श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन उपस्थित रहीं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल श्री हरिचंदन को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी।
समारोह में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने श्री विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ और समापन सेरेमोनियल पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य गीत की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
********Advertisement********
इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षामंत्री श्री प्रेम साय सिंह टेकाम, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोक सभा सांसद द्वय श्री अरूण साव एवं श्री सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अमितेश शुक्ला, श्री धरमलाल कौशिक, श्री अजय चंद्राकर, श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्री धनवेंद्र जायसवाल, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, अपर मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु पिल्ले एवं श्री सुब्रत साहू, राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष श्री विवेक ढांढ, लोकायुक्त श्री टी.पी. शर्मा, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद वर्मा, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के राऊत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नीलम चंद सांकला, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला अस्पताल दुर्ग और सीएचसी पाटन को मिली राष्ट्रीय उपलब्धि, मुस्कान प्रोग्राम में मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन,शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा सर्टिफिकेट माना जाता है मुस्कान क्वालिटी सर्टिफिकेट
बच्चों को गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य प्रदान करने में दुर्ग जिला अस्पताल तथा पाटन सीएचसी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इसके लिए की गई पहल मुस्कान के अंतर्गत इन्हें क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया गया है। प्रदेश से दो ही अस्पतालों का चयन इसके लिए किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के शिशुरोग विभाग के एचओडी डा. रजनीश मल्होत्रा ने बताया कि मुस्कान में एसएनसीयू, पीडियाट्रिक ओपीडी, एनआरसी आदि देखा जाता है। इस दृष्टि से इन अस्पतालों में बेहतरीन सुविधाओं की वजह से और क्वालिटी हेल्थ उपलब्ध कराने की वजह से मुस्कान क्वालिटी सर्टिफिकेट के लिए चुना गया है। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि दुर्ग अस्पताल को इसमें 97 प्रतिशत स्कोर मिला है। उन्होंने बताया कि एसएनसीयू में चौबीस घंटे सुविधा दी जाती है और विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ लगातार बच्चों के हेल्थ की मानिटरिंग करते हैं।
पाटन बीएमओ ने बताया कि मुस्कान में क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए पेशेंट की संतुष्टि बहुत जरूरी होती है। जिन बच्चों के अभिभावकों से बात की गई, उन्होंने इलाज के बारे में संतुष्टि जाहिर की। यहां डाक्टर्स अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में बताते हैं जिससे अभिभावकों को तसल्ली होती है। डा. शर्मा ने बताया कि हमर लैब की वजह से सभी प्रकार के टेस्ट निःशुल्क हैं जिससे बच्चों के इलाज के लिए काफी सुविधा होती है। कुपोषित बच्चों के लिए एनआरसी की सुविधा है। इस प्रकार छोटे बच्चों के लिए शासन ने इस अस्पताल में बड़ी अच्छी सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि एनआरसी में आक्यूपेंसी काफी अच्छी रहती है और यहां बच्चों के पोषण का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि पाटन अस्पताल का स्कोर 84 प्रतिशत रहा।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल दुर्ग में एसएनसीयू यूनिट स्थापित किये जाने से नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी सुविधा हो गई है। साथ ही ब्लड बैंक भी आरंभ होने से कई तरह के जांच निःशुल्क किये जा रहे हैं। इस वजह से बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य तो सुनिश्चित किया ही जा रहा है खर्च में भी कमी आई है। अस्पताल की इन उपलब्धियों के लिए कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा ने अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी मेश्राम और जीवनदीप समिति के सदस्य श्री दिलीप ठाकुर एवं अन्य सदस्यों ने भी इसके लिए सराहा है।
चेन्नई और मोरबी के चिकित्सक आये थे मूल्यांकन के लिए- उल्लेखनीय है कि मुस्कान पहल के अंतर्गत जांच 16 और 17 दिसंबर को हुई थी। इसमें राष्ट्रीय संस्थान सिद्ध चेन्नई के डा. एनजे मुथुकुमार और डा. जयेश बी बोरसानिया मोरवी अस्पताल से शामिल थे। इन्होंने जांच की और हर बिन्दु में दोनों अस्पतालों को बहुत बेहतर पाया। पुरस्कृत होने पर अस्पताल प्रबंधन काफी प्रसन्न है और आगे भी बेहतर करने के लिए इनका संकल्प मजबूत हुआ है।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा गुरुवार को राजमोहनी देवी भवन में संभाग स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व राज्यगीत के साथ किया गया। कार्यशाला में मानव तस्करी, सायबर क्राइम व महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई तथा इनसे संबंधित अपराधों के बचाव हेतु कानूनी प्रावधान को बताया गया। कार्यशाला में बताया गया कि आयोग द्वारा पिछले 3 वर्ष में 162 सुनवाई, 12 जनसुनवाई कर 111 प्रकरणो का निराकरण कर राहत पहुंचाई है।
मुख्य अतिथि के आसंदी से कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि आयोग की कोशिश है कि लोगो तक निःशुल्क राहत पहुंचे। महिलाये व बालिकाएं अपने ऊपर होने वाले किसी भी तरह की उत्पीडन या शोषण को न दबाएं बल्कि उनके खिलाफ आवाज जोर-शोर से उठाएं। अन्याय पर प्रतिरोध जरूर करें, आस-पास किसी महिला पर कोई घटना होती है उस पर भी प्रतिरोध करें। अपनी बात आयोग तक पहुंचाने के लिए एक पत्र भर लिखना है, इसके बाद आयोग निःशुल्क पूरी सहायता करेगा। आयोग में प्रकरण आने के बाद किसी अन्य संस्थान में जाने की आवश्यकता नही है जिससे भटकाव से भी बचा जा सकता है। आयोग के बाद केवल उच्च न्यायालय में ही अपील होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिग लड़का व लडक़ी लिव-इन रिश्तों की ओर बढ़ रहे है जो समझदारी भरी नही है। इससे बहुत जल्द रिश्ते टूट जाते है। विवाह एक महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व है। विवाह का फैसला बहुत ही परिपक्वता से सोच विचार कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे गंभीरता पूर्वक चिंतन व आत्मसात करें।
********Advertisement********
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि महिला उत्पीडन की उन्मूलन, रोकथाम तथा उनके आवाज को उठाने व सशक्त बनाने में आयोग ऐतिहासिक काम कर रहा है। आयोग महिलाओ को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने तथा अपने बात रखने का प्लेटफार्म देता है। महिला प्रार्थी की समस्या सूनने भर से उसकी आधी समस्या का समाधान हो जाता है। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया से ज्यादा उपयुक्त दोनो परिवारों को समझाईश देकर साथ रहने के लिए राजी करना होता है। उन्होंने कहा कि महतारी न्याय रथ के माध्यम से आयोग द्वारा महिलाओ को जागरूक किया जा रहा है। इस रात में वकील व कर्मचारी भी होते है जो जरूरत के अनुसार सहायता करते हैं।
आयोग के सचिव श्री आनंद प्रकाश किस्पोट्टा ने आयोग गठन के उद्देश्य, कार्यप्रणाली अब तक हुई सुनवाई व निराकृत प्रकरणो की संख्या की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने मानव तस्करी अपराध तथा इसे रोकने के कानूनी प्रावधान व सामाजिक दायित्व के बारे में जानकारी दी, सुश्री सुनन्दा ढेंगे ने अपराध साक्ष्य संकलन व सुरक्षा, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक सुश्री शमीम रहमान ने लैंगिक उत्पीड़न व शोषण तथा एसडीओपी श्री अखिलेश कौशिक ने सायबर क्राइम की रोकथाम व कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, श्रीमती बालो बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरला सिंहदेव नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित संभाग के जिलों के पंचायत प्रतिनिधि, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि पुलिस एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थीं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी की वजह से कांग्रेस नेताओं को रायपुर लेकर आ रही इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इस फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से भेज दिया गया है. वहीं इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण रायपुर एअरपोर्ट पर रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया है.वहीं फ्लाइट कैंसिल होने के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि, एक यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-रायपुर फ्लाइट से नीचे उतारा गया है. इसके बाद कुछ और यात्रियों ने नीचे उतरने का फैसला किया. हम अथॉरिटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. फ्लाइट में देरी हुई है, इसके लिए हम यात्रियों से माफी मांगते हैं. इंडिगो ने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रायपुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे. तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया. पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेसी धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है. विमान कंपनी फ्लाइट रिशेड्यूल कर रही है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे अपने एक दिवसीय दौरे पर मनेंद्रगढ़ जिले में पहुंची. जहां उन्हें अपने पार्टी के नेता के खिलाफ लगे आरोपों का सामना करना पड़ा. बड़ी बात तो यह है कि ये आरोप कोई और नहीं उनके पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने लगाया है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब से वे जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तब से वे अपनी ही पार्टी के पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा कर रहे है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने किनारा करते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा है कि मैं दोबारा आकर उनके साथ बैठक लेकर बात करूंगी और जब परिवार बढ़ता है तो यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. ये परिवार में होता ही रहता है. इससे संगठन को मजबूती ही मिलती है और आने वाले आगामी चुनाव में सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
********Advertisement********
बता दें कि, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ग्राम पंचायत केल्हारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “मोर आवास मोर अधिकार” योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया. जब वे चिरमिरी नगर निगम और जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंची तो उन्हें खुद ही भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिले के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों का दंश झेलना पड़ा.
छात्राओं को मेला घुमाने ले गए प्रिंसिपल तो मचा बवाल: रात भर नहीं लौटी छात्राओं को वार्डन ने हॉस्टल प्रवेश से रोका, स्टूडेंट्स का धरना, विभाग ने जारी किया नोटिस
छात्राओं को रात भर पर छात्रावास से बाहर रखने के मामले में विभाग एक्शन लेने के मूड में है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने प्राचार्य, अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल मामला लोरमी विकासखंड के बंधवा में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का है। जहां रविवार को विद्यालय के प्राचार्य 6 छात्राओं को मेला घुमाने लोरमी ले गए थे। इनमे से 4 छात्रों को हॉस्टल से बाहर ले जाने के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी, जिसके चलते बालिका छात्रावास की छात्राएं रातभर छात्रावास से नदारद रहीं।
इधर, दूसरे दिन सोमवार को तड़के सुबह प्राचार्य छात्रों को जब छात्रावास लेकर पहुंचे तो हॉस्टल अधीक्षिका ने इन छात्रों को अंदर प्रवेश देने से ही मना कर दिया, जिसके बाद घंटों बवाल कटने के बाद छात्रों को प्रवेश मिला। मामले में आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने छात्रावास प्राचार्य, अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य और बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के बीच चल रहे इस गतिरोध के बीच अब विभाग की जांच शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि जवाब आने के बाद इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला रमसमा के प्रधान पाठक को शराब सेवन करना, स्कूल में बिस्तर लगाकर मूत्र विसर्जन करने के आरोप में निलंबित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मिला। शासकीय प्राथमिक शाला रमसमा के प्रधान पाठक सतिन्द्र राम प्रधान द्वारा नियमित शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होना, विद्यालय में बिस्तर लगाकर निवास करना व बिस्तर में मूत्र विसर्जन करने के कारण विद्यालय में दुर्गन्ध होना प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सही पाया गया है। संबंधित का उक्त कृत्य .. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के नियम 03 एवं नियम 23 के सर्वमा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतएव सतिन्द्र राम प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रमसमा विकासखण्ड जिला जशपुर (छ.ग.) को प्र.म. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1906 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बलरामपुर। जिले के ग्राम झिंगो में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत एक छात्र को गणित का सवाल नहीं बना पाना काफी महंगा पड़ गया। गुस्साए शिक्षक ने 25-30 लड़कियों से छात्र को पिटवा दिया। इस मारपीट से छात्र के चेहरे और कान में काफी चोटें लगी हैं।
राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छात्र को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। छात्र ग्राम पंचायत झींगों में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठवीं में पड़ता है। बताया जा रहा है कि छात्र कल भी स्कूल गया हुआ था उसी दौरान गणित का 1 सवाल नहीं बना पाने पर उसे पढ़ा रहे शिक्षक पंकज को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को 25 से 30 लड़कियों से पिटवा दिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि जब उसने सवाल नहीं बना पाया तो शिक्षक पंकज ने स्कूल में मौजूद लड़कियों से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाना शुरू कर दिया। 25 से 30 लड़कियों ने जब छात्र के गाल पर थप्पड़ मारा तो उसे काफी चोट लगी। इससे वह काफी डरा और सहमा हुआ भी है।
छात्र के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बेटे का इलाज कराया और चोट ज्यादा होने कारण डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है, वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर से शिकायत किया है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd Febuary 2023
जांजगीर-चांपा : 23/Feb/2023
🌐 हॉटल ड्रीम पॉइंट के मैरिज लॉन को किया गया सील🌐
हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदारो और जनपद सीईओ को निर्धारित समय-सीमा और अधिक ध्वनि से डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में जिले में ध्वनिविस्तारक यंत्रो का निर्धारित सीमा से अधिक समय व तेज ध्वनि से संचालन करने वाले संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आज शहर के हॉटल ड्रीम पॉइंट द्वारा निर्धारित समय रात्रि 10 बजे के बाद भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के कारण एवं पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद यह कृत्य दोहराने के कारण एसडीएम जांजगीर नंदिनी कमलेश साहू के निर्देश पर हॉटल के मैरिज लॉन को सील किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा,नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल,टीआई कोतवाली लखेश केंवट व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Feb/2023
🌐 मुख्यमंत्री ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर डॉ. ममता चंद्राकर को दी बधाई और शुभकामनाएं 🌐
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. मोक्षदा ममता चंद्राकर को आज नई दिल्ली में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने लोक कला संगीत के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Feb/2023
🌐 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 28 फरवरी को🌐
राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (बी) अंतर्गत छ.ग. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची पूर्व में जारी किया गया है। अभ्यर्थियों के अंतिम चयन हेतु 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार समय 11ः00 बजे स्थान- अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र आजाद हॉस्टल के सामने (पुराना आयुक्त कार्यालय) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर जिला रायपुर में काउंसलिंग रखी गई है। समस्त अभ्यर्थियों नियत तिथि, समय तथा स्थान पर मूल अभिलेख सहित उपस्थित हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं निर्देश विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोंडागांव : 23/Feb/2023
🌐 अंकेक्षण कार्य के लिए 3 मार्च तक रुचि की अभिव्यक्ति आमन्त्रित🌐
कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता योजना के आय-व्यय लेखाओं का वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक के कार्यों हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इम्पेनल्ड चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों या महालेखाकार छत्तीसगढ़ के सूची में शामिल चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों से आगामी 3 मार्च तक रूचि की अभिव्यक्ति आमन्त्रित की गयी है। सम्बन्धित चार्टेड एकाउंटेंट का अनुभव कम से कम 5 वर्ष का होना आवश्यक है। कोटेशन में अंकेक्षण शुल्क का उल्लेख जिला स्तर एवं क्रियान्वयन एजेंसी स्तर पर पृथक-पृथक होना जरूरी है। अंकेक्षण के बारे में विशेष केंद्रीय सहायता योजनान्तर्गत गाइडलाइन एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों तथा शर्तों का परिपालन करना अनिवार्य होगा। अंकेक्षण कार्य के बाद ऑडिट रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर जिला कोण्डागांव का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोंडागांव : 23/Feb/2023
🌐 पुराना जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट होगा सहकारी बैंक🌐
किसानों सहित ग्रामीणों और आम उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर आगामी अप्रैल महीने से जिला सहकारी बैंक शाखा कोण्डागांव को पुराना जिला अस्पताल परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बुधवार को पुराना जिला अस्पताल परिसर का जायजा लिया और खाली पड़े औषधि भंडार कक्ष के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही परिसर में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु शेड निर्माण किये जाने कहा। वहीं नलकूप खनन कर हैंडपंप स्थापना सहित मोटर पंप से बैंक परिसर में पेयजल सुलभता सहित शौचालय में रनिंग वाटर की सुविधा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। यहां पर सहकारी बैंक में प्रवेश के लिए पृथक गेट बनाए जाने तथा बैंक की सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किये जाने कहा। उक्त प्राक्कलन के अनुसार आगामी एक माह के भीतर नवीनीकरण कार्य को पूर्ण किए जाएगा, जिससे इस सर्वसुविधायुक्त बैंक परिसर में किसानों सहित ग्रामीणों और उपभोक्ताओं को बैंकिंग कार्य के लिए आसानी हो सके।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर कांकेर में 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 45 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जावेगा, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30, जिला लेबल ट्रेनर के 05 और डिलिवरी पार्टनर के 10 रिक्त पदों के लिए भर्ती किया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्रारंभिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जाएगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 23/Feb/2023
🌐 एसपी के पास आया फायर वाला वीडियो, तत्काल दो आरोपी गिरफ्तार🌐
देसी कट्टे से फायर कर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल एवेन्यू इलाके में देसी कट्टे से फायर कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की जानकारी उनके नंबर पर मिली थी. इसके आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को तलाश कर उनसे अवैध हथियार बरामद कर लिया है. आरोपियों से तीन देसी कट्टा, एक तलवार और चाकू भी बरामद हुआ है. एसपी ने वीडियो भेजने वाले लोगों का आभार भी जताया है.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 23/Feb/2023
🌐 टैंकर की टक्कर से हुई तीन मौतें, बैलगाड़ी के उड़े परखच्चे🌐
जिले के भखारा इलाके में आज दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो बैलों की मौत हो गई. टैंकर ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही 2 बैल समेत मालिक की मौत हो गई है. वहीं बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए हंै. फिलहाल भखारा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरेंदा, थाना रानीतराई निवासी 70 वर्षीय रामप्रसाद पिता मनराखन साहू आज अलसुबह अपने गांव से बैलगाड़ी में सवार होकर भूसा लाने ग्राम भेंड़सर बेटी दामाद के घर जा रहा था. इस दौरान करीब साढ़े पांच बजे धमतरी-रायपुर मार्ग पर सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने साइड पर चल रहे बैलगाड़ी को टक्कर मार दी.
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दुर्ग : 23/Feb/2023
🌐 दुर्ग मेडिकल कॉलेज: सी.सी.एम मेडिकल काॅलेज में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन कार्यक्रम हुआ संपन्न🌐
चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचांदूर, दुर्ग में 22 फरवरी को मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की प्रथम बैठक हुईं। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. पी. के. पात्रा उप संरक्षक डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर अध्यक्ष डॉ. बी. एल. चंद्राकर उपाध्यक्ष डॉ. जयंती चंद्राकर सचिव डॉ. रत्ना अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ. ऋचा तिग्गा डॉ. हेमंत कँवर, मीडिया प्रभारी डॉ. नवीन गुप्ता डॉ. सुर प्रीत चोपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों एवं चिकित्सा शिक्षकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आपसी एकता एवं सहयोग पर बल दिया गया एवं चिकित्सा शिक्षकों की समस्याओं के हल के लिए एकजुट होकर कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
भिलाई : 23/Feb/2023
🌐 अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव; पहचान छिपाने जलाया गया चेहरा, जाँच में जुटी पुलिस🌐
लापता महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, ग्राम ढौर के खार में अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश मिली है।जानकारी के अनुसार घासीदास नगर क्षेत्र निवाही मधु अचानक 3 दिन पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, मगर वो नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत छावनी पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही थी, लेकिन अब गुरुवार को ग्राम ढौर के खार में उसका शव मिला है। पहचान छिपाने के लिए महिला के चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया है। खबर लगने पर मौके पर पहुची छावनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बलरामपुर : 23/Feb/2023
🌐 SP ने किया 15 पुलिस कर्मियों का तबादला🌐
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस विभाग में एक साथ 15 कर्मचारियों के तबादले किए हैं। बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग के मद्देनजर एसपी ने ये तबादले किए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि कोई भी कर्मचारी एक जगह पर ज्यादा दिन तक तैनात न रहे इस पर ध्यान दिया जाए।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 23/Feb/2023
🌐 टुल्लू पम्प चोरी करने वाले 02 आरोपियों को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार🌐
प्रार्थी शैलेश कश्यप निवासी ग्राम करही द्वारा थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18/2/22 को उसके खेत से कोई अज्ञात व्यक्ति डेढ़ एचपी का टुल्लू पंप कीमती 14000 को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान संदेही बनवारी लाल बघेल से पूछताछ करने पर दिनांक 18.02.22 को बमिनार खार के खेत के पास से रात को चोरी करना स्वीकार किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि गांव का मोतीलाल बघेल भी टुल्लू पंप चोरी करता है जिस पर उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पूर्व में 4 नग टुल्लू पम्प जिसमें 3 नग 1.5 एचपी का एवं एक नग हाफ एचपी कीमती 75000 रुपये का चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी मोतीलाल बघेल के विरुद्ध धारा 41(1-4)जा फौ / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 23/Feb/2023
🌐 बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी.. 2 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर..🌐
भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गयी। हादसा बसदेई इलाके के बंजा गांव की बतयी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब बारातियों से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल को सूरजपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूरजपुर बारात गयी हुई थी। बसदेई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद शादी के जश्न में मातम पसर गया। दुल्हा पक्ष के घर में लोगों को रो रो कर बुरा हाल है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 23/Feb/2023
🌐 टिकरापारा में हुए दूल्हा-दुल्हन की मौत मामले में हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा 🌐
रायपुर के टिकरापारा इलाके में सामने आये दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में शॉर्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ गई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला हैं कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ने ही एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया था। इस वजह से ही दोनों की मौत हुई थी। लिहाजा इस खुलासे के साथ हत्या के बाद आत्महत्या की थ्योरी कमजोर हो गई हैं। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया गया हैं कि दोनों ही मृतकों के शरीर पर सेल्फ अटैक यानी खुद पर किसी तरह के हमले के निशान नहीं मिले हैं। वही इससे पहले माना जा रहा था कि दूल्हे ने पहले दुल्हन को मौत के घाट उतारा होगा और फिर खुदख़ुशी कर ली होगी, लेकिन पीएम रिपोर्ट ने इस पूरे दावे को पूरी तरह उलट-पलट कर रख दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस इस मामले में दोनों मृतकों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करने वाली हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others