खैरागढ़ चुनाव २०२२ :अप्रैल में होने वाले खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारको की सूची ,साथ ही खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव चुनाव अभियान समिति की सूची भी जारी की
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश में किसी तरह के भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो फौरन कड़ी कार्यवाही की जाती है। छत्तीसगढ़ में घपलों घोटालों और कमीशनखोरी का खात्मा भाजपा सरकार के खात्मे के साथ ही हो चुका है। भाजपा अध्यक्ष को 15 साल के भाजपा के भ्रष्टाचार वाले दिन याद आ रहे है। जब मोवा धान घोटाला, कुनकुरी धान घोटाला, भाटापारा और गरियाबंद धान परिवहन घोटाला हुआ करता था, जिसमें स्कूटर में सैकड़ों टन धान का परिवहन भाजपा नेता का भतीजा करता था तथा घोटाला उजागर होने के बाद भाजपा सरकार कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं दिखा पाती थी। भाजपा नेता का भतीजा फर्जी ट्रकों के नंबर से करोड़ों का धान संग्रहण केंद्र से उठा तो लिया लेकिन जमा नहीं करवाया। रमन सरकार अपने नेता के भतीजे को संरक्षण देती रही। आज भाजपा अध्यक्ष अपने नेताओं के पुराने घोटालों को याद कर फर्जी आरोप लगा रहे है।
********Advertisement********
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा नान घोटाला करने वाले हुआ हुआ चिल्ला रहे हैं। रमन सिंह की सरकार में गरीबों के चावल में डकैती कर घोटालेबाजी की गयी। 36 हजार करोड़ रुपये के नान घोटाले का हिस्सा हर भाजपाई सत्ताधारी तक पहुंचा था। नान घोटाले और कमीशनखोरी कर छत्तीसगढ़ को लूट-लूटकर देश भर में भाजपा के फाइव स्टार होटलों जैसे दफ्तर बनाये गये। भाजपाई विदेशों में खाता खोलते रहे पनामा पेपर में नाम आते रहे।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विष्णुदेव साय और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। भ्रष्टाचार का अंत हुआ है। प्रदेश का विकास हुआ है। जनता के हर वर्ग को न्याय मिल रहा है। शांति और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से है तो भाजपा के सीने पर सांप लोट रहे हैं। भाजपा के आरोपों में दम है तो सबूत दें,जांच होगी, दोषी कोई हो कार्यवाही होगी।
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया जांजगीर-चांपा के अकलतरा विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में जय स्तंभ और जानकी मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव, गरीब, किसान सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। डॉ. डहरिया ने जांजगीर-चांपा के अकलतरा विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में जय स्तंभ और जानकी मंदिर के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह भी उपस्थित थीं। डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ एपीएल वर्ग के परिवारों को भी मिल रहा है।
डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में गोधन न्याय योजना ,बाड़ी विकास, गौठान, नरवा विकास योजना, स्टॉप डेम आदि का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। स्व सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहीं हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपने समन्वित विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए गए हैं। इनमें किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ योजना आदि शामिल है। अपने उद्बोधन में उन्होंने अर्जुनी में सतनाम समुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की। इसके पूर्व डॉ. डहरिया ने जय स्तंभ और जानकी मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया।
********Advertisement********
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, राघवेन्द्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार अंचल, श्री पप्पू बघेल, खुलन सोनवानी, दिलेश्वर साहू, सरपंच श्रीमती गीता कुर्रे, सुशांत सिंह, शिव भारद्वाज, महेश्वर टंडन, वहीद खान, दिलावर राणा, गजानंद बंजारे, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह ने रायपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से किए गए एमओयू पर सवाल उठाया। दुर्ग कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई। की मांग की।
उन्होंने कहा कि कोटवारी जमीन की गलत तरीके से खरीदी हो जाए और उक्त जमीन पर एटमास्कों नाम की कंपनी की फैक्टरी खड़ी हो जाए और फिर उस कंपनी के साथ मुख्यमत्री एमओयू साइन करें, तब आप इसे क्या कहेगें? अगर यह घटना एक आम इंसान के साथ हो जाए तो चल भी जाए,लेकिन अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ऐसी घटना हो तो ? इस षडयंत्र पीछे कौन कौन है यह जांच का विषय है।
मेहरबान सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिला दुर्ग तहसील धमधा ग्राम बिरेभाट में ग्राम सेवक कोटवार नारायण प्रसाद पिता अभे राम ने कोटवारी को भिलाई निवासी एस. स्वामीनाथन पिता सुब्रमण्यम को 16.25.000 रुपए में बेच दिया। इसका पंजीयन 19.08.2009 को हुआ। उस जमीन का खसरा नंबर 634 एवं 644 तथा रकबा 0.29 एवं 1.29 है। उक्त जमीन को विधि विरूद्ध नियमों को ताक में रखकर कलेक्टर की अनुमति के बगैर बेच दिया गया।यह सब राजनैतिक सरंक्षण के बगैर संभव नहीं है,जबकि यह जमीन सरकार की तरफ से कोटवार को जीवन यापन के लिए दी जाती है।
********Advertisement********
प्रेस वार्ता में मेहरबान सिंह ने सवाल उठाते कहा की उक्त जमीन के सौदे में सबसे रोचक तथ्य ये है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्राम सेवक कोटवार नारायण प्रसाद अपनी जमीन बेच देता है। भू अभिलेख,पटवारी रिकार्ड में एस.स्वामीनाथन का नाम भूमि स्वामी के रूप में विधि विरुद्ध चढ़ जाता है और फिर वहां फैक्टरी खडी हो जाती है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गलत तरीके से खरीदी हुई उस जमीन पर बडी कंपनी के साथ वर्ष 2020 में एमओयू साइन करतें है।
उससे भी रोचक तथ्य ये है कि अवैधानिक तरीके से खड़ी की गई कंपनी के साथ साइन किए गए एमओयू के तहत बुलेटप्रूफ जैकेट तथा हेलमेंट बनेगें। रक्षा श्रेणी उद्योग की पहली उत्पादन ईकाई की स्थापन के लिए एमओयू साइन हुआ। यह औद्योगिक इकाई भारत सरकार के लिए विभिन्न शस्त्र सेनाओं यथा थल सेना बीएसएफ, सीआरपीएफ और सरकार के सशस्त्र बलों लिए जहां बुलेटप प्रूफ जेकेट व हेलमेट उत्पादन करना था,लेकिन आज दिनाक तक इस इस प्रकार का कोई उत्पादन शूरू नहीं हुआ। आखिर काटवारी जमीनों का नामातंरण कैसे हो गया ?
प्रेसवात्ता में आम आदमी पार्टी की ओर से मेहरबान सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष वदुद आलम,प्रदेश मीडिया प्रभारी जयंत गायधने व प्रदेश मीडिया टीम से मिहिर कुर्मी,इब्राहिम आदि सदस्य उपस्थित थे।
रायपुर जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी श्री विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया।
इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी।
********Advertisement********
इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर श्री सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री तेजा सिंह साहू व श्री मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान श्री मोहम्मद सिराज खान, श्री यशपाल सिंह, श्री जहुर अहमद, श्री विजय जंघेला, श्री अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 8 अप्रैल तक पंजीयन फॉर्म ई-मेल ntlf.trtirpr@gmail.com अथवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग में होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 18 वर्ष, 18 से 30 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में होगी। इसी प्रकार हस्तशिल्प कला प्रतियोगिता 2 आयु वर्ग में होगा। जिसमें 18 से 30 और 30 से ऊपर आयु वाले वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में दिव्यांग कलाकारों की विशेष प्रतिभागिता होगी। हस्तकला प्रतियोगिता में बांस कला, काष्ठ कला, बेल मेटल, माटी कला, तुमा कला, छिंदकला, शीषल कला और लौह शिल्प कला में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट cgtrti.gov.in में अपलोड की गई है।
नई दिल्ली के राजीव गांधी हैंडीक्राफ्ट्स भवन स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट एम्पोरियम में हाथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों पर ग्राहकों के लिए छूट दी जा रही है। ग्राहक कम कीमतों पर सिल्क कोसे के कपड़े सहित अन्य उत्पाद खरीद सकेंगे। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी-सह-विक्रय सेल का उद्घाटन डॉ. एम गीता आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन ने किया। हस्तनिर्मित शिल्प को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए ग्राहकों को उत्पादों पर छूट दी जा रही है।
प्रदर्शनी-सह-विक्रय सेल में बेलमेटल से लेकर सिल्क कोसे के रेडीमेड कपड़ों की विभिन्न वेराइटी उपलब्ध कराई गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए रेडीमेड कपड़ों में सिल्क कोसे की ब्लाउज़, शर्ट, कुर्ते-कुर्तियां, जैकेट, साड़ियाँ आदि उपलब्ध है। इन कपड़ों में छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को हस्तकला के माध्यम से उकेरा गया है। राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की हाथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की विशेष मांग है, इसे देखते हुये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट एम्पोरियम स्थापित किया गया है। जिसे लेकर दिल्ली के ग्राहकों में खासा उत्साह रहता है। एम्पोरियम में कोसे की ड्रेस मटेरियल, हैंडलूम फेब्रिक, प्राकृतिक रंगों से तैयार कपड़े उपलब्ध हैं, वहीं सिल्क की साड़ियाँ यहाँ विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराई गई है।
********Advertisement********
इन साड़ियों में आदिवासी संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखती है। इनमें खापा टैम्पल, जाला बूटा आदि विभिन्न वेराइटी की साड़ियाँ भी विक्रय के लिए उपलब्ध है। एम्पोरियम में छत्तीसगढ़ की बेजोड़ धातु शिल्पकला को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। छत्तीसगढ़ की बेलमेटल शिल्पकला से उत्कृष्ट मूर्तियाँ बनाई जाती है। ग्रामीण शिल्पियों की इन कलाकृतियों को लेकर लोगों में विशेष रूचि रहती है। इन कलाकृतियों में आदिवासी जीवनशैली और संस्कृति से संबंधित, वन्यजीव, देवी-देवताओं की मूर्तियाँ की झलक दिखती है।
गर्मी में आर्युवेद: गर्मियों में पित्तशामक आहार और दिनचर्या का पालन करें,खुले में बिकने वाले पेय व खाद्य पदार्थों से करें परहेज, सुबह-शाम ठंडे पानी से नहाएं
हमारी सेहत पर खान-पान और मौसम का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में शरीर को त्रिदोषात्मक यानि वात, पित्त और कफ दोष माना गया है जिनके सामान्य अवस्था में रहने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा इनमें बदलाव होने से बीमारी होती है। गर्मियों में लू लगने के साथ ही दूषित जल या भोजन से पेट से संबंधित अनेक रोग जैसे उल्टी, दस्त, डायरिया, पीलिया और टायफाइड होने की संभावना रहती है। इसलिए बाजार और खुले में बिकने वाले पेय एवं खाद्य पदार्थों के सेवन में परहेज करना चाहिए।
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज, रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद पद्धति में कुल छह ऋतु हेमंत, शिशिर, वसंत, ग्रीष्म, वर्षा और शरद माने गए हैं। इस पद्धति में सभी ऋतुओं में शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम रखने के लिए खान-पान, पहनावा, दिनचर्या और औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित है। आयुर्वेद पद्धति में बताए गए खान-पान, दिनचर्या और सावधानियों को अपनाकर हर मौसम में सेहतमंद रहा जा सकता है। गर्मियों के मौसम में गरम, खटाई, तीखा, नमकीन, तला-भुना, तेज मिर्च-मसालेदार, उड़द दाल, मैदा और बेसन से बने खाद्य पदार्थों, फास्ट-फूड, मांसाहार और शराब का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसलिए इनका परहेज करना चाहिए। इस मौसम में शारीरिक स्वच्छता आवश्यक है, इसलिए सुबह और शाम ठंडे पानी से स्नान करना चाहिए।
********Advertisement********
डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार ग्रीष्म ऋतु में शरीर में पित्त दोष की अधिकता रहती है इसलिए व्यक्ति को पित्तशामक आहार और दिनचर्या का पालन करना चाहिए। चूंकि गर्मियों में सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा होती है, फलस्वरूप लोगों में डिहाइड्रेशन, थकान, घबराहट और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
शरीर में पानी एवं अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स मिनरल्स की मात्रा संतुलित रखने के लिए आयुर्वेद में हल्का, सुपाच्य, मधुर रस वाले स्वच्छ ठंडा या उबाले हुए तरल पेय पदार्थों के सेवन करने का निर्देश है। गर्मियों में पीसा जीरा और नमक मिलाकर मठा यानि छाछ, दही की लस्सी, दूध, कच्चे आम का जलजीरा, नींबू की शिकंजी या शरबत, घर में बनी ठंडाई, गन्ने का रस, बेल का शरबत, नारियल पानी, मौसमी एवं ताजे फलों का रस इत्यादि पीना चाहिए। गर्मियों के समय भोजन में पुराने जौ, पुराने चांवल, खिचड़ी, मूंग की दाल, गेहूं की रोटी, सत्तू, रायता, सब्जियों में चौलाई, करेला, बथुआ, मुनगा, परवल, भिंडी, तरोई, पुदीना, टमाटर, खीरा, ककड़ी, अदरक, प्याज, आंवला का मुरब्बा इत्यादि को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा तरबूज, खरबूज, मौसंबी, संतरा, अनार, शहतूत, आंवला इत्यादि का प्रयोग हितकारी है।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि गर्मियों के मौसम में सूर्योदय से पहले पैदल चलना, हल्का व्यायाम, योगाभ्यास और तैराकी इत्यादि करना चाहिए। चूंकि इस मौसम में लू (तेज बुखार) लगने की ज्यादा संभावना रहती है, इसलिए यथासंभव ठंडी जगह पर रहना चाहिए तथा धूप में निकलने के पहले संतुलित और सुपाच्य भोजन तथा पर्याप्त पानी का सेवन जरूर करना चाहिए। गर्म लू से बचाव के लिए शरीर, सिर, कान आदि को सूती कपड़े से ढांक लें। सूर्य की तेज किरणों के कारण चेहरे और शरीर में सन-बर्न होने तथा त्वचा से संबंधित अन्य रोग होने का खतरा होता है। इसके बचाव के लिए शरीर में आयुर्वेदिक क्रीम या लोशन का प्रयोग करना चाहिए। इस मौसम में धूप में व्यायाम नहीं करना चाहिए।
CG jOB Opportunity :भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा
भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न निजी संस्थानों में कुल 577 पद रिक्त है। पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, इनमें एस.एल.आर.पावर प्लांट खरसिया में सिक्यूरिटी गार्ड के 30 पद रिक्त है, जिसके लिए 12 वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें 12 हजार रुपये वेतनमान के साथ आवास व्यवस्था फ्री दी जाएगी। इसी तरह चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर, टिकरापारा रायगढ़ में कुल 71 पद रिक्त है जिनमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पद, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर में 10 पद, ब्रांच मैनेजर में 10 पद एवं एच.आर.में 01 पद रिक्त है। नेशनल फाईनेशियल सर्विसेस, शॉप नंबर 20-21 कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 5 पद, मे.पेटिएम सर्विस प्रा.लि.6 फ्लोर ब्लॉक 607 साकेत प्लाजा भाटापारा रायपुर में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पद, उमेश टे्रवल्स ढिमरापुर चौक, रामभांठा रायगढ़ में ऑटोमोबाइल सुपरवाईजर के 01 पद, ड्रायवर के 10 पद, मार्केटिंग के लिए 2, एकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिष्ट में 1-1 पद रिक्त है। निरमा वाशिंग कंपनी प्रा.लि.रायपुर में पैकिंग कार्य के लिए 12 पद, अनुपम डायग्रोसिस रायगढ़ में लैब टैक्नीशियन के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद एवं मैनेजर के 2 पद, अलर्ट सिक्युरिटी सर्विस प्रा.लि.रायपुर में मार्केटिंग के लिए 5, सिक्यूरिटी गार्ड के 240 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5 पद एवं एजेंट के 30 पद, श्री बजरंग मोटर्स रायगढ़ में डीजल मैकेनिक के 12 पद, पार्ट्स मैनेजर, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग मैनेजर के 1-1 पद रिक्त है। एनएस डेकर ढिमरापुर रोड, रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद, गोडाउन मैनेजर, मेस्यू
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ में एवं दूरभाष क्रमांक 07762-223042 में संपर्क कर सकते है।
Short news only from Chhattishgarh ,dated: 25 march 2022
रायपुर : 25/Mar/2022
🌐 उद्योग मंत्री राजधानी रायपुर में 26 मार्च को करेंगे एक्सपोर्ट कान्कलेव का शुभारंभ🌐
प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा 26 मार्च को राजधानी रायपुर के होटल हयात में प्रातः 11 बजे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित एक्सपोर्ट कान्कलेव का शुभारंभ करेंगे।
कान्कलेव में छत्तीसगढ़ से निर्यात को दोगुना करने के संबंध में रणनीति पर विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापारिक एवं वाणिज्यिक समूहों के प्रतिनिधियों को उत्पादों के वितरण और निर्यात बढ़ाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन रीजनल चेयरमेन श्री नंद किशोर कांग्लीवाल वाइस प्रेसीडेट श्री खालिद खान सहित औद्योगिक, वाणिज्य और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
बेमेतरा : 25/Mar/2022
🌐 CG Govt Job Opportunity : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित🌐
जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.) में केवल स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक के माध्यम से ही स्वीकार किया जायेगा। साधारण पोस्ट, स्वयं उपस्थित होकर या निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं संविदा भर्ती की तिथि की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में देखी जा सकती है।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
रायपुर : 25/Mar/2022
🌐 CG Job Opportunity : 100 पदों पर होगी भर्ती,12वी पास कर सकते हैं आवेदन,30 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित🌐
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 30 मार्च प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाईन शॉप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रूपये प्रतिमाह की दर से एवं उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, डी.टी.पी. ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बी.एस.सी./एम.एस.सी. एग्रीकल्चर, बी.सी.ए. स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
सरगुजा : 25/Mar/2022
🌐 दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर पहुंची राज्यपाल, रेलवे स्टेशन पर हुआ आत्मीय स्वागत🌐
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।रेलवे स्टेशन पर संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार उपस्थित थे। तत्पश्चात अतिथि गृह पहुंचने पर राज्यपाल सुश्री उइके ने अधिकारियों से सरगुजा संभाग की विभिन्न गतिविधियों व विकासमूलक कार्यों पर संक्षिप्त चर्चा भी की।
इस दौरान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक सिंह, जनजातीय समाज के प्रतिनिधि श्री उदय पंडों, श्री अनूप टेकाम उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet
like our Facebok page
छत्तीसगढ़ प्रदेश : 25/Mar/2022
🌐 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया सम्मान🌐
.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया और मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित में लिए गए कई अहम निर्णयों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रदेश पत्रकारों के शुभचिंतक है वें एक मित्र की भांति प्रदेश के पत्रकारों के हित में कार्य कर रहे है और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है। श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मासिक समाचार पत्र के संपादकों को भी अधिमान्यता प्रदान की गई है साथ ही अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 02 वर्ष कर दी गई हैइस अवसर पर संघ के महासचिव श्री विश्व दीपक राई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।
Sharing is caring ! When we share,door open for others Tweet