detail news only from Chhattishgarh ,dated: 23 may 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


कटेकल्याण में भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को यहां के ग्रामीणों ने अपने नवाचारों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री इससे बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं वनांचल में रहने वाले लोगों के प्रभावी विकास के लिए बनाई गई है। इसका असर दिख रहा है। जिस तरह से कटेकल्याण में आजीविकामूलक गतिविधि चल रही है उससे इस क्षेत्र के तेजी से आर्थिक विकास को लेकर हम सब आश्वस्त हैं। मुख्यमंत्री ने आज अपने दौरे में डेनेक्स के नये यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर डेनेक्स के पांचवे यूनिट छिंदनार का एमओयू भी हुआ। यह एमओयू डेनेक्स एफपीओ और एक्सपोर्ट हाउस तिरुपुर के बीच हुआ। मुख्यमंत्री से इस मौके पर डेनेक्स की महिलाओं ने आटोग्राफ भी लिया।





इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सांसद श्री दीपक बैज को एक शर्ट भी भेंट की। साथ ही उन्होंने ढेंकी चावल भी देखा। उन्होंने परंपरागत तरीकों के उपयोग को बढ़ावा देने की कोशिशों पर प्रसन्नता व्यक्त की। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक भी लोगों से लिया। उन्होंने पूछा कि राशन समय पर मिल रहा है या नहीं। सभी ग्रामीणों ने कहा कि हाँ यह समय पर मिल रहा है। शेष सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों ने दी।

माँ दंतेश्वरी का दर्शन कर 67 देवगुड़ियों का किया लोकार्पण- मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में विराजित मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना भी की तथा यहां 143 देवगुड़ियों का लोकापर्ण किया। इस मौके पर उपस्थित गायता, पुजारी, मांझी ने 7 हजार रुपए मानदेय दिये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि बस्तर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री लगातार देवगुड़ियों का लोकार्पण कर रहे हैं।

********Advertisement********

इंग्लैंड में बेच रहीं महुआ, अब इंग्लैंड घूमने जाएंगी- पार्वती ने मुख्यमंत्री से कहा कि वनोपजों के उचित मूल्य दिलाने की आपकी योजना से हम सबको बड़ा लाभ मिला है। दंतेवाड़ा जिले में समूहों ने चालीस हजार क्विंटल महुआ बेचा है और इसका अच्छा रेट मिला है। उन्होंने बताया कि उनका महुआ इंग्लैंड भी जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या बात है। बहुत अच्छा काम हुआ है। तुम्हें भी घूमने इंग्लैंड भेजेंगे।

आईआईटी में चयनित श्यामली ने जताया फ्री कोचिंग के लिए आभार- श्यामली ने मुख्यमंत्री से कहा कि शासन की योजना से मुझे फ्री कोचिंग मिली। मेरा चयन आईआईटी में हुआ है। मेहनत करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को शासन जिस तरह से मदद दे रहा है उससे हम सबको अपनी मंजिल मिल रही है। मुख्यमंत्री ने श्यामली को बधाई दी। इसी प्रकार एक दिव्यांग ने कहा कि मुझे आगे बढ़ना है लेकिन धन की कमी आड़े आ रही है। मुख्यमंत्री ने उन्हें उद्यम के लिए पचास हजार रुपए देने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं- मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में बिजली सबस्टेशन की बड़ी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कटेकल्याण में मिनी स्टेडियम, आश्रित गांव मोखपाल में मंगल भवन, लखारास में एनीकट और कुआकोंडा में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोलने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने कटेकल्याण में दंतेश्वरी तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आत्मविश्वास से लबरेज बच्चे, खेती में तरक्की से उत्साहित ग्रामीण और जनजातीय विकास के कार्यों की प्रगति से खुश प्रसन्न ग्रामीणों से आज बारसूर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सीधा संवाद किया। बारसूर जैसे सुदूर क्षेत्र में भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की वजह से बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोल पा रहे हैं और सपने देख रहे हैं। मुख्यमंत्री से आज स्वामी आत्मानंद स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा तृप्ति नेताम ने कहा कि आप आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से हमारे लिए शिक्षा की सौगात लाये हैं। आप अच्छे नेता हैं,किसानों के बारे में फैसला करने वाले। मुझे भी मुख्यमंत्री बनना है। मुख्यमंत्री ने कहा, क्यों नहीं। पहले खूब पढ़ो और जनता की सेवा करो। इसी तरह आत्मसमर्पित नक्सली अनिल कुंजाम ने बताया कि मैंने जो स्कूल तोड़ा था, वो स्कूल बनाने में सहयोग किया है।


चापड़ा का स्वाद चखा-
मुख्यमंत्री ने आज भोजन श्री रामलाल नेगी के घर किया। यहां उन्होंने बस्तर की परंपरागत चापड़ा चटनी का स्वाद चखा। चापड़ा आम के पत्तों पर पलने वाले चींटियों का व्यंजन होता है जो हाट बाजार का सबसे लोकप्रिय व्यंजन है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छिंद की चटनी का स्वाद भी लिया।
तहसील कार्यालय का निरीक्षण-
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसका शुभारंभ 31 मार्च को उन्होंने वर्चु्अल किया था। तहसील बनने से 31 गांवों के रहवासियों को सुविधा हुई है। इसके साथ ही इंद्रावती पार के चार गांवों को भी लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने यहां वनाधिकार पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में पौधा भी रोपा।

********Advertisement********


बत्तीसा मंदिर के दर्शन-
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बत्तीसा मंदिर के दर्शन भी किये। बत्तीसा मंदिर तेरहवीं शताब्दी का मंदिर है और अपने विशेष स्थापत्य के लिए जाना जाता है। पुजारियों ने इस मंदिर की विशेषता बताई।
कौरगांव में तीस बिस्तर अस्पताल-
इंद्रावती पार ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने 30 बिस्तर अस्पताल की घोषणा कौरगांव में की। बड़े तुमनार को उप तहसील बनाने की घोषणा की। कुण्डेनार में एनीकट एवं रिटेनिंग वाल तथा दुगेली में एनीकट के निर्माण के साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा के नवीन भवन निर्माण की घोषणा भी उन्होंने की। दंतेवाड़ा शहर में महिला थाना तथा दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा के साथ ही चेरपाल में हाटबाजार की घोषणा भी उन्होंने की। बारसूर के पर्यटन स्थल बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


बारसूर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री रामलाल नेगी के घर भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर के हाट बाजार का सबसे चर्चित पकवान चापड़ा चटनी खाया। चापड़ा चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है और इसमें औषधिय गुण भी होते है। चापड़ा चटनी आम के पेड़ के पत्तों में रहने वाली चीटियों से बनाई जाती है। बस्तर में आने वाले पर्यटकों का एक आकर्षण चापड़ा चटनी भी होता है। इसके साथ ही उन्होंने छिंदाड़ी भी चखी। यह छिंद की एक विशेष किस्म की चटनी होती है।



पूरे बारसूर क्षेत्र में छिंद के पेड़ बहुत पाए जाते है, जिसकी चटनी काफी प्रचलित है। इसके साथ ही मीठे में तीखूर बर्फी परोसा गया। इड़हर की सब्जी को इस क्षेत्र में सैगोड़ा कहा जाता है, यह कोचई के पत्ते से बनाई जाती है, यह भी परोसा गया। इसी प्रकार जोंदरा (मक्का) का पेज भी परोसा गया। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के ग्रामीण छिंद से गुड़ भी निकालते है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बस्तर में यहां का अलग-अलग तरह का पारम्परिक खाना खा रहा हूं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आपके खान-पान में इतनी विविधता है मुख्यमंत्री ने भोजन ग्रहण के पश्चात उनके परिजनों को भोजन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किया।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें कुल 56 राज्य प्रशासनिक अधिकारीयों को नवीन पदस्थापना दी गई है।जगदलपुर और धमतरी नगर निगम कमिश्नर के आलेवा कई जनपद पंचायत सीईओ के भी तबादले हुए हैं। देखिये इन २ अलग अलग सूची में शामिल अधिकारीयों के नाम











********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. SP अभिषेक पल्लव ने 173 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, जिसमें 8 SI, 7 ASI, 36 प्रधान आरक्षक समेत आरक्षकों का तबादला किया है. SP के आदेश के मुताबिक जिले के लगभग सभी थाने के पुलिसकर्मियों को बदला गया है. जिले में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ये आदेश जारी किया है.









********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की केंद्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम रवाना हो गई हैं। रायपुर के अस्पताल ने उन्हें एक दिन पहले ही मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया था। सोमवार दोपहर बाद 3.30 बजे की नियमित उड़ान से उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया, डॉ. रेणु जोगी को सोमवार सुबह रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें शाम 5.40 की उड़ान से दिल्ली जाना था, लेकिन इंडिगो ने वह उड़ान रद्द कर दी। इसकी वजह से उन्हें 3.30 बजे की उड़ान से भेजा गया है। उनके पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी साथ में गए हैं।

********Advertisement********

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरुण गर्ग और न्यूरो इंटरवेंशनिस्ट डॉ. गौरव गोयल के नेतृत्व में उनका आगे का इलाज किया जाएगा। रायपुर में डॉक्टरों ने डॉ. जोगी की गर्दन की बाईं नस में थोड़ा ब्लॉकेज पाया था। बताया गया, इसी की वजह से उनके मस्तिष्क में एक छोटा क्लॉट हुआ और ब्लड प्रेशर बढ़ गया। सप्ताह भर के इलाज में उनकी स्थिति में सुधार था, लेकिन डॉक्टरों ने एडवांस जांच और इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया था।

डॉॅ. रेणु जोगी की तबीयत 17 मई को खराब हुई थी। उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे आईसीयू में रखा। एक दिन बाद स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें सामान्य बेड पर शिफ्ट किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आदिम जाति विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले में विभागीय संस्थाओं के औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम दुर्ग जिले के नवनिर्मित प्रयास आवासीय विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पिछले माह 22 अप्रैल को इस नवीन भवन का लोकार्पण किया गया है। 500 सीटर नवनिर्मित इस प्रयास आवासीय विद्यालय में 300 बालक एवं 200 बालिकाएं प्रवेशित हैं। यह भवन अब लगभग बनकर पूरा तैयार हो चुका है। इस शिक्षा सत्र से यहां पर कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं को देखने हेतु श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा यहां औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वहां पर हुए निर्माण कार्य तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं जैसे- क्लास रूम, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष, प्रेक्टिकल रूम, टायॅलेट, भोजन कक्ष, मेस, परिसर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पर श्रीमती आबिदी द्वारा मुख्यतः फोकस किया गया और उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जेईई एवं नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने मार्गदशन देने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन होता है। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश करने हेतु सक्षम बनाना है। इन विद्यालयों से अब तक 97 विद्यार्थी भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी), 261 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान एवं 44 विद्यार्थियों ने राज्य के मेडिकल कॉलेजो में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है।

इसके अलावा सी.ए., सी.एस., सी.एम.ए. में 29 तथा क्लेट में 03 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब तक 833 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के रायपुर में 02, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जशपुर, कांकेर तथा जगदलपुर में एक-एक इस तरह कुल 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।

********Advertisement********

इसके अलावा विज्ञान विकास केन्द्र, दुर्ग का निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत् बच्चों को प्री.बी.एड., टी.ई.टी., NET, JRF एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदशन भी दिया गया। कोचिंग व्यवस्था में सुधार के संबंध में बच्चों से सुझाव लेकर विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए।

दुर्ग के बाद राजनांदगांव जिले के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी आयुक्त श्रीमती आबिदी ने द्वारा किया गया। उन्होंने वहां पर व्यवस्था सुधार हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रायपुर के DKS अस्पताल में डायलिसिस विभाग के एचओंडी डॉ.विकास सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की हिरासत में आये डॉक्टर पर हॉस्पिटल की ही नर्स पर बुरी नियत रखने और अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप है, जिस पर पीड़ित नर्स की शिकातय पर पुलिस ने आरोपी डॉ.विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का हैैं, बताया जा रहा है कि डीकेएस हॉस्पिटल के डायलिसिस विभाग में एचओंडी के पद पदस्थ है। इसी हॉस्पिटल की एक नर्स ने गोलबाजार थाना में डॉ. विकास सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़ित नर्स ने बताया कि फरवरी महीना में उसने डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती के लिए इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के बाद से ही डॉ.विकास सिंह उस बुरी नजर रखते थे, और अक्सर उससे अश्लील बाते कर छेड़छाड़ किया करते थे।

********Advertisement********

डॉ.विका सिंह के झांसे में नही आने पर डॉक्टर ने उसकी सेलरी कम करने के साथ ही हॉस्टिल से टर्मिनेट करने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर नर्स ने पुलिस में डॉक्टर विकास सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित नर्स की रिपोर्ट पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विकास सिंह के खिलाफ धारा 354,509 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


चोरी की बलेनो कार में घूम रहे आरोपियों को सरस्वती नगर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के पास से तलवार और गांजा भी बरामद किया गया है। प्रार्थी अभिषेक पाण्डेय ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 22.05.22 की रात्रि करीब 08.30 बजे अपने कार क्र. सी जी 04 के आर 9927 में सवार होकर अपने पिता, फूफा एवं पुत्र के साथ डंगनिया से अपने घर कबीर नगर जा रहा था। इसी दौरान प्रार्थी सी.एस.ई.बी. मेन गेट के सामने वाले रोड को पार कर चर्च के पास पहुंचा था कि सामने से बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एच क्यू/1053 के चालक द्वारा गलत साइड से आकर वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के कार को ठोकर मार दिया जिससे प्रार्थी के कार का सामने का ग्लास, दरवाजा एवं टायर क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार में सवार प्रार्थी के पिता एवं पुत्र के सिर में चोट आयी। इसी दौरान बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एच क्यू/1053 में सवार लड़के प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौच भी किये। जिस पर अज्ञात लड़कों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 112/22 धारा 279, 337, 294 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर जाकर मौके से बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एच क्यू/1053 में सवार दो लड़कों को पकड़ा गया। पूछताछ में एक लड़के ने अपना नाम अरशद अली उर्फ मोन्टी निवासी आजाद चैक रायपुर का होना बताया तथा दूसरा विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है।

********Advertisement********

टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 03 नग तलवार एवं 100 ग्राम गांजा रखा होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी एवं अपचारी द्वारा बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एच क्यू/1053 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अहमद जी कालोनी स्थित एक घर के पोर्च से चोरी करना बताया गया।

आरोपी/अपचारी ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा बेलेनो कार को दिनांक 16.03.22 को चोरी किया गया था तथा दिनांक 22.05.22 को दोनों कार में तलवार रखकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में चोरी की उक्त बेलेनो कार में घुम रहे थे, इसी दौरान एक्सीडेंट की घटना घटित हो गई।चोरी की उक्त बेलेनो कार में प्रार्थी सुरेश कुमार गुप्ता निवासी अहमद जी कालोनी कोतवाली रायपुर द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 153/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

आरोपी एवं अपचारी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की बेलेनो कार क्रमांक सी जी/04/एच क्यू/1053, 03 नग तलवार तथा 100 ग्राम गांजा जप्त कर प्रकरण में आरोपी/अपचारी के विरूद्ध धारा 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट, 20(II)(A) नारकोटिक्स एक्ट जोड़ी जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भी थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 153/22 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दोनों की गिरफ्तारी की जा रहीं है, आरोपी अरशद अली उर्फ़ मोंटी पूर्व मे भी थाना आज़ाद चौक से आर्म्स एक्ट व मारपीट के प्रकरण मे जेल निरुद्ध रह चुका है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा जानकारी दी गई। कि दुर्ग के रॉयल सिटी ओनर्स एसोसिएशन पोटिया कला बोरसी दुर्ग गणपति विहार के आगे, बोरसी से हमने अपने पहले समर कैम्प की शरुवात की है।ये कैम्प 16 मई से 22 मई तक लगाया गया।जिसमे कूडो एसोसिएशन की कोच लीलीमा सोनी जी वह उनके टीम के बच्चो का विशेष योगदान संस्था को प्राप्त हुवा ।संस्था के सदस्य श्री शंकर सक्सेना जी ने भी इस कैम्प में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सभी बच्चो को संस्था द्वारा वह कूडो एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नीतू श्रीवास्तव जी ने सोसायटी के सभी लोगो का आभार प्रकट किया इस सहयोग और साथ के लिए।

रॉयल सिटी सोसायटी समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार वर्मा जी,सचिव भूपेंद्र शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री शिवराम साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र भार्गव जी, सह सचिव श्री शशिकांत नारडे जी सभी ने अपना पूर्ण सहयोग और साथ श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था को दिए। सोसायटी के बच्चो ओर महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए ओर।समर कैम्प का आनंद उठाये।

********Advertisement********

इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को , कुडो-कराटे बेशिक पंच-किक , सेल्फ-डिफेन्स , सैडो फाइट. रिंग फाइट. ओपन एवं स्कूल गेम फाइट के बारे में की जानकारी दी गई।

नीतू श्रीवास्तव जी ने दुर्ग भिलाई के लोगो से ये अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें मौका दे कि हम जगह जगह इस तरह के निशुल्क कैम्प का आयोजन कर बच्चो को आत्म रक्षा कैसे की जाए ,ओर योग करके स्वस्थ कैसे रहा जाए ये जानकारियां दे सके।खास कर बच्चियों को अपनी सुरक्षा कैसे की जाए ये सीखाना हमारा सब से महत्वपूर्ण काम है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 23 may 2022


रायपुर : 23/May/2022

🌐 आरक्षक से विवाद कर चाकू से किया हमला, चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार🌐

बीती रात आरक्षक के साथ विवाद कर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना डीडीनगर में पदस्थ आरक्षक गजेंद्र साहू बीती रात अपने कार्य से रायपुरा चौक में संचालित हरमन ढाबा के पास गया जहां आरोपी हर्ष शुक्ला ने ड्यूटीरत आरक्षक से विवाद कर चाकू से वार किया। जिसमें आरक्षक के हाथ मे चोट आई हैं। आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है उसके विरुद्ध ग़ैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज़ कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 23/May/2022

🌐 श्री अमृतसर साहिब दर्शन के लिए एक जत्था रायपुर रेलवे स्टेशन से हुआ रवाना🌐

छत्तीसगढ़ सिख संगठन के द्वारा श्री अमृतसर साहिब दर्शन के लिए एक जत्था रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ जो कि अमृतसर दरबार साहिब के अलावा फतेहगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब तरनतारन साहिब गोइंदवाल साहिब और पंजाब के अनेक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेगा जत्थे का नेतृत्व करता हरपाल सिंह भामरा बलजीत सिंह रोमी भल्ला गुरुचरण सिंह टांक निक्कू कर रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की 115 संगत को दर्शन कराने के लिए पंजाब लेकर जा रहे हैं रेलवे स्टेशन में यात्रा को रवाना करने के लिए उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा, दिलीप सिंह होरा रामगढ़िया सेवक सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा , बंटी चावला मोनू सलूजा , रंजीत अरोरा, मनमीत सिंह , कुलदीप सिंह सलूजा ने जत्थे को रवाना किया , इस जत्थे में छत्तीसगढ़ से सिख समाज एवं सिंधी समाज एवं हिंदू समाज के लोग दर्शन करने जा रहे हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



पेंड्रा-गौरेला-मरवाही : 23/May/2022

🌐 TENDER NOTICE :जिला कार्यालय एवं जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में लेखन सामग्री क्रय करने निविदा 6 जून तक आमंत्रित🌐

जिला कार्यालय एवं जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों द्वारा लेखन सामग्री (स्टेशनरी) क्रय करने के लिए मोहरबंद लिफाफे में 6 जून अपरांत 3 बजे तक निविदा आमंत्रित की गयी है। लेखन सामग्री निर्धारित दरों पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों द्वारा 31 मार्च 2023 तक खरीदी की जाएगी। यह निविदा दर अगली निविदा प्रक्रिया अंतिम होने तक या 31 मार्च 2023 जो भी पहले हो तक के लिए लागू रहेगी। इच्छुक निविदाकर्ता निविदा से संबंधित शर्ते तथा आवेदन फार्म एवं अन्य जानकारी कार्यालय कलेक्टर (प्रपत्र शाखा) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से राशि 500 रूपए चालान से कोष में जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते है। निविदा 6 जून को शाम 4 बजे खोली जाएगी जिसमें निविदाकर्ता या उसके प्रतिनिधि भाग ले सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2022

🌐 भगिनी प्रसूति सहायता योजना का नाम बदला 🌐

छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों के लिए संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजना में पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। अब इस योजना का नाम ‘मिनीमाता महतारी जतन योजना’ के नाम से होगा। योजना के नियम-शर्तें यथावत रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2022

🌐 भगिनी प्रसूति सहायता योजना का नाम बदला 🌐

छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों के लिए संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजना में पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। अब इस योजना का नाम ‘मिनीमाता महतारी जतन योजना’ के नाम से होगा। योजना के नियम-शर्तें यथावत रहेंगे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 23/May/2022

🌐 एक दिन पहले कांग्रेस में प्रवेश किया और बन गई बेमेतरा जनपद अध्यक्ष 🌐

बेमेतरा जनपद पंचायत में फिर चला गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रबंधन का जादू - प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके बेमेतरा जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर एक बार फिर संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे समर्थक श्रीमती रेवती साहू का कब्जा,विरोधियों को तगड़ी पटखनी देते हुए गुरुदयाल बंजारे ने नवागढ़ विधानसभा का पुनः परचम लहराया. सबसे पहले तो कल भाजपा समर्थित जनपद सदस्य श्रीमती रेवती साहू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व नवागढ़ विधायक व संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे के विकास कार्यों व नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और आज गुरुदयाल बंजारे की रणनीति व कुशल प्रबंधन से वे जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज़ हुईं.

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 23/May/2022

🌐 भीषण गर्मी का कहर : सृष्टि नर्सिंग कॉलेज की 25 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी🌐

कोरबा। जिले के सृष्टि नर्सिंग कॉलेज की 25 छात्राओं की तबीयत एक साथ बिगड़ गई है। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। छात्राओं के प्राथमिक उपचार के बाद 19 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है। वही 6 छात्राओं का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है। इस तरह छात्राओं के बीमार होने को लेकर कयासों का दौर जारी है। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के पीछे फूड प्वाइजनिंग या तेज गर्मी का कारण बताया जा रहा है। मामले में सृष्टि मेडिकल प्रबंधन ने रसोई घर का निरीक्षण कर कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2022

🌐 मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना: श्रमिक की पुत्री की आयु अब 21 वर्ष🌐

छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में पूर्व में जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की आयु कर दी गई है। इसके पहले पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष 6 माह तक निर्धारित थी। इस संबंध में कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




जांजगीर-चांपा : 23/May/2022

🌐 चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार. थाना चाम्पा की कार्यवाही🌐

रामकुमार राठौर निवासी सिवनी ने थाना चाम्पा में उपस्थित होकर अपनी स्कूटी क्रमांक cg 11 ag 2433 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया,क्षेत्र में हुए चोरी के संबंध में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना मिला की आरोपी अमन निवासी पिपरा थाना नवागढ़ एक चोरी की स्कूटी अपने पास रखा है जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम सिवनी से चोरी करना स्वीकार किया .आरोपी अमन महंत निवासी पिपरा थाना नवागढ़ को थाना नवागढ़ से स्कूटी क्रमांक सीजी 11 एजे 24 33 को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया . आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया . उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी आरक्षक माखन साहू एवं आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी का विशेष योगदान रहा

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/May/2022 🌐 🌐

.