मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मध्यक्षेत्र अंतर्राज्यीय परिषद के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिखकर धान की फसल के अवशेष से राज्य में एथेनॉल उत्पादन के लिए तेल विपणन कंपनियों के माध्यम से एक वाणिज्यिक एवं एक प्रदर्शन परियोजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्र में मध्यक्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की दिनांक 22 अगस्त 2022 को आयोजित बैठक का उल्लेख करते हुए कहा है कि मेरे द्वारा राज्य में, प्रधानमंत्री ‘जी-1‘ योजना (जैव ईंधन-वातावरण अवशेष निवारण) के अंतर्गत फसल अवशेषों के निवारण के लिए लिग्नों सेल्यूलॉजिक बायोमॉस आधारित बायो एथेनॉल उत्पादन हेतु नासिरेजलर (2जी) के संबंध में भारत सरकार की तेल विपणन कम्पनी द्वारा रिफाइनरी स्थापित किए जाने का अनुरोध किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि फसलों विशेषकर, धान का अनुमानित वार्षिक उत्पादन 137 लाख मि.टन (खरीफ विपणन वर्ष 2022-23) है। इससे प्राप्त होने वाले बायोमॉस के निष्पादन के लिए (2जी) लिग्नों सेल्यूलॉजिक बायोमॉस आधारित रिफाइनरी के लिए राज्य में समस्त अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पत्र में आगे लिखा है कि राज्य सरकार के नगरीय निकाय और गौठान समितियों के द्वारा बैकवार्ड लिंकेज के माध्यम से लिग्नों सेल्यूलॉजिक बायोमॉस उपलब्ध कराने के लिए BaStrategic Partenership किया जा सकता है। इसके माध्यम से योजना के उद्दश्यों की पूर्ति के लिये निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार कृषि अवशेषों को जलाने से उत्पन्न पर्यावरण प्रदूषण एवं नगरीय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कमी की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री अमित शाह से धान की फसल के अवशेष से राज्य में एथेनॉल उत्पादन के लिए तेल विपणन कंपनियों के माध्यम से एक वाणिज्यिक एवं एक प्रदर्शन परियोजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए राज्य में 2जी एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
********Advertisement********
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए, ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह देश और प्रदेश दोनोें के हित में होगा।
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्रालय के 28 जून 2021 के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि मेेरे द्वारा 23 मार्च 2022 के माध्यम से परीक्षण/सर्वे रिपोर्ट में वर्णित ऑप्शन-1 के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार की सहमति प्रदान करते हुए, संशोधित एलाइमेंट अनुसार परियोजना स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। किन्तु, इस विषय में भारत सरकार की ओर से सकारात्मक कार्यवाही किए जाने का संदेश/पत्राचार राज्य सरकार को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।
केन्द्रीय रेल मंत्री को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्र में आगे लिखा है कि आपके ध्यान में इस तथ्य को भी लाना चाहूंगा कि वर्ष 2015 में दक्षिण-पूर्ण मध्य रेलवे के द्वारा कराए गए सर्वे का एलाइमेंट भी ऑप्शन-1 के ही अनुरूप रहा है। यहां यह लेख करना प्रासंगिक है कि, चूंकि उपरोक्त परियोजना पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) अंतर्गत क्रियान्वित की जानी है, अतएव परियोजना की व्यवहारिकता समग्रता पर आधारित होना अपेक्षित है। यह भी कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट अनुसार एलाइमेंट में उपरोक्त संशोधन उपरांत लागत पर भी परियोजना व्यवहारिक पायी गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से पुनः केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए, ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की जाए।
प्रदेश में जुआ और सट्टे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जुआ-सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के लिए आवश्यक प्रावधानों और प्रक्रियाओं का प्रारूप बनाने के निर्देश दिए हैं जिसके आधार पर जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाए जा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार जुआ और सट्टे की सामाजिक बुराई को लेकर पहले ही बहुत सख़्त है, इस पर कठोर नियंत्रण के लिए स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य की पुलिस जुआ और सट्टा को रोकने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई से बचने के लिए जुआ सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल लोगों द्वारा तकनीक का सहारा लेकर अनेक प्रकार से ऑनलाईन जुआ सट्टा कारोबार संचालित किया जाने लगा है, ऑनलाइन चलने वाला यह कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऑनलाइन संचालित हो रहे जुआ और सट्टा के विरुद्ध कोई विधिक प्रावधान एवं स्पष्ट कार्रवाई की प्रकिया न होने से इन पर प्रभावी रूप से रोक नहीं लगाई जा पा रही है, इस दिशा में कड़ी कार्रवाई हो सके इसलिए जुआ और सट्टा पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आवश्यक विधिक प्रावधानों और प्रक्रियाओं का प्रारूप जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बुखार और शरीर में सूजन की बीमारी से अबूझमाड़ कहे जाने वाले बीजापुर नारायणपुर जिले के सरहदी गांवों में 39 आदिवासियों की मौत हो गई. ये सभी मौतें बीते 2 से 3 महीने में हो गई हैं. प्रशासन और सरकार को मौतों की कोई जानकारी नहीं थी.7 पंचायतों के 39 आदिवासियों की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला सकते में हैं. बीजापुर से कल 2 एमबीबीएस डॉक्टर, 2 सुपरवाइजर सहित 20 सदस्यीय स्वास्थ्यकर्मियों का दल 4 की संख्या में मर्रामेट, पेठा, पीडियाकोट, बड़ेपल्ली की ओर रवाना कर दिया गया था.
भैरमगढ़ से करीब 12 किमी दूर उसपरी में इन्द्रावती नदी पर बोट के सहारे स्वास्थ्य टीम को नगर सेना ने पार कराया जिसके बाद स्वास्थ्य टीम गांवों में पहुंच रही है. स्वास्थ्य टीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और ग्राम पंचायत सचिवों का टीम भी इन गांवों की ओर राहत सामग्री के साथ रवाना किया गया है. कल और आज नगर सेना की टीम भैरमगढ़ से 15 किलोमीटर दूर उसपरी में इन्द्रावती नदी को बोट से पार करा रहा है.
वहीं, नारायणपुर जिले के रेकावाया में 10 लोगों की मौत की खबर के बाद आज CMHO बीआर पुजारी के नेतृत्व में एक टीम भैरमगढ़ पहुंची है जो रेकावाया के लिए निकल रही है. दरअसल, नारायणपुर के रास्ते रेकावाया पहुंचना दूर की कौड़ी है. जंगली और माओवाद प्रभाव के चलते यहां न सड़क है, न पगडंडी है और न ही संचार का कोई माध्यम. यहां सरकार 75 सालों में विकसित कर पाई है. मौत की खबर भी गांव वाले आकर सरकार को देते हैं. ऐसी मजबूरी में अबूझमाड़ आज भी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. माओवाद प्रभावित और सड़कविहीन क्षेत्र होने की वजह से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में मुश्किलात आती है. वहींं, सड़क के अभाव में वाहन, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें भी यहां नहीं पहुंच पाई है.
********Advertisement********
अंधकार और अंधविश्वास की जकड़ में अबूझमाड़ का ये इलाका आज भी विकास से कोसों दूर है. यहां सरकारों का डिजिटल प्रचार तंत्र पहुंचने से पहले दम तोड़ देता है. अंधविश्वास और सिरहा गुनिया के आसरे यहां आदिवासी आत्मविश्वास से लबरेज स्वास्थ्य होने का दावा करते हैं लेकिन मौत यहां की स्याह हक़ीक़त बन गई हैइस पूरे मामले में अब जमकर सियासत हो रही है. बीजापुर प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसे दो लोगों की आपसी विवाद का नतीजा बताया.
अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘एग्री कार्निवाल 2022’ का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक,कृषि मंत्री श्री चौबे ने एग्री कार्निवाल के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन किया
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा राज्य शासन के कृषि विभाग तथा अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से अगले माह में 14 से 18 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘‘एग्री कार्निवाल 2022’’ के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में कृषि के विकास एवं किसानों की बेहतरी के कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी विकास तथा किसानों की समृद्धि के लिए राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर कार्य कर रहा है एवं कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री चौबे ने कहा कि पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है, जिसके माध्यम से किसानों, विद्यार्थियों एवं सामान्य नागरिकों को कृषि की नवीन प्रौद्योगिकी, नवीन अनुसंधान, नवाचार, फसल प्रसंस्करण एवं मूल्य संर्वधन तथा उद्यमिता विकास के संबंध में नई-नई जानकारियां प्राप्त होंगी। इसके साथ ही किसानों, स्कूली विद्यार्थियों एवं सामान्यजनों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित उन्नत कृषि अनुसंधानों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी करवाया जाएगा। जिससे वे कृषि की नवीन तकनीकों से अवगत हो सकेंगे। इस अवसर पर विधायक श्री विनय भगत, श्री धर्मजीत सिंह एवं श्रीमती ममता चन्द्राकर तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित थे।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि मंत्री को बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा राज्य शासन के कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ बायोटेकनोलॉजी प्रमोशन सोसायटी, अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस, नाबार्ड, कंसल्टेटिव ग्रुप ऑफ इन्टरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), एनएबीएल तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से 14 से 18 अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘‘एग्री कार्निवाल 2022’’ का आयोजन होगा है,जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के निदेशकों, कृषि वैज्ञानिकों , विभिन्न कृषि उत्पाद निर्माता कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टार्टअप्स उद्यमियों एवं बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक शामिल होंगे। इस अवसर पर एक वृहद अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेला सह -प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। एग्री कार्निवाल के दौरान प्रत्येक दिन कृषकों, छात्रों एवं आम नागरिकों के लिए विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण आयोजित किया जाएगा।
********Advertisement********
इस पांच दिवसीय कृषि मड़ई के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , जिनमें कृषि उपज निर्यात बढ़ाने हेतु क्रेता-विक्रता संम्मेलन, नवाचार स्टार्टअप्स एवं उद्यमिता पर कार्यशाला, लघु वनोपज के प्रसंस्करण एवं निर्यात पर संगोष्ठी, जैव विविधता संरक्षण एवं कृषक प्रजातियों के पंजीयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला, परीक्षण प्रयोगशालाओं की मान्यताओं हेतु एनएबीएल द्वारा प्रशिक्षण, फसल प्रजनन आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण आदि प्रमुख हैं। कृषि मड़ई में फसलों की नई किस्में, अधिक आय देने वाली वैकल्पिक फसलें, नवीन कृषि प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि, जैव उर्वरक एवं जैव कीटनाशक, पशु पालन, मछली पालन एवं चारा उत्पादन, समन्वित फसल पोषक तत्व तथा कीट एवं बीमारी प्रबंधन, मृदा उर्वरता एवं मृदा स्वास्थ्य, वर्षा जल प्रबंधन एवं भू-जल संवर्धन, संरक्षित खेती, उन्नतशील कृषि यंत्र प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कृषि आधारित स्टार्टअप्स के सफल उद्यमियों द्वारा नवीन स्टार्टअप्स स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई में लगभग 20 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 12 लाख 94 हजार 774 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 08 लाख 68 हजार 527 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 04 लाख 26 हजार 247 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं। >
परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।>
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर +91-75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी cgparivahandispatch@gmail.com पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 100 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में उपजेल बेमेतरा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,बंदियों को दी प्ली-बारगेनिंग की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर उपजेल में उपस्थित बंदियों को प्ली-बारगेनिंग (सौदा अभिवाक) के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुयेे बताया कि यह संशोधन अधिनियम वर्ष 2005 में जोड़ा गया है, जिसके प्रावधान अनुसार 07 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में यदि आरोपी चाहे तो प्रार्थी पक्ष के साथ न्यायालय के अनुमति से सौदा अभिवाक कर सकता है। इसके तहत आरोपी को न्यायालय में यह आवेदन व शपथ पत्र देना होता है कि उसने अपराध के दंड के प्रकृति को भलिभांति समझ लिया है और इसके पूर्व उसी अपराध में उसे किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध नहीं किया गया है।
आरोपी अभियोजन पक्ष और प्रार्थी को पारस्परिक संतोषप्रद निपटारे के लिये न्यायालय अवसर देती है। यदि पक्षकार के मध्य संतोषप्रद निपटारा हो जाता है।तब न्यायालय आरोपी को दंड के विषय पर उक्त अपराध के लिये उपबंधित दंड को ध्यान में रखते हुये अभियुक्त को परीविक्षा पर छोड़ सकता है, या फिर अपराध के न्यूनतम दंड के आधे दंड से दंडित कर सकता है या फिर निर्धारित दण्ड के एक चौथाई दण्ड से दंडित कर सकता है। शिविर के दौरान उपजेल अधीक्षक श्री बंजारे एवं उपजेल कर्मचारी, जेल प्रहरी व बंदीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ कर गंगाजल का सम्मान किया पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कर रहे हैं अपमान:;कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर
भाजपा के गंगाजल सम्मान कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा गंगाजल सम्मान कार्यक्रम की आड़ में अपने झूठ और प्रपंच की राजनीति कर पवित्र गंगाजल का अपमान कर रहे है। भाजपा के नेता वास्तविक में गंगाजल का सम्मान करते हैं वो हाथ में गंगाजल उठाकर कांग्रेस पर आरोप लगाए कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में उठाकर शराबबंदी का वादा किया था और सबूत प्रस्तुत करें। गंगाजल सम्मान कार्यक्रम में जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर गंगाजल पकड़ कर शराबबंदी करने और बेरोजगारी भत्ता देने का आरोप लगाया है वह पूरी तरीके से झूठ और भाजपा का प्रपंच है। कांग्रेस नेताओं ने हाथ में गंगाजल उठाकर सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था जिसे मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल ने 2 घंटा के भीतर पूरा किया और प्रदेश के 20 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के 36 बिंदुओं के घोषणा पत्र में कहीं भी बेरोजगारी भत्ता जैसे शब्दों का उल्लेख ही नहीं है बल्कि 2003 में भाजपा ने सरकार बनने पर 12वीं पास युवाओं को 500 रु महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था और 15 साल नहीं दिया था। कांग्रेस रोजगार देने पर विश्वास करती है और कांग्रेस के घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 14 में घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार योजना बनाकर राजीव गांधी मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को सामाजिक कार्यों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़कर 2500 रु कमाने का अवसर देने का वादा किया जिसे प्रदेश में 13269 क्लब के माध्यम से युवाओं को जोड़कर पूरा किया गया है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि शराबबंदी के दिशा में राज्य सरकार ने तीन कमेटियों का गठन किया है। सामाजिक कमेटी से मिले सुझाव के आधार पर सरकार जन जागरूकता के माध्यम से शराबबंदी की दिशा में काम कर रही है। 100 से अधिक शराब दुकानों को बंद किया गया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा है कि शराबबंदी के लिए पांचवी अनुसूची क्षेत्रों को मिले अधिकारों का पालन किया जाएगा। ग्राम सभाओं को शराबबंदी के अनुमोदन का अधिकार दिया गया है। ऐसे में भाजपा जो छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन हो चुकी है, जनसमर्थन खो चुकी है जिनका 15 साल का कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार एवं किसानों की आत्महत्या की घटनाओं एवं शराब का सरकारीकरण करने गांव-गांव शराब दुकान खोलने से भरा काला इतिहास है। वह अब गंगाजल सम्मान की आड़ लेकर गंगाजल का ही अपमान कर रही हैं। भाजपा नेताओं को गंगाजल की आड़ लेकर अपने झूठ की राजनीति करने के लिए मां गंगा एवं प्रदेश की 3 करोड़ जनता से माफी मांगना चाहिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी चिटफंड कंपनी के प्रकरण का रिकार्ड सुरक्षित संधारित करना है। सहारा कंपनी के निवेशकों के आवेदनों का प्रकरण एवं प्रतिदिन दिए जा रहे राशि की जानकारी संधारित करें। उन्होंने कहा कि सहारा कंपनी के प्रकरण कंपनी से सत्यापन होना जरूरी है। निवेशकों के भुगतान लंबित न रखे और राशि वितरण का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निवेशकों की संख्या बढ़ाते हुए भुगतान करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरण लंबित न हो। जनसामान्य अपनी समस्याओं को संवेदनशीलता पूर्वक प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी की तैयारी करें। उन्होंने अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 प्रकरण का निराकरण समय पर कर दें। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों के संबंध में मुआवजा भुगतान की स्थिति के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने डोंगरगढ़़ मेला को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां झुला के लिए एसडीएम से अनुमति लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत, पेयजल, प्राथमिक उपचार एवं अन्य व्यवस्था की जानी है। कलेक्टर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में संबंध में चर्चा की। उन्होंने डोंगरगढ़ में सी-मार्ट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर प्रतिमाह के प्रथम शनिवार को दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेल-कूद मॉर्निंग वर्कआउट एवं गेट-टू-गेदर कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने एवं स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके माध्यम से जनसामान्य एवं अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय एवं शासकीय विभागों में एक बेहतर कार्य संस्कृति विकसित होगी।
********Advertisement********
कलेक्टर ने कहा कि जनसामान्य यहां खो-खो, कराटे जैसे खेलों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि अन्य विकासखंडों में भी यह कार्यक्रम संचालित होगा। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की दिशा में कार्य करते रहें। उन्होंने लाल बहादुर नगर को नया तहसील बनाने के बाद वहां के कामकाज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आपदा मित्र प्रशिक्षण तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं नगरीय क्षेत्रों में 7 हजार 500 वर्ग फीट तक अतिक्रमित शासकीय नजूल भूमि को व्यवस्थापन प्रकरणों के स्थिति के संबंध में जानकारी ली। नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जनसामान्य में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए यह पहल आरंभ की गई है। जिसमें सभी की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, एसडीएम श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम श्री सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बच्चे के जन्म के साथ समय-समय पर उसका टीकाकरण करवाना आवश्य.क है। नियमित टीकाकरण न करवाने वाले बच्चे जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। जन्म से लेकर 16 साल तक की उम्र तक बच्चे के लिए हर टीका बहुत जरूरी है, क्योंकि यह उसे कई गंभीर बीमारियों से बचाता है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण शिशुओं के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। अपने शिशुओं को सभी टीके लगवाकर हम अपने समुदाय के सबसे अधिक जोखिमग्रस्त सदस्य नवजात शिशु की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि एक समय हजारों बच्चों की जान लेने वाली बीमारियां जैसे पोलियो, स्मॉल-पॉक्स आदि का उन्मूलन टीकाकरण के कारण किया जा सका है। आज टीकाकरण के कारण ही बच्चों में होने वाली अन्य बीमारियां भी उन्मूलन के कगार पर हैं।
*बच्चे की उम्र के अनुसार ऐसे लगवाएं टीके*
डॉ. भगत ने बताया की शिशुओं को जन्म पर बीसीजी, ओपीवी-0, हेपेटाइटिस-बी-0 का टीका लगाया जाता है। छह हफ्ते या डेढ़ महीने का होने पर शिशु को ओपीवी-1, रोटा-1, एफआईपीवी-1, पेंटावेलेंट-1 और पीसीवी-1 का टीका लगाया जाता है। वहीं दस हफ्ते या ढाई महीने में ओपीवी-2, रोटा-2, पेंटावेलेंट-2 का टीका, 14 हफ्ते या साढ़े तीन महीने में ओपीवी-3, रोटा-3, एफआईपीवी-2, पेंटावेलेंट-3 और पीसीवी-2 का टीका, नौवें महीने में एमआर-1, पीसीवी-बूस्टर, विटामिन-A की प्रथम खुराक, 16-24 महीने में डीपीटी बूस्टर-1, ओपीवी-बूस्टर, एमआर-2, विटामिन-ए की द्वितीय खुराक एवं 5-6 साल में डीपीटी-बूस्टर-2, दस साल एवं 16 साल की उम्र में टीडी का टीका लगाया जाता है। गर्भवती महिलाओं को भी टीडी के दो टीके गर्भधारण के तुरंत बाद तथा उसके एक महीना बाद लगाया जाता है। ये सभी टीके शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क लगाए जाते हैं।
********Advertisement********
डॉ. भगत ने बताया कि टीकाकरण शिशुओं को टीबी, पोलियो, रोटावायरस दस्त, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, हिब-निमोनिया और मेनिनजाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाता है। टीका लगने के बाद शिशुओं को स्तनपान कराया जा सकता है। टीका लगे स्थान पर यदि सूजन हो तो उस पर ठंडे पानी की पट्टी रख सकते हैं। बीसीजी के टीका वाले स्थान पर डेढ़ से दो माह में छोटा सा फफोला होता है, इससे घबराएं नहीं। टीका लगाने के बाद किसी भी प्रकार की एलर्जी हो या बुखार आए तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता या डॉक्टर के परामर्श से दवाईयां ले सकते हैं।
🌐 छत्तीसगढ़ में यहां भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, सामने आई ये वजह🌐
26 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ होने जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नवरात्रि पर्व पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में महामाया मंदिर में श्रद्धालु के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि नवरात्रि में यहाँ श्रद्धालुओं का लगातार आना जाना लगा रहता है। जिसको देखते हुए रतनपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल, कार व बस को लेकर मार्ग में परिवहन परिवर्तन किया गया है। । इस दौरान वाहनों के रफ्तार पर भी ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जाएगा। सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर मां महामाया के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 24/Sep/2022
🌐 आईडिया कस्टमर केयर में समस्या बताने पर युवती ने गवाए पौने 4 लाख 🌐
आईडिया कस्टमर केयर नम्बर में अपनी समस्या बताना युवती को भारी पड़ा गूगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर का नम्बर प्राप्त कर झांसे में आई पीड़िता ने किश्तों में पौने 4 लाख गवा दिए पुलिस की शरण मे आने के बाद युवती से ठगी करने वाले आरोपी उदय शंकर पिता विमल सिंह ग्राम बिशुनपुरा कन्हौली धनराज थाना महुआ जिला वैशाली बिहार से धरदबोचा गया है ।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया आकृति दुबे ने गूगल सर्च इंजन से आईडिया कस्टमर केयर का नम्बर 9883834285 प्राप्त कर अपनी समस्या बताई जो काॅल करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर प्रार्थीया को झांसे मे लेकर फोन पे एप के माध्यम से प्रार्थीया से 49912, 39912, 8999 कुल 98872 रू की धोखाधडी कर लिया। रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध क्रमंाक 896/2020 धारा 420 भा.द.वि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया एवं अनुसधान दौरान मामले में धारा 66 घ सुचना प्रौघोगिकी अधिनियम आई.टी. एक्ट जोडा गया ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
जांजगीर-चांपा : 24/Sep/2022
🌐 यातायात पुलिस के द्वारा गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही। 🌐
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान, बिना नम्बर लिखे 02 वाहनों पर 600/-, हेड लाईट आधा काला नही होने के 04 प्रकरण में 1200/-, बिना रिफ्लेक्टर के 23 वाहनों पर 6900/-, वाहन में स्टेपनी नही रखने वाले 01 वाहनों पर 300/-, बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने 01 प्रकरण में 500/-, मो.सा. में तीन सवारी चलने के 14 प्रकरण में 4200/-, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चालन के 02 प्रकरण में 1000/-, कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमो का पालन करते वाहन को धीमी गति से चलाने एवं यातायात नियमो का पालन की अपील की गई
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 24/Sep/2022
🌐 कल रायपुर में विदेशी क्रिकेटर खिलाड़ी आयेंगे 🌐
रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। 25 सितंबर रविवार काे खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में क्रिकेटर्स के रहने का इंतजाम किया जा रहा है। क्रिकेटर्स की डाइट के मुताबिक यहां वेज और नॉनवेज पकवानों को तैयार किया जाएगा। यहां खिलाड़ी जिम और गोल्फ कोर्स में गोल्फ का मजा भी लेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 24/Sep/2022
🌐 संसदीय सचिव ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झण्डी🌐
स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांधी जयंती तक गांव-गांव जाकर स्वच्छता संदेश पहुंचायेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, एल्डरमेन रुप प्रकाश यादव, अमित जैन, जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़, ब्लॉक समन्वयक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 24/Sep/2022
🌐 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित🌐
आदिम जाति तथा अनूसूचित जाति विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 500 अभ्यर्थी (अनुसूचित जनजाति-150, अनुसूचित जाति-100, अन्य पिछड़ा वर्ग-200 तथा ईडब्ल्यूएस-50) जो ड्राप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.gov.in पर 12 अटूबर 2022 सायं 5ः00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 24/Sep/2022
🌐 ओ.बी.सी. वर्ग के सर्वे के लिए 17 अक्टूबर तक खुला पोर्टल🌐
राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे कार्य से छुटे हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को सर्वे सूची में नाम दर्ज कराने हेतु पोर्टल एक बार पुनः 17 अक्टूबर 2022 तक खोला गया है। इसी संबंध में आयोग के अध्यक्ष श्री छबीलाल पटेल एवं आयोग के सचिव श्री बी.सी. साहू द्वारा कल जिला पंचायत सभाकक्ष में सभी नोडल, ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा पूर्व सर्वें सूची का समीक्षा कर छुटे हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) वर्ग के व्यक्तियों को सर्वे में शामिल करने हेतु डोर-टू-डोर संपर्क करने कहा गया। बैठक में जिला बेमेतरा के ओ.बी.सी. वर्ग के समाज प्रमुख उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/Sep/2022
🌐 भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा🌐
मुख्यमंत्री ने निवास कार्यालय में सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. की ली समीक्षा बैठक
सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
उपस्थित अधिकारियों को दिए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के निर्देश
बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबंध संचालक श्री साराँश मित्तर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बिलासपुर : 24/Sep/2022
🌐 दरवाजा खटखटाने के नाम पर प्रिसिंपल ने छात्र को स्टम्प टूटते तक पिटा.स्टूडेंट हॉस्पिटल में भर्ती🌐
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 11वीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट रात में दोस्तों के साथ हॉस्टल में जन्मदिन मनाने के बाद अपने कमरे में पढ़ रहा था। तभी दरवाजा खटखटाने के नाम पर प्रिसिंपल ने उसे कमरे से निकालकर स्टंप से उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे इतना मारा कि स्टंप भी टूट गया। शनिवार को मामला सामने आने के बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।छात्र पंडरिया का रहने वाला भूयांश जायसवाल है . सरकंडा के मोपका में प्रयास एकेडमी है, जहां स्कूल के साथ ही हॉस्टल भी संचालित होता है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
राजनांदगांव : 24/Sep/2022
🌐 सिपाही की बीच हाईवे पर मिली लाश, शरीर पर चोट के कई निशान🌐
राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस आरक्षक की हत्या कर दी गई। यहां नागपुर नेशनल हाईवे- 53 पर सोमनी और ठाकुर टोला के बीच आरक्षक संतोष यादव (35 वर्ष) की लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
भिलाई : 24/Sep/2022
🌐 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 25 सितम्बर को भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे🌐
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 25 सितम्बर को भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 सितम्बर को दोपहर पौने चार बजे रायपुर से सड़क मार्ग से भिलाई के लिए रवाना होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे भिलाई में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे सुपेला कॉफी हाउस में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे।
श्री सिंहदेव शाम साढ़े पांच बजे सेक्टर-7, भिलाई में क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम छह बजे सेक्टर-2 में बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री सिंहदेव शाम पौने सात बजे भिलाई से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 24/Sep/2022 🌐 राज्यपाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया🌐
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान दार्शनिक, समाजशास्त्री और महान राजनेता थे। उन्होंने संपूर्ण दुनिया के सामने एकात्म मानववाद का दर्शन रखा, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण करना था। उनका मानना था कि मानव के संपूर्ण विकास के लिए आत्मिक विकास आवश्यक है। उनके विचार पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others