🌐 मनरेगा में अनियमितता, रोजगार सहायक को किया गया बर्खास्त🌐
कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत हाथीडोब में मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरते जाने संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर सर्व संबंधितों (सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक/तकनीकी सहायक) से अनियमित भुगतान राशि की वसूली की जाकर सचिव ग्राम पंचायत की आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। साथ ही तकनीकी सहायक हेमलता सिंन्हा को मनरेगा में संपादित नाली निर्माण कार्य में प्राप्त शिकायत की जांच में महात्मा गांधी नरेगा प्रावधानों के विपरीत कार्य करते हुए अनियमितता बरती गई है। शासकीय कार्य में अनियमितता व लापरवाही बरतने हेतु उनके सेवा अवधि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाने की कार्यवाही की गई हैं। रोजगार सहायक हेमलता सिंन्हा की सेवा समाप्त कर जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इनके स्थान पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्यों के संपादन हेतु सुलेश्वर वर्मा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पथरीखुर्द को ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हाथीडोब का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया है
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय बावामोहतरा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव🌐
गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे गुरु की महिमा और महत्व को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। यह पर्व आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसी क्रम में शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय बावामोहतरा में गुरु पूर्णिमा उत्सव में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा पहुँचे। इस खास मौके पर कलेक्टर ने बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया। उन्होंने बच्चों को गुरु के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित करने की प्रेरणा दी और शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन जीवन में सफलता की कुंजी होती है। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा को जीवित रखने और उसकी महत्ता को समझने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, डीईओ कमल बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 विभिन्न कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 26 जुलाई तक पंजीयन🌐
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 3 से 4 माह का होगा एवं दिग्विजय स्टेडियम कक्ष भदौरिया चौक राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अंतर्गत घरेलू आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, सहायक इलेक्ट्रीशियन, मेसन जनरल, सोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) सहित अन्य कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक हितग्राही 26 जुलाई 2024 तक अपना पंजीयन जिला कौशल विकास प्राधिकरण संयुक्त कार्यालय के सामने कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में अपना पंजीयन करा सकते है
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 प्लेसमेंट कैम्प में 51 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन🌐
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्पों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्बय में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में पांच नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 51 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में 386 आवेदकों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 9 अगस्त तक🌐
एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भाड़म के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर आवेदन मंगाए गए है। आंगनबाडी़ कार्यकर्ता के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक आवेदन किये जा सकते है। नियत तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकती है। रिक्त पद की विस्तृत जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर 28 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण🌐
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्था (समिति) रायपुर के वित्तीय सहयोग से कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर ग्रामीण युवक, युवतियों के लिए 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 प्रशिक्षणार्थियों को कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
छः प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने मुर्गी पालन से जुड़ी जानकारी और कुक्कुट पालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व मुर्गी एवं उसके रख रखाव तथा संतुलित आहार की जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक डॉ. सम्भूति शंकर साहू ने कुक्कुट के किस्मों, बीमारियों, तथा टीकाकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने कुक्कुट पालन की सामान्य जानकारी एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई। डॉ. रवीश केशरी द्वारा कुक्कुट पालन के लिए संरचना, डॉ. निर्झनी नंदेहा द्वारा अजोला उत्पादन, डॉ. साकेत दुबे द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री के साथ पोषण बाड़ी तथा प्रशिक्षण सह संचालक श्री कमलकांत द्वारा चूजों के रखरखाव, हैचरी यूनिट, बटेर पालन संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page
🌐 छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में होगा इको क्लब गठन मिशन लाइफ के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत होगा वृक्षारोपण🌐
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में राष्ट्रव्यापी शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत 27 जुलाई को मिशन लाईफ भी मनाया जाएगा। इसके तहत पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों में जागरूकता के लिए स्कूलों में इको क्लब के गठन के किया जायेगा।
इको क्लब के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। इको क्लब के सदस्यों को समुदाय के समक्ष 27 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी। इस दिन प्रत्येक स्कूल में कम से कम 35 पौधों का रोपण कर उनके देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी स्कूली बच्चों को दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में मिशन लाइफ के लिए नए इको क्लब गठन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार स्कूल प्रधानपाठक, प्राचार्य इको क्लब का प्रमुख, संरक्षक होंगे। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर इको क्लब के प्रभारी होंगे। इको क्लबों में प्रत्येक कक्षा से 4-5 छात्र शामिल किया जाएगा। मिशन लाइफ के लिए एक छात्र को क्लब का इको अध्यक्ष बनाया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others
like our Facebok page