मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने वर्षा को अपने पास बुलाया और उनके परिजनों से बात की। वर्षा के पिता श्री मुकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो श्रवण बाधित है और उसे इलाज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल ही वर्षा के उचित इलाज कराने का निर्देश दिया था।
हल्दीबाड़ी, चिरमिरी की रहने वाली वर्षा के इलाज के लिए काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किये जाने की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में वर्षा को भर्ती कराया गया। एम्स के कुशल चिकित्सकों के हाथों वर्षा का सफल काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किया गया है । इस सर्जरी के बाद अब वर्षा पूरी तरीके से सुन पायेगी। वर्षा की सफल सर्जरी के बाद उसके पिता श्री मुकेश मिश्रा एवं अन्य परिजनों द्वारा अत्यंत खुशी एवं संतोष के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर के माना कैम्प स्थित शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के छात्र श्री राकेश कुमार साहू के हुनर को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। श्री साहू को यह पुरस्कार इंस्टीट्îूट ऑफ फाइन आटर््स वाराणसी द्वारा आयोजित काशी अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में चित्र कला के लिए दिया गया है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में देश-विदेश के 7 कलाकारों के चित्रों को सम्मान एवं पुरस्कार और 2 कलाकारों को स्पेशल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। श्री राकेश कुमार साहू ने चित्र में गरीबी और भुखमरी जैसी गंभीर समस्या को उकेर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। इससे स्पेशल पुरस्कार एवं सम्मान हेतु उनका चयन किया गया।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा 22 जून को उद्घाटित यह प्रदर्शनी 23 जून तक लोगों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इसमें देश-विदेश के कई कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि श्री राकेश कुमार साहू समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में संचालित शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी हैं। महाविद्यालय के कुल 9 दिव्यांग विद्यार्थी चित्र प्रदर्शनी हेतु चयनित हुए हैं। इनमें श्री नवीन वर्मा, श्री प्रणीत सरकार, श्री शिवलाल पुडो, श्री धनेश पटेल, श्री पारस वर्मा, श्री त्रिलोक ठाकुर, श्री प्रताप गागड़े, श्री लिंगेश्वर पटेल, श्री राकेश साहू, शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग प्राकृतिक सौंदर्य और संपदा से भरपूर है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों को विश्व स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने विशेष प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती राज्यों से 60 राइडर्स का मोटर बाइक सर्किट तैयार कर ’देखो बस्तर सीजन 2-बस्तर ऑन बाइक’ आयोजन 18 और 19 जून को किया गया। यह आयोजन कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के मदद से किया गया। समापन कार्यक्रम में सांसद बस्तर श्री दीपक बैज शामिल हुए। उन्होंने बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक विरासत को अतुलनीय बताते हुए राइडर्स को बस्तर को विश्व पटल तक पहुंचाने की अपील की।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़कें, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स 18 जून को दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से देखो बस्तर राइड का प्रारंभ करते हुए कुरंदी, गुमलवाड़ा, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया। कार्यशाला में श्री विजय शर्मा ने मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इंदिरा बैंक घोटाले में गरीबों को न्याय देना कांग्रेस का लक्ष्य, इंदिरा बैंक घोटाले की जांच से खातेदारो को न्याय मिलेगा, रमन सिंह सहित उनके घूसखोर मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो:सुशील आनंद शुक्ला
अदालत ने इंदिरा बैंक घोटाले के जांच को जारी रखने के आदेश दिये है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इससे न्याय की उम्मीद जगी है। कांग्रेस पार्टी शुरूआत से ही इंदिरा बैंक के खातेदारों को न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत है। हमारा इरादा इस मामले के दोषियों को सजा दिलाने का है। हमारे लिये यह राजनीति का विषय नहीं है और न ही राजनैतिक बदला भांजने का अवसर है इम चाहते है दोषी कोई भी हो कितना भी रसूखदार क्यों न हो सजा जरूर मिलना चाहिये। खातेदारो का पैसा वापस हो हमारा उद्देश्य है। इंदिरा बैंक घोटाले की बड़ी रकम जो करोड़ो में है भाजपा के बड़े नेताओं के पास घूस के रूप में पहुंची। भाजपा के घूसखोर नेताओं से इस रकम की वसूली की जानी चाहिये। इंदिरा बैंक घोटाले में गरीबो को न्याय देना कांग्रेस का लक्ष्य है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में बैंक में लगभग 22000 गरीब खातेदारो को पैसे का बंदर बांट बैंक के पदाधिकारियों और अधिकारियो ने किया था। इस बंदरबांट की रकम तत्कालीन सरकार में शीर्ष पर बैठे हुये लोगो तक भी पहुंची थी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने अदालत से आरोपी बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। अदालत की अनुमति से आरोपी का नार्को टेस्ट कराने के लिये पुणे लेबोट्री ले जाया गया जहां पर लेबोट्री की शर्तो के अनुसार आरोपी की सहमति आवश्यक थी वहां पर आरोपी ने नार्को टेस्ट की सहमति नहीं दिया। बिना टेस्ट कराये उसे वापस ले आया गया। उसके बाद फिर से बेंगलुरू लेबोट्री में आरोपी को ले जाया गया जहां पर नार्को टेस्ट के लिये आरोपी की सहमति आवश्यक नहीं थी आरोपी का टेस्ट हुआ। इस नार्को टेस्ट में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने भाजपा नेताओं को पैसा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि “इंदिरा बैंक घोटाले में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा तत्कालीन सरकार के ऊपर से नीचे तक गया था। नार्को टेस्ट में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा ने नार्को टेस्ट में बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह को 1 करोड़, तत्कालीन गृह मंत्री रामविचार नेताम को 1 करोड़, तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को 2 करोड़, मंत्री राजेश मूणत को 1 करोड़, अमर अग्रवाल को 1 करोड़ तथा तत्कालीन डीजीपी को 1 करोड़ रू. घूस देने का खुलासा किया था। उसने नार्को टेस्ट में बताया है कि बैंक की अध्यक्ष रीता तिवारी के कहने पर उसने लाल, नीले और काले रंग के एडीडास कंपनी के बैग में रकम इन नेताओं के यहां पहुंचाया था।” इसलिये रमन सरकार के समय पुलिस ने लेब से नार्को टेस्ट की अधिकृत सीडी लेकर साक्ष्य के रूप में अदालत में जमा ही नहीं किया था ताकि रसूखदार नेताओं को बचाया जा सके।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि परिसमापक इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैक द्वारा प्रकरण सी.बी.आई.को सौपने हेतु पंजीयक सहकारी संस्था के द्वारा शासन को पत्र क्रमांक/परि./स्था./2009-10 दिनांक 24/12/2009 लिखा गया था। पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने भी छत्तीसगढ़ पत्र क्रमांक/साख-3/नाग0 बैंक/2010/483 रायपुर दिनांक 04.02.2010 के द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्या0 रायपुर में हुये 54 करोड़ के गबन/घोटाले से संबंधित प्रकरण सी.बी.आई. को सौंपने की अनुशंसा की गयी थी लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं मंत्रियों को बचाने के लिये सीबीआई जांच की यह अनुशंसा नहीं मानी गयी। अदालत के ताजा फैसले के बाद एक बार फिर से न्याय की नई उम्मीद जगी है, गुनाहगारों को सजा मिलेगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट के आधार पर मुख्यमंत्री रमन सिंह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, को भी इंदिरा बैंक घोटाले का सह अभियुक्त बनाया जाये।
बेमेतरा थाना दाढी पुलिस ने आसपास के ग्रामीण अंचल से आये आमजनों को एवं चौकी खण्डसरा पुलिस ने ग्राम कन्हेरा में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 21.06.2023 को थाना दाढी प्रभारी व पुलिस चौकी खंडसरा प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा बेमेतरा दाढी पुलिस ने आसपास के ग्रामीण अंचल से आये आमजन को एवं खण्डसरा पुलिस ने ग्राम कन्हेरा में ग्रामीणों को यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम से बचने तथा नशा मुक्ति अभियान चलाकर आमजन को नशे का परित्याग कर अपने परिवार समाज और देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करने तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। नशा से सड़क दुर्घटना, मारपीट, घरेलू विवाद में वृद्धि किस प्रकार होना संभाव्य है आदि समस्त बातों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं नशा नही करने संकल्प दिलाया गया।
साथ ही बीडी,सिगरेट,शराब,गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाये और इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता है जो कि कैंसर का कारण बनता है किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहे।
इस दौरान थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक डी.एन. सिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उजियारा कार्यक्रम: स्कूलों में कैरियर संबंधी मार्गदर्शन एवं परामर्श के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण,बच्चों की रूचि को पहचानकर कैरियर चुनने के लिए दें मार्गदर्शन: स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. दासन
स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस भारती दासन ने कहा कि शिक्षक बच्चों को अपने कैरियर का चुनाव करने के लिए उनकी रूचि को पहचाने और उनका मार्गदर्शन करें। डॉ. भारती दासन ’उजियारा ’ कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम के तहत राज्य से चयनित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस भारती दासन और प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती इफ्फत आरा उजियारा कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जिलों एवं स्कूलों में कार्यक्रम का संचालन होगा जिसमें प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल से एक-एक शिक्षक का कैरियर काउंसलर के रूप में चयन कर उन्हें मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासकीय स्कूलों के बच्चों के कैरियर के चुनाव एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण से संबंधित था। कार्यशाला में 500 कैरियर कार्ड से संबंधित रिव्यू एवं चर्चा हुई। कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ और समग्र शिक्षा द्वारा 19 से 22 जून तक संयुक्त रूप से किया गया। कार्यशाला में राज्य से चयनित 66 हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया।
स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस भारती दासन ने कार्यशाला में उपस्थित मास्टर ट्रेनर शिक्षकों से कहा कि बच्चें अपने आसपास में जिनके संपर्क में आते हैं वे उसी को अपने कैरियर के लिए चुन लेते हैं, जैसे- डाक्टर, शिक्षक, पुलिस इत्यादि। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को उनके कैरियर के चुनाव के लिए अलग-अलग विकल्पों के बारे में चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक के रूप में आप सब की यह भूमिका होनी चाहिए कि दसवीं के बाद विषय का चुनाव और बारहवीं कक्षा के बाद बच्चों को अपने कैरियर के चुनाव करने केे लिए उनकी रूचि को पहचाने तथा मार्गदर्शन करें।
स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि ज्यादातर बच्चों को विज्ञान या गणित विषय का चुनाव कर डाक्टर या इंजीनियर बनने का सुझाव दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कला (आर्ट्स) विषय के माध्यम से भी बच्चें अपने कैरियर का चुनाव किन-किन क्षेत्रों में कर सकते हैं, इसकी जानकारी बच्चों को देना आवश्यक है। बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता क साथ भी चर्चा करना आवश्यक है, जिससे बच्चों की रूचि एवं भविष्य में उनके द्वारा चयन किए जाने वाले कैरियर के बारे में चर्चा हो। माता-पिता को उस बात के लिए भी प्रेरित करना आवश्यक है कि वह अपनी इच्छा को बच्चों पर न थोपें बल्कि बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुए उनका सहयोग करें।
नांक 22.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिलारी में सियाराम, ग्राम सलखन में नरेश एवम ग्राम बोरसी पामगढ़ में शांति बाई द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सियाराम के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ, आरोपी नरेश के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा महिला आरोपी श्रीमती शांति बाई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया जाकर थाना पामगढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
⏩जुमला आरोपियों से जप्त कच्ची महुआ शराब कुल 106 लीटर
⏺️विशेष अभियान के तहत संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लोहरसी में 5000 किलो ग्राम एवम ग्राम कटाऊद में 4000 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया है
⏺️आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)क आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।
⏩सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, निरी रविंद्र अनंत, asi बेसज्जर लकड़ा, महिला प्रधान आर एनुका तिर्की का योगदान सराहनीय रहा।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएच के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली और समय पर उपस्थित रहने एवं कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए एवं मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित सफाई करने को कहा। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के स्टाफ से बातचीत की और निर्देश दिए की मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए, उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और समय पर उनको दवाइयां दी जाए। जिलाधीश ने कहा कि उपचार के लिए आने वाले
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22nd June 2023
धमतरी : 22/Jun/2023
🌐 धमतरी : प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 जून को🌐
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के युवाआंे को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 23 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला कार्यालय के समीप स्थित कंपोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय के कमरा नंबर 45 में किया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में नियोजक द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और 2 पासपोर्ट फोटो के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने कहा है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 22/Jun/2023
🌐 प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 जून को बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा ले सकते है भाग🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में लाइवलीहुड कॉलेज आडावाल, जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 जून को शनिवार सुबह 11 बजे से रखा गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा वर्ग भाग ले सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में बालाजी महेन्द्रा मोटर शो रूम, स्काई ऑटोमोबाइल, सुजकी ऑटो, साई सिक्योरिटी, मगया इलेक्ट्रीकल, गार्डियन सिक्योरिटी फोर्स, नमन हाइट नमन बस्तर, आनंद इलेक्ट्रीकल कॉटेक्टर स्वराज ट्रेक्टर फ्यूसन माइक्रोफाइनेंस हाईलेंडर बाइक्स संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस प्लेसमेंट कैप के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, सेल्समेन, ड्राइवर एकाउटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, रिलेशनशीप अधिकारी एवं अन्य पदों की पूर्ति की जायेगी। इच्छुक आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ 24 जून 2023 दिन शनिवार लॉइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सारंगगढ़ : 22/Jun/2023
🌐 सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया,सारंगढ़ में 24 जून तक होगा ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का चेकिंग🌐
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कृषि उपज मंडी सारंगढ़ परिसर स्थित वेयर हाउस में निर्वाचन के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। डॉ. सिद्दीकी ने एसडीएम मोनिका वर्मा से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट मशीन के साफ-सफाई, चिन्ह अपलोड, व्हीव्हीपैट से प्रिन्ट आदि का संबंधित इंजीनियरों से बातचीत कर एफएलसी प्रक्रिया का निरीक्षण की। कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीनों के बटन को छूकर और महिला इंजीनियर से ‘काम के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं’ बोलकर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एफएलसी कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी जीवराज रात्रे उपस्थित थे। एफएलसी कार्य का अब तक राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, आप पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया है। सारंगढ़ में 18 जून से शुरू हुआ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का चेकिंग 24 जून तक होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 22/Jun/2023
🌐 निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 27 जून को🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवं संकल्प योजना जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज कोनी में 27 जून को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा, जिसमें विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 355 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इस कैंप में एलआईसी, एसबीआई लाईफ एंश्योरेंस, एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड सहित कुल 10 निजी कंपनियों द्वारा एडवाइजर, टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनसीप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न 355 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों के अनुसार योग्यता 12वीं, गेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए आदि निर्धारित की गई है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सारंगगढ़ : 22/Jun/2023
🌐 सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन कार्यों के लिए बैठक ली🌐
कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को नये और पुराने, जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, उनको प्रेरित कर नाम जुड़वाने के लिए कहा। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प और दिव्यांग तथा महिलाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण की स्थिति, वेब कॉस्टिंग, सीसीटीवी का रखरखाव, मैनपावर और कम्प्लेन मैनेजमेंट, कम वोटिंग क्षेत्र, मतदान केन्द्रों की एनालिसिस, मतदान केन्द्र का पहुंच एवं कार्य के कैटेगरी (क्रिटिकल, सुविधारहित और सामान्य), थर्ड जेंडर की वर्तमान स्थिति, मतदाता सूची के फार्म नंबर 6-7-8 के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को निर्वाचन के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज, एसडीएम मोनिका वर्मा डॉ. स्निग्धा तिवारी डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलौदाबाजार : 22/Jun/2023
🌐 आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 25 जून को🌐
आदिवासी विकास विभाग द्वारा नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का वर्ष 2023-24 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जून 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक किया जाना है। इस संबंध में प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट एचटीटीपी स्लेस एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन स्लेस पीआरएसएमएस स्लेस एडमिट डेस कार्ड डेस लॉगिन डेस प्रयास में अपलोड किया जा चुका है। उक्त अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 22/Jun/2023
🌐 शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में प्रवेश प्रारंभ🌐
जिले में संचालित शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से दसवीं तक श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था केे प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 06 से 14 साल तक की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं का कक्षा पहली से दसवीं तक प्रवेश प्रारंभ है। विद्यालय में प्रवेश के लिए जन्म प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विशिष्ट पहचान पत्र, ब्लड गु्रप, पिछली कक्षा की अंकसूची, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साईज के 10 फोटो और सिकलसेल अथवा अन्य बीमारी संबंधी जानकारी आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। यदि पहले से अध्ययनरत है, तो टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) मूल में (जिले के बाहर के टी.सी. में प्रतिहस्ताक्षर अनिवार्य है)। विद्यालय में प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक श्रीमती उमा देवांगन के मोबाईल नंबर +91-78695-82318, +91-62660-85335 और शाला प्रवेशांक प्रभारी श्रीमती दुर्गा यादव के मोबाइल नंबर +91-94242-36980 और +91-93999-93636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कांकेर : 22/Jun/2023
🌐 पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
शासकीय पॉलीटेक्निक नाथियानवागांव कांकेर में मेटल आर्क वेल्डिंग कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण कोर्स माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में संचालित होने की जानकारी दी गई है। इच्छुक युवा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर के सहायक कर्मशाला अधीक्षक श्री हितेश देवांगन, मोबाइल नम्बर 96852-00188 से संपर्क कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 22/Jun/2023
🌐 PCC चीफ के आदेश को प्रदेश प्रभारी सैलजा ने किया निरस्त, मरकाम ने कांग्रेस महामंत्रियों का बदला था प्रभार🌐
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के आदेश को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने निरस्त कर दिया है. आपको बता दें कि मोहन मरकाम ने प्रदेश महामंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया था. इस आदेश के जारी होने के 24 घंटों के भीतर ही प्रदेश प्रभारी सैलजा ने निरस्त कर दिया है.प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रवि घोष को प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन का जिम्मा देने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि पीसीासी चीफ मोहन मरकाम ने आदेश जारी कर अरुण सिसोदिया को प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन, रवि घोषण प्रभारी बस्तर संभाग, अमरजीत चावला को प्रभारी रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई बनाया गया था.वहीं प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया था. चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया था
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jun/2023
🌐 रायपुर लौटा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर🌐
अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द कर दिया गया है, खराब मौसम के चलते दौरा रद्द किया गया है। अमित शाह का विमान आधे रास्ते से रायपुर लौट आया है। कहा जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकाप्ट लैंड नहीं कर पाया, जिसके कारण उन्हे वापस रायपुर लौटना पड़ा है। बता दें कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई से आमसभा को संबोधित करने के बाद बालाघाट के लिए रवाना हुए थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 22/Jun/2023
🌐 विधायक विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक, निधन की अफवाह उड़ी 🌐
रायपुर। बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक है। रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती है। सोशल मीडिया में चल रहे निधन की खबर को हॉस्पिटल ने फेक न्यूज बताया है। अभी विद्यारतन भसीन को ICU में रखा गया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा - अभी पता चला है कि श्री विद्यारतन भसीन जी की हालत काफ़ी नाजुक है। वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है। ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 22/Jun/2023
🌐 रायगढ़ से कुनकुरी जा रही अवतार बस ने बलेनो को रगड़ती हुई पेड़ से टकराई🌐
रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रही अवतार बस अमलीडीह के पास लगभग 1:30 में बलेनो कार को रगड़ते हुए पेड़ से जा टकराई, बोलेरो में सवार चोलामंडलम में काम करने वाले नामिश पंडा व उसका साथी अपना काम निपटा के रायगढ़ वापस जा रहे थे उसी समय अवतार बस ने बलेनो कार को जो घरघोड़ा से रायगढ़ की ओर जा रही थी जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के एयर बैग खुलने के बाद भी कार चालक व उसके साथी को चोटे आई है,पूरे मामले में एसडीओपी दीपक मिश्रा की तत्परता ने घायलो को समय पर इलाज मुहैया कराया गया , सूचना के तत्काल पूंजीपथरा थाना प्रभारी तमनार थाना प्रभारी को मौके पर पहुचने के निर्देश दिए , एसडीओपी के मार्गदर्शन में दोनों थाना प्रभारीयों ने घायलो को उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा गया । एसडीएम के निर्देश पर नव पदस्थ तहसीलदार भी मौके पर पहुँचे ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 22/Jun/2023
🌐 रायगढ़ से कुनकुरी जा रही अवतार बस ने बलेनो को रगड़ती हुई पेड़ से टकराई🌐
रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रही अवतार बस अमलीडीह के पास लगभग 1:30 में बलेनो कार को रगड़ते हुए पेड़ से जा टकराई, बोलेरो में सवार चोलामंडलम में काम करने वाले नामिश पंडा व उसका साथी अपना काम निपटा के रायगढ़ वापस जा रहे थे उसी समय अवतार बस ने बलेनो कार को जो घरघोड़ा से रायगढ़ की ओर जा रही थी जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जोर की थी कि कार के एयर बैग खुलने के बाद भी कार चालक व उसके साथी को चोटे आई है,पूरे मामले में एसडीओपी दीपक मिश्रा की तत्परता ने घायलो को समय पर इलाज मुहैया कराया गया , सूचना के तत्काल पूंजीपथरा थाना प्रभारी तमनार थाना प्रभारी को मौके पर पहुचने के निर्देश दिए , एसडीओपी के मार्गदर्शन में दोनों थाना प्रभारीयों ने घायलो को उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा गया । एसडीएम के निर्देश पर नव पदस्थ तहसीलदार भी मौके पर पहुँचे ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बस्तर : 22/Jun/2023
🌐 महिलाओं और लड़कियों पर बुरी नजर रखने वाले नक्सली मानू दुग्गा को बस्तर डिवीजनल कमेटी ने दिया मृत्युदंड🌐
उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी ने पत्र जारी कर मानू दुग्गा की मौत की जिम्मेदारी ली है, उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी ने पत्र में लिखा कि मानू दुग्गा ग्राम पंचायत भरंडा नारायणपुर जिला का निवासी था और उनकी पीएलजीए दस्ता में 2006 में भर्ती हुआ था, लेकिन शुरू से ही वह अमर्यादित व्यवहार व अराजकतावादी था, साथ ही महिलाओं पर अत्याचार करने की कोशिश भी करता था, जिससे महिलाओं में असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा था, कई बार उसे पॉलिसी के मुताबिक समझाया गया व अनुशासनिक कार्यवाही भी की गई, मगर उसके अंदर कोई बदलाव नहीं आया, जब मानू दुग्गा ने एक लड़की से दुष्कर्म कर भाग जाने का प्रयास किया तब उसे डिविजनल कमेटी द्वारा पकड़कर जन अदालत में जनता की राय के अनुसार मृत्युदंड दिया गया
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बीजापुर : 22/Jun/2023
🌐 नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, शव के ऊपर छोड़ा पत्र🌐
जिले के इल्मीडी गांव के लंकापारा के पास नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी। मृतक भाजपा नेता का नाम काका अर्जुन है। बता दें कि घर से निकलने के बाद काका अर्जुन को घेर कर हत्या की गई। इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।नक्सलियों ने हत्या कर शव के ऊपर एक पत्र भी रखा है, जिसमें साफ लिखा है कि मृतक भाजपा के लिए काम करता था। नक्सलियों द्वारा लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, जिसे लेकर इलाके में सनसनी का माहौल है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jun/2023
🌐 प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट 🌐
प्रदेश में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। इन दोनों जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 22/Jun/2023
🌐 ट्रक चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार🌐
ट्रक चोरी करने वाले पंजाब के अंतर्राज्यीय आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक विकास ऐशानी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भनपुरी रिंग रोड नं. 02 स्थित एम.पी गुजरात रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट फर्म का संचालक है जिसमें ट्रक क्रमांक एमएच 29 टी 1367 संबद्ध है, जिसका मालिक मोह. इब्राहिम सिद्धकी निवासी कल्याण महाराष्ट्र है। उक्त ट्रक को जितेन्द्र यादव नामक चालक चलाता है, कि दिनांक 19.06.2023 को उक्त ट्रक वाहन के चालक जितेन्द्र यादव द्वारा ट्रक में लदे समान को खाली कर ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई पास सर्विस रोड में ट्रक को खड़ी कर दिया गया था। दिनांक 20.06.2023 को चालक जितेन्द्र यादव जाकर देखा तो ट्रक खड़े किये हुए स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर ट्रक को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 533/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jun/2023
🌐 बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एवं सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक तथा श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा 24 जून को,पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 25 जून को🌐
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइड में 17 जून को अपलोड कर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए व्यापम की वेबसाइड vyapam.cgstate.gov.in एडमिट कार्ड 17 जून से अपलोड कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक ने अवगत कराया है कि व्यापम द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 एवं सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक तथा श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 24 जून 2023 को किया जाएगा। इसी तरह पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 25 जून को दो पालियों में किया जाएगा। प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए विभागीय वेबसाइड में भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड के लिए लिंक vyapamonline.cgstate.gov.in/online से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 22/Jun/2023
🌐 एसडीएम सूरूचि सिंह आईएएस ने बीटीआई कोबिया मैदान पर अवैध रेत भंडारण को जब्त किया गया🌐
बेमेतरा एसडीएम को अवैध रेत भंडारण की शिकायत मिलने पर बीटीआई मैदान पर परमजीत साहू के द्वारा लगभग दस हाईवा रेत संग्रहण कर रखा गया था जिसे बारिश के अधिक दाम पर बेचा जा सके,बेमेतरा एसडीएम राजस्व अमला के पहुंच कर रेत की जप्ती की कार्यवाही की गई और रेत को माइनिंग विभाग के सुपुर्द किया गया ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others