👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वर्षों से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बाट जोह रही छत्तीसगढ़ की पबिया, पविया, पवीया जाति को अनुसूचित जनजातियों की सूची में पाव जाति के साथ शामिल करने के लिए संवेदनशील पहल की है। मुख्यमंत्री ने इन जातियों का नृजातीय अध्ययन प्रतिवेदन अनुशंसा सहित भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा है।

प्रदेश भर से आए पाव, पबिया, पविया, पवीया जाति के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्री रामकुमार यादव के नेतृत्व में आज विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनकी इस संवेदनशील पहल के लिए आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की लंबे समय से अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल होने की मांग थी। राज्य शासन द्वारा अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भारत सरकार को भेजा गया है। उम्मीद है इसका सकारात्मक परिणाम आएगा। उन्होंने बारिश के मौसम में प्रदेश भर से रायपुर आने के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश के समय उन लोगों के अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र बन रहे थे, लेकिन मात्रात्मक त्रुटि के कारण पिछले 22 वर्षों से प्रमाण पत्र बनना बंद हो गया है, इसकी वजह से हमारे बच्चों को अनुसूचित जनजाति वर्ग को मिलने वाले लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। हमारे बच्चे पढ़ाई-लिखाई में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय को अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

********Advertisement********

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इन जातियों की जनसंख्या लगभग 22 हजार है। यूं तो ये लोग पूरे प्रदेश में पाए जाते हैं लेकिन प्रमुख रूप से चंद्रपुर, रायगढ़, लैलूंगा, खरसिया, पेंड्रा, मरवाही और जशपुर में रहते हैं।

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पाव, पबिया, पविया, पवीया जाति का नृजातीय अध्ययन करने के बाद प्रतिवेदन तैयार किया है, जिसमें इन जातियों को लक्षणों के आधार पर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा की गई है।

विधायक श्री रामकुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। आज उपस्थित जाति के लोग वास्तव में आदिवासी हैं, लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। इनके हित में मुख्यमंत्री जी ने अच्छी पहल की है। उन्होंने समाज के सामाजिक भवन के लिए रायपुर में जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं भी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। उन्होंने बिरहोर, पहाड़ी कोरवा सहित अनुसूचित जनजातियों के लिए अपने सार्वजनिक जीवन के प्रारंभ से काम किया है, इसलिए वे जनजातियों का दर्द अच्छे से जानते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब जिला प्रशासन के काॅल सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी और त्वरित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबरी भी जारी किया गया है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के कमरा नंबर 4 में जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा उपस्थित थे।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए काॅल सेंटर से आमजनों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर से संबंधित, राजस्व व अन्य विभागों के मामलों की जानकारी फोन काॅल के माध्यम से दे सकते है। जानकारी प्राप्त होने के तत्पश्चात जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा काॅल सेंटर में मोबाइल नंबर 9977222564, 9977222574, 9977222584, 9977222594 पर काॅल कर शिकायत दर्ज करा सकते है। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। इस काॅल सेंटर में दिव्यांग भी अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है। दिव्यांगों की समस्याएं वीडियो काॅल में सांकेतिक माध्यम से सुने जाएंगे।

********Advertisement********



ऐसे होगा शिकायतों का निवारण

- हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आवेदक काॅल कर अपनी समस्या शिकायत दर्ज कराएंगे।
- काॅल सेंटर की टीम शिकायतकर्ता व आवेदक से बात करती है, उनकी समस्या सुनती है और उसे काॅल सेंटर के पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
- केस दर्ज करने के बाद व्हाट्सएप के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को मामले की जानकारी भेजी जाएगी।
- प्रकरण का त्वरित निराकरण किया जाएगा
- जब तक शिकायत का निराकरण नहीं होता, तब तक काॅल सेंटर समस्याओं पर संबंधित विभाग एवं अधिकारी से फाॅलोअप करेगा।
- समस्या के निराकरण हो जाने पर आवेदक को काॅल करके सूचित किया जाएगा और पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा रायपुर में संचालित आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 बालक तथा 20 बालिकाओं का चयन किया गया है। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 जून को रायपुर के स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम एवं खेल संचालनालय परिसर तीरंदाजी एरिना में सम्पन्न हुआ।

खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम के निर्देश पर चयन ट्रायल के नोडल अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास प्रशासक खेल अकादमी रायपुर के द्वारा चयन ट्रायल सुव्यवस्थित तरीके से कराया गया। चयन समिति में भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के (एन.आई.एस.) प्रशिक्षक शामिल रहे। चयनकर्ताओं के द्वारा खिलाड़ियों के फिटनेस से संबंधित मोटर एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स स्कील टेस्ट एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिये गए। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले खिलाड़ियों को ही प्रदर्शन के आधार पर मेरिट क्रमानुसार 13 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

********Advertisement********

प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लिया, इसमें राज्य के जिले रायपुर से 05 बालिका और 09 बालक, सरगुजा से 07 बालिका, धमतरी से 02 बालक और 04 बालिका, महासमुंद से 05 बालिका और 02 बालक, नारायणपुर से 03 बालक, बिलासपुर से 01 बालक, कोण्डागांव से 01 बालक एवं गरियाबंद जिले से 01 बालिका का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों को 10 दिवस के भीतर अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा। यदि चयनित खिलाड़ी में से कोई प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो प्रतीक्षा सूची में से मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की कार्यवाही की जाएगी।

खेल अकादमी में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को खेल अकादमी संचालन नियम-2014 के अंतर्गत निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधा, परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा एवं प्रतियोगिताओं में सहभागिता आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवासीय खेल अकादमी के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन के द्वारा एन.आई.एस. प्रशिक्षकों की भर्ती की गई है। समय समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को खेल अकादमी में आमंत्रित कर विशिष्ट प्रशिक्षण का आयोजन भी कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी निवासी द्वारा केसीसी के तहत लाभ दिलाने, विकासखंड बलौदा मुख्यालय निवासी श्रीमती प्रमिला साहू द्वारा विधवा पेंशन दिलाने, तहसील सारागांव मुख्यालय के श्री राजेश राठौर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम फरहदा श्री गंगाराम गोड़ द्वारा खाता विभाजन कराने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन निवासी श्री सुदामा कश्यप द्वार अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भगवान शिव को हिंदू देवताओं में सर्वोच्च भगवान माना जाता है. भगवान शिव को सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक भी माना गया है. भगवान शिव अक्सर अपने गले में वासुकी नाग को धारण करे रखते हैं, जो दर्शाता है कि वे हिंदू धर्म में सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक हैं. सावन का महीना हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण महीना माना गया है जो कि महादेव को बेहद ही प्रिय है. यह महीना खासकर शिवजी की पूजा के लिए समर्पित होता है. शिव भक्त इस महीने के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि सावन का महीना शिवजी की कृपा पाने के लिए सबसे सर्वोत्तम माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि सावन में विधिपूर्वक भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने और उनके निमित्त व्रत रखने से भक्तों की हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है और भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है.

भगवान शिव के ही अन्य रूप में शिवलिंग की पूजा की जाती है. शिवलिंग की पूजा हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण मानी गई है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा की जाती है. शिवपुराण में सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा करने का विशेष महत्व बताया गया है. सावन में कुछ लोग घर पर ही भगवान शिव की पूजा करते हैं, तो कुछ अपने आसपास के मंदिरों में जाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. इस बार सावन का महीना बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से ही रही है. 22 जुलाई 2024 यानी आज से सावन का महीना शुरू हो गया और इसके साथ ही सावन का पहला सोमवार भी आज ही है. इस बार सावन का महीना 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा.

सावन में शिव पूजा का महत्व

ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने से सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है और शनि दोष भी दूर रहता है. सावन में सोमवार और मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित माना गया है और इस दिन शिवलिंग की विशेष पूजा का विधान है. सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की आराधना करने और व्रत रखने से मनोवांछित फल मिलता है और विशेष फलों की प्राप्ति होती है. अगर आप भी सावन में भगवान शिव की को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सही विधि, पूजा सामग्री और नियमों का पता होना बेहद जरूरी है. ऐसे में आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि सावन सोमवार के दिन शिवजी की पूजा विधि क्या है, कौन सी पूजा सामग्री चाहिए और पूजा का सही क्रम क्या है.

********Advertisement********



सावन सोमवार को शिव जी की पूजा कैसे करें?

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा इस तरह करनी चाहिए:-

सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ-सुथरे कपड़ें पहनें. पूजा स्थल को साफ करके शिवलिंग या भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें. शिवजी को बिल्वपत्र, फूल, धूप-दीप अर्पित करें.

इसके बाद शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से करें. अभिषेक के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. अभिषेक के बाद शिवलिंग को साफ कपड़े से पोंछ दें.

फिर भगवान शिव को फल, मिठाई और फूल भोग के रूप में चढ़ाना चाहिए. आप उनकी प्रिय चीजें जैसे भांग, पान और बेलपत्र आदि भी चढ़ा सकते हैं.

शिवलिंग के पास दीपक या दिया जरूर जलाएं. यह भगवान शिव द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान और बुद्धि के प्रकाश का प्रतीक होता है.

इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. सोमवार को इन मंत्रों का जाप करने से शिवजी का आशीर्वाद और लाभ मिलता है.

फिर अंत में आरती कर प्रार्थना करें और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगकर पूजा का समापन करें. परिवार के सदस्यों में प्रसाद बांटें.

पूजा के दौरान चमड़े की चीजों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि भगवान शिव शाकाहारी हैं. पूजा के दिन मांसाहार और शराब का सेवन भी ना करें. सोमवार का व्रत रखकर सात्विक भोजन ही खाएं.

भगवान शिव की पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ सोमवार की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.



सावन सोमवार के दिन मंत्रों का करें जाप



ॐ नमः शिवाय।

ॐ पार्वतीपतये नमः।

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।। नमो नीलकण्ठाय।

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 22 nd July 2024

बेमेतरा : 22/Jul/2024

🌐 मनरेगा में अनियमितता, रोजगार सहायक को किया गया बर्खास्त🌐

कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत हाथीडोब में मनरेगा के कार्य में अनियमितता बरते जाने संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर सर्व संबंधितों (सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक/तकनीकी सहायक) से अनियमित भुगतान राशि की वसूली की जाकर सचिव ग्राम पंचायत की आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। साथ ही तकनीकी सहायक हेमलता सिंन्हा को मनरेगा में संपादित नाली निर्माण कार्य में प्राप्त शिकायत की जांच में महात्मा गांधी नरेगा प्रावधानों के विपरीत कार्य करते हुए अनियमितता बरती गई है। शासकीय कार्य में अनियमितता व लापरवाही बरतने हेतु उनके सेवा अवधि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाने की कार्यवाही की गई हैं। रोजगार सहायक हेमलता सिंन्हा की सेवा समाप्त कर जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इनके स्थान पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्यों के संपादन हेतु सुलेश्वर वर्मा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पथरीखुर्द को ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत हाथीडोब का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




सूरजपुर : 22/Jul/2024

🌐 नया ट्रांसफार्मर लगने से जगमगाया रमेशपुर ,ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर🌐

सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम रमेशपुर के ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई है, क्योंकि नए ट्रांसफार्मर लगने से पूरा रमेशपुर जगमगा उठा है। वहां के ग्रामीण लगातार लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती, बार-बार ट्रांसफार्मर का खराब हो जाने जैसी समस्या से लंबे समय से परेशान थे। यहां के किसानों द्वारा धान की बुवाई हेतु लगाए गए थरहा पर्याप्त वर्षा न होने के कारण सुख जा रहा था, किसानों का कहना था कि यदि बिजली रहेगी तो हम मोटर पंप के जरिए धान के थरहा को सूखने से बचा सकते हैं। इन सभी समस्याओं से ग्रामवासियों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को अवगत कराया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने किसानों और ग्रामवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश के 24 घंटे के अंदर ही तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। नए ट्रांसफार्मर के लगने से गांव में खुशी व्याप्त है और समस्त ग्रामवासियों ने मंत्री श्रीमती राजवाड़े का आभार व्यक्त किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 22/Jul/2024

🌐 शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय बावामोहतरा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव🌐

गुरु पूर्णिमा हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे गुरु की महिमा और महत्व को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। यह पर्व आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसी क्रम में शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय बावामोहतरा में गुरु पूर्णिमा उत्सव में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा पहुँचे। इस खास मौके पर कलेक्टर ने बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व समझाया। उन्होंने बच्चों को गुरु के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित करने की प्रेरणा दी और शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक अच्छे गुरु का मार्गदर्शन जीवन में सफलता की कुंजी होती है। गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा को जीवित रखने और उसकी महत्ता को समझने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, डीईओ कमल बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जशपुर : 22/Jul/2024

🌐 शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने किया 10 हजार रू. का जुर्माना🌐

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देष्य से अभियान चलाकर पुलिस की जाॅंच कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में यातायात शाखा द्वारा दिनांक 21.07.2024 को स्पीड बाइकर्स एवं सवारी वाहन चालकों की ब्रीथ एनलाईजर से जाॅंच कर कार्यवाही किया गया।>कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक *सिकंदर साहू पिता चंद्रमणि साहू उम्र 42 वर्ष निवासी लैलूंगा जिला रायगढ़* को डाॅक्टरी परीक्षण कराकर चालान तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जिस पर आज दिनांक 22.07.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 /- (दस हजार रू.) के अर्थदंड से दंडित किया गया। वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु पृथक से परिवहन विभाग रायगढ को भेजा गया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बिलासपुर : 22/Jul/2024

🌐 एटीएम में पट्टी फसाकर पैसा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐

तारबाहर पुलिस द्वारा एटीएम में पट्टी फसाकर पैसा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम मशीन में रूपये निकलने वाले सटर को स्क्रूड्राईवर से खोलकर उसमें पट्टी लगाता था जिससे पैसे फस जाता था और फिर बाद में पैसे को निकाल लेता था। आरोपी के विरूद्ध राजस्थान एवं नागपुर में दर्जनो अपराध दर्ज है। बिलासपुर में व्यापार विहार एटीएम, लिंकरोड सत्यम चैक एटीएम एवं गोल बाजार एटीएम से कुल 40500 रूपये निकालना बताया है जिसमें से कुछ पैसा एटीएम में ही फस जाना तथा कुछ पैसे खर्च कर देना बताया है आरोपी बहादुर चैकीदार से रकम 33000 रूपये नगद एवं स्क्रूड्राईवर एवं दो नग पट्टी जप्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




गरियाबंद : 22/Jul/2024

🌐 दोपहर 3 बजे के बाद चिंगरापगार जलप्रपात में नही मिलेगी एंट्री, वन विभाग ने लगाया प्रतिबंध🌐

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर रायपुर मार्ग में ग्राम बारूका के समीप स्थित चिंगरापगार जलप्रपात में जिले सहित प्रदेशभर से आने वाले सैलानी अब दोपहर तीन बजे तक ही इस प्राकृतिक और मनोरम जलप्रपात का दीदार कर पाएंगे। मानसून के बाद लगातार यहां बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए वन विभाग ने शनिवार से यहां दोपहर बाद प्रवेश बंद कर दिया है। इसके साथ ही वन अमले ने लोगों को रोकने बकायदा कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी वन विभाग ने अव्यवस्था, अत्यधिक भीड़ और बाढ़ की घटना के बाद इसी तरह प्रवेश में रोक लगा दी थी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



राजनांदगांव : 22/Jul/2024

🌐 विभिन्न कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 26 जुलाई तक पंजीयन🌐

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 3 से 4 माह का होगा एवं दिग्विजय स्टेडियम कक्ष भदौरिया चौक राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अंतर्गत घरेलू आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, सहायक इलेक्ट्रीशियन, मेसन जनरल, सोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) सहित अन्य कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक हितग्राही 26 जुलाई 2024 तक अपना पंजीयन जिला कौशल विकास प्राधिकरण संयुक्त कार्यालय के सामने कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में अपना पंजीयन करा सकते है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



राजनांदगांव : 22/Jul/2024

🌐 प्लेसमेंट कैम्प में 51 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन🌐

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्पों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्बय में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में पांच नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 51 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में 386 आवेदकों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 22/Jul/2024

🌐 CG Job Opportunity : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन 9 अगस्त तक🌐

एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भाड़म के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर आवेदन मंगाए गए है। आंगनबाडी़ कार्यकर्ता के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक आवेदन किये जा सकते है। नियत तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकती है। रिक्त पद की विस्तृत जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 22/Jul/2024

🌐 कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर 28 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण🌐

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्था (समिति) रायपुर के वित्तीय सहयोग से कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन पर ग्रामीण युवक, युवतियों के लिए 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 प्रशिक्षणार्थियों को कुक्कुट पालन एवं प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। छः प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने मुर्गी पालन से जुड़ी जानकारी और कुक्कुट पालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व मुर्गी एवं उसके रख रखाव तथा संतुलित आहार की जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक डॉ. सम्भूति शंकर साहू ने कुक्कुट के किस्मों, बीमारियों, तथा टीकाकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने कुक्कुट पालन की सामान्य जानकारी एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई। डॉ. रवीश केशरी द्वारा कुक्कुट पालन के लिए संरचना, डॉ. निर्झनी नंदेहा द्वारा अजोला उत्पादन, डॉ. साकेत दुबे द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री के साथ पोषण बाड़ी तथा प्रशिक्षण सह संचालक श्री कमलकांत द्वारा चूजों के रखरखाव, हैचरी यूनिट, बटेर पालन संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 21/Jul/2024

🌐 छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में होगा इको क्लब गठन मिशन लाइफ के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत होगा वृक्षारोपण🌐

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में राष्ट्रव्यापी शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत 27 जुलाई को मिशन लाईफ भी मनाया जाएगा। इसके तहत पर्यावरण के संरक्षण के महत्व को लेकर बच्चों में जागरूकता के लिए स्कूलों में इको क्लब के गठन के किया जायेगा। इको क्लब के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। इको क्लब के सदस्यों को समुदाय के समक्ष 27 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी। इस दिन प्रत्येक स्कूल में कम से कम 35 पौधों का रोपण कर उनके देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी स्कूली बच्चों को दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में मिशन लाइफ के लिए नए इको क्लब गठन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार स्कूल प्रधानपाठक, प्राचार्य इको क्लब का प्रमुख, संरक्षक होंगे। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर इको क्लब के प्रभारी होंगे। इको क्लबों में प्रत्येक कक्षा से 4-5 छात्र शामिल किया जाएगा। मिशन लाइफ के लिए एक छात्र को क्लब का इको अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page