detail news only from Chhattishgarh ,dated: 22 July 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप आज कोरिया जिले की मेडिकल की छात्रा सुश्री खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए पांच लाख रूपए का चेक शासन के द्वारा उनके माता-पिता को सौंपा गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिला प्रवास के समय मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नई लेदरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी सहित जनसामान्य से मुलाकात के दौरान मेडिकल की छात्रा खुशी मेघानी को अध्ययन के लिए शासन की ओर से पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज कोरिया के कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने खुशी के माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के लिए छात्रा खुशी के पिता श्री विजय और माता श्रीमती प्राची ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री से नई लेदरी में मुलाकात के दौरान खुशी ने बताया था कि वह एम्स भोपाल में अध्ययनरत है। नीट में उन्होंने सेकण्ड रेंक हासिल की है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेज की फीस और पढ़ाई प्रति वर्ष एक लाख रूपए का खर्च वहन करने में दिक्कत आ रही है। जिसपर मुख्यमंत्री ने खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए मौके पर ही पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ में भी बेटियों ने कमाल किया है। यहां बिलासपुर की शुभी शर्मा ने 99.4 प्रतिशत, रायपुर की शांभवी शर्मा ने 99 प्रतिशत और पाखी दुबे ने 98.6% अंक हासिल किए हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा अंक शांभवी शर्मा को मिले हैं, वो केपीएस रायपुर की छात्रा हैं। इन बच्चों ने बताया है कि जरूरी नहीं है कि आप काफी घंटे तक सब कुछ पढ़ते रहें, अच्छे नंबर के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद को मोटिवेट रखें, सेल्फ स्टडी करते रहें। इससे सब कुछ पॉसिबिल हो सकता है।स्टूडेंट अपने परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस बार 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। छत्तीसगढ़ में भी कई बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है शुभी शर्मा बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने आर्ट्स सब्जेक्ट में यह उपलब्धि हासिल है।

पाखी दुबे रायपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने कॉमर्स सब्जेक्ट में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किेए हैं। उनकी छोटी बहन पीहू दुबे ने भी 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पीहू भी कॉमर्स की छात्रा हैं।

पवन कुमार रामनानी केपीएस डुंडा रायपुर के छात्र हैं। उन्होंने मैथ्स सब्जेक्ट में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं।

वाणी चरपे भी केपीएस डुंडा की छात्र हैं। उन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वाणी मैथ्स सब्जेक्ट की छात्रा हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में श्रमिकों की सुरक्षा का मामला विधानसभा के मानसून सत्र में उठाया गया. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल में स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीएसपी यूनिट में यह मामला उठाया. विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों को दी जा रही सुरक्षा के मामले में सरकार से सवाल किए. संयंत्र के अंदर हुई दुर्घटनाओं का मामला उठाया.

विधायक देवेन्द्र ने संबंधित मंत्री से पूछा कितनी घटनाएं हुई? बीएसपी में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है? दुर्घटनाओ का क्या कारण है? मृतकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी क्या? जवाब में श्रम मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि पिछले 3 सालों में भिलाई इस्पात संयंत्र में 15 मौतें हुई हैं. 9 लोग घायल हुए हैं. मंत्री ने माना कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा जांच के बिना काम कराया जाता है. जबकि सुरक्षा की जिम्मेदारी भिलाई स्टील प्लांट का ही है.

********Advertisement********

मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि श्रम अधिनियम में श्रामिकों की मृत्यु पर परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं है, लेकिन श्रम विभाग मानवीय आधार पर अनुकंपा दिलाने का प्रयास करता है. नियमित मृत श्रमकों के 4 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. मंत्री के जवाब से विधायक देवेंद्र यादव ने असंतुष्टि जताई. इसपर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट श्रम विभाग की सुन नहीं रहा है. स्पीकर ने मंत्री से कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को कड़ाई से निर्देश दें. मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक ने धनेंद्र साहू ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर अपने ही मंत्री को घेरा. पूछा प्रदेश के कौन कौन से नगरों को स्मार्टसिटी योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे स्वीकृति दी गई वह कितने लागत की है. ठेका किस फर्म को दिया गया है.

मंत्री डहरिया ने कहा – स्मार्ट सिटी के अंतर्गत रायपुर,बिलासपुर, नवा रायपुर को भारत सरकार से स्वीकृति मिली है. इसके कार्य के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन किया गया. जिसके अधिन काम किया जा रहा है. धनेन्द्र साहू ने स्मार्ट सिटी की बैठकों में नहीं बुलाये जाने की शिकायत भी सदन में की और उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शामिल करने की बात कही.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा में बी.एस.सी. कृषि आनर्स कि चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. रेवेन्द्र कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत किये जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. जी.पी. आयाम ने कार्यक्रम के अंतर्गत की गई गतिविधियों के बारे में चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ अनुभव साझा किया।

इस कार्यक्रम के प्रथम अवयव जिसमें छात्र-छात्राओं को गांव में अनुलग्न करके उनके प्रायोगिक दक्षता को बढ़ावा जिससे की कृषि कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्या का समाधान कर सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ वर्ष के 25 विद्यार्थी पूरे सेमेस्टर में विभिन्न विषयों की तकनीकी कार्य अनुभव को साझा करेंगे और साथ ही साथ ग्रामीण कृषकों से उनके अनुभव प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए कृषि महाविद्यालय के समीप ग्राम मौहाभाठा एवं अतरझोला को चुना गया है।

इस कार्यक्रम के द्वितीय अवयव जिसमें छात्र-छात्राओं को कृषि आयोजित उद्योगों, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि अनुसंधान संस्थान में भ्रमण व अनुलग्न करना जिससे की उनका बौद्धिक व उद्यामिकता का विकास हो सके। महाविद्यालय के अधिष्ठाता के द्वारा छात्रों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. आर.एस. लांझियाना, डॉ. के.एन. कोशले एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शंकर नगर की लाइब्रेरी में पी.एस.सी, यु.पी.एस.सी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं जल्द ही बढ़ेगी। लाइब्रेरी खुले रहने का समय भी बदलेगा। लाइब्रेरी तीन घंटे ज्यादा खुलेगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज शंकर नगर स्थित लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने लाइब्रेरी में मौजुद सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। विद्यार्थियों ने बातचीत के दौरान कलेक्टर से लाइब्रेरी खुले रहने की टाइमिंग बढ़ाने की माँग की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की मांग पर अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा की और लाइब्रेरी संचालन का समय तीन घंटे बढ़ाने के निर्देश दिए।

शंकर नगर की लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए एक अगस्त से सुबह 8 से रात्रि 8 तक खुलेगी। कलेक्टर ने लाइब्रेरी में साफ-सफ़ाई सहित अन्य सुविधाओं के लिए कर्मचारियों की सेवाएँ लेने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में पानी की अबाध आपूर्ति के लिए संपवेल बनाने और नगर निगम से नया नल कनेक्शन लेने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की मांग पर भोजन के लिए परिसर में अस्थाई डाईनिंग शेड बनाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने लाइब्रेरी के भवन में तीसरे माले पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर एक सौ नए विध्यर्थियो को प्रवेश देने के भी निर्देश दिए।

********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि शंकर नगर की इस लाइब्रेरी में वर्तमान में 700 विद्यार्थी पंजीकृत है। यह लाइब्रेरी अभी सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े सात बजे तक खुलती है। लगभग तीन घंटे अधिक समय बढ़ जाने से लाइब्रेरी में आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त मदद मिलेगी। कलेक्टर डॉ भुरे ने लाइब्रेरी परिसर में ही बनने वाले तीन सौ सत्तर सीटर नई लाइब्रेरी भवन स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण काम पूरे करने के निर्देश दिए। नई लाइब्रेरी का भवन तीन करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खाद बीज की कमी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के आंदोलन को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा को वास्तविक में किसानों की चिंता है और खाद की कमी को दूर करना चाहते हैं तो उन्हें अपने भाजपा के 9 सांसदों के दफ्तर और केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय में तालाबंदी करना चाहिए।केंद्र से राज्य सरकार ने 13 लाख 70 हजार टन खाद की मांग किया था। जिसका शेड्यूल भी उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया लेकिन शेड्यूल के हिसाब से रासायनिक उर्वरक की सप्लाई उर्वरक मंत्रालय ने नही की है और मांग के विपरीत अब तक मात्र 60 प्रतिश खाद ही दी गई है जिसके चलते प्रदेश में खाद का संकट उत्पन्न हुआ है। प्रदेश सरकार ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज की सप्लाई की है और रासायनिक उर्वरक खाद की कमी दूर करने गोठनों में बने वर्मी कंपोस्ट खाद की आपूर्ति भी किया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में किसानों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन खाद की कमी और बारदाना की कमी के लिए, सेन्ट्रल पुल के चावल की कटौती तथा उसना चावल के मामले में जिम्मेदार मोदी सरकार के आगे भाजपा किसान मोर्चा मौन रहती है। किसानों ने देखा है यह वही भाजपा का किसान मोर्चा है जो 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रहने के दौरान किसानों पर अत्याचार होने पर, किसानों की आत्महत्या की घटनाओं पर, किसानों के जलाशय बेचने पर मौन रहती थी और किसानों को वादा अनुसार रमन सिंह की सरकार ने धान की कीमत 2100 रु. और 300 रु. प्रति क्विंटल बोनस नहीं दिया तब भी रमन सरकार की तारफी करते थे।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कि केंद्र की भाजपा की सरकार किसान विरोधी है। किसानों को सही समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद देना नहीं चाहती समय पर उनके उपज को खरीदना नहीं जाती उपज का उचित मूल्य न देना नहीं चाहती है इसके चलते देश भर के किसान हताश और परेशान हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश की पहली सरकार है जो किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत 2540 रुपए वादा अनुसार दे रही है। धान के अलावा कोदो कुटकी गन्ना मक्का रागी दलहन तिलहन फलदार वृक्ष और वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ 10 हजार रु. प्रोत्साहन राशि दे रही है जो किसी भाजपा शासित राज्य में किसानों को नहीं मिल रहे हैं। मोदी सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है सौतेला व्यवहार कर रही है। छत्तीसगढ़ के किसान धान के उत्पादन ना कर सके इस लिये खाद की आपूर्ति में बाधा पैदा कर रही है और धान की खरीदी के समय बारदाना देने में भी इसी प्रकार की बाधा उत्पन्न किया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यदि किसी ने कभी भी होटल उद्यम क्षेत्र में एक प्रोफेशनल होने का सपना देखा है और उसे जानने-समझने तथा विकसित करने की कोशिश की है। तो इस संस्थान के माध्यम से ऐसे युवक-युवतियां विशेषज्ञता और समझ हासिल करने तथा सही दृष्टिकोण एवं दक्षता विकसित करने हेतु वर्तमान में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। जिसके तहत् त्रिवर्षीय बीएससी हॉस्पीटिलीटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन की 60 सीट और एक वर्षीय डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन की 60 सीट तथा डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस सहित डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग ऑपरेशन की 40-40 सीट में प्रवेश लिया जा सकता है।

ज्ञातव्य है कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट नवा रायपुर वर्ष 2020 में इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय होटल प्रबन्धन परिषद से सम्बद्ध राज्य का एकमात्र संस्थान है। प्रदेश में आतिथ्य उद्योग तीव्र गति से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए कुशल युवाओं की आवश्यकता है। राज्य शासन द्वारा उक्त संस्थान के माध्यम से युवाओं के कौशल उन्नयन सहित विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस संस्थान द्वारा गुणवत्तापूर्ण ज्ञान, उपयुक्त दृष्टिकोण और व्यावसायिक कौशलयुक्त उन्हे आतिथ्य उद्योग की आवश्यकतानुरूप प्रशिक्षित करना है ताकि इन युवाओं को होटल, रेस्टारेंट, संस्थागत खानपान, औद्योगिक खानपान प्रतिष्ठान आदि मंे रोजगार सुलभ हो सके। उक्त संस्थान के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स के छात्र-छात्राओं को भोजन और बेवरेज सर्विसेस प्रस्तुत करना, आतिथ्य सत्कार, खाद्य एवं बेवरेज सर्विसेस की प्रस्तुतिकरण संबन्धी व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना, कार्य के दौरान अकस्मात परिस्थितियों से सामना करने एवं समाधान के तरीके ईत्यादि के बारे में अवगत कराया जाता है।

********Advertisement********

इसके साथ ही रिसेप्शन एवं फ्रंट डेस्क, कक्ष आरक्षण, सेल्स एवं मार्केटिंग, हाऊसकीपिंग ईत्यादि प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया जाता है। होटल प्रबन्धन संस्थान नवा रायपुर में छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान को विकसित करने हेतु सुसज्जित कम्प्यूटर लैब, उनकी प्रस्तुतिकरण हेतु सुसज्जित कमरे और उन्मुखीकरण हेतु कार्यशाला आयोजन की व्यवस्था सुलभ है। इस संस्थान में युवक-युवतियों के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को आयु सीमा में अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाती है। इस होटल प्रबन्धन संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबन्धी आवश्यक जानकारी एवं परामर्श के लिए आगामी 05 अगस्त 2022 तक कार्यालय सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव में संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासन की सुराजी गांव योजना एक वजह बनी है क्रांति के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में जागृति लाने की। समूह की महिलाएं अपने हुनर एवं मेहनत से अपनी पहचान बना रही हैं। जिले में जहाँ एक ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बन रही है वहीं दूसरी ओर महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गौठान निर्माण एवं आजीविका संवर्धन कार्यों को विस्तार प्रदान करते हुए आज जिले अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 2 लाख की लागत से कुल 26 नवीन गौठान तथा लगभग 6 करोड़ की लागत से 207 से अधिक मुर्गी शेड की स्वीकृति प्रदान की है।



कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत छुईखदान में 3, छुरिया में 2, डोंगरगांव में 2, डोंगरगढ़ में 8, खैरागढ़ में 6, मोहला में 2 तथा राजनांदगांव जनपद पंचायत में 5 नवीन गौठान निर्माण की स्वीकृति दी है। इसी तरह कुक्कुट पालन परियोजना हेतु जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में 19, छुईखदान में 38, छुरिया में 22, डोंगरगांव में 11, डोंगरगढ़ में 37, खैरागढ़ में 18, मोहला में 41, मानपुर में18 तथा राजनांदगांव में 3 कुक्कुट शेड निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। उन्होंने शेड के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने हेतु जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है। जिससे ग्राम पंचायतों के महिला स्वसहायता समूह की सदस्य इन भवनों में मुर्गीपालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सके। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत गौठान के निर्माण की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।

********Advertisement********

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में गोबर खरीदी के निर्देश दिए हैं। जिले के गौठानों में आजीविका मूलक गतिविधि संचालित होने से समूह की महिलाओं में उत्साह एवं खुशी है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, सामुदायिक बाड़ी, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन, बटेरपालन, बकरीपालन, मशरूम उत्पादन, अगरबत्ती, चंदन निर्माण, पापड़, बड़ी, आचार सहित विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। महिला समूह द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से की जा रही है। शासकीय विभागों द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदे जा रहे हैं। समूह की महिलाएं अपने घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर कार्य कर रही है और गौठान से प्राप्त आमदनी से अपने परिवार की मदद कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


घोड़ारी NH के पास हुई सड़क दुघर्टना में पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मचारियों समेत 7 लोग घायल हो गए। घटना खड़ी बस को रेत से भरी हाईवा के टक्कर मार दिया। ठोकर इतनी अधिक थी कि बस अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों के टेंट में घुस गई और आगे दीवार से जा घुसी। घटना में घायल एक हेड पुलिस कांस्टेबल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने के लिए रायपुर राजधानी जाने वाले थे। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय से करीब 12 KM दूर NH -53 पर घोडारी ब्रिज के आगे अस्थाई चेक पोस्ट और पंडाल लगाकर राजस्व कर्मचारी व पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दरम्यान सरायपाली से रायपुर राजधानी जा रही रॉयल बस को रोका गया।पुलिसकर्मी यात्री से भरी बस की जांच कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आई रेत से भरी हाइवा ने पीछे से बस को जोरदार ठोकर मारी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बस अस्थाई पंडाल में बैठे कर्मचारियों को कुचलते हुए आगे दीवार से जा टकराई। इसके बाद गड्‌ढे में जाकर फंस गई। बस का कांच टूट गया और उसकी चपेट में आकर तीन यात्री चोटिल हो गए। जबकि बस के कुचलने से दो राजस्व कर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

********Advertisement********

घायलों में एक हेड पुलिस कांस्टेबल एस भारद्वाज की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से हेड कांस्टेबल को रायपुर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि हेड कांस्टेबल भारद्वाज के पैर और सिर पर चोट है। हादसे के बाद भीड़ का फायदा उठाकर हाइवा चालक भाग निकला। Police ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


प्रार्थी गौरीशंकर पटेल उम्र 61 वर्ष निवासी छवारीपाली ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.07.22 को रात्रि इसके घर के पास खड़ी पिकप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4518 कीमती 95000 हजार रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 256/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर संदेहियों के संबंध में पता चलने पर संदेही सहनूराम सिदार उम्र 22 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के घर दबिश देकर दिनांक 15.07.22 को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपने साथी मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर के साथ घटना दिनांक को सायकल से घटना स्थल जाकर गांव में रेकी कर पिकप वाहन को शार्ट करके चालू कर पीकप को ग्राम टांगरटोली जिला जशपुर में अपने साथी अख्तर खान के पास छोड़कर आना बताया।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपियों को पहचान कर दिनांक 20.07.22 को विशेष टीम को जिला जशपुर भेजकर आरोपी 01. मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर 02. अख्तर खान उम्र 28 वर्ष 03. शहबाज खान उम्र 22 वर्ष 04. समताज खान उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सांई टांगर टोली चौकी लोदाम थाना जशपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये पिकप वाहन जिसे आरोपियों द्वारा काटकर टुकड़ा-टुकड़ा कर दिया था बरामद किया गया। आरोपियों को दिनांक 21.07.22 को गिरफतार कर चोरी के माल के साथ थाना लाया गया। प्रकरण में धारा 120 बी एवं 427 भादवि जोड़ी गई।

********Advertisement********

रोपियों द्वारा घटनाकारित करना पाये जाने पर 01. मंजित जांगडे उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी परसापाली थाना चन्द्रपुर 02 अख्तर खान उम्र 28 वर्ष 03 शहबाज खान उम्र 22 वर्ष 04 समताज खान उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सांई टांगर टोली चौकी लोदाम थाना जशपुर को दिनांक 22.07.22 को माननीय न्यायायल पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि आदित्य, प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक लालाराम खुंटे, आरक्षक वेशकुमार जाटवर, दिपेन्द मधुकर, मार्शल कुर्रे, 778 राधेश्याम बरेठ, मिठठू बर्मन एवं श्याम कुमार शांते का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22 July 2022

कवर्धा : 22/Jul/2022

🌐 नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा🌐

जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला के छात्र छात्राओं ने पूर्व के तमाम वर्षो के रिकार्ड को तोड़ते हुए सीबीएसई परीक्षा वर्ष 2022 कक्षा 12वीं की कामिनी बनाईत ने 96.4 प्रतिशत अंक एवं कक्षा 10वीं की इंद्राणी साहू ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है साथ ही नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जो भोपाल संभाग के छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि 12वीं कक्षा के सभी 44 परीक्षार्थियों एवं कक्षा 10वीं के 81 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 22/Jul/2022

🌐 मछलीपालन प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित🌐

बड़ौदा आरसेटी द्वारा मछलीपालन पाठ्यक्रम में आगामी 25 जुलाई से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्था की निदेशक ने बताया कि इसमें मछलीपालन की विधि, बीज उत्पादन विधि, मछलियों की प्रजातियों की पहचान करना, स्वास्थ्य प्रबंधन, सुरक्षा एवं प्रसंस्करण आदि की तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दिवसीय होगा जिसके लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कलेक्टोरेट के कम्पोजिट बिल्डिंग के समीप स्थित कार्यालय निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अथवा मोबाइल नंबर 8839542410 या 9755917024 पर सम्पर्क कर इस संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 22/Jul/2022

🌐 अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी करने वालो पर की जा रही लगातर ताबड़तोड़ कार्यवाही 🌐

पर ग्राम आमनदुला निवासी जैकी सोनवानी डबरी तालाब के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया,जिस पर आरोपी के विरुध्द थाना मालखरौदा में अप. क. 177 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया गया.आरोपी जैकी सोनवानी निवासी आमनदूला द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 22.07.2022 न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्र.आर. अर्जुन जांगड़े, आरक्षक श्याम चरण साहू, रामा रात्रे एवं दिनेश सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



डोंगरगढ़ : 22/Jul/2022

🌐 डोंगरगढ़ दुष्कर्म कांड पर कैंडल मार्च:सड़कों पर उतरे लोग, छात्रा को दी श्रद्धांजलि🌐

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में केंद्रीय स्कूल की छात्रा के रेप और फिर हत्या से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। छात्रा को न्याय दिलाने की मांग और दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार को लोधी समाज के तमाम लोग थाने पहुंचे और मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गुरुवार शाम को महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी। कल भी शहर के तमाम स्कूलों की छात्राएं सड़क पर उतरकर न्याय की मांग करेंगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बसना-सरायपाली : 22/Jul/2022

🌐 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 🌐

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर उत्तरप्रदेश राज्य ला रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के परसकोल चौक में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपीगण 1. अभिषेक सिंह गौतम पिता राजेंद्र सिंह गौतम उम्र 27 साल वार्ड नंबर 8 नगर पंचायत हथगांव थाना हथगांव जिला फतेहपुर उ0प्र0 2. शुभम पाल पिता रोशन पाल उम्र 21 वर्ष ग्राम विछहर थाना हथगांव जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से अवैध गांजा परिवहन करते 1. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 20 किलोग्राम, कीमती 400000 रुपए 02. एक काले रंग की हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक UP 71 AL 0745 कीमती करीबन 40000 रूपये चेचिस नंबर MBLHAW03JK4A09222 तथा इंजन नंबर HA11ENK4A17786 है। नगदी रकम 350 रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये जुमला कीमती 446350 रुपए को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



नारायणपुर : 22/Jul/2022

🌐 अनुपयोगी मदिरा कार्टूनों एवं खाली शीशीयों की बिक्री हेतु प्रस्ताव आमंत्रित🌐

जिला नारायणपुर स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान के अनुपयोगी कार्टूनों/शीशीयों की बिक्री हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 2 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे तक कार्यालय जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. नारायणपुर में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। नियत तिथि व समय तक प्राप्त लिफाफा बंद रेट प्रस्ताव को 2 अगस्त 2022 को संध्या 4 बजे प्रस्तावकर्ता की उपस्थिति मे खोली जावेगी। जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति के द्वारा दर मूल्यांकन के उपरांत अधिकतम दर पर प्राप्त दर स्वीकृति की कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही प्रस्ताव संबंधी अन्य जानकारी कार्यालय जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. जिला नारायणपुर, कलेक्टोेरेट कक्ष क्रमांक-99 में कार्यालयीन समय प्रातः 10 से सांयकाल 5:30 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



अंबिकापुर : 22/Jul/2022

🌐 छात्रा को पास करने के लिए पैसे की मांग करने वाला प्राचार्य निलंबित🌐

सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर के प्रस्ताव पर शासकीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय चन्द्रमेंढ़ा के प्राचार्य अरूण पांडेय को निलंबित किया है। निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया बैकुण्ठपुर निर्धारित किया गया है। निलंबित अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। ज्ञातव्य है कि प्राचार्य अरूण पांडेय द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने के अनुमति देने तथा उन्हें परीक्षा में पास के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। जिसके फलस्वरूप उनके विरूद्ध थाना झिलमिली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 22/Jul/2022

🌐 बेमेतरा जिले तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित🌐

शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण जिले के तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केंवाछी के सचिव नान्हूराम साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घोघरा के सचिव जितेन्द्र राजपुत एवं जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनियारी के सचिव शिवपुरी गोस्वामी शामिल है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा यह निलंबन आदेश जारी किया गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 22/Jul/2022

🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधि और किसानों की मांग पर गंगरेल बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के निर्देश दिए🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे की अनुशंसा तथा विधायक अभनपुर एवं धरसीवा सहित किसान संगठनों की मांग को देखते हुए गंगरेल डेम से सिंचाई के लिए तत्काल पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जल संसाधन विभाग द्वारा 22 जुलाई को शाम 4 बजे गंगरेल डेम से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा। प्रमुखअभियंता श्री इंद्रजीत उईके ने बताया कि गंगरेल में पर्याप्त जलभराव है। गंगरेल बांध की नहर से रायपुर, आरंग , धरसींवा , बलोदा बाजार -भाटापारा ,लवन,पलारी और धमतरी क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page