detail news only from Chhattishgarh ,dated: 24 may 2022



👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के सुदूर अंचल दंतेवाड़ा से आज राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं उद्यानिकी फसलों की मौसम आधारित बीमा दावा राशि के वितरण का शुभारंभ किया। रबी एवं उद्यानिकी फसलों के बीमा योजना के तहत राज्य के 17 जिलों के लगभग डेढ़ लाख किसानों को 307 करोड़ 19 लाख रूपए की दावा राशि मिलेगी। किसानों को रबी फसलों के बीमा दावा का भुगतान के मामले में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों की भलाई के लिए राज्य में सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विधायक श्री विक्रम मंडावी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी मौजूद थे। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार, संचालक उद्यानिकी श्री माथेश्वरन वी. वीडियो कॉन्फ्रंेस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के सिलसिले में बस्तर अंचल के दौरे पर हैं। किसानों को फसल बीमा दावा राशि के भुगतान में विलंब न हो, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बजाय दंतेवाड़ा से ही ऑनलाईन शुभारंभ किया। इससे पूर्व गोधन न्याय योजना की राशि का वितरण उन्होंने सरगुजा संभाग मे भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान रामानुजगंज से किया था।

********Advertisement********

कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह योजना खरीफ 2016 से लागू है। इसके तहत किसानों को खरीफ फसलों धान, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन, अरहर, मूंग और उड़द के लिए मात्र 2 प्रतिशत तथा रबी फसलों गेहूं, चना , राई-सरसों एवं अलसी के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि देनी होती है। शेष बीमा प्रीमियम राशि का आधा-आधा हिस्सा राज्यांश एवं केन्द्रांश होता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य सफलतापूर्वक फसल बीमा कवर का लाभ राज्य के किसानों को उपलब्ध करा रहा है। मौसम की खराबी के चलते फसलों को हुए नुकसान एवं कम उत्पादन के कारण किसानों को दी जा रही दावा राशि प्रीमियम राशि का लगभग दोगुना है।

रबी सीजन 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजनांदगांव जिले के सर्वाधिक 59,766 किसानों को 102.14 करोड़ रूपए की दावा राशि का भुगतान होगा, जबकि बेमेतरा जिले के 38,414 किसानों को 98.18 करोड़, बालोद जिले के 6478 किसानों को 14.63 करोड़, कबीरधाम जिले के 22,294 किसानों को 38.04 करोड़, दुर्ग जिले के 13,423 किसानों को 36.31 करोड़, धमतरी जिले के 3418 किसानों को 6.69 करोड़, मुंगेली जिले के 796 किसानों को 92.50 लाख, बलौदाबाजार जिले के 32 किसानों को 5.80 लाख सहित सरगुजा, कांकेर, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर एवं रायपुर सहित कुल 17 जिलों के किसानों को फसल बीमा दावा राशि का भुगतान होगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए बस्तर संभाग के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे दंतेवाड़ा में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जब से होश संभाला हूं दंतेवाड़ा की यात्रा कर रहा हूं। महेंद्र कर्मा जी से मित्रता ने मेरे यहां के दौरे बढ़ाएं हैं। उन्होंने कहा कि मैं दंतेवाड़ा आने का कोई अवसर चुकता नही हूं। मुझे ख़ुशी है कि दंतेवाड़ा में परिवर्तन दिख रहा है। अब दंतेवाड़ा में लोग आ-जा रहे हैं। आवागमन की सुविधा बढ़ गई है। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर अब शांति की ओर लौट रहा है। यहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ी है। एक समय यहां गोलियों और धमाकों की चर्चा आम थी, लेकिन अब दंतेवाड़ा डेनेक्स और दूसरी चीज़ों के लिए जाना जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकार-वार्ता में कहा कि भेंट-मुलाकात ने नए अनुभव दिए हैं। इस दौरान लोगों ने अपनी भावनाएं साझा की हैं। लोगों की सोच की उड़ान तेज़ हुई है। हमारी सरकार व्यक्ति के विकास पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य और भाईचारे की जगह है। यहां का दंतेश्वरी मंदिर, दशहरा और मुर्गा लड़ाई प्रसिद्ध है। अब लोग ख़ून-ख़राबे से ऊब गए हैं और शांति की ओर लौट रहे हैं।

********Advertisement********

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने महुआ कलेक्शन का तरीका बदला है। अब महुआ इंग्लैंड जाने लगा है, 116 रूपए में बिक रहा है। लोगों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी की व्यवस्था की गई है। आमदनी बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या को सात से बढ़ाकर 65 किया गया है। वनोपजों की अच्छी कीमत मिले, इसके लिए उनका प्रसंस्करण कर रहे हैं। अमचूर और महुआ के मूल्य संवर्धन (Value Addition) से इनकी कीमत बढ़ी तो लोगों को ज्यादा कमाई हुई।

श्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दंतेवाड़ा जैविक खेती वाला जिला बनने जा रहा है। डेनेक्स के कपड़ों की बिक्री के लिए कल पांचवा एमओयू हुआ है। अब ब्रिटेन और अमेरिका भी कपड़े भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में लोगों की आय बढ़ने के साथ आवागमन की सुविधा का विस्तार हुआ है, रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इन क्षेत्रों में अभी और काम करने की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें ग्यारह किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई और इस तरह से दंतेवाड़ा की डेनेक्स की बहनों का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया। इससे पहले नर्मदा मैया को मंदसौर में 8 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी। डेनेक्स की 300 महिलाओं ने केवल 7 दिनों में अपने हुनर से यह कार्य कर लिया। जब मुख्यमंत्री अपने हाथों से चुनरी अर्पित करने पहुंचे तो पूरे दंतेवाड़ा शहर में उत्सव सा माहौल था। पूरा शहर इस सुंदर दृश्य को देखने उमड़ आया था। ग्यारह किमी लंबी इस चुनरी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिकों के गहरे उत्साह की जो झलक मिल रही थी। वो अपने आप में अद्भुत है।







मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किये। इस दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की सुमधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि डेनेक्स की महिलाओं ने जो चुनरी बनाई है उससे उनके हुनर को पूरे देश में जगह मिलेगी और इससे उनके काम की ख्याति दुनिया भर में फैलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम प्रदेशवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें माईं दंतेश्वरी का निरंतर आशीर्वाद और उनकी छत्रछाया मिल रही है।

********Advertisement********

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप नियमों से संशोधन करते हुए छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को अधिक वित्तीय अधिकार देने वाली अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका (मेयर इन काउंसिल/ प्रेसिडेंट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 में संशोधन करते हुए अब नगर पालिका आयुक्तों, मेयर इन काउंसिल, निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, प्रेसिडेंट इन काउंसिल, तथा परिषद के वित्तीय अधिकारों की सीमा में बढ़ोतरी की गई है।

राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिका निगम में नगर पालिका आयुक्त को डेढ़ करोड़ रूपए तक, मेयर इन काउंसिल को डेढ़ करोड़ से 6 करोड़ रूपए तक तथा निगम को 6 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रुपए तक वित्तीय अधिकार दिए गए हैं।

तीन लाख से अधिक किंतु दस लाख से कम जनसंख्या वाले नगर पालिका निगम में नगर पालिका आयुक्त को एक करोड़ रूपए, मेयर इन काउंसिल को एक करोड़ रूपए से 3 करोड़ रूपए तक और निगम को 3 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रूपए तक वित्तीय अधिकार दिए गए हैं।

********Advertisement********

तीन लाख तक के जनसंख्या वाले नगर पालिक निगम में नगर पालिका आयुक्त को 50 लाख रूपए, मेयर इन काउंसिल को 50 लाख रूपए से 2 करोड़ रूपए तक और निगम को 2 करोड़ रूपए से 6 करोड़ रुपए तक के वित्तीय अधिकार दिए गए हैं।

50 हजार या उससे अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 2 लाख रूपए, प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल को 2 लाख रूपए से 60 लाख रूपए तक, और परिषद को 60 लाख रूपए से 4 करोड़ रूपए तक वित्तीय अधिकार दिए गए हैं। 50 हजार से कम जनसंख्या वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक लाख रूपए, प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल को एक लाख से 30 लाख रूपए तक और परिषद को 30 लाख से ढ़ाई करोड़ रूपए तक के वित्तीय अधिकार दिए गए हैं।

नगर पंचायत के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोतरी करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 50 हजार रूपए तक, प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल को 50 हजार से 20 लाख रूपए तक और परिषद को 20 लाख रुपए से डेढ़ करोड़ तक के वित्तीय अधिकार दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित वर्ष 2021-2022 की पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल 9वीं, 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 11वीं, 12वी) का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम में 96.45 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। मंत्री डॉ. टेकाम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 के मुख्य परीक्षाएं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन मोड़ में आयोजित की गई थी। कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 9वीं) में कुल 723 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 405 बालक और 318 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) में कुल 669 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 393 बालक और 276 बालिकाओं ने परीक्षा दी। कक्षा 10वीं में 186 बालक और 209 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 202 बालक और 63 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी और 8 बालक और एक बालिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) में कुल 788 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 461 बालक और 327 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में कुल 701 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 434 बालक और 267 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा 12वीं में 339 बालक और 231 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 110 बालक और 40 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी में एक बालक उत्तीर्ण हुआ है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के आचार्य श्री कोमल, राजीव लोचन संस्कृत विद्यालय राजिम के आचार्य श्री संतोष शर्मा, दूधाधारी मठ रायपुर के आचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहित संस्कृत विद्यालमण्डलम् के अधिकारी-कर्मचारी और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

********Advertisement********


अस्थाई प्रावीण्य सूची (कक्षा 12वीं)

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं) में मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी अन्नपूर्णा ने 87.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के तुषार साहू ने 87.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के सूरज सिंह कौशिक ने 85.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, अवंती संस्कृत विद्यालय बाजार अतरिया विकासखण्ड खैरागढ़ जिला राजनांदगांव की कुमारी पूजा वर्मा ने 84.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ, अष्टमूर्ति वैदिक संस्कृत विद्यालय खरौद नगर जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी आकांक्षा यादव ने 84.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी मिलू साहू ने 82.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्टम, श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरबार जिला जशपुर के दिलीप कुमार ने 82.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के विनय कुमार ने 82.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी ज्योति काटले ने 82.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के राजू कालसाए ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया है।

अस्थाई प्रावीण्य सूची (कक्षा 10वीं)

पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) की अस्थाई प्रावीण्य सूची में सरस्वती संस्कृत उच्चर माध्यमिक विद्यालय सपिया विकासखण्ड मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के कृष्णकांत राठौर ने 85.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के करन कुमार साहू ने 80.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, गुरूकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरीकलोटी जिला जशपुर के अभिषेक यादव ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के कमलेश और ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के पुष्पेन्द्र कुमार चंद्रा ने 79.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव की कुमारी अमिषा ने 79.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के शैलेन्द्र बरेठ ने 78.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्ठम और इसी विद्यालय के देवनारायण ने 78.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम स्थान प्राप्त किया है। विद्या संस्कृत विद्यालय गोवाबंद पहरिया जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी फुलेश्वरी बनर्जी ने 77.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव के कमल कुमार ने 76.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और पंचवटी संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी डिगेश्वरी धीवर ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रीजनल साईंस सेंटर प्रदेश का एकमात्र विज्ञान प्रादर्शों के प्रदर्शनी का केन्द्र है, जहां राज्य के आमजन, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, वैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों के लिए विज्ञान के विभिन्न प्रादर्श इस प्रकार से स्थापित किए गए हैं, जो खेल-खेल में विज्ञान को सिखाने और इसके प्रति रूचि विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। शासन की मंशानुरूप विज्ञान केन्द्र आमजन मानस, शिक्षा, शोधार्थी, विद्यार्थी हेतु रविवार 29 मई से पुनः अवलोकन के लिए प्रारंभ किया जा रहा है। यह विज्ञान केन्द्र मंगलवार से रविवार प्रातः 10 बजे से आरंभ होकर शाम 5.30 बजे तक अवलोकन हेतु खुला रहेगा। सोमवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बंद रहेगा।



लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित विज्ञान केन्द्र में 3 अति आकर्षक-रोचक और मनोरंजन पूर्ण गैलेरी हैं। प्रथम गैलेरी में लगे प्रादर्श छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख खनिज सम्पदा, वन एवं पर्यावरण, जैव विविधता एवं औद्योगिक क्रांति से संबंधित है। दूसरी गैलेरी मापन दीर्घा है, जिसमें मापन के विभिन्न सिद्धांत, पुरातन मापन पद्धति से लेकर आधुनिक मापन विधि और साथ कुछ ऐसी भी चीजे हैं, जिनका मापन नहीं हो सकता है के बारे में विस्तृत रूप से दर्शायी गई है। तीसरी गैलेरी मनोरंजन विज्ञान दीर्घा के नाम से जानी जाती है, इसे भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर तैयार किया गया है।



यह केन्द्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों, सूत्रों, प्रणालियों इत्यादि को सरल एवं व्यवहारिक तरीके से समझ पाने में योगदान प्रदान करता है। कोविड-19 महामारी की अवधि में इस केन्द्र में प्रदर्शनी का कार्य स्थगित रखा गया था। इस दौरान कई प्रादर्शाें के स्थान पर नवीन प्रादर्श राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से लगाए गए हैं, जिससे विज्ञान केन्द्र अब और अधिक आकर्षण का केन्द्र हो गया है।

********Advertisement********

यहां जल के महत्व और उसकी उपयोगिता को नागरिक भलिभांति जान सके और इनमें जागरूकता के उद्देश्य से इसकी महत्ता, उपभोग एवं बचत के बारे में एक विस्तृत दीर्घा में पृथक से दर्शाया गया है। अंतरिक्ष हमेशा से ही आम जन हो अथवा विद्यार्थी वर्ग सभी के लिए कौतूहल का केन्द्र रहा है, इसलिए इसकी सारगर्भित जानकारी प्रत्येक वर्ग को हो, इस हेतु इंफ्लेटेबल तारामण्डल अब प्रोजेक्टर एवं अन्य दृश्य-श्रव्य उपकरणों के संयोजन द्वारा डिजिटल वीडियो प्रक्षेपण प्रणाली से सुसज्जित कर तैयार कर ली गई है, जो रूचिपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रभावी उपयोग के लिए विज्ञान केन्द्र विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों, भौतिकी, रसायन और प्राणी विज्ञान, रोबोटिक्स, विमान प्रतिरूपक आदि अनेक विषयों पर समर कैम्प आयोजन करने की योजना है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों का आदान-प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन विज्ञान के क्षेत्र में कर सके। छत्तीसगढ़ रिजनल साईंस सेंटर तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिसर के महानिदेशक डॉ. एस. कर्मकार द्वार प्रदेश की समस्त जनता से इस केन्द्र में स्थापित विज्ञान प्रदर्शाें की प्रदर्शनी का अवलोकन हेतु आव्हान किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को रद्द किया जा रहा है। इस के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।तो अगर आप सफ़र पर कहीं निकलने वाले है तो सूची देख कर कन्फर्म करें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है रद्द .ये ट्रेने २४ जून तक रद्द रहेंगी,एक तरफ समर वेकेशन के बीच में ट्रेनें रद्द होने के बाद यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही थी। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी थीं। वहीं, अब फिर से एक माह के लिए बड़ी संख्या में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को या तो यात्रा रद्द करनी होगी या फिर उन्हें टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक करानी होगी। .रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :


25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 मई से 23 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 मई से 23 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


25 मई से 24 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 मई व 6,13, 20 जून को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1, 8,15, 22 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 मई व 1, 8, 15, 22 जून को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 मई से 2, 9, 16, 23 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


26, 30 मई एवं 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23 जून को गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर रद्द रहेगी।
25, 28 मई एवं 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को (11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी रद्द रहेगी।
24, 31 मई एवं 7, 14, 21 जून को गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से रद्द रहेगी।
26 मई एवं 02,09,16,23 जून को गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
27, 28 मई एवं 2, 3, 10, 11, 17, 18 जून को गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


29, 30 मई एवं 5, 6, 12, 13, 19, 20 जून को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
29 मई एवं 5, 12,19 जून को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रद्द रहेगी।
31 मई एवं 07,14,21 जून को गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी।
24, 30, 31 मई एवं 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।

********Advertisement********


28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 जून को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से रद्द रहेगी।
26, 28 मई एवं 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 जून को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी।
29, 31 मई एवं 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जून को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से रद्द रहेगी।


25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 मई से 23 जून तक गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहेगी।


25 मई से 24 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


25 मई से 24 जून तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
24 मई से 23 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से रद्द रहेगी।
25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द होने वाली गाड़ी


25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर





👉 पूरी खबर पढने के लिए यहाँ क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में सब्जी के रूप में लोकप्रिय मुनगा अनेक गुणों की खान है। मुनगा के बारे में विज्ञान में प्रमाणित किया गया है कि इसके पेड़ का हर अंग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मुनगा (सहजन) लम्बी फलियों वाली एक सब्जी का पेड़ है। स्थानीय बोलियों में मुनगा को सहजना, सुजना, सैजन या सहजन के नाम से भी जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा है। मुनगा के जड़, फूल, पत्तियों और फलियों का आयुर्वेद में विस्तार से औषधीय और उपयोगी गुण बताए गए हैं। इसके फूल और फली दोनों का सब्जी में प्रयोग किया जाता है।

मुनगा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पौष्टिकता से भरपूर भी है। मुनगा में आयरन, विटामिन-सी विटामिन-ए के साथ-साथ पोषक खनिज तत्व भी पाए जाते हैं जो शरीर को पर्याप्त उर्जा प्रदान करते हैं। मुनगा की पत्तियों में प्रोटीन और विटामिन-बी-6, विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल भी पाए जाते हैं। शरीर में खून की कमी जिसे हम एनीमिया कहते हैं, उसे ठीक करने में मुनगा को कारगर माना गया है। मुनगा महिलाओं का कुपोषण दूर करने में भी कारगर है।

शासकीय आयुर्वेदिक कालेज, रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद में मुनगा की छाल, पत्ती, फूल, जड़ ,फल का रस व इनसे बने पाउडर का उपयोग किया जाता है। मुनगा में दूध की तुलना में चार गुना अधिक कैल्शियम और दोगुना प्रोटीन पाया जाता है। मुनगा का रस सुबह-शाम पीने से उच्च रक्त चाप में लाभ मिलता है। पत्तियों के रस का सेवन करने से मोटापा कम होता है। छाल से बने काढ़ा से कुल्ला करने पर दांतों के कीड़े से राहत और दर्द में आराम होता है। कोमल पत्तों का उपयोग साग बनाकर खाने से कब्ज की समस्या में लाभ होता है। सेंधा नमक और हींग के साथ जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से मिर्गी के रोग में लाभ होता है। इसकी पत्तियों को पीसकर लगाने से घाव और सूजन ठीक होती है। शरीर में बनी पुरानी गांठ या फोड़े में भी मुनगा के जड़ के साथ अजवाइन, हींग और सोंठ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है।

********Advertisement********

डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुनगा का काढ़ा पैरों व जोड़ों के दर्द, लकवा, दमा, सूजन, पथरी में लाभकारी है। मुनगा की गोंद को जोड़ों के दर्द व दमा में लाभदायक माना गया है। मुनगा की सूखी पत्तियों के चूर्ण का नियमित सेवन करना स्वास्थ्यवर्धक होता है। मुनगा के फल और पत्तियों को सब्जी और दाल में डालकर बना सकते हैं। इसमें पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह सबसे सस्ता उपाय है। ज्यादा उम्र के लोगों को मुनगा अवश्य ही खाना चाहिए।

मुनगा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है एवं यह शरीर को कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में मददगार है। सर्दी-खांसी और बलगम से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में होता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मददगार है। मुनगा खून की बीमारी को दूर करने में भी मदद करता है। खून साफ होने से चेहरे में भी निखार आता है। इसका सूप पाचन तंत्र को भी मजबूत बनता है। इसमें मौजूद फाइबर्स कब्ज की समस्या दूर करते हैं। दमा की शिकायत में भी मुनगा का सूप फायदेमंद माना गया है। मुनगा का औषधि के रूप में प्रयोग किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ के परामर्श और मार्गदर्शन में ही करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣 खरीदी -बिक्री /किराया/लीज आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



Short news only from Chhattishgarh ,dated: 24 may 2022


दंतेवाड़ा : 24/May/2022

🌐 भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बडाँजी में किसान श्री पूरन बघेल के घर भोजन किया🌐

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बडाँजी में किसान श्री पूरन बघेल के घर भोजन किया। यहां उन्होंने आमट, केऊ- कांदा की चटनी, आम की चटनी, जोन्धरा, मड़िया मिक्स पेज, कोलियरी भाजी, देशी चना और कुंदरू की मिक्स सब्जी, कोदो चावल, दुबराज भात, उड़द दाल, हिरवां (कुल्थी) की दाल और सलाद जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। आज के भोजन में केऊ-कांदा की चटनी विशेष है। जिसका उपयोग स्थानीय लोग पीलिया, सरदर्द और पेट से सम्बंधित रोगों के उपचार में करते हैं। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों पूरन बघेल के परिजनों से भेंट की और उन्हें उपहार दिया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



कोरबा : 24/May/2022

🌐 लाटा बस्ती से रहस्यमय ढंग से गायब हुई दो बच्चों के साथ महिला तमिलनाडु के त्रिपुरा से हुई बरामद🌐

दर्री थाना अंतर्गत लाटा बस्ती में निवास करने वाली बिंदु भारिया पति विनोद भारिया अपने दो बच्चों के साथ 10 मई को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पति विनोद भारिया ने दर्री थाना में दर्ज कराया था। पति के बताए लोकेशन के आधार पर दर्री पुलिस टीआई विवेक शर्मा के निर्देशन मे गुमइंसान महिला और दो नाबालिग बच्चों के पता शाजी कर रही थी। दर्री थाना में पदस्थ महिला सहायक उपनिरीक्षक अनीता खेस ने बताया की महिला ने दो बच्चों के साथ अपने पति के जीजा दीदी के साथ वाद-विवाद होकर घर से बिना बताए कहीं चली गई थी परिवार वालों के बताए अनुसार लोकेशन ट्रेस किया गया इस दौरान पता चला कि तमिलनाडु के त्रिपुरा में महिला कपड़ा मिल में काम कर रही है। जिसे दर्री पुलिस ने सकुशल वापस लाकर महिला बिंदु भारिया और दोनों बच्चे को उसके पति और परिवार के सुपुर्द किया है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



महासमुन्द : 24/May/2022

🌐 CG Job Opportunity : महासमुंद में रोजगार कार्यालय महासमुंद में प्लेसमेंट कैम्प 26 मई को🌐

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 मई 2022 को रोजगार कार्यलय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप जाब्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सर्विस इंजीनियर के 3 पद, एच.आर. एग्जीक्यूटिव के 2 पद, टेलीकालर के 5 पद, कुक के 10 पद, मेड के 20 पद, ड्राइवर के 10 पद, गार्डनर के 5 पद, वेटर के 20 पद, रेस्टोरेंट हेल्पर के 10 पद के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8000 से 15000 रुपए के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



रायगढ़ : 24/May/2022

🌐 CG Job Opportunity : रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प 27 मई को🌐

निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 27 मई 2022 को प्रात: 10:30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में जिन नियोजकों के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें मे.जनमित्रम कल्याण समिति, बड़े अतरमुड़ा रायगढ़ में लाईवलीहुड सपोर्ट अस्टिटेंट में 10 पद, मे.आईकोनिक कम्प्यूटर इन फ्रंट ऑफ डीजीएमएस आफिस रायगढ़ में कम्प्यूटर फेकल्टी में 5 पद, सीसीटीव्ही टेक्नीशियन टीचर में 2 पद, मे.शारदा कंस्ट्रक्शन गौशाला रोड खरसिया में एकाउंटिंग असिस्टेंट के 2 पद, एकांउटिंग एक्जीक्यूटिव के एक पद, आफिस असिस्टेंट के एक पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 1 पद, सुपरवाईजर 5 पद एवं सिविल इंजीनियर में 5 पद रिक्त है। इसी तरह मे.श्री बालाजी एजेंसी लक्ष्मी हाईट्स के पास छाबड़ा, सेल्स के सामने ढिमरापुर रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर में एक पद, सेल्समेन में एक पद एवं हेल्फर में 2 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 24/May/2022

🌐 शराब दुकान पर निगम ने लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना🌐

पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास चखना सेंटर पर गंदगी देखकर कल महापौर एजाज ढेबर ने दुकान संचालक दुकान संचालक को कल पुलिस के हवाला करवाया था। आज वहीं निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही पहुंची। वहां गंदगी देखकर उन्होंने शराब दुकान पर 10 हजार का जुर्माना लगाया।डॉ पाणिग्रही जब वहां निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो गंदगी का अंबार लगा हुआ था। आबकारी अधिकारियों से उन्होंने सवाल किया कि जब महापौर श्री ढेबर को वहां अवैध चखना सेंटर और गंदगी दिख गया तो आप लोगों को क्यों नहीं दिखा। शराब दुकान पर जुर्माना लगाने के बाद आसपास के जगहों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर उन्होंने होटल, पान ठेलों आदि पर 6 हजार का जुर्माना लगा।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page




रायपुर : 24/May/2022

🌐 राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल का लिफ्ट फंसा🌐

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की लिफ्ट फंसी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट-1 से ग्राउंड फ्लोर जा रही थी तभी अचानक लिफ्ट फंस गई। इस दौरान लिफ्ट में 2 मरीज उनके परिजन और हॉस्पिटल के स्टाफ भी मौजूद रहे। लिफ्ट में 2 मरीज के साथ कुल 13 लोग सवार थे। करीब 10 मिनट तक लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रहे जिसके बाद जैसे तैसे लिफ्ट को खोला गया।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



धमतरी : 24/May/2022

🌐 धमतरी में जिला आयुर्वेद कार्यालय नवनिर्मित भवन में स्थानांरित🌐

जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय अब नवनिर्मित भवन शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक के प्रथम तल में संचालित होगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ, रविन्द्र कुमार तनखीवाले ने बताया कि 23 मई से यह कार्यालय जिला सत्र न्यायालय के पीछे स्थित शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक के प्रथम तल में स्थानांतरित हो गया है। भविष्य में शासकीय, अर्धशासकीय, गोपनीय पत्र व्यवहार उक्त पते पर किया जा सकता है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



मुंगेली : 24/May/2022

🌐 पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है जनचाौपाल का आयोजन🌐

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सप्ताह में दो दिन जनचाौपाल आयोजित करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में विगत दिनों मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार एवं संबंधित पुलिस के अधिकारी द्वारा ग्राम चीनू नवांगाव और टेमरी एवं छटन में जनचाौपाल का आयोजन किया गया। मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने बताया कि जनचाौपाल में राजस्व से संबंधित विभिन्न लंबित प्रकरणों का निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई। इसी तरह पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों को आर्थिक उत्थान के लिए उन्हें शराब, जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर मुंगेली के नायब तहसीलदार श्रीमती शालिनी तिवारी, सेतगंगा क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



सूरजपुर : 24/May/2022

🌐 CG Job Opportunity : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय विश्रामपुर मे रिक्त पदो पर वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से होगा चयन🌐

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय विश्रामपुर जिला सूरजपुर (छ0ग0) में व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक मा.शा., सहा.शिक्षक विज्ञान एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदो पर प्रतिनियुक्ति हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है । जिला अंतर्गत कार्यरत विभागीय नियमित व्याख्याता, व्याख्याता एलबी, शिक्षक, शिक्षक एलबी, प्रधान पाठक मा.शा., सहा. शिक्षक विज्ञान जो विज्ञापित पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखने वाले प्रतिनियुक्ति के इच्छुक गैर शिक्षकीय कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ 02 जून 2022 को प्रातः 10 बजे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं समस्त प्रमाण पत्रो की मूल प्रति तथा एक सेट स्वंसत्यापित प्रतिलिपि के साथ वाक-इन-इन्टरव्यू में स्थान जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर में शामिल हो सकते है। संस्था में पदस्थ व्याख्याता, शिक्षकों को योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in में देख सकते है।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 24/May/2022

🌐 शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, थाना चांपा की कार्यवाही🌐

राहुल उम्र 19 वर्ष साकिन जगदल्ला थाना चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.22 के 20ः30 बजे गोपी के द्वारा शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा पैसे नही देने पर गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर एवं ईटा से सिर को मारपीट कर चोट पहुंचाया जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 208/22 धारा 294,506,323,327 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को पेश करने पर गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को दिनांक 23.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि राजेश कुमार सिंह, म.प्र.आर. श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, ईश्वरी राठौर, धर्मेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा ।

Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page



जांजगीर-चांपा : 24/May/2022

🌐 युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, थाना जांजगीर को मिली सफलता 🌐

दिनांक 10.05.22 को प्रार्थियां ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राहुल उम्र 23 वर्ष निवासी भीमा तालाब के पास जांजगीर पीड़िता को परेशान कर मारपीट कर छेड़छाड़ करने एवं मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 312/22 धारा 294,506,323,354 भादवि पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को जैन स्वीट्स के पास से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। जिसने जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 23.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा, आरक्षक फिरत राम सिदार का सराहनीय योगदान रहा



Sharing is caring ! When we share,door open for others

like our Facebok page





छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/May/2022 🌐 🌐

'