प्रक्षेत्र डॉ. पी.एल. चन्द्राकर, सह संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक त्रिपाठी एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. एच.एल. सोनबोइर भी उपस्थित थे। संचालक अनुसंधान डॉ. पी.एल. चन्द्राकर ने पुरारि सीड्स कम्पनी के संचालकों को छत्तीसगढ़ देवभाग धान उत्पादन की टेक्नोलॉजी के साथ ही हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

पुरारि सीड्स कम्पनी के संचालक श्री रामगोपाल तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित फसलों की नवीन प्रजातियों से प्रभावित होकर उन्होंने छत्तीसगढ़ देवभोग किस्म को अयोध्या तथा आस-पास के 1200 एकड़ क्षेत्र में लगाने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय से क्रय किये गये बीज किसानों को फसल उत्पादन हेतु वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि देवभोग चावल का उपयोग श्री राम लला के भोग हेतु करने के संबंध में उनकी श्री राम जन्म भूमि न्यास के अधिकारियों से चर्चा भी हुई है।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा धान की स्वर्णा एवं जीराशंकर प्रजातियों के संकरण से विपुल उत्पादन देने वाली उन्नत किस्म छत्तीसगढ़ देवभोग विकसित की गई है। यह मध्यम अवधि (135 से 140 दिन) की प्रजाति ब्राऊन स्पॉट, शीथरॉट, टूंगरो आदि बीमारियों तथा तनाछेदक कीट के प्रति सहनशील है। इसके दाने मध्यम पतले आकार के तथा दाने की रिकवरी 67 प्रतिशत है। इसके दानों में हल्की सुगंध के साथ ही अच्छी मात्रा में ऐमाईलोज़ (24.5 प्रतिशत) है जिसके कारण पकने के बाद चावल काफी मुलायम होता है। इस किस्म की औसत उपज 40 से 45 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। केन्द्रीय बीज विमाचन उप समिति नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ देवभागे किस्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तरप्रदेश राज्य के लिए भी अनुशंसित किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में आज 22 मार्च को नव नियुक्त 05 सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। इनमें रायपुर जिले के तिल्दा की श्रीमती आशा संतोष यादव, जांजगीर जिले के पामगढ़ की श्रीमती पुष्पा पाटले, बिलासपुर जिले की श्रीमती पूजा खनुजा, रायपुर जिले के श्री ऑगस्टिन बर्नाड और दुर्ग जिले के श्री सोनल कुमार गुप्ता शामिल हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भंेड़िया, आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 09 मार्च की अधिसूचना के माध्यम से 05 सदस्यों को आयोग में 03 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण के बाद श्रीमती भेंड़िया ने आयोग के नव-नियुक्त सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव-नियुक्त सदस्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।

********Advertisement********

श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने आयोग के नए सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने त्वरित व ठोस कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आयोग बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से जुड़ा है, इसलिए मामलों में संवेदनशीलता से काम लें। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सदस्यों ने एकजुट होकर बच्चों को संरक्षण व राहत के लिए काम करने का संकल्प प्रदर्शित किया ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सुकमा जिले में आदिवासी समाज का कहना है की कांग्रेस सरकार द्वारा उनके समाज का अपमान किया गया है ,जिसके जवाब में आदिवासी समाज लाम बंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और उसका घेराव करने लगा .वहां पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था उसके बावजूद आक्रोशित आदिवासियों और पुलिस बल में में धक्का मुक्की की स्थिति निर्मित हुयी. आदिवासी समाज का कहना है की मांगो का निराकरण तत्काल सरकार द्वारा किया जाना चाहिए.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की छत्तीसगढ़ मॉडल के चलते छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दरों में कमी आई है पूर्व के रमन सरकार के दौरान 2018 में बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत था आज 1.7 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत के आधा से भी कम है। सीएमआईई के आंकड़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा राज्य में बेरोजगारी खत्म करने शुरू किए गए रोजगारमुल्क योजनाओ की सफलता की गवाही दे रही है। किसानों की कर्ज माफी की गई धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल दिया गया तब कृषि क्षेत्र की ओर युवाओ का रुझान बढ़ा है तीन साल में धान उत्पादन करने वाले 4 लाख 50 हजार किसान एवं रकबा बढ़ा है राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के अलावा कोदो कुटकी रागी गन्ना मक्का दलहन तिलहन फलदार वृक्ष और सब्जी लगाने वाले किसानों को भी 10हजार रु प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, गोधन न्याय योजना में दो रुपए किलो में गोबर खरीदी कर पशुपालकों को गोबर बीनने वालों को आर्थिक मदद की जा रही है पशुधन की भी सेवा हो रही है छुट्टा घूमने वाले जानवरों पर विराम लगा है इस योजना से एक लाख से अधिक हितग्रही जुड़े हुए हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित अनेक रोजगारमुल्क योजनाओ से छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा कामकाजी महिलाये व्यापारी छोटे मझोले उद्योगों को लाभ मिला है। शिक्षा विभाग में 14580 पदों पर सीधी भर्ती पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग कृषि विभाग में भी सरकारी सेवा के अवसर दिए जा रहे हैं ई लाइसेंस के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पढ़े लिखे युवाओं को 20लाख रु तक निर्माण कार्यो की जिम्मेदारी दी जा रही है। बस्तर में एनएमडीसी में स्थानीय स्तर पर भर्ती किया जा रहा है बस्तर बटालियन का गठन किया गया है 61 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी की जा रही है तेंदूपत्ता का मानक दर 2500रु से बढ़ाकर 4000 रु प्रति बोरा दिया जा रहा है और भी अनेक रोजगार मूलक कार्य शुरू किए गए हैं। जिसका परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 2018 में 22 प्रतिशत से घटकर 1.7 प्रतिशत हुआ है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अब मोदी सरकार को गुजरात मॉडल को त्याग कर छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाना चाहिए।गुजरात मॉडल से बीते सात साल में देश को सिर्फ नुकसान हुआ है।बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुरानी स्थिति में है महंगाई चरम सीमा में है,वादानुसार दो करोड़ रोजगार देना दूर की बात मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते 23 करोड़ हाथो से रोजगार छीना जा चुका है देश गम्भीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, सरकारी कम्पनियों बिक रही है बैंक डूब रही है बैंक डिफाल्टर देश छोड़कर भाग रहे है सात साल में लगभग 15 हजार से अधिक छोटे बड़े उद्योगपति अपना कारोबार समेट कर देश छोड़ दिये। रिजर्व बैंक के रिजर्व खाते से दो लाख करोड से अधिक की राशि निकाली जा चुकी है देश के ऊपर कर्ज 146 लाख करोड़ तक पहुँच चुका है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आज डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर किया। जारी आदेश में एक स्थान से दूसरे स्थान 17 अफसरों का तबादला किया गया है. देखिए आदेश…



********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ में उप निर्वाचन-2022 के लिए मतदान 12 अप्रैल को होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मतदान के लिए सार्वजनिक आवकाश घोषित किया गया है। इस आशय की अधिसूचना मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 12 मार्च 2022 को विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन क्रमांक-73 खैरागढ़ में विधानसभा निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा भारत सरकार गृह मंत्रालय की अधिसूचना, अधिनियम, निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 (क्रमांक-26) की धारा 25 के तहत खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन मतदान तिथि 12 अप्रैल को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


माओवादी आतंकियों ने एक बार फिर बस्तर क्षेत्र में आतंकी घटना को अंजाम दिया है। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप में माओवादियों ने सोमवार की सुबह हमला किया है। माओवादियों की ओर से की गई इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हुए हैं।माओवादियों ने जिस कैंप पर हमला किया है उसे लगभग एक माह पहले ही खोला गया है। इसी कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि माओवादियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की बढ़ती उपस्थिति से माओवादी बौखलाए हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के चिंतागुफा क्षेत्र के अंतर्गत एलमागुंडा में स्थित सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कैंप में सोमवार की सुबह करीब 6:10-6:30 के बीच माओवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू की। माओवादियों की ओर से किए गए इस अचानक हमले का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्यवाई के बाद माओवादी जंगल की ओर भाग खड़े हुए।यह भी जानकारी सामने आई है कि माओवादियों ने फायरिंग के साथ-साथ कैंप की ओर देशी हैंड ग्रेनेड भी दागे हैं। माओवादियों के द्वारा किए गए इस हमले में हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा और कांस्टेबल ललित बाघ घायल हुए हैं। घायल जवानों को तत्काल उपचार के लिए राजधानी रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

********Advertisement********

माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच इस दौरान लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। सूत्रों का कहना है कि इस गोलीबारी में माओवादियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है, हालांकि वे जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले हैं। इस पूरे घटनाक्रम की बस्तर आईजी ने पुष्टि की है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया है कि जिले के एलमागुंडा में कुछ समय पूर्व ही नये कैंप को स्थापित किया गया है। यह कैंप चिंतागुफा से करीब 12 किलोमीटर पश्चिम और मिनपा स्थित सीआरपीएफ कैंप से 5.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

उन्होंने बताया कि इस कैंप के लगने से माओवादियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, एक बड़ा क्षेत्र उनके प्रभाव से मुक्त हो रहा है। ऐसे में बौखलाए माओवादियों के द्वारा जवानों के मनोबल को तोड़ने के लिए उनपर हमले किए जा रहे हैं।

हाल ही में जवानों ने यहाँ ग्रामीणों के साथ मिलकर 2 दिन पूर्व होली मिलन समारोह मनाया था। ऐसे कार्यक्रमों के बाद सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास का भाव बढ़ रहा है और साथ ही ग्रामीणों के मन से माओवादियों का भय भी दूर हो रहा है। यही कारण है कि माओवादी ना सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐसे हमले को अंजाम दे रहे हैं बल्कि वो चाहते हैं कि उनका भय भी बरकरार रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मार्च-अप्रैल के महीनों में जैसे-जैसे मौसम अपना रंग बदलता है, उसी तरह हमारे शरीर में भी काफी बदलाव होने लगते हैं। बढ़ते तापमान के कारण कई मौसमी बीमारियां भी अपना असर दिखाने लगती हैं। बेचौनी, घबराहट, सुस्ती के साथ पेट संबंधी परेशानियां भी इस मौसम में आम बात है। इसलिए इस मौसम में खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए। गर्मियों के मौसम में ज्यादा तला-भुना या ज्यादा मसाले वाला खाना हमारे शरीर पर बुरा असर डालता है। इस तरह का खाना हमारे पाचन प्रक्रिया को खराब कर देता है जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों में खाना हल्का व आसानी से पचने वाला होना चाहिए।

इस मौसम में खूब पीएं पानी

शासकीय आयुर्वेद कॉलेज रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी खूब पीना चाहिए क्योंकि गर्मियों में हमारे शरीर से पसीना निकलता है जिससे डिहाइड्रेशन होने का खतरा रहता है। दिनभर कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी थोड़ी-थोड़ी देर में ज़रूर पिएं। इससे शरीर से सारी गंदगी बाहर निकल जाती है और पाचन क्रिया भी ठीक रहती है। गर्मियों में जितना हो सके सामान्य पानी पीने की कोशिश करें। फ्रिज़ के पानी की जगह घड़े या सुराही का पानी पियें। गर्मी में लू से बचने के लिए भी सामान्य पानी पीना चाहिए।

ताजा खाना ही खाएं

डॉ. शुक्ल ने बताया कि गर्मियों में हमेशा ताजा भोजन ही करना चाहिए। गर्मियों में फूड पॉयजनिंग होने का ख़तरा ज्यादा होता है। इस मौसम में सब्जी और दालें जल्दी खराब हो जाती हैं। इसलिए ताजा खाना ही खाएं। इस मौसम में सुपाच्य भोजन ही करना चाहिए। ज्यादा मसालेदार भोजन नुकसानदेह हो सकता है।

भोजन में सलाद या स्प्राउट्स ज़रुर खाएं, इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पेट की समस्या भी नहीं होती है।



गर्मियों में ज्यादा देर तक खाली पेट रहने से शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी हो जाती हैं जिससे कमजोरी के साथ-साथ कई बीमारियां होने का डर रहता है। इसलिए खाली पेट रहने से बचें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी एक साथ ज्यादा खाना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है।

********Advertisement********

मौसमी फल और सब्जियों का सेवन लाभदायक

गर्मी में मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन करने से शरीर चुस्त और तरोताजा रहता है। इसलिए तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, फालसा, अनानास, मौसम्बी व लीची खाना फायदेमंद है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

गर्मियों में है जूस, लस्सी फायदेमंद

गर्मी के मौसम में जूस, दही, लस्सी, मट्ठा, सत्तू, नींबू पानी, आम पना, बेल शर्बत, नारियल पानी, गन्ने का रस आदि को अपनी डाइट में शामिल अवश्य करना चाहिए। साथ ही विटामिन-बी से भरपूर आहार लेना चाहिए जिससे शरीर में चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है। साथ ही मांसपेशियों के दर्द और थकान में भी आराम मिलता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


23 मार्च अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर मातृभूमि जन सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दौड़ शहीदों के नाम का आयोजन किया गया जाना है दौड़ का आरंभ शहीद उद्यान सेक्टर 5 भिलाई से होगा तथा सहित कौशल यादव स्मारक उनको में समाप्त होगी .छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं गांव से इसमें प्रतिभागी हिस्सा लेंगे .

स्पर्धा में भाग लेने हेतु पंजीयन 3:00 से 5:00 तक सेक्टर 5 शहीद उद्यान में होगा दौड़ 5:30 बजे से प्रारंभ होगी पुरस्कार की राशि विजय विजेता 7001 उपविजेता 5001 एवं तृतीय स्थान को 3001 दिया जावेगा इसके अलावा भी पुरस्कार की राशि अन्य 27 लोगों को दिया जावेगा

********Advertisement********

इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जावेगा प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए अलग अलग होगी मात्री भूमि जन सेवा समिति के द्वारा एक एक डोर शहीदों के नाम का आयोजन शहीद हुए सैनिकों के परिवार को सम्मानित करने एवं देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान शहीद दिवस को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शनिवार 26 मार्च को टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा निकाली जाएगी। सायकल यात्रा में इस बार छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय धरोहर, सिरपुर के पुरातात्विक धरोहर, संस्कृति और प्रकृति से लोगों को और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है।

उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टूर डे सिरपुर का आयोजन 26 मार्च को महासमुंद से होगा। यह सायकल यात्रा 5, 10 ,12 और 30 किलोमीटर की होगी। सुविधानुसार सायकल सवार इस यात्रा में शामिल हो सकते है। तीस किलोमीटर की सायकल यात्रा शनिवार 26 मार्च को सबेरे 7ः00 बजे वन विद्यालय महासमुंद से रवाना होगी। जिसमें सिरपुर तक तीन स्टॉपेज होंगे। पहला स्टॉपेज बेमचा, दूसरा वन चेतना केंद्र कोडार और तीसरा सिरपुर लक्ष्मण मंदिर परिसर होगा। महासमुंद जिले के सायकल यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है।

********Advertisement********

ऑनलाईन आवेदन के लिए https://bit.ly/TDS-mahasamund में जाकर आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 96175-00148 और 82197-84154 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया। विगत मंगलवार 15 मार्च को सायकल यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विस्तृत चर्चा और रूपरेखा बनायी गयी थी। इस बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे आदि उपस्थित थे।

यह आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शनिवार 26 मार्च को महासमुंद जिले के सायकल यात्रा में रूचि रखने वाले लोगों के लिए है। यह महासमुंद से सिरपुर 30 किलोमीटर तक जाएगी। जिसमें वहां के पुरातात्विक महत्व से सायकल यात्रियों को रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा रास्तें में पड़ने वाले प्रकृति और कोडार जलाशय भी देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22 march 2022

अंबिकापुर : 22/Mar/2022

🌐 पशुओं के अवैध परिवहन की शिकायत पर पंजीयन किया गया निरस्त🌐

कूटरचित अंतर्राज्यीय परिवहन अनुज्ञा प्रमाण पत्र के द्वारा मवेशियों के अवैध परिवहन करने वाले पशु व्यापारी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अंबिकापुर को जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि मो.सलीम कुरैशी तथा मो. रैयूफ कुरैशी को केवल अंतर्राज्यीय कृषिक व्यापार हेतु पंजीयन जारी किया गया था। मो.सलीम कुरैशी एवं मो. रैयूफ कुरैशी द्वारा कूटरचित अंतर्राज्यीय परिवहन अनुज्ञा प्रमाण पत्र के द्वारा पशुओं का अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसके कारण उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा उनके अंतर्राज्यीय कृषक व्यापारी पंजीयन निरस्त किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मुंगेली : 22/Mar/2022

🌐 संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल अतिरिक्त कलेक्टर का दायित्व संभालेंगे🌐

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने शासन से अतिरिक्त कलेक्टर जिला मुंगेली के रिक्त पद पर, पदस्थापना होने तक के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल को अतिरिक्त कलेक्टर का दायित्व सौंपा है। श्री अग्रवाल अतिरिक्त कलेक्टर के रूप में सामान्य और प्रशासनिक कार्यों का सम्पादन करेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मुंगेली : 22/Mar/2022

🌐 मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन 23 मार्च को🌐

जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना पथरिया द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन विकासखण्ड पथरिया के ग्राम हथनीकला स्थित मां अष्टभुजी दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 22/Mar/2022

🌐 TENDER NOTICE FOR COMPUTER :लेखन एवं कम्प्यूटर संबंधित सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित🌐

जिले के लिये लेखन सामग्री कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि अगामी वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिये कार्यालयीन उपयोग हेतु विभिन्न प्रकार की लेखन सामग्री एवं कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री क्रय किया जाना है। अतएव सूरजपुर एवं सरगुजा जिले के इच्छुक लेखन सामग्री एवं कम्प्यूटर से संबंधित सामग्री विक्रेताओं से निर्धारित सील बंद निविदा 04 अप्रैल 2022 को समय 03.00 बजे तक अधीक्षक जिला कार्यालय सूरजपुर के कक्ष क्रमांए ए-5 में जमा कर सकते हैं एवं नियत तिथि 04 अप्रैल को समय 03.00 बजे के पश्चात प्राप्त निविदा पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। निविदा की शर्त एवं उससे संबंधित जानकारी के लिये जिला कार्यालय सूरजपुर के वेबसाइट https://surajpur.nic.in पर जाकर निविदा की शर्ते एवं दर सूची डानलोड की जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरिया : 22/Mar/2022

🌐 प्रधान पाठक को शराब पीकर स्कूल जाने पर किया गया निलंबित🌐

जिले के विकासखंड खड़गंवा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गढ़तर के प्रधान पाठक जोखन लाल भगत को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल समय में शराब पीकर विद्यालय आने तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है।जारी आदेशानुसार प्रधान पाठक भगत के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक का निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




खैरागढ़ : 22/Mar/2022

🌐 खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 : यशोदा वर्मा कांग्रेस की उम्मीदवार, एआईसीसी ने जारी किया आदेश🌐

.खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यशोदा वर्मा को (Yashoda Verma Congress candidate in Khairagarh by election) अपना उम्मीदवार बनाया है. यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे राजनांदगांव जिला पंचायत की पूर्व सदस्य रह चुकी हैं.खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई प्रत्याशियों के नाम एआईसीसी को भेजे गए थे. वहीं आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने यशोदा वर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. यह आदेश एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज सीईसी मुकुल वासनिक ने जारी किया है.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Mar/2022 🌐 🌐

.