detail news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd june 2023



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार 23 जून शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की थीम अमृत काल के पांच प्राण राखी गयी है। जिसमे इस थीम के आधार पर चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इस युवा उत्सव में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के 15 - 29 वर्षीय युवा भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने ऑनलाइन पंजीयन लिंक (https://docs.google.com/forms/d/1hj4CwdIp5vFy7SUSWoD5g9cJmfpTJNIY7bYkEfZebVk/ एडिट) के माध्यम से पंजीयन कार्य किया जा सकता है या नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय, शंकर नगर (शासकीय कला बाई प्राथमिक विद्यालय के समीप) में जाकर भी किया जा सकता है। पंजीयन कार्यक्रम स्थल वन विद्यालय, बी टी आई रोड, महासमुंद में कार्यक्रम के दिन भी किया जा सकता है।

श्री तिवारी ने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता पहले जिला स्तरीय, फिर जिला विजेता को राज्य स्तर व् राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिलेगा। विजेता युवा को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी ने निर्देश दिया की युवाओं को शासन की योजनाओ से जोड़ने के साथ आम जन में जागरूकता बढ़ने के लिए शिक्षा विभाग, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लीड बैंक, कौशल विकास विभाग, खेल विभाग, महिला बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की यह अच्छा अवसर है कि युवाओ को स्वीगप (सुव्य वस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम से भी जोड़ा जाये। जिससे वह मतदान के समय अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकें एवं नव मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। बैठक में समिति के सदस्य मौजूद थे।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे सभी छात्रावास-आश्रमों को शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रावासों-आश्रमों की साफ-सफाई मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, रंग-रोगन और मेस व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने कहा गया है। गौरतलब है कि छात्रावासों-आश्रमों की व्यवस्था के साथ ही सभी सहायक आयुक्तों को निगरानी समिति की बैठक और पालक-बालक सम्मेलन आहूत करने आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि छात्रावास-आश्रम शालाओं मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, शुद्ध स्वच्छ पेयजल, विद्युत, भवन, योग, स्वास्थ्य परीक्षण, ट्यूशन की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को नाश्ते में मिलेट को भी शामिल करने कहा गया है। बस्तर एवं सरगुजा संभाग के छात्रावास-आश्रम शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राज्य भ्रमण कराने की योजना का भी क्रियान्वयन किया जाए। छात्रावास-आश्रमों में स्वच्छता संबंधी निर्देश और हाथ धुलाई के चित्र अनिवार्य रूप से दीवारों पर अंकित कराने कहा गया है। विद्यार्थियों को खाने से पहले हाथों को साबून से धोना और साफ कपड़ो से पोछना अनिवार्य कराया जाए। छात्रावासों के आंतरिक दीवारों पर ज्ञानवर्धक चित्र, उपयोगी सामान्य ज्ञान, समय-सारणी तथा छात्रावास-आश्रम से जुड़े अधिकारियों के महत्वपूर्ण टेलीफोन एवं मोबाईल नंबर का उल्लेख किया जाए।

छात्रावास-आश्रमों मेें प्रवेश के लिए प्राचार्याे, प्रधानाचार्याे और अधीक्षकों के साथ बैठक कर स्कूलों से निम्न आय वर्ग के प्रतिभावान बच्चों के सूची तैयार करने और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार प्रवेश दिलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। रिक्त सीटों पर प्री-मेट्रिक छात्रावासों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश दिया जाए। कन्या छात्रावास एवं आश्रम में पक्का भवन, अधीक्षक, चौकीदार एवं नगर सैनिक के लिए आवास गृह होना चाहिए। अधीक्षक का आवास गृह उसी भवन परिसर में हो तो उसके लिए पृथक निकासी द्वार की व्यवस्था की जाए। भवन में अहाता, बिजली, पेयजल तथा शौचालय समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कन्या छात्रावास-आश्रमों में महिला नगर सैनिक पदस्थ किए गए है, किन्तु जिन कन्या संस्थाओं में महिला नगर सैनिक पदस्थ नही है, वहां पर रात्रि काल में महिला चौकीदार की व्यवस्था की जाए।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


राज्य शासन द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए गोठानों में गोबर के बाद गौमूत्र खरीदी भी की जा रही है। इससे बनने वाले वृद्धिवर्धक व कीटनाशी के लिए जिले के गोठानों में लगातार गौमूत्र खरीदी की जा रही है। जिसमें रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान में बना हुआ है। रायगढ़ जिले में अब तक 18 हजार 394 लीटर गौमूत्र खरीदी की जा चुकी है। इससे जैविक कीटनाशी ब्रह्मास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत तैयार किया जाता है।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। जिसका परिणाम रहा कि गो मूत्र खरीदी में जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग को गौमूत्र की खरीदी बढ़ाने और इससे तैयार उत्पाद जैसे ब्रम्हास्त्र एवं जीवामृत के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले में जैविक कृषि के क्षेत्र में विस्तार किया जा सके।

उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल पर प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौठानो में वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ हरेली त्यौहार के दिन गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की गई है। जिसके बाद से रायगढ़ जिले के गौठानो में महिला समूहों के माध्यम से गौ-मूत्र खरीदी की जा रही है। गौ मूत्र से कीटनाशी ब्रह्मास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत जैसे जैविक उत्पाद तैयार किया जा रहा है।

********Advertisement********



5 गौठानों में 18 हजार 394 लीटर गौमूत्र खरीदी

वर्तमान में जिले के 5 गौठानो में गोमूत्र खरीदी की जा रही है। इसमें रायगढ़ ब्लॉक के बनोरा गौठान, पुसौर के सूपा गौठान, लैलूंगा के रूडूकेला गौठान, धरमजयगढ़ के नवापारा (गड़ाईनबहरी), घरघोड़ा के बैहामुड़ा गौठान में गोमूत्र की खरीदी की जा रही है। जिसमें बनोरा में 6 हजार 245 लीटर, सूपा में 4 हजार 316 लीटर, रुडूकेला में 1 हजार 851 लीटर, नवापारा में 4 हजार 141 लीटर एवं बैहामुड़ा में 1 हजार 841 लीटर सहित जिले में कुल 18 हजार 394 लीटर गौमूत्र खरीदा गया है। इनसे कुल 6 हजार 666 लीटर जैविक कीटनाशी ब्रह्मास्त्र और 200 लीटर जैविक वृद्धिवर्धक जीवामृत बनाया गया है।

अतिरिक्त आय के साथ मिल रहा जैविक कृषि को बढ़ावा

शासन की इस योजना से किसानों को गोबर के बाद अब गौमूत्र से अतिरिक्त आमदनी अर्जित हो रही है। इससे न सिर्फ किसानों को फायदा मिल रहा है, बल्कि जैविक कृषि के विकल्प के साथ जिले में जैविक कृषि का क्षेत्र विस्तार भी हो रहा है। यह रासायनिक कीटनाशकों की तरह शरीर के लिए हानिकारक नहीं है और न ही लगातार उपयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति को कमजोर करता है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


भाजपा विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी पेशे से डॉक्टर थे, उसके बावजूद प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर थी। हॉस्पिटल के नाम से सिर्फ बिल्डिंग थी अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, दवाइयां, मेडिकल, उपकरण कुछ भी नहीं था। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के मामले में देश में 21 राज्य से पीछे था। आंखफोड़वा कांड, नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड, स्मार्ट कार्ड घोटाला, नकली दवाईयों से मौत होती थी। अस्पताल में बैड नहीं थे लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे सामान्य बिमारी की भी दवाई नहीं मिलती थी, गंभीर बिमारी की ईलाज दूर की बात। मनमोहन सरकार ने आदिवासियों के लिए 170 करोड़ रुपए मच्छरदानी खरीदने भेजे थे उसमें भी रमन सरकार ने घोटाला किया था जिसकी सीबीआई जांच हुई है और दो सप्लायर ऊपर कार्यवाही की गई है रमन सिंह और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को मोदी सरकार ने बचाया?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 2674 चिकित्सा अधिकारी 480 विशेषज्ञ चिकित्सक 23 चिकित्सा विशेषज्ञ 44 दंत चिकित्सा अधिकारी की भर्ती की गई है। 85 विशेषज्ञ चिकित्सक 265 चिकित्सा अधिकारी 1640 स्टाफ नर्स 716 एएनएम 122 लैब टेक्नीशियन 2649 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 1420 अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई। 1798 हाट बाजारों में 429 डेडीकेटेड वाहनों और चिकित्सकों का दल ने चलित मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदेश के 1 करोड़ 91 लाख लोग को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा का लाभ मिला।जिला अस्पताल रायपुर दुर्ग बालोद बलौदा बाजार कांकेर कोंडागांव बस्तर सुकमा बीजापुर बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पाटन और पलारी में हमर लैब शुरू हुई। जिला चिकित्सालयो में हमर लैब के माध्यम से 120 प्रकार के और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 प्रकार की जांच होती है। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से मलेरिया मुक्त बस्तर हुई। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हमर लैब, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स, खूबचंद बघेल, स्वास्थ्य योजना सहित अनेक योजना जनता को घर के सामने स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।

********Advertisement********

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ के लिए प्रदेश के 61 अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसमें 10 जिला अस्पताल, सात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 13 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है एवं भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय प्रसव सुविधा के लिए पांच जिला अस्पताल दुर्ग, नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर एवं कबीरधाम को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। बीते 4 वर्षों में 22 अंकों की गिरावट आई 2016 से 2018 के बीच 159 एमएमआर वाले छत्तीसगढ़ का एमएमआर अब घटकर 137 पर पहुंच गया है प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर का अब तक का यह सबसे न्यूनतम आंकड़ा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा एवं खाद्य विभाग बेमेतरा में 8 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक ग्रेड-03 के 01 पद एवं भृत्य के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह खाद्य शाखा बेमेतरा में सहायक ग्रेड-03 के 02 पद, वाहन चालक के 01 पद, भृत्य के 02 पद एवं चौकीदार के 01 रिक्त पद में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से 10.07.2023 शाम 05ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का प्रारूप, नियम एवं शर्तों की जानकारी जिले की वेबसाइट https://bemetara.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 10 जुलाई 2023 तक सायं 05ः30 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) कक्ष क्रमांक 37 रायपुर रोड, जिला बेमेतरा (छ.ग.), पिन कोड-491335 के पते पर केवल रजिस्टर्ड डॉक अथवा स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य होगा। सामान्य डाक से प्राप्त एवं हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार/मान्य नहीं किए जाएंगे जो आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ प्रकाशित प्रारूप/प्रपत्र एवं शर्तों के अनुसार नहीं होंगे तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd june 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jun/2023

🌐 SI परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी….ऐसे देखे रिजल्ट🌐

पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. - पुमु /प्रशासन/ ए-15 (भर्ती-नामांकन)/M.1156/2023/नवा रायपुर, दिनांक 24.04.2023 के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा सूबेदार/उपनिरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर पदों हेतु मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27 एवं 29 मई 2023 को किया गया ।

उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 05-06-2023 को प्रदर्शित किया गया तथा प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के उपरांत अगले चरण हेतु पात्र परीक्षार्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jun/2023

🌐 अतिथि शिक्षकों को ऐसे मिलेगा बोनस अंक,DPI ने बताया कब से कब तक की पढ़ाई पर 2 अंक और कितने पर मिलेंगे शून्य🌐

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता की भर्ती प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में 4 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती में राज्य शासन ने अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक दिए जाने का निर्णय लिया है। डीपीआई ने बोनस अंक के लिए सभी डीईओ को स्षपष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक सत्र 2019-20 के प्रमाण पत्र में यदि अध्यापन 30 जुलाई 2019 से शुरू होकर सत्रांत तक है तो देय अंक 2 अंक होगा। अन्यथा 30 जुलाई 2019 के पश्चात प्रारंभ अध्यापन में शून्य अंक मिलेगा। शेष सत्रों में प्रारंभ एवं सत्रांत तक अध्यापन में 2 अंक देय होगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




कोरबा : 23/Jun/2023

🌐 बालको के रक्तदान शिविर में लगभग 1000 रक्तदाताओं ने लिया हिस्सा🌐

वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालको अस्पताल में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान को बढ़ावा देने वाले अभियान में 1000 से अधिक समर्पित बालको कर्मचारियों और समुदाय के सदस्यों की भागीदारी निभायी जो निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने और जीवन रक्षक कार्य के लिए एकजुट हुए।सभी के एकजुट प्रयास से कोरबा जिले में एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 1000 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ कार्य के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर को बालको अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग, कोरबा और बिलासपुर के डॉक्टरों और नर्सों की देखरेख में किया गया। समर्पित चिकित्सा कर्मचारियों ने शिविर के दौरान रक्त संग्रह के लिए सहायता प्रदान की तथा रक्तदान प्रक्रिया और इसके महत्व पर मार्गदर्शन भी दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल कराने या डुप्लीकेट बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाने के लिए भी आरटीओ के चक्कर बंद हो गया है। अब घर बैठे ऑनलाइन ये सभी काम किए जा सकेंगे🌐

राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल कराने या डुप्लीकेट बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाने के लिए भी आरटीओ के चक्कर बंद हो गया है। अब घर बैठे ऑनलाइन ये सभी काम किए जा सकेंगे।इसके लिए परिवहन विभाग की साइट में जाकर उसमें बतायी गई ऑनलाइन प्रोसेस करना होगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद 450 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगें। उसके बाद 15 दिन के भीतर नया सुधरा हुआ लाइसेंस घर पहुंच जाएगा। शुक्रवार से आरटीओ में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल कराने से लेकर एड्रेस चेंज, रिप्लेसमेंट, एनओसी, सरेंडर ऑफ क्लास व्हीकल के साथ-साथ लाइसेंस गुम होने या टूटने पर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटो अप्रूवल किया जाएगा। इसके लिए परिवहन की साइट https://parivahan.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। नए सिस्टम की पूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग की वेबसाइट में अपडेट कर दी गई है। इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं आएगी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका जांच में की गई बड़ी लापरवाही, 7 शिक्षकों पर कार्रवाई🌐

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच में की गई लापरवाही को देखते हुए 10वीं की उत्तर पुस्तिका जांचने वाले 7 शिक्षकों पर बैन लगा दिया है। माशिमं (माध्यमिक शिक्षा मंडल) ने शिक्षकों को पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया है। इन शिक्षकों को 31 मई 2026 तक के लिए वंचित किया गया। शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की भी अनुशंसा जताई जा रही है। शिक्षकों द्वारा जांची गई कॉपियों में अंको में बढ़ोत्तरी और मूल्यांकन करने पर 50 से अधिक अंकों की बढ़ोतरी करने पर माशिमं ने बैन करने का निर्णय लिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 अग्रवाल महिला मंडल ने जरूरतमंदों को कराया भोजन🌐

नर सेवा ही नारायण सेवा है को मूलमंत्र बनाकर अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों ने 22 जून को शाम 6 बजे से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से एम्स हॉस्पिटल में इलाज करवाने आये मरीज़ो व उनके परिजनों सहित कई जरूरतमंदो को भरपेट भोजन व खीर-पूड़ी का वितरण किया।महिला मण्डल ने गर्मी के दौरान छाछ, मट्ठा, ठंठा पानी, शरबत वितरण लगातार किया जा रहा है। आगे भी मरीजो एवं उनके परिजनों के लिए यह पुनीत कार्य निरंतर किया जाता रहेगा। उक्तासय की जानकारी प्रचार प्रमुख ज्योति अग्रवाल एवं निधि सरावगी ने प्रदान की।

प्रमुख मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका ने किया।कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अग्रवाल, सदस्य कंचन अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अनीता महलका, निर्मला अग्रवाल,शशि अग्रवाल किरण गोयल,एकता मिशन, विमला अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, ललिता मित्तल, प्रतिभा अग्रवाल किरण छावचरिया,पायल अग्रवाल,, गिरजा खेमका, प्रियंका अग्रवाल, विमला अग्रवाल ,सीमा भगत, ज्योति अग्रवाल ,निधि सरावगी उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 वन विभाग में भर्ती के नाम पर पैसे लेने वाली महिला की याचिका खारिज🌐

वन विभाग में वनरक्षक पद पर भर्ती के नाम पर पैसे लेने वाली महिला की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भूपेश कुमार वसंत ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। अभियुक्त श्वेता देवांगन ने जमानत याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद श्वेता देवांगन की जमानत याचिका को खारिज कर दी।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बिलासपुर : 23/Jun/2023

🌐 बिलासपुर एयरपोर्ट से 2 उड़ाने बंद, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस...🌐

केंद्रीय विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान-5 योजना में बिलासपुर एयरपोर्ट को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही बिलासपुर से दो शहरों के लिए उड़ानों को भी बंद कर दिया गया है। जिसके चलते हाईकोर्ट की स्पेशल डिवीजन बेंच ने राज्य शासन समेत सिविल एवियशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।हवाई सेवा मामले में जनहित याचिका लगाई गई थी। अप्रैल में हुई सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पूछा था कि बिलासपुर भोपाल उड़ान केवल 4 महीने में बंद किए जाने के मामले में आज तक एलायंस एयर हवाई कंपनी पर क्या कार्रवाई की गई है?इसी तरह इंदौर की भी फ्लाइट बंद कर दी गई है। एएआई की ओर से प्रस्तुत जवाब में यह भी बताया गया कि भोपाल उड़ान को बंद कर बिलासपुर इंदौर उड़ान शुरू की गई थी परंतु उसे उड़ान योजना का दर्जा नहीं दिया गया था। इसलिए उसे वीजीएफ सब्सिडी नहीं दी गई और उसको बंद करना एलायंस एयर का व्यावसायिक निर्णय है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 फ़र्ज़ी दिव्यांगों की खैर नहीं जांच के लिए GAD का कड़ा पत्र🌐

छत्तीसगढ़ सरकार फ़र्ज़ी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वालों के खिलाफ अब सख्त हो गयी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका के आधार पर दिव्यांगता की जांच के निर्देश को लेकर जीएडी ने एक बार फिर पत्र जारी कर सभी कमिश्नर, एचओडी और कलेक्टरों के अलावे जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिया है कि वो शासकीय सेवकों के दिव्यांगता की जांच मेडिकल बोर्ड से तय समय सीमा के भीतर करायें। इसके लिए जीएडी ने तारीख तय कर जांच के निर्देश दिये हैं।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जशपुर : 23/Jun/2023

🌐 आधी रात को दंतैल हाथी ने मचाया कोहराम, लोगों ने घरों से भागकर बचाई जान🌐

जिले में एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिल रहा है। दल से बिछड़ा हाथी लगातार कोहराम मचा रहा है। शुक्रवार की बीती रात को दंतैल हाथी ने सबसे पहले जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बरजोर में जा घुसा वहां निर्मला बेग के घर को निशाना बनाया। इसके बाद फरसाजुड़वाइन में तीन घर, इसके बाद दंतैल हाथी रात करीबन 2 बजे बिहाबाल गांव में अचानक आ धमका।दंतैल हाथी ने जंगल से सटे जगत राम के घर को निशाना बनाया, घर में सो रहे वृद्ध महिला एवं अन्य लोगों ने घर तोड़ने की आवाज सुनकर किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गए। घर के दीवाल को तोड़कर घर में रखे अनाज को चट कर गया। मकान का दीवाल तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को खदड़ने में सफल रहे। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान के साथ वन विभाग के कर्मचारी अभय लकड़ा, एडविन केरकेट्टा, बालगोविंद साय टीम पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायपुर : 23/Jun/2023

🌐 सामूहिक कन्या विवाह में 43 बेटियों को मंत्री अमरजीत भगत ने दिया आशीर्वाद🌐

खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता दूर हुई है। भगत ने नवविवाहित दंपत्तियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उनके बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। जिले में आयोजित सामूहिक कन्या कार्यक्रम में 43 बेटियों के हाथ पीले हुए।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कसडोल : 23/Jun/2023

🌐 कसडोल थाने की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया🌐

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल थाने की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें पैसों के लेन-देन को लेकर दामाद ने सास-ससुर की गला दबाकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बता दे कि बीते 22 मई को कसडोल थानांतर्गत सिद्धखोल में दो दिनों से लापता पति और पत्नी में पत्नी लक्ष्मी बाई मानिकपुरी की लाश संदिग्ध हालत में कसडोल पुलिस को सिद्धखोल जल प्रपात के समीप मिला था, लेकिन शव धूप के कारण गर्मी में काला पड़ गया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को स्वजनों के पहचान पर मृतका लक्ष्मी मानिकपुरी के नाम से पहचान की थी । इस मामले को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। वहीं इसी क्रम में पुलिस की जांच में लगातार नए-नए संदेही आरोपित सामने आ रहे थे, लेकिन पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही आरोपित दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पर शक था जिसे गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कवर्धा : 23/Jun/2023

🌐 ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भिड़ंत, चालक की हुई मौत🌐

बोड़ला थाना क्षेत्र के बांधाटोला के पास ट्रक और कंटेनर के बीच जबदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक का मौके पर ही मौत हो गया और कंटेनर वाहन के चालक व परिचालक बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक के शव को दो घँटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी।बताया जा रहा है कि कंटेनर जबलपुर की ओर से आ रहा था। वहीं ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। तभी हाइवे पर तिवारी होटल के पास मोड़ पर दोनों की भिड़ंत हो गई। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कांकेर : 23/Jun/2023

🌐 राइस मिल गोदाम की ढही दीवार, दबने से एक की गई जान🌐

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चवेला स्थित राइस मिल गोदाम की अचानक दीवार ढह गई। इस हादसे में वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती किया गया है।बता दें कि राइसमिल के लिए गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं मलबे के नीचे और भी मजदूरों के होने की संभावना जताई जा रही है, जिनकी तलाश जारी है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बीजापुर : 23/Jun/2023

🌐 13 गांवों मे 300 लोगों को उल्टी दस्त होने की खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन🌐

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के दिशा-निर्देश मे जिले के सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्रों मे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर बेहतर उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 जून 2023 को फरसेगढ़ मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने बताया उक्त शिविर में कुल 84 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया जिसमें सामान्य बुखार एवं दस्त के 39 मरीज, सामान्य बुखार एवं उल्टी के 30 मरीज, एएनसी 03, मलेरिया पीएफ.02 एवं सर्दी खांसी के 10 मरीज पाए गए हैं। इस शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सा दल के साथ-साथ सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य बस्तर संभाग डॉ बीआर पुजारी विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ पुजारी एवं डॉ अजय रामटेके (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर) के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू का निरीक्षण भी किया गया। सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र वेब पोर्टल सहित कुछ मीडिया के माध्यम से 13 गांवों में 300 लोगों को उल्टी-दस्त होने की खबर प्रकाशित हुई है जो पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jun/2023

🌐 नौसेना के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के चार जांबाज युवा सैनिकों ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट की🌐

छत्तीसगढ़ के पांच जांबाज युवा सेना में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से कमीशन्ड प्राप्त कर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट बनकर देश के सेवा हेतु तैयार है। इन युवा सैनिकों ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने इन युवाओं कोे बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल से नौसेना के लिए चयनित लेफ्टिनेंट सौरभ कपूर, लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर, लेफ्टिनेंट कुशाग्र गर्ग और लेफ्टिनेंट धनंजय साहू ने मुलाकात की।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




छत्तीसगढ़ प्रदेश : 23/Jun/2023

🌐 राज्यपाल से किक बाक्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की🌐

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर प्रदेश में एसोसियेशन द्वारा किक बाक्सिंग खेल एवं खिलाड़ियों के विकास से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी प्रभात साहू, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी मयंक डडसेना और राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी शास्त्री उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Jun/2023

🌐 एसपी ने ली माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संभावित प्रवास को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक 🌐

आज दिनांक 23.06.2023 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जीके संभावित प्रवास को मद्देनजर रखते हुए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लिया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छ0ग0 शासन का बेमेतरा के ग्राम कन्हेरा संभावित प्रवास को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी के संबंध में व आसूचना तंत्र मजबूत करने, असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, समाधान सेल प्रभारी डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी व जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी, डीएसबी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



बेमेतरा : 23/Jun/2023

🌐 देवरबीजा में नवीन महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा हैं छात्र छात्राओ को एडमिशन दिया जा रहा हैं🌐

बेमेतरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम देवरबीजा में मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप इसी सत्र से नवीन महाविद्यालय में प्रवेश भर्ती प्रारंभ किया गया हैं,महाविद्यालय कि संचालन बाजार रोड़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा परिसर में होगा संचालित महाविद्यालय का प्राचार्य आई पी दिनकर को नियुक्त किया गया हैं

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




बेमेतरा : 23/Jun/2023

🌐 बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम गंगापुर में रीपा के तहत काष्ठ कला हस्तशिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया🌐

बेमेतरा ब्लाॅक के ग्राम गंगापुर में नवाचार : महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क गांगपुर (ब) में निखार कला विकास संस्थान द्वारा आज दिनांक 22 जून 2023 को काष्ठ कला हस्तशिल्प प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री मिथलेश वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा के द्वारा संपन्न हुआ। रीपा में 30 प्रतिभागियों को काष्ठ कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले ही दिन में प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं द्वारा ॐ, हंस, राजू ( प्रतिभागी के पिता का नाम) आदि उकेरा गया।इस कार्यक्रम में राजा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि गांगपुर थे

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





बेमेतरा : 23/Jun/2023

🌐 अवैध गतिविधियों पर बेमेतरा कंडरका पुलिस की कार्यवाही,आबकारी एक्ट के मामले में 18 पौवा देशी मसाला शराब जप्त। .🌐

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेरला के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 22.06.2023 को पुलिस चौकी कंडरका, थाना बेरला में अवैध शराब बिक्री का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई है । कुल जप्त शराब 18 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 1,980/- रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय बेरला में पेश किया गया।

आरोपी –

1. लेखराम पिता महेत्तर सिन्हा उम्र 54 साल निवासी भिंभौरी, पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

उक्त कार्यवाही में चौंकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, सउनि दिनेश शर्मा, आर.संजय पाटिल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page