detail news only from Chhattishgarh ,dated: 22 april 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना-2 के तहत नई सड़कों को शामिल किया गया है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार को भरोसा दिलाया है कि भारतमाला परियोजना-2 के तहत नई सड़कें राज्य में बनेंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री से रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़- पत्थलगांव मार्ग, अंबिकापुर-वाड्रफनगर-बम्हनी-रेनकूट-बनारस मार्ग, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग को भारत माला योजना में स्वीकृति देने की मांग रखी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ केे तीन मार्गो- रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़- पत्थल गांव मार्ग, लंबाई 75 किलोमीटर, अंबिकापुर-वाड्रफनगर-बम्हनी-रेनकूट-बनारस मार्ग, लंबाई 110.60 किलोमीटर, पंडरिया-बजाग-गाड़ासरई मार्ग, लंबाई 37 किलोमीटर को भारत माला परियोजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, जिस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन सड़कों को भारत माला परियोजना-2 में शामिल करने का आश्वासन दिया. भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर जन सामान्य को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30, रायपुर से धमतरी फोरलेन का निर्माण कार्य के तहत राज्य सरकार द्वारा पूर्ण किए गए.

Just Click to Call Us

रायपुर से शदाणी दरबार तक 10 किलोमीटर हिस्से में सर्विस रोड की स्वीकृति प्रदान करने, रायपुर शहर में टाटीबंध चौक से मैगनेटो मॉल के बीच फ्लाई ओवर निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ग्राम धनेली से विधानसभा, बलौदाबाजार होते हुए सारंगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग को एन.एच.53 से जोड़ने तथा विधानसभा से जोरा (एन.एच.53) के इस भाग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे बिलासपुर से नवा रायपुर, महासमुंद, संबलपुर की ओर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग उपलब्ध हो जाएगा.

मुख्यमंत्री ने राम वन गमन पथ लंबाई 1000 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने, चंद्रपुर-खरसिया-पत्थलगांव मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने, कुम्हारी-भिलाई बायपास लंबाई 23 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग, बरदुला-नगरी-कांकेर-संबलपुर-मानपुर मार्ग, लंबाई 195 किलोमीटर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 3525 किलोमीटर है. इसमें से 2447 किलोमीटर का लोक निर्माण विभाग तथा 1078 किलोमीटर का एन.एच.ए.आई द्वारा संधारण एवं निर्माण किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितिन गडकरी से कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 3234 किलो मीटर है. मैंने जो मांगे की उसे आपने स्वीकृति दी. उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि की आवश्यकता होती है. वन विभाग की अनुमति भी चाहिए होती है. इसके लिए मैंने हाई पावर कमेटी घोषित की है. बलौदा बाजार रोड को फोर लेन कर दिया जाए, कोरिया से सुकमा तक राम वन गमन पथ को एक हजार किलोमीटर तक जोड़ दिया जाए, आपकी जो कार्य करने की शैली है, जो काम करना है उसे तत्काल हां करते हैं, आपकी सफगोई सब जानते हैं.

इसके जवाब में गडकरी ने कहा आप तो बस…

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कार्यक्रम में कहा कि देश की सबसे बड़ी संपत्ति छत्तीसगढ़ में है. किसी भी देश का यदि विकास बढ़ाना है तो उसमें चार बातें होनी जरूरी है. मेरा विश्वास है बिजली, पानी, कम्युनिकेशन है तो विकास की दर बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ सरकार से कहता हूं कि एक लाख करोड़ की रोड 2024 तक बनाऊंगा. आप बस आप फॉरेस्ट और लैंड क्लियरेंस जल्दी कर दीजिए.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दुर्ग में भी रायपुर की तरह होलसेल कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने आज जिला मुख्यालय दुर्ग में लगभग सवा चार करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उद्योगपतियों की मांग पर यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दुर्ग कलेक्टर को इसके लिए जमीन चिन्हांकन के निर्देश दिए। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया और राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।





श्री बघेल ने कहा कि दुर्ग औद्योगिक जिला है, लेकिन देश मे औद्योगिक केंद्र की पहचान भिलाई से है। बीएसपी की स्थापना के बाद यहां उद्योगों की शुरुआत हुई। दुर्ग के निर्माण में यहां के उद्योगों की बड़ी भूमिका है। बीच के दौर में निजीकरण का दौर चला और श्रमिकों की मांग घटी। तकनीक का असर पड़ा है। बीएसपी प्रदेश के उद्योगों के लिए रीढ़ की तरह है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग जिला सब्जी और फल का भी हब रहा है। यहां के किसान ऐसी क्रॉप भी उगा रहे हैं जिनकी मांग विदेशों में भी है। उद्योगपतियों के साथ बैठकों के बाद हमने उद्योग नीति बनाई, जिसमें सभी राज्यों की अच्छी नीतियों का समावेश रहा। कोरोना काल मे लगातार मै उद्योग संगठनों से मिलता रहा, उनकी समस्याएं जानी और इसका निराकरण किया। हमने प्रदेश के उन क्षेत्रों में भी उद्योग प्रसार की नीति अपनाई जहां पर उद्योग कम थे। मैंने फाइनल ड्राफ्ट बनने के बाद भी उद्योगपतियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस नीति में एनपीए नहीं होगा।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान मिलर्स के लिए किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया। मिलिंग के चार्ज को बढ़ा दिया गया। संग्रहण केंद्रों में नाममात्र का धान रह गया है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में गौठान को भी ग्रामीण उद्योग के रूप में बदला है और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में इसे विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। आप अपने व्यावसाय और उद्योग की जरूरत के मुताबिक यहां काम करने वाले स्व सहायता समूहों से उत्पाद बनवा सकते हैं। आपके उद्योगों के लिए इन रूरल पार्क से काफी मदद मिल सकती है। आप लोग विजनरी हैं, सरकार की पूरी सहायता आपके साथ हैं। आप आगे बढ़े, प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य शानदार रूप से उन्नत होगा।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से हुई अपनी चर्चा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य में काफी संभावना है। हमने कहा कि धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मिलने पर इस उद्योग के लिए बड़ा काम हो सकता है। किसान उन्मुखी नीतियों का लाभ बाजार को मिला है और शहरी अर्थव्यवस्था भी इससे लाभान्वित हुई है। कोर सेक्टर और इससे बाहर हम सबको अवसर देंगे। हमारे उद्योगपति ही हमारे उद्योग के ब्रांड एम्बेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों से सीधी बातचीत की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों का पदस्थापना आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में 30 अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी किया गया है।जारी आदेश के अनुसार परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना रायपुर, महासमुंद, कांकेर, बस्तर राजनांदगांव सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की गई है।








********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिले के मगरलोड तहसील में स्वीकृत सरगी रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी के जरिए रेत की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अनुज्ञप्तिधारक द्वारा शिकायत किए जाने पर खनिज निरीक्षक ने चार आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर मगरलोड थाने में दर्ज कराई है।

सहायक खनि अधिकारी श्री एस.के. साहू ने बताया कि उक्त रेत खदान की अनुज्ञाधारक श्रीमती शालिनी सिंह ने फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से रेत की अवैध निकासी किए जाने के संबंध विभाग में शिकायत की, जिसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनिज निरीक्षक के माध्यम से उक्त खदान को अस्थायी रूप से बंद कराया गया तथा खदान मंे उपलब्ध दस्तावेजों को जांच के दायरे में लेने के लिए जब्त कर संबंधितों का बयान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रेत खदान सरगी के पट्टाधारक एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा ग्राम बोरसी में शिकायतकर्ता श्रीमती सिंह के पक्ष में स्वीकृत रेत के अस्थायी भण्डारण में खनिज विभाग धमतरी से जारी की गई रॉयल्टी पर्ची की कूटरचित रॉयल्टी छपवाकर उसका उपयोग रेत की अवैध निकासी में किया जा रहा था। उक्त अवैधानिक कृत्य के लिए सरगी के पट्टाधारक दुर्ग निवासी श्री जितेन्द्र कुमार मण्डल सहित उनके तीन कर्मचारी सचिव जाधव निवासी रायपुर, राजकिशोर सिंह निवासी दुर्ग और सेवकराम ताण्डी निवासी अमेठी महासमुंद के विरूद्ध पुलिस थाना मगरलोड में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

********Advertisement********

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। साथ ही पट्टाधारक को स्वीकृत रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से रेत की अवैध निकासी कर शासन को हानि पहुंचाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित एक हाईस्कूल को वहीं के प्रिंसिपल ने अपनी अय्याशी का अड्‌डा बना लिया। स्कूल की ही शादीशुदा एक महिला स्टाफ के साथ वह अवैध संबंध बना रहा था। बताया जा रहा है कि यह सब पिछले 9 सालों से चल रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने आरोपी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, सारा मामला इंद्रप्रस्थ गांव के पीवी 39 स्थित हाईस्कूल का है। यहां पर राजेश पाल प्राचार्य के रूप में पदस्थ हैं । आरोप है कि उनका मिडिल स्कूल की एक शादीशुदा महिला स्टाफ से अवैध संबंध है। बात यहां तक भी ठीक थी, लेकिन दोनों ने स्कूल में ही रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के अलावा भी छुट्‌टी के दिन दोनों स्कूल में मिलते। फिर प्राचार्य कक्ष से जुड़े स्टोर रूम में मिलते थे। इसका पता गांव के लोगों को भी था।

वीडियो के साथ ही प्राचार्य व एक युवक के बीच मामले को लेकर की गई चर्चा का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है। हालांकि वह बंगाली में है। इसमें प्राचार्य अपनी गलती कबूल करते युवक से माफी मांग रहा है। युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देते पैसे की डिमांड करता है। कहता है कि पैसे आज नहीं, कल छोड़ना। इसके लिए रकम व जगह बता दी जाएगी। पैसे मिलने पर वीडियो भी डिलीट कर दिया जाएगा। प्राचार्य कह रहा है जहां बोलोगे रकम छोड़ दूंगा।

********Advertisement********

जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिली थी। BEO से इसकी जांच करा कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुलिया से टकराने के बाद एक कार में भीषण आग लग गई, जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई है. तीन बेटियों के साथ पति-पत्नी एक शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हादसा हुआ है. राजनांदगांव खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई है.

पुलिस के मुताबिक एक राहगीर अनुसार व प्राथमिक रूप से प्रतीत होता है की पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में आग लग गई. खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थीं. थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है. शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की सही वजह पता चलेगी.

********Advertisement********


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास दुर्घटना के कारण पांच लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने खैरागढ़ के कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि दिन में तेज धूप व लू के हालात के बाद बीती रात अचानक मौसम बदल गया. तेज अंधड़ के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश भी होने लगी. आशंका जताई जा रही है कि तेज अंधड़ के कारण ही हादसा हुआ होगा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई के गोरेगांव में आयोजित मलखम्ब के हैंड स्टैंड प्रतिस्पर्धा में नारायणपुर के राकेश वरदा ने प्रथम और राजेश कोर्राम ने द्वितीय स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले दोनो मलखम्ब खिलाड़ी आज कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी से मुलाकात की। कलेक्टर श्री रघुवंषी ने इन खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने इन मलखम्ब खिलाड़ियों से प्रतियोगिता के लिए की गयी तैयारियां, अन्य राज्यों से मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ अपने प्रदर्षन और अन्य खेल कौषल के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने खिलाड़ियों से कहा कि वे इस खेल प्रतिस्पर्धा में और बेहतर प्रदर्षन के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करें और राष्ट्र स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में इसी तरह जिला और प्रदेष का नाम रौषन करें।

उन्होंने आगे कहा कि अबूझमाड़ के बच्चों में हुनर की कमी नही है, निश्चित तौर पर बच्चों की मेहनत का परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान नारायणपुर का है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, मलखंब प्रषिक्षक श्री मनोज प्रसाद, श्री डिकेष साहू के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि अबूझमाड़ के मलखम्ब मास्टर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 40 से भी अधिक मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। नारायणपुर जिले के मलखम्ब खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे है। जब मुंबई गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैण्ड मलखम्ब प्रतियोगिता में भाग लेने नारायणपुर जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम का चयन हुआ था तब इन चयनित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इन मलखम्ब खिलाड़ियों को किट बैग, जूता सौंपा था और इस इन खिलाड़ियों के मुंबई जाने एवं आने का खर्च प्रदान की थी।

खिलाड़ियों ने भी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रयास करने और मैडल जीतकर जिले का नाम रौशन करने की बात कही थी। मलखम्ब प्रशिक्षक मनोज प्रसाद और दोनों बच्चों के मेहनत का परिणाम है कि दोनों मलखम्ब मास्टरों ने जीत दर्ज की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22 april 2022


छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Apr/2022

🌐 श्री खरे उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलसचिव नियुक्त🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा श्री राम लखन खरे ,संयुक्त संचालक कृषि, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन संस्था, गोधन न्याय सेल मंत्रालय, नवा रायपुर को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग का प्रथम कुलसचिव नियुक्त किया गया है । उक्त आशय का आदेश राज्यपाल के उप सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है। श्री खरे का कार्यकाल, उपलब्धियाँ तथा सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Apr/2022

🌐 राज्यपाल सुश्री उइके से सखी फाउण्डेशन के सदस्यों व प्रशिक्षुओं ने की सौजन्य मुलाकात🌐

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सखी फाउण्डेशन रायपुर के सदस्यों ने श्रीमती नीलम सिंह के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। श्रीमती सिंह ने राज्यपाल सुश्री उइके को सखी फाउण्डेशन द्वारा संचालित गतिविधियांे से अवगत कराया। इस अवसर पर सुश्री उइके ने फाउण्डेशन द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर सखी फाउण्डेशन की मार्गदर्शक डॉ. नीता बाजपेयी, चित्रा पाटले तरनी सोनी, भुवनेश्वरी कुर्रे, लक्ष्मी डहरिया, मालती जांगडे, ईश्वरी गायकवाड़, हिना भोंडेकर सहित फाउण्डेशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Apr/2022

🌐 मलेरिया दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को किया जाएगा दिल्ली में सम्मानित🌐

विश्व में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। केेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया द्वारा 25 अप्रैल को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य को प्रदेश में मलेरिया के मामले में आए गिरावट के लिए सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़, देश के उन राज्यों में से एक है जो मलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर श्रेणी-3 से सीधे श्रेणी-1 में पहुँच गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 22/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री ने स्मृति नगर में टेनिस कोर्ट का किया लोकार्पण ,​​​​​​​टेनिस कोर्ट में सर्विस शॉट मुख्यमंत्री का, महापौर ने किया सामना🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई के स्मृति नगर में टेनिस कोर्ट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने टेनिस का रैकेट थामा और टेनिस के कुशल खिलाड़ी की तरह सर्विस शाट लगाया। उनके सामने महापौर श्री नीरज पाल थे। इस मौके पर चर्चा में उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि दुर्ग-भिलाई में खेलों की शानदार अधोसंरचना तैयार हो रही है। हमने खेल अधोसंरचना को प्राथमिकता में रखा है। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक श्री देवेंद्र यादव सहित श्री मुकेश चंद्राकर के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी श्री बद्रीनारायण मीणा, आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलौदाबाजार : 22/Apr/2022

🌐 मायके से लौट रही थी; तभी सामने से आए हाईवा ने लिया चपेट में और निकल गया🌐

जानकारी के मुताबिक, कौहरौद निवासी बुद्धवतीन घृतलहरे(50) कुछ दिन पहले अपने मायके पलारी आई हुई थी। यहीं से वह शुक्रवार सुबह अपने भतीजे संतोष के साथ बाइक से वापस अपने घर जा रही थी। अभी सुबह 7.30 बजे के आस-पास वह ग्राम सोनार देवरी में राइस मिल के पास पहुंची थी। इसी वक्त यह हादसा हो गया है।

बताया जा रहा है कि रोड में सामने से आ रहे हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे युवक दूसरी तरफ फेंका गया। मगर महिला रोड पर ही गिरी और हाईवा उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। कुचलने की वजह से ही उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। हाईवा महिला के ऊपर से ही गुजर गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोंडागांव : 22/Apr/2022

🌐 CG Job Opportunity : 200 पदों पर कैंपस सलेक्शन द्वारा होगी नियुक्ति🌐

कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 25 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:30 से शाम 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में जायेगा। इसमें नियोजक कम्पनी ’’एमडेने प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस सलेक्शन के माध्यम से हेल्पर, टेलर, चेकर के कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता हेल्पर हेतु 8 वीं पास तथा टेलर और चेकर हेतु 12 वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। इसमें हेल्पर के लिए 8000 तथा टेलर के लिए 13000 एवं चेकर के लिए 9000 मानदेय प्रतिमाह देय होगा। इसके लिए कार्यस्थल तिरपुर (तमिलनाडु) रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 22/Apr/2022

🌐 अमेरिका के जोसेफ जैकब पहुँचे सोहगा गोठान,गोठान को बताया ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और पलायन रोकने वाला🌐

अमेरिका के टेक्सास डैलास से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण विकास पर आधारित योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजना अंतर्गत निर्मित गोठान को देखने गुरुवार को श्री जोसेफ जैकब सोहगा गोठान पहुँचे। उन्होंने गोठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से गोठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए गोठान को ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाला और पलायन रोकने वाला बताया । श्री जैकब ने कहा कि इस प्रकार की योजना विश्व मंे कही भी नहीं है जहां गोबर खरीदकर ग्राम एवं व्यक्तियों को आर्थिक उपार्जन के साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले दो वर्षों से गोठान के बारे में सुनते आ रहा था और गोठान के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। सरगुजा जिले के सोहगा गोठान को देखकर पता चला कि ये वाकई में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गांव से पलायन रोकने में सहायक है। गोठान गांव में ही महिला एवं पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन है। महिलाएं घर से बाहर निकलकर अनेक रोजगार के साधनों से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं सरगुजा जिला प्रसाशन द्वारा ग्राम विकास के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बीजापुर : 22/Apr/2022

🌐 बीजापुर में फलबहार नीलामी विज्ञप्ति🌐

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया विकासखण्ड बीजापुर में आम, कटहल चीकू एवं नारियल का फलबहार वर्ष 2022-23 की नीलामी 27 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक शासकीय नारियल प्रक्षेत्र पामलवाया जिला बीजापुर में किया जावेगा। इच्छुक व्यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते हैं। नीलामी की शर्तें एवं नियम कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला बीजापुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। वहीं आम के न्यूनतम बोली 2 हजार चार सौ, चीकू 6 हजार, नारियल 6 हजार एवं कटहल 6 हजार रखी गयी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




दुर्ग : 22/Apr/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्रांजिट हास्टल का किया लोकार्पण🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग में 10 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल का लोकार्पण किया। ट्रांसफर में दुर्ग आने वाले अधिकारियों को आवास आबंटित होने तक यहां रहने की सुविधा मिलेगी। इस हॉस्टल में 54 आवास बने हैं, जिसमें बेडरूम, ड्राईंग रूम, किचन और गैलरी की सुविधा हैं। यहां 6 स्टॉफ क्वाटर भी बनाए गए हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Apr/2022

🌐 शिक्षक पदोन्नति में एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री को अर्ह माना जाएगा🌐

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी सहायक शिक्षक ने एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तो वह उन सभी विषयों में शैक्षणिक रूप से अर्ह माना जाएगा, जिन विषयों में उसने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में मार्गदर्शन दिया है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जिला शिक्षा अधिकारियों और संयुक्त संचालकों की बैठक में यह प्रश्न उठाया गया था कि यदि किसी सहायक शिक्षक ने एक से अधिक विषय में स्नातक तक डिग्री प्राप्त की है, तो उसे पदोन्नति प्राप्त करने के लिए किस विषय में अर्ह माना जाए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बलरामपुर : 22/Apr/2022

🌐 दो सहायक शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित🌐

. कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा 20 अप्रैल को विकासखण्ड बलरामपुर के भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला हरदीदोहर एवं पहाड़ी कोरवा आश्रम सरगड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय एवं आश्रम में अव्यवस्था व बच्चों का स्तर न्यून पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने पदीय दायित्वों का सजगता से निर्वहन नहीं करने पर प्राथमिक शाला हरदीदोहर के सहायक शिक्षक एलबी सिरधनी सिंह एवं पहाड़ी कोरवा आश्रम सरगड़ी के सहायक शिक्षक एलबी प्रभारी आश्रम अधीक्षक मोहन राम को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सिरधानी सिंह एवं मोहन राम मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में सिरधनी सिंह एवं मोहन राम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Apr/2022 🌐 🌐

.