जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स न्यूजीलैण्ड में दिलाया रजत पदक, रायपुर की कुमार रीबा बेन्नी और बिलासपुर की कुमारी रूपाली साहू ने न्यूजीलैण्ड में लहराया भारत का परचम
खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में आज तलवारबाजी खिलाड़ी रूपाली साहू ने सौजन्य मुलाकात की। रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने 12 से 19 जुलाई, 2024 तक क्राईस्टचर्च न्यूजीलैण्ड में सम्पन्न जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को सिल्वर पदक दिलाया। खेल मंत्री ने इनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राज्य का ही नहीं अपितु देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। खेल मैदानों को उन्नत कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने न्यूजीलैण्ड जाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया था। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों रिबा बेन्नी को 4 लाख रुपए और रूपाली साहू को 3.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण राज्य शासन को प्रेषित किया था। खेल संचालक के प्रस्ताव पर खेल सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता और खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने स्वीकृति प्रदान् की। इन खिलाड़ियों ने तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत परिश्रम किया है। अपने बेहतर प्रदर्शन और खेल तकनीक की योग्यता के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मैडल प्राप्त करने में सफल रहीं। खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
आप जिस रूप में भी देश की सेवा करना चाह रहे हैं, उस रूप में देश की सेवा कर सकते हैं। एक अच्छा डॉक्टर बन मरीजों की सेवा कर देश की सेवा कर सकते हैं, जनप्रतिनिधि बनकर जनता की समस्याएं दूर कर लोगों की मदद कर सकते हैं। अपने काम को बेहतर तरीके से और पूरी ईमानदारी से करना ही, आज के समय में सच्ची देश सेवा है। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विधानसभा परिसर भ्रमण के लिए कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी, रायपुर से आए बच्चों के प्रश्नों के उत्तर में कही। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय से बच्चों ने सदन में विपक्षी विधायकों के सवाल-जबाव, विधानसभा क्षेत्रों की समस्याएं दूर करने और अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा की कार्यवाही के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सबसे पहले प्रश्नकाल होता है और इसके पश्चात सदस्य यदि किसी महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यानाकर्षण करना चाहते हैं, तो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आते हैं। इसी तरह से उन्होंने शून्यकाल, तारांकित, अतारंकित प्रश्न, अन्य प्रस्ताव, बजट के ऊपर एवं विधानसभा में होने वाली अन्य चर्चाओं एवं विधानसभा संचालन और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की समस्याएं दूर करने के लिए विधायकों के पास विधायक निधि होती है। इसके अलावा विभागीय बजट से भी कार्य स्वीकृत किए जाते है। विधायकों को मतदाता चुनकर भेजते हैं और क्षेत्र का विकास उनकी जिम्मेदारी होती है, इसलिए वो लगातार सवाल करते है। दो विभागों के बीच विवाद की स्थिति को लेकर बच्चों की जिज्ञासा दूर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नीति और नियत साफ है तो ऐसी स्थिति नहीं बनती है। मुख्यमंत्री श्री साय के लंबे संसदीय अनुभव से बच्चों को बहुत सारी जानकारियां मिली और उन्होंने मुख्यमंत्री को उत्सुकता के साथ सुना।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी निष्ठा से परिश्रम करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। निजी स्वार्थ को छोड़कर हमें देशहित के लिए हमेशा समर्पित होकर कार्य करना होगा। जिस भी रूप में आप देशसेवा करना चाहते हैं, उसे तय कर इस दिशा में प्रयास करते रहें। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 साल की उम्र में मेरे पूज्य पिताजी का देहांत हो चुका था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री के पद तक पहुंच पाउंगा। मेरी इच्छा उन्नत किसान बनने की थी। लेकिन इस सफर में जो जिम्मेदारियां मुझे मिली, मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाता रहा।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस अभियान से जुड़कर आप सभी पेड़ लगाएं। मां के नाम से पेड़ लगाने पर इससे हमारा भावनात्मक जुड़ाव होगा और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हमारी होगी।
जैसा कि नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये एक महिला प्रधान फ़िल्म है जो कि पूरी तरह से पारिवारिक ताने-बाने पर आधारित एक शुद्ध मनोरंजक कहानी है।
यदि सीधे तौर पर कहा जाए तो मोर बाई हाई फाई में एक औरत के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है जो घर,परिवार व समाज से लड़ते हुए अपनी मंज़िल को प्राप्त करती है और जिससे इसका सामना होता है वो कोई और नही बल्कि हर किसी के भीतर समाहित अभिमान है। अभिमान जब अपने चरम पर रहता है तो किसी की परवाह नही करता और सब कुछ बर्बाद कर देता है पर कहा गया है की सांच को आंच नही,अभिमान कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो पर एक न एक दिन उसे स्वभिमान के आगे हार मनाना ही पड़ता है और जीत सत्य की ही होती है।
आपको बता दें कि कुछ इसी तरह ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर बाई हाई फाई में भी होता जंहा नायक व नायिका का सामना कुछ अभिमानियों से होता है और दोनों ही अपने स्वभिमान से उन अभिमानियों पर विजय प्राप्त करते हैं।
ज्ञात हो कि ये फ़िल्म नायिका प्रधान तो है ही पर साथ ही साथ इसमें कॉमेडी,एक्शन, गीत-संगीत सहित एक पूर्ण मनोरंजक मसाला परोसा गया है जिसका आनंद सिनेमा हॉल में सपरिवार उठाया जा सकता है।
इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ की बोली-भाषा,परिधान व पारम्परिक संस्कृति को दिखाने के साथ ही युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए आज की आधुनिक जीवन शैली को भी दिखाया गया है।
मोर बाई हाई फाई के गाने व ट्रेलर क्रिएटिव विज़न के यूट्यूब चैनल में प्रदर्शित किया गया है व रायपुर प्रभात टाकीज़,अप्सरा टाकीज़ दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों को मिलाकर 25 जगह पर फ़िल्म प्रदर्शित की जा रही है।
फ़िल्म की शूटिंग रायपुर शहर,नया रायपुर,ग्राम रवेली,ग्राम रूही, बागबाहरा,खल्लारी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर की गई है।
********Advertisement********
मोर बाई हाई फाई फ़िल्म के नायक प्रकाश अवस्थी हैं जो इसके निर्माता तो हैं ही साथ ही साथ इनका गीत-संगीत में भी योगदान है। मोर बाई हाई फाई के पटकथा-संवाद,संपादन व निर्देशन का ज़िम्मा नितेश लहरी ने उठाया है।
निर्माता व निर्देशक के अनुसार फ़िल्म के नायक प्रकाश अवस्थी,नायिका सृष्टि देवांगन सहित सभी कलाकारों ने बहुंत ही कमाल का अभिनय किया है और सभी को पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मोर बाई हाई फाई ज़रूर पसन्द आएगी।
प्रमुख कलाकार :- प्रकाश अवस्थी,सृष्टि देवांगन,दीपाली पांडेय,योगेश अग्रवाल,राजू पांडेय,नैनी तिवारी,अनुपम वर्मा,प्रमिला रात्रे,आईशा फातिमा,लकी रघूवंशी,विजय मिश्रा,क्रांति दीक्षित,लता राही,वर्षा बर्मन,धनश्याम वर्मा,देवेंद्र पांडेय,अमरजीत सिंग संधू,सतीश अवस्थी,गज्जू मिश्रा,संतोष राठौर,आनंद साहू,दीपक बंजारे,लवकुमार महानंद,नोखु सिंगौर,मिलन सिंगौर,कुसुम प्रजापति आदि हैं।
गीत-संगीत :- प्रकाश अवस्थी,परशुराम यादव,कृष.के.रामटेके
स्वर :- सुनील सोनी,कुमार गब्बर,अनुपमा मिश्रा
रूपसज्जा :- मानस ओडिसा व देवा यादव
केशसज्जा :- निधि माथुर,पिंकी साहू,अंजुलता साहू
छायांकन :- दिनेश ठक्कर,संजू तांडी
नृत्य :- संजू तांडी
एक्शन - आनंद साहू
प्रोडक्शन कंट्रोलर :- दीपक बंजारे
कास्ट्यूम :- लवकुमार महानंद
ऑडियो मास्टर :- नीरज वर्मा,श्रेष्ठ स्टूडियो
पोस्ट प्रोडक्शन,कलर व वीडियो मस्ट्रिंग :- श्रीमंत बारीक,कटक स्टूडियो
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बजट से महिलाओं को हर बार की तरह इस बार भी बजट में निराशा हाथ लगी। महिलाओं को बजट से बहुत ही उम्मीद थी कि एक महिला वित्त मंत्री है जो महिलाओं की परेशानी को समझ कर बजट पेश करेगी लेकिन यह अनुमान हर बार की तरह इस बार भी गलत निकला। इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। महिलाओं को लग रहा था कि खाने-पीने की वस्तुओं में पहली बार यदि कोई सरकार जीएसटी लगाया था तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी जो खाद्य पदार्थ पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए थे जिसके कारण खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। महिलाओं के रसोई में संकट छाया हुआ है। आज गरीब के थाली से दाल गायब हो रही है। सब्जी गायब हो रहा है। आज भरपेट भोजन देने के लिए अपने परिवार के पालन पोषण के लिए महिलाओं की माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है लेकिन इस बजट में महंगाई से राहत देने के लिए कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं। यह बजट सिर्फ दिखावे की बजट है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है। दूरदराज में नौकरीपेशा महिलाओं के लिए कोई बजट नहीं। शिक्षा के लिए कुछ खास इस बजट में नहीं। यह बजट काफी निराशाजनक बजट है।
पवित्र सावन माह के आगमन के साथ ही शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक की 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा में भक्तगणों को दिक्कत न हो।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशानुसार, कांवड़ियों के लिए 15 से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें 4 पुलिस पेट्रोलिंग टीमें और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की ड्यूटी शामिल है। कांवड़ियों के लिए यात्रा के दौरान 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। भोजन में दाल-भात, सब्जी, मीठा जैसे खीर, पुड़ी और हलवा शामिल हैं। इस व्यवस्था की निगरानी में बोलबम समन्वय समिति और स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कांवड़ियों के लिए विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पदयात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग पार्टियों का गठन किया है। कवर्धा से बेमेतरा हाईवे रोड, कवर्धा से भोरमदेव, बोड़ला-पोड़ी-पंडातराई-पंडरिया, और पंडरिया से कुकदूर सरहदी क्षेत्र तक पेट्रोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है। सावन माह के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की पहल और निर्देशों के तहत कांवड़ियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और ठहरने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
रायपुर राजधानी रायपुर के युवक को अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रिंस बागड़े, अंशुल समेत 2 अन्य आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ने आई है। गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है। जानकारी के अनुसार आरोपित और प्रार्थी दोनों दोस्त है। पुराने विवाद के चलते आरोपित प्रिंस बागड़े और अंशुल ने युवक से मारपीट की।
पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। बेसबाल से पीटते हुए वीडियो भी बनाया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो को वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी क्षेत्र के एक घर के कमरे में बंद कर पिटाई की गई। इसके बाद उसे कार में बैठाकर मंदिर हसौद क्षेत्र में ले गए। वहां भी उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश कर रही थी
गंज थाना क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. तथा आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी मूर्ति पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. मशीन से टेम्परिंग कर की ठगी, 2 शातिर अंतर्राज्यीय ठगबाज गिरफ्तार
रायपुर। गंज थाना क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. तथा आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी मूर्ति पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. मशीन में 02 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ए.टी.एम. में प्रवेश कर कैमरे में स्प्रे कर ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर करने की सूचना एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्राप्त हुई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर बाहरी गिरोह की भी जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की पजासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
जिस पर टीम के सदस्यों प्रकरण में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अरविन्द अवस्थी एवं मेहुल द्विवेदी को पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यू-ट्यूब में ए.टी.एम. फ्रॉड संबंधी विडियों देखकर उसी प्रकार से ए.टी.एम. के अंदर प्रवेश कर कैमरे में स्प्रे करते थे तथा अपने पास रखे स्वयं के ए.टी.एम. कार्ड को ए.टी.एम. मशीन पर रकम निकासी हेतु प्रोसेस करते थे जैसे ही रकम ए.टी.एम. मशीन से बाहर आता था उनके द्वारा ए.टी.एम. मशीन को बंद कर दिया जाता था, जिससे रकम तो निकल जाता था किन्तु बैंक में रकम निकासी का मैसेज नही जाता था जिसका फायदा उठाकर दोनो आरोपियों द्वारा बैंक में ए.टी.एम. मशीन से विथड्रॉ के दौरान रकम बैंक अकाउण्ट से कटने किन्तु नही प्राप्त होने का आवेदन संबंधित बैंक में देेकर ठगी का प्रयास किया जाता था। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना आजाद चौक में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
********Advertisement********
गिरफ्तार आरोपी –
01. अरविन्द कुमार अवस्थी पिता रामावतार अवस्थी उम्र 36 साल निवासी 1075 एम.एल.आई.जी के.डी.ए कॉलोनी अर्राबिनगवां सागरपुरी गल्ला मण्डी नवस्ता थाना नवस्ता जिला कानपुर उ.प्र।
02. मेहुल द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी उम्र 28 साल निवासी 64/ए मेतपुर पोस्ट क्षेत्रा उन्नाव थाना पुरवा उ.प्र।
In a grand event supported by Sai Prakash Charitable Trust, HarperCollins launched the book Shirdi Sai Baba: An Inspiring Life by Dr. Chandra Bhanu Satpathy in Sai Ka aangan Temple comple
This book is an outcome of Dr Satpathy Ji’s thirty years of research on Shri Sai Baba of Shirdi. The content is put in such a way that it would appeal to devotees, people doing research on Baba and general readers.
The event was graced by the esteemed presence of the author himself, along with R. Venkatramani, Attorney General of India, and Ananth Padmanabhan, CEO of HarperCollins Publishers India. The formal proceedings began with the ceremonial lighting of the lamp by Dr. Satpathy & other distinguished guests. A short video provided a moving introduction to Dr. Satpathy's journey, setting the stage for the official book release. Sachin Sharma, Associate Publisher at HarperCollins India shares the insights into the creation of the book and its profound impact it promises to have on readers.
The Attorney General of India Mr R. Venkatramani addressed the audience, highlighting the book's comprehensive portrayal of Shirdi Sai Baba's life and legacy. He felicitated Dr. Satpathy with a shawl and memento. He added that he was delighted to attend this event.
In his address Dr. Satpathy mentioned that anything in devotional line has to be egoless . He also emphasised on the necessity of research on Shirdi SaiBaba.
The event marked a significant cultural milestone, celebrating the enduring inspiration of Shirdi Sai.
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 23rd July 2024
बलौदाबाजार : 23/Jul/2024
🌐 बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे गिरफ्तार🌐
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा में शामिल और कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़, आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भीम रेजीमेंट बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई है। मामले में अब तक 171 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 23/Jul/2024
🌐 अग्निवीर भर्ती :ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक🌐
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 08 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई तक रहेगी। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी की अनिवार्य योग्यता 12वीं (गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों) या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) होना आवश्यक है। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in में करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय कोनी बिलासपुर मेंआकर पंजीयन करा सकते है अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है। आवेदक की जन्मतिथि 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच होना अनिवार्य है अतःआवेदको से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाईन पंजीयन करावें । अधिक जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय रायपुर का दूरभाष क्रमांक 0771-2965212/0771-296 213 एवं जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर का दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9340163780 में संपर्क कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 23/Jul/2024
🌐 विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन के आवदेन 06 अगस्त तक आमंत्रित🌐
छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 की धारा 41 के प्रावधानों के तहत जिले में प्राप्त होने वाले देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले 06 वर्ष से कम आयु के बालकों यथा अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल भिक्षुक बाल तस्करी से पीड़ित, शोषण का शिकार, सड़क पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में बाल देखरेख संस्था यथा- विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन के इच्छुक अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था/संगठन से जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) हेतु 06 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। आवेदन पत्र प्रारूप (प्रपत्र-27) एवं आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी, विभाग की वेबसाइट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल के मोबाईल नम्बर 8963997174 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 23/Jul/2024
🌐 दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण पत्र हेतु रायपुर में 25 जुलाई को शिविर का होगा आयोजन🌐
विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन) रायपुर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन 25 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से शिक्षा पालिटेक्निक कॉलेज, बैरन बाजार रायपुर में किया जा रहा है। पीईटी, पीएटी, प्रीएमसीए, प्रीबीएससी नर्सिंग, प्रीएमसीए नर्सिंग, प्री बीएड आदि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यग से व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उपयुक्तता प्रमाण पत्र की आवश्यक होता है। रायपुर में आयोजित इस शिविर में दिव्यांगता का परीक्षण कर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उपयुक्तता की जांच कर उपयुक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जावेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ्स लाना अनिवार्य है। शिविर में आने जाने हेतु किसी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा। अतः इच्छुक दिव्यांगजन 25 जुलाई 2024 को प्रातः 10 से शिविर में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। इस शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जशपुर : 23/Jul/2024
🌐 मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर पहुंचकर किया अवलोकन🌐
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विगत् दिवस जशपुर प्रवास पर थी। मंत्री श्रीमती राजवाड़े शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर पहुंचकर वहां का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से हालचाल पूछा और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। सभी बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए सलाह दी और नियमित स्कूल आने कहा।
श्रीमती राजवाड़े ने छोटे बच्चों से बड़े प्यार एवं दुलार से गिनती और पहाड़ा पूछा, बच्चों ने गिनती एवं पहाड़ा सुनाया। उन्होंने बच्चो का हौसला अफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 23/Jul/2024
🌐 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 05 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन🌐
एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 अंतर्गत विभिन्न कारणों से रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु 05 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में आंगनबाड़ी केंद्र करजी कटईपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 रिक्त पद पर भर्ती की जानी है। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 एवं जनपद कार्यालय अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताएं सूचना फलक पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकतीं हैं। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
अंबिकापुर : 23/Jul/2024
🌐 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद हेतु 05 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन🌐
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न संबंधित जिला सरगुजा, जिला बलरामपुर एवं जिला जशपुर से प्राप्त प्रकरणों की संयुक्त सुनवाई आयोग की गठित न्यायापीठ द्वारा आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक एवं सदस्यों द्वारा 24 जुलाई 2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय जिला पंचायत अम्बिकापुर के सभाकक्ष में की जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
दंतेवाड़ा : 23/Jul/2024
🌐 सिक्यूरिटी गार्ड हेतु 24 जुलाई से 3 अगस्त तक कर सकते है आवेदन🌐
जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार निजी नियोजक लॉन्चे मैनेजमेंट एण्ड सिक्यूरिटी सर्विस हैदराबाद से प्लेसमेंट पदों की रिक्तिया प्राप्त हुई है। इस संबंध में इच्छुक आवेदक, आवेदिका 24 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतिया, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित आयोजित रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दन्तेवाड़ा अथवा लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others