detail news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd March 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल पीडीएस योजना के तहत विभिन्न राशनकार्ड धारियों को उपलब्ध कराये जाने वाले चावल की पौष्टिकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से माह अपैल 2023 से हितग्राहियों को फोर्टिफाईड चावल (एफआरके) का वितरण किया जायेगा।

जिला खाद्य अधिकारी द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि वितरण किये जाने वाले इस फोर्टिफाईड चावल (एफआरके) में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व यथा, आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 तथा अनेक मिनरल्स को शामिल किया गया है, जिसके सेवन से विभिन्न प्रकार के बिमारियों से बचाव हेतु शरीर को आवश्यक पोषण प्राप्त होता है।

इस प्रकार के फोर्टिफाईड चावल (एफआरके) के मिश्रण को तैयार करने में 99 प्रतिशत सामान्य चावल तथा 1 प्रतिशत फोर्टिफाईड जिसका रंग आकर में सामान्य चावल से थोड़ी भिन्नता हो सकती है, का उपयोग किया जाता है, इस प्रकार प्राप्त चावल का मिश्रण मानव शरीर में अतिरिक्त पोषक तत्वों की कमी को दूर कर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृध्दि करता है। किन्तु विभिन्न स्थानों में हितग्राहियों के द्वारा जानकारी के अभाव में उक्त फोर्टिफाईड चावल (एफआरके) में मिश्रित चवल को पृथक कर लिया जाता है तथा शेष चावल का उपयोग भोजन में किया जाता है, ऐसे उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचे और अपने स्वास्थ हित में इस अतिरिक्त पोषण युक्त चावल को बिना किसी संदेह के उपभोग करें।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पर्यावरण एवं आर्थिक लेखांकन मूर्त एवं अमूर्त उत्पादन विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, हरियाणा, मिज़ोरम, जम्मू कश्मीर तथा अन्य राज्यों के पर्यावरणविद् और सांख्यिकी के विशेषज्ञ शामिल हुए।



कार्यशाला में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार की निदेशक डॉ. सुदीप्ता घोष ने ओवरव्यू ऑफ द एनवायरनमेंट अकाउंट एंड इट्स लिंकेज विथ एसडीजी पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने पर्यावरण आर्थिक लेखांकन की प्रणाली तैयार किये जाने की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। जिसके अनुसार देश के सभी राज्यों में भी पर्यावरणीय लेखांकन तैयार किया जायेगा। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य के विकास एवं नीति निर्माण के लिए पर्यावरणीय लेखांकन महत्वपूर्ण होगा साथ ही जिसका प्रयोग नीति निर्माण में किया जायेगा। वर्तमान समय में पर्यावरण को अर्थव्यवस्था से जोड़ना अति आवश्यक है क्योंकि बिना पर्यावरण संरक्षण के अर्थव्यवस्था का विकास की परिकल्पना करना असम्भव है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार केे उप महानिदेशक श्री राकेश कुमार मौर्य ने थ्योरी एंड हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन लैंड कवर्स पर व्याख्यान दिया।



********Advertisement********

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 44 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रफल वनों से आच्छादित है। तीन नदी प्रणाली छत्तीसगढ़ की धरती को सींच रही हैं। राज्य में पर्यावरण आर्थिक एकाउण्ट में प्राकृतिक संसाधन, स्टॉक लेवल, समय विशेष पर स्टॉक में होने वाले परिवर्तन तथा आर्थिक गतिविधियां जो पर्यावरण के मूर्त रूप और अमूर्त उत्पादों का ब्यौरा रखना आवश्यक है। यह ब्यौरा निर्णय, निर्माण और भविष्य की नीति बनाने, संसाधनों के संरक्षण तथा सतत् विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा। इससे राज्य के रिसर्च की सही मैपिंग करने और उसे सटीक रूप से मापने में भी मदद मिलेगी।



कार्यशाला में सांख्यिकी एवं योजना विभाग छत्तीसगढ़ के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, सांख्यिकी एवं योजना विभाग छत्तीसगढ़ के संचालक श्री अमृत विकास तोपनो, उप महानिदेशक श्री रोशन लाल साहू, संयुक्त संचालक श्री एन. बुलीवाल तथा अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। कार्यशाला के दूसरे दिन आईआईएफएम भोपाल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और सॉलिड वेस्ट अकाउंट, वॉटर इक्वेलिटी, फिश प्रोविजिनिंग सर्विसेस, एनएसओ के नए पहल के बारे में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर पुलिस ने चार खालिस्‍तान समर्थकों हरप्रीत सिंह, दिलेर सिंह, मनिन्दर सिंह, हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। चारों की धारा 147,153,505 के तहत हुई गिरफ्तारी की गई है। बता दें बीते दिन बुधवार को यहां पंजाब में अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई किए जाने के विरुद्ध खालिस्‍तान समर्थकों ने रैली निकालकर देश विरोधी नारेबाजी की थी। खाालिस्‍तान समर्थक इन सिखों ने तेलीबांधा गुरुद्वारा से रैली निकालकर पंचशील नगर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वहीं विधानसभा में भाजपा ने यह मुद्दा उठाया तो मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सदन से सख्‍त संदेश दिया। मुख्‍यमंत्री भूपेश ने कहा कि राज्‍य में देश विरोधी गतिविधि बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। मुख्‍यमंत्री के इस सख्‍त संदेश के बाद पुलिस हरकत में आई।

दरअसल, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली गई थी। रायपुर पुलिस द्वारा उक्त तथ्य को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों एवं इस संबंध में रैली में सम्मिलित कुछ व्यक्तियों द्वारा दिये गये विडियों बाइट का अवलोकन करने पर तथ्य सही पाया गया। दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिन्टू, हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिन्टू एवं अन्य द्वारा यह रैली निकाली गई थी। उक्त कृत्य से लोक शांतिभंग होने की संभावना के मद्देनज़र और वीडियो इत्यादि से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 180/23 धारा 147, 153(ए), 504, 505(1)(बी) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

********Advertisement********

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के श्यामनगर तेलीबांधा निवासी दिलेर सिंह रंधावा समेत सिख समाज के 50-60 लोगों द्वारा तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक बिना किसी अनुमति के बुधवार की शाम रैली निकाली गई थी। रैली में शामिल लोगों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने नोटिस जारी कर गुरुवार की सुबह 11 बजे तक जवाब देने के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि पंजाब में अमृतपाल सिंह के विरुद्ध हो रही कार्रवाई के विरोध में बिना किसी पूर्व सूचना के रैली निकाली गई थी। समुदाय के लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने पुतला दहन कर नारेबाजी भी की थी।

बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को रायपुर में खालिस्तान समर्थक रैली का मुद्दा गूंजा। शून्यकाल में विधायक अजय चंद्राकर ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में रैली निकालने का मुद्दा उठाया। विधायक चंद्राकर ने इसे लेकर सरकार से जवाब मांगा और मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। देशद्रोही खालिस्तान समर्थक राजधानी रायपुर में सक्रिय होने का आरोप लगाया। प्रदेश में अराजक घटनाओं का बढ़ाने और पुलिस के द्वारा संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार काे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार दोपहर तक शाह बस्तर में ही रहेंगे। यहां वो CPRF के तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात करके चुनावी चर्चाएं करने की संभावना है।

गृहमंत्री अमित शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार 24 मार्च की शाम जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर ही पहुंचेंगे। इसके बाद करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप जाएंगे। सीआरपीएफ जवानों और अफसरों से मुलाकात करेंगे।

अमित शाह CRPF कैंप में रात बिता सकते हैं। इसके बाद अगली सुबह 25 मार्च शनिवार को CRPF के 84 वें रेजिंड डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोबरा बटालियन के करनपुर कैंप में ये कार्यक्रम होगा। इस दौरान अमित शाह CRPF जवानों को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

इसके पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनवरी में झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचे थे। पहले उन्हें राजधानी रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था। लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव किया गया। कोरबा पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए हल भेंट किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनसे एयरपोर्ट में मुलाकात की थी

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


सूरजपुर अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम में कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने कुदरगढ़ महोत्सव 2023 की तैयारियों का जायजा लिया। सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिन का होगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की झलक दिखेगी। साथ ही साथ इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ एवं जिले के स्थानीय उभरते कलाकार भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगे।

कुदरगढ़ महोत्सव के पहले दिन 26 मार्च को डॉ. पूर्णाश्री राउत क्लासिकल डांस, मास्टर ओम अग्रहरि नन्हा सितारा एवं कला केंद्र सूरजपुर की प्रस्तुति, नासिर खान सूफी गायक, बीजीएम म्यूजिकल ग्रुप, दिलीप षडंगी भजन सम्राट, आमा पान के पतरी करेला, पान के दोना रायगढ़ द्वारा जगराता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

27 मार्च को दूसरे दिन सुश्री आनंदिता तिवारी कथक नृत्य खैरागढ़ विश्वविद्यालय, जाकिर हुसैन स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम कोरबा, पुनीत ग्रुप जबलपुर द्वारा शिव तांडव, अलका चंद्राकर रायपुर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तीसरे दिन 28 मार्च को संजय सुरीला सरगुजा, हाय रे सरगुजा नाचे फेम, पारंपरिक नृत्य समूह एचडी इवेंट फिलर प्रस्तुति, आरू साहू सिहावा सुआ बोलत हे फेम छत्तीसगढ़ी लोक गीत मुख्य आकर्षक के केन्द्र होंगे। सभी कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे। कुदरगढ़ महोत्सव में इसके अतिरिक्त पारंपरिक नृत्य, मानस मंडली एवं विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा बिल का प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित हो गया. हालांकि, इस दौरान विपक्षी भाजपा ने कुछ विषयों को लेकर विरोध भी जताया और बिल में ग्रामीण क्षेत्र में काम करनेवाले पत्रकारों के लिए कुछ विशेष प्रावधान करने की मांग रखी. वहीं, इस कानून के सर्वसम्मति से पारित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे प्रदेश के इतिहास का स्वर्णिम पल बताया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ये प्रदेश के इतिहास का स्वर्णिम पल है. बहुत दिनों से मांग थी जिसकी पूरे देश में चर्चा थी. आज सर्वसम्मति से पारित हुआ. अब पत्रकारों को धमकी देने या उनके साथ हिंसा करने पर त्वरित कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि ह पत्रकार सुरक्षा बिल को लेकर एक कमेटी 30 दिनों के भीतर बनाई जाएगी, जो पत्रकारों से जुड़े मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करेगी.

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आनलाइन डेटिंग साइट पर आइडी बनाने और जिगोलो बनाने के नाम पर आनंद विहार कालोनी पद्मनाभपुर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग से 11 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने सेक्सटार्शन गिरोह के एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपित पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर का रहने वाला है। ये आरोपित ठगी के रुपयों के लेनदेन के लिए खाते खरीदने और रुपये निकालने का काम करता था। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर लौट रही है।

बता दें कि आनंद विहार कालोनी फेस-2 पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी सोमीर कुमार चंद्रा (66) से इस गिरोह ने कुल 11 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपितों ने आनलाइन डेटिंग साइट पर आइडी बनाने, पंजीयन करने, ग्रीन कार्ड बनाने, होटल बुक करवाने, महिला से डेट फिक्स करवाने और जिगोलो (मेल सेक्स वर्कर) बनाने के नाम पर रुपये ठगे थे। जब शिकायतकर्ता ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने रुपये लौटाने के प्रोसेस के नाम पर और रुपये लिए थे। इस तरह से आरोपितों ने कुल 11 लाख रुपये की ठगी की थी। घटना की जांच के बाद पुलिस ने सबसे पहले एक प्रेमी जोड़े सौम्य ज्योति दास (23) निवासी ग्राम बडोली मोहननपुर हाल निवासी संतोषपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल और प्रिया मंडल (27) निवासी जोधपुर कालोनी कोलकाता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया था।

सेक्सटार्शन गिरोह के सभी आरोपितों ने बीते दो सालों में देश भर के करीब 600 लोगों को अपना शिकार बनाया है। आरोपित 45 से 70 साल के बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे। आनलाइन डेटिंग साइट से जोड़ने के बाद उन्हें जिगोलो (मेल सेक्स वर्कर) बनाने का झांसा देकर उनसे रुपये ऐंठते थे। जैसा कि पीड़ित सोमीर कुमार चंद्रा ने पुलिस के सामने जानकारी दी थी कि आरोपित कहते थे कि यदि वे सर्विस प्रोवाइडर (जिगोलो) बनकर किसी महिला से मिलते हैं तो उन्हें एक डेटिंग के 15 से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। सैकड़ों लोग सेक्सटार्शन का शिकार हुए हैं, लेकिन शर्म के चलते कोई भी सामने नहीं आया।

********Advertisement********

ये दोनों आरोपित फर्जी आनलाइन डेटिंग साइट कंपनी के मैनेजर और एमडी बनकर बात करते थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपितों को 18 मार्च शनिवार को गिरफ्तार किया था। शनिवार को इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के दो घंटे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इनकी गिरफ्तारी के दूसरे दिन पुलिस ने रेहान आलम को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। रेहान आलम विभिन्न डेटा कंपनियों से लोगों के डेटा खरीदता था और ब्लास्ट मैसेज साफ्टवेयर की मदद से सभी को लुभावने मैसेज भेजता था।

इन तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चौथे आरोपित राकेश महल (32) निवासी मोहननपुर जिला मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि राकेश महल ही इस गिरोह के सबसे अहम काम करता था। पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लोगों के खाते खरीदता था। उन खातों में ठगी के रुपये जमा कराए जाते थे और अन्य खातों से रुपये निकालकर गिरोह में शामिल सभी लोगों तक पहुंचाए जाते थे। पुलिस, आरोपित राकेश महल को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर लौट रही है। उससे पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बिलासपुर में सराफा कारोबारी के 26 तोला सोने के गहनों में पॉलिश करने का झांसा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 13 लाख 20 हजार रुपए कीमती जेवर बरामद किया गया है। व्यापारी को कारीगर बदमाश ने पहले भरोसे में लिया और उसके गहनों की नक्कासी और पॉलिश करने लगा। इसके बाद वह लाखों रुपए के गहनों को लेकर गायब हो गया था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस केस का खुलासा करते हुए सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि तेलीपारा निवासी रितेश सलूजा पिता स्व. मदनलाल (29) ने बीते 17 मार्च को शिकायत दर्ज कराया था कि तेलीपारा के संजय बेग हाउस के पास उसकी ज्वेलरी शॉप है। पिछले कुछ समय से उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के करबी क्षेत्र के ग्राम तरौहा निवासी विष्णु सोनी उर्फ लाला पिता स्व. वासुदेव सोनी (38) कारीगर का काम करता था। वह सरकंडा के अरविंद नगर में किराए के मकान में रहता था। वह शहर के दूसरे सराफा व्यापारियों के भी गहनों में कारीगरी करता था और पालिश करने व सफाई करने के लिए गहनों को लेकर जाता था और फिर काम करने के बाद वापस लेकर आ जाता था। इस तरह से वह रितेश सलूजा सहित सभी व्यापारियों का भरोसा जीत लिया था।

********Advertisement********

बीते 4 मार्च की शाम को भी वह गहनों को पॉलिश करने और कारीगरी करने के लिए दुकान में लेने गया। इस दौरान रितेश ने उसे 26 तोला वजनी सोने के गहने दिए, जिसमें 6 हार, 10 लॉककेट, कंगन वगैरह शामिल थे, जिसकी कीमत करीब 13 लाख 20 हजार रुपए है। इन गहनों को लेकर विष्णु सोनी किराए के घर को छोड़कर गायब हो गया। इसके साथ ही वह अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। लेकिन, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जब आरोपी विष्णु सोनी की तलाश शुरू की, तब पता चला कि वह बिलासपुर में कुछ सराफा व्यापारियों के पास गहनों को बेचने के लिए गया था। लेकिन, कारोबारियों ने गहनों को लेने से मना कर दिया। तब वह घर छोड़कर बनारस भाग गया और वहां जेवरों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। इधर, पुलिस को उसके भागने और चित्रकूट से बनारस जाने की खबर मिल गई थी। लिहाजा, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd March 2023

रायपुर : 23/Mar/2023

🌐 शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर हीरक जयंती वर्ष समारोह 24 मार्च को 🌐

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर हीरक जयंती वर्ष समारोह का कल 24 मार्च को उद्घाटन होगा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूतपूर्व छात्र भूपेश बघेल होंगे एलुमनी कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल पुसद्कर ने विज्ञान महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्र छात्राओं से उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाने की अपील की है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Mar/2023

🌐 तालाब में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत….कल मध्यान भोजन के बाद से थे गायब🌐

पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत की खबर ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। बताया जा रहा है की दोनों बच्चें एक ही परिवार के थे। जो बीते कल यानी बुधवार को स्कुल में बने मध्यान भोजन करने के बाद से गायब थे। जानकारी के मुताबिक दिल को दहला देने वाली ये घटना मंदिर हसौद थाना इलाके के तुलसीगाँव की बताई जा रही है। जहाँ गाँव के सरकारी स्कुल में कक्षा पहली में पढ़ने वाले गगन और यश यादव 6 वर्ष स्कुल में बने मध्यान भोजन के बाद से लापता थे। जिसकी तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी। पर उनका कहीं पता नहीं चला,वहीं आज लोगों ने गाँव के तालाब में दोनों का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 23/Mar/2023

🌐 विश्व जल दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली🌐

विकासखंड तखतपुर के ग्राम‌‌ पंचायत बोड़सरा में विश्व जल दिवस के अवसर पर प्यूपल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण एवं जल के बचाव के तरीके बताए गए। साथ में ग्राम की जल बहनी लोगों को जल की गुणवत्ता जांच करने का पुनः प्रशिक्षण दिया गया। जल की उपयोगिता और उसके महत्व को समझाते हुए सभी ग्रामवासी को शपथ दिलाई गई । स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षाप्रद गतिविधि के अंतर्गत गांव में स्वच्छता बनाए रखने एवं पानी का समुचित उपयोग करने एवं उसके संरक्षण के उपाय बताए गए। इन उपायों को गांव के जन-जन तक पहुंचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें जल से सुरक्षा एवं विश्व जल दिवस का नारा लगाते हुए जल संरक्षण एवं जल के संवर्धन के उपाय से लोगों को अवगत करवाया गया ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Mar/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की दी शुभकामनाएं🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भगवान झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Mar/2023

🌐 मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया । भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page