detail news only from Chhattishgarh ,dated: 22nd March 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। 

शिक्षित बेरोजगारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी (12वीं) उत्तीर्ण हो। वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है- पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।

पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष का एक वर्ष की इस अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।

एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होगा। यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी को ऑफर दिया जाता है, परन्तु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है, तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होगा। 

********Advertisement********

पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधान सभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे। 10,000/- रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन भोगी के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। वे परिवार जिन्होंने पिछले असेस्मेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो, उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। अन्य पेशेवर जैसे- इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड एकाऊन्टेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत ऑर्किटेक के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे।

बेरोजगारी भत्ते की राशि पात्र हितग्राही के बैंक खाते में प्र्रतिमाह अंतरित की जाएगी। जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम में दिए गए प्रावधानों के तहत एतत द्वारा सूचित किया जाता है कि बाल विकास परियोजना सिलफिली में आंगनबाड़ी केंन्द्र के लिए सहायिका पद रिक्त होने के कारण इस पद की नियुक्ति की जानी है। रिक्त पद नियुक्ति हेतु आवेदन 21 मार्च से 05 अप्रैल 2023 तक बाल विकास परियोजना सिलफिली में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज कर जमा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आ.बा. सहायिका नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, परियोजना के लिए ग्राम महेषपुर 02, महेषपुर, के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है।

ऑगनबाडी सहायिका के पद हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूर्णतः अषासकीय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं हेतु संक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध एवं जीवित जाति प्रमाण प्रत्र सलंग्न करना अनिवार्य होगा, तभी निर्धारित अंक का लाभ दिया जायेगा। आवेदन के साथ सलंग्न दस्तावेज एवं फोटो आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना अति आवष्यक है। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है जिस हेतु सम्पूर्ण जवाबदारी आवेदिका की होगी। 

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत सहित आवेदन के साथ जमा करें। यदि प्रधानपाठक एवं विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी से सत्यापित अंको का गणना पत्रक संलग्न नहीं किया जाता है तो मुल्यांकन समिति द्वारा संबधित ग्रेड के न्यूनतम अंको से गणना कर प्रावधिक सूची जारी कर दी जावेगी इस संबंध में फिर आवेदिका का कोई दावा मान्य नहीं होगा। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले में अनामया कार्यक्रम (ट्राइबल हेल्थ कोलैबोरेटिव) अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य द्वारा किशोरों व छात्रों (15 वर्ष से 29 वर्ष) के बीच जनजातीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उदघाटन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह द्वारा सीएमएचओ कार्यालय सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम में कोण्डागांव ब्लॉक के अलग अलग पंचायतों के 30 किशोर एवं छात्र शामिल हुए। इस संबंध में पिरामल स्वास्थ्य के सम्भागीय कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय कुमार सिंह ने बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, पोषण एवं किशोर प्रजनन, लैंगिक स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन का दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना, हेलमेट-सीट बेल्ट का उपयोग आदि विषयों पर प्रशिक्षण देना है। जिससे समुदाय स्तर पर यही युवा प्रशिक्षित होकर गांव के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। आजकल गर्भवती महिलाएं एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती हैं, जो आगे चलकर बहुत सारी बीमारियां जैसे मानसिक स्वास्थ्य, बच्चों में नाटापन, दुबलापन आदि का सामना करना पड़ता है।

कार्यक्रम में सीएमएचओ ने कहा कि पिरामल फाउंडेशन संस्था के द्वारा की गयी पहल सराहनीय है। इसका उद्देश्य युवाओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ गांवों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने किशोरों व छात्रों से कहा कि आप लोग समुदाय स्तर पर थोड़ा सा सहयोग करें तो हम लोग जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने महिलाओं में कम उम्र में गर्भधारण, टीबी, अन्य संक्रामक गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी प्रसार के माध्यम से जनजागरूकता लाने पर बल दिया। आगे उन्होने कहा कि वर्तमान में अनुसूचित जनजातीय समुदाय में कुपोषण और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों जैसी कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है युवाओं और छात्रों का इस विषय पर ध्यान केंद्रित करके हम सभी को स्वास्थ्य एवं पोषण को प्राथमिकता देकर समुदाय को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड चार्ल्स जिम्म, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह, दानिश समाज सेवी रानू सहित जिले के किशोर एवं छात्र मौजूद रहे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ‘‘छत्तीसगढ़ में पर्यावरण एवं आर्थिक लेखांकन मूर्त एवं अमूर्त उत्पादन‘‘ विषय पर 23 मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित ग्रांड इम्पिरिया हॉटल में सवेरे 9ः30 बजे से आयोजित की जाएगी।  कार्यशाला में छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के पर्यावरणविद् और सांख्यिकी विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में ख्याति प्राप्त सांख्यिकीविद और प्रोफेसर पर्यावरण की मूर्त और अमूर्त उत्पादन को मापने हेतु सिस्टम (methodology) के निर्माण पर व्याख्यान देंगे। इसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय केे उप महानिदेशक एवं निदेशक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 44 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल वनों से आच्छादित है। तीन नदी प्रणाली छत्तीसगढ़ की धरती को सींच रही हैं। राज्य में पर्यावरण आर्थिक एकाउण्ट में प्राकृतिक संसाधन, स्टॉक लेवल, समय विशेष पर स्टॉक में होने वाले परिवर्तन तथा आर्थिक गतिविधियां जो पर्यावरण के मूर्त रूप और अमूर्त उत्पादों का ब्यौरा रखना आवश्यक है। यह ब्यौरा निर्णय, निर्माण और भविष्य की नीति बनाने, संसाधनों के संरक्षण तथा सतत् विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा। इससे राज्य के रिसर्च की सही मैपिंग करने और उसे सटीक रूप से मापने में भी मदद मिलेगी। 

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कोरोना काल में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंर्तजिला गैंग के 7 आरोपियों को जांजगीर चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गैंग से 12 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपियों ने बिलासपुर, कोरबा, बलौदा.बाजार एवं जांजगीर से मोटरसायकिल की चोरी की थी। गैंग के सदस्य दुकानों के सामने, शराब दुकान एवं सूने घर के सामने खड़ी बाईक को निशाना बनाते थे। आरोपी इतने शातिर थे कि चोरी के बाइक को गिरवी रखा कर अय्याशी करते थे। गैंग मास्टर माईंड विजयेश साहू पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।



पुलिस का मुखबिर से सूचना मिली थी बस स्टेड जांजगीर विदेशी शराब भट्ठी नहर जांजगीर के पास 1 व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना कोतवाली से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर पेशन प्रो मोटरसायकल गैंग के मास्टर माइंड विजयेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने बाकी आरोपियों के नाम सामने आए।

********Advertisement********

गिरफ्तार आरोपियों में विजयेश साहू निवासी खम्हियापारा रसेड़ा थाना अकलतरा,जितेन्द्र सिदार निवासी संजय नगर चाम्पा, राजकुमार राठौर निवासी साव पारा कोसमंदा, गोपाल निर्मलकर निवासी स्कूलपारा नवागांव थाना सीपत, कबीरदास मानिकपुरी निवासी जवाहरपारा अकलतरा, सूरज कुमार कैवर्त निवासी आवासपारा रैनपुर थाना रतनपुर, रूपेश कुमार कैवर्त निवासी गोदइया थाना रतनपुर शामिल हैं।

इस कार्यवाही में उनि सुरेश ध्रुव, सउनि मुकेश पांडेय, रामप्रसाद बघेल, प्रआर मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह, आर विरेन्द्र टंडन एवं मनीष राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अति महत्वपूर्ण नल जल योजना लाई गई है योजना के तहत पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन विस्तार के साथ सभी घरों में नल का कनेक्शन किया जा रहा है। जिससे इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ आम लोगों को मिल रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध होने से उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत अरनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मेंडपाल में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने एवं नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिससे नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में लोगों के घरों में नल से जल पहुंचना प्रारंभ हो गया है। इससे गांव के 35 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है शेष परिवारों तक शीघ्र पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पानी जीवन का अमूल्य हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती एक समय ऐसा भी था जब ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बनी हुई थी जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर मीलो सफर तय कर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी, लेकिन आज शासन प्रशासन के प्रयास से अब पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल, समूह नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से गांव तक घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण और सुदूर इलाके, जहां जल की उचित व्यवस्था नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं के चेहरे पर पानी को लेकर चिंता की रेखाएं नजर नहीं आएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल की समस्या को दूर किया जा रहा है। और हर घर जल की संकल्पना साकार किया जा रहा है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासपुर में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने लड़की से प्यार का इजहार किया। फिर शादी का वादा तक करके भगा ले गया।मामला सामने आने के बाद परिजनों ने केस दर्ज कराया है। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि, सिरगिट्‌टी क्षेत्र की 15 साल की लड़की नवमीं में पढ़ती है। उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 14 मार्च को बिना बताए घर से गायब हो गई है। उन्होंने उसकी तलाश की और सहेलियों और परिचितों से जानकारी जुटाई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग लड़की की अपहरण की आशंका पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिरगिट्‌टी के देवार मोहल्ला निवासी सूर्यकांत सूर्यवंशी (19) लड़की को भगाकर ले गया होगा। लिहाजा, पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई, तब वह भी गायब मिला।

पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी, तभी बीते 16 मार्च को वह अचानक अपने घर पहुंच गई। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराया, तब उसने बताया कि सूर्यकांत करीब साल भर पहले स्कूल जाते-आते उससे मिलता था। इसी दौरान उसने दोस्ती की। फिर उसके साथ शादी करने का वादा किया था। घटना के दिन वह शादी करने और साथ रहने के नाम पर बहला कर उसे ले गया था। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया। जब उसे पता चला कि पुलिस उसे खोज रही है, तब युवक ने उसे घर भेज दिया। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण के साथ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

********Advertisement********

धर, लड़की के बरामद होने के बाद पुलिस की टीम लगातार सूर्यकांत सूर्यवंशी की तलाश कर रही थी। लेकिन, वह घर से गायब था। बुधवार को खबर मिली कि वह अपने घर के पास देखा गया है। तब पुलिस ने उसके घर में दबिश दी और आरोपी युवक को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दिया है और कोई काम नहीं करता है। वह घटना के बाद से अपने रिश्तेदारों के यहां घूम रहा था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कवर्धा जिले में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। 5 लोगों की हालत गंभीर है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव में हुई। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 पर एक घंटे के लिए जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक और बस को बीच सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल किया।एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि यात्री बस पंडरिया से कवर्धा की ओर से आ रही थी और ट्रक कवर्धा से पंडरिया जा रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। ASP ने बताया कि यात्री बस के ड्राइवर ने ट्रक को ग्राम हरिनछपरा के पास रॉन्ग साइड जाकर जोरदार टक्कर मार दी। राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। घायल लोगों का इलाज फिलहाल जारी है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

********Advertisement********

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक यात्री बस की सीट में फंस गया था, जिसे निकाल लिया गया है। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी बस ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है। उसका और अन्य घायलों का बयान दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भिलाई स्टील प्लांट के अंदर (सुरक्षा अभ्यास) मॉक ड्रिल के दौरान एक प्रशिक्षु 20 फीट ऊंचाई से नीचे सीधे फायर सुरक्षा कर्मी के ऊपर जा गिरा। इससे दोनों लोगों को काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बीएसपी ने मॉकड्रिल सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया था।जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। इसके लिए फायर कर्मियों से सुरक्षा मानकों को लेकर प्रैक्टिस कराया जाता है। सीटू नेता योगेश सोनी ने बताया कि इसके लिए बीएसपी के अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करवाया जाता है, लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है। इसी को लेकर बुधवार सुबह 9 बजे मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने फायर कर्मी संतोष साहू को तेज गति में 35 फीट ऊंची लेडर पर चढ़ने के लिए कहा गया।

संतोष साहू ने जब तेज गति से चढ़ना शुरू किया तो 20 फीट की ऊंचाई में पहुंचने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो वहां से नीचे सीधे फायर कर्मी दीपक कड़वे के ऊपर जा गिरा। एक दूसरे के ऊपर इतनी ऊंचाई से गिरने पर दोनों को काफी चोटें आई। इसके बाद उन्हें मेल मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से दोनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

********Advertisement********

बीएसपी कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक अग्निशमन दिवस के नाम पर हर साल बिएसपी में जबरदस्ती साहसिक मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। इस दौरान उनके द्वारा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। फायर कर्मी इस तरह के आयोजन में भाग लेने से मना करता है तो भी उसे ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जाता है। इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नेशनल हाईवे 163 पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 जवानों की मौत हो गई है। जबकि, एक जवान घायल है। जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। सभी जवान CAF के हैं।

बताया जा रहा है कि, इनमें से एक जवान की तबियत खराब थी। जिसका इलाज करवाने साथी बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बास्तानार के CAF कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सावर तीनों जवान उछलकर काफी दूर जा गिरे। बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए।

********Advertisement********

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य एक घायल मुकेश गौर की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे फोर्स के ही हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। चिकित्सकों की माने तो जवान को सिर पर गहरी चोट आई है। मृत दोनों जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृत जवान गणेश राम आंचला राजनांदगांव का रहने वाला था। जबकि, घायल जवान मुकेश गौर कांकेर जिले का निवासी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी कोनी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय द्वारा थाना स्तर पर सादी वर्दी मे टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे जरिये मुखबीर के मोबाईल फोन से सूचना मिली की रायपुर से दो सफेद कार में कुछ लोग ग्राम जलसो गांजा सप्लाई करने आ रहे है । ग्राम जलसो धुरीभाठा रोड किनारे कोनी पुलिस ने घेराबंदी की और दो कार उसमें बैठे 5 आरोपी के कब्जे से 79.2किलो गांजा कुल जुमला 32 लाख जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुये समक्ष गवाहान अवैध गांजा जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 बी ,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर कार्रवाई की जा रही हैं। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

आरोपियों के नाम है:1. सुनील रेड्डी उर्फ गुड्डू पिता स्व. आदिनारायण रेड्डी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला रायपुर (छ.ग.) 2. ताजुराम साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी जिला बेमेतरा (छ.ग.) 3. संजय डहरिया पिता मनराखन डहरिया उम्र 40 निवासी जिला रायपुर4. पिकन मंडल उर्फ हर्ष पिता प्रसाद चंद्र मंडल उम्र 29 वर्ष निवासी जिला रायपुर5. संतोष कुमार वर्मा पिता स्व. बलदाऊ वर्मा उम्र 45वर्ष निवासी ग्राम जलसो जिला बिलासपुर ।बड़ा सवाल यह है कि कार में गांजा लेकर रायपुर से निकले आरोपी बिलासपुर तक पहुंच गए लेकिन रायपुर से बिलासपुर के बीच दर्जनों थाने और जांच चौकियां है और किसी भी थाने को इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की भनक तक नहीं लग पाई ।इसका सीधा सा अर्थ है कि इन पुलिस थानों का सूचना तंत्र फेल है।

********Advertisement********

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय, accu से प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र vaishnav. Si अजय वारे, उपनिरीक्षक शंकर गोस्वामी सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि भरत राठौर प्र.आर. 552 विष्णु प्रसाद साहू ,प्रधान आरक्षक संजय शर्मा, आरक्षक महादेव कुजूर आशीष राठौर, सुरेखा कुर्रे, रीडर एसएस लकरा , प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, तरुण केसरवानी,प्रशांत सिंह ,निखिल जाधव, सत्या पाटले, दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22nd March 2023

बेमेतरा : 22/Mar/2023

🌐 जिला विधिक सेवा में संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार 23 मार्च को🌐

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत चीफ लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल एवं डिप्टी चीफ डिफेंस कौंसिल, के एक-एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल के दो पद पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया था। भर्ती हेतु साक्षात्कार 23 मार्च 2023 को निर्धारित किया गया है। चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल हेतु साक्षात्कार सवेरे 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, डिप्टी चीफ डिफेंस कौंसिल हेतु दोपहर 02.00 बजे से 02.30 बजे तक एवं असिस्टेंट लीगल एण्ड डिफेंस कौंसिल हेतु शाम 05.00 बजे से साक्षात्कार हेतु समय निर्धारित किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 22/Mar/2023

🌐 लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु 24 मार्च को होगा साक्षात्कार🌐

लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अंतर्गत मुख्यालय स्तर पर चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल के एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के 2 पदों पर संविदा भर्ती हेतु 21 मार्च 2023 तक आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का 24 मार्च 2023 को प्रातः साढ़े 8 बजे से पुराना व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केन्द्र कोण्डागांव में साक्षात्कार आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों की पदवार सूची एवं साक्षात्कार की समय का अवलोकन जिला न्यायालय कोण्डागांव के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/ पर किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बालोद : 22/Mar/2023

🌐 कलेक्टर ने दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश कुमार देशलहरा को प्रदान किया लैपटाॅप🌐

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मंगलवार 21 मार्च को अपने कक्ष में जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा के दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश कुमार देशलहरा को लैपटाॅप प्रदान किया। दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश वर्तमान में दुर्ग विश्वविद्यालय में एम.ए. राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। भूपेश पढ़ाई के साथ-साथ राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा की भी तैयारी में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भूपेश दृष्टि बाधितों के राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में भी भागीदारी निभा चुके हैं। दृष्टि बाधितों के राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में वे रजत एवं कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने भूपेश के बहुमूखी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Mar/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 23 मार्च को शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि आजादी की इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और भी अधिक बढ़ाया। भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Mar/2023

🌐 विश्व जल दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि जल जीवन का आधार है। विश्व जल दिवस के मौके पर सभी के लिए और भी जरूरी हो गया है कि जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रतिबद्ध हों। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा छत्तीसगढ़ तालाबों, नदियों का प्रदेश है। सही देखरेख और जागरूकता से हम इन जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नरवा कार्यक्रम के तहत् इन जल स्रोतों के संवर्धन का प्रयास कर रही है, मगर इसके लिए जन समुदाय की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि हमारे धरोहर तालाब, नदियों और जल स्रोतों को बचाने के लिए स्वयमेव पहल करें और नई पीढ़ी को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page