भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि,हम सबके जीवन मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है, मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती जन्मदात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी का सोचना है कि अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का नाम है ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (5 जून) को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
केंद्र और राज्य सरकार के विभाग भी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के लिए सार्वजनिक स्थानों की पहचान करेंगे। गौरतलब है कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भूमि क्षरण को रोकना और उलटना, सूखे से निपटने की क्षमता विकसित करना और मरुस्थलीकरण को रोकना का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के अटल नगर स्थित जैव विविधता पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ पीपल के पौधे का रोपण कर किया। इस अभियान के तहत वन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ वृक्ष लगाये जाएंगे। इस अभियान में स्कूली बच्चे, आम नागरिक और जनप्रतिनिधि भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। शासकीय, अशासकीय संस्थाओं और समितियों द्वारा पौधारोपण जोर-शोर से किया जा रहा है।
********Advertisement********
पेड़ का महत्व
पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने, हवा की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है क्योंकि प्रदूषण चरम पर है। कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। पेड़ों के बिना, पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में बहुत योगदान देते हैं।
मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के साथ इस साल सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए “संपूर्ण सरकार” और “संपूर्ण समाज” नीति का पालन किया जाएगा। ये पेड़ पूरे देश में व्यक्तियों, संस्थाओं, समुदाय आधारित संगठनों, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और स्थानीय निकायों द्वारा लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी की दी सौगात युवाओं को मिलेगा उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री ‘ज्ञान आधारित समाज’ के प्रतीक के रूप स्थापित करने की योजना, 85 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने संकल्पित है। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसका जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके।
प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी की पहल से रायगढ़ शहर में सड़कों के निर्माण के 3.14 करोड़ की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विभाग से मिली है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों की मांग को पत्र लिखकर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव के समक्ष रखा था, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए त्वरित निर्णय लेकर कार्य कराए जा रहे है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी की पहल पर रायगढ़ शहर के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है। शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी के निर्देश पर शहर में डामरीकृत सड़कों के निर्माण पर फोकस किया है, जिससे शहर के भीतर लोगों को आवागमन के लिए सुंदर और सुगम सड़कें मिलें। इसके साथ ही रायगढ़ में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी अधोसंरचना विकास को तेजी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिससे शहर में सभी वर्गाे की आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं जल्द विकसित की जा सके।
********Advertisement********
3.14 करोड़ से 4 डामरीकृत सड़कों का होगा निर्माण
जिन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है वे डामरीकृत सड़कें होंगी। इसमें 1 करोड़ 8 लाख 42 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 21 सर्किट हाऊस से हाऊसिंग बोर्ड तक बीटी रोड, इसी तरह वार्ड क्रमांक 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 83 लाख 51 हजार रुपये, वार्ड क्रमांक 32 सर्वेश्वरी स्कूल से 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं गीता ट्रेडर्स से बांझीनपाली तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 78 लाख 53 हजार रुपये एवं वार्ड क्रमांक 17 हण्डी चौक से अनाथालय होते हुए नीलांचल भवन तक एवं गणेश मंदिर होते हुए बस स्टैण्ड तक बीटी रोड रिपेयरिंग कार्य हेतु 44 लाख 12 हजार रुपये शामिल है।
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत राज्य के 33 जिलों में कुल 368 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) संचालित करने की घोषणा की है। इनमें से 278 लैब्स शासकीय विद्यालयों में और 90 लैब्स अशासकीय विद्यालयों में संचालित हो रहें हैं। इन लैब्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में सशक्त बनाना है।
राज्य स्तर पर अटल टिंकरिंग लैब्स की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई विद्यालयों में आवश्यकताओं की पूर्ति में कमी है। इसके समाधान हेतु राज्य सरकार ने 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें ATL शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि संचालित लैब्स का फीडबैक प्राप्त कर अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इनका उपयोग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ATL संबंधित गतिविधियों को अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय प्रारंभ अथवा विद्यालय बंद होने के 02 घंटे पूर्व अथवा बाद की समयावधि में किया जायेगा। जिला एवं राज्य स्तर से ATLलैब का नियमित निरीक्षण किया जायेगा। समय-समय पर जिला स्तर पर आयोजित गतिविधियों में ATL लैब की गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाये एवं गतिविधियों में संम्मिलिति विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनके कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया जाये। जिले से पुरस्कृत विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर होने वाले ATL मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें।
********Advertisement********
समस्त जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में संचालित ATL के विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर फीडबैक प्राप्त करें। साथ ही, अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इन लैब्स का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।
राज्य सरकार समय-समय पर जिला और राज्य स्तर पर आयोजित गतिविधियों में ATL (अटल टिंकरिंग लैब्स) की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगी। इससे विद्यार्थियों को नवाचार और रचनात्मकता के क्षेत्र में और अधिक प्रेरणा मिलेगी।
ATL संचालित विद्यालयों में गतिविधियों का संचालन माहवार किया जाएगा जो इस प्रकार होगा। हर महीने के 5 तारीख को माई एटीएल डैशबोर्ड का संचालन किया जाएगा। जून-जुलाई में एटीएल टिंकर फैस्ट 2024, 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे टेक शोकेस, 5 सितम्बर को इनोवेटीव टीचिंग मैथर्ड वर्कशॉप, 1 सितम्बर को थीम बेस्ड हैकथॉन, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सोशल इनोवेशन चैलेंज, 14 नवम्बर चिल्ड्रन्स डे पर यंग इनोवेटर्स अवार्ड, नवम्बर और जनवरी में एटीएल मैराथन 2024-25, 1 दिसम्बर को एनुअल टीचिंगफेस्ट, 12 जुलाई युवा दिवस के अवसर पर हैकथॉन का आयोजन, 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन विज्ञान मेला और 15 मार्च को साल के अंत में इवोल्यूशन करके अवार्ड वितरित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने बरमकेला कांग्रेस सदस्य को मौत के घाट उतार दिया है। कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या के बाद सिंगारपुर सड़क किनारे फेंक दिया। जहां लाश मिली है।
बरमकेला कांग्रेस सदस्य की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
फॉरेंसिक टीम जुटाएगी सबूत
बरमकेला क्षेत्र के सिंगारपुर गांव की सड़क किनारे कांग्रेस नेता की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमलाकर हरिनाथ पटेल को मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना के बाद बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर हत्या की घटना की जांच करेगी और सबूत जुटाएगी।
********Advertisement********
धारदार हथियार से की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कमरीद निवासी कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल मंगलवार की शाम किसी काम से सिंगारपुर की ओर गए थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने रात करीब 9 बजे धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें कि मृतक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे। वह अपने गांव में कांग्रेस नेता के रूप में सक्रिय थे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 24th July
रायपुर : 24/Jul/2024
🌐 अधिकारियों के हुए तबादले, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश🌐
राज्य सरकार ने वित्त सेवा के अफसरों का तबादला किया है। वित्त नियंत्रक डॉ अखिलेश कुमार सिंह को अपर सचिव वित्त विभाग बनाया गया है। वहीं संयुक्त संचालक, वित्त अधिकारी, उप संचालक, मुख्य लेखा अधिकारी और सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जगदलपुर : 24/Jul/2024
🌐 अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित आरएईओ को कर्तव्य में उपस्थित होने के निर्देश🌐
जिले के विकासखंड तोकापाल में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कुमारी एम. वीणा 16 मई 2011 से अनाधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के स्वेच्छा से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को अनुविभागीय कृषि अधिकारी तोकापाल द्वारा कार्य पर उपस्थित होने हेतु पत्र जारी किया गया है। संबंधित कर्मचारी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हेतु विभागीय जांच के दरम्यान अपना पक्ष रखने हेतु जांच अधिकारी जगदलपुर द्वारा जांच में उपस्थित होने हेतु पृथक-पृथक समय पर चार बार पत्राचार किया गया है, किन्तु सम्बन्धित कर्मचारी आज पर्यन्त उपस्थित नहीं हुए हैं।
इस बारे में संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी कर संबंधित को निर्देशित किया गया है कि समाचार प्रकाशन के 07 दिवस के अंदर अपने कार्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि संबंधित को शासकीय सेवा की आवश्यकता नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के उपनियम 15 में उल्लेखित प्रक्रिया का पालन करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 24/Jul/2024
🌐 पीएमईजीपी योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित🌐
भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदकों से सेवा एवं उद्योग कार्य हेतु बैंक ऋण के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक एवं पात्र आवेदक विभागीय वेबसाईट (www.kviconline.gov.in) में ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते समय केवीआईसी/डीआईसी एजेंसी का विकल्प आता है। हितग्राहियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर में आवेदन करने के लिए (DIC) का विकल्प चयन करना होता है। इस संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, (मो.नं. 7898609895) एवं प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार साहू (मो.नं. 9630020012) से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 24/Jul/2024
🌐 हॉकी अकादमी के लिए बारगावं की बालिकाओं का चयन🌐
खेल विभाग की पहल पर रायपुर मे इस वर्ष से आवासीय बालिका हॉकी खेल अकादमी प्रारम्भ की गई है, जिसमे बालिकाओं के चयन के लिए 17 से 19 जुलाई तक राज्य स्तर पर ट्रायल लिया गया। इसी क्रम में बेरला विकासखंड के शा.हायर सेकेंडरी स्कूल बारगावं की 08 बालिकाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, इनमे से 3 बालिकाओं का रायपुर खेल अकादमी हेतु चयन हुआ है। जिसमे कु.अन्नू टडनं ,कु. निशा साहू और कु. हेमकला निषाद ने अपनी जगह बनाई। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने हॉकी अकादमी हेतु चयनित बालिकाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।
बारगावं मे पदस्थ व्यायाम शिक्षिका ने 2022 से बच्चों को सिखाना चालू किया है और महज कुछ वर्षाे मे ही वहाँ के बच्चो ने उपलब्धियों की सीढ़ी चढ़ना प्रारम्भ कर दिया। राष्ट्रीय खेलो मे, हॉकी इंडिया चौंपियानशिप मे अपना स्थान बनाया। बता दे कि 2023 मे डाली निषाद का बिलासपुर खेलो इंडिया मे, तृषा यादव और संजना निषाद का 2024 मे साई सेंटर राजनांदगांव के लिए चयन हुआ है। 2024 मे ही विजय कुमार और चिंताराम पटेल का खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर के लिए चयन हुआ है। साथ ही यंही के सतीश कुमार हेमचंद विश्वविद्यालय की ओर से इस्ट जोन हॉकी मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अब बारगावं हॉकी की नर्सरी बन गया है जो की बेमेतरा जिले लिए विशेष उपलब्धि है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
कोरिया : 24/Jul/2024
🌐 विशेष ग्रामसभा का आयोजन 26 जुलाई तक🌐
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 26 जुलाई तक विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के लिये आदेशित किया है। इस सभा में गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा। विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं शाला के प्रधान पाठक उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 24/Jul/2024
🌐 दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण-पत्र बनाने राज्य स्तरीय शिविर 25 जुलाई को रायपुर में🌐
दिव्यांगजनों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपयुक्तता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होता है। छत्तीसगढ़ राज्य के दिव्यांगजनों को इस प्रमाण-पत्र के लिए जबलपुर जाना होता है। राज्य के शिक्षित दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भारत सरकार श्रम मंत्रालय के नेशनल कैरियर सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड जबलपुर एवं विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों हेतु नियोजित) रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों को उपयुक्तता प्रमाण-पत्र (सूटेबिलिटी सर्टिफिकेट) प्रदान करने के लिए 25 जुलाई गुरूवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन सवेरे 10 बजे से सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज, बैरन बाजार रायपुर में किया जा रहा है।
पीईटी/पीएटी/प्री एमसीए/प्री.बीएससी नर्सिंग/प्री एमएससी नर्सिंग/प्री बीएड आदि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उपयुक्तता प्रमाण-पत्र आवश्यक जमा करना होता है। रायपुर में आयोजित इस शिविर में दिव्यांगता का परीक्षण कर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उपयुक्तता की जाँच कर उपयुक्तता प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।
शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांग अभ्यर्थी को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट आकार के 2 नग फोटो तथा यदि व्यापम द्वारा आयोजित किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ हो तो उसका प्रवेश पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। शिविर में आने-जाने हेतु किसी प्रकार का मार्गव्यय देय नहीं होगा। इस शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायगढ़ : 24/Jul/2024
🌐 बैडमिंटन हॉल में प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू 31 जुलाई को🌐
भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई)भोपाल म.प्र. द्वारा जिला रायगढ़ में बैडमिंटन खेल हेतु खेलो इण्डिया लघु केन्द्र की स्वीकृति प्रदाय की गई है। इस केन्द्र में 01 प्रशिक्षक की आवश्यकता है। प्रशिक्षक की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। इंटरव्यू 31 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे तक अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं बैडमिंटन खेल से संबंधित समस्त आवश्यक खेल प्रमाण-पत्र की मूल प्रति सहित कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते है। आवश्यकतानुसार बैडमिंटन खेल का कौशल परीक्षण, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
धमतरी : 24/Jul/2024
🌐 अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था/संगठन से 6 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित🌐
किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत जिले में प्राप्त होने वाले देखरेख तथा संरक्षण की आवश्यकता वाले 6 साल से कम आयु के बालकों जैसे अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल भिक्षुक बाल तस्करी से पीड़ित, शोषण का शिकार, सड़क पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का संचालन किया जाना है। इसके लिए इच्छुक अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था/संगठन से आगामी 6 अगस्त तक जिला महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित करने की शर्तों के बारे में बताया कि संस्था/संगठन संचालन के लिए आवेदन करते समय संस्था/संगठन का सुसंगत अधिनियम, (सोसायटी/रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973) के तहत पंजीयन होना अनिवार्य है। संस्था/संगठन के पास बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, संस्था नीति आयोग दर्शन पोर्टल पर पंजीकृत हो और विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण 10 बच्चों की क्षमता वाली बाल देखरेख संस्था के रूप में संचालित होगी। आवेदन पत्र प्रारूप (प्रपत्र 27) एवं आवेदन के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों की जानकारी विभागी की वेबसाईट
https://cgwcd.gov.in/
एवं
https://www.cgstate.gov.in/
में उपलब्ध है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
Sharing is caring ! When we share,door open for others